कांग्रेसी बेच रहे टमाटर 'सिर्फ 10 रूपए किलो': पढ़ें कहाँ और क्यों

congress-worker-sell-tomatoes-10-rupaye-kilo-outside-up-assembly

इस वक्त देश में टमाटर बहुत मंहगा बिक रहा है, कहीं 60 रुपये किलो बिक रहा है तो कहीं 100 रुपये किलो बिक रहा है, कई स्थानों पर तो टमाटर पहुँच ही नहीं पा रहा है और लोग बिना टमाटर खाए ही काम चला रहे हैं, टमाटर ही मंहगाई को कांग्रेस पार्टी मोदी और बीजेपी सरकार के खिलाफ मुद्दा बना रही है इसीलिए कल लखनऊ में स्टेट बैंक ऑफ़ टोमैटो खोला गया था.

आज कांग्रेस पार्टी के नेता उससे भी आगे निकलते हुए लखनऊ विधानसभा के बाहर 10 रुपये किलो में टमाटर बेच रहे हैं. विधानसभा से बाहर टमाटर की दूकान सजाई गयी है जहाँ पर सिर्फ 10 रुपये में टमाटर बेचकर कांग्रेस पार्टी मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि कांग्रेस पार्टी के पास इतने सस्ते टमाटर आ कहाँ से रहे हैं, कहीं कांग्रेस ने टमाटर की जमाखोरी तो नहीं की है.
bharat-me-tamatar-ke-daam
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: