Showing posts with label Sports. Show all posts

पाकिस्तानी कप्तान के बेटे को खिलाने वाले धोनी को बोले राहुल द्रविड़ 'अब इनकी छुट्टी होनी चाहिए'

rahul-dravid-want-dhoni-and-yuvraj-retirement-before-2019-wc

New Delhi, 20 June: ICC चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को बहुत बुरी तरह से धोया था क्योंकि भारत को दुश्मन समझते हुए पाकिस्तान ने जबरजस्त अभ्यास किया था जबकि पाकिस्तान को दोस्त समझते हुए महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तानी कप्तान को अपनी गोद में खिलाने के लिए उनके घर पहुँच गए थे, एक दुश्मन समझकर हारने के लिए खेल रहा था तो दूसरा दोस्त समझकर हारने के लिए खेला, भारतीय खिलाड़ियों में विल्कुल भी देशभक्ति का जज्बा नहीं दिखा खासकर धोनी और युवराज में.

इसी को देखते हुए पूर्व भारतीय कत्पान और अंडर 19 टीम के कोच राहुल राहुल ने सलाह दी है कि अब महेंद्र सिंह धोनी और युवराज के बारे में भारतीय चयनकर्ताओं को सोचना चाहिए क्योंकि ये 2019 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे, हमें इनकी जगह नए खिलाडियों को मौका देना होगा ताकि 2019 तक वे तैयार हो सकें.

राहुल द्रविड़ ने कहा कि अब BCCI चयनकर्ताओं को भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और रोड-मैप बनाना चाहिए ताकि युवा खिलाडियों को भी मौका दिया जा सके, अब हमें सोचन चाहिए कि धोनी और युवराज का 2019 वर्ल्ड कप में क्या रोल होगा, क्या दोनों के लिए जगह बचेगी या एक के लिए, ये लोग कितने दिन तक खेल सकते हैं, हम हमें युवा टैलेंट की खोज करनी होगी क्योंकि ये दोनों कुछ ही समय में रिटायर हो जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI टीम पाकिस्तान से बुरी तरह से हारने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार हो रही है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि इस दौरे के लिए भी युवाओं को मौका देना चाहिए.

पहले बल्ला पटकते थे लेकिन इस बार हार के बाद पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ जमकर ठहाके गए विराट ने

virat-kohli-changed-have-fun-with-pakistani-players-after-defeat

New Delhi: 19 June: कल ICC Champion Trophy में हार के बाद पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया लेकिन भारतीय खिलाडियों पर हार का विल्कुल भी असर नहीं पड़ा, अगर आपने पूरा मैच देखा हो तो याद कीजिये, कोई भी खिलाडी जीतने के लिए खेला ही नहीं, सिर्फ हार्दिक पांड्या को छोड़कर, उन्होंने खुलकर खेलने की कोशिश की तो उन्हें रन-आउट करा दिया गया. हार के बाद देश का सर शर्म से झुक गया, जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुआ, भारतीय टीम हाय हाय के नारे लगाए गए.

मैच हारने के बाद पूरा देश खून के आंसू रो रहा था लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर हार का विल्कुल असर नहीं दिखा, हर बार वे बिना रन बनाए आउट होने पर खुद पर गुस्सा होते थे और बल्ला पटकते थे लेकिन पहली बार आउट होने के बाद चुपचाप चलते बने, यही नहीं मैच हारने के बाद वे पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ जमकर ठहाके लगाए, पाकिस्तानी खिलाडी शोएब मालिक जोक सुना रहे हैं और विराट कोहली और युवराज सिंह ठहाके लगा रहे हैं, आप भी देखें VIDEO.

कल ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों को 180 रनों से हरा दिया, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 158 रनों पर भारत के सभी खिलाडी आउट हो गए, BCCI टीम की हालत इतनी खराब हो गयी कि इनके खिलाडी 50 ओवर भी नहीं खेल सके और सिर्फ 30.3 ओवर पर सभी खिलाडियों की पवेलियन वापसी हो गयी.

भारतीय ने भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए बेच दी पत्नी की कार, अब पछता रहा होगा बेचारा

indian-youth-sold-wife-car-for-india-pakistan-final-match-icc-ct

New Delhi: 19 June: कल ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों को 180 रनों से हरा दिया, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 158 रनों पर भारत के सभी खिलाडी आउट हो गए, BCCI टीम की हालत इतनी खराब हो गयी कि इनके खिलाडी 50 ओवर भी नहीं खेल सके और सिर्फ 30.3 ओवर पर सभी खिलाडियों की पवेलियन वापसी हो गयी.

BCCI टीम की हार से पूरे देश का सर शर्म से झुक गया, जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुआ, भारतीय टीम हाय हाय के नारे लगाए गए, सबसे अधिक निराश एक भारतीय हुआ जिसनें फाइनल मैच देखने के लिए अपनी पत्नी की कार ही बेच दी और ब्रिटेन के ओवल मैदान में जा पहुंचा.

फोटो में एक व्यक्ति बैनर लेकर खड़ा हुआ है जिसमें लिखा हुआ है, मैंने यह मैच देखने के लिए अपनी पत्नी की कार ही बेच दी. अब यह आदमी पछता रहा होगा और पत्नी के ताने अलग से खा रहा होगा. जोश में होश खोने से यही नुकसान होता है, अच्छा होता कि यह आदमी टीवी पर ही मैच देख लेता.

BCCI खिलाडियों पर इतना अभिमान था कि पाकिस्तान को पता नहीं क्या क्या बोल गए ऋषि कपूर, कट गयी नाक

rishi-kapoor-insulted-after-bcci-team-defeat-in-icc-champions-trophy
New Delhi: 19 June: कल ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों को 180 रनों से हरा दिया, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 158 रनों पर भारत के सभी खिलाडी आउट हो गए, BCCI टीम की हालत इतनी खराब हो गयी कि इनके खिलाडी 50 ओवर भी नहीं खेल सके और सिर्फ 30.3 ओवर पर सभी खिलाडियों की पवेलियन वापसी हो गयी.

BCCI टीम की हार से पूरे देश का सर शर्म से झुक गया, जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुआ, भारतीय टीम हाय हाय के नारे लगाए गए, सबसे अधिक शर्मशार फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर हुए क्योंकि इन्हें BCCI खिलाडियों पर बहुत गुमान था, ये सोच रहे थे कि BCCI खिलाडी मैदान पर आते ही पाकिस्तान को धो देंगे लेकिन हुआ उसका विल्कुल उल्टा, पहले तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को आयाराम-गयाराम बना दिया.

ऋषि कपूर भारतीय खिलाडियों पर अभिमान करते हुए दो दिन से ही पाकिस्तान टीम और पाकिस्तानियों को पता नहीं क्या क्या बोल रहे थे, उन्होंने कहा था कि भारत बाप है और पाकिस्तान बेटा, कल बाप अपने बेटे को बताएगा कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है.

पढ़ें, पाकिस्तान को क्या बोला था ऋषि कपूर ने

ऋषि कपूर पाकिस्तान के पीछे उसी दिन पड़ गए थे जब उनकी सेमी-फाइनल में जीत हुई थी - ऋषि ने कहा था, बधाई हो पाकिस्तान, तुम फाइनल में पहुँच गए, आपको नीले कलर में देखकर अच्छा लगा लेकिन अब नीले होने के लिए तैयार हो जाओ, हम आपको नील की तरह साफ़ कर देंगे.
ऋषि कपूर के इस ट्वीट को पाकिस्तानियों ने हाथों हाथ लिया और ऋषि कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया, इसके बाद ऋषि कपूर ने दूसरा ट्वीट किया - PCB, कृपया क्रिकेट टीम भेजना, इससे पहले हॉकी या खो खो टीम भेजी थी क्योंकि 18 जून को तुम्हारा बाप खेलेगा तुम्हारे साथ, LOL (Lough out Loudly).
इसके बाद फिर से पाकिस्तानियों ने ऋषि कपूर को ट्रोल करना और उनपर हँसना शुरू कर दिया तो ऋषि कपूर ने फिर से ट्वीट किया - तुम लोगों को 18 जून को पता चलेगा, जो हँसता है, हँसते हँसते मर जाता है, ओह सॉरी, अंग्रेजी है, तुम क्या समझो इडियट. 
इसके बाद भी पाकिस्तानी लोग ऋषि कपूर से बोलते रहे, हम ही जीतेंगे तो ऋषि कपूर ने कहा - अच्छा छोडो यार, तुम लोग जीतो और हजारों बार जीतो, सिर्फ आतंकवाद फैलाना बंद कर दो यार, मुझे हार मंजूर है, हम प्यार और शान्ति चाहते हैं.
ऋषि कपूर का अभिमान हुआ चूर, हुए शर्मशार 

ऋषि कपूर ने पाकिस्तान के खिलाफ जितने भी ट्वीट किये थे वे सब इसीलिए किये थे क्योंकि इन्हें BCCI खिलाडियों पर बहुत अभिमान था, इन्हें BCCI खिलाडियों पर बहुत भरोसा था लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों की धज्जियाँ उड़ा दी, भारत को बहुत करारी हार मिली. इसके बाद ऋषि कपूर ने फिर से ट्वीट किया - हाँ पाकिस्तान, तुमने हमें हरा दिया, अच्छा खेले, हर क्षेत्र में बढ़िया खेल दिखाया, बहुत बहुत बधाई, मैं अपनी हार मानता हूँ.

पाकिस्तान ने प्लान बनाया दुश्मन को हराना है, धोनी ने प्लान बनाया 'पाकियों के बेटे को खिलाना है'

icc-champions-trophy-final-mahendra-singh-dhoni-out-on-4-run
New Delhi, 18 June: आज ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया है, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 80 रनों पर भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव आउट होकर वापस जा चुके हैं.

6 धुरंधर बल्लेबाजों के सस्ते में आउट हो जाने से पवेलियन में सन्नाटा पसर चुका है, भारतीय दर्शकों का जोश ख़त्म हो चुका है. इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया, पाकिस्तान की तरह से Fakhar Khan 114 रनों की शतकीय पारी खेली.

भारत की तरफ से सबसे अधिक निराश महेंद्र सिंह धोनी ने किया, उन्होने 16 गेंद खाकर सिर्फ 4 रन बनाए और आसानी से आउट हो गए, शुरू से ही धोनी ढीले लग रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने टेंशन से मुक्ति पाने के लिए पाकिस्तानी कप्तान सरफराज के बेटे को आज सुबह खिलाया था, पाकिस्तान ने भारत को दुश्मन समझते हुए हमें हारने का प्लान बनाया था तो धोनी ने पाकिस्तानी खिलाडियों को खिलाने का प्लान बनाया था.

जानकारी के लिए बता दें कि आज के मैच पर भारत की इज्जत दांव पर लगी है, लोगों को उम्मीद थे कि भारतीय खिलाडी देशभक्ति के जज्बे के साथ खेलेंगे लेकिन भारत के खिलाडी शुरू से ही काफी ढीले होकर खेले, भारतीय खिलाडियों ने पाकिस्तान को बहुत ही हलके में लिया लेकिन पाकिस्तान पहले से ही तैयारी करके आये थे, वे दुश्मन समझकर हमसे जीतने के लिए खेल रहे हैं लेकिन हमारे खिलाडी दोस्ती की मिसाल देने के लिए ढीले होकर खेल रहे हैं, आप महेंद्र सिंह दोनी को ही ले लीजिये, उन्हें देशभक्ति का जज्बा भरकर तैयारी करनी चाहिए थी तो वे पाकिस्तानी कप्तान के बेटे को खिलाने पहुंच गए. आज उनसे उम्मीद थी तो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.

India Pakistan Final: भारत के दोनों धुरंधर आउट, भारतीय दर्शक दीर्घा में पसरा सन्नाटा

india-pakistan-final-rohit-sharma-and-virat-kohli-out-at-6
Oval, 18 June: Oval, 18 June: आज ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया है, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 6 रनों पर भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं, रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट होकर वापस जा चुके हैं.

दोनों धुरंधर बल्लेबाजों के सस्ते में आउट हो जाने से पवेलियन में सन्नाटा पसर चुका है, भारतीय दर्शकों का जोश ख़त्म हो चुका है हालाँकि शिखर धवन और युवराज सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है लेकिन दोनों पर काफी दबाव है. 

इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया, पाकिस्तान की तरह से Fakhar Khan 114 रनों की शतकीय पारी खेली.

रोहित शर्मा को 0 पर आउट करके पाकिस्तानी गेंदबाज M Amir ने दी गाली, खेल भावना की उड़ाई धज्जियाँ

mohammad-amir-abuse-rohit-sharma-after-taking-his-wicket
Oval, 18 June: आज ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया है, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 6 रनों पर भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं, रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट होकर वापस जा चुके हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि भारत के दोनों विकेट मोहम्मद आमिर ने लिए हैं और उनके हौसले बहुत बुलंद हैं, रोहित शर्मा को आउट करने के बाद मोहम्मद आमिर इतने जोश में आ गए कि उन्होंने मुंह से गालियाँ निकालनी शुरू कर दी, VIDEO में साफ़ दिख रहा है कि वे रोहित शर्मा को मादर** की गाली दे रहे हैं.

अगर गंभीरता से सोचा जाए तो पाकिस्तानी खिलाडी ने खेल भावना की धज्जियाँ उड़ा दी हैं क्योंकि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज ही पाकिस्तानी कप्तान सरफराज के बेटे को खिलाकर और उसके साथ फोटो खिंचवाकर आये थे, एक तरह हमारे खिलाडी पाकिस्तानी खिलाडियों के बच्चों को खिलाकर दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं तो दूसरी तरह पाकिस्तानी खिलाडी हमारे खिलाडियों को गाली दे रहे हैं.

India Pakistan Final: भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को थमाई बैटिंग

india-pakistan-iccc-final-india-win-toss-pakistan-to-bat-first
Oval: ICC Champions Trophy के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग थमा दी है, कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है. पूरे देश की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं, दोनों देशों के फैन भी अपनी अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए भारी मात्रा में स्टेडियम में मौजूद हैं.

भारतीय समर्थकों का कहना है कि 2013 की जीत, टीम इंडिया करेगी रिपीट.

फाइनल के टेंशन से बचने के लिए धोनी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बच्चों को खिला रहे हैं, फोटो वायरल

mahendra-singh-dhoni-selfie-with-pakistan-captain-sarfaraz-son

New Delhi: आज ICC Champion Trophy के फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है, दोनों ही टीमों के खिलाडी टेंशन में हैं लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस तनाव से मुक्ति पाने का जुगाड़ निकाल लिया, उन्होंने पाकिस्तान टीम के कैप्टन सरफराज के पास जाकर उनके बच्चे को प्यार-दुलार किया, चूमा-चाटा और सेल्फी लेकर वापस आ गए, अब शायद महेंद्र सिंह धोनी की टेंशन ख़त्म हो गयी होगी, अब शायद वे बढ़िया बैटिंग करके पाकिस्तान की ऐसी तैसी कर डालेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तानी कैप्टन सरफराज के बेटे अब्दुल्ला की फोटो ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रही  है, अब्दुल्ला अभी सिर्फ 4 महीने का है. दोनों की फोटो देखकर भारत और पाकिस्तान की दोस्ती के समर्थक ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इसे दोनों देशों के लिए एक अच्छा सन्देश बता रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का पाकिस्तानी क्रिकेटर के बेटे के साथ सेल्फी खिंचवाकर दोस्ती का सन्देश देना गलत नहीं है, अब देखना यह है कि क्या पाकिस्तान भारत में अपने आतंकवादी भेजना बंद करता है, क्या पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे सैनिकों पर हमले करना बंद करते हैं, क्या कश्मीर से पाकिस्तान की बुरी नजर हटती है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो धोनी का फोटो खिंचाना व्यर्थ जाएगा.

ICC Champion Trophy: फाइनल में फिर होगा बाप-बेटे का मुकाबला, बाप से हार चुका है बेटा

ic-champion-trophy-final-between-india-and-pakistan
New Delhi: ICC Champion Trophy Final में फिर से भारत और पाकिस्तान की भिडंत होगी, आज भारत ने दूसरे सेमी-फाइनल में बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, पाकिस्तान ने पहले सेमी-फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी, आज भारत ने बंगलदेश को बहुत ही आसानी से हराकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया और एक बार फिर से पाकिस्तान से भिड़ने का प्रोगाम बना लिया.

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा था, शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर होगी लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए बांग्लादेश से मैच छीन लिया, शिखर धवन ने मात्र 34 गेंदों पर 46 रन ठोंके, हालाँकि 87 रन के स्कोर पर वे आउट हो गए.

इसके बाद विराट कोहली खेलने के लिए आये, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बंगलदेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी, दोनों ने आखिरी समय तक नॉट आउट रहते हुए मैच जीत लिया.

रोहित शर्मा आज के मैन ऑफ़ द मैच रहे, उन्होंने 129 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली, विराट कोहली ने भी 78 गेंदों पर 96 रन ठोंक दिए.

बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए आज का दिन बहुत निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से कोई नहीं रोक सका. बंगलदेश की तरफ से मशरफे मोर्तजा ने 8 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिए, उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका.

BCCI टीम ने की महाविजय से शुरुआत, पाकिस्तानी टीम को 124 रन से हराकर दिखाई ताकत

bcci-team-defeat-pakistan-in-champion-trophy-beginning-match

Birmingham: BCCI की टीम ने आज चैंपियन ट्रोफी के पहले मैच में पाकिस्तानी टीम को 124 रनों से हराकर महाविजय हासिल की हालाँकि बारिश के कारण मैच बाधित हुआ जिसकी वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत फैसला करना पड़ा.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए थे, डकवर्थ लुईस नियत के तहत पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन पाकिस्तान 33.4 ओवर में सिर्फ 164 रन बना सकी और 124 रनों के विशाल अन्दर से मैच हार गयी. भारत की तरफ से उमेश यादव ने 3 विकेट, रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट और हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट लिए.

आज के मैच में सबसे खास बात ये रही कि भारत के सभी बल्लेबाजों ने टिककर खेला और पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया दूसरी तरफ पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ अजहर अली ने 50 रनों की पारी खेली, उसके मोहम्मद हफीज ने 33 रनों का योगदान दिया, बाकी सभी बल्लेबाज आयाराम गयाराम की तरह आते जाते रहे.

वहीँ भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 91 रन, कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 81 रन, शिखर धवन ने 68 रन जबकि युवराज सिंह ने 53 रन बनाए, मतलब भारत के सभी बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी बनाई. आज बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने टीम की तरह खेल दिखाया और पाकिस्तान को धुल चटा दी.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेदा यादव और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शोएब मलिक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, अहमद शाहजाद, अजहर अली, सरफराज अहमद(कप्तान)

पाकिस्तान ने जीता TOSS, भारत को दी बैटिंग

india-pakistan-match-pakistan-win-toss-india-batting-first

Birmingham: आज चैम्पियन ट्रोफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है, पाकिस्तान ने TOSS जीत कर भारत को पहले बैटिंग करने का मौका दिया है, भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी जोड़ी के रूमे में मैदान में उतर चुके हैं.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेदा यादव और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शोएब मलिक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, अहमद शाहजाद, अजहर अली, सरफराज अहमद(कप्तान)

जब तक पाकिस्तान आतंकवाद जारी रखेगा उसके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं होगी: विजय गोयल

sports-minister-vijay-goel-denied-bilateral-series-with-pakistan

New Delhi: केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों के बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवाद जारी रखेगा उसके साथ द्विपक्षीय क्रकेट श्रंखला की इजाजत सरकार नहीं दे सकती इसलिए BCCI पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले इस बार का विचार अवश्य करे.

जानकारी के लिए बता दें कि BCCI पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के साथ एक मीटिंग करने जा रहा है जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के बारे में चर्चा की जाएगी, इस मीटिंग से पहले भारत सरकार में खेल मंत्री विजय गोयल ने BCCI को आगाह किया है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पास करने से पहले BCCI को भारत सरकार से परामर्श जरूर लेना चाहिए, हम पहले ही कह चुके हैं कि इस हालात में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज आयोजित करना असंभव है क्योंकि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाना जारी रखेगा तब तक दोनों देशों के बीच खेल भी नहीं होने चाहियें.

गोयल ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड कप या चैम्पियन ट्रोफी में भारत की मर्जी नहीं चल सकती क्योंकि वहां सभी देश टूर्नामेंट में भाग लेते हैं.

रोहित शर्मा को BCCI बी-ग्रेड खिलाड़ी मानता है, लेकिन हीरा चुनना तो नीता अम्बानी जानती हैं

rohit-sharma-ipl-champion-mi-captain-bcci-put-him-b-grade-player

हैदराबाद: रोहित शर्मा के बारे में देश का बच्चा बच्चा जानता है, वनडे में दो बार डबल सेंचुरी लगाने वाले वे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जब रोहित अपने फॉर्म में आ जाते हैं तो बड़े से बड़े गेंदबाजों को 1 सेकंड में सीमा से बाहर भेज देते हैं, कहने का मतलब ये है कि आज ही तारीख में भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा से बढ़िया कोई भी बल्लेबाज नहीं है इसके बावजूद BCCI ने उन्हें बी-ग्रेड खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है जो विल्कुल गलत फैसला है और उनके साथ अन्याय है. आप खुद ये लिस्ट देखिये -

BCCI Grade-A Players

Virat Kohli, MS Dhoni, R Ashwin, Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Ravindra Jadeja, Murali Vijay.

BCCI Grade-B Players

Rohit Sharma, KL Rahul, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Ishant Sharma, Umesh Yadav, Wriddhiman Saha, Jasprit Bumrah, Yuvraj Singh.

आप खुद देखिये, BCCI ने A-Grade खिलाडियों की लिस्ट में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को तो जगह दी है जो वनडे में एक भी डबल सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं और ना ही रोहित शर्मा जैसी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन रोहित शर्मा को A-Grade खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर करके उन्हें बी-ग्रेड खिलाड़ी बना दिया गया है.

रोहित शर्मा ने बनाया Mumbai Indians को IPL चैम्पियन

कल रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम को IPL-2017 का चैम्पियन बनाकर साबित कर दिया कि BCCI भले ही उन्हें बी-ग्रेड प्लेयर मानती हो लेकिन वे भारत के सबसे बढ़िया खिलाड़ी हैं और बेस्ट टीम लीडर हैं.

यह भी साबित हो गया है कि BCCI हीरे की पहचान नहीं कर पाती, बल्कि अम्बानी लोग असली हीरे की पहचान कर पाते हैं, रोहित शर्मा ने तीन बार मुंबई इंडियंस को IPL चैंपियन बनाया है इसलिए असली हीरा तो वही हैं जिसकी पहचान अम्बानियों ने की है.

कल IPL के फाइनल मैच में मुंबई इंडियन ने पुणे टीम (Rising Pune Supergiants) को 1 रन से हराकर तीसरी बार चैम्पियन का खिताब हासिल कर दिया, वहीँ पुणे टीम को उप-विजेता से संतोष करना पड़ा, एक बार तो ऐसा लग रहा था कि पुणे यह मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन महेंद्र धोनी के सस्ते में आउट होने के बाद पुणे के सभी बैट्समैन एक के बाद एक आउट होते गए, अंतिम ओवर में पुणे के सामने जीत के लिए 11 रनों का लक्ष्य था लेकिन पुणे के बल्लेबाज 10 रन ही बना पाए और 1 रन से मैच हार गए.

मुंबई इंडियन ने पहले बैटिंग करते हुए पुणे के सामने 20 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य रखा था, लक्ष्य का पीछा करने उतनी पुणे की टीम पांच विकेट पर सिर्फ 128 रन ही बना पाई.

IPL Final: दिल दहलाने वाले रोमांचक मैच में Mumbai Indian बनी चैम्पियन

mumbai-indians-ipl-champion-2017
हैदराबाद: आज IPL के फाइनल मैच में मुंबई इंडियन ने पुणे टीम (Rising Pune Supergiants) को 1 रन से हराकर तीसरी बार चैम्पियन का खिताब हासिल कर दिया, वहीँ पुणे टीम को उप-विजेता से संतोष करना पड़ा, एक बार तो ऐसा लग रहा था कि पुणे यह मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन महेंद्र धोनी के सस्ते में आउट होने के बाद पुणे के सभी बैट्समैन एक के बाद एक आउट होते गए, अंतिम ओवर में पुणे के सामने जीत के लिए 11 रनों का लक्ष्य था लेकिन पुणे के बल्लेबाज 10 रन ही बना पाए और 1 रन से मैच हार गए.

मुंबई इंडियन ने पहले बैटिंग करते हुए पुणे के सामने 20 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य रखा था, लक्ष्य का पीछा करने उतनी पुणे की टीम पांच विकेट पर सिर्फ 128 रन ही बना पाई.

अंतिम ओवर में बॉलिंग करने आये मिशेल जॉनसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए. उनकी पहली ही बॉल पर मनोज तिवारी ने बेहतरीन चौका लगाकर पुणे टीम को ख़ुशी मनाने का मौका दिया लेकिन अगली ही बॉल पर मनोज तिवारी आउट हो गए, उसकी अगली ही गेंद पर स्मिथ भी आउट हो गए और देखते ही देखते पुणे की टीम जीता हुआ मैच हार गयी. मिशेल जॉनसन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किये जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए.

पुणे की तरफ से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 52 रन जबकि अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की पारी खेली, महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 10 रन बना पाए. अन्य कोई भी बैट्समैन दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

इससे पहले मुंबई इंडियन ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए, मुंबई इंडियन की तरफ से सिर्फ कृनाल पंड्या ने 47 रनों की बढ़िया पारी खेली, कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 24 रन बना पाए, अम्बाती रायडू ने 12 रन जबकि हार्दिक पांड्या ने 10 रन बनाए, अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका, कृनाल पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

सुप्रीम कोर्ट की BCCI का घटिया काम, अब टीम इंडिया की ड्रेस पर दिखेगा चीन की कंपनी Oppo का नाम

china-company-oppo-promoter-team-india-jersey
New Delhi : सभी भारतवासी जानते हैं कि चीन ही भारत का दुश्मन नंबर वन है और उसी ने पाकिस्तान को आर्थिक और सैन्य मदद करके सर पर चढ़ाया है, अगर चाइना पाकिस्तान का साथ ना दे तो पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है कि भारत को आँख दिखा सके.

अब सुप्रीम कोर्ट के शासन वाली BCCI ने एक ऐसा कारनामा किया है कि पूरे देश का सर शर्म से झूक गया है, BCCI ने चीन की कंपनी Oppo को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमोटर बना दिया है, अब टीम इंडिया की वर्दी पर India से ऊपर Oppo दिखेगा.

अब आप जब भी क्रिकेट देखेंगे तो China की कंपनी Oppo आपकी नजरों के सामने रहेगी, देशवासी Oppo मोबाइल खरीदेंगे, चीन को पैसे देकर मालामाल बनायेंगे और उन्हीं पैसों से चीन पाकिस्तान के आतंकवादियों की मदद करके भारत में आतंकी वारदात कराएगा.

सुप्रीम कोर्ट की BCCI के इस फैसले से लोग नाराज हैं, देखिये ट्विटर पर क्या कह रहे हैं लोग - 

अंतिम फाइट में जमकर कूटे गए अंडरटेकर, WWE को कह दिया हमेशा के लिए अलविदा

undertaker-says-wwe-alwida-forever

रैसल मोनिया, 3 अप्रैल: रेसलिंग की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसके सामने बड़े बड़े योद्धा काँप जाते थे जिसके पंच किसी मौत से कम नहीं हुआ करते थे, आज डेडमैन के नाम से मशहूर द अंडरटेकर ने रेसलिंग की दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

आपको बता दे कि अंडरटेकर उन चुनिंदा स्टार्स में है जिन्होंने लंबे समय तक रेसलिंग की दुनिया में कई दिग्गजो जैसे कि ब्रोक लेसनर, बतिस्ता, बिग शो, गोल्डबर्ग, कर्ट एंगल  ट्रिपल एच,अर्नाल्ड को धूल चटाई है। 

लेकिन जीवन के आखरी पड़ाव वाले मैच में रोमन रेन्स के सुपर पंच के सामने डेडमैन की एक न चली और रैसल मोनिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, आज अंतिम फाइट में उनकी जमकर कुटाई हुई। 

आज रोमन ने अंडरटेकर की इतनी कुटाई कर दी कि वे काफी देर तक रिंग में ही लेटे रहे।  बाद में उसने अपना जैकेट और हैट उतारकर रिंग में ही रख दिया और हमेशा के लिए बाय बाय कह दिया।  यह देखते ही दर्शक दीर्घा में सन्नाटा छा गया मानो उनके फैन्स के ऊपर पहाड़ सा गिर गया हो। 

डेडमैन की रैसल मोनिया में दूसरी हार हुई इसके पहले पिछले साल  ब्रॉक  लैसनर के हाथो शिकस्त झेलनी पड़ी थी, अंडरटेकर 100 से ज्यादा ख़िताब जीतने वाले इकलौते WWE फाइटर हैं। 

ऑस्ट्रलियाई खिलाडी ने विराट कोहली के बारे में दिया खतरनाक बयान, सबके मुंह से निकला ‘हाय राम’

australian-player-ed-cown-want-to-kill-virat-kohli-stab-stump

New Delhi, 31 March: भारत के स्टार बल्लेबाज और युवाओं के दिन की धड़कन विराट कोहली भाग्यशाली हैं क्योंकि एक बार ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी Ed Covan के मन में उन्हें जान से मार डालने का ख्याल आया था, वे विराट कोहली के पेट में स्टम्प घुसेड़कर उन्हें मार डालना चाहते थे लेकिन अम्पायर के बीच बचाव करने के बाद उनका गुस्सा शांत हो गया और विराट कोहली की जान बच गयी, आज इस बात का खुलासा खुद Ed Cowan ने किया है। यह खबर सुनकर सभी भारतीयों के मुंह से हाय राम निकल रहा है, सभी सोच रहे हैं कि 'ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी तो बहुत खतरनाक होते हैं, इनके अन्दर जान से मारने का ख्याल आता है। 

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने कहा था कि वह भविष्य के किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलासी से दोस्ती नहीं करेंगे, इसके कुछ दिन बाद उन्होंने कहा था कि जिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के साथ उन्होंने IPL खेला है उनके साथ दोस्ती जारी रहेगी।

विराट कोहली के बयान का ऑस्ट्रेलिया में काफी विरोध हुआ, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली के बार में खूब उल्टा सीधा छापा, अब ऑस्ट्रलियाई खिलाडी Ed Cowan ने इस विवाद को हवा देते हुए कहा है कि एक बाद ऑस्ट्रेलिया में मैच के दौरान उनके मन में ख्याल आया था कि Virat Kohli में पेट में स्टंप घुसेड़कर उन्हें मार डालूं, ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली ने उनपर पर्सनल कमेन्ट कर दिया था। हालाँकि इतने में अम्पायर ने भी विराट कोहली को हड़का दिया जिसकी वजह से Ed Cowan का गुस्सा शांत हो गया और विराट की जान बच गयी। 

भारत ने ऑस्टेलिया को 75 रन से हराकर हिसाब किया बराबर

india-win-second-test-match-from-australia-in-begaluru
बेंगलुरु, 7 मार्च: रविचंद्रन अश्विन (6-41) की शानदार गेंदबाजी के दम भारत ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेहमान आस्ट्रेलिया को 75 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।

आस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 188 रनों की जरूरत थी। मेहमान टीम अश्विन की फिरकी में फंस गई और 35.4 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 

नाथन लॉयन के आठ विकेटों के दम पर आस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को पहली पारी में 189 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद मेहमान टीम ने शॉन मार्श के 66 और मैट रेन शॉ के 60 रनों के दम पर अपनी पहली पारी में 276 रन बनाते हुए 87 रनों की बढ़त ले ली थी। 

भारत ने अपनी दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (92) और अजिंक्य रहाणे (52) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 118 रनों की साझेदारी के अलावा लोकेश राहुल के 51 रनों के दम पर अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाते हुए आस्ट्रेलिया को 188 रनों का लक्ष्य दिया था। राहुल ने पहली पारी में भी 90 रन बनाए थे। 

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 24 रन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बनाए। 

चौथी दिन की शुरुआत भारत ने अपने सोमवार के स्कोर चार विकेट पर 213 रनों के साथ की। वह चौथे दिन अपने खाते में 61 रन ही जोड़ पाई और भोजनकाल तक ऑल आउट हो गई। 

दिन के दूसरे सत्र से आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। ईशांत शर्मा ने 22 के कुल स्कोर पर रेनशॉ को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भारतीय गेंदबाज रुके नहीं। चायकाल तक आस्ट्रेलिया ने अपने छह विकेट 101 के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे, जिसमें तीन विकेट अश्विन ने और दो विकेट उमेश यादव ने लिए। 

दिन के तीसरे सत्र में मिशेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर अश्विन ने आस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। जडेजा ने स्टीव ओकीफ को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। हैंड्सकॉम्ब अश्विन का शिकार बने, इसी ओवर में एक गेंद बाद अश्विन ने नाथन लॉयन (2) को आउट कर भारत को जीत दिलाई।

पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त देते हुए श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन भारत ने यह मैच जीत श्रृंखला में वापसी कर ली है। 

बेंगलुरू टी-20: भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

banglore-t-20-india-beat-england-win-series-from-2-1-in-hindi

बेंगलुरू, 1 फरवरी: भारत ने युजवेंद्र चहल (25/6) की रिकॉर्ड गेंदबाजी की बदौलत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुए तीसरे निर्णायक टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 75 रनों से हरा तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत से मिले 203 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 16.1 ओवरों में 127 रन बनाकर ढेर हो गई।

चहल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज दोनों अवार्ड मिले। चहल ने अपने चार ओवरों के कोटे में 25 रन देकर छह विकेट चटकाए। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में युजवेंद्र किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में वह दुनिया में तीसरे स्थान पर रहे। उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के अजंता मेंडिस ही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम है, जो उन्होंने दो बार किया है। मेंडिस ने सितंबर, 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ रन देकर छह विकेट लिए थे। इससे पहले अगस्त, 2011 में मेंडिस ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन देकर छह विकेट लिए थे।

मैच के बाद चहल ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय टीम की ओर से मैं पहली बार बेंगलुरू में खेल रहा था, जो मुझे हमेशा से अपने घर जैसा लगा। आईपीएल में मैं पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजी कर चुका हूं और कोहली ने मुझमें विश्वास दिखाया। लेकिन सोचा भी नहीं था कि छह विकेट मिल जाएंगे।"

उल्लेखनीय है कि चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का हिस्सा रह चुके हैं, जