Showing posts with label States. Show all posts

MP और कर्नाटक की तरह हरियाणा में भी नाबलिकों से रेप करने वालों को मिले मृत्युदंड: महिला आयोग

mahila-ayog-demand-death-sentence-who-rape-with-minors-haryana

रोहतक: महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने कहा है कि हरियाणा सरकार भी मध्य प्रदेश व कर्नाटक की तर्ज पर 15 साल से कम आयु की लड़कियों के साथ होने वाले रेप के मामले में मृत्युदंड का प्रावधान करे ताकि समाज में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। 

महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन, उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज व सदस्य सुमन बेदी की संयुक्त बैंच आज स्थानीय सिंचाई विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि रेप के मामले में लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए। अधिकांश मामले शिक्षा और संस्कार की कमी के कारण होते है। इसलिए ऐसे मामलों में दोषी को सख्त से सख्त सजा मिले, आयोग ने यह प्रस्ताव पास कर हरियाणा सरकार को भेजा है। हरियाणा सरकार ऐसा कानून बनाकर विधानसभा में पारित करके लोकसभा में भेजे ताकि इस पर कार्यवाही हो सकें।

प्रतिभा सुमन ने कहा कि आयोग ने प्रदेश में कार्यरत सभी बोर्ड, निगम, कार्पोरेशन व औद्योगिक संगठनों में पत्र जारी कर यौन उत्पीडऩ निरोधक कमेटी के गठन बारे जानकारी मांगी है। इससे आयोग के समक्ष आई रिपोर्ट से पता चला है कि बहुत से विभागों में महिलाओं की सुनवाई के लिए यौन उत्पीडऩ कमेटियों का गठन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ विभाग ऐसे भी जिनमें गठित कमेटी में केवल पुरुषों को लिया गया है, जबकि सदस्यों में कोई न कोई महिला का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आयोग ने महिलाओं की सुनवाई उनके घर-द्वार पर ही करने की पहल करते हुए रोहतक में पहली बार दरबार का आयोजन किया।

कई रेप और गैंगरेप के बाद वोले CM खट्टर, दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही, पुलिस को दिए निर्देश

haryana-cm-manohar-lal-khattar-order-strict-action-on-criminals

चंडीगढ़, 17 जनवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में हाल ही में हुई दुष्कर्म की घटनाएं को अत्यंत दुखद और निंदनीय बताया। वे इन घटनाओं से आहत हुए हैं। ऐसी घटनाओं की रोकथाम व उनपर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि अपराध में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों से भी अपील की कि इस प्रकार की घटनाओं पर राजनीति न करें। मैं कभी इस प्रकार की घटनाओं पर राजनीति नहीं करता हूं।

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को प्रदेश में क्राईम पर अंकुश लगाने के लिए अपनी गश्त बढ़ाने और व्यवस्थाएं को सुधारने के के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के 3 आईजी लेवल के अधिकारियों को बदला है। झांसा की चौकी के एसएचओ को बदल दिया है। पानीपत चौकी को भी लाइन हाजिर किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जल्द 1090 की सर्विस शुरू की जाएगी जिससे कोई भी लडक़ी या महिला जिसके साथ इस प्रकार की कोई घटना घटित हो रही है या कोई हरकत हो रही है तो मोबाइल से केवल टचपैड पर अपना मैसेज पुलिस को पहुंचा देती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

6 गैंगरेप-मर्डर के बाद भी नहीं जागा हरियाणा के पुलिस अफसर का जमीर, रेप को बताया समाज का हिस्सा

rc-mishra-adgp-ambala-range-law-and-order-told-rape-part-of-society

चंडीगढ़: हरियाणा के पिछले तीन चार दिनों से रेप, गैंगरेप गैंगरेप मर्डर के आधा दर्जन मामले सामने आये हैं, पूरी सरकार हिल गयी है, मुख्यमंत्री खट्टर की कुर्सी हिल गयी है. इतनी घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस अफसरों का भी जमीर हिल जाना चाहिए क्योंकि हरियाणा के पुलिस अफसरों पर घूस लेकर बदमाशों को छोड़ने के आरोप लगते रहते हैं लेकिन हरियाणा के एक बड़े पुलिस अफसर का जमीर अभी तक नहीं जागा है.

हरियाणा पुलिस के एडीजीपी आरसी मिश्रा ने शर्मनाक तरीके से रेप को ‘समाज का हिस्सा’ बताते हुए कह दिया है कि ‘इस तरह की घटनाएं अनंतकाल से होती चली आ रही हैं।’ 

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का काम हिया - अपराधी को पकड़ना, घटना की जांच करना और सबूत जमा करना. हम इसमें कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, हमें ऐसे घटनाओं को रोकने की कोशिश करनी चाहिए.

अब आप खुद सोचिये, जो पुलिस अफसर रेप, गैंगरेप और मर्डर को समाज का हिस्सा बताता हो, वो अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कैसे करेगा.
आपको बता दें कि जींद, पानीपत, फरीदाबाद और पिंजौर में एक के बाद नृशंस वारदातों से लोग गुस्से में है। गुस्साए लोग सड़कों पर उतर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच एडीजीपी मिश्रा ने रेप को आज से नहीं बल्कि लंबे समय से चली आ रही घटना बता दिया है। यही नहीं, उन्होंने कहा, ‘पुलिस का काम है जांच करना, अपराधी को पकड़ना और सबूत पेश करना।’ अधिकारी के इस लापरवाह बयान से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को बल मिल गया है। 

गाँव की लड़की भगा ले गया था युवक, पंचायत ने मारे 5 जूते, लगाया 80 हजार का जुर्माना, पढ़ें

nuh-news-ladki-bhagane-wale-yuvak-ko-5-jute-maarne-ke-adesh

नूंह: हरियाणा में एक युवक को पड़ोस की युवती को लेकर भागना महंगा पड़ गया. यह मामला नूंह जिले का है जो. इसी गुनाह के लिए पंचायत ने  युवक को जूते से मारने और साथ में 80 हजार के  के जुर्माने की सजा सुनायी, इसके अलावा युवक को धमकी दी गयी कि अगर वह भविष्य में उस लड़की से मिलेगा तो उस पर 51 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा.

यह फैसला दोनों युवक-युवती के गांव के प्रमुख लोगों की पंचायत के बाद सुनाया गया. फैसला सुनाते समय पंचायत ने दोनों पक्षों से 80-80 हजार सिक्यूरिटी के रूप में जमा करा लिए ताकि बाद में कोई उस फैसले के खिलाफ आपत्ति ना जताए।

मामला यह था की युवक गाँव की ही एक लड़की को घर से भगा ले गया था दोनों के गायब होने के बाद उनके परिवारों में हड़कंप मच गया था। वे दोनों घर से तकरीबन 10 किलोमीटर छिपे हुए थे। इधर, दोनों के गांव के बीच इसी मसले को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। विवाद बढ़कर खून-खराबे तक पहुंच गया था, लेकिन लड़की के पक्ष ने युवक पक्ष पर दबाव बनाया और दोनों को किसी तरह से वापस बुलाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंचायत ने सबके सामने युवक को पांच जूते मारे थे. फैसले और सजा के वक्त कुछ लोगों ने इसकी रिकॉर्डिंग भी कर ली थी, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया के जरिए अब सामने आई है लेकिन विडियो अभी वायरल नही हुआ है. 

और उलझा जींद गैंगरेप-मर्डर कांड, पुलिस जिसे मान रही थी आरोपी, उसकी भी सड़ी-गली लाश बरामद

jind-gangrape-and-murder-kand-accused-gulshan-dead-boby-found

चंडीगढ़: खट्टर सरकार और हरियाणा पुलिस की मुसीबत ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, पिछले दो तीन दिनों में गैंगरेप की पांच वारदातों ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है, भाजपा सरकार जिस सुशासन के दावे कर रही है, कम से कम हरियाणा में तो कहीं नहीं दिखाई देता. फरीदाबाद, जींद, हिसार, पिंजौर, कुरुक्षेत्र गैंगरेप केस के कारण सरकार जमकर घिर रही है

जींद निर्भया काण्ड ने अब नया मोड़ ले लिया है, पुलिस जिसे आरोपी मानकर तलाश कर रही थी उसकी भी लाश कुरुक्षेत्र में बरामद हुई है। पुलिस को उसकी लाश काफी सड़ी-गली हालत में करनाल-कुरुक्षेत्र सीमा के पास बतेड़ा इलाके में मिली है। आरोपी की लाश मिलने से अब मामले की गुत्थी और उलझ गई है।

आरोपी का नाम गुलशन बताया जा रहा है। वह पीड़िता के ही गांव का रहने वाला था और 9 जनवरी से गायब था। पीड़िता भी 9 जनवरी को ही गायब हुई थी, 15 जनवरी को उसका शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ था। ऐसे में पीड़िता के घरवालों ने ही लड़के पर अपहरण का शक जाहिर किया था। इसके बाद पुलिस ने गुलशन की तलाश शुरू की। मंगलवार देर रात उसका शव बरामद हुआ। शव कुछ दिन पुराना लग रहा है और उसपर चोट के कई निशान हैं। पुलिस इसे हत्या का केस मान रही है।

बता दें कि जींद में गैंगरेप के बाद मृत पाई लड़की के साथ दिल्ली की ‘निर्भया’ जैसी बर्बरता हुई थी। पोस्टमॉर्टम करने वाले रोहतक पीजीआई के डॉक्टर एसके दत्तरवाल ने बताया था कि लड़की के शव की हालत देखकर उसके साथ हुए भयंकर यौन हमले का पता चलता है। तीन से चार लोग इस गैंगरेप में शामिल थे। डॉक्टर ने यह भी बताया था कि एक भारी और बिना धार वाले हथियार को उसके शरीर में घुसाया गया था जिसके चलते उसका लिवर तक फट गया था। इसके अलावा उसे डुबोकर मारने के संकेत भी मिले थे।