Showing posts with label Uttar Pradesh. Show all posts

बाल बाल बचीं डिम्पल यादव, देवरों से बोलीं 'तुम्हारे भैया को बता दूंगी तुम लोगों के नाम'

akhilesh-wife-dimpal-yadav-experience-up-gundaraaj-in-rally
इमेज: आभार एबीपी न्यूज फेसबुक वीडियो
इलाहाबाद, 21 फ़रवरी: आपने देखा होगा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश में गुंडाराज का आरोप लगाते हैं। आज इस गुंडाराज और अराजकता का शिकार खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव हो गयीं, किसी तरह अपना दामन बचाकर वह रैली से वापस गयीं, उसके बाद भी उनकी कार को समाजवादी देवरों ने घेर लिया, कार को ही लोग छू लेना चाहते थे, हर कोई डिम्पल यादव को छू लेना चाहता था। 

डिम्पल यादव इलाहबाद में एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं, जैसे ही वो मंच पर पहुंची लोग नारेबाजी करने लगे, कोई मानने को तैयार नहीं था, लोग भाभी भाभी चिल्ला रहे थे, डिम्पल यादव भाभी बनकर वहां गयीं भी थीं और उत्तर प्रदेश चुनावों में वे खुद युवाओं की भाभी बनी हुई हैं और अखिलेश यादव को भैया बनाया हुआ है। भाभी को आया देखकर लोग चिल्ला रहे थे और हंसी मजाक कर रहे थे। 

जब लोगों ने ज्यादा ही नारेबाजी करने लगे तो मंच का संचालन करने वाली मैडम ने कहा कि देखिये आप लोगों की हरकतों से आपके भैया बहुत नाराज होंगे, उन्हें विल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। आप शांत रहिये वरना भाभी विल्कुल भी नहीं बोलेंगी। 

इसके बाद जब ज्यादा ही हंगामा होने लगा तो डिम्पल मंच पर भाषण देने आ गयीं, उन्होंने सोचा कि शायद मेरे बोलने के बाद ही ये लोग चुप हो जाँय लेकिन समाजवादी देवर तो कुछ और ही सोचकर आये थे, उन्होंने और जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया इसके बाद डिम्पल यादव ने कहा चुप रहिये, शांत रहिये, मुझे आपसे डर लग रहा है। 

इसके बाद डिम्पल यादव ने देवरों को धमकी देते हुए कहा - कल अखिलेश भैया आ रहे हैं ना, तब आप लोगों के नाम मैं उनसे बताने वाली हूँ। 

इसके बाद भी देवर नहीं माने तो डिम्पल ने कहा - अच्छा कमाल है, कहाँ से ट्रेनिंग पाई है? आप लोग तो अनुशासन में ही नहीं हैं, बहुत बुरी बात है। इसके बाद डिम्पल ने एक देवर की तरफ इशारा करते हुए कहा - इन्हीं का नाम दे देना, कल मैं भैया से इन्हीं का नाम बताउंगी, कल तुम्हारे भैया तुमसे मिलेंगे।
इसके बाद भी जब डिम्पल के समाजवादी देवर नहीं मानें तो डिम्पल यादव को वहां से बिना भाषण दिए वापस जाना पड़ा लेकिन उसके बाद भी देवर लोग नहीं मानें और उनके पीछे लग गए, उनकी कार को घेर लिया। बहुत ही मुश्किल से डिम्पल यादव को अपना दामन बचाकर वहां से भागना पड़ा। देखें वीडियो। 

इलाहाबाद में निकली अमित शाह की चुनावी बरात, हर गली में लगे मोदी मोदी के नारे, माहौल मोदीमय

amit-shah-road-show-in-allahabad-latest-news-in-hindi
इलाहाबाद, 21 फ़रवरी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज संयुक्त रूप से एक साथ इलाहाबाद में रोड शोर किया, उनका रोड शो करीब पांच किलोमीटर तक चला, रोड शो में आज फिर से मोदी लहर देखने को मिली क्योंकि पूरा इलाहबाद मोदी मोदी के नारों से गूँज गया, हजारों लोगों ने जय श्री राम, मोदी मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के नारों से पूरे इलाहाबाद को भगवामय और मोदीमय बना दिया। 

इस रोड शो में प्रशासन ने पहले ही काफी भीड़ जुटने की आशंका जताई थी इसलिए सैकड़ों पुलिस वालों और अर्धसैनिक बालों को सुरक्षा में लगाया गया था, एक समय तो ऐसे लगा कि भीड़ नहीं संभलेगी लेकिन अमित शाह खुद अपने हाथ में माईक लेकर भीड़ को शांत करते रहे और किसी भी अनहोनी से बचने की अपील की, केशव प्रसाद मौर्य भी परेशान दिखे। किसी तरह दोनों ने भीड़ को कण्ट्रोल किया। 

अमित शाह का रोड शोर घंटाघर पर जाकर ख़त्म हुआ, इस दौरान पुलिस वालों, अर्धसैनिक बालों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को काफी मेहनत करनी पड़ी। 

सपा के पास आजम और अतीक हैं, बसपा के पास मुख्तार अंसारी, BJP में कोई गुंडा नहीं है: अमित शाह

amit-shah-said-sp-has-ateek-ahmad-bsp-has-mukhtar-ansari-gunda
Allahabad, 21 Feb: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ इलाहाबाद के  सोरांव में एक रैली को संबोधित किया, इस सीट पर डॉ जमुना सरोज बीजेपी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी हैं और अमित शाह उनके लिए वोट मांगने पहुंचे थे। 

अमित शाह ने सपा और बसपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा और बसपा ने जो गुंडागर्दी चलाई है उसकी वजह से यूपी का विकास नहीं हो पाएगा, अगर सपा के यहाँ जाओ तो आजम खान बैठे हैं, अतीक अहमद बैठे हैं, अगर बसपा के यहाँ जाओ तो वहां पहले नसीमुद्दीन तो बैठे ही थे लेकिन अब मुख़्तार अंसारी और अजफल अंसारी भी चले गए हैं, अब यूपी की जनता जाए तो कहाँ जाए। 

अमित शाह ने कहा कि जनता के सामने एक तरफ कुंवा है तो दूसरी तरफ खायीं है, है ना दिक्कत। अमित शाह ने कहा कि मैं रास्ता बताता हूँ - हमारे यहाँ कोई गुंडा नहीं है। बीजेपी में गुंडों की कोई जगह नहीं है। अमित शाह ने कहा कि ये अफजल हों, मुख्तार हों और चाहें अतीक हों, बीजेपी आएगी तो यूपी के अन्दर कोई गुंडा नहीं बचेगा, सबको उल्टा करके सीधा लटकाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।  

उन्होंने कहा कि मोदीजी ने उत्तर प्रदेश के अन्दर एक विकास की यात्रा निकाली है लेकिन इस यात्रा को वर्तमान सरकार यूपी के गाँवों में पहुँचने ही नहीं देती, मोदीजी ने 93 से अधिक योजनायें शुरू की हैं लेकिन ये योजनायें नीचे तक नहीं पहुँचती हैं। 

अमित शाह ने कहा कि आपने हमें केंद्र में मोदी नाम का इंजन दे दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश इतने गहरे गड्ढे में गिरा है कि एक इंजन से काम नहीं बनेगा इसलिए यहाँ पर भी बीजेपी का इंजन लगा दो उसके बाद यहाँ पर भी विकास की गंगा बहने लगेगी। 

हम UP में गाय, बैल, भैंस के खून की नदियाँ नहीं बल्कि घी-दूध की नदियाँ बहाना चाहते हैं: अमित शाह

amit-shah-in-soraanv-allahabad
Allahabad, 21 Feb: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ इलाहाबाद के  सोरांव में एक रैली को संबोधित किया, इस सीट पर डॉ जमुना सरोज बीजेपी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी हैं और अमित शाह उनके लिए वोट मांगने पहुंचे थे। 

अमित शाह ने यहाँ भी दोहराया कि उत्तर प्रदेश में कत्लखाने वाले लोग किसानों की गाय-बैल चुराकर ले जाते हैं और उन्हें कत्लखानों में काट देते हैं। अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि जिस दिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी उसी दिन रात को 12 बजे से पहले अध्यादेश लाकर उत्तर प्रदेश के सारे कत्लखाने बंद करा दिए जाएंगे। 

अमित शाह ने कहा कि - हम नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश में गाय, बैल और भैंस के खून की नदिया बहें, हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के अन्दर घी और दूध की नदियाँ बहें।

अमित शाह ने लैपटॉप बांटने में भी अखिलेश सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया, उन्होने कहा कि वे लैपटॉप देने से पहले धर्म और जाती पूछते है लेकिन जब हमारी सरकार आएगी तो बिना जाति और धर्म देखे सभी युवाओं को लैपटॉप बांटने का काम करेगी। 

UP में हर सीट पर BJP-अपना दल ने बनायी बढत, 11 मार्च को बन जाएगी हमारी सरकार: अनुप्रिया पटेल

apna-dal-president-anupriya-patel
Allahabad, 21 Feb: अपना दल की अध्यक्ष और भारत सरकार में केंद्रीय राज्य स्वास्थय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के साथ इलाहाबाद के  सोरांव में एक रैली को संबोधित किया, इस सीट पर डॉ जमुना सरोज बीजेपी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी हैं। 

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव में हर सीट पर अपना दल और बीजेपी गठबंधन से बढात बना ली है और 11 मार्च को जब नतीजे आएँगे तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल की सरकार बन जाएगी। अब हमारी जीत को कोई नहीं रोक सकता क्योंकि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। 

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल का गठबंधन है, अपना दल 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अनुप्रिया पटेल को पूछ महीनों पहले मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल किया गया था। यहाँ पर बीजेपी नेता सुरेन्द्र भी टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन अपना दल की जिद के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल पाया और जमुना सरोज को दोनों पार्टियों का संयुक्त प्रत्याशी बना दिया गया। 

देवा शरीफ में 24 घंटे, महादेव के मंदिर में सिर्फ 4 घंटे बिजली देती है सपा सरकार: योगी आदित्यनाथ

yogi-adityanath-said-mandir-get-4-hour-bijli-deva-sharif-24-hour
लखनऊ 21, फ़रवरी: भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कल उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार राज्य में धर्म के आधार पर भेदभाव करती है, महादेव के मंदिर में सिर्फ 4 घंटे बिजली दी जाती है जबकि देवा शरीफ में 24 घंटे बिजली दी जाती है और यह सिर्फ एक धर्म के तुस्टीकरण के लिए किया जाता है। 

योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जब कृष्ण जन्माष्ठमी पर जुलूस निकलता है तो उस लुलूस को रोक दिया जाता है लेकिन जब मुहर्रम पर जुलूस निकलता है तो उसे नहीं रोका जाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनेगी तो धर्म के आधार पर भेदभाव बंद हो जाएगा। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी समाजवादी सरकार पर धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं, उन्होंने कहा था कि अगर गाँव में कब्रिस्तान बने तो गाँव में श्मशान भी बनना चाहिए और अगर रमजान में बिजली मिले तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए। 

BSP का नाम बदलने से मोदी पर तिलमिलाई मायावती, बदले में बदल दिया ND MODI का नाम

mayawati-changed-narendra-damodar-das-modi-name
सुल्तानपुर, 20 फरवरी: कल प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी का नाम बदलकर बहनजी संपत्ति पार्टी (Bahanji Sampatti Party) रख दिया था। उन्होंने कहा था कि बहनजी नोटबंदी के बाद अपने कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए एक हप्ते का समय चाहती थीं जब समय नहीं दिया गया तो उन्होंने भी तिजोरी से 100 करोड़ रूपया निकालकर बैंक में जमा किया। अब बहुजन समाज पार्टी बहनजी समाज पार्टी बन गयी है। 

मोदी द्वारा अपनी पार्टी का नाम बदलने से मायावती भी तिलमिला गयीं और तुरंत ही उन्होंने मोदी को जवाब देते हुए उनका नाम बदल दिया, मायावती ने कहा कि नरेन्द्र का मतलब निगेटिव, दामोदर का मतलब दलित और मोदी का मतलब मैन यानी नरेन्द्र दामोदार मोदी मतलब निगेटिव दलित मैन। उन्होंने कहा कि मोदी दलित विरोधी आदमी हैं। 

मायावती ने कल सुल्तानपुर में एक रैली के दौरान कहा, "न ही मैंने शादी की और न ही संपत्ति बनाई है। मोदी नहीं जानते कि बसपा पार्टी बाद में है, एक आंदोलन पहले है। मैंने शादी नहीं की और पूरी जिंदगी अल्पसंख्यकों और दलितों के विकास में लगा दी।"

मायावती ने कहा कि आज (सोमवार) मोदी, बसपा और बसपा की सर्वोच्च नेता के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे थे, इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री कितने दुखी हैं। 

उन्होंने कहा, "दलित की बेटी हेलीकॉप्टर में घूमे इनको अच्छा नहीं लगता। इनकी मंशा इतनी थी कि नोटबंदी चुनाव से पहले कर दो बसपा कंगाल हो जाएगी।"

नरेन्द्र मोदी 50 परिवारों को पैसा देता है, हम युवाओं को ढूंढ दूंढ कर पैसे बाटेंगे: राहुल गाँधी

rahul-gandhi-attack-pm-narendra-modi-in-allahabad-rally
इलाहबाद, 21 फ़रवरी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज इलाहबाद में रैली करके प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किये, उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को पानी नहीं मिलता क्योंकि जिन पैसों से किसानों को पानी मिलना चाहिए वह पैसे मोदी ने देश के 50 बड़े अमीरों को दे रखे हैं, अब देश का हर किसान यही कह रहा है कि बात नहीं बनी, युवा से पूछो तो वो भी यही कह रहा है कि बात नहीं बनी, छोटे दुकानदार से पूछो तो वह भी कहता है कि बात नहीं बनी। 

राहुल गाँधी ने कहा कि नोटबंदी करके मोदी ने रोजगार ख़त्म कर दिया, छोटे उद्योगों को ख़त्म कर दिया, छोटे दुकानदारों को ख़त्म कर दिया, किसानों को नष्ट कर दिया हिंदुस्तान को ख़त्म कर दिया। उन्होने प्रेस वालों पर बरसते हुए कहा कि मीडिया वाले मोदी के काम को बढ़िया बताते हैं क्योंकि वह मोदी से डरते हैं। अरे भाई, अगर आप लोग मोदी से डरते हो तो कोई बात नहीं, पहले पेज पर उनके मन की लिख दिया करो लेकिन अख़बार के बीच में सच लिख दिया करो। 

राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी ने 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये देश के 50 बड़े अमीरों को बाँट रखे हैं जबकि ये लोग इतना रोजगार नहीं दे पाते, हम आयेंगे तो उत्तर प्रदेश के युवाओं को ढूंढ ढूंढकर पैसे बांटेंगे, हम कानपुर में जाएंगे और वहां के युवाओं को ढूंढ ढूंढकर पैसे बांटेंगे, हम उनसे कहेंगे कि इस वक्त तुम्हारी फैक्ट्री में 10 लगो काम कर रहे हैं, ये लो रुपये लेकिन दो वर्षों में 200 लोग काम करने चाहिए। 

ये तो राहुल गाँधी ने कहा लेकिन एक सवाल यह है कि कांग्रेस से इसी तरह से विजय माल्या को पैसे बांटे थे और उससे कहा था कि ये लो 9000 हजार करोड़ रुपये और लोगों को रोजगार दो लेकिन विजय माल्या तो पैसे लेकर भाग गया, अगर ऐसे ही राहुल गाँधी पैसे बांटेंगे तो विजय माल्या की तरह लोग पैसे लेकर भागते रहेंगे, तब तो देश बर्बाद हो जाएगा।

जानकारी के लिए यह भी बता दें कि देश के 50 बड़े अमीरों को मोदी ने पैसे नहीं बांटे थे क्योंकि मोदी को आये केवल ढाई साल हुए हैं, अगर वे ढाई साल पहले भी लोगों को पैसे बांटते तो केवल ढाई साल में देश के 50 बड़े अमीर नहीं खड़े हो जाते, इन 50 लोगों को देश का 50 बड़ा अमीर कांग्रेस ने ही बनाया है और वो भी लोन देकर। लेकिन इल्जाम मोदी पर लगाते हैं। ये सच बात है, कोई मीडीया सच नहीं लिखता लेकिन हम साफ़ साफ़ लिख रहे हैं। 

अखिलेश ने बनाया मोदी का मजाक, गुजरात के गधों का बंद करो प्रचार

up-news-in-hindi
रायबरेली, 20 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बयानों से एक-दूजे को पछाड़ने की होड़ लग गई है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह अमिताभ बच्चन से कहें कि गुजरात के गधों का प्रचार न करें। उन्होंने मोदी से गधों का प्रचार कराना बंद कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया। अमिताभ बच्चन ने गुजरात के वन्य गधा अभयारण्य का एक प्रचार किया है, अखिलेश उसी का संदर्भ दे रहे थे।

अखिलेश का यह बयान प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को एक चुनाव रैली में दिए गए उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें मोदी ने प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, "अगर किसी गांव में कब्रिस्तान बनाने के लिए कोष मिलता है, तो उसे श्मशान बनाने के लिए भी कोष मिलना चाहिए।"

अखिलेश यादव ने राय बरेली में एक चुनाव रैली में मोदी से गधों का प्रचार बंद कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने अमिताभ बच्चन का नाम लिए बिना कहा, "एक विज्ञापन है, जिसमें गधे दिखाई देते हैं। मैं सदी के सबसे महान नायक से आग्रह करता हूं कि वह गुजरात के गधों का प्रचार करना बंद करें।"

सपा प्रमुख ने कहा, "क्या आपने कभी गधों के प्रचार के बारे में सुना है? गुजरात के लोग गधों का प्रचार कर रहे हैं। और वे लोग मुझ पर केवल कब्रिस्तान के लिए काम करने का आरोप लगाते हैं।"

सरदार पटेल को बनना चाहिए था देश का पहला PM, पहले दिन से ही गलत रास्ते पर चल पड़ा था भारत: MODI

pm-narendra-modi-said-sardar-patel-should-become-first-pm-india
Allahabad, 20 Feb: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सच में कांग्रेस की जन्मपत्री खोल दी और इशारों इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को देश की बर्बादी का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल को देश का पहला प्रधानमंत्री बनाया जाता तो देश कभी बर्बाद नहीं होता, गाँवों की ऐसी हालत नहीं होती और इतना भ्रष्टाचार ना होता लेकिन यह देश का दुर्भाग्य था कि आजादी के बाद पहले दिन से ही भारत गलत रास्ते पर चला गया और देश बर्बाद हो गया। 

मोदी ने कहा कि मैं सरदार पटेल की धरती से आता हूँ, जैसे ही यह देश लाल बहादुर शास्त्री को याद करता है वैसे ही यह देश सरदार पटेल को याद करता है, आज भी हिंदुस्तान यही कहता है कि काश सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो मेरे देश की ऐसी हालत नहीं होती, मेरे देश के गाँव का और मेरे देश के किसान की बर्बादी ना होती। पहले ही दिन से रास्ता ही गलत पकड़ लिया अगर सरदार साहब होते तो ये हाल ना होता।

मोदी ने कहा कि हम संकल्प करते हैं कि सरदार साहब के सपनों को पूरा करने के लिए एक ऐसी सरकार बनाएँगे जो युवाओं और गरीबों का भाग्य बदल देगी।

मोदी ने अपनी सरकार का बखान करते हुए कहा कि 2014 में SCAM इंडिया की चर्चा होती थी लेकिन आज स्किल इंडिया की चर्चा होती है, 2014 के पहले अखबार निकाल लीजिये, ख़बरें क्या होती थीं, आज कोयले में इतना लाख करोड़ गया, आज 2G में इतना लाख करोड़ गया, आज कॉमनवेल्थ गेम में हजारों करोड़ गया, हर तरफ भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी, हर रोज लाखों करोड़ों के घपले की चर्चा होती थी। हर तरफ एक ही वातावरण था - कितना गया, कितना गया, कितना गया।

मोदी ने बताया कि जब से मैं प्रधानमंत्री बना हूँ, पार्लियामेंट हो या बाहर मुझे लोग यही पूछते हैं - मोदीजी कितना वापिस आया। वो एक सरकार थी जब गिनती गयी की होती थी लेकिन यह एक सरकार है जब गिनती आये की हो रही है और यह इमानदारी के कारण हो रहा है।

मोदी ने कहा कि इस राज्य में बहुत कुछ करने के लिए है इसलिए आप हमें इस चुनाव में पूरी ताकत से मदद कीजिये और मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हम उत्तर प्रदेश में उत्तम काम करके देंगे और हर काम का उत्तर देंगे। 

ना जात-पात, ना ऊंच-नीच और ना भेद भाव, अपना तो मंत्र है ‘सबका साथ सबका विकास’: PM MODI

modi-sabka-saath-sabka-vikas
Allahabad, 20 Feb: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फूलपुर में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक परिवार का भला करने वाली राजनीतिक पार्टियाँ उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकतीं। मोदी ने कहा कि हम तो यह मंत्र लेकर आये हैं ना जात-पात, ना भेद-भाव, ना ऊंच नीच, हमारा तो मंत्र है सबका साथ और सबका विकास। किसी के साथ भेद भाव नहीं होना चाहिए। 

मोदी ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष हो गए हैं, मैं बताता हूँ कि ये कैसी सरकारें चलाते थे, जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में काम शुरू किया तो बिजली विभाग वालों की मीटिंग ली तो पता चला कि 18 हजार गाँवों में बिजली नहीं थी, मैंने लाल किले से बोल दिया कि 1000 दिन में मैंने सभी गाँवों में बिजली पहुंचाऊंगा। उन 18 हजार गाँवों में सबसे अधिक 1500 गाँव उत्तर प्रदेश के थे। उन गाँवों में बिजली का खम्भा तक नहीं पहुंचा था लेकिन हमने सभी 1500 गाँवों में बिजली पहुंचा दी। काम ऐसे होता है। 

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का मंत्र है किसान की सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को कमाई। आज घर में कोई बीमार हो जाए तो परिवार का पूरा बजट चला जाता है, अगर किसी को हार्ट अटैक आ गया तो परिवार में शादियाँ रुक जाती हैं। अगर सरकार उनकी सेवा नहीं करेगी तो कौन करेगा। 

मोदी ने कहा कि कैंसर, हार्ट अटैक और डायबिटीज की दवाइयाँ इतनी मंहगी थी कि कोई गरीब खरीद नहीं सकता था, किसी दवाई का 30 हजार रूपया लगता था, किसी का 700 लगता था, किसी का 1200 लगता था, मैंने दवाई वालों से बातचीत की, हिसाब किताब लगाया और उसके बाद मैंने 700 दवाइयों की लिस्ट बनायी जिसका अधिकतर उपयोग होता है और उन्हें मैंने सस्ता करवा दिया, जो दवाई 30 हजार रुपये में मिलती थी उसको 3000 हजार में करवा दिया, जो गोली 80 रुपये में बिकती थी उसे मैंने 7 रुपये में करवा दिया।

मोदी ने बताया कि पहले ह्रदय के रोगियों को स्टंट्स लगवाना पड़ता था जिसकी कीमत 45 हजार से डेढ़ लाख थी लेकिन मैंने उसे 7 हजार से 30 हार तक करवा दिया। मैंने यूरिया की नीम कोटिंग करके लूट बंद करवा दी और बड़े बड़े भ्रष्टाचारियों को नाराज कर दिया।

मोदी ने कहा कि अब आप बताइये एक ऐसा प्रधानमंत्री जिसने दवाइयों की कीमत कम करवा दी, स्टंट्स की कीमत कम करवा दी और यूरिया की लूट बंद करवा दी, मैं हर तरह से बेईमानों को रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों को मुझपर गुस्सा आएगा कि नहीं आएगा, मोदी उनको दुश्मन लगेगा कि नहीं लगेगा, इनके सारे खेल बंद हो गए इसलिए परेशान होंगे कि नहीं होंगे और जो परेशान हो रहे हैं वो मुझे परेशान करेंगे कि नहीं करेंगे, मेरे बारे में झूठी बातें फैलाएंगे कि नहीं, मुझे बदनाम करेंगे कि नहीं।

मोदी ने कहा कि मैं इस देश के गरीब के लिए लड़ रहा हूँ, किसान के लिए लड़ रहा हूँ, इस देश के गाँव के लिए लड़ रहा हूँ जिसको जो करना है कर ले, भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ मेरी लड़ाई रुकने वाली नहीं है और मोदी थकने वाला नहीं है।

मोदी ने कहा कि 8 नवम्बर को रात 8 बजे मैंने नोटबंदी का फैसला किया तो तूफ़ान खड़ा हो गया, कुछ लोगों को अभी भी नींद नहीं आ रही है, उन्होने 70 वर्ष तक लूट करके 100 और 500 के नोटों की गड्डियाँ की गड्डियां जमा करके रखी थीं, उन लोगों को अपने पैसे निकालने पड़े और मुंडी नीचे करके बैंकों में जमा कराने पड़े, अब उन्हें हिसाब देना पड़ रहा है, उन्हें नींद नहीं आ रही है। 

फूलपुर का महा जनसैलाब देखकर बेहोश हो सकते हैं मोदी विरोधी, ख़ुशी से गदगद हो गए PM MODI

modi-happy
फूलपुर, 20 फ़रवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फूलपुर में विशाल रैली को संबोधित किया, इस रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर मोदी के चेहरे पर गहरी मुश्कान देखने को मिली, वे खुशी से गदगद हो गए, इतनी भीड़ देखकर शायद कई मोदी विरोधी बेहोश हो जाएं। एक बार तो ऐसा लगा कि जैसे इलाहाबाद के फूलपुर में कुम्भ का मेला लग गया हो। 

मोदी ने कहा कि पिछले कुछ समय में उन्हें उत्तर प्रदेश के कई कोने में जाने का सौभाग्य मिला, मैंने चुनाव तो बहुत देखें हैं, चुनाव सभाएं भी बहुत देखी हैं लेकिन इस चुनाव में मैं देख रहा हूँ कि उत्तर प्रदेश के हर कोने कोने में परिवर्तन की तेज आंधी चल रही है। 
modi-happy
मोदी ने कहा कि ये चुनाव इसलिए याद रहेगा कि झूठ मूठ की प्रचार लीला के द्वारा हिंदुस्तान के गरीब से गरीब मतदाता की आँखों में धूल नहीं झोंकी जा सकती है ये इस चुनाव में दिख रहा है। 

मोदी ने कहा कि इलाहाबाद की धरती प्रधानमंत्रियों की धरती रही है लेकिन जब गरीबी में पहले बढे व्यक्ति लाल बहादुर शास्त्री जब देश के प्रधानमंत्री बने तो जय जवान जय किसान का नारा देकर सभी को अपना बना लिया था। मोदी ने कहा कि इसी धरती से एक बार फिर उत्तर प्रदेश का भाग्य निर्धारित होने वाली है। चुनाव का तीसरा दौर भी समाप्त हो गया है और चुनाव के प्रारंभ में सपा, बसपा और कांग्रेस की जो भाषा और मिजाज था, तीसरा दौर आते आते सब कुछ सिमट गया। 

मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में तीनों चरणों का मतदान हुआ है इसलिए हमें वोट देने वालों को हम धन्यवाद करते हैं, तीसरे चरण से पहले सपा और बसपा सरकार बनाने के लिए चुनाव चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन तीसरे दौर के बाद सिर्फ बीजेपी और अपना दल ही सरकार बनाने के लिए प्रचार कर रहा है बाकी सब से हथियार डाल दिया है। अब तीनों दल इस रणनीति में लगे हैं कि इज्जत बच जाए इतनी सीटें कैसे लायें। एक तरफ वो अपनी इज्जत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ हम उत्तर प्रदेश का भाग्य बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। 

मोदी ने खोल दी राहुल गाँधी के साथ साथ उनके पापा की भी पोल

modi-exposed-rahul-rajiv-gandhi
उरई, 20 फ़रवरी: आपने देखा होगा कि आजकल राहुल गाँधी अपनी सभी रैलियों में वादा करते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद वे युवाओं को ढूंढ ढूंढकर उन्हें रुपये बांटेंगे और उन्हें कहेंगे कि कितना भी रूपया ले जाओ लेकिन फैक्ट्रियां खोलकर लोगों को रोजगार देना पड़ेगा। राहुल कहते हैं कि मेरा सपना है कि डोनाल्ड ट्रम्प अलीगढ का ताला खोलें, बराक ओबामा गाजियाबाद की चद्दर ओढें और बराक ओबामा लखनऊ का आम खाएं। वह उत्तर प्रदेश एक युवाओं को पैसे बांटेंगे और उन्हें रोजगार देने के लिए कहेंगे। 

आज प्रधानमंत्री मोदी ने पहले तो राहुल गाँधी के पापा यानी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पोल खोली, उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस के एक नेता दिखते हैं और बड़ी बड़ी बातें करते हैं, उनके पिताजी का नाम था राजीव गाँधी, जब राजीव गाँधी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने 1988 में चित्रकूट में स्वयं आकर ग्लास फैक्ट्री का शिलान्याश किया था लेकिन आज 30 वर्ष बीत चुके हैं, ना तो फैक्ट्री लगी, ला काम शुरू हुआ और ना ही लोगों को रोजगार मिला। 

मोदी ने रैली में आये लोगों से कहा कि आप लोग भूल जाते हैं इसीलिए ये आपका फायदा उठाते हैं लेकिन अब आप मत भूलना, उन्होने कहा कि मैंने बहुत गहराई से सोचा कि आखिर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन क्यों हुआ तो मैंने पाया कि ये दोनों 'कौन कौन मौसेरे भाई हैं', कांग्रेस वाले शिलान्याश करते हैं लेकिन काम शुरू नहीं होता उसी तरह से अखिलेश मेट्रो का उद्घाटन करते हैं लेकिन तीन महीने बाद भी मेट्रो शुरू नहीं होती इसीलिए इन लोगों की जोड़ी खूब जमती है। 

मोदी ने कहा कि अब आपके पास मौका आया है, सपा बसपा और कांग्रेस का एक भी नमूना लखनऊ नहीं पहुंचना चाहिए। पूर्व रूप से भारतीय जनता पार्टी को जिताइये। 

मोदी ने बताया जुगाड़, गाय दूध नहीं देगी तो भी हर वर्ष 40 हजार रुपये करा सकती है किसानों की कमाई

cow-benefit-in-hindi
उरई, 20 फ़रवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज किसानों को एक जुगाड़ बताया जिसे अपनाकर किसान ऐसी गायों से भी 40 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं जो दूध नहीं देती। अक्सर आपने देखा होगा कि जब गाय दूध नहीं देती तो लोग उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं और उन्हें कसाई लोग उठाकर ले जाते हैं और उन्हें कत्लखानों में काट देते हैं। आज मोदी ने बताया कि अगर सरकार लोगों को जागरूक करें और सुविधाएं दे तो दूध ना देने वाली गाय भी किसानों की कम से कम 40 हजार रुपये हर वर्ष कमाई करा सकती है। जो गाय दूध देती हैं वो अलग से 40 हजार रुपये की कमाई कराएंगी। 

मोदी ने कहा कि किसान अन्न प्रथा से परेशान है क्योंकि किसान अपने खेतों में अन्न बोता है, अगर अन्न कम हो तब भी किसान परेशान और अन्न अधिक हो तो भी किसान परेशान क्योंकि सस्ते दामों में बेचना पड़ता है, मोदी ने कहा कि इसका एक जुगाड़ है और वो है गाय-प्रथा। 

मोदी ने कहा कि मैंने कई NGO के साथ काम किया है, जो गाय दूध नहीं देती है, उस गाय का भी उस प्रकार से रख रखाव किया जा सकता है कि उस गाय से हर वर्ष 40 हजार रुपये की अतिरिक्त कमाई हो सकती है। 

मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऐसा उपाय करेगी ताकि पशुओं को लोग पालें, उसके गोबर से खाद बनाएं और उस खाद को बाजार में बेच सकें, इसके बाद किसान भी बच जाएगा, गाय भी बच जाएगी और किसान की कमाई भी हो जाएगी। 

मोदी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस यह काम नहीं कर पाएगी क्योंकि वे ये सब काम करने की सोचते ही नहीं हैं। 

अगर मैं नोटबंदी से पहले इन लोगों को एक हप्ते का वक्त दे देता, तब तो सब कुछ चौपट हो जाता: MODI

modi-slammed-mulayam-mayawati
उरई, 20 फ़रवरी: आज प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड क्षेत्र के उरई जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नोटबंदी का विरोध करने के लिए मुलायम सिंह, मायावती और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और इन नेताओं की हंसी भी उड़ाई। 

मोदी ने कहा कि वैसे तो सपा और बसपा एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं और एक दूसरे के धुर विरोधी हैं लेकिन नोटबंदी के बाद दोनों की भाषा एक हो गयी और ये एक स्वर में नोटबंदी का विरोध करने लगे। ये लोग बोले कि लोगों को कम से कम एक हफ्ते का समय देना चाहिए था। मोदी ने कहा कि आप सोचिये, अगर मैं इन लोगों की बात मानकर नोटबंदी के लिए एक हफ्ते पहले घोषणा कर देता तो क्या ये नोट बैंकों में जमा होते, तब तो लोग लूट हुए पैसे लेकर भाग जाते या इन पैसों को ठिकाने लगा देते। तब तो हमारा सारा काम ही चौपट हो जाता। 

मोदी ने कहा कि दरअसल ये लोग अपने लिए तैयारी का समय चाहते थे, जब हमने समय नहीं दिया और एकाएक नोटबंदी कर दी तो रातों रात बैंकों में पैसे जमा होने लगे, 100 करोड़ तो मायावती ने ही जमा करा दिए, शायद इसीलिए मायावती एक हफ्ते का वक्त मांग रहीं थी। 

मोदी ने कहा कि अगर ऐसे कामों से पहले घोषण की जाती तो चोरों को वक्त मिल जाता और 70 वर्षों तक लूटा हुआ माल बैंकों में कभी भी जमा नहीं होता इसलिए उन्होंने एकाएक नोटबंदी का निर्णय किया जिसके बाद लोग बैंकों में पैसे जमा करने के लिए मजबूर हो गए।

70 साल में आपको पीने का पानी नहीं दे पाए अब सपा, बसपा और कांग्रेस को चुन चुन कर साफ कर दो: MODI

sp-bsp-congress-news
उरई, 20 फ़रवरी: आज प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड क्षेत्र के उरई जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों की आत्मा को झकझोर दिया, उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए जमकर हमला बोला और इन्हें चुन चुन कर साफ़ करने की अपील की।


मोदी ने मायावती पर बरसते हुए कहा कि ये बसपा पार्टी कहाँ से कहाँ पहुँच गयी, जब 8 नवम्बर को रात के 8 बजे जब मैंने नोटबंदी का फैसला किया और कहा कि बड़े बड़े लोगों ने गरीबों का जितना भी माल लूटा है उसे बैंकों में जमा करना पड़ेगा तो मायावती हमारे खिलाफ हो गयीं और बाद में पता चला कि उन्होंने भी 100 करोड़ का कालाधन छुपा रखा था। 

मोदी ने कहा कि सपा और बसपा जानी दुश्मन थे, अगर सपा पूरव की तरफ जाने के लिए कहती थी तो बसपा पश्चिम में जाने के लिए कहती थी, अगर सपा दिन कहे तो बसपा रात कहती थी, दोनों एक दूसरे के घोर विरोधी थे लेकिन नोटबंदी के बाद मैं हैरान हो गया, जब मैंने नोटबंदी की, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेडी, कालेधन वालों से हिसाब माँगा तो सपा, बसपा और कांग्रेस सब इकठ्ठे हो गए और सबके सब एक ही भाषा बोलने लगे। 

मोदी ने कहा कि अब इन नेताओं ने क्या कहा ये सुन लीजिये, बहन जी ने तो कहा कि पूरी तैयारी नहीं थी, मोदी ने कहा, तैयारी सरकार ने नहीं की थी या आपने नहीं की थी। इसके बाद मायावती ने कहा कि एक सप्ताह रुक जाते तो हम कोई विरोध नहीं करते, ये सप्ताह किसके लिए, ये बीच में सप्ताह की क्या जरूरत थी। 

मोदी ने बताया कि - मुलायम सिंह ने भी यही कहा - अरे भाई पहले घोषणा करनी चाहिए थी, लोगों को तैयारी करने का मौका चाहिए था और उसके बाद लागू करना चाहिए था। मुलायम जी, अगर मैं तैयारी करने का मौका देकर नोटबंदी करता तो ये नोटें बैंक में आतीं क्या? पूरा खेल ख़त्म हो जाता कि नहीं हो जाता? लूटने वाले लूट कर चले जाते कि नहीं चले जाते?

मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह को नोटबंदी से अधिक परेशानी इस बात की है कि उन्हें तैयारी करने का मौका नहीं मिला। मोदी ने कहा कि रातों रात बैंकों में धनाधन पैसे जमा होने लगे और फिर चिल्लाने लगे कि चुनाव आता है तभी मेरे भाई का हिसाब क्यों खोला जाता है। चुनाव आता है तभी बसपा ने 100 करोड़ जमा किया तो उसकी चर्चा क्यों हो रही है। अरे बहन जी, चुनाव आया इसलिए चर्चा नहीं हो रही है, आपने नोटबंदी के बाद अभी अभी जमा किया इसलिए चर्चा हो रही है। 

मोदी ने कहा कि अब तो BSP का नाम ही बदल गया है, अब बहुजन तो केवल बहन जी में सिमट गया है, अब बहुजन बहनजी बन गया है और पूरी पार्टी बहन जी संपत्ति पार्टी बन गयी है। 

मोदी ने जनता से पूछा - आप मुझे बताइये, जो अपने लिए धन जमा करते हैं क्या वो आपका कभी भला कर सकते हैं? आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे क्या?

मोदी ने कहा कि सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस हो। इनको आपने देख लिया है और परख भी लिया है, 70 साल के बाद भी पीने का पानी नहीं दे पाए, क्या इनके भरोसे आगे भी आपकी गाड़ी चलेगी? मोदी ने कहा कि इस बार आप हिम्मत के साथ सपा, बसपा और कांग्रेस को पूरे बुंदेलखंड में से चुन चुन कर साफ़ कर दीजिये। उनको ऐसी बुरी सजा दीजिये, ऐसी बुरी सजा दीजिये कि ये ठिकाने पर आ जाएं।

मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड में 70 वर्षों में इतना बड़ा गड्ढा बन गया है कि इसे गड्ढे से निकालने के लिए यहाँ पर दो इंजन लगाने पड़ेंगे, एक इंजन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाकर और दूसरा प्रधानमंत्री के साथ इस इंजन को जोड़कर, दूसरा काम आपने पहले कर दिया है इसलिए अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाकर बुंदेलखंड को समस्याओं के गड्ढे से निकाल दीजिये। 

MODI ने बुंदेलखंड वालों की आत्मा को झकझोरा ‘अपनी आत्मा से पूछो, सपा-बसपा को वोट देकर क्या मिला’

pm-narendra-modi-public-meeting-in-orai-attack-sp-bsp-congress
उरई, 20 फ़रवरी: आज प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड क्षेत्र के उरई जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों की आत्मा को झकझोर दिया। मोदी ने कहा कि ये चुनाव किसकी सरकार बने या किसकी ना बने इसलिए नहीं है, ये चुनाव कौन मंत्री बने या कौन मुख्यमंत्री बने, कौन विधायक बने कौन ना बने इसका भी फैसला करने के लिए नहीं है, बुंदेलखंड के लिए ये चुनाव एक बहुत बड़ा फैसला है, आपको तय करना है कि सपा और बसपा के चक्कर से निकलना है कि नहीं है, सपा और बसपा ने जो मुसीबतें पैदा की हैं उन मुसीबतों से बाहर आना है या नहीं है। 

मोदी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में उत्तर प्रदेश की हालत खराब है, उत्तर प्रदेश में भी सबसे बुरा हाल अगर किसी का है तो इस बुंदेलखंड का है और ये इसलिए नहीं है कि बुंदेलखंड के लोगों में दम नहीं है, इसलिए नहीं है कि मिटटी में ताकत नहीं है, ये इसलिए भी नहीं है कि बुंदेलखंड के पानी में ऊर्जा नहीं है। 

मोदी ने कहा कि परमात्मा ने बुंदेलखंड को सब कुछ दिया है लेकिन आपने उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकारें बनायी हैं जिन सरकारों ने, नेताओं ने, विधायकों ने, मंत्रियों ने, मुख्यमंत्रियों ने आपको तबाह करके रखा हुआ है। इसलिए सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो ये सभी एक ही सिक्के के अलग अलग पहलू हैं, ये एक ही चट्टे बट्टे के लोग हैं इसलिए अब बुंदेलखंड को किसी की बात मानने की जरूरत नहीं है, आप मेरी भी बात मत मानिए, आप अपनी आत्मा से पूछिए - क्या आपके साथ अन्याय हुआ है कि नहीं? क्या आपको उपेक्षित रखा गया है कि नहीं रखा गया है? आपके हकों को छीना गया है कि नहीं? आपके यहाँ हर पांच साल में जो भी आया वो आपको लूटता रहा, आपकी गिनती ही नहीं है, उनको तो लगता था कि कहीं और से सीटें लाएंगे और यहाँ के लोगों को दबोच के रखेंगे ये लोग कहाँ जाएंगे। 

मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपको वादा करती है कि अब उत्तर प्रदेश में जो सरकार बनेगी उसमें बुंदेलखंड की आवाज सुनने की व्यवस्था होगी, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए योजनाओं को लागू करने के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद एक स्वतंत्र बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनाया जाएगा और मुख्यमंत्री दफ्तर में ही उसकी निगरानी की व्यवस्था की जाएगी और हर हप्ते उसका हिसाब माँगा जाएगा। 

खौफ का असर, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मोदी और अमित शाह को बता दिया आतंकवादी

samajwadi-neta-rajendra-chaudhary
लखनऊ, 19 फरवरी: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने विरोधियों को इतना खौफ में ला दिया है कि इन्हें अब मोदी और अमित शाह आतंकवादी लग रहे हैं। कल पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोनों आतंकवादी हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुजरात के दो जादूगर जोर-शोर से घूम रहे हैं। इनको लगता है कि यूपी का मतदाता राजनीति नहीं जानता और उसको गुमराह किया जा सकता है। लेकिन यहां का मतदाता राजनीति की मर्यादा के विरुद्ध काम करने की अनुमति नहीं देगा। जनता को गुमराह करना एक राजनीतिक अपराध है। जादूगरों को अपनी रोजी-रोटी के लिए दूसरा धंधा अपनाना चाहिए।"

चौधरी ने कहा कि दिल्ली के शीर्ष पद पर काबिज लोगों को लगता है कि वे जो कहते हैं वो अकाट्य है, लेकिन उनको मालूम होना चाहिए कि उनके कहने का यहां कोई मतलब नहीं है। मोदी कहते हैं कि प्रदेश में विकास नहीं हुआ है, लेकिन इसका आधार क्या है? इसका जवाब भी उनको देना चाहिए। अखिलेश सरकार के विकास कार्यों को वह किस आधार पर झुठलाने की कोशिश कर रहे हैं? यह ताज्जुब की बात है कि एक प्रधानमंत्री को सरासर झूठ बोलने में जरा भी संकोच है।

सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की राजनीति संकीर्णता से ओत-प्रोत है। भाजपा को लगता है कि हिंदू और मुसलमान उसकी सांप्रदायिक सोच और इरादे को नहीं समझते। लेकिन उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिकता का कोई स्थान नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को इस चुनाव में इक्का-दुक्का सीट मिल जाए तो बड़ी बात है। उसे 11 मार्च को समझ में आ जाएगा कि झूठ बोलने का नतीजा क्या होता है।

चौधरी ने कहा कि सपा जानना चाहती है कि अगर भाजपा विधानसभा चुनावों में हार गई तो क्या मोदी प्रधानमंत्री का पद छोड़ देंगे?

पूर्वी यूपी में BJP के लिए तुरुप के इक्के का काम करेगी यह सुपरहिट जोड़ी, लहर बनेगी सुनामी

ravi-kishan-manoj-tiwari-bjp
लखनऊ, 20 फ़रवरी: ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी सच में डूबता जहाज हो चुकी है शायद इसलिए अब लोग कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने लगे हैं और कल इस कड़ी में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन भी शामिल हो गए, रवि किशन इससे पहले कांग्रेस में थे और उन्होंने 2014 में जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा थे लेकिन मोदी लहर में वे भी बह गए थे और हार गए थे लेकिन अब उन्होंने ऐसी पार्टी पकड़ ली है जिसका अभी विस्तार हो रहा है और यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भी है। 

ऐसा नहीं है कि कांग्रेस पार्टी में अच्छे नेता नहीं हैं, वहां भी अच्छे नेता हैं लेकिन उनकी विचारधारा ऐसी है कि वहां पर राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के रहते हुए कोई बड़ा सपना नहीं देख सकता लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है, यहाँ पर हर कदम पर तरक्की है, मेहनती लोगों की इज्जत है अब आप मनोज तिवारी को ही देख लीजिये, उन्होंने दिल्ली से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बन गए, उन्होंने मेहनत की और आज दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, अब वे पूरी दिल्ली में घूम घूम कर केजरीवाल के विकास के दावे की पोल खोल रहे हैं, अगर वे ऐसे ही मेहनत करते रहे तो हो सकता है कि एक दो साल में और भी आगे पहुँच जाएं। 

अगर सही कहें तो रवि किशन मनोज तिवारी से भी बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन उन्होंने 2014 में कांग्रेस को पकड़ा और चुनाव हार गए, तीन साल में रवि किशन आज भी वहीँ खड़े हैं जहाँ पहले थे लेकिन मनोज तिवारी बहुत आगे बढ़ गए। मनोज तिवारी के बढ़ते कद का ही प्रभाव है कि रवि किशन भी बीजेपी की तरफ खिंचते चले आये और कल बीजेपी में शामिल हो गए। 

अब बीजेपी के पास दो ऐसी सुपरहिट जोड़ी है जिसका पूर्वी उत्तर प्रदेश में परचम लहराता है, मनोज तिवारी तो पहले ही बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का थे लेकिन अब रवि किशन भी बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे और दोनों जोड़ियाँ मिलकर बीजेपी के लिए जीत का इक्का साबित होंगी क्योंकि अब केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव है, तीन चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है, अब अगर दोनों जोड़ियाँ प्रचार के लिए निकल गयीं तो बीजेपी की लहर आंधी में क्या सुनामी में बदल सकती है। 

जब से मेरी अखिलेश के साथ दोस्ती हुई, मोदीजी के चेहरे से मुश्कराहट गायब हो गयी: राहुल गाँधी

modi-ji-smile
झाँसी, 19 फ़रवरी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने झाँसी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ चुनावी रैली को संबोधित किया, राहुल गाँधी ने पहले तो नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला, उनसे ढाई साल का हिसाब भी माँगा। 

राहुल गाँधी ने कहा कि जब से अखिलेश जी और मेरी दोस्ती हुई है मोदी जी का मूड बदल गया है,  पहले मुश्कराहट होती थी लेकिन अब मुश्कराहट भी गायब हो गयी है, अब मोदीजी को भी पता लग गया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकार आने वाली है। 

राहुल ने कहा कि - मोदी लड़ रहे हैं, आते हैं, भाषण देते हैं लेकिन जानते हैं कि जो हाल बिहार में हुआ था वो अब उत्तर प्रदेश में होने वाला है।

राहुल गाँधी ने कहा - आप याद रखना, बिहार का चुनाव हुआ, मोदीजी गए और भाषण दिया, मीडिया ने कहा कि बीजेपी की स्वीप होने वाली है लेकिन जब चुनाव ख़त्म हुए और नतीजे आये तो उसके बाद प्रधानमंत्री के मुंह से आज तक बिहार का शब्द नहीं निकला है इसी प्रकार चुनाव के बाद जब मोदीजी वापस दिल्ली जाएंगे तो आप देख लेना 2019 तक उनके मुंह से उत्तर प्रदेश शब्द नहीं निकलेगा।