Showing posts with label States. Show all posts

BJP से पराजय के डर से आपस में गठबंधन बनायेंगे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस


नई दिल्ली, 17 जनवरी: ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी के मालिक अखिलेश यादव को यूपी चुनावों में अपने हार दिख रही है इसलिए उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, गठबंधन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब केवल सीटों के बंटवारे पर बात चल रही है।

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा, "उत्तर प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस, समाजवादी पार्टी का गठबंधन ही बनाएगा।"

आजाद ने कहा कि गठबंधन के महत्वपूर्ण पहुलओं विशेष रूप से सीटों के बंटवारे को लेकर विचार चल रहा है।

हालांकि, उन्होंने बिहार की तरह महागठबंधन के गठन की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

लालू यादव ने मुलायम को भी बता दिया भाजपाई: पढ़ें

lalu-yadav-told-mulayam-singh-bjp-man-after-akhilesh-win-cycle

Patna, 17 January: लालू यादव ने कल मुलायम सिंह को भी भाजपाई बता दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव निशान अखिलेश को दे दिया और भाजपाई हाथ मलते रह गए। अब आप ही सोचिये, अखिलेश के खिलाफ चुनाव आयोग बीजेपी वाले गए थे या मुलायम सिंह गए थे। आपका उत्तर होगा - मुलायम सिंह गए थे। अगर अखिलेश के खिलाफ मुलायम सिंह चुनाव आयोग गए थे तो हार किसे मिली। अगर हार मुलायम सिंह को मिली तो बीजेपी वाले कैसे हाथ मलते रह गए। हाथ मलते रह गए मुलायम सिंह। 

जाहिर है कि लालू यादव जैसे नेता बीजेपी की हवा से इस कदर बौखलाये हुए हैं कि कुछ भी बोल देते हैं, झगडा हो रहा है पिता और पुत्र में लेकिन लालू यादव इसे बीजेपी की हार बता रहे हैं। 

अगर लालू यादव की बात पर भरोसा करें तो मुलायम सिंह, शिवपाल यादव और अमर सिंह भाजपाई हैं क्योंकि यही लोग अखिलेश के खिलाफ चुनाव आयोग गए थे, इन्हीं लोगों को साइकिल से हाथ धोना पड़ा और यही लोग हाथ मलते रह गए। 

मुलायम हुए बेकार, अखिलेश साईकिल के असली हकदार: ममता बनर्जी

mamata-banerjee-akhilesh-yadav-deserve-cycle-symbol

कोलकाता, 17 जनवरी: अब सभी नेताओं के लिए मुलायम सिंह बेकार हो चुके हैं, एक समय था कि समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह की तूती बोलती थी लेकिन अब वे किसी के लिए भी मायने नहीं रखते, उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में साइकिल चुनाव चिन्ह के लिए याचिका डाली थी लेकिन उन्हें हार मिली, साइकिल अखिलेश झटक ले गए। 

मुलायम की हार के बाद उनके साथ भारत का कोई भी नेता खड़ा नहीं हुआ है, सभी लोग अखिलेश को ही साइकिल का असली हकदार बता रहे हैं जबकि असलियत यह है कि उन्होंने अपने पिता से जबरन राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छीना है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई दी और कहा कि वह समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' के वास्तविक हकदार थे। गौरतलब है कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर चल रहे अंतर्कलह के चलते सपा में दो गुट बंट चुके हैं। एक गुट मुख्यमंत्री अखिलेश के पक्ष में है तो दूसरा गुट उनके पिता और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पक्ष में।

दोनों गुटों के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था, जिसे निर्वाचन आयोग ने सोमवार को खत्म कर दिया।

निर्वाचन आयोग ने अखिलेश को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार किया और चुनाव चिह्न 'साइकिल' पर भी अखिलेश गुट का अधिकार स्वीकार किया।

ममता ने इसी घटनाक्रम पर सोमवार को ट्वीट किया, "सपा का चुनाव चिह्न पाने पर अखिलेश को बधाई। आप इसके हकदार थे।"

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय रह गया है। 11 फरवरी से शुरू होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव सात चरणों में आठ मार्च को खत्म होगा।

UP में तलाशी के दौरान पुलिस ने पकडे 5 करोड़ रुपये

up-police-find-5-crore-rs-new-note-during-search-operation

हमीरपुर, 17 जनवरी: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 4 करोड़ 97 लाख रुपये बरामद किए है। पुलिस ने नए नोटों की गड्डियों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की नकदी इलाहाबाद बैंक के मंडलीय कार्यालय की है, जिसे मौदहा, बांदा व महोबा में बैंक के ब्रांचों में भेजा जा रहा था। इस कार्रवाई से बैंक के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इलाहाबाद बैंक हमीरपुर की मेन ब्रांच से 2.73 करोड़ रुपये महिंद्रा जीप नंबर यूपी.78डीयू-7983 में बक्सों में रखा गया था। इस जीप में चालक के अलावा बैंककर्मी व एक सुरक्षा गार्ड भी बैठा था। गाड़ी हमीरपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई तिराहे की ओर चली थी, तभी सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह टीम के साथ इस जीप की चेकिंग की तो करोड़ों रुपये देखकर उनके होश उड़ गए। 

कैश सहित जीप को कोतवाली लाया गया और कैश से भरे दोनों बक्से कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। सीओ सदर योगेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं। 

उन्होंने आयकर विभाग को मामले की जानकारी देकर उनके अफसर को बुलाया है। उधर, सुमेरपुर पुलिस ने कानपुर से सुमेरपुर जा रही इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की गाड़ी क्रमांक यूपी.32जीडी-9777 की चेकिंग की। चेकिंग में 2.24 करोड़ की नकदी बरामद कर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बैंक मैनेजर पी.के. सिंह ने कहा कि कैश बैंक का है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व स्टेटिक मैजिस्ट्रेट की चेकिंग में पांच सौ व दो हजार रुपये की नई करेंसी बरामद हुई है। 

हमीरपुर के सीओ योगेश कुमार ने बताया कि स्टेटिक मैजिस्ट्रेट ने पुलिस के साथ चेकिंग में नई करेंसी के 2.73 करोड़ कैश बरामद किया है। सुमेरपुर कस्बे में भी 2.24 करोड़ रुपये कैश चेकिंग के दौरान गाड़ी से बरामद किए गए हैं। दोनों मामले की जांच कराई जा रही है। 

सीओ ने कहा कि दोनों स्थानों पर बरामद कैश की जांच के लिए आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है। 

इलाहाबाद बैंक के एजीएम एसएस गुप्ता ने कहा, "यह पैसा पुलिस के पिता का नहीं है जिसे कब्जे में ले लिया है। बंैक का कैश है।"

उनका कहना है कि बैंकों को यह पैसा भिजवाया जा रहा था। यदि इसी तरह से पुलिस और टीम परेशान करेगी तो कल से महोबा, बांदा व हमीरपुर की ब्रांच बंद हो जाएंगी।

अखिलेश को साइकिल मिल गयी, भाजपा हाथ मलती रह गई: लालू यादव

akhilesh-yadav-got-cycle-symbol-lalu-yadav-make-fun-of-bjp

पटना, 16 जनवरी: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रही अंदरूनी कलह के बीच सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिह्न् 'साइकिल' का फैसला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद बहुत खुश नजर आए, उन्होंने अखिलेश को बधाई देते हुए कहा कि 'भाजपाई हाथ मलते रह गए।' पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, "नेता जी की बनाई हुई पार्टी है। नेता जी अपना आशीर्वाद अखिलेश को देंगे। भाजपाई हाथ मलते रह गए।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सपा को एकजुट बताते हुए लिखा, "ये उत्तर प्रदेश का नहीं, देश का चुनाव है। अब उत्तर प्रदेश में फासीवादी और फिरकापरस्त ताकतों की हार पूर्णत: निश्चित है। बधाई! समाजवादी पार्टी एकजुट है, सब पहले जैसा है।"

लालू ने इशारों-इशारों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा की ओर से अखिलेश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए एक और ट्वीट किया, "अखिलेश के नेतृत्व में विकासशील, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष एवं न्यायप्रिय सरकार बननी तय है। सब एकजुट हैं। हमसब मिलकर सांप्रदायिक ताकतों को हराएंगे।"

उल्लेखनीय है कि लालू सपा में पिता-पुत्र के बीच चल रहे कलह को खत्म कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं। लालू और मुलायम रिश्तेदार भी हैं।