झारखण्ड में किया गया चुम्बन प्रतियोगिता का आयोजन, कई जोड़ियों ने लिया भाग, बीजेपी ने उठाए सवाल

Unknown Author:
kiss-fair-in-jharkhand-pakud-by-jmm-mla-saiman-marandi-news

रांची: झारखण्ड में बीती रात चुम्बन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बताया जा रहा है कि इस मेले का आयोजन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी के विधायकों ने किया। सोशल मीडिया पर किस मेले का वीडियो भी वाइरल हो गया है। बताया जा रहा है कि थाईलैंड की तर्ज पर झारखण्ड के पाकुड़ मे चुम्‍बन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों जोड़ियों ने एक-दूसरे को चुम्मा लिया.

बीजेपी ने उठाये इस प्रतियोगिता पर सवाल

भाजपा विधायक इस प्रतियोगिता पर सवाल उठा रहे हैं। राज्य में सत्ताधारी बीजेपी ने मांग की है कि दोनों विधायकों को निलंबित किया जाए, क्योंकि उन्होंने स्थानीय संस्कृति का अपमान किया है।

प्रतियोगिता के आयोजक JMM विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि आदिवासी समाज में तलाक की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए चुंबन प्रतियोगिता आयोजित की गई। साइमन मरांडी संथाल परगना के लिट्टीपारा से विधायक हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस प्रतियोगिता को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं, महिलाओं का अपमान बता रहे हैं। कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं और न्यू इंडिया बता रहे हैं। देखें वीडियो
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: