दिग्गज कवि अमित शर्मा बोले 'कांग्रेसियों ने गाय नहीं काटी, अपने ताबूत में आखिरी कील ठोंकी है'

poet-amit-sharma-slams-congress-for-murder-of-cow-in-public
New Delhi: कल केरल में कांग्रेसी नेताओं ने बीफ बैन और केंद्र सरकार की पशुओं की खरीद पर नयी पालिसी के विरोध में सड़क पर खुलेआम गाय का क़त्ल कर दिया और उसके मांस को आपस में बांटकर खा गए.

कांग्रेसियों ने कल केरल के कुन्नूर जिले में कैमरे के सामने गाय काटी, यह जानते हुए कि हिन्दू लोग गाय को माँ कहते हैं, उसकी पूजा करते हैं, उसके दूध से अपने नवजात बच्चों का पेट भरते हैं. गाय को कष्ट में देखकर हिन्दुओं का दिल भी कराह उठता है लेकिन कांग्रेसियों को गाय पर दया नहीं आयी और उन्होंने गाय का सर काटकर पूरी दुनिया को दिखा दिया.

कांग्रेस के इस कुकर्म की सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना हो रही है, लोग गुस्से से लाल-पीले हो रहे हैं, भारत के वीर रस के दिग्गज और उभरते हुए कवि अमित शर्मा ने भी कांग्रेस के इस कुकर्म की भर्सना करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह कृत्य अक्षम्य है, मुझे आज गुस्सा नहीं बल्कि दर्द हुआ है, उन्होंने कविता के माध्यम से कहा कि कांग्रेस ने गाय नहीं काटी बल्कि अपने ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी है. आप भी पढ़ें अमित शर्मा की कविता-
amit-sharma-poem-in-hindi
Courtesy: Amit Sharma Poet, Facebook

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: