Showing posts with label Sports. Show all posts

विराट ने शादी में सिर्फ दो क्रिकेटरों को दिया न्योता

virat-kohli-anushka-sharma-marriage-only-2-cricketer-invited

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी 12 तारीख को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार होने वाली हिया, शादी में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं, दोनों भले ही हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं लेकिन यह शादी इटली के मिलान शहर में होने वाली है.

ख़ास सूत्रों से पता चला है कि विराट ने अपनी शादी के लिए सिर्फ दो क्रिकेटरों को न्योता दिया है, इन दोनों के नाम हैं सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह.

अन्य क्रिकेटरों को ना बुलाने का कारण यह भी है कि - 10 दिसंबर रविवार से श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में सभी खिलाडी व्यस्त रहेंगे। ऐसे में टीम में से किसी खिलाड़ी का आना बेहद मुश्किल है।

भारत से बाहर इस देश में होगी विराट-अनुष्का की शादी, अभी तक किसी भी क्रिकेटर को न्योता नहीं

virat-kohli-and-anushka-sharma-marriage-planned-in-italy-dec-2017

कई कयासों के बाद यह साफ़ हो गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी करने वाले हैं. अब सूत्रों से पता चला है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में दोनों भव्य तरीके से शादी करेंगे. कहा जा रहा है कि शादी में दोनों परिवारों के लोग ही शामिल होंगे. हालांकि ये शादी भारत में नहीं होगी.

कहां होगी शादी

सूत्रों से पता चला है कि यह जोड़ी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में इटली के मिलान शहर में शादी करेंगे. विराट कोहली 7 दिसंबर को ही इटली के लिए निकल जाएंगे और तैयारियां शुरू कर देंगे. इस बीच अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने शादी की चर्चाओं को खारिज किया है. हालांकि अभी तक विराट की ओर से किसी तरह का खंडन सामने नहीं आया है.

शादी की रस्में

9,10, 11 या 12 दिसंबर को सगाई की रस्में निभाई जा सकती हैं.

परिवार के टिकट बुक

कहा जा रहा है कि विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के परिवार के सदस्यों के इटली के टिकट बुक हो गए हैं. बहुत ही करीबियों को न्योता दिया गया है.

किसी भी क्रिकेटर को न्यौता नहीं

पारिवारिक सूत्रों की मानें तो विराट की सगाई-शादी बेहद निजी आयोजन है. इसमें किसी भी क्रिकेटर को आमंत्रित नहीं किया गया है. हालांकि सूत्रों ने यह भी बताया कि मुंबई में 21 दिसंबर को एक भव्य आयोजन का न्योता दोस्तों और शुभचिंतकों को भेजा जा रहा है. इस न्यौते को रिसेप्शन से जोड़ा जा रहा है.

सब्यसाची डिजाइन करेंगे ड्रेस

शादी इटली के मिलान शहर में होगी. सूत्रों के मुताबिक़ दोस्तों को रिसेप्शन के लिए 21 दिसंबर का न्यौता मिला है. ये मुंबई में होगा. डिजायनर सब्यसाची मैरिज के लिए अनुष्का और विराट की ड्रेस डिजाइन करेंगे.

मास्क पहनकर श्रीलंका के खिलाडियों ने पूरी दुनिया को दिखा दिया केजरीवाल की दिल्ली का प्रदूषण

kejriwal-sarkar-exposed-shri-lanka-player-bear-mask-delhi-pollution

नई दिल्ली: केजरीवाल खुद को दिल्ली का मालिक बताते हैं लेकिन उनकी दिल्ली का क्या हाल है आज पूरी दुनिया ने देख लिया. भारत और श्रीलंका के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान में मैच हो रहा है, आज वहां पर इतना प्रदूषण हो गया कि श्रीलंका के खिलाड़ियों ने जान बचाने के लिए मास्क पहन लिया. कई बार खेल को रोकना भी पड़ा, पूरे मैदान में प्रदूषण की धुंध छा गयी.

आज श्रीलंका के खिलाडियों ने मास्क पहनकर केजरीवाल के कुशासन को पूरी दुनिया को दिखा दिया, आपको बता दें की मैच भारतीय नियमानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पे शुरू हुआ, दोपहर तक मैच चलता रहा. लंच के बाद अचानक प्रदुषण की वजह से मैच रोकना पड़ा। जिसके बाद श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंदिमल, लहिरू गमागे, लक्षण संदकन सहित कई श्रीलंकाई खिलाडी मास्क पहनकर मैदान में खेलने उतरे मैच दोनों अम्पायरों की सहमती से मैच दोबारा शुरू किया गया लेकिन इस बीच मैच में गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

आज केजरीवाल सरकार की पूरी दुनिया में पोल खुल गयी है. केजरीवाल चाहते तो स्टेडियम के ऊपर हेलीकाप्टर से बारिश करवाकर प्रदूषण ख़त्म कर सकते थे लेकिन वह ऐसे भी नहीं कर पाए और पूरी दुनिया में दिल्ली की बदनामी हो गयी.

किसी बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं गौतम गंभीर, खुद बताया

gautam-gambhir-being-framed-ask-supporter-help-on-twitter

हमेशा राष्ट्रवाद की बात करने वाले और क्रिकेट में अपनी अलग छवि बनाने वाले गौतम गंभीर किसी बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं. आज उन्होंने ट्विटर पर अपने आधिकारिक ट्वीट पर इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट करके बताया - मैं रिकॉर्ड पर कहना चाहता हूँ, मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है, मुझे बहुत सपोर्ट की जरूरत है. मैं जल्द ही पूरी जानकारी साझा करूँगा.

gautam-gambhir-traped

गौतम गंभीर ने अभी जानकारी तो नहीं दी है लेकिन उनका ट्वीट देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें कोई बहुत बुरी तरह से फंसा रहा है. हो सकता है कि उन्हें IPL में कोई फंसा रहा हो, मैच मिक्सिंग में कोई फंसा रहा हो या ऐसे किसी अन्य मामले में फंसा रहा हो. अब देखते हैं कि गौतम गंभीर कौन सा और किसके खिलाफ बम फोड़ते हैं.

सचिन तेंदुलकर को BCCI ने दिया बड़ा सम्मान, अब कोई इंडियन क्रिकेटर नहीं पहनेगा 10 नंबर की जर्सी

no-indian-cricketer-will-use-10-number-dress-in-international-match

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटरों की सहमति के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा निर्णय लिया है, अब भारत में कोई भी क्रिकेट खिलाडी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनेगा।

आपको बता दें कि भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 10 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते थे. उन्हें सम्मान देने के लिए BCCI ने 10 नंबर की जर्सी पर सचिन का एक तरह से कॉपी-राईट कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से 10 नंबर की जर्सी को अनौपचारिक तौर पर रिटायर करने निर्णय लिया है।. अब उनके सम्मान में कोई खिलाड़ी कभी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनेगा।

सचिन तेंदुलकर 2013 के नवंबर महीनें क्रिकेट से रिटायर हुए थे. 24 साल के क्रिकेट करियर में 10 नंबर की जर्सी उनकी पहचान रही है। पाकिस्तान के खिलाफ 10 मार्च 2013 को उन्होंने आखिरी बार 10 नंबर की जर्सी पहनी थी।

आपको बता दें की सचिन के रिटायरमेंट के बाद 10 नंबर की जर्सी का प्रयोग कोई नहीं करता था लेकिन अगस्त 2017 में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कोलंबो में अपने पहले इंटरनेशनल मैच में 10 नंबर की जर्सी पहनने का निर्णय लिया था. इसके बाद ठाकुर और बीसीसीआई को लोगों ने सोशल साइट्स पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. कई लोगों ने ठाकुर का मजाक उड़ाते हुए कहा गया था कि वह सचिन बनने की कोशिश कर रहे हैं, BCCI ने इसे तुरंत संज्ञान में लेकर सचिन का सम्मान बनाए रखने के लिए 10 नंबर की जर्सी को ही बैन कर दिया।