Showing posts with label States. Show all posts

शादी की पहली रात महिलाओं की वर्जिनिटी जांचने की परंपरा गलत, युवाओं ने शुरू किया जागरूकता अभियान

youth-made-whats-app-group-to-aware-kanjarbhat-community-pune

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पुणे के कंजरभात में समाज में होने वाले शोषण के खिलाफ युवाओं ने एक नयी पहल शुरू की है जो बड़ा परिवर्तन ला सकती है. आपको बता दें की महाराष्ट्र का कंजरभात समाज में शादी की पहली रात दुल्हन की वर्जिनिटी को चेक करने की परंपरा है.

इस परंपरा के मुताबिक शादी की पहली रात के बाद यदि चादर पर ब्लड नहीं दिखा तो समुदाय के लोग यह मान लेते हैं कि यह लड़की पहले से शारीरिक रिश्ता बना चुकी है. इसके बाद लड़की को खंभे से बांधकर बेहोश होने तक पीटा जाता है. इसके अलावा फेल होने पर कपड़े उतारना, शरीर के अंगों को दागना, खौलते तेल में से सिक्का निकालना जैसे दंड दिए जाते हैं. 

लेकिन अब इस समाज के शिक्षित युवाओं ने इस गलत परंपरा को ख़त्म करने के लिए  एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है जो इस विषय पर युवाओं में जागरुकता फैलाने का काम कर रहा है. इन युवाओं ने इस प्रथा के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. ग्रुप के संस्थापक विवेक तमाईचेकर ने बताया कि समाज में हो रहे अत्याचार के लिए हमने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

ग्रुप के सदस्य बताते हैं कि उनके समुदाय में माँ-बाप कम उम्र में ही बच्चियों की शादी कर रहे हैं ताकि उनके बच्चे कोई गलत कदम ना उठा पाएं.

आपको बता दें कि डाक्टरों ने भी इस परंपरा को गलत बताया है. डाक्टरों के अनुसार हाइमेन का होना या गायब होना वर्जिनिटी का पैमाना नहीं है. खेलकूद में ऐक्टिव रहने वाली लड़कियों का हाइमेन कई बार फट चुका होता है और कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे को जन्म देने के बाद भी महिला का हाइमेन यथास्थिति रहता है. 

आज इजरायल के PM बेंजामिन नेतनयाहू करेंगे दुनिया के सबसे खूबसूरत कब्रिस्तान ताज महल का दीदार

israel-pm-benjamin-netanyahu-to-visit-world-top-kabristan-taj-mahal

आगरा: आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू विश्व के सबसे खूबसूरत कब्रिस्तान ताज महल का दीदार करेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी सारा नेतनयाहू भी मौजूद रहेंगे. बेंजामिन 6 दिवसीय भारत यात्रा पर आये हैं, आज उनके दौरे का तीसरा दिन है.

बेंजामिन नेतनयाहू का स्वागत करने के लिए ताजमहल पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. कई अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रह सकते हैं.

दोनों नेताओं के दौरे को देखते हुए आगरा में सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियां चौकन्नी हो गयी हैं. आगरा को किले में तब्दील कर दिया गया है. बेंजामिन नेतनयाहू दुनिया में आतंकियों की हिट लिस्ट में ट्रम्प और मोदी के बाद तीसरे नम्बर पर हैं इसलिए उनकी सुरक्षा भी उसी हिसाब से होती है.

बता दें कि इस कबिस्तान का निर्माण मुग़ल शहंशाह शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनाया था. उन्हीं के नाम पर इसे ताज महल कहा जाता है.

अमेठी में राहुल को राम, मोदी को रावण बताने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ FIR दर्ज

fir-lodged-on-congress-leader-ramashankar-shukla-told-modi-rawan

अमेठी: कुछ दिनों पहले कांग्रेसी नेता वोटबैंक के डर से जय श्री राम बोलने से डरते थे, सोचते थे कि अगर मैं जय श्री राम बोल दूंगा तो दूसरे धर्म के लोग हमें वोट नहीं करेंगे. लेकिन अब कांग्रेसी बदल रहे हैं, राहुल गाँधी भले ही अभी तक श्री राम को ना मानते हों लेकिन कांग्रेसी नेता उन्हें राम मानने लगे हैं.

राहुल गाँधी इस वक्त अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. अमेठी के एक कांग्रेसी नेता रमा शंकर शुक्ला ने एक पोस्टर में राहुल गाँधी को राम और प्रधानमंत्री मोदी को रावण के रूप में दिखाया है. इसके खिलाफ कल बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया.

इस घटना से बीजेपी कार्यकर्ता काफी आहत हैं, आज बीजेपी नेता सूर्य प्रकाश तिवारी ने कांग्रेस नेता रमा शंकर शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है. (फोटो क्रेडिट ANI ट्विटर)

बॉबी कटारिया के जेल जाने का फायदा उठा रहे हैं कुछ शातिर लोग, पार्टी बनाने के लिए 5 करोड़ का चंदा

some-fake-people-asking-donation-for-bobby-kataria-yuva-ekta-party

गुरुग्राम: गुरुग्राम के समाज सेवक और युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया इस वक्त फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ शातिर लोग उनके जेल जाने का फायदा उठा रहे हैं. युवा एकता संगठन ने ऐसे लोगों के प्रति समर्थकों को आगाह किया है.

कुछ लोग बॉबी कटारिया के लिए राजनीतिक पार्टी तैयार करने के लिए चंदा मांग रहे हैं. धीरज जासवाल ने लिखा है - बॉबी भाई के लिए पार्टी तैयार करनी है, पार्टी का नाम है भारतीय युवा पार्टी. पार्टी का नारा है युवा एकता जिंदाबाद, पार्टी तैयार करने के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी.

इसमें बॉबी कटारिया के सभी समर्थकों से अनुरोध किया गया है कि सभी लोग 50 रुपये PayTm करें, भाइयों दो दिन पिज्जा बर्गर मत खाना, 2 बर्गर के रुपये PayTm करो, कुछ ही दिनों में पार्टी तैयार होगी और पार्टी का हर युवा पार्टी का सदस्य होगा, हमारा बॉबी जेल से बाहर होगा.

फर्जी लोगों से बचकर रहें: युवा एकता फाउंडेशन

कल युवा एकता फाउंडेशन ने फेसबुक पर कहा कि ये फर्जी लोग हैं जो बॉबी कटारिया के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. युवा एकता फाउंडेशन या बॉबी कटारिया के किसी भी ख़ास आदमी ने किसी से भी पैसे नहीं मांगे हैं. किसी को भी पैसे ना दें. फर्जी लोगों से सावधान रहें.

अँधेरे में छुपकर बात कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, गाँव वालों ने वहीँ पर करा दी दोनों की शादी

maharajganj-villagers-marriage-lover-meeting-in-dark-on-the-sopt

महराजगंज: यूपी से एक हैरान करने वाली खबर है. जहाँ महराजगंज जिले की  पंचायत ने एक अनोखा फैसला सुना दिया है. गाँव के ही एक प्रेमी जोड़े को छुपकर बातचीत करते देखने के बाद गाँव वाले भड़क गए और मौके पर ही दोनों को शादी का आदेश दे दिया, इसके बाद एक गाड़ी की लाइट में लड़की की मांग में सिंदूर डलवा दिया गया. सिंदूर लगाने का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक लोगों ने बताया कि लड़की की शादी एक लड़के से तय हो चुकी थी. गांव के ही प्रेमी को यह रास नही आ रहा था. उसने गांव के बाहर लड़की को बातचीत करने के लिए बुलाया. लेकिन दोनों को बातचीत करते देख लिया और इसी से नाराज होकर दोनों की शादी करवा दी.

गांव वालों का कहना है कि प्रेमी लड़का गांव के बाहर हर वक्त लड़की से मिलता रहता था. आरोप है कि दोनों ही नाबालिग हैं. लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी जिसके बाद इन दोनों की शादी कराई गई है. इस मामले में लड़की के परिजनों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उधर पुलिस भी इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. देखें वीडियो.

मुस्लिम कट्टरपंथी ने सुनाया रिजवी के खिलाफ फतवा, सर धड़ से अलग करो, 10 लाख और हज यात्रा मुफ्त

up-muslim-extremist-aimmc-fatwa-against-wasim-rizwi-to-kill-him

बरेली: बरेली के संगठन ऑल इंडिया फैजान ए मदीना काउंसिल (एआईएमएमसी) के मुखिया मोईन सिद्दिकी ने सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने फतवा सुनाया है कि रिजवी का सर धड़ से अलग करने वाले को 10 लाख का नगद इनाम और मुफ्त हज यात्रा करायी जाएगी.

मोईन सिद्दिकी की धमकी से डरे रिजवी ने लखनऊ के सआदतगंज थाने में रविवार को शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा कि उन्हें दाऊद इब्राहीम के गुर्गे भी फोन करके धमका रहे हैं. मुझे कहा जा रहा है कि मैं मौलवियों से माफी मांगूं वरना मेरे परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा।

रिजवी से क्यों नाराज हैं मुस्लिम कट्टरपंथी

वसीम रिजवी ने बीती 8 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि मदरसों में आतंकवाद बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, यहाँ से डॉक्टर इंजीनियर कम, आतंकी ज्यादा तैयार होते हैं. अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार एक्शन ले और मदरसों को अपने कब्जे में लाकर यहाँ पर आधुनिकीकरण करे और पाठ्यक्रम में भी सुधार करे.

उन्होंने मोदी से एक आग्रह और किया था कि मदरसों को कॉन्वेंट स्कूलों में तब्दील किया जाना चाहिए, जहां बच्चों को विषय के रूप में इस्लामिक शिक्षा को चुनने का विकल्प मिले.

रिजवी के इसी बयान से नाराज एआईएमएमसी का कहना है कि मदरसे की शिक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान लगाकर रिजवी ने मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. एआईएमएमसी के मुखिया मोईन सिद्दिकी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो संगठन के सदस्य उनका सिर कलम कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि रिजवी देश में दंगा फैलाना चाहते हैं सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करना चाहते हैं। 

सारी ताकत बॉबी कटारिया को दबाने में लगा रही है हरियाणा पुलिस, 4 रेप हो गए, कुछ नहीं कर पायी

haryana-police-use-all-power-for-bobby-kataria-but-not-against-criminals

फरीदाबाद: गुरुग्राम में लाइव वीडियो बनाकर पुलिस की नाक में दम करने वाले बॉबी कटारिया को दबाने के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद और हरियाणा पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी, उनके पीछे पुलिस इस कदर पड़ी जैसे बॉबी कटारिया ना होकर दाऊद इब्राहीम हों. उन्हें गिरफ्तार करवाने से पहले पुलिस ने अरेस्ट वारंट भी नहीं तैयार किया, रात के 11 बजे करीब 50 पुलिस वालों ने मिलकर उन्हें सिनेमाघर से उठा लिया.

उसके बाद उन्हें 6 दिन रिमांड में लेकर कथित रूप से थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, उनके पिता ने बताया कि पुलिस ने बॉबी कटारिया को इतना मारा कि अब वह अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं, पुलिस ने उसके बाद बॉबी कटारिया पर 8 धाराएं लगा दी हैं. इसके बाद उन्हें फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और 2 दिन के रिमांड पर लिया और तीन चार धाराएं लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया. इसके बाद जब गुरुग्राम में बॉबी कटारिया के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया तो उन्हें रोकने के लिए करीब 1000 पुलिस के जवान लगा दिए गए और जमकर लाठीचार्ज किया गया.

गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस ने जितनी ताकत बॉबी कटारिया की आवाज बंद करने के लिए लगाई, अगर उतनी ही ताकत इन बदमाशों के लिए लगा देती तो एक ही दिन में हरियाणा में 4 रेप और 2 रेप-मर्डर की घटनाएं ना होतीं. अब लोग हरियाणा पुलिस के लिए यही बोल रहे हैं -
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में चार रेप-गैंगरेप के मामले सामने आये हैं जिसमें से दो महिलाओं के साथ जघन्य गैंगरेप करके उनकी हत्या भी कर दी गयी. पिछले 24 घंटे में हरियाणा के पिंजौर, फरीदाबाद, पानीपत और जींद में रेप-गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और बदमाश लोग बुलंद हौसले के साथ अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. यह हरियाणा पुलिस के लिए शर्मनाक बात है.

एक दिन में 4 रेप, जींद में जघन्य रेप-मर्डर कांड, साध्वी देवा ठाकुर बोलीं, ये डूब मरने वाली बात

sadhvi-deva-thakur-reaction-on-4-rape-cases-in-haryana-jind-news

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने सर्वप्रथम बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान शुरू किया था लेकिन खट्टर सरकार की पुलिस बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, इसी का नतीजा है कि पिछले 24 घंटे में चार रेप-गैंगरेप के मामले सामने आये हैं जिसमें से दो महिलाओं के साथ जघन्य गैंगरेप करके उनकी हत्या भी कर दी गयी. पिछले 24 घंटे में हरियाणा के पिंजौर, फरीदाबाद, पानीपत और जींद में रेप-गैंगरेप का मामला सामने आया है,

सबसे जघन्य मामला जींद से सामने आया है. इसपर करनाल की रहने वाली देवा इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर साध्वी देवा ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है.

फेसबुक लाइव वीडियो में साध्वी ने कहा - कुरुक्षेत्र के अंदर एक जांबा गाँव पड़ता है, वहां 10वीं क्लास की छात्रा ट्यूशन के लिए गयी थी, उस अगवा कर लिया है और जींद में उसका शव मिला, उसका शव जिस अवस्था में मिला, उसे बताने के लिए शब्द नहीं हैं, डूब मरने लायक बात है. उस बच्ची के साथ इतनी निंदनीय घटना हुई है, उस बच्ची का बलात्कार करके उसे इस तरह से मारा गया है कि कोई सोच भी नहीं सकता.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हांडा में ऐसा ही कांड हुआ था लेकिन हम लोग चुप रहे थे, लेकिन अगर CCTV कैमरे की फुटेज होती या प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करता और उसे फांसी की सजा दी जाती तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती.

साध्वी ने कहा कि जिस बच्ची का शव जींद में मिला है, उसकी ऐसी हालत है, शायद आप लोग सोच भी नहीं सकते, एक 10वीं क्लास की बच्ची से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. कुछ लोग इसे जातिवाद का रंग देने पर तुले हुए हैं, लेकिन ये सही नहीं है. सरकार से मांग की जानी चाहिए कि अपराधी को फांसी की सजा मिले.

सिर्फ नारा रह गया बेटी पढाओ बेटी बचाओ

उन्होंने खट्टर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा में बेटी पढ़ो बेटी बचाओ नारा लगाया गया था लेकिन यह सिर्फ नारा बनकर रह गया, ऐसे में हम लोग खुद को कैसे सुरक्षित और सेफ महसूस करें, सिर्फ बातों तक इसे ना रखें, प्रैक्टिकल जमीन पर भी काम करें.

बेटियों को नहीं बचा पा रही खट्टर की पुलिस, एक दिन में 4 रेप, बदमाशों में पुलिस का डर ख़त्म

haryana-khattar-sarkar-police-fail-to-prevent-rape-cases-with-women

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने सर्वप्रथम बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान शुरू किया था लेकिन खट्टर सरकार की पुलिस बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, इसी का नतीजा है कि पिछले 24 घंटे में चार रेप-गैंगरेप के मामले सामने आये हैं जिसमें से दो महिलाओं के साथ जघन्य गैंगरेप करके उनकी हत्या भी कर दी गयी.

एक के बाद एक रेप के मामले सामने आने से साबित हो गया है कि बदमाशों के अन्दर पुलिस का खौफ ख़त्म हो गया है, इसी का नतीजा है कि हरियाणा के हर जिले में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.

पिछले 24 घंटे में हरियाणा के पिंजौर, फरीदाबाद, पानीपत और जींद में रेप-गैंगरेप का मामला सामने आया है, चारों जगह पुलिस बेबस होकर बैठी है, सिर्फ दौड़भाग चल रही है. अगर पहले से ही पुलिस सतर्क होती और बदमाशों के साथ सख्ती बरती होती तो ऐसी घटनाएं कम हो जातीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जींद में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप करके उसके प्राइवेट पार्ट से दरिंदगी की गयी, उसकी दर्दनाक ह्त्या की गयी, पानीपत में 11 साल की बच्ची की रेप करके उसकी हत्या कर दी गई. ये मामले पुलिस-प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं.

हाईकोर्ट पहुँचने में लेट हो गए बॉबी कटारिया के वकील, अब मुश्किल होगा पुलिस-टॉर्चर साबित करना

bobby-kataria-lawyer-late-for-high-court-will-not-proof-torture-police

गुरुग्राम: बॉबी कटारिया के समर्थकों का कहना है कि गुरुग्राम पुलिस ने उसे 6 दिन रिमांड में लेकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया और उसे पैरों पर खड़ा होने लायक नहीं छोड़ा, उसके पिता ने भी मुख्यमंत्री खट्टर को लिखे पत्र में दावा किया है कि बॉबी कटारिया ने उनसे कोर्ट में रोते हुए बताया था कि पुलिस वालों ने उसे 6 दिनों तक लगाकर टॉर्चर किया है और उसे कोई मेडिकल सहायता नहीं दी.

बॉबी कटारिया के समर्थकों का दावा था कि हाई कोर्ट में अपील डालकर बॉबी कटारिया का मेडिकल चेकअप कराएंगे और उसे टॉर्चर करने वाले पुलिस अफसरों को सजा दिलवाएंगे लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि बॉबी कटारिया के वकील हाई कोर्ट में पहुँचने में देरी कर रहे हैं.

बॉबी कटारिया को 25 तारीख को गुरुग्राम पुलिस ने रिमांड में लिया था और 31 को फरीदाबाद पुलिस को सौंपा था, उसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने उसे 2 दिन तक रिमांड में लिया था और 2 तारीख को उसे नीमका जेल में भेज दिया था. सूत्रों से पता चला है कि फरीदाबाद पुलिस ने उसे कोई टॉर्चर नहीं किया बल्कि ठीक करने की कोशिश की. बॉबी कटारिया पिछले 14 दिनों से नीमका जेल में बंद है.

बॉबी कटारिया के वकील हाई कोर्ट में रिट पेटीशन दाखिल करने में जितनी देरी करेंगे बॉबी के ऊपर पुलिस टॉर्चर साबित करना उतना ही मुश्किल हो जाएगा क्योंकि पुलिस वाले भी चाहते हैं कि बॉबी कटारिया ठीक होकर ही जेल से बाहर जाए ताकि उनपर कोई मुसीबत ना आने पाए. 

कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि बॉबी पहले गलत पुलिस वालों के जाल में फंसा लेकिन अब गलत वकीलों के जाल में फंस गया है जो उसे ना तो जमानत दिलवा पा रहे हैं, ना हाई कोर्ट में फेक FIR को खारिज करने के लिए Qwash Application डाल रहे हैं और ना ही मेडिकल कराने के लिए Writ Petition डाल रहे हैं. अगर ऐसा रहा तो बॉबी कटारिया को लम्बे समय तक जेल में गुजारना पड़ सकता है.

हट जा ताऊ पाछे ने के सिंगर का लांच हुआ दूसरा वीडियो, लोगों को खूब आ रहा पसंद, देखें वीडियो

ramkesh-jiwanpurwala-song-yaar-to-taba-barge-hai-video-you-tube

चंडीगढ़: करीब 8-10 साल पहले एक हरियाणवी गाना आया था - हट जा ताऊ पाछे ने. इस गाने ने पूरे देश में धूम मचाया, इसके बाद से ही हरियाणा की तमाम फ़िल्में पूरे देश में धमाल मचा रही हैं. अब हरियाणवी गाने देश भर में पसंद किये जा रहे हैं। 

हरियाणवी गाना हट जा ताऊ पाछे ने नाचन दे जी भर के, हरियाणा से ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में हिट हुआ था और वहाँ के शादी समारोहों में ये गाना खूब बजा और अब भी सुना जाता है। लोग इस गाने पर थिरकते नजर आते हैं। हट जा ताऊ पाछे ने’ इस गाने को रामकेश जीवनपुर ने गाया था। अब राम केस का लिखा एक गीत और लांच हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 

यह वीडियो विकास सिंगरोहा ने बनाया है जबकि सन्नी लोहचब और शिखा राघव ने इसमें अभिनय किया है. आप भी देखें वीडियो -

नाबालिक युवती के गैंगरेप से दहला हरियाणा, प्राइवेट पार्ट से हैवानियत, नहर में फेंकी लाश

15-year-girl-allegedly-gangraped-and-killed-in-jind-haryana-news

हरियाणा: देश में एक बार फिर से दिल दहला देने वाले गैंगरेप की खबर आयी है. हरियाणा के जींद में एक पंद्रह वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ आरोपियों ने गैंगरेप कर उसके प्राइवेट पार्ट से बर्बरता की. शुक्रवार को सफिदौन शहर के बुधखेड़ा गांव की नहर से लड़की का शव बरामद किया गया.

आपको बता दें कि इससे पहले 2012 में दिल्ली में ऐसी एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया था जिससे पूरा देश दहल गया था.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लड़की की पहचान कुरुक्षेत्र के झांसा गांव निवासी के रूप में हुई है. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट के साथ की गई बर्बरता को देखकर लगता है कि उसकी हत्या करने और नहर में डूबोने के बाद ऐसा किया गया. लड़की 9 जनवरी से लापता थी. पुलिस द्वारा जिस वक्त लाश को कब्जे में लिया गया उस वक्त शव के निचले हिस्से पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था.

फिलहाल पुलिस ने लाश को पीजीआईएमएस में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच के लिए दो डीएसपी अफसरों के अंडर में जींद पुलिस ने दो एसआईटी टीम का गठन किया है।

मामले पर बात करते हुए एक एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी कप्तान सिंह ने कहा - हो सकता है कि किसी अन्य जगह पर पीड़िता के शव को फेंका गया हो और अन्य जगह से इसे निकाला गया हो.

कप्तान सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने पुष्टि की है कि पीड़िता की 24-48 घंटे पहले हत्या की गई है. सफिदौन पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित धाराएं लगाई जाएंगी.

खौफनाक, संघर्ष फिल्म देखकर तांत्रिक और पड़ोसी ने बच्चे की दे दी बली, एटा पुलिस ने धर दबोचा

etah-police-arrested-killer-tantrik-who-killed-6-year-old-kid-raja

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से खौफनाक खबर आयी है. यकीन नहीं होता कि आज के जमाने में भी लोग ऐसा कर रहे हैं. खबर के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के मानपुर गाँव में दो दिन पहले एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे राजा की बोरे में लाश बरामद हुई थी. मासूम की हत्या से पूरा गाँव दुखी था.

एटा पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू की तो शक की हुई पड़ोसी पर घूमी, पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसनें सब कुछ उगल दिया.

पूछताछ में पता चला कि बच्चे के पड़ोसी ने ही एक तांत्रिक के साथ मिलकर बच्चे की नरबली दे दी थी. उसनें बताया कि संघर्ष फिल्म देखकर उसके मन में बच्चे की बलि देने का ख्याल आया, इसलिए उसनें तांत्रिक से मिलकर बच्चे को मार दिया. उसनें यह सब अपने बच्चे की बीमारी ठीक करने और देवी को प्रसन्न करने के लिए किया है.

पुलिस ने तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

योगी-राज में बदमाशों के लिए काल बन गयी है यूपी पुलिस, मांगते हैं फिरौती तो खाते हैं गोलियां

up-noida-police-strong-message-to-badmash-asking-for-extortion

नॉएडा: जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आयी है, यूपी पुलिस बदमाशों पर काल बनकर टूट पड़ी है. बदमाश आम जनता और व्यापारियों से फिरौती मांगते हैं तो पुलिस उनके शरीर में गोलियां उतार देती है. कल नॉएडा में ऐसा ही हुआ, बदमाशों ने एक व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगी तो पुलिस ने दो बदमाशों के शरीर में गोलियां उतार दीं लेकिन उनकी जान बच गयी. कुल तीन बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने उमेश विज नाम के व्यापारी से दो करोड़ की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी न देने पर बदमाशों ने उमेश विज की कार पर फायरिंग की. हालांकि, वो वहां से बच निकले. इसके बाद उन्हें बदमाशों की तरफ से धमकी भरे फोन आने लगे और जान बचाने की एवज में दो करोड़ की रंगदारी की मांग की गयी। 

घबराए उमेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद बदमाशों के फोन को ट्रैक करना शुरू किया और सर्विलांस के जरिए उनके मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। शनिवार शाम की शाम पुलिस को बदमाशों के लोकेशन का पता चला। इसके बाद पुलिस ने जैसे ही बदमाशों को घेरा उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही. इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी. जबकि एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में घायल बदमाशों का नाम आजाद और विकास है. ये यूपी के बागपत के रहने वाले हैं. इनके एक और संजू नाम के साथी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है।

कौन हैं ये बदमाश

संजू विकास का बहनोई हैं। वर्तमान में संजू गढ़ी चौखंडी में किराए पर रहता है. बाकी के बदमाश उसी के पास आकर ही रुकते थे. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस घटना का मास्टर माइंड अरविंद ड्राइवर है जो व्यापारी उमेश की गाड़ी चलाया करता था. उमेश ने उसे 2 साल पहले नौकरी से निकाल दिया था। अरविंद ने ही बदमाशों को बताया था कि उमेश विज बहुत ही डरपोक है, अगर तुम लोग उसकी गाड़ी पर फायर कर दोगे तो वो डर के मारे जो तुम मांगोगे दे देगा. इसलिए 8 जनवरी की रात में बदमाशों ने उमेश की गाड़ी पर फायरिंग की और उसके बाद रंगदारी मांगी थी।

घोर अंधेर, गुरुग्राम पुलिस के ASI ने CIA इंस्पेक्टर की हत्या कराने के लिए दी 25 लाख की सुपारी

gurugram-police-asi-given-rs-25-lakh-supari-to-kill-cia-inspector-raj-kumar

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस के ऊपर एक और कलंक लग गया है, खबर आयी है कि गुरुग्राम पुलिस विभाग में कुछ पुलिस वाले ही एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं, पुलिस वाले को मारने के लिए ही बदमाशों को सुपारी दी गयी.

जेल में बंद एक बदमाश ने बड़ा खुलासा कर पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। बदमाश का कहना है कि जेल में रहने के दौरान एक सस्पेंड ASI ने एक क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की हत्या करवाने के लिए 25 लाख रूपये की सुपारी दी है। 10 लाख रूपये एडवांस में भी दे दिए गए हैं। बदमाश ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पर चार बार हमले का प्लान बनाया लेकिन वह बच गया। पुलिस अब बदमाश को फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में रिमांड पर लेकर आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मूलरूप से रोहतक निवासी सुरेंद्र सूंडा नामक बदमाश हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलों में भोंडसी जेल में बंद है। उस पर गुड़गांव के ही निवासी मनीष भारद्वाज से जेल में रहते हुए दो लाख की अवैध वसूली का आरोप है। इसी मामले में क्राइम ब्रांच-2 ने शुक्रवार को उसे जेल से रिमांड पर लिया। पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच-9 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा की उसने 25 लाख की सुपारी ली। इसके लिए 10 लाख रुपये अडवांस भी लिए।

आरोप है कि यह सुपारी जेल में बंद निलंबित एएसआई राज सिंह नामक व्यक्ति ने दी। राज सिंह पर कई केस दर्ज हैं। वह बीते साल जेल जा चुका है। इसी दौरान उसकी मुलाकात सुरेंद्र सूंडा से हुई। आरोपी ने बताया कि उसके साथी चार बार हमले का भी प्लान बना चुके थे। एक बार वह स्कूटी से अपने बेटे को स्कूल बस तक छोड़ने जा रहे थे। एक बार वह सेक्टर 52 के अपने निर्माणाधीन मकान के बाहर खड़े थे जबकि दो बार वह कार में अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। डीसीपी क्राइम सुमित कुहाड़ ने बताया कि सुरेंद्र सूंडा नामक बदमाश ने राजसिंह का नाम लिया है। पुलिस इसकी जांच करेगी। क्राइम ब्रांच 9 प्रभारी राजकुमार की 25 लाख की सुपारी लेने की बात बदमाश ने स्वीकार की है।

नॉएडा में पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर, 2 को लगी गोली, कुल तीन बदमाश पकड़े गए

noida-encounter-police-shot-2-criminals-arrested-3-in-phase-2

नॉएडा: नॉएडा फेज 2 में आज पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गोली मारी है, दो घायलों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के पास से 3 पिस्तौल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार तीनों बदमाशों ने किसी बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, यही नहीं उसकी गाडी पर फायरिंग भी की थी.

पुलिस थाने में बदमाशों की शिकायत के बाद पुलिस ने टीम टीमों का गठन किया था. पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों टीम को बदमाशों के पीछे लगा दिया. कुछ ही देर बाद पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया, काफी देर तक मुठभेड़ चली जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर को प्रेमजाल में फंसाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया रेप, बनाया वीडियो

women-professor-allegedly-raped-by-software-engineer-in-noida

नॉएडा: कानपुर में मेडिकल कॉलेज की एक प्रोफ़ेसर ने अमेरिका में रह रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म के दौरान वीडियो भी बना लिया.

महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी युवक दिसंबर में 15 दिन की छुट्टी पर यहां आया हुआ था. उसनें सगाई करने के बहाने उसे नॉएडा बुलाकर दुष्कर्म किया, पीडिता ने सेक्टर-20 थाने की पुलिस इस से मामले की शिकायत की है।

पुलिस के अनुसार, मूलरूप से सीकर (राजस्थान) की रहने वाली युवती कानपुर मेडिकल कॉलेज में प्रफेसर है। उसका एक युवक शुभम शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजिनियर है. युवती के अनुसार, शुभम की एक बहन नोएडा में रहती है. शुभम से दिसंबर में बात हुई थी। उसने कहा था कि वह 15 दिन की छुट्टी पर भारत आ रहा है। इस दौरान वह दोनों सगाई कर लेंगे। शुभम ने नॉएडा आकर उसे सगाई के लिए बुला लिया। 

पुलिस के अनुसार, युवती का आरोप है कि 27 दिसंबर को उसके यहां आने पर शुभम उसे सेक्टर-26 के एक गेस्ट हाउस में ले गया। वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। उस दौरान उसका अश्लील विडियो भी बनाया। आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने शादी की बात की या पुलिस से शिकायत की तो वह विडियो वायरल कर देगा। 

इसके बाद वह यूएस लौट गया. युवती ने पुलिस को बताया है कि उसे गेस्ट हाउस का नाम याद नहीं है। सेक्टर-20 थाने के SHO अनिल कुमार शाही ने बताया है कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लखनऊ पुलिस का कमाल, योगी के घर आलू फेंकने वालों को धर दबोचा, साथ में किया बड़ा खुलासा, पढ़ें

lucknow-police-arrested-2-people-who-throw-potato-in-lucknow

लखनऊ: कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि लखनऊ विधानसभा के बाहर, सीएम योगी के घर के बाहर और अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों पर आलू फेंकी गयी थी. यह सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला था क्योंकि आलू की जगह कुछ भी फेंका जा सकता था. लखनऊ पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ तेजी से कार्यवाही करते हुए आज 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों को गिरफ्तार करने के बाद इन लोगों के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि ये दोनों समाजवादी पार्टी के नेता हैं और उसके टिकट पर नगर पंचायत चुनाव भी लड़ा है.

आपको बता दें कि पहले यह आरोप किसान यूनियन पर लगाया गया था लेकिन किसान यूनियन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

सपा ने की थी योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश

अब पता चला है कि आलू फेंकने वाले वाले किसान नहीं बल्कि सामाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे। लखनऊ पुलिस ने इस मामले में कन्नौज से सपा के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि आलू फेंकने की योजना अखिलेश यादव के दो करीबी नेताओं ने मिल कर बनाई थी। आलू फेंकने की घटना को योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश के तौर पर की गयी थी.

कन्नौज से लाये थे आलू

यह आलू कन्नौज के कोल्ड स्टोरेज से आठ गाड़ियों में भर कर लखनऊ लाया गया था। यूपी पुलिस को अनुसार कन्नौज में समाजवादी पार्टी नेता कक्कू चौहान और एक महिला नेता के पति ने ये पूरी प्लानिंग की थी. पांच जनवरी को सब लोग समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के लखनऊ ऑफिस के पास जमा हुए थे।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के दो करीबी नेता भी यहां पहुंचे। सबने साथ खाना खाया, इसके बाद तय हुआ कि सवेरे-सवेरे लखनऊ में आठ जगहों पर आलू फेंके जाएंगे। कन्नौज के प्रदीप सिंह और अंकित सिंह को ये काम दिया गया। सीसीटीवी कैमरों में गाड़ी और आलू फेंकने वालों की तस्वीरें पुलिस ने निकाल ली हैं। मोबाइल फ़ोन पर उनके लोकेशन से पुलिस ने इस पूरे खेल से परदा उठा दिया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के एक नेता और उनकी फॉर्चूनर गाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया है। अब अंकित भी गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस वालों के खिलाफ बढ़ता जा रहा है लोगों का गुस्सा, नॉएडा में पकड़कर बहुत मारा, पढ़ें क्यों

policemen-beaten-in-noida-by-public-news-in-hindi

नॉएडा: पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जनता का गुस्सा पढता जा रहा है, इसका नजारा आज नॉएडा में देखने को मिला जब पब्लिक ने एक पुलिसकर्मी को पकड़कर बहुत मारा पीटा, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है.

जानकारी के अनुसार इस पुलिसकर्मी पर एक 7 साल की बच्ची का आरोप है, पुलिस प्रशासन पर लोगों का भरोसा उठ गया है इसलिए लोगों ने खुद ही कानून अपने हाथ में ले लिया और इसे बहतु मारा.

लोग इस पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस पर यकीन नहीं था इसलिए खुद ही इंसाफ करना शुरू कर दिया. देखें वीडियो.

फेसबुक पर कुछ लोग फेक आईडी बनाकर कर रहे हैं साध्वी देवा ठाकुर को बदनाम, पुलिस में की शिकायत

sadhvi-deva-thakur-complaint-police-against-fake-id-on-facebook

नई दिल्ली: देवा इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर साध्वी देवा ठाकुर फेसबुक पर काफी एक्टिव हैं, वह अपने विचारों को लाखों फॉलोवर के सामने रखती हैं, उनके फॉलोवर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें बदनाम करने के लिए उनके नाम की फेसबुक आईडी बना ली है. साध्वी ने ऐसे लोगों को फेक आईडी बंद करने की चेतावनी दी लेकिन जब नहीं माने तो आज करनाल के निसिंग पुलिस थाने में शिकायत की है.

साध्वी देवा ठाकुर ने पुलिस में दी शिकायत में लिखा है - मैं साध्वी देवा ठाकुर गाँव ब्रास की रहने वाली हूँ, ब्रास में ही मेरा आश्रम है, मैं हिंदुत्व पर कार्य करती हूँ साथ ही समाज सेवा का कार्य करती हूँ. मैं अपने कार्यों और विचारधारा को फेसबुक पर Sadhvi Deva Thakur के नाम से लोगों के सामने रखती हूँ, फेसबुक पर मेरे 1 लाख फॉलोवर हैं.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर नामालूम व्यक्ति ने मेरे नाम Sadhvi Deva Thakur से एक फेक आईडी बनाकर मेरा फोन नंबर भी  डाल दिया और उसपर अश्लील मैटेरियल डाल दिया. अब लोग मेरे मोबाइल पर कॉल करके मुझसे गाली गलौज करते हैं, मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है, मुझे धमकी भी दी जा रही है. मैं SHO साहब से प्रार्थना है कि इस व्यक्ति के खिलाफ और मेरे नाम से अन्य फेक आईडी बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाय.

sadhvi-deva-foundation-complaint-letter-to-police