Showing posts with label States. Show all posts

योगी के आज के आदेश को पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने किया डिस-लाइक, पढ़ें क्यों

cm-yogi-order-officers-to-namaste-mlas-mps-ias-sp-singh-dislike

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे सभी विधायकों और सांसदों के आने पर उन्हें खड़े होकर अभिवादन करें, उन्हें नमस्ते बोलें और चाय पानी के लिए पूछें. वैसे उत्तर प्रदेश में विधायकों और सांसदों को माननीय कहा जाता है, उन्हें उचित मान सम्मान दिया जाता है लेकिन अधिकारियों पर इस रिवाज के थोपे जाने से VIP कल्चर फिर से बढ़ सकता है.

पूर्व IAS अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार ने इस आदेश गैर-जरूरी बताया है, उन्होंने कहा कि जो विधायक सांसद अच्छे काम करते हैं उन्हें अधिकारी खुद ही मान सम्मान करते हैं लेकिन कई विधायक सांसद अपराधिक पृष्ठ भूमि के होते हैं, गायत्री प्रजापति जैसे कई नेताओं पर रेप जैसे घिनौने अपराध के आरोप भी लगे होते हैं, क्या ऐसे लोगों को दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते बोलना सही है.

उन्होंने कहा कि मैं जब बदायूँ जनपद में DM था तो मैंने अपराधी विधायक डीपी यादव को NSA में गिरफ़्तार किया था, उस समय डीपी यादव ने विधानसभा में मेरी शिकायत की थी कि मैंने उन्हें खड़े होकर नमस्ते नहीं किया। इसपर मैंने सरकार को जवाब दिया था कि एक अपराधी, हत्यारे, बलात्कारी को ‘नमन’ करना मुझे स्वीकार नहीं।  'दुष्ट’ का सम्मान करना ‘दुष्टता’ को बढ़ावा देता है। 

उन्होंने बताया कि इससे पहले 2007 में यह नियम लागू हुआ था कि अधिकारीगण विधायकों, जंप्रतिनिधियों को खड़े होकर नमस्ते करेंगे, चाहे वह अपराधी ही क्यों न हो.

सूर्य प्रताप सिंह जो कई मोर्चों पर योगी सरकार का खुलकर समर्थन भी करते हैं और इस वजह से उन्हें परेशान भी किया जाता है, उनका कहना है कि सम्मान माँगा नहीं जाता, बल्कि अर्जित किया जाता है. असली सम्मान पद से नहीं, प्रतिभा, सदाचारण से आता है. यदि अच्छा आदर्श आचरण हो तो सम्मान दिल से आएगा ही. सम्मान एकतरफ़ा नहीं हो सकता है बल्कि पारस्परिक होता है। यह नहीं हो सकता कि अधिकारी तो विधायकों का सम्मान करें और जनप्रतिनिधि उन्हें गाली गलौज करें। 

उनका कहना है कि योगी सरकार का यह आदेश विधायकों और जनप्रतिनिधियों में घमंड पैदा करेगा, अफसरों को अपराधी नेताओं के आगे झुकने को मजबूर करेगा जिसकी वजह से उनके मनोबल पर भी असर पड़ेगा. अगर जनप्रतिनिधि ईमानदार और मेहनती होंगे तो अधिकारी उन्हें खुद ही मान-सम्मान देंगे इसलिए अफसरों को फ़ोर्स करना सही नहीं है.

पढ़ें, दरोगा जमील खान को दिवाली पर क्यों धुना गया

why-faridabad-police-asi-jameel-khan-beaten-by-unknown-on-diwali

फरीदाबाद, 20 अक्टूबर 2017:  दिवाली की रात जहाँ पटाखे चलाने से मना करने पर एक पत्रकार की उसके घर में घुसकर जमकर पिटाई की गयी वहीं NIT-2 में गश्त के दौरान शराब पीकर हुड़दंग कर रहे युवको को समझाना एक एएसआई को भारी पड़ गया.

युवको ने लाठी डंडो से आईएसआई पर हमला कर दिया। ANI के साथ एक और कांस्टेबल था लेकिन हमलावरों ने ASI पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसके बाद उसे जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पुलिसने घायल ASI का बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

आपको बता दें कि पीते गए ASI का नाम जमील खान है. दीवाली की रात जमील खान अपने एक मुलाजिम के साथ गश्त कर रहे थे, टाउन नंबर तीन में गश्त के दौरान जब एएसआई जमील ने कुछ युवको को शराब के नशे में हुड़दंग करते देखा तो उनके पास पहुंचे और उन्हें तुरंत घर जाने को कहा. इस पर शराब के नशे में धुत युवको ने लाठी- डंडो से एएसआई पर हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

हमले के बाद हमलावर फरार हो गए. घायल अवस्था में एएसआई जमील को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. मौके पर पहुंचे इलाके के एसएचओ ने जमील से उनका हाल चाल पूछा और हमलावरों के बारे में जानकारी ली. घायल एएसआई जमील ने बताया की बीती रात एक बजे कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे जिस पर वह उनके पास गए और उन्हें घर जाने के लिये कहा इसी बात पर युवको ने उस पर हमला कर दिया।

घायल जमील का इलाज कर रहे डाक्टर उपेंद्र ने बताया कि उन्हें कई अंदरूनी चोटे भी आयी है जिसके लिए उनका एक्सरे और सिटी स्कैन करवाया जाएगा। उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल रात एक पत्रकार को भी नंगला एन्क्लेव में पीटा गया था.

मोदी को कॉपी करके बुरे फंसे राहुल गाँधी, अब पहनना पड़ेगा रुद्राक्ष, लगानी पड़ेगी भभूत

rahul-gandhi-and-pm-narendra-modi-mandir-politics-before-election

राहुल गाँधी पहले राम के अस्तित्व को मानने से इंकार करते थे, खुद को नास्तिक बताते थे, कहते थे कि - मंदिर में जाने वाले लड़के लड़कियां छेड़ते हैं. लेकिन अब गुजरात के चुनाव आने वाले हैं तो राहुल गाँधी भी गुजरात के मंदिरों में माथा टेक रहे हैं और सभी रैलियों में तिलक लगाकर जाते हैं.

पिछले एक महीनें से मोदी गुजरात के जिस भी मंदिर में जाते हैं, राहुल गाँधी भी जाते हैं, मोदी तिलक लगाते हैं तो राहुल गाँधी भी तिलक लगाते हैं, मोदी जो वस्त्र पहनते हैं राहुल गाँधी भी वही वस्त्र पहनते हैं.

लेकिन अब राहुल गाँधी बुरी तरह से फंस गए हैं, आज प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन करके राहुल गाँधी के नहले पर दहला मार दिया. मोदी ने विल्कुल बाबा का भेष बना लिया, रुद्राक्ष की माला पहनी, माथे पर भभूत लगायी.

मोदी ने ये रूप बनाकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों चुनावों में फायदा उठाने का प्लान बनाया है, अब राहुल गाँधी को भी ऐसा करना पड़ेगा, उन्हें भी रुद्राक्ष की माला पहननी होगी, उन्हें भी माथे पर भभूत लगानी पड़ेगी. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो गुजरात में कांग्रेस कमजोर पड़ जाएगी क्योकि गुजरात के लोग पक्के भोले भक्त हैं. अगर राहुल गाँधी मोदी की कॉपी करेंगे तो उन्हें फायदा होगा.

मोदी बोले, एक शौचालय गरीब की जिन्दगी बदल सकता है, पढ़ें कैसे

pm-narendra-modi-said-toilet-in-every-house-can-change-poor-life

प्रधानमंत्री मोदी ने आज भगवान केदारनाथ का दर्शन करने के बाद धाम के पुनर्निर्माण के लिए पांच योजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मैं बाबा केदारनाथ का भी विकास करना चाहता हूँ तो देश में शौचालय का भी निर्माण कर रहा हूँ क्योंकि मैं देश का चौतरफा विकास करना चाहता हूँ.

मोदी ने कहा कि हर घर में शौचालय होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि शौचालय ना होने और खुले में शौच करने से कई बीमारियाँ फैलती हैं. 

मोदी ने Unicef की रिसर्च का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ शौचालय ना होने से हर साल एक गरीब का करीब 50 हजार रुपये बीमारियों के इलाज पर खर्च होता है, शौचालय ना होने की वजह से जब बीमारियाँ घरों में घुसती हैं तो हर तरफ से नुकसान होता है, जब पिता बीमार होता है तो नौकरी छूट जाती है और अस्पतालों में दौड़ना पड़ता है, जब माँ बीमार होती है तो खान-पान मुश्किल हो जाता है और बच्चे भूख से मरने लगते हैं और जब बच्चे बीमार होते हैं तो माँ-बाप सारा काम छोड़कर उनकी सेवा में लग जाते हैं.

मोदी ने कहा कि अगर सभी घरों में शौचालय हों तो एक गरीब हर वर्ष 50 हजार रुपये बचा सकता है, आप खुद सोचिये, अगर गरीब का 50 हजार बचेगा तो उसे कितना फायदा होगा. एक शौचालय गरीब की जिन्दगी बदल सकता है.

बाबा की इक्षा थी कि केदारनाथ का पुनर्निर्माण उनका ये बेटा ही करे, इसलिए कांग्रेस को घर भेज दिया


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड में भगवान केदारनाथ का दर्शन किया और केदारनाथ के पुनर्निर्माण के लिए पांच योजनाओं की शुरुआत की. मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया और जय जय केदार के नारे लगाए. मोदी ने कहा कि कल हमारे देश में दीपावली का त्यौहार मनाया गया और आज से कई राज्यों में नूतन वर्ष (नव वर्ष) की शुरुआत होती है इसलिए आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं.

मोदी ने कहा कि आज फिर से बाबा जी ने मुझे अपने पास बुला लिया और मैं भी बाबा के पास खिंचा चला आया. मोदी ने बताया कि मैंने अपनी जिन्दगी के कुछ महत्वपूर्ण वर्ष बिताये थे, एक समय था जब मैं इस मिटटी में रम गया था लेकिन मेरी सेवा बाबाजी को मंजूर नहीं थी इसलिए मुझे दोबारा गुजरात भेज दिया.

मोदी ने कहा कि जब कुछ वर्ष पहले यहाँ बाढ़ की त्रासदी आयी थी तो सभी राज्यों के हजारों लोग यहाँ की धरते में समा गए थे, यहाँ पर सब कुछ बर्बाद हो गया था, उस समय मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था लेकिन मैं खुद को यहाँ पर आने से नहीं रोक पाया था, उस समय मैंने इस सरकार से केदारनाथ के पुनः-निर्माण का आग्रह किया था, मैंने बंद कमरे में सरकार से बात की लेकिन कुछ ही देर में टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़ आने लगी कि मोदी केदारनाथ का पुनर्निर्माण करना चाहता है, तुरंत ही दिल्ली वाले परेशान हो गए और राज्य सरकार को आदेश दिया कि मोदी को मना कर दो. उसके बाद राज्य सरकार ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि हमें गुजरात की मदद की जरूरत नहीं है, हम खुद पुनर्निर्माण कर लेंगे.

मोदी बोले कि राज्य सरकार ने भले ही मुझे मना कर दिया लेकिन बाबा केदारनाथ चाहते थे कि उनका पुनर्निर्माण उनका ये बेटा ही करे इसलिए पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को घर भेज दिया, दिल्ली में और उत्तराखंड में हमारी सरकार बना दी इसलिए हमने केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम शरू किया है, आज हमने पांच योजनाओं की शुरुआत की है. केदारनाथ का हर तरफ से विकास किया जाएगा. मैं जानता हूँ कि इसमें काफी खर्चा आएगा लेकिन मेरा मानना है कि एक बार देशवासी तय कर लें तो वे जैसा पुनर्निर्माण चाहते हैं वैसा करने से कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने उद्योगो, देशवासियों और सभी राज्य सरकारों से केदारनाथ के पुनर्निर्माण करने में सहायता करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहाँ के विकास के साथ पर्यावरण को बचाने का भी वादा किया, उन्होंने कहा कि इसका पुनर्निर्माण तो किया जाएगा लेकिन पर्यावरण को भी बचाया जाएगा.

प्याली चौक पर खुलेआम बिके पटाखे, फरीदाबाद वालों ने जमकर आतिशबाजी करके मनायी दिवाली, VIDEO

patakha-sale-on-pyali-chowk-faridabad-diwali-celebration-photo-video

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पटाखों की विक्री पर बैन लगाया था हालाँकि पटाखा फोड़ने, खरीदने और कहीं से खरीदकर लाने पर बैन नहीं था इसलिए लोगों ने शहर में ढूंढ ढूंढ कर पटाखे खरीदे और पटाखा बेचने वालों ने भी पुलिस प्रशासन की आँखों में धुल झोंककर जमकर पटाखे बेचे.

शहर की प्याली चौक पर जहाँ हर बार पटाखों का मेला लगता था, इस बार भी वहां पर पटाखे बेचे गए लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें नहीं रोका, चौक पर एक कांस्टेबल खड़ा था उसके बावजूद भी पटाखे बेचने वाले पटाखे बेच रहे थे, ऐसा लगता था कि पटाखा बेचने वालों ने उसके साथ साठ-गाँठ कर ली हो. 

कहने का मतलब ये है कि फरीदाबाद वालों को पटाखा खरीदने में कोई परेशानी नहीं हुई और पटाखा बेचने वालों को भी ख़ास दिक्कत नहीं हुई, शाम को शहर के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और सुप्रीम कोर्ट को ठेंगा दिखाते हुए जमकर आतिशबाजी की.

व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार से कहा, बिदाई और मिठाई मत भेजना, कहीं से बम खरीदकर भेज देना, दया करो

faridabad-man-ask-relatives-to-arrange-bomb-instead-of-gift-mithai

सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर दिल्ली एनसीआर में पटाखों की विक्री पर बैन लगा दिया है जिसकी वजह से दिवाली पर पटाखा खरीदनें में लोगों के पसीनें छूट रहे हैं, पिछली बार दिवाली के दिन किसी भी बाजार में जाकर पटाखे खरीद लाते थे लेकिन इस बार 11 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पटाखा विक्री पर बैन लगा दिया जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए, कई लोग तो 11 दिन पहले से ही बमों और पटाखों का जुगाड़ करना शुरू कर दिए क्योंकि उन्हें पता था कि दिवाली पर बम नहीं मिल पाएंगे.

फरीदाबाद के एक व्यक्ति को बम नहीं मिले तो उसका बच्चा रोने लगा, बम की जिद कर ली, इसके बाद व्यक्ति ने अपने रिश्तेदारों को फोन करके बोलना शुरू कर दिया कि भाई साहब हमें गिफ्ट मत दो, मिठाई और विदाई भी मत भेजना लेकिन कहीं से बम का जुगाड़ कर दो क्योंकि फरीदाबाद में बम मिल ही नहीं रहे हैं.

व्यक्ति ने कहा कि सरकार ने बमों पर बैन तो लगा दिया है लेकिन बच्चे मानने को तैयार ही नहीं हैं कि इनसे प्रदूषण होगा, व्यक्ति ने कहा कि बच्चे सूखी दिवाली मनाने को तैयार ही नहीं हैं, इसलिए आपसे यही प्रार्थना है कि अगर कहीं से बम मिलते हों तो थोड़े बहुत हमारे लिए भिजवा दो, मिठाई मत भिजवाओ लेकिन बम भिजवा दो यार, मिठाई हम खुद खरीद लेंगे लेकिन हमें फरीदाबाद में बम नहीं मिल रहे हैं, रिश्तेदार हो, कुछ तो फायदा होना चाहिए, मिठाई मत भिजवाना, विदाई भी मत देना, बम दे देना, कम से कम तुम्हारे भांजे फुलझड़ी तो जला लेंगे. उनका पापा भी खुश हो जाएगा. कृपा करके इतनी मेहरबानी करें, आप मिठाई ना भेज कर बम भेज दें.

अखिलेश ने रुकवा दी थी अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा, योगी ने श्री राम को अयोध्या में बुला लिया

akhilesh-yadav-stopped-14-kosi-ayodhya-parikrama-yogi-call-ram

उत्तर प्रदेश में इससे पहले पांच साल तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, विश्व हिन्दू परिषद ने 25 अगस्त 2013 से अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा शुरू करने का ऐलान किया था लेकिन अखिलेश यादव की सरकार ने सुरक्षा और साम्प्रदाईक तनाव का हवाला देकर यह परिक्रमा रुकवा दी, अयोध्या में धारा 144 लगाकर विश्व हिन्दू परिषद् के 70 नेताओं को गिरफ्तार करवा दिया.

गिरफ्तार किये गए नेताओं में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल, राम विलास वेदांती और प्रवीण तोगड़िया भी थे . ये लोग अयोध्या में आ चुके थे इसलिए इनको गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य नेताओं की एंट्री को बैन कर दिया गया. ऐसा लग रहा था कि ये लोग भारतीय नहीं बल्कि आतंकवादी हों, सपा सरकार ने एक धर्म के तुस्टीकरण के लिए राज्य में साम्प्रदाईक तनाव का माहौल बना दिया था, उस वक्त शासन व्यवस्था इनके हाथ में ही नहीं थी.

लेकिन योगी सरकार की शासन व्यवस्था देखिये, कल उन्होने एक लाख से अधिक संतों को अयोध्या बुलाया, श्री राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत समारोह आयोजित किया, दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया, लाखों लोग अयोध्या आये और श्री राम का दर्शन किया, दीपोत्सव में भाग लिया, सब कुछ एकदम शांति के साथ निपट गया. कभी से भी कोई गलत खबर नहीं आयी.

मतलब योगी ने अखिलेश यादव को दिखा दिया कि सरकार कैसे चलाते हैं, प्रशासन को कैसे हैंडल करते हैं, लोगों की आस्था का कैसे सम्मान करते हैं और सबको साथ लेकर कैसे चलते हैं. सपा ने एक धर्म के लोगों को खुश करने के लिए 14 कोसी परिक्रमा रुकवा दी थी लेकिन योगी तो स्वयं राम को लेकर ही अयोध्या आ गए.

राम जन्मभूमि पर जाकर बोले CM YOGI, इसमें मेरी व्यकतिगत आस्था है, विपक्ष नहीं दे सकता दखल

up-cm-yogi-adityanath-visit-ram-janm-bhoomi-ayodhya-19-october

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन किये. उन्होंने भगवान राम के दर्शन के बाद मीडिया से बात चीत की और काफी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब राम जन्म भूमि को भी सजाया संवारा जाएगा, यहाँ पर व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा, बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी और प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को यहाँ पर भी चलाया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी ने पहले हनुमानगढ़ी में हनुमानजी के दर्शन किये और उसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा यहाँ के दर्शन करने के बाद राम लला के भी दर्शन करने जा रहा हूँ, मैं यहाँ पर प्रदेश की सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना करने के लिए आया हूँ.

राम-लला के दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि राम में मेरी व्यकतिगत आस्था है, उसमें विपक्ष कैसे हस्तक्षेप कर सकता है, मैं यहाँ पर श्री राम के दर्शन करने आया हूँ, उनमें मेरी आस्था है. इसके अलावा मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री भी हूँ तो मेरी जिम्मेदारी है कि प्रेदश के हर कोने, हर क्षेत्र, हर स्थान का विकास किया जाय.

उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि में श्रद्धालू देश और दुनिया से आते हैं, उनकी सुरक्षा, सुविधा के लिए मेरी जिम्मेदारी बनती है, मैं यहाँ पर साफ़ सफाई भी देखने के लिए आया हूँ. यहाँ पर स्वच्छता अभियान शुरू करने की जरूरत है, मैंने प्रशासन को यहाँ पर बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के आदेश दे दिए हैं, यहाँ पर सीवर, पीने के पानी और टॉयलेट की सुविधाओं पर काम करने की जरूरत है.

फरीदाबाद में पटाखा खरीदने हुआ पहले से आसान, पटाखों बेचने वालों ने निकाला धाँसू जुगाड़, पढ़ें

faridabad-me-patakha-khareedna-hua-asan-sold-in-kirana-store

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और एनसीआर में 30 अक्टूबर तक पटाखा बेचने पर रोक लगायी है, सुप्रीम कोर्ट का ये कहना था कि पटाखा बेचने पर रोक लगाने से लोग पटाखे खरीद नहीं पाएंगे, जब लोग पटाखे खरीद नहीं पाएंगे तो पटाख जला भी नहीं पाएंगे, जब दिल्ली एनसीआर में पटाखे जलेंगे नहीं तो प्रदूषण भी नहीं बढेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश कामयाब होता नहीं दिख रहा है क्योंकि पटाखा विक्रेताओं ने पटाखा बेचने के लिए धाँसू जुगाड़ निकाल लिया है.

पहले लोग पटाखा खरीदने के लिए पटाखा बाजारों में जाते थे लेकिन इस बार पटाखा दुकानों पर बैन है इसलिए पटाखा विक्रेताओं ने हर गली हर नुक्कड़ पर स्थिति किराना और अन्य छोटी दुकानों में पटाखे रखवा दिए हैं, गलियों में रहने वाले हर आदमी को पता चल जाता है कि इस दुकान में पटाखे मिल रहे हैं तो वे चुपचाप जाते हैं और पटाखे खरीदकर ले आते हैं.

फरीदाबाद पुलिस पटाखों विक्रेताओं पर कड़ी नजर रख रही है और सादी वर्दी में भी टीमों को तैनात कर रखा है लेकिन जब मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी. जब बेचने वाले और खरीदने वाले तैयार हैं तो पुलिस और सुप्रीम कोर्ट क्या कर सकती है, जिसको पटाखा खरीदना है वह जाकर खरीद रहा है, पुलिस वालों को किराना दुकानों पर शक नहीं होता इसलिए पटाखा व्यापारी उनके पास पटाखे रखवा कर बेच रहे हैं और लोग खरीद भी रहे हैं.

हमारी गली वाले लोग भी पटाखे ला रहे थे तो हम भी उनके पीछे जासूसी करने चले गए, दुकानदार ने डर डर कर पटाखे निकाले और हमें बेच दिए. ये जो फोटो दिख रही है उन्हीं पटाखों की है जो कल हम खरीदकर लाए थे. वैसे हम गए तो थे जासूसी करने लेकिन बेचने वाले की उम्र देखकर हमने उसका नाम पता और एड्रेस नहीं दिया है, लेकिन इतना जरूर बता रहे हैं कि पटाखा बेचने वाले बेच भी रहे हैं और खरीदने वाले खरीद भी रहे हैं, पुलिस वाले भी अपना काम कर रहे हैं लेकिन पूरी तरह से पटाखा दुकानों पर नजर रखने के लिए लाखों पुलिस कर्मी चाहियें लेकिन उतने पुलिस वाले हैं ही नहीं तो वे क्या करें.

योगी का जोरदार अटैक, वो रावण-राज था जो जाति, मजहब, क्षेत्र और परिवार के नाम पर भेदभाव करता था

up-cm-akhilesh-yadav-told-akhilesh-rule-rawan-raj-for-bhedbhav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अयोध्या की धरती से उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ा सन्देश दिया. उन्होंने पूर्व अखिलेश सरकार को रावण-राज बताते हुए कहा कि पहले अयोध्या को बिजली नहीं मिलती थी लेकिन अब बिजली दी जा रही है, अगर यहाँ पर ग्रिड साथ दे तो हम अयोध्या को 24 घंटे बिजली देने को तैयार हैं और हमारे ऊर्जा मंत्री यहाँ पर बैठे हैं. पहले उत्तर प्रदेश के तीन से चार जिलों में ही बिजली मिलती थी वह भी कुछ निश्चित स्थानों पर बाकी प्रदेश के 70-75 जिले बिजली से वंचित रहते थे.

पहले के लोग विकास में भेदभाव करते थे, बिजली में भेदभाव करते थे यही अंतर है, यही राम राज्य है जहाँ किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है, ना जाति के नाम पर, ना चेहरा देख करके, ना जाति देख करके, ना मत देख करके, ना मजहब देख करके, यही राम राज्य है.

योगी ने कहा कई वो रावण राज्य था जो भेदभाव करता था, जाति के नाम पर, परिवार के नाम पर और क्षेत्र के नाम पर. अब आपकी भावनाओं का सम्मान होगा, आप चिंता मत कीजिये, विकास के कामों से जुड़िये, राज्य सरकार विकास के माध्यम से राम-राज्य की परिकल्पना को साकार करना चाहती है.

योगी ने कहा कि देश के अन्दर जो लोग जातिवाद की राजनीति करते थे, जो लोग क्षेत्र और भाषा के आधार पर समाज को बांटते थे, सभी लोग अब बेनकाब हुए हैं तो आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, वे लोग आरोप प्रत्यारोप भी इस हद तक कर रहे हैं कि उसका खंडन करना भी हम लोग अपना अपमान समझते हैं.

इन दोनों जोशीले कवियों को सुनकर संगीत सोम में आ गया था जोश, फिर दिया ऐसा भाषण कि मच गया बवाल

sangeet-som-speech-come-after-amit-sharma-kamal-agney-poem

इन दोनों युवा और जोशीले कवियों को सुनकर किसी के अन्दर भी जोश आ सकता है, ये दोनों जहाँ जहाँ भी जाते हैं अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं में इतना जोश भर देते हैं कि उसके बाद लोग देश और देशभक्ति की ही बातें करते हैं, इन्हीं दोनों कवियों की कविताओं को 15 अक्टूबर को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने सुन लिया था, मौका था मेरठ में महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर जी की मूर्ति के लोकार्पण समारोह का जिसमें संगीत सोम को मुख्य अतिथि बनाया गया था और श्रोताओं के मनोरंजन के लिए कवि अमित शर्मा और कमल आग्नेय को भी बुलाया गया था.

maharaja-anangpal-singh-tomer-news

कार्यक्रम में संगीत सोम के भाषण से पहले दोनों युवा कवियों ने कवितायें पढ़ीं, अमित शर्मा ने तिरंगे पर कविता सुनाई और कमल आग्नेय ने हामिद अंसारी पर कविता सुनायी जो पहले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों की कवितायें और उनका कवितायें सुनाने का अंदाज देखकर सभी श्रोताओं में जोश भर गया, संगीत सोम भी जोश से भर गए और बाद में ऐसा भाषण ने दिया कि पूरे देश में बवाल मच गया.

संगीत सोम ने दिया ये भाषण जिसनें मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ताजमहल को ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट से बाहर निकालने के बाद लगभग सभी को हैरानी हुई थी क्योंकि ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में गिना जाता है, रोजाना लाखों लोग ताजमहल को देखने जाते हैं लेकिन आज बीजेपी विधायाक संगीत सोम ने बताया है कि ताजमहल को लिस्ट से बाहर क्यों निकाला गया है.

संगीत सोम ने कहा कि यह सुनकर बहुत लोगों को बड़ा दर्द हुआ कि आगरा के ताजमहल को ऐतिहासिक स्थलों से बाहर निकाल दिया गया, कैसा इतिहास, कहाँ का इतिहास, क्या वो इतिहास कि ताजमहल को बनाने वाले ने उसे बाप को भेंट किया था. 

क्या वो इतिहास कि ताजमहल को बनाने वालों ने उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के सभी हिन्दुओं के सर्वनाश का काम किया था.

संगीत सोम ने कहा कि अगर ऐसे लोगों का आज भी इतिहास में नाम होगा तो यह दुर्भाग्य की बात है और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि इतिहास बदला जाएगा और इतिहास बदल रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले बहुत सालों में इस हिंदुस्तान और उत्तर प्रदेश में जो इतिहास बिगाड़ने का काम किया है, आज उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान की सरकार उस इतिहास को सही स्थानों पर ले जाने का काम कर रही है. किताबों के अन्दर ले जाने का काम कर रही है. 

उन्होंने कहा कि - भगवान राम से लेकर कृष्णजी, महाराणा प्रताप और शिवाजी राव तक का इतिहास आज किताबों में लाने का काम कर रही है और वो कलंक कथा जो किताबों में लिखी गयी है, चाहे अकबर हों, चाहे औरंगजेब हों, चाहे बाबर हों, इनके इतिहास को निकालने का काम कर रही है.

योगी बोले, ताकतवर बने रहेंगे तो आप अपनी ताकत के दम पर कुछ भी कर सकते हैं, वरना बंगाल-कश्मीर

up-cm-yogi-said-hindu-should-be-united-and-maintain-their-strength

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या की धरती से उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ा सन्देश दिया. पहले उन्होंने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि इस देश में कुछ ऐसे लोग हैं तो हर बात का विरोध करते हैं, अगर मैं किसी काम के लिए पूरब में जाऊँगा तो कहेंगे कि ये पूरब की तरफ क्यों चले गए, अगर मैं अयोध्या आ रहा हूँ तो लोग कहेंगे कि अयोध्या क्यों चले गए, अगर मैं ना आऊँ तो कहेंगे कि ये देखो डर के मारे अयोध्या नहीं आ रहे हैं. मतलब दोनों प्रकार के प्रश्न उठेंगे.

योगी ने कहा कि अब मुद्दा उठाया जा रहा है कि हम लोग जनता का ध्यान भटकाने एक लिए अयोध्या में इकठ्ठे हुए हैं, हम उनसे कहना चाहते हैं कि हम जनता का ध्यान भटकाने नहीं बल्कि अपनी योजनायें लेकर आये हैं. 6 महीनें के अन्दर उत्तर प्रदेश की सरकार ने जो काम किये हैं उसे बताता हूँ, हमने 86 लाख किसानों का कर्जा माफ़ करने का काम किया है, हमने 37 लाख मेट्रिक टन गेंहू किसानों से MSP से अधिक दाम पर सीधा खरीदा है. 25 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों को भुगतान किया है, हमने शहर और ग्रामीण में 12 लाख लोगों को भारत सरकार के माध्यम से आवास उपलब्ध कराने के कार्य प्रारंभ किये गए हैं.

हमने 33 लाख गरीब लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराये हैं, हम लोगों ने 22 लाख से अधिक लोगों को जिनके पास आजादी के बाद से कभी बिजली नहीं थी, उन्हें निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए हैं.

हमने डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म दिए हैं, उनको बैग दिए हैं, किताबें दिए हैं, जूते और मोज़े दिए हैं. पहले बिजली नहीं मिलती थी लेकिन अब बिजली दी जा रही है, अगर यहाँ पर ग्रिड साथ दे तो हम अयोध्या को 24 घंटे बिजली देने को तैयार हैं. पहले वाले लोग बिजली में भेदभाव करते थे, विकास में भेदभाव करते थे. वो रावण राज था तो जाति के नाम पर, साम्प्रदाय के नाम पर, परिवार के नाम पर एवं क्षेत्र के नाम पर भेदभाव करता था.

योगी ने कहा कि अब आपकी भावनाओं का सम्मान होगा, आप चिंता मत कीजिये, विकास के कामों में जुड़िये, प्रदेश सरकार विकास के माध्यम से राम-राज्य की परिकल्पना को साकार करना चाहती है, मोदी जी ने लोक कल्याण की जितनी योजनायें शुरू की हैं वह गरीबों के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि भगवान राम अयोध्या तब आये थे जब उन्होने सभी ऋषियों मुनियों को दंडकारण्य में अभय देकर राक्षस राज्य का समापन करके, उस समय के आतंक के सबसे बड़े पर्याय रावण और उसकी पूरी सेना को ख़त्म कर दिया था. उसके बाद अयोध्या का एक कुमार पूरे देश की नजर में एक देवतुल्य हो गया.

योगी ने कहा कि ये अचानक नहीं होता है, आज देश को उसी दिशा में ले जाने का प्रयास मोदीजी के द्वारा हो रहा है, लोगों को विकास की दिशा में जोड़ने का कम चल रहा है, मैं आप लोगों को आश्वस्त कराना चाहता हूँ कि आप चिंता मत करिए, आपकी भावनाओं का एक एक करके सम्मान हो रहा है, एक एक करके सारे कार्य हो रहे हैं, आप केवल इन्तजार कीजिये, आप केवल उस संकल्प के साथ जुड़िये. अगर ताकत आपके पास होगी तो अपनी ताकत के बल पर आप कुछ भी कर सकते हैं लेकिन अगर ताकत नहीं होगी तो कुछ नहीं कर पाएंगे. (जैसे कि बंगाल और कश्मीर में कुछ नहीं कर पा रहे हैं.)

राम मंदिर के लिए पहले विनम्रता से प्रार्थना करेंगे, बात नहीं बनी तो जय श्री राम: केपी मौर्या

up-dcm-keshav-prasad-maurya-will-use-ram-method-for-ram-mandir

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज राम मंदिर की चर्चा करते हुए कुछ बड़ा इशारा किया. उन्होंने भगवान राम की याद दिलाते हुए कहा कि लंका पार करने के लिए पहले भगवान राम ने तीन दिनों तक हाथ जोड़कर विनम्रता के साथ समुद्र देव से प्रार्थना की थी, तीन दिनों तक प्रार्थना करने के बाद जब बात नहीं बनी तो भगवान राम ने भी क्रोध दिखाया था - उन्होंने कहा था -

बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति। (अर्थ - इधर तीन दिन बीत गए, किंतु जड़ समुद्र विनय नहीं मानता। तब श्री रामजी क्रोध सहित बोले- बिना भय के प्रीति नहीं होती)

उन्होंने कहा कि जब बिनय से बात नहीं बनती तो भय दिखाना भी गलत नहीं होता. उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में जो आयोजन हो रहा है उसे देखकर दुनिया भर के राम-भक्त बहुत खुश हो रहे होंगे एक राम भक्त होने के नाते मैं भली भाँती महसूस कर रहा हूँ.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, हम विनम्रता से उनके फैसले का इन्तजार कर रहे हैं, चाहे उनके आदेश से फैसला हो या समझौते से फैसला हो, हम भव्य राम मंदिर बनायेंगे लेकिन आज जो काम हमको करना है उसे करने से कोई नहीं रोक सकता, राम मंदिर बनाने से तो हमें रोक सकते हैं लेकिन अयोध्या का विकास करने से कोई नहीं रोक सकता.

योगी का ऐलान, हिन्दू हों या मुसलमान, अयोध्या की जितनी आबादी, आज जलाएंगे उतने दिए

up-cm-yogi-adityanath-told-diwali-burn-total-ayodhya-population

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में दिवाली कार्यक्रम आयोजित किया, पहले श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता के आगमन पर उनका स्वागत किया गया और बाद में दिवाली की रोशनी से पूरे शहर को जगमग कर दिया गया, सिर्फ सरयू नदी के किनारे पर दो लाख दिए जलाए गये जिसकी रोशनी में सरयू नदी का पूरा घाट जगमग हो गया.

उन्होंने कहा कि आज हम राज्य के लोगों को हजारों वर्ष पहले त्रेता युग की उन स्मृतियों के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जब 14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान श्री राम का अयोध्या में आगमन हुआ होगा, अयोध्या का उस समय क्या दृश्य रहा होगा, अयोध्या ने देश और दुनिया को दीपावली तो दी लेकिन सदैव आशंका की नजरों से अयोध्या को देखा जाता रहा. ऐसा क्यों?

योगी ने कहा कि ये आशंकाएं बंद होनी चाहियें, अयोध्या के नाम पर लगने वाले प्रश्न चिन्ह बंद हों, अयोध्या को उसकी पहचान मिले, अयोध्या को उसका मान-सम्मान मिले और अयोध्या वासियों को जिस प्रकार से राम-राज का सुख मिला था, वह फिर से मिले, इसी परिकल्पना के साथ हम यहाँ पर इकठ्ठे हुए हैं. 

उन्होंने कहा कि मैं अपने पूज्य संतों का आभारी हूँ, एक साथ सभी पूज्य संत यहाँ पर उपस्थित हुए हैं, संभवतः पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सारे संत एक साथ मंच पर उपस्थित हो करके अयोध्या के इस अद्भुत दीपोत्सव के कार्यक्रम के सहभागी बनने जा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया देखना चाहती है कि इसीलिए हमारी सरकार ने अयोध्या को नगर निगम के रूप में भी मान्यता दी है, याद रखना, अयोध्या नगर निगम की जितनी आबादी है, उतने दीप आज अयोध्या में जलेंगे, यहाँ के घाटों पर सरयू जी की आरती के तत्काल बाद जो कार्यक्रम भव्यता के साथ होने जा रहा है वह दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़ी दिव्यता के साथ पूरा देश और दुनिया देखना चाहती है.

इंडोनेशिया का सभी मुस्लिम कहते हैं, हम भले ही इस्लाम हैं लेकिन हमारे पूर्वज श्रीराम हैं: योगी

cm-yogi-adityanath-said-indonesia-muslims-accept-shri-ram-purvaj

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में दिवाली कार्यक्रम के अवसर पर राज्य के लोगों को संबोधित किया और श्री राम की महिमा का बखान किया. उन्होंने कहा कि राम राज में सभी लोग प्रसन्न थे, सबके पास रोजगार था, सभी लोगों को शिक्षा मिलती थी, सभी लोगों को उचित मार्गदर्शन मिलता था.

योगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की हमारी सरकार भी रामराज लाने का प्रयास कर रही है, मोदी जी सभी देशवासियों को 24 घंटे बिजली का प्रबंध कर रहे हैं, पांच करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दे रहे हैं, नौजवानों के रोजगार के लिए मेक इन इंडिया, मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया है जो आने वाले समय में सभी नौजवानों को रोजगार दिलाएंगे. मोदी जी सभी योजनायें गरीबों को ध्यान में रखकर बनाते हैं, हमें भी 6 महीनें में बहुत काम करके दिखाया है, हमने किसानों का MSP पर 37 MT गेंहू खरीदा, किसानों का 36 हजार करोड़ का लोन माफ़ किया, गन्ना किसानों का 25 हजार करोड़ का बकाया चुकाया. ऐसे कई काम किये हैं जो आने वाले समय में राज्य के लोगों की समस्या ख़त्म करेंगे.

योगी ने श्री राम का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पूजा सिर्फ भारत में नहीं होती बल्कि लगभग 12 देशों में होती है, यहाँ तक की सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में भी राम को पूजा जाता है, वहां पर सभी रोड राम के नाम से बने हैं, हर योजनायें राम के नाम से शुरू की जाती हैं, सभी विशेष काम राम के नाम से शुरू होते हैं.

योगी ने बताया कि एक बार मैं इंडोनेशिया गया तो हर जगह राम राम देखकर मेरे मन में सवाल आया, वहां पर राम लीला होती हैं जिसके कलाकार यहाँ भी आये हैं और सभी के सभी मुस्लिम हैं, मैं उनसे पूछा कि आप लोग मुस्लिम हैं, क्या आपको राम के नाम से समस्या नहीं होती तो उनका जवाब दुनकर मैं हैरान रह गया. उन्होंने कहा कि हम भले ही इस्लाम हो गए हैं लेकिन हमारे पूर्वज श्री राम हैं, हम आज भी खुद को श्री राम की संतान मानते हैं, हमारा धर्म इस्लाम हमें राम से अलग नहीं कर सकता.

CM योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता का किया अयोध्या वापसी पर स्वागत, राम-राज शुरू

cm-yogi-adityanath-welcome-shri-ram-lakshman-sita-in-ayodhya

आज से उत्तर प्रदेश में राम-राज शुरू हो रहा है, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 वर्ष का वनवास काटकर आये प्रभु श्री राम, उनके भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता का स्वागत किया. इस अवसर पर योगी सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक भी इस अवसर पर मौजूद थे.

इस अवसर पर योगी सरकार के मंत्रियों ने भी फूल मालाओं के साथ भगवान राम का स्वागत किया. इस अवसर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात थी. योगी इसके बाद भगवान राम को सरयू नदी के किनारे सिंगासन पर बैठाकर उनका पूजन करेंगे, उनका मान सम्मान करेंगे और दिवाली मनाएंगे.

इस अवसर पर सरकार ने करीब 2 लाख दीपों को जलाने का प्रबंध किया है. जब ये दीप जलेंगे तो पूरी अयोध्या नगरी इनकी रौशनी से जगमगा जाएगी.

इससे पहले पुष्पक विमान से भगवान राम अयोध्या आये, उनके साथ लक्ष्मण और सीता भी थीं, योगी ने पुष्पक विमान से उतरते ही उनका स्वागत किया. 

योगी सरकार ने इस दिवाली को ठीक वैसे ही मनाने की तैयारी की है जैसी भगवान राम के वापिस आने पर अयोध्या वासियों और भरत ने मनाई थी. मीडिया की भी इस कार्यक्रम पर नजर लगी हुई हैं.

हर्षिता दहिया को मारी गयीं 8 गोलियां, सपना चौधरी से था विवाद, देखें VIDEO

why-harshita-dahiya-killed-why-she-problem-with-sapna-chaudhary

नई दिल्ली: हर्षिता दहिया की हत्या हुए 24 घंटे हो रहे हैं लेकिन अब तक उनके हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है, उनकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उन्हें 7-8 गोलियां मारीं गयीं, तीन गोलियां निकाल ली गयी बाकी शरीर के आर पार हो गयीं. 

इस बीच हर्षिता दहिया की बहन लता ने पुलिस को बताया है कि हर्षिता दहिया को मेरे पति ने मारा क्योंकि वह मेरी माँ की हत्या में चश्मदीद गवाह थी, उसनें मेरे पति को मेरी माँ की हत्या करते देख लिया था. 

इस मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है, कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, एस.पी. राहुल शर्मा व डी.एस.पी. देशराज ने हर्षिता के साथियों से पूछताछ की लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा।

मालुम हो कि हर्षिता दहिया की पानीपत के चमराड़ा-काकोदा गांव में हत्या कर दी गयी, कार सवार बदमाशों ने पहले उनकी रुकवाई फिर उन्हें गोली मार दी।

हरियाणवी सिंगर हर्षिता दहिया नरेला में रहती थीं, हादसे के समय वह, उसके सहयोगी (एक महिला व 2 व्यक्ति) चमराड़ा गांव से कार्यक्रम खत्म करके सायं करीब 4 बजे काकोदा की तरफ अपने घर जा रहे थे। अचानक काले रंग की कार सवार 4 युवकों ने उनकी कार रुकवाकर हर्षिता पर फायरिंग कर दी। हर्षिता की मौके पर ही मौत हो गई। 

सिंगर हर्षिता ने हाल में ही एक वीडियो यू-ट्यूब पर डालकर अपनी हत्या होने की आशंका जताते हुए कहा था कि वह किसी से डरने वाली नहीं है। उन्होंने हत्या का शक टिंकू भाई पर जताया था (औरंगनगर), अब वह पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर्षिता ने इस वीडियो में कहा था कि उन्होंने मेरी इज्जत लूटने की धमकी दी थी जिसके बाद उन्होंने वीडियो में उनके बारे में काफी बुरा भला कहा.

एक अन्य वीडियो में हर्षिता ने सपना चौधरी पर भी काफी हमला बोला था, यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे सपना चौधरी को टक्कर दे रही थीं जिसकी वजह से सपना के प्रमोटर उनसे नाराज थे, उनका एक वीडियो यू ट्यूब पर एक लाख से अधिक बार देखा गया जिसकी वजह से उन्हें धमकियाँ मिलनी शुरू हो गयीं.

ताजमहल को हिन्दू शिवमंदिर साबित करने के लिए विनय कटियार ने दिया ये तर्क, पढ़ें

bjp-mp-vinay-katiyar-told-taj-mahal-was-hindu-shivmandir-earlier

ताज महल की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, पहले उसे उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट से बाहर निकाल दिया, उसके बाद बीजेपी विधायक संगीत सिंह सोम ने ताज महल को मुगलों की कलंक कथा बता दिया और आज बीजेपी के ही संसद विनय कटियार ने उसे शिव मंदिर बता दिया.

विनय कटियार ने आज मुगलों पर हमला तेज करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे सभी देव-स्थानों को तोड़ने का काम किया, ताज महल के स्थान पर पहले हिन्दू मंदिर था, आज भी वहां पर देवी देवताओं के चिन्ह हैं लेकिन उसे तोड़ दिया गया.

उन्होंने कहा कि ताज महल के अन्दर आज भी ऊपर से पानी टपकता है जो कि शिवलिंग से टपकता है, उस शिवलिंग को हटाकर वहां पर मजार बना दी गयी लेकिन पानी अभी भी ऊपर मौजूद शिवलिंग से टपकता है.

महाराष्ट्र ग्राम पंचायर चुनाव, दूसरे चरण में भी BJP ने सबको धोया, मोदी के हौसले हुए बुलंद

maharashtra-gram-panchayat-election-bjp-win-in-2-phase-1311-seats

महाराष्ट्र से आज बीजेपी के लिए फिर से खुशखबरी आयी है, दूसरे चरण में भी बीजेपी ने अकेले ही सभी पार्टियों को धूल चटा दी है, बीजेपी को 1311 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस को 312, शिवसेना को 295, NCP को 297 और अन्य को 453 सीटों पर जीत मिली.

बीजेपी की बम्पर जीत की वजह से मोदी के हौसले फिर से मुलंद हो गए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को फिर से बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद से हमारे अन्दर काम करने की और ताकत आएगी.



आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को 3884 ग्राम पंचायतों के चुनाव हुई थे, पिछले हप्ते 2974 ग्राम पंचायतों के चुनावी नतीजे घोषित किये गए थे जिसमें बीजेपी को 1457, कांग्रेस को 301, शिवसेना को 222 और एनसीपी को सिर्फ 194 जगह जीत मिली. कुछ निर्दलीय सरपंचों की भी जीत हुई थी. पहले चरण में भी बीजेपी की बम्पर जीत हुई और दूसरे चरण में भी बीजेपी ने सबको धूल चटा दी.