Showing posts with label States. Show all posts

UP के मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाला ट्रेन हादसा, घर में घुसी ट्रेन, कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर

puri-haridwar-express-train-accident-in-khatauli-mujaffarnagar-up

 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाला ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें कम से कम 5 डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं और ट्रेन पटरी से उतरकर एक घर में घुस गयी. अब तक इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत की खबर आ गयी है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है.

यात्रियों को बचाने के लिए आस पास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी है, सभी घायलों को मुजफ्फरनगर सिविल अस्पताल में भेजा जा रहा है. राज्य सरकार ने तुरंत राहत और बचाव टीम को मौके पर रवाना कर दिया है और घायलों को ट्रेन के डिब्बे काटकर निकाला जा रहा है.

प्रारंभिक सूचना के अनुसार यह घटना आज शाम को 5.50 मिनट पर हुई. यह हादसा पुरी-हरिद्वार के बीच चलने वाली उल्कल एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ है जिसके पांच डिब्बे पटरी से उतरकर एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए जबकि एक डिब्बा घर में घुस गया.

यह भी खबर आ रही है कि जिले के DM और कई सरकारी डॉक्टर दुर्घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. यही नहीं DGP लॉ एंड आर्डर भी दुर्घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं.

UP पुलिस ने हादसे की जानकारी के लिए DM मुजफ्फरनगर का मोबाइल नंबर जारी किया है (9454417572) जिस पर फोन करके जानकारी ली जा सकती है, इसके अलावा RPF का भी फोन नंबर (01312437160) जारी किया गया है. इस नंबर पर भी फोन करके सहायता ली जा सकती है.

युवराज और शाहजादे पर योगी ने बोला जोरदार अटैक: पढ़ें क्या कहा

yogi-adityanath-slams-yuvraj-and-shahjada-make-gorakhpur-picnic-spot

गोरखपुर कांड पर विपक्षी पार्टियों को योगी सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है क्योंकि गोरखपुर योगी का संसदीय क्षेत्र भी है उसके बावजूद भी बाबा रामदास मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार की वजह से करीब 20 बच्चों की जान चली गयी. अब विपक्षी पार्टियों ने गोरखपुर को राजनीति का अड्डा बना लिया है और सभी बड़े नेता अस्पताल में मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर योगी के घाव पर मिर्ची डाल रहे हैं.

आज राहुल गाँधी भी गोरखपुर में राजनीति करने पहुँच गए हैं तो योगी को गुस्सा आ गया है, आज उन्होंने राहुल गाँधी को दिल्ली का युवराज कहकर और अखिलेश को शाहजादा बोलकर दोनों पर जोरदार अटैक किया है. उन्होंने कहा कि हमें युवराज और शाहजादे को गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनाने देना चाहिए.

योगी ने कहा कि शाहजादा लखनऊ में बैठते हैं और युवराज दिल्ली में बैठते हैं लेकिन ये लोग साफ़-सफाई का महत्व नहीं समझते. हमें इन्हें गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनाने देना है. योगी ने गोरखपुर के अंधियारी बाग़ क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

योगी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों से अपने स्वार्थ के लिए संस्थाओं को तबाह कर दिया और भ्रष्टाचार को फलने फूलने दिया. इन्होने यूपी में 12-15 साल तक राज किया लेकिन जनता को को उनका हक नहीं मिल सका, सब कुछ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साफ़-सफाई में कमी और गन्दगी की वजह से ही गोरखपुर क्षेत्र में Encephalitis बीमारी से बच्चों की मौत हो रही है. आज से योगी ने गोरखपुर में सफाई अभियान शुरू कर दिया है, योगी क्षेत्र की जनता को साफ़-सफाई के प्रति जागरूक करेंगे और Encephalitis बीमारी को जड़ से मिटाएंगे. 

प्रतापगढ़ के DM ने CM योगी के आदेश का किया उल्लंघन, खबर लिखने वाले पत्रकार को दी धमकी: पढ़ें

pratapgarh-district-majistrate-sharad-kumar-singh-threaten-journalist

Pratapgarh: उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार बदल गयी हो लेकिन बड़े बाबू लोग अभी भी बदलने को तैयार नहीं हैं, पूर्व सरकारों में इन बाबूओं की दबंगई इतनी बढ़ गयी थी कि इनके खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों को धमकाया जाता था, पत्रकरों के पीछे गुंडे लगा दिए जाते थे. अब योगी सरकार में भी कुछ बाबू ऐसा ही कर रहे हैं.

ऐसे ही एक बाबू हैं प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आने के बाद सभी जिलाधिकारियों को दफ्तर में बैठकर जनता की समस्याएँ सुनने का आदेश दिया था साथ ही यह भी कहा था कि हप्ते में एक दो दिन बाहर भी निकलें और क्षेत्र की समस्याओं और जनता की पीड़ा का अनुभव भी करें.

लेकिन प्रतापगढ़ के DM शरद कुमार सिंह नहीं सुधरे और सिर्फ दो घंटे ही दफ्तर में बैठते हैं बाकी का समय अपने आवास पर रहते हैं, उन्होंने अपने ऑफिस में बोर्ड भी लगवाया है जिसमें सिर्फ दो घंटे 9-11 बही ही जनता की समस्याएँ सुनने का समय लिखा है. जब हमने उनके ऑफिस के बाहर पहुंचकर तस्वीर खींची और उनके नाम की खबर बनाई तो अब वे हमें धमकी दे रहे हैं और एड्रेस पूछ रहे हैं ताकि अपने गुंडों को भेजकर प्रताड़ित कर सकें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रतापगढ़ जाकर खुद देखना चाहिए कि जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह के शासन में कितना भ्रष्टाचार, कितना दुराचार और गन्दगी फैली है. हर अधिकारी भ्रष्ट है, हर कोई घूस मांग रहा है, हम उनके पास गैस एजेंसी द्वारा गैस चोरी की शिकायत लेकर गए थे लेकिन वे ना तो दफ्तर में मिले और ना ही शिकायत पर कोई एक्शन लिया उल्टा धमकी और दे दी. उनका कहना है कि वे हमारे खिलाफ प्रेस काउंसिल में शिकायत कर देंगे. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आपके नाम से प्रतापगढ़ में कई लोग ब्लैकमैलिंग कर रहे हैं, मतलब वे हम पर व्लैकमैलिंग का आरोप भी लगाने वाले हैं, वो तो गनीमत है कि हम फरीदाबाद में रहते हैं वरना वे अपनी पॉवर का इस्तेमाल करके हमारी आवाज दबाने की भी कोशिश करते और हो सकता है कि हमारे परिवार के पीछे गुंडे भी लगा देते जैसा कि उत्तर प्रदेश में पहले से होता रहा है और कई पत्रकारों को जान से मार दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए, पहले तो उन्हें खुद प्रतापगढ़ जिले में जाकर जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह के काम का सर्वे करना चाहिए और उसके बाद एक पत्रकार को धमकाने का जवाब मानना चाहिए. भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है और पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है और चौथे स्तम्भ को इसलिए धमकाया जा रहा है क्योंकि पत्रकार ने जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह की पोल खोली है.

राजस्थान पर मेहरबान हुए PM MODI, करेंगे सबसे बड़े नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन

pm-namo-modi-will-inaugurate-national-highway-project-rajasthan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान पर मेहरबान हो गए हैं. वह राजस्थान को अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट दे रहे हैं. 29 अगस्त को वे राजस्थान के उदयपुर में अब तक के सबसे बड़े नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट में 15000 करोड़ रुपये की लागत से 873 किलोमीटर लम्बाई के 13 नेशनल हाईवे बनेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में अगले वर्ष चुनाव होने वाले हैं ऐसे में यह तोहफा बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि यह मोदी सरकार का किसी राज्य में एक साथ सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अगस्त को उदयपुर का दौरा करेंगे और प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.

इस प्रोजेक्ट में कोटा में चम्बल नदी पर 6 लेन का केबल ब्रिज, उदयपुर में NH-8 पर 4 लेन का गोमती चौराहा, NH-758 पर 4 लेन का राजासमंद-भीलवाडा भी शामिल हैं.

रात 9 बजे अपने 6 यारों के साथ सूरजकुंड के जंगलों में पढ़ने गयी थी JNU की छात्रा, हो गया लफड़ा

jnu-girl-student-molestation-case-in-surajkund-haryaan-news

नई दिल्ली: JNU कैम्पस वहां के छात्र-छात्राओं के कांड के लिए मशहूर है क्योंकि वहां पर छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए कैम्पस के अन्दर ही जंगल है, जंगल में छात्रा-छात्राएं पूरी आजादी से पढ़ाई करते हैं लेकिन अब JNU की छात्राएं अपने दोस्तों के साथ सूरजकुंड के जंगलों में पढने आ रहे हैं, कल JNU की एक छात्रा अपने 6 दोस्तों के साथ सूरजकुंड के जंगलों में पढने आयी थी लेकिन उसके साथ लफड़ा हो गया. कुछ लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की, जब दोनों ने इस छेडछाड काण्ड की सूरजकुंड पुलिस से शिकायत की तो इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने उनसे ही पूछ लिया कि तुम लोग इतनी रात यहाँ पर क्या पढ़ने आये थे.

जैसे ही इस मामले से तूल पकड़ा इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को उनकी लापरवाही के लिए लाइन हाजिर कर लिया गया. सुरेश कुमार पर आरोप लग रहा है कि इन्होने उन छात्रों की फ़रियाद ठीक से नहीं सुनी थी। ये मामला जेएनयू के छात्रों से जुड़ा है इसलिए पुलिस इस मामले को हलके में नहीं लेगी।

क्या है ये मामला, पढ़ें पूरी खबर

जानकारी मिल रही है कि 14 अगस्त को JNU की छात्रा अपने 6 दोस्तों के साथ रात 9 बजे जंगल में घूम रही थी तो इनका पाला कुछ शराबी युवकों से पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ जेएनयू की एक छात्रा व 6 छात्र घूमने हेतु जंगल में गए थे। जब यह लोग वहां से रात साढ़े नौ बजे वापस लौट रहे थे तो उस वक़्त एक बाइक पर एक छात्रा अपने दोस्त के साथ बैठी थी जबकि उसके 6 साथी कैब में थे जो आगे की तरफ चल रहे थे। एक बाइक पर लड़का -लड़की को अकेले देख कर वहां पर पहले से उपस्थित 4 से 5 लड़कों ने उनकी बाइक रोक ली. इसके बाद दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। लड़की का आरोप है कि शराबी युवकों ने उसके दोस्त को मारा पीटा और उसका रेप करने का प्रयास किया.