15 दिन तक सुकमा में सड़क निर्माण बंद, अब सिर्फ नक्सलियों को ढूंढेंगे CRPF जवान और कोबरा कमांडो

crpf-closes-road-construction-work-for-15-days-to-search-naxali
Sukma, 30 अप्रैल: सुकमा से एक बड़ी खबर आयी है, CRPF ने 15 दिन तक सड़क निर्माण का काम बंद कर दिया है और उन्हें केवल नक्सलियों को ढूँढने का आदेश दे दिया गया है, अब CRPF जवान 15 दिन तक सिर्फ नक्सलियों को ढूंढेंगे और कहीं मिल गए तो उन्हें ठोंक देंगे, 26 CRPF जवानों की शहादत के बाद देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह की काफी आलोचना हो रही है.

देशवासियों के गुस्से को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार भी हरकत में आ गयी है, दोनों जगह ही बीजेपी की सरकार है उसके बावजूद भी नक्सली अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं, केवल छत्तीसगढ़ में ही एक महीने में 40 CRPF जवानों को मार दिया गया, पहले हमले के बाद ना तो राज्य सरकार जागी और ना ही केंद्र सरकार, इसी वजह से नक्सलियों का हौसला बढ़ गया और उन्होने 24 अप्रैल को 26 CRPF जवानों को घेर कर मार डाला.

अब केंद्र सरकार ने CRPF को बोल दिया है कि सड़क निर्माण का काम बंद करो, पहले कुछ दिन नक्सलियों को ही ढूंढों और कहीं मिलें तो उन्हें सबक सिखा दो, सुकमा में कोबरा कमांडो भी भेजे गए हैं, CRPF की कई बटालियन भेजी गयी हैं, सुकमा को चारों तरफ से घेर लिया गया है, हमले में शामिल नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है, सी बार हेलीकॉप्टर को भी आसमान में निगरानी पर लगा दिया गया है, अगर पहले ही तरह नक्सलियों ने झुण्ड में हमला करने की कोशिश की तो आसमान से बम भी गिराए जा सकते हैं.

कुल मिलकर सुरक्षाबलों को नक्सलियों पर कड़ी कार्यवाही के आदेश दे दिया गए हैं, अब देखना है कि आने वाले समय में नक्सलियों का सफाया हो पाता है या नहीं, अगर नक्सलियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार जा सकती है क्योंकि कांग्रेस को बीजेपी के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: