मैं 6 बजे के बाद कुछ भी करूँ, कामेडी करूँ या धंधा, किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए: नवजोत सिद्धू

navjot singh sidhu ka hindi me samachar, navjot singh sidhu in comedy night with kapil, sidhu hindi news
panjab-minister-navjot-singh-sidhu-image
अमृतसर, 21 मार्च: पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी नाईट विथ कपिल टीवी शो में काम करने को लेकर अड़े हुए हैं, पूरा देश उनका विरोध कर रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीकत हो रही है, लोग कह रहे हैं कि पंजाब के लोगों ने आपको अपनी सेवा करने के लिए चुना है इसलिए आब कॉमेडी छोड़ दीजिये और जनता की सेवा कीजिये। 

दिन-रात हो रही फजीहत से नवजोत सिंह सिद्धू नाराज होने लगे हैं, आज पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस मामले पर कानूनी सलाह ली है, इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बॉस इस ऑलवेज राईट, मतलब बॉस हमेशा ठीक करता है। 

इसके बाद उन्होने अजीब सा तर्क दिया, उन्होंने कहा कि कभी कभी मैं सातों दिन सुबह से लेकर शाम तक काम करता हूँ इसलिए मैं शाम 6 बजे के बाद टीवी शो करूँ, कॉमेडी करूँ या कोई और धंधा करूँ इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, यह ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट का मामला नहीं है।

अगर नवजोत सिंह सिद्धू अपना धंधा ना छोड़ पाए तो पंजाब की जनता के साथ धोखा होगा क्योंकि वे खुद पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर धंधा करने का आरोप लगाते थे, अगर सुखबीर सिंह बादल गलत थे तो नवजोत सिंह सिद्धू भी गलत हैं। सिद्धू ने बादलों को धंधेबाज बताते हुए कांग्रेस को चुनाव जितवाया, लेकिन अब खुद अपना धंधा नहीं छोड़ पा रहे हैं। लगता है पंजाब वालों के साथ धोखा हुआ है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: