AAP नेता जरनैल सिंह अब ना घर के रहे ना घाट के

jarnail-singh-lost-from-lambi-naa-ghar-ke-rahe-naa-ghaat-ke

नई दिल्ली, 16 मार्च: पंजाब चुनावों में अगर किसी आदमी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है तो वो हैं आप के पूर्व विधायक जरनैल सिंह। जरनैल सिंह दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक थे लेकिन उन्होंने कुछ बड़ा पाने के लिए दिल्ली में विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

जरनैल सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हराने के लिए उनकी विधानसभा लांबी में जा पहुंचे, उन्होंने प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन हार गए, जरनैल सिंह तीसरे नंबर पर रहे, प्रकाश सिंह बादल को 66375 वोट, अमरिंदर सिंह को 43605 वोट जबकि जरनैल सिंह को केवल 21254 वोट ही मिले, उन्होंने सोचा था कि अगर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हरा देंगे तो शायद केजरीवाल उन्हें पंजाब का मुख्यमंत्री बना दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब वे ना घर के रहे ना घाट के।

जरनैल सिंह अगर लालच में ना आए होते तो पांच साल दिल्ली में विधायक बने रह सकते थे लेकिन उन्होंने लालच में आकर राजौरी गार्डन से इस्तीफ़ा दे दिया, अब राजौरी गार्डन में फिर से चुनाव होंगे लेकिन अगर जरनैल सिंह दोबारा चुनाव लड़े तो दिल्ली वाले उन्हें करारा सबक दिखाएंगे, दिल्ली वाले कहेंगे - हमें मूर्ख समझ रखा है, जब चाहे इस्तीफ़ा दे दो, फिर से दोबारा आ जाओ, बार बार चुनाव कराओ, बार बार वोट मांगो।

दिल्ली वालों ने केजरीवाल और उनके विधायकों को वोट देने से पहले सोचा होगा कि ये लोग दिल्ली में रूककर काम करेंगे और पांच साल तन मन से सेवा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा, इनके विधायक इस्तीफ़ा देकर कभी पंजाब चले जाते हैं, केजरीवाल स्वयं पिछली बार प्रधानमंत्री बनने के लिए वाराणसी चले गए थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: