फसल को ना लगे किसी की बुरी नजर, इसलिए किसान ने लगा दिया सनी लियोनी का पोस्टर

In an unusual move to 'ward off evil eye', a farmer in Andhra Pradesh’s Nellore district has put up a giant poster of Bollywood actress Sunny Leone in his field.
andhra-pradesh-farmer-chenchu-reddy-put-sunny-leone-poster-in-field

नेल्लोर: आंध्र प्रदेश के एक किसान ने फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए अनोखा जुगाड़ निकाला है. उसनें अपने खेतों के चारों तरह सन्नी लियोनी का पोस्टर लगा दिया है ताकि देखने वाले लोग फसल के बजाय सनी लियोनी का पोस्टर देखें.

यह कारनामा किया है आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के 45 वर्षीय किसान चेंचू रेड्डी ने. वह किंडी पल्ले गाँव में रहते हैं और वहीं अपर उनके 10 एकड़ खेत हैं. उन्होंने कई फसलें लगा रखी हैं. अच्छी फसल होने की वजह से लोग उनकी फसलों को देखते रह जाते हैं, उनकी फसलों को किसी की बुरी नजर ना लगे इसलिए उन्होंने काफी सोच विचार कर सनी लियोनी के पोस्टर टांग दिए.

चेंचू रेड्डी सनी लियोनी के फैन नहीं हैं उसके बावजूद भी उन्होंने ये फैसला लिया. उनके पोस्टरों में सनी लियोनी कहीं बिकनी पहनकर दिख रही हैं तो कहीं बोल्ड कपडे पहनें दिख रही हैं.

उन्होंने कहा जब से मैंने सनी लियोनी का पोस्टर लगाया है तब से लोग मेरी फसलों के बजाय सनी लियोनी के पोस्टर देखते हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: