मनोहर पर्रिकर बोले, गोवा में नहीं लागू होगी मोदी सरकार की 'पशु खरीद-विक्री' पॉलिसी: पढ़ें क्यों

an on sale of cattle for slaughter rule does not apply to Goa as there are no cattle markets in the state: Goa CM Manohar Parrikar
cm-manohar-parrikar-would-not-implement-cattle-sale-policy-in-goa
पणजी, गोवा: मुख्यमंत्री मनोहर ने मोदी सरकार की पशुओं की खरीद-विक्री पालिसी को गोवा में लागू करने से इनकार कर दिया है, मोदी सरकार ने कुछ ही दिन पहले पूरे देश में पशुओं की हत्या पर लगाम लगाने के लिए मंडियों में 'Cattle Sale Policy' लागू करने का आदेश दिया था जिसके मुताबिक़ मंडियों में बिना प्रमाण पत्र के पशुओं की ना तो खरीद की जा सकती है और ना ही विक्री की जा सकती है, अगर पशुओं को काटने के लिए खरीदा जाएगा तो भी उसका प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा और सरकार को टैक्स देना पड़ेगा, इसके अलावा हत्या के परपज से ना तो गाय की विक्री की जा सकती है और ना ही खरीद की जा सकती है.

आज मोदी सरकार की इस पालिसी को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में लागू करने से इनकार कर दिया, उन्होने तर्क दिया है कि केंद्र सरकार का यह रूल गोवा में अप्लाई नहीं होता है क्योंकि यहाँ पर पशु मार्केट ही नहीं हैं इसलिए यहाँ पर पशुओं की खरीद विक्री का सवाल ही नहीं पैदा होता.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: