गुरुग्राम पुलिस के चंगुल से बॉबी कटारिया को बचाने के लिए कोर्ट के बाहर इकठ्ठे हुए 400-500 युवक

bobby-kataria-police-remand-end-today-his-supporter-gather-to-save-him

गुरुग्राम: युवा एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष बॉबी कटारिया की छह दिन की पुलिस रिमांड आज ख़त्म हो रही है, आज उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा, इससे पहले उन्हें सेक्टर-9 चौकी की पुलिस ने चार दिनों के लिए रिमांड पर लिया था, उनकी रिमांड ख़त्म होते ही उन्हें सेक्टर 10A थाने की पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर ले लिया.

बॉबी के समर्थकों का कहना है कि पुलिस उन्हें बहुत टार्चर कर रही है और उनके साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है, कुछ लोगों ने यह भी बताया कि पुलिस ने मार मार कर उनके पैर खराब कर दिए हैं. 

आज उनकी फिर से पेशी है इसलिए उनके समर्थक सेक्टर 9 कोर्ट के बाहर इकठ्ठे हो गए हैं, कोर्ट के बाहर 400-500 लोग इकठ्ठे हैं. उनके समर्थक दूर दूर से पहुंचे हैं. बॉबी कटारिया कोर्ट में मौजूद हैं. कुछ ही देर में जज का फैसला आएगा.

उनके समर्थकों को उम्मीद है कि आज बॉबी कटारिया को कोर्ट से जमानत मिल जाएगी क्योंकि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है, पुलिस ने उनपर झूठे मामले दर्ज किये हैं और दुश्मनी निकालने के लिए उन्हें रिमांड पर लिया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: