14 लोग जिन्दा जले, शिवसेना के मुंबई के मेयर साहब बोले, मुझे मुंबई की हर घटना की जानकारी नहीं

mumbai-mayor-vishwanath-mahadeshwar-statement-kamala-mill-fire

मुंबई: शिवसेना नेता और मुंबई के मेहर विश्वनाथ महादेश्वर ने बेहद ही शर्मनाक बयान देते हुए कहा है कि मुझे मुंबई में घट रही हर घटना की जानकारी नहीं है. उन्होंने कमला मिल हादसे पर पूछे गए एक सवाल पर यह बयान दिया. ट्विटर पर उनके गैरजिम्मेदाराना बयान को लेकर उन्हें बर्खास्त किये जाने की मांग चल रही है लेकिन शिवसेना ने उनकी जगह BMC के पांच जूनियर अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई शहर पर BMC का राज है और BMC में शिवसेना की सरकार है जिसे बीजेपी ने समर्थन दे रखा है. होटलों में सुरक्षा की निगरानी करना, होटलों को सर्टिफिकेट देना सब BMC का काम है.

जिस कमला मिल में आग लगने से 14 लोग जिन्दा जले हैं उसमें फायर से बचने का कोई इंतजाम ही नहीं था, एक कोने में फायर एग्जिट डोर था लेकिन वह बंद था, वो तो अच्छा हुआ कि वहीं पर काम करने वाले एक युवक ने गेट को तोड़ दिया वरना कहाँ पर 50-60 और जलकर मर जाते. मतलब यहाँ पर होटल ने भी नियम और कानूनों का उल्लंघन किया और BMC अधिकारियों ने भी होटल को गलत सर्टिफिकेट बांटा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: