अब मै दावे के साथ कहता हूँ, मणिपुर में बीजेपी की सरकार बननी तय: अमित शाह

amit shah in manipur, amit shah rally in manipir, bjp victory in manipur, manipur state election, north east states news
amit-shah-said-bjp-victory-confirmed-in-manipur-from-2-3-majority

इंफाल, 14 सितम्बर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस हर हाल में मणिपुर विधानसभा चुनाव हारेगी और भाजपा का सत्ता में आना निश्चित है। हफ्ता कंगजेइबंग में एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "अकर्मण्य और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को जाना है। लोगों की यहां भारी भीड़ देख मैं आश्वस्त हूं कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।"

उन्होंने कहा कि सुबह दिल्ली में मुझसे कुछ पत्रकारों ने पूछा कि मणिपुर में क्या होने वाला है, उस समय मै कुछ दुविधा और असमंजस में था लेकिन यहाँ आने के बाद रैली में भारी भीड़ देखकर मेरी दुविधा दूर हो गयी है, अब मै दावे के साथ कह सकता हूँ कि मणिपुर बीजेपी जी जीत तय है, यहाँ दो दिहाई बहुमत से हमारी सरकार बनेगी और लोग कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे।

शाह के साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और असम के वित्तमंत्री हिमांता विश्व सर्मा भी हैं। अगले साल के शुरुआत में मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि मणिपुर में विकास के कोई चिन्ह नहीं मिलते हैं, जबकि धन की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा, "सीएजी ने सिद्ध किया है कि मणिपुर सरकार 5000 करोड़ रुपये के उपयोग के प्रमाण पत्र पेश नहीं कर सकती है।"

शाह ने कहा, "जब लोग इस लूट की राशि के बारे में पूछेंगे तो कांग्रेस चुनाव लड़ने लायक नहीं रह जाएगी।"

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदभार संभालने से पहले ही पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी।

उन्होंने कहा, "मोदी का निर्देश है कि केंद्रीय मंत्री को हर पंद्रह दिनों पर पूर्वोत्तर का दौरा करना चाहिए। यह इस पिछड़े इलाके का विकास सुनिश्चित करने के लिए है।"

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर इलाके को रेलवे के मानचित्र पर लाना है। उन्होंने आगे कहा, "सड़क संपर्क का विस्तार म्यांमार और अन्य दक्षिण एशियाई देशों तक किया जा रहा है।"

सर्मा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह की तुलना असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगई से की।

जावड़ेकर ने कहा, "विकास की राशि निजी जेबों में चली गई है।"

संभावना है कि राज्य में दो दिवसीय प्रवास के दौरान शाह और उनकी टीम साल 2017 में सत्ता छीनने की रणनीति तैयार करेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: