गोवा में मुस्लिमों के सबसे बड़े कब्रिस्तान में लाउडस्पीकर पर बैन, शिकायत पर हुआ एक्शन

goa-news-loudspeaker-ban-in-muslim-largest-kabristan-burial-ground

गोवा से एक बड़ी खबर आई है, मुस्लिमों के सबसे बड़े कब्रिस्तान मैदान पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है. आपको बता दें कि यहाँ पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से काफी शोर शराबा होता था जिसके खिलाफ St Inez के निवासियों ने शिकायत की थी, शिकायत पर कार्यवाही करते हुए CCP ने कब्रिस्तान वालों को नोटिस जारी किया है कि कब्रिस्तान परिसर में प्रार्थना और संबोधन में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ना किया जाय.

CCP कमिश्नर अजित रॉय ने बताया कि उन्हें St Inez के निवासियों से शिकायत मिली थी कि यहाँ पर लाउडस्पीकर के जरिये बहुत ही तेज आवाज में प्रार्थना की जाती है. हमने मुस्लिम नेताओं से बात की तो पता चला कि सिर्फ मस्जिदों में लाउडस्पीकर चलाया जा सकता है, कब्रिस्तान में लाउडस्पीकर चलाना गलत है, इसके बाद हमने सभी धार्मिक नेताओं से मुलाक़ात करते लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगायी है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: