Showing posts with label Uttar Pradesh. Show all posts

शादी के मंडप में दुल्हन जींस पहनकर आए तो कोई लड़का नहीं करेगा शादी: सत्यपाल सिंह

satyapal-singh-said-no-boy-will-marriage-girl-if-bear-jeans-in-mandap

केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने एक धमाकेदार बयान दिया है. उन्होंने कॉलेज छात्रों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा - ऐसी लड़की से कोई लड़का शादी नहीं करेगा जो शादी के मंडप में जींस पहनकर आएगी. इसी तरह से अगर कोई संत जींस पहनेगा और परम्परागत ड्रेस पहनना छोड़ देगा तो उसे संत नहीं माना जाएगा.

आपको बता दें कि सत्यपाल सिंह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर रहे हैं, वह बागपत से बीजेपी सांसद हैं साथ ही केंद्रीय मंत्री भी हैं, वह कल महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद्, गोरखपुर में छात्रों को संबोधित कर रहे थे जिसमें यह बयान दिया.

उन्होंने कहा कि अगर कोई आदमी कहने लगे कि मैं जींस पहनकर किसी मंदिर का महंत बन जाऊँगा तो लोग पसंद करेंगे क्या, कोई पसंद नहीं करेगा, या कोई लडकी जींस पहनकर शादी की बेदी पर जाएगी तो कितने लड़के उससे शादी करना चाहेंगे.

उन्होंने कहा कि हिन्दू संस्कृति में शिक्षा का अलग महत्व है. शिक्षा संस्थाओं में भी परंपरागत ड्रेस पहनकर जाना चाहिए, इससे इज्जत कम नहीं होती बल्कि बढती है साथ ही बुरी नजर से भी बचा जा सकता है.

मुलायम सिंह बोले, गुजरात में BJP से पाँचों सीटें हारेंगे अखिलेश यादव, मिलेगा 0 नंबर

mulayam-singh-told-samajwadi-party-will-lost-5-seats-in-gujarat

गुजरात चुनाव में अखिलेश यादव ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है, उन्होंने पांच सीटों पर अपने समाजवादी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, वह जोर शोर से प्रचार भी कर रहे हैं लेकिन आज उनके ही पिता मुलायम सिंह यादव ने उनके लिए बुरी खबर सुना दी है.

मुलायम सिंह ने आज अखिलेश यादव का मजाक उड़ाते हुए कहा इन्हें गुजरात में कुछ भी नहीं मिलेगा, समाजवादी पार्टी पांच की पाँचों सीटों पर चुनाव है जाएगी, उन्होंने जीतने वाली पार्टी का नाम तो नहीं लेकिन उनका इशारा बीजेपी की तरफ था, ऐसा इसलिये क्योकि सपा को तो कांग्रेस समर्थन दे रही है. अगर सपा हारेगी तो जीत सिर्फ बीजेपी की होगी.

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को धोखे से कुर्सी से उतारा था, उन्होंने जबरजस्ती अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया था, इस बात की टीस मुलायम सिंह के मन से आज तक नहीं गयी इसलिए जब भी मौका मिलता है वे अखिलेश यादव का मजाक उड़ाने से नहीं चूकते.

योगी की फोटो से शादी करके नीतू सिंह जाना चाहती थीं उनके घर में, पुलिस ने भेजा हवालात के अन्दर

yogi-adityanath-photo-wife-neetu-singh-arrested-in-deshdroh-case

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो से एकतरफा शादी करके उसकी असली पत्नी बनने का सपना देखने वाली नीतू सिंह बड़ी मुसीबत में फंस गयी हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने बंद बाजा के साथ योगी की फोटो से शादी की थी, आज वह उनके घर पर असली पत्नी बनने गयीं थी लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करके उन्हें कोर्ट में पेश किया जहाँ पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

आपको बता दें कि नीतू सिंह आंगनवाडी कर्मचारी हैं, सीतापुर में आंगनबाड़ी की सभी महिला कर्मचारी 15 हजार रुपये सैलरी की मांग कर रही हैं, इसी मांग के तहत नीतू सिंह की योगी की फोटो से शादी कराई गयी, अब नीतू सिंह का कहना है कि या तो मुझे पत्नी बनाकर रखें या सभी आंगनवाडी कर्मचारियों को 15 हजार सैलरी दें.

आज जब उन्हें जेल ले जाया जा रहा था तो आंगनबाड़ी की सैकड़ों महिला कार्यकर्त्ता नीतू सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। नीतू सिंह का कहना है कि मैंने 5 दिसम्बर को योगी जी से शादी की थी, मुझे अपने घर में रखने के बजाय मुझे जेल भेज दिया गया.

15 साल के बच्चे को गेम से हो गया इतना प्यार कि खेलने से रोकने पर माँ और बहन को मार डाला

greater-noida-boy-murder-mother-sister-for-stopping-mobile-game

नॉएडा: मोबाइल बच्चों को बिगाड़ता जा रहा है। बच्चों के हाँथ में मोबाइल पकड़ाना खतरे से खाली नहीं है। कभी कभी इससे बच्चे खुद बर्बाद हो जाते हैं तो कभी परिवार की जान के दुश्मन बन जाते हैं। हाल में ग्रेटर नोएडा में हुए दोहरे हत्याकांड का जिम्मेदार घर का 15 वर्षीय बेटा ही निकला। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पकड़ लिया है। हत्या करने के बाद वो वाराणसी भाग गया था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बच्चे ने पुलिस को बताया है कि उसकी माँ और बहन उसे मोबाइल पर गेम खेलने से मना करते थे इसलिए उन्हें मार दिया।

मालुम हो कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी सोसायटी-दो में सौम्य अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। चार दिसंबर की रात सौम्य की पत्नी अंजलि व बेटी मनिकर्णिका की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से उनका बेटा गायब था। घटना वाले दिन सौम्य बिजनेस के सिलसिले में बाहर गए थे। जांच में पुलिस ने बाथरूम में बेटे के कपड़े बरामद किए थे, जिस पर खून के निशान थे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में बेटा बैग टांगकर घर से बाहर जाते हुए दिखाई दिया था।

पुलिस यह मानकर चल रही थी कि बेटे ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है। बेटे के मोबाइल की अंतिम लोकेशन दिल्ली के चांदनी चौक में मिली थी। पुलिस को पता चला कि दिल्ली से ट्रेन पकड़कर वह मुगलसराय चला गया था। वहां से ट्रेन से ही बनारस चला गया था। जहाँ वो अस्सी घाट पर गुमसुम बैठा था और पुलिस की उसपर निगाह पडी और पकड़ा गया। आज पुलिस प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दे सकती है।

BJP से 8 पार्षद कम हैं फिर भी मेरठ की बसपा मेयर ने झाड़ा रौब, बोली, वन्दे मातरम पर लगाया बैन

bsp-mayor-sunita-verma-ban-vande-mataram-in-meerut-nagar-nigam

मेरठ की जनता ने इस बार भले ही नगर निगम में बीजेपी के अधिक पार्षदों को चुना लेकिन मेयर पद के लिए बहुजन समाज पार्टी की सुनीता वर्मा को वोट दिया. अगर कायदे से कहें तो मेयर नगर निगम में बीजेपी का ही बहुमत है, बीजेपी के पास 36 पार्षद हैं जबकि बसपा के पास सिर्फ 28 पार्षद हैं.

अगर संख्या पर गौर करें तो मेरठ नगर निगम में भाजपा की ही जीत हुई है और भाजपा का ही राज है लेकिन मेयर बसपा पार्टी से हैं, बीजेपी से 8 पार्षद कम होने के बावजूद भी बसपा मेयर सुनीता वर्मा ने अपनी पॉवर की रौब दिखाई है और वन्दे मातरम गाने पर रोक लगा दी है.

आज सुनीता वर्मा ने एक आदेश में कहा कि अब नगर निगम की बैठकों में वन्दे मातरम गीत नहीं गाया जाएगा, इस पर तुरंत बैन लगाया जाता है क्योंकि यह एक्ट में भी नहीं है.

इस आदेश के खिलाफ बीजेपी पार्षदों का कहना है कि हम पहले भी वन्दे मातरम गाते रहे हैं और अब भी गाएंगे, चाहें मेयर आयें या ना आयें. वे हमपर गुंडई नहीं दिखा सकती हैं. हमें वन्दे मातरम् गाने से नहीं रोक सकतीं.