Showing posts with label Uttar Pradesh. Show all posts

शर्मनाक, बाप ने बेटी को प्रेमी के साथ बिस्तर पर पकड़ा, छुड़ाने के लिए आगे बढ़ा तो बेटी ने मार डाला

daughter-killed-her-father-after-caught-with-lover-in-noida-sector-27

नॉएडा: नॉएडा से एक हैरान करने वाली खबर आयी है, एक बाप ने जब अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ बिस्तर पर देखा और उसे छुड़ाने के लिए आगे बढ़ा तो बेटी ने उसे जोड़ का धक्का दे दिया और जमीन पर पटक दिया. यह घटना  नॉएडा सेक्टर-27 की है. 

जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-27 के अट्टा में रहने वाले एक पिता ने रविवार की सुबह 4 बजे अपने घर में किसी अजनबी की आवाज सुनी. उसने बेटी के कमरे में जाकर देखा, तो सन्न रह गया. उसकी बेटी अपने प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी. पिता ने उन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसी बीच प्रेमी और पिता के बीच हाथापाई होने लगी, बेटी ने अपने पिटा का भी जिहाज नहीं किया और उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. बेटी ने इतना जोर का धक्का दिया कि पिता की जमीन पर गिरने से मौत हो गयी.

इसके बाद अँधेरे का फायदा उठाकर उसका प्रेमी फरार हो गया लेकिन पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. फरार प्रेमी की तलाश जारी है. थाना प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि लड़की की माँ ने अपनी बेटी और प्रेमी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र और पूजा के बीच में एक साल से करीबी संबंध थे. इस बारे में घरवालों को शक भी हो गया था. आए दिन पूजा और धर्मेंद्र घर में ही एक-दूसरे से मिला करते थे.

मेरठ में बीजेपी पार्षदों ने बोला 'वंदे मातरम' तो भिड़ गए सपा-बसपा पार्षद, खूब हुआ बवाल

bjp-sp-bjp-parshad-clash-over-chanting-vande-mataram-in-meerut

मेरठ: देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, कल वंदे मातरम् को लेकर मेरठ नगर निगम पार्षदों की बैठक में हंगामा मच गया. बीजेपी पार्षद पहले से ही मेरठ में वंदे मातरम् गाते रहे हैं, लेकिन अब मेरठ नगर निगम में बहुजन समाज पार्टी का राज है, सुनीता वर्मा नयी मेयर बनी हैं, उन्होंने मेयर बनते ही वन्दे मातरम को बैन कर दिया था लेकिन बीजेपी पार्षदों ने कहा था कि हम वन्दे मातरम बोलेंगे, गाएंगे, चाहे किसी को अच्छा लगे या बुरा.

कल नगर निगम पार्षदों की पहली बैठक हुई, वहां पर बीजेपी पार्षदों से वन्दे मातरम् के नारे लगाये तो सपा और बसपा पार्षदों से हंगामा कर दिया और देखते ही देखते बवाल मच गया. बीजेपी नेताओं ने जैसे ही टेप में वन्दे मातरम् बजाया, सपा और बसपा के मुस्लिम पार्षदों से वहां से वाक आउट कर दिया.

जब बीजेपी पार्षदों ने वन्दे मातरम् के नारे लगाने शुरू कर दिए तो सपा और बसपा पार्षदों ने मोदी और योगी के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद देखते ही देखते बवाल शुरू हो गया और सभी पार्षद आपस में भिड़ गए.

फिरोजाबाद में अचानक पलटा ट्रक, नीचे दब गयी कार और ऑटो, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

ferozabad-truck-accident-11-dead-in-car-and-auto-image

फिरोजाबाद: रविवार को यूपी के फिरोजाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है की फिरोजाबाद में सिरसागंज के सोथरा रोड पर ओवरब्रिज बन रहा है. रविवार को यहां से गुजर रहा ट्रक मुड़ने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान वह पलट गया. ट्रक के नीचे पास से ही गुजर रही कार और टेंपों दब गए. हादसे के वक्त कार और ऑटो में 6-6 लोग सवार थे. 

हादसे के बाद आस-पास के लोग वहां जमा हो गये. उन्होंने हादसे में दबे लोगों को बहार निकाला और फिरोजाबाद और सिकोहाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

अस्पताल पहुँचने के बाद डाक्टरों ने 10 को तुरंत मृत घोषित कर दिया और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक का इलाज अभी भी चल रहा है.

छोटा सा बच्चा अपने बाप की शिकायत लेकर पहुँच गया थाने, बोला, पारा गरम हो गया है मेरा, लिखो FIR

kids-complain-about-his-father-in-itawah-up-police-thana-video-viral

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में एक बच्चा अपने पापा की शिकायत लेकर थाने पहुँच गया और शिकायत लिखवा दी, बच्चे ने कहा कि पापा की डांट सुन सुन कर मेरा पारा गर्म हो गया है, अब आप लोग मेरे पापा को थाने लाकर पीट दो तभी मेरा पारा ठंडा होगा.

यूपी पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक छोटा सा बच्चा ओमनारायण गुट अपने पिता की शिकायत कर रहा है, बच्चे ने कहा कि मेरे पिताजी मुझे नुमाइश दिखाने नहीं ले जा रहे हैं. उनका ध्यान घूमने पर अधिक लगता है, जब मम्मी उन्हें बोलती हैं तो वे घर में कलेश करते हैं जिसे देखकर मम्मी खिसियाती रहती हैं.

जब पुलिस ने कहा की पापा का क्या नाम है तो बच्चे ने बताया - अमरनाथ गप्ता. पुलिस ने पूछा - क्या दिक्कत है तो कहा कि पापा मुझे नुमाइश दिखाने नहीं ले जा रहे हैं, आज मैंने कहा तो उन्होंने मुझे मारा. बच्चे ने कहा कि मेरे दोस्त माधव, सलोनी, तनु नुमाइश घूमने जा रहे रहे रहे हैं, मुझे भी ले जाओ तो बोले नहीं ले जाऊँगा.

पुलिस वाले ने पूछा कि यहाँ किसलिए आये हो तो बच्चे ने कहा कि मेरे पिता ने कहा कि - जो करना है कर लो, नुमाइश दिखाने नहीं ले जाऊँगा तो मैं यहाँ पर शिकायत लेकर आ गया. आप अगर एक बार कह दो तो शायद ले जाएं और अगर उसके बाद भी ना मानें तो यहाँ लाकर उन्हें पीट दो.

पुलिस वाले ने पूछा कि क्या पापा आपको मारते हैं तो बच्चे ने कहा कि जब गुस्सा आता है तो मारते हैं. पुलिस वाले ने कहा कि शिकायत तो आप गुस्से में करने आये हैं तो बच्चे ने कहा कि गुस्से में मेरा पारा गरम हो गया है इसलिए मैं यहाँ आ गया.

पुलिस वाले ने कहा कि अगर आपके पिता को समझा दें तो मान जाओगे तो बच्चे ने कहा की समझा दो, और उनसे कह दो कि शनिवार और रविवार को दुकान बंद करके घर पर ही रहा करें, वे दोनों दिन शटर बंद करके घूमने निकल जाते हैं और घूम घूमते हैं. कहते हैं आ रहे हैं, आ रहे हैं लेकिन दो दो घंटे लगा देते हैं. मम्मी खिसियाती रहती हैं और कहती हैं कि तुम लोगों की वजह से मैं जी रही हूँ.

भ्रष्टाचारियों के लिए बुरी खबर, पकडे गए तो उनकी संपत्ति छीनकर गरीबो में बाँट देगी योगी सरकार

yogi-adityanath-promised-to-distributes-corrupt-people-land-to-poor

उत्तर प्रदेश: यूपी में जबसे भाजपा सरकार आई है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनें हैं तबसे एक से बढ़कर एक फैसलें सुना रहे हैं. योगी राज में अपराधियों को हर तरह से सबक सिखाया जा रहा है, आज योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचारियों को भी बुरी खबर सुना दी, उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार से भ्रष्ट लोग सावधान हो जाएँ, क्योंकि भाजपा सरकार संकल्पबद्ध तरीके से प्रदेश की 22 करोड़ जनता के साथ है, इसमें भ्रष्टाचारियों और  घोटालेबाजों की कोई जगह नही है।  

आज भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा - अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त  पाया गया तो उसकी संपत्ति गरीबों में बाँट दी जाएगी।  

मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में 30 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता वाली नव निर्मित 268.188 करोड़ की लागत से बनी आसवानी इकाई का शिलान्यास किया. इस मौके पर योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा की भाजपा ने किसानो नौजवानों एवं मजदूरों के लिए कई योजनायें संचालित की हैं, जनता ने उन्हें जिस लिए चुना हैं उनके प्रति सरकार पूर्णरूप से कार्यरत है।                         

यूपी में 19 वर्षीय युवती को अगवा करके तीन दिन तक करते रहे गैंगरेप

up-gangrape-in-shahjahanpur-district-girl-kidnapped-3-days

शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार बदल गयी है लेकिन दरिंदे दरिंदगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, आज शाहजहाँपुर जिले में दरिंदगी का फिर से मामला सामने आया है. एक 19 वर्षीय युवती को पहले अगवा किया गया और उसके साथ तीन दिनों तक गैंगरेप होता रहा.

यह घटना शाहजहाँपुर के पुवांया की बतायी जा रही है, पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बीती 31 दिसम्बर की रात को 19 वर्षीय युवती को उसके घर से ही अगवा किया गया, नामजद आरोपियों राहुल, राजीव और गुड्डू ने इस वारदात को अंजाम दिया.

रिपोर्ट के अनुसार तीनों आरोपी युवती को अगवा करके लखीमपुर खीरी के एक फार्म हाउस में ले गए, उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा, इस दौरान उसके साथ तीनों सामूहिक गैंगरेप करते रहे.

तीन दिन के बाद किसी तरह से युवती वहां से भाग निकली और अपने घर आकर पूरी वारदात बतायी, घरवालों ने तुरंत पुलिस में शिकायत की, युवती का मेडिकल कराया गया, तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है, फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

गीता का श्लोक पढने वाली आलिया खान ने मौलानाओ को दिया ऐसा जवाब की बंद हो गयी बोलती

aaliya-khan-reply-maulana-criticizing-her-for-geeta-path-shloka

मेरठ: आलिया खान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर भगवान श्रीकृष्ण के वेश में गीता का पाठ कर दिया तो अच्छे-अच्छे इस्लाम के ठेकेदारी करने वाले मौलाना बौखला गए. मेरठ की रहने वाली आलिया खान दसवीं कक्षा की छात्र हैं. उन्होंने  उत्तर प्रदेश में गीता पाठ करके प्रदेश में  दूसरा स्थान प्राप्त लेकिन कुछ मौलाना इसे सहन नही कर पा रहे है। 

श्रीकृष्ण के वेश में आलिया को लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने 30 दिसम्बर को सम्मानित किया था। इस्लाम की ठेकेदारी करने वाले यूपी के मौलानाओ को आलिया खान ने ऐसा जवाब दिया है कि मज़हब के ठेकेदारों की बोलती बंद हो गई है।

आलिया ने कहा पहले सलमान और साहरुख को देख लो तब मुझे देखना एक मुस्लिम लड़की जो गीता पढ़ती है, कम्पटीशन में जीतती है, लेकिन वो मुस्लिम धर्मगुरूओं की आंखों की किरकरी बन जाती है। अक्सर ऐसे मौकों पर लड़कियां डर जाती हैं, पीेछे हट जाती हैं, अपने बुर्के के पीछे खुद को छिपा लेती हैं। लेकिन आलिया ने ऐसा कुछ नहीं किया। आलिया ने ऐसा बुलंद जवाब दिया है और इस पर सवाल उठाने वाले कठमुल्लों की बोलती बंद हो गई है।

फुरकान की गोली से शहीद सिपाही अंकित तोमर की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सबकी ऑंखें हुई नम

constable-ankit-tomer-martyr-in-kairana-up-last-ritual-news-in-hindi

नई दिल्ली: उनका परिवार आज बेहद दुखी होगा, तीन साल की बेटी और तीन माह के मासूम बेटे को तो शायद ये नहीं मालूम होगा कि अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे। उनके परिजनों का आज भी रो-रोकर बुरा हाल था। उत्तर प्रदेश के कैराना के शामली में बदमाश फुरखान के साथ मुठभेड़ में घायल सिपाही अंकित तोमर ने कल रात्रि अंतिम साँस ली थी और आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया।

उनके गांव वजीदपुर में आज आस पास के गांवों के लोग भी अपने जांबाज सिपाही के अंतिम संस्कार के समय पहुंचे और हजारों लोगों का जान सैलाब देखा गया। लोग शहीद अंकित तोमर अमर रहें के नारे लगा रहे थे। हर किसी की आँखें भी नम थीं। सुबह से सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने अंकित की बहादुरी की तारीफ़ की और उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। अंकित के अंतिम संस्कार के समय उमड़ी भीड़ का ये वीडियो देख आप समझ सकते हैं कि लोग पुलिस से प्यार भी बहुत करते हैं।

खूब तारीफ हो रही SHO साहब की, बाइक सहित नहर में गिर गए थे दम्पति, SHO साहब ने कूदकर बचा ली जान

pilibhit-madhotanda-thana-sho-indra-singh-saved-life-2-people

पीलीभीत: हर पुलिस वाला खराब नहीं होता, बहुत अच्छे लोग भी होते हैं जिनके अन्दर ना सिर्फ इंसानियत होती है बल्कि ये इंसानों की जान भी बचाते हैं, ऐसे ही एक SHO है पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाने के SHO इंद्र सिंह, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही हैं.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधोटांडा पुलिस थाने के SHO इंद्र सिंह ने एक दम्पति की जान बचाकर बहादुरी का परिचय दिया है. जानकारी के अनुसार एक पुल से बाइक सहित दंपत्ति एक नहर में गिर गया.

जब SHO इंद्र सिंह को जानकारी मिली तो वे कपडे उतारकर नहर में कूद गए और बाइक सवार की जान बचा ली। माधोटांडा के SHO इंद्र सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है।

महिलाओं को टाइट बुरका नहीं पहनना चाहिए, दिखता है फिगर: दारुल उलूम

up-darul-uloom-fatwa-for-women-dont-wear-tight-burka-image

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर का इस्लामी स्कूल दारुल उलूम ने एक और धमाकेदार फतवा जारी किया है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षा देने वाली संस्था दारुल उलूम ने अब बुर्के पर फतवा जारी किया है। दारुल उलूम के इस्लामी जानकारों ने कहा है कि महिलाओं को चुस्त बुर्के नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि इसमें सरीर के सभी अंग दिखते हैं, दारुल उलूम के धार्मिक विद्वानों का कहना है कि महिलाओं का डिजाइनर और टाइट बुर्का पहनना इस्लाम में सख्त गुनाह और नाजायज है, क्योंकि चमकदार बुर्के जिनकी वजह से पराये मर्दों की निगाह उन पर पड़ती  है। क्योंकि हमारा इस्लाम इसको बिलकुल नही कबूल करता है 

देवबंद के मुफ्तियों का यह भी कहना है कि औरत छिपाने की चीज है। अगर कोई औरत घर से बाहर निकलती है तो शैतान उसे घूरता है इसलिए मुस्लिम महिलाओं को बिना जरूरत घर से बाहर निकलना नहीं चाहिए

दारुल उलूम ने बताया की हमारा इस्लाम यह कहता है की महिलाओ को ढीले बुर्के पहनना चाहिए ताकि महिलाएं बाहर जाएँ तो सुरक्षित रहे. हालाँकि कुछ मुस्लिम महिला संगठनों ने देवबंद के इस फैसले का विरोध किया है.

बता दें कि इससे पहले जब मुस्लिम लड़की आलिया खान ने गीता के श्लोक गाने में उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया था तब भी दारुल उलूम ने इसे गैर इस्लामी बताया था।

योगी सरकार का मदरसों को नया फरमान, सभी धर्मों के त्योहारों पर बंद होने चाहिए मदरसे

cm-yogi-adityanath-order-to-close-madarsa-at-every-religion-holidays

उतर प्रदेश: यूपी के मदरसों को लेकर योगी सरकार ने नया फरमान जारी कर दिया है उन्होंने आदेश दिया है दूसरे धर्मों के त्योहारों पर भी मदरसा बंद किया जाय. इससे पहले राज्य के मदरसे मात्र होली और अम्बेडकर जयंती को छोड़कर सिर्फ मुस्लिम त्योहारों पर ही बंद रहते थे लेकिन शायद योगी सरकार को ये रवैया पसंद नही था।  

मंगलवार को जारी हुए आदेश में योगी सरकार नया कैलेंडर लायी है. इस नये कैलेंडर में जहां 7 नयी छुट्टियां जोड़ी गईं है वहीं मदरसों के अधिकार में रहने वाली 10 छुट्टियां, जिन्हें ईद-उल-जुहा और मुहर्रम पर लिया जाता था, को घटा कर 4 कर दिया गया है।

इससे पहले योगी सरकार ने मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया था और साथ ही स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे कार्यक्रम की विडियो रिकार्डिंग भी मांगी थी उत्तर प्रदेश के मदरसों ने सरकार के इस कदम से नाराजगी जताई है 

यूपी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने सरकार के इस कदम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की पहले 10 दिन की छुट्टियां मदरसों के अधिकार में होती थीं, लेकिन इसे अब पहले से निर्धारित कर दिया गया है और अब महापुरुषों के जन्मदिन पर छुट्टी घोषित की गई. मदरसों के भी विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी है कि वह इन महापुरुषों के बारे में जानें।

सरकार के इस फैसले पर इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संगठन के अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि मदरसों के अधिकार में आने वाली 10 छुट्टियों को कम करना एकदम गलत है। 

पुलिस ने सोचा था बॉबी कटारिया चुप हो जाएगा, अब बोलने लगे सैकड़ों युवक, उल्टा पड़ा पुलिस का दांव

youth-want-to-become-bobby-kataria-who-support-poor-against-system

गुरुग्राम: आज से 10 दिन पहले गुरुग्राम पुलिस ने बिना FIR और वारंट के युवक एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया को उठाया था क्योंकि उन्होंने सोचा था कि एक बार पुलिस की रिमांड में जाने के बाद बॉबी कटारिया उनके खिलाफ बोलना बंद कर देगा, यही सोचकर गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 9 पुलिस ने उसे रात के 11 बजे गिरफ्तार किया और दूसरे दिन चार दिनों की रिमांड पर ले लिया, चार दिन की रिमांड ख़त्म हुई तो उसे सेक्टर 10A पुलिस के पास फिर से 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया.

इस तरह से गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया को 6 दिन की रिमांड पर लिया जो अपने आप में पहला ऐसा केस है क्योंकि इतनी बड़ी रिमांड तो आतंवादियों, रेपिस्टों और बड़े बड़े अपराधियों को भी नहीं दी जाती, आप खुद सोचिये, हनीप्रीत को सिर्फ चार दिनों की रिमांड पर भेजा गया था जबकि उनपर देशद्रोह का केस भी था और उनसे पुलिस को कई राज भी उगलवाने थे, लेकिन उन्हें दो बार 2-2 दिन की रिमांड पर भेजा गया.

पुलिस का बॉबी कटारिया का मुंह बंद करवाने का दांव फेल हो गया है क्योंकि अब ना सिर्फ उनकी मदद के लिए हजारों लोग आगे आये हैं बल्कि हर युवक बॉबी कटारिया बनने के लिए तैयार है, ऐसा इसलिए क्योंकि बॉबी कटारिया जो कुछ करते थे गरीबों और असहायों के लिए करते थे, अगर पुलिस गरीबों की FIR नहीं लिखती थी तो बॉबी कटारिया उसके लिए आवाज उठाते थे, अगर पुलिस अपराधियों पर एक्शन नहीं लेती तो बॉबी उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं, अगर पुलिस वाले भ्रष्टाचार करते हैं, इमानदारी से ड्यूटी नहीं करते, नागरिकों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतते थे तो बॉबी उसके खिलाफ आवाज उठाते थे.

बॉबी कटारिया की लड़ाई सिर्फ पुलिस प्रशासन से थी, अगर पुलिस वाले इमानदारी से ड्यूटी करते, भ्रष्टाचार ना करते, गरीबों की FIR लिखते, अपराधियों को पकड़ते, किसी को शिकायत का मौका ना देते तो बॉबी कटारिया पैदा ही ना होता लेकिन पुलिस में ये कमियां जरूर हैं इसीलिए बॉबी कटारिया पैदा हुआ, बॉबी कटारिया के पास अधिकतर लोग पुलिस प्रशासन से पीड़ित होकर ही पहुँचते थे इसलिए धीरे धीरे बॉबी के मन में पुलिस के प्रति गुस्सा बढ़ता गया और एक दिन उसनें गुरुग्राम चौकी के SHO संदीप और SHO घनश्याम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. बस बॉबी कटारिया का यही अपराध बताया जा रहा है लेकिन उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उस पर पर्स मारने और 3000 रुपये चोरी करने का आरोप लगा दिय और इसी आधार पर उसे 6 दिन के लिए रिमांड पर ले लिया. उसके बाद उसे अववाली स्कूल की प्रिंसिपल को निकिता का इलाज कराने की धमकी देने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और 2 दिन के लिए रिमांड पर ले लिया.

आज फरीदाबाद कोर्ट के बाहर सैकड़ों लोग बॉबी कटारिया के समर्थन में इकठ्ठे हुए, बीनू चौधरी नाम के एक युवक ने कहा कि बॉबी कटारिया के ऊपर पुलिस ने बहुत जुल्म किया है, उसे बहुत टॉर्चर किया है, उसका 10 किलो वजन कम हो गया है, अगर पुलिस की नजर में बॉबी ने कोई अपराध किया है और हम भी वह अपराध करने के लिए तैयार हैं, हम भी बॉबी कटारिया बनेंगे और गरीब बहनों-भाइयों के लिए खड़े रहेंगे, बॉबी ने सिर्फ निकिता बहन की मदद करनी चाही थी, बॉबी ने उसके इलाज के लिए रो कर भीख मांगनी चाही थी, बहन बेटी सबकी एक समान होती है, अगर बॉबी कटारिया ऐसा कर रहा है और ये गलत है तो हम भी ये गलत काम करेंगे और उसके साथ खड़े रहेंगे. बॉबी कटारिया के लिए आज सिर्फ फरीदाबाद गुरुग्राम में नहीं बल्कि पूरे देश के हर जिले में लोग तैयार बैठे हैं.

कुछ नालायक नेताओं ने दाढ़ी वालों को पाकिस्तान नहीं जाने दिया इसलिए कष्ट में है देश: विक्रम सैनी

muzaffarnagar-atoli-mla-vikram-saini-fire-speech-about-hindu-muslim

उत्तर प्रदेश: बीजेपी नेता एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्पीच दे रहे हैं जिसकी वजह से विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. आज मुज्जफरनगर के अतोली  से भाजपा विधायक बिक्रम सैनी ने धमाकेदार बयान दिया, उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि - मैं कट्टर हिंदूवादी हूं. हमारे देश का नाम हिंदुस्‍तान है, यानि ये हिंदुओं का देश है, आज बिना धर्म और जाति देखे सभी को समान रूप से लाभ मिलता है. अब से पहले जितनी लंबी दाढ़ी होती थी उतना लंबा चेक मिलता था.
विक्रम सैनी यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो कुछ नालायक नेताओं ने कुछ दाढ़ी वालों को यहाँ रोक दिया तो, इसी वजह से हम मुसीबत में हैं, ये भी अगर चले जाते तो सारी जमीन हम लोगों की होती.

फरीदाबाद में ज्यादा देर ख़ुशी नहीं मना पाए बॉबी कटारिया के समर्थक, अब ले गयी सहारनपुर पुलिस

latast-news-bobby-kataria-sent-in-saharanpur-police-2-days-remand

फरीदाबाद: अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय को धमकी मामले में फरीदाबाद की सेक्टर 12 कोर्ट ने आज युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया को जमानत दे दी, बॉबी को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थक खुश हो गए लेकिन वे ज्यादा समय तक ख़ुशी नहीं मना पाए क्योंकि उन्हें जमानत मिलने के तुरंत बाद सहारनपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

अब पता चल रहा है कि बॉबी को जमानत मिलने के तुरंत बाद सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सहारनपुर पुलिस पहले से ही आयी हुई थी, जैसे ही बॉबी कटारिया को जमानत मिली, उन्हें सहारनपुर पुलिस को दो दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया गया.

अब बॉबी कटारिया 2 दिन के लिए सहारनपुर पुलिस की रिमांड में भजा जा रहा है, इस तरह से बॉबी लगातार 10 दिन तक पुलिस रिमांड पर चल गए हैं, इससे पहले वह 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर गए थे, उसके बाद 2 दिन के लिए फरीदाबाद पुलिस की रिमांड पर आये, अब वह फिर से 2 दिन के लिए सहारनपुर पुलिस की रिमांड पर चले गए हैं.

आपको बता दें कि आज फरीदाबाद में सैकड़ों लोग सेक्टर 12 कोर्ट के बाहर इकठ्ठे हो गए हैं. उन्हें बचाने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे हैं, ब्रिजेश सेंगर तो मुंबई से आये हैं. उनके समर्थकों को उम्मीद है कि आज बॉबी कटारिया को कोर्ट से जमानत मिल जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी कटारिया के खिलाफ अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय ने धमकी देने का आरोप लगाया था लेकिन वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि बॉबी कटारिया ने रीमा रॉय को जान से मारने की धमकी नहीं दी थी बल्कि एक दुर्घटना पीड़ित बच्ची के इलाज के पैसे मांगे थे जिसका पैर अरावली स्कूल की बस से टकराकर कट गया था.

वीडियो के आधार पर बॉबी कटारिया के खिलाफ अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय ने धमकी देने का मामला दर्ज कराया था जो उन्होंने गरीब बच्ची निकिता के इलाज के लिए मांगे थे और स्कूल में आकर पैसे लेने की धमकी दी थी लेकिन इससे पहले की वह फरीदाबाद आ पाते, उन्हें गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करके 6 दिन के रिमांड पर ले लिया और अब वह अरावली स्कूल केस में 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं.

बॉबी कटारिया इस वक्त फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के पास दो दिन की रिमांड पर हैं. बॉबी से पूंछतांछ जारी है. आज उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा जहाँ पर उनकी किस्मत का फैसला होगा.

उनके समर्थकों का कहना है कि बॉबी कटारिया गरीबों के लिए खड़ा हुआ था लेकिन कुछ लोगों ने साजिश करके उसकी आवाज को दबाना चाहा है लेकिन ऐसे लोगों की कोशिश कामयाब नहीं हो पाएगी और हम बॉबी कटारिया के साथ खड़े रहकर उसे फिर से खड़ा करेंगे.

मोदी लहर में नेपाल सिंह जैसे लोग बन गए सांसद, अब उलूल जुलूल बयान देकर कर रहे मोदी का काम खराब

rampur-bjp-mp-nepal-singh-insult-indian-army-jawan-martyred-news

रामपुर: 2014 लोकसभा चुनाव में ऐसी मोदी लहर आयी थी कि बिना उम्मीदवारों का नाम जाने लोगों ने मोदी के नाम अपर वोट दिए, उत्तर प्रदेश में 80 में से 73 सीटें मिली और देश में बहुमत के साथ मोदी की सरकार बनी है. सैकड़ों ऐसे उम्मीदवार हैं लोग जिनका नाम भी नहीं जानते हैं, ऐसे लोग सिर्फ मोदी के नाम पर सांसद बने हैं और अब मोदी का काम ख़राब कर रहे हैं, ऐसे ही सांसद हैं नेपाल सिंह, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सांसद हैं. रामपुर आजम खान का गढ़ कहा जाता है लेकिन मोदी लहर ने आजम खान को उनके ही गढ़ में मात दी थी जो काफी मुश्किल है लेकिन अब नेपाल सिंह ने भारतीय सैनिकों के खिलाफ विवादास्पद बयान देकर ना सिर्फ अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है, मोदी सरकार की भी फजीहत करवा दी है और आज कांग्रेस ने यह मुद्दा लोकसभा में भी उठा दिया है. आने वाले समय में कांग्रेस इस मुद्दे को पूरे देश में उठाएगी और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 31 दिसम्बर को कश्मीर में एक पुलिसकर्मी को मिलकर 6 भारतीय जवान शहीद हुए, जब इस पर नेपाल सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि अगर सेना में लोग भर्ती हुए हैं तो वे रोज मरेंगे, कोई ऐसा देश है जहाँ पर आर्मी का आदमी ना मरता हो. अगर गाँव में भी झगडा होता है, लठ्ठेबाजी होती है तो यहाँ भी लोग मरते हैं. अगर दोनों तरफ की आर्मी फाइट कर रही है तो लोग जान तो जाएगी ना. ये भी युद्ध है, गोरिल्ला वार है, दोनों देश एक दूसरे को सरप्राइज देते हैं, जवान तो मरेंगे ही. अभी जो आतंकी मर रहे हैं ये सरप्राइज करके नहीं मर रहे हैं क्या. कोई ऐसा देश बताइये जहाँ पर आर्मी के जवान ना मरते हों.

यहाँ पर अगर नेपाल सिंह के बयान की एनालिसिस की जाए तो उनका कहने का मतलब था कि जवान सिर्फ मरने के लिए होता है. यह निश्चित तौर पर बहुत ही शर्मनाक बयान है और इससे आने वाले समय में बीजेपी को बहुत नुकसान होगा, कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया है और लोकसभा में मुद्दा उठा दिया है. अब राज्य सभा में भी कांग्रेस इस मुद्दे को उठाएगी.

पति के इलाज के लिए गरीब महिला ने बेच दिया 15 दिन का बच्चा तो योगी सरकार मदद के लिए दौड़ी

women-sold-her-15-day-baby-for-rs-45000-yogi-sarkar-run-for-help

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली खबर आयी है, एक माँ को अपनी गरीबी के चलते अपने 15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेंचना पड़ा. मामला बरेली जिले के मीरगंज का है जहां माँ को अपने पति के इलाज के लिए कुछ पैसों की जरूरत थी, पति का इलाज कराने के लिए महिला ने अपने 15 दिन के बेटे को 45 हजार में बेच दिया 

सूचना के अनुसार बरेली के मीरगंज में रहने वाली इस महिला का नाम संजू बताया जा रहा है. घर में उसका पति ही कमाने वाला शख्स था, वह मजदूरी करके घरवालों के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करता था. लेकिन पिछले दिनों काम के दौरान एक मकान की दीवार गिरने से वह घायल हो गया. इस दौरान उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई  शुरू में उसने कर्ज लेकर अपना इलाज कराया और उसे मकान तक गिरवी रखना पड़ा. कर्जदारों ने जब तंग करना शुरू किया और मकान बेचने की नौबत आ पड़ी. आखिरकार संजू ने अपने 15 दिन के बच्चे को 45 हजार रुपये में बेच डाला. महिला के पहले से ही एक पांच साल का और एक दो साल का बेटा है. 

पता चला कि संजू ने अपना बच्चा बरेली जिले की बहेड़ी तहसील में किसी को बेचा है. लेकिन वह खरीदार का जिक्र नहीं कर रही है.

नवजात को बेचने की खबर लगते ही योगी सरकार ने अपने अधिकारियों को मौके पर भेजकर महिला की हर संभव मदद करने का आदेश दिया. जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. महिला का बच्चा भी उसे वापस दिलाया जाएगा.

जन्मदिन पर अपनी ख़ुशी त्यागकर 12वीं कक्षा के युवक ने गरीबों को बांटे गर्म कपडे, बदल रहा है देश

akash-singh-pratapgarh-distributes-clothes-to-poor-on-birthday-news

प्रतापगढ़: लोग अपने जन्म दिन के शुभअवसर पर खुशियाँ मनाते हैं परिवार के साथ घर में या दोस्तों के साथ होटलों में जश्न मनाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के ओझला गाँव निवासी आकाश सिंह ने अपना जन्मदिन गरीबों और बेसहारा लोगों को गर्म कपडे दिलाकर मनाया, ऐसा करके उन्होंने युवाओं के लिए नई  मिशाल पेश की है।  

आपकी जानकारी के लिए बता दें की प्रतापगढ़ का यह युवक अभी केवल बारहवीं कक्षा का छात्र है लेकिन इसकी यह अनूठी पहल देखकर इसके दोस्त अर्पित तिवारी, अमन सिंह, सुधांशु मिश्र, धीरज यादव, आलोक मिश्र और सत्यम सिंह खुलकर आकाश के साथ गरीब एवं बेसहारा लोगों की सहायता करने में इनके साथ आ गये।  

जानकारी के मुताबिक इन युवाओं की अभी खेलने खाने की उम्र है लेकिन इन युवाओं अपनी तमाम प्रकार की खुशियाँ त्यागकर गरीबों और बेसहारा लोगों की सहायता करने का बीड़ा उठाया है आकाश सिंह कहते हैं कि गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता करने से उनको दोहरी ख़ुशी प्रदान होती है। 

युवाओ का यह संगठन कभी रेलवे स्टेशन तो कभी चौराहों पर कैम्प लगाकर बेसहारा और गरीब लोगों को गर्म कपडे बाँटते हैं, गरीब गर्म कपडे पाकर खुश हो जाते हैं. आपको बता दें की आकाश सिंह के पिता दुर्गेश सेना  के रिटायर्ड अफसर हैं. वे 15 साल देश की सेवा करके रिटायर्ड होकर अब पतंजलि से जुड़ गए हैं. आकाश के लिए उनके पिता की इंसानियत ही प्रेरणा बन गयी।  

2017 के अंतिम दिन UP पुलिस का यह डायलाग सुनकर खूब हंस रहे लोग, आपको भी आ जाएगी हंसी, पढ़ें

up-police-funny-dialogue-at-the-end-of-year-2017-trending

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर नंबर वन है, अन्य राज्यों की पुलिस उनके आस पास भी नहीं है, चाहे ट्विटर हो या फेसबुक यूपी पुलिस को सबसे अधिक फॉलो किया जाता है. यूपी पुलिस ने आज साल के अंतिम दिन बदमाशों के लिए ऐसा सन्देश दिया है जिसे पढ़कर लोग खूब हंस रहे हैं. अगर आप भी वह ट्वीट पढेंगे तो आपको भी जरूर हंसी आएगी.

यूपी पुलिस ने ट्वीट किया है - हम आज सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएँगे कि आप कन्फ़्यूज़ हो जाओगे की एंटर कहाँ से करें और भागें कहाँ से.
पुलिस का यह सन्देश देखकर लोग खूब हंस रहे हैं, आपको याद हो तो सलमान खान ने अपनी फिल्म दबंग में इसी से मिलता जुलता डायलाग मारा था, ट्वीट में पुलिस ने सलमान खान की ही फोटो भी लगाई है. लोग फनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिसे यूपी पुलिस ने रि-ट्वीट किया है.

सामने आया UP पुलिस का शर्मनाक चेहरा, अलीगढ में दरोगा ने फौजी को जीप में बिठाकर जड़े कई थप्पड़

up-aligarh-police-beaten-army-jawan-ajeet-iglash-thana-aligarh-news

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस पर एक बड़ा आरोप लगा है जहाँ पुलिस ने एक फ़ौजी को पीटा है। फ़ौजी बैंक में पैसे निकालने गया था जहाँ किसी बात को लेकर फ़ौजी और पुलिस में कहा सुनी हो गई जिसके बाद पुलिस ने फ़ौजी को जीप में बिठा लिया और जीप में फ़ौजी पर थप्पड़ बरसाए। 

किसी नें मामले का वीडियो अपने मोबाईल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अलीगढ़ ज‍िले के मेबला गांव न‍िवासी अजीत (फौजी) इगलास थानाक्षेत्र स्थित स्टेट बैंक में दो दिन पहले पैसे न‍िकालने आया था।

बैंक में पुल‍िस रूटीन चेक‍िंग के ल‍िए आई थी। अजीत लाइन में खड़ा था। इसी दौरान क‍िसी बात को लेकर पुल‍िस से गरमागरमी बढ गई और व‍िवाद बढ़ गया। इसके बाद पुलिस वाले फौजी युवक को जीप में बि‍ठाकर पीटते हुए थाने ले गए और शाम को छोड़ दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। देखें वीडियो

\

पुलिस ने बिल्डर के ऑफिस से पकड़े 25 करोड़ के पुराने नोट, नोटों का बना रखा था बिस्तर, सोते थे नौकर

meerut-police-raid-builder-sanjeev-mittal-found-rs-25-crore-old-currency

मेरठ: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने बहुत बड़ी मात्रा में कालाधन पकड़ा है, यह नोटबंदी के बाद अब तक की सबसे पकड है  नोटबंदी के बाद अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है. सूचना के अनुसार दिनांक 29.12.17 को मेरठ पुलिस ने परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड राजकमल एंक्लेव में रहने वाले बिल्डर संजीव मित्तल के ऑफिस से कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने छापा मारकर 25 करोड़ की पुरानी करेंसी और 4 लोगों को गिरफ्तार किया। 

बताया जाता है कि इन नोटों को बिस्तर के नीचे बोर में भर भर कर बिछाया गया था, ऊपर बिल्डर संजीव मित्तल के नौकर सोते थे ताकि किसी को शक ना हो, लेकिन पुलिस की नजरों से यह नोट नहीं बच सके.

पुलिस पूछताछ में पकडे गए आरोपी ने बताया कि इन पुराने नोटों को एक कंपनी का अधिकारी बदलवाने वाला था, इसके बदले में संजीव मित्तल को करीब 20-25 प्रतिशत रकम वापस दी जानी थी, ये रकम भी दिल्ली की एक NGO के खाते में RTGS द्वारा भेजी जानी थी और इसे आर्थिक मदद के रूप में दिखाया जाना था.

खबर के अनुसार पुलिस और तमाम एजेंसियां इस बात की जानकारी करने में लगे हैं कि कंपनी का अधिकारी इस रकम को कहाँ और कैसे बदलवाने वाला था. फिलहाल नोटों के पकडे जाने की सूचना प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भेज दी गयी है. ED की टीम इस बात की जांच करने में जुट गयी है कि इन नोटों को किस कंपनी का अधिकारी बदलवाने वाला था, किस NGO के खाते में पैसा जाने वाला था, संजीव मित्तल का संपर्क कंपनी से कैसे हुआ.

माना जा रहा है कि इस घटना से बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है और बड़े बड़े लोग पकडे जा सकते हैं, यह भी पता चल सकता है कि कहीं RBI के कुछ अधिकारी पिछले दरवाजे से पुराने नोटों को बदल तो नहीं रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो भारत की राजनीति गरमा सकती है.