दोस्ती तोड़ने के शिवसेना के ऐलान पर बोले फडनवीस, ये तो हमेशा बोलते रहते हैं, हम नहीं बोलेंगे

Hours after Shiv Sena announced to contest the 2019 general elections alone, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis downplayed the salvos fired by his party's ally.
devendra-fadnavis-downplays-shiv-sena-but-refused-to-comment

मुंबई: शिवसेना ने 2019 लोकसभा चुनाव में हमेशा के लिए बीजेपी से अलग होने का ऐलान कर दिया है जिसके जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनावीस ने सधा  हुआ जवाब दिया है.

देवेन्द्र फडनावीस ने कहा कि शिवसेना आजकल बहुत कुछ बोल रही है, मैं उसपर कमेन्ट नहीं करना चाहता, हम दोनों अभी सरकार में साझीदार हैं, शिवसेना और बीजेपी मिलकर अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और हमें उम्मीद हैं कि हमें फिर से काम करने का मौका मिलेगा..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना ने आज बीजेपी से हमेशा के लिए अलग होने का ऐलान कर दिया, अब बीजेपी अलग लोकसभा चुनाव लड़ेगी जबकि शिवसेना अलग, इसके अलावा विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना अलग चुनाव लड़ेगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: