Showing posts with label States. Show all posts

मुंबई में बन सकती है शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन की सरकार, BJP निभा सकती है विपक्ष का किरदार

mumbai-election-result-2017

मुंबई: BMC चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, शिवसेना अब तक 94 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है लेकिन बहुमत से अभी भी 20 सीटें दूर है, भारतीय जनता पार्टी 62 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है लेकिन शिवसेना ने बीजेपी के साथ किसी भी तरह का रिश्ता रखने से इनकार कर दिया है ऐसे में शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं।

आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने खुद कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन नही करेंगे और मुंबई में हर हाल में शिवसेना का मेयर बनेगा, उन्होने कहा कि अगर गठबंधन करना पड़ा तो बीजेपी के अलावा और भी पार्टियाँ हैं, उन्होंने ऐसा बोलकर कांग्रेस की तरफ इशारा किया था क्योंकि कांग्रेस ने 22 सीटें जीती हैं और शिवसेना-कांग्रेस ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा (114) पार कर दिया है।

कांग्रेस के बाद MNS का नंबर आता है जिन्हें 10 सीटें मिली हैं, अगर शिवसेना MNS के साथ गठबंधन करती है तो उसे 105 सीटें जीतनी पड़ेंगी जो कि मुश्किल लग रहा है। शिवसेना के पास एकमात्र विकल्प कांग्रेस है, अब देखना है यह कि दोनों पार्टियाँ मिलकर सरकार बनाती हैं या शिवसेना फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन करती है।

Pune Election Result: पुणे में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ

pmc-election-result-2017
पुणे: आज पूने महानगर पालिका के भी चुनावी नतीजे आ रहे हैं, शुरुआती रुझानों के अनुसार यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की तरह जा रही है, अब तक 162 सीटों में से बीजेपी ने 46 पर बढ़त बना ली है जबकी शरद पवार की NCP ने 16 सीटों पर बढ़त बनायी है, कांग्रेस ने 2, MNS ने 1, शिवसेना ने 7 और और अन्य ने भी 1 सीटों पर बढ़त बनायी है। 

पुणे में अगर यही ट्रेंड रहा तो भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन फिलहाल अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हाँ एनसीपी जरूर टक्कर देगी। यहाँ पर अगर बीजेपी जीतती है तो पहली बार बीजेपी को शहर पर राज करने का मौका मिलेगा। 

UP Poll 2017: चौथे चरण में 2 घंटों में 10 फ़ीसदी वोटिंग

up-poll-2017-4th-phase

लखनऊ, 23 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत गुरुवार को 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शुरुआती दो घंटों में यानी सुबह नौ बजे तक 10.20 फीसदी मतदान होने की सूचना है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वी. भोसले ने भी सुबह इलाहाबाद में मतदान किया।

राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक इलाहाबाद में 9.60 फीसद, बांदा में 10.58 प्रतिशत, चित्रकूट में 11.40 प्रतिशत, फतेहपुर में 9.72 प्रतिशत, हमीरपुर में 10.50 प्रतिशत, झांसी में 10.40 प्रतिशत, जालौन में 8.67 प्रतिशत, कौशाम्बी में 11.80 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 9.75 प्रतिशत, रायबरेली में 10.23 प्रतिशत और महोबा में 13 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।

रायबरेली जिले के सदर विधानसभा 180 की बूथ संख्या 256 में दो घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ। झांसी में बबीना विधानसभा क्षेत्र के बरुआसागर में बूथ नंबर 101 सरस्वती मंदिर स्कूल में भी ईवीएम में खराबी आने की वजह से एक घंटे मतदान प्रभावित हुआ। भाजपा प्रत्याशी ने शिकायत दर्ज कराई है।

ज्ञात हो कि 53 विधानसभा सीटों पर कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 61 महिला उम्मीदवार हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो सायं पांच बजे तक चलेगा। सबसे ज्यादा मतदाता ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 4,53,162 है, जबकि सबसे कम मतदाता अयाहशाह (फतेहपुर) विधानसभा क्षेत्र में 2,60,439 हैं। 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि चौथे चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 91,507 है। मतदान केन्द्रों की संख्या 12,492 है, जबकि 19,487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं। सबसे कम छह प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में 3,26,473 (18-19 वर्ष) युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण में मतदेय स्थलों पर 1308 डिजिटल कैमरा तथा 991 वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई है।

नागपुर में BJP जीत की तरफ, कांग्रेस काफी पीछे

nmc-election-result-2017

नागपुर: आज महाराष्ट्र में कई नगर निगम के चुनाव रिजल्ट आ रहे हैं, मुंबई के अलवा पुणे, नागपुर सहित 10 निकायों के नतीजे आ रहे हैं। BMC में शिवसेना आगे चल रही है जबकि पुणे और नागपुर में बीजेपी की एकतरफा जीत दिखाई दे रही है, इसके अलावा 10 में से 8 निकायों में बीजेपी आगे चल रही।

नागपुर आरएसएस का गढ़ माना जाता है, यहाँ पर अब तक प्राप्त नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने 40 सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि कांग्रेस भी 10 सीटों पर आगे है। शिवसेना और अन्य सीटों को अभी एक भी सीट मिलती नहीं दिखाई दे रही हैं। 

UP Poll 2017: कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण के लिए मतदान जारी, इलाहबाद, राएबरेली में भी वोटिंग

up-poll-2017-4th-phase

लखनऊ, 23 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस चरण में 680 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि तीन लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे चरण में 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान 1,84,82,166 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84,50,039 है। थर्ड जेन्डर की संख्या 1,034 है। 

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7.00 बजे शुरू हो गया जो शाम 5.00 बजे तक चलेगा। 

सबसे ज्यादा मतदाता ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में है। इस क्षेत्र में मतदाताओं की सख्ंया 4,53,162 है जबकि सबसे कम मतदाता 241 अयाहशाह (फतेहपुर) विधानसभा क्षेत्र में 2,60,439 हैं। 

टी वेंकटेश ने बताया कि चौथे चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 91,507 है। मतदान केन्द्रों की संख्या 12,492 है जबकि 19487 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। 

उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं। सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है। 

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में 3,26,473 (18-19 वर्ष) युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण में मतदेय स्थलों पर 1308 डिजिटल कैमरा तथा 991 वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई है। 

वरुण गाँधी ने एकाएक बदला अपना रंग, बोलने लगे राहुल गाँधी की भाषा, मोदी सरकार पर निकाली खुंदक

varun-gandhi-latest-news-in-hindi

इंदौर, 22 फरवरी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और सांसद वरुण गांधी ने एकाएक अपना रंग बदल लिया है और अब वे राहुल गाँधी यानी अपने सौतेले भाई की भाषा बोलने लगे हैं। आज उन्होंने केंद्र सरकार पर ही करारा हमला बोलते हुए कहा है कि बीते दो वर्षो में कर्ज से परेशान 50 हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं और विजय माल्या 10 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया और कोई कुछ नहीं कर पाया।

इंदौर के एक निजी विद्यालय के कार्यक्रम में मंगलवार रात हिस्सा लेने पहुंचे वरुण ने बगैर किसी का नाम लिए केंद्र सरकार और उद्योगपतियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "छोटे-मोटे कर्ज के चलते बीते दो वर्षो में 50 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली, जबकि आंकड़े प्रति वर्ष साढ़े सात हजार किसानों की आत्महत्या की जानकारी देते हैं। वहीं 10 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेकर विजय माल्या भाग गया और उसका कोई कुछ नहीं कर पाया।"

उन्होंने आगे कहा कि जिसे विजय माल्या का गारंटर बताया गया, उस मनमोहन के बैंक खाते में मात्र 1100 रुपये है और वह जेल में है, वहीं माल्या विदेश घूम रहा है। 

गांधी ने देश की असमानता की ओर इशारा करते हुए कहा, "एक तरफ मुंबई में दो लाख लोग फुटपाथ पर सोते हैं और एक चार सदस्यीय परिवार के पास 27 माले का मकान है। इसी तरह देश में 95 ऐसे लोग हैं, जिनकी संपत्ति पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। वर्ष 1991 तक एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं था, जिसकी संपत्ति पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रही हो।"

वरुण ने किसानों की घटती आमदनी और देश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। 

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गांधी को भाजपा ने कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी, इससे वह नाराज चल रहे हैं। उनकी यह नाराजगी मंगलवार को खुलकर सामने आई।

वरुण गाँधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने रोहित वेमुला का जिक्र करते हुए कहा कि उसका सुसाइड लेटर देखकर वे रोने लगे थे और अन्दर से टूट गए थे, वेमुला ने जिन परिस्थितियों में सुसाइड किया था यह दुखी करने वाला था। 
ऐसा लगता है कि वरुण गाँधी को पता चल गया है कि उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा, बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारक भी नहीं बताया इसलिए वे मोदी सरकार पर ही खुंदक निकाल रहे हैं। 

प्रेमी युगल रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए, आत्महत्या या ऑनर किलिंग

lover-death-in-pataudi-gurugram
Demo
गुरुग्राम, 22 फरवरी:गुरुग्राम में पटौदी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक युवक और उसकी प्रेमिका का शव पाया गया। जिला पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान संदीप कुमार (22) और उसकी प्रेमिका की पहचान मुनेश यादव (20) के रूप में की गई है। दोनों हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रामपुर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा कि संदीप अनुसूचित जाति का था और लड़की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से थी। दोनों रेवाड़ी के एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे। दोनों सोमवार से लापता थे।

लड़की के परिवार वालों ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों के बीच रिश्ते थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों यहां कैसे पहुंचे। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनका मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है हालाँकि ऑनर किलिंग से भी इनकार नहीं किया गया है।

UP में फिर रेप, 8वीं की छात्रा से गैंगरेप करके VIDEO भी वायरल किया

allahabad-8th-class-chhatra-gangrape
इलाहाबाद, 22 फरवरी: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद के झूंसी के एक गांव में पांच युवकों ने आठवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बुधवार को आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद रपट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।

वैलेंटाइन डे पर हुए दुष्कर्म के बाद भी चुप पीड़िता का वीडियो देखने के बाद गांववालों ने किशोरी के पिता को सूचना दी, जिसके बाद पीड़ित किशोरी से जानकारी लेने के बाद पिता ने बुधवार को पुलिस में आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद रपट दर्ज कराई है। पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। 

जानकारी के मुताबिक, झूंसी के एक गांव में किसान की बेटी कक्षा आठ की छात्रा है, जो बीती 14 फरवरी की सुबह शौच के लिए गई थी। तभी पांच युवक उसे खेत में खींच ले गए और तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे पीटा और दुष्कर्म करते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया। युवकों ने किशोरी को धमकी दी कि किसी से बताया तो वीडियो सभी को भेज देंगे। बदनामी और भय की वजह से छात्रा खामोश रही। 

आरोपियों ने बाद में यह वीडियो वायरल कर दिया। गांव के कई लोगों ने व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर वीडियो देखा तो पीड़िता के पिता को बताया। इसके बाद घरवाले छात्रा को लेकर झूंसी थाने पहुंचे। गांव के ही मयंक, रंजीत सहित पांच युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई युवकों को पूछताछ के लिए उठा लिया है। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया, "मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। एसपी गंगापार मुन्ना लाल को जांच के लिए कहा गया है। आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।"

अमित शाह बोले, कमल पर ये समझकर बटन दबाएँ कि 'कसाब' से मुक्ति पानी है

congress-sapa-baspa-is-kasab
गोरखपुर, 22 फरवरी: उत्तर प्रदेश के चुनावी महाभारत में स्कैम, कब्रिस्तान-श्मशान और गुजरात के गधे के बाद अब 'कसाब' की भी एंट्री हो गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चौरी-चौरा की चुनावी रैली में धमाकेदार बयान देते हुए कहा कि कहा कि उप्र को कसाब से मुक्ति चाहिए।

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर जगह बीजेपी की लहर चल रही है और बहुमत के साथ सरकार बननी तय है, मेरी आपसे विनती है कि आप जब कमल के निशान पर बटन दबाएँ तो किसी को विधायक बनाने के लिए नहीं, मुख्यमंत्री बदलने के लिए भी नहीं, सरकार बदलने के लिए भी नहीं, आप कमल का बटन उत्तर प्रदेश के भाग्य बदलने के लिए दबाइए। 

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 15 साल से साप-बसपा, बसपा-सपा का जो क्रम चला है, ये बुआ-भतीजा का जो शासन चला है उसकी वजह से उत्तर प्रदेश बर्बाद हो गया है, उन्होंने कहा कि पहले पहले हमारी बर्बादी के लिए दो ही बहुत थे लेकिन अब तीसरा भी आ गया है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को इस बार इस कसाब से मुक्ति पानी है, मैं फिर से बोलता हूँ - उत्तर प्रदेश की जनता इस बार कसाब से मुक्ति पा ले। कसाब का मतलब कुछ और मत निकाल लेना। क से कांग्रेस पार्टी, स से है समाजवादी पार्टी और ब से है.... अमित शाह ने ब का अर्थ तो नहीं बताया लेकिन भीड़ वालों ने अपने आप समझकर बहुजन समाज पार्टी बोल दिया। 

अमित शाह ने कहा कि आप लोग जबतक इस कसाब से मुक्ति नहीं पा लोगे उत्तर प्रदेश का भला नहीं होने वाला। आप मुझे बताइये - आपने गाँव में बिजली आती है क्या? हर गाँव में अस्पताल बन गया है क्या? किसानों का धान खरीदा जा रहा है क्या? सस्ती दवाओं की खुल गयी हैं क्या? 

अमित शाह ने कहा कि आप लोग हर बात का जवाब नहीं नहीं में दे रहे हो लेकिन अखिलेश जी कहते हैं 'काम बोलता है'।

अमित शाह ने कहा कि मैं बताता हूँ कि अखिलेश ने क्या काम कराया है - उत्तर प्रदेश हत्याओं के मामले में नंबर एक बन गया है। हर रोज 23 माताओं बहनों के साथ बलात्कार होता है, बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन है, चोरी, डकैती और अपहरण के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन बन चुका है इसीलिए अखिलेश जी कहते हैं 'काम बोलता है'।

अमित शाह ने कहा कि अखिलेश को पता था कि उत्तर प्रदेश में हार होने वाली है इसलिए उन्होंने मजबूरी में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया, अगर उन्हें हार का डर ना होता तो कांग्रेस को वो 105 सीटें क्यों देते। 

उमा भारती बोलीं, अखिलेश अकेले हमें कड़ी टक्कर देते लेकिन राहुल का हाथ पकड़कर BJP की जीत पक्की की

uma-bharti-told-akhilesh-cofirmed-bjp-victory-alliance-with-rahul
Lucknow, 22 Feb: लखनऊ, 22 फ़रवरी: भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की जीत का दावा करते हुए आज प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि तीन चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है और जनता के मूंड को देखकर हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 1991 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी लहर चली थी और उस लहर को मैंने अपनी आँखों से खुद देखा था क्योंकि मैं यहाँ की मुख्य प्रचारक थी, लेकिन वर्तमान लहर उससे कहीं अधिक है इसलिए मुकाबले में कोई बचा नहीं है, मेरा अपना अनुमान है कि हमारे साथ लड़ाई में कोई नहीं है। 

उन्होंने कहा कि मेरी अपनी राय है कि अगर अखिलेश ने राहुल के साथ गठबंधन ना किया होता तो हमारी सरकार फिर भी बनती लेकिन अखिलेश बहुत दमदार नंबर 2 होते लेकिन जैसे ही उन्होंने राहुल का हाथ पकड़ा हमारी जीत पक्की हो गयी। 

उन्होंने बताया कि राहुल भले ही कांग्रेस पार्टी में बड़ी पोजीशन पर हैं लेकिन भारत की राजनीति में बहुत हे हलके लिए जाते हैं, हम तो उन्हें हल्के में नहीं लेते लेकिन वे खुद ऐसी ऐसी बातें करते हैं कि उनको गंभीरता से लेना मुश्किल हो जाता है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर अखिलेश अकेले लड़ते तो शायद दमदार नंबर 2 होते लेकिन उन्होंने राहुल का हाथ पकड़कर हमारी जीत पक्की कर दी, उन्होने कांग्रेस को 105 सीटें दी है जिनमें से 80 सीटें तो हम ले जाएंगे, बहन जी 20 सीटों तक रह जाएंगी और हम 250 से अधिक सीटें लेकर बहुमत के साथ सरकार बना लेंगे। 

उमा भारती बोलीं, पहली ही कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश की BJP सरकार पूरे करेगी दो बड़े वादे

uma-bharti-press-conference-in-lucknow-22-2-2017-up-election
लखनऊ, 22 फ़रवरी: भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की जीत का दावा करते हुए आज प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि तीन चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है और जनता के मूंड को देखकर हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है। 

उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों को भरोसा जताते हुए कहा कि जैसे ही उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी हम पहली ही मीटिंग में दो बड़े वादे पूरे करेंग, पहला को छोटे और सीमान्त किसानों का कर्ज माफ़ कर देंगे, दूसरा वादा ये पूरा करेंगे कि बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन करके यहाँ के किसानों की हालत सुधारने का काम करेंगे। 

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में छोटे और सीमान्त किसान पूरे राज्य में सबसे अधिक हैं इसलिए कर्ज माफी का लाभ भी बुंदेलखंड के किसानों को सर्वाधिक होगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की 53 सीटों में से 19 सीटों वाला है लेकिन चर्चा का विषय बहुत है, पूरी दुनिया में और पूरे भारत में तीन कारणों से चर्चा का विषय बना हुआ है। यह भारत के सबसे गरीब तीन इलाकों में से एक है। यह इलाका अत्यधिक गरीब होने के कारण भी चर्चा का विषय है। यहाँ पर पानी तो है लेकिन इसका उपयोग ना तो सिंचाई के लिए हो पा रहा है और ना ही पीने के लिए।

उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश की तरफ वाला बुंदेलखंड सिंचाई के मामले में समुद्र बन गया है लेकिन उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड सूख गया है, बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन करने के बाद हम यूपी के बुंदेलखंड को भी समुद्र बना देंगे और सूखे की समस्या ख़त्म हो जाएगी, किसानों को पानी मिलने लगेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड के लिए 3630 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों सरकारों को जारी किये लेकिन आज दोनों राज्यों में आप अंतर देखंगे तो चौंक जायेंगे, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस राशी का केवल 40 फ़ीसदी हिस्सा खर्च किया और शेष राशी वापस चली है, 40 फ़ीसदी में से भी अधिकतर पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मध्य प्रदेश ने इस राशी का पूरा उपयोग किया और खेती में 10 गुना तरक्की कर ली। 

BMC Poll: बीजेपी ने कहा, मुंबई वालों ने शिवसेना के माफियाराज के खिलाफ BJP को किया मतदान

kirit-somaiya-news-in-hindi
मुंबई, 22 फ़रवरी: भारतीय जनता पार्टी ने BMC चुनावों में अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा है कि इस बार की बम्पर वोटिंग बता रही है कि मुंबई वालों ने शिवसेना के माफियाराज के खिलाफ मतदान किया है और ज्यादातर वोटिंग बीजेपी के पक्ष में हुई है इसलिए बीजेपी की जीत पक्की है।

बीजेपी सांसद किरीट सोमैय्या ने कहा कि पहली बार हुआ है कि BMC चुनाव में 55 से 60 फ़ीसदी की वोटिंग हुई है और पांच चुनावों का रिकॉर्ड टूटा है, बम्पर वोटिंग का मतलब लोगों ने मुंबई में शिवसेना के माफियाराज के खिलाफ वोट दिया है। हमें पूरा विश्वास का है कि BJP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। हम BMC का विकास करने और पारदर्शिता लाने की काबिलियत रखते हैं और काम करके दिखाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि कल BMC की 227 सीटों के लिए चुनाव हुए थे और 55 फ़ीसदी वोटिंग दर्ज की गयी थी जो कि पिछले पांच चुनावों में सबसे अधिक है। कल इस चुनाव के रिजल्ट आ जाएंगे। 

हम 300 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाएंगे, BJP तीसरे चौथे स्थान पर रहेगी: मायावती

mayawati-sayd-bsp-will-win-300-seats-bjp-fighting-for-4th-place
लखनऊ, 21 फरवरी 2017 (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायवाती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्मशान-कब्रिस्तान वाले बयान पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है।मायवाती ने प्रधानमंत्री पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या भाजपा शासित सभी राज्यों के सभी गांवों में शमशान घाट है?

बसपा प्रमुख ने यहां मंगलवार को कहा कि मोदी को अहसास हो चुका है कि यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है, इसलिए वह गलत बयानी कर रहे हैं।

मायावती ने कहा, "मोदी जी यह क्यों नहीं बताते कि क्या भाजपा शासित राज्यों के सभी गांवों में श्मशान है? उन्हें पहले इन राज्यों में श्मशान बनवाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है और यह देश की राजनीति के लिए ठीक नहीं है।"

उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से प्रधानमंत्री गलत बयानबाजी कर रहे हैं। चुनाव में जाति और धर्म की बातें कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी यहां चुनाव हार रही है। 

मायावती ने राज्य में 300 सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा, "हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। भाजपा तीसरे-चौथे नंबर की लड़ाई लड़ रही है। भाजपा की कांग्रेस-सपा गठबंधन के साथ लड़ाई है।" 

उन्होंने भाजपा को सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि वह चुनावों को सांप्रदायिक रंग देना चाह रही है। यह सांप्रदायिक और जातिवादी पार्टी है, जो सद्भाव में विश्वास नहीं रखती। 

मायावती ने कहा, "भाजपा ने एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया, लेकिन 'सबका साथ सबका विकास' की रट लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है, जबकि बसपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। हमने कभी किसी के साथ कोई पक्षपात या भेदभाव नहीं किया।"

बसपा प्रमुख ने यह भी कहा, "हमारी सरकार के दौरान सभी धर्मो के पर्वो के दौरान बिजली, पानी और कानून-व्यवस्था की तगड़ी व्यवस्था रहती थी।"

BMC में पांच चुनावों का टूटा रिकॉर्ड, इस बार जमकर मतदान

bmc-election-2017-55-percent-voter-highest-in-last-five-elections

मुंबई, 21 फरवरी: महाराष्ट्र में मंगलवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी), 11 जिला परिषदों तथा 118 पंचायत समितियों सहित 10 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बृहन्मुंबई नगर निगम सहित ठाणे, पुणे तथा नासिक तथा 11 जिला परिषदों तथा 118 पंचायत समितियों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। निकाय चुनाव को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

अनुमानित तौर पर मुंबई के 92 लाख मतदाताओं में से 55 फीसदी ने मतदान किया जो कि पिछले पांच चुनावों में सबसे अधिक है। मतदान करने वालों में राजनीतिज्ञ व बॉलीवुड के दिग्गजों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैं। देश की आर्थिक राजधानी और सबसे धनी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में अमूमन काफी कम मतदान होता रहा है लेकिन इस बार पांच चुनावों का रिकॉर्ड टूट गया।

मतदान के उत्साहजनक आंकड़ों को लेकर फडणवीस ने ट्वीट किया, "रिकॉर्ड मतदान तथा लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए धन्यवाद मुंबई।"

बीते चार कार्यकाल से बीएमसी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना गठबंधन का कब्जा है। चालू वित्तवर्ष (2016-17) के लिए बीएमसी का 37,052 करोड़ रुपये का बजट है। इसके मुकाबले, पूरे गोवा का बजट पिछले साल 14,700 करोड़ रुपये का था।

बृहन्मुंबई के 227 पार्षदों के चुनाव के लिए कुल 7,304 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कई क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे। कुल 2,275 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

BJP ने कहा: सपाइयों ने जब CM की पत्नी को खुलेआम छेड़ दिया तो आम महिलाओं का क्या हाल होगा?

bjp-said-cm-wife-not-safe-in-up-then-what-about-aam-women

इलाहाबाद, 21 फ़रवरी: भारतीय जनता पार्टी के नेता खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह अपनी सभी रैलियों में उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और महिलाओं के बलात्कार का मुद्दा उठा रहे हैं, मोदी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में चाहे रात हो या दिन हो, महिलाओं का निकलता मुश्किल है, महिलाओं के घर से बाहर निकलते ही उनके पीछे गुंडे पड़ जाते हैं। आज भारतीय जनता पार्टी को एक ऐसा वीडियो मिल गया जिसमें खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता बदतमीजी कर रहे हैं और खुलेआम उन्हें छेड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने ये वीडियो शेयर करके कहा है कि उत्तर प्रदेश में जब मुख्यमंत्री की पत्नी सुरक्षित नहीं हैं, जब उन्हें सपा के आदमियों से डर लग रहा है तो उत्तर प्रदेश की आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा। देखें VIDEO.


आपने देखा होगा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश में गुंडाराज का आरोप लगाते हैं। आज इस गुंडाराज और अराजकता का शिकार खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव हो गयीं, किसी तरह अपना दामन बचाकर वह रैली से वापस गयीं, उसके बाद भी उनकी कार को समाजवादी देवरों ने घेर लिया, कार को ही लोग छू लेना चाहते थे, हर कोई डिम्पल यादव को छू लेना चाहता था। 

डिम्पल यादव इलाहबाद में एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं, जैसे ही वो मंच पर पहुंची लोग नारेबाजी करने लगे, कोई मानने को तैयार नहीं था, लोग भाभी भाभी चिल्ला रहे थे, डिम्पल यादव भाभी बनकर वहां गयीं भी थीं और उत्तर प्रदेश चुनावों में वे खुद युवाओं की भाभी बनी हुई हैं और अखिलेश यादव को भैया बनाया हुआ है। भाभी को आया देखकर लोग चिल्ला रहे थे और हंसी मजाक कर रहे थे। 

जब लोगों ने ज्यादा ही नारेबाजी करने लगे तो मंच का संचालन करने वाली मैडम ने कहा कि देखिये आप लोगों की हरकतों से आपके भैया बहुत नाराज होंगे, उन्हें विल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। आप शांत रहिये वरना भाभी विल्कुल भी नहीं बोलेंगी। 

इसके बाद जब ज्यादा ही हंगामा होने लगा तो डिम्पल मंच पर भाषण देने आ गयीं, उन्होंने सोचा कि शायद मेरे बोलने के बाद ही ये लोग चुप हो जाँय लेकिन समाजवादी देवर तो कुछ और ही सोचकर आये थे, उन्होंने और जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया इसके बाद डिम्पल यादव ने कहा चुप रहिये, शांत रहिये, मुझे आपसे डर लग रहा है। 

इसके बाद डिम्पल यादव ने देवरों को धमकी देते हुए कहा - कल अखिलेश भैया आ रहे हैं ना, तब आप लोगों के नाम मैं उनसे बताने वाली हूँ। 

इसके बाद भी देवर नहीं माने तो डिम्पल ने कहा - अच्छा कमाल है, कहाँ से ट्रेनिंग पाई है? आप लोग तो अनुशासन में ही नहीं हैं, बहुत बुरी बात है। इसके बाद डिम्पल ने एक देवर की तरफ इशारा करते हुए कहा - इन्हीं का नाम दे देना, कल मैं भैया से इन्हीं का नाम बताउंगी, कल तुम्हारे भैया तुमसे मिलेंगे।
इसके बाद भी जब डिम्पल के समाजवादी देवर नहीं मानें तो डिम्पल यादव को वहां से बिना भाषण दिए वापस जाना पड़ा लेकिन उसके बाद भी देवर लोग नहीं मानें और उनके पीछे लग गए, उनकी कार को घेर लिया। बहुत ही मुश्किल से डिम्पल यादव को अपना दामन बचाकर वहां से भागना पड़ा। देखें वीडियो। 

एक तरफ नारे लग रहे थे 'जय श्री राम' दूसरी तरफ 'जय अखिलेश', राम-रावण के युद्ध की याद हुई ताजा

bjp-raised-slogan-jai-shree-ram-sapa-raised-slogan-jai-akhilesh
इलाहाबाद, 21 फरवरी: जब राव रावण का युद्ध हुआ था तो दोनों तरफ की सेनायें जब युद्ध करने के लिए निकलती थीं तो राम की तरव वानर सेना थी जो जय श्री राम का नारा लगाती थी लेकिन रावण की तरफ राक्षसों की सेना थी जो 'जय लंकेश' का नारा लगाती थी। एक तरफ 'जय श्री राम' के नारे लगते थे तो दूसरी तरफ 'जय लंकेश' के नारे लगते थे क्योंकि रावण खुद को भगवान से भी अधिक शक्तिशाली समझता था और राक्षस भी उसे भगवान मानते थे। 

आज इलाहाबाद में दो रोड शो निकले, पहला रोड शो भारतीय जनता पार्टी का निकला। इस रोड शो के सेनापति अमित शाह थे, उनका काफिला अल्लापुर पुलिस थाने के निकलकर घंटाघर तक गया। रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा। लेकिन उस रोड शो में जय श्री राम के नारे लगे, इसके अलवा मोदी मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के नारे भी लगे लेकिन अधिकतर नारे 'जय श्री राम' के लगे। 

दूसरा रोड शो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का निकला। इस शो के सेनापति दो थे, पहले राहुल गाँधी और दूसरे अखिलेश यादव। इनका रोड शो बोल्सन चौराहे से निकलकर आनंद भवन की तरफ गया। इस रोड शो में 'जय अखिलेश' के नारे लगे। इसके अलावा 'जय जय जय जय जय अखिलेश' के नारे लगे। इस रोड शो में एक बार भी 'जय श्री राम' के नारे नहीं लगे। 

दोनों रोड शो को देखकर और दोनों तरफ के नारे देखकर उन लोगों को एक बार फिर से राम रावण के युद्ध की याद ताजा हो गयी जो लोग रामानंद द्वारा रचित रामायण धारावाहिक देखते हैं। जो लोग दशहरा के मौके पर रामलीला देखते है, टीवी पर रामायण देखते हैं उन्हें पता होगा कि रावण की सेना 'जय लंकेश' के नारे लगाती है और राम की सेना 'जय श्री राम' के नारे लगाती है। हर साल विजयदशमी के समय टीवी पर रामायण दिखाया जाता है।

राहुल गाँधी और अखिलेश यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, अमित शाह को दी पूरी टक्कर

rahul-gandhi-akhilesh-yadav-road-show-in-allahabad
इलाहाबाद, 21 फरवरी: आज उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद महानगर में पहले अमित शाह और उसके बाद सपा-कांग्रेस ने रोड शो किया और जनता के सामने अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, भीड़ के मामले में राहुल-अखिलेश के रोड शो ने अमित शाह को पूरी टक्कर दी और एक बारगी ऐसा लगा कि आज सभी भाजपाई, सभी सपा और सभी कांग्रेसी इकठ्ठे हो गए हों। जबरजस्त भीड़ आयी, सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए, भीड़ को कण्ट्रोल करने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए। 

राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव ने बोल्सन चौराहे से अपने रोड शो की शुरुआत की। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया। सफेद कुर्ता तथा जींस पैंट पहने राहुल गांधी ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

सफेद कुर्ता-पायजामा, काली जैकेट व पार्टी के समर्थन वाला लाल टोपी पहने अखिलेश यादव अपने युवा समर्थकों को अनुशासित करते, सड़क से हटने तथा उनकी बस को रास्ता देने का आग्रह करते नजर आए।

कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के हजारों कार्यकर्ता काफिले में आगे चल रहे थे और अखिलेश तथा राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। प्रचार के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई बस आनंद भवन से सिविल लाइंस और फिर गोल्फ पार्क तक गई।

उधर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी इसी समय में एक रोड शो किया, लेकिन उनका मार्ग अलग था। शाह ने रोड शो की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की। उनका काफिला अल्लापुर पुलिस थाने के निकट से घंटाघर तक गया। पूरे मार्ग पर भाजपा समर्थक अपने घरों की छतों से काफिले पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते रहे।

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के तहत इलाहाबाद में गुरुवार 23 फ़रवरी को विधानसभा की 12 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे।

बाल बाल बचीं डिम्पल यादव, देवरों से बोलीं 'तुम्हारे भैया को बता दूंगी तुम लोगों के नाम'

akhilesh-wife-dimpal-yadav-experience-up-gundaraaj-in-rally
इमेज: आभार एबीपी न्यूज फेसबुक वीडियो
इलाहाबाद, 21 फ़रवरी: आपने देखा होगा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश में गुंडाराज का आरोप लगाते हैं। आज इस गुंडाराज और अराजकता का शिकार खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव हो गयीं, किसी तरह अपना दामन बचाकर वह रैली से वापस गयीं, उसके बाद भी उनकी कार को समाजवादी देवरों ने घेर लिया, कार को ही लोग छू लेना चाहते थे, हर कोई डिम्पल यादव को छू लेना चाहता था। 

डिम्पल यादव इलाहबाद में एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं, जैसे ही वो मंच पर पहुंची लोग नारेबाजी करने लगे, कोई मानने को तैयार नहीं था, लोग भाभी भाभी चिल्ला रहे थे, डिम्पल यादव भाभी बनकर वहां गयीं भी थीं और उत्तर प्रदेश चुनावों में वे खुद युवाओं की भाभी बनी हुई हैं और अखिलेश यादव को भैया बनाया हुआ है। भाभी को आया देखकर लोग चिल्ला रहे थे और हंसी मजाक कर रहे थे। 

जब लोगों ने ज्यादा ही नारेबाजी करने लगे तो मंच का संचालन करने वाली मैडम ने कहा कि देखिये आप लोगों की हरकतों से आपके भैया बहुत नाराज होंगे, उन्हें विल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। आप शांत रहिये वरना भाभी विल्कुल भी नहीं बोलेंगी। 

इसके बाद जब ज्यादा ही हंगामा होने लगा तो डिम्पल मंच पर भाषण देने आ गयीं, उन्होंने सोचा कि शायद मेरे बोलने के बाद ही ये लोग चुप हो जाँय लेकिन समाजवादी देवर तो कुछ और ही सोचकर आये थे, उन्होंने और जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया इसके बाद डिम्पल यादव ने कहा चुप रहिये, शांत रहिये, मुझे आपसे डर लग रहा है। 

इसके बाद डिम्पल यादव ने देवरों को धमकी देते हुए कहा - कल अखिलेश भैया आ रहे हैं ना, तब आप लोगों के नाम मैं उनसे बताने वाली हूँ। 

इसके बाद भी देवर नहीं माने तो डिम्पल ने कहा - अच्छा कमाल है, कहाँ से ट्रेनिंग पाई है? आप लोग तो अनुशासन में ही नहीं हैं, बहुत बुरी बात है। इसके बाद डिम्पल ने एक देवर की तरफ इशारा करते हुए कहा - इन्हीं का नाम दे देना, कल मैं भैया से इन्हीं का नाम बताउंगी, कल तुम्हारे भैया तुमसे मिलेंगे।
इसके बाद भी जब डिम्पल के समाजवादी देवर नहीं मानें तो डिम्पल यादव को वहां से बिना भाषण दिए वापस जाना पड़ा लेकिन उसके बाद भी देवर लोग नहीं मानें और उनके पीछे लग गए, उनकी कार को घेर लिया। बहुत ही मुश्किल से डिम्पल यादव को अपना दामन बचाकर वहां से भागना पड़ा। देखें वीडियो। 

इलाहाबाद में निकली अमित शाह की चुनावी बरात, हर गली में लगे मोदी मोदी के नारे, माहौल मोदीमय

amit-shah-road-show-in-allahabad-latest-news-in-hindi
इलाहाबाद, 21 फ़रवरी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज संयुक्त रूप से एक साथ इलाहाबाद में रोड शोर किया, उनका रोड शो करीब पांच किलोमीटर तक चला, रोड शो में आज फिर से मोदी लहर देखने को मिली क्योंकि पूरा इलाहबाद मोदी मोदी के नारों से गूँज गया, हजारों लोगों ने जय श्री राम, मोदी मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के नारों से पूरे इलाहाबाद को भगवामय और मोदीमय बना दिया। 

इस रोड शो में प्रशासन ने पहले ही काफी भीड़ जुटने की आशंका जताई थी इसलिए सैकड़ों पुलिस वालों और अर्धसैनिक बालों को सुरक्षा में लगाया गया था, एक समय तो ऐसे लगा कि भीड़ नहीं संभलेगी लेकिन अमित शाह खुद अपने हाथ में माईक लेकर भीड़ को शांत करते रहे और किसी भी अनहोनी से बचने की अपील की, केशव प्रसाद मौर्य भी परेशान दिखे। किसी तरह दोनों ने भीड़ को कण्ट्रोल किया। 

अमित शाह का रोड शोर घंटाघर पर जाकर ख़त्म हुआ, इस दौरान पुलिस वालों, अर्धसैनिक बालों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को काफी मेहनत करनी पड़ी। 

महिला ने दर्ज की FIR, कुत्ता ढूँढने गयी थी हो गया बलात्कार

women-rape-in-faridabad-police-registered-fir

फरीदाबाद, 21 फ़रवरी: फरीदाबाद की एक महिला ने अपन पडोसी पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है, पीड़ित महिला के मुताबिक पिछले महीने 25 जनवरी को वह अपना कुत्ता ढूँढने के लिए ऊपरी मंजिल से नीचे उतरी उसके पडोसी मयंक गुलयानी ने उसके साथ बलात्कार किया। फरीदाबाद की महिला पुलिस थाने ने आरोपी मयंक के खिलाफ दफा 376, 342, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

महिला की पूरी शिकायत: पढ़ें

महिला ने बताया कि जब वह अपना कुत्ता ढूँढने के लिए ऊपर से नीचे आयी तो मयंक गुलयानी ने उससे कहा कि मेरी मम्मी की तवियत खराब है, आप चलकर एक बार देख लो। इसके बाद मैं मयंक के घर में घुस गयी, मयंक भी मेरे पीछे पीछे घर में घुस गया और मुझे पीछे से पकड़कर मेरा मुंह दबा दिया। 

इसके बाद मयंक ने मुझसे कहा कि अगर शोर मचाने की कोशिश की तो जान से मार दूंगा, वह मुझे खींचकर बेड पर ले गया और मेरे कपडे उतारकर मेरा बलात्कार किया। बलात्कार के बाद उसने कहा कि अगर किसी से बताया तो जान से मार दूंगा, मैंने इसके बाद शोर मचाया तो उसके माता पिता आ गए, उन्होंने भी मेरी बात नहीं सुनी और कहा कि अगर तूने शोर मचाया तो हम तुझे बदनाम कर देंगे। इसके बाद मेरे घर वालों ने आकर मुझे मयंक के चंगुल से आजाद करवाया।  महिला ने मयंक के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।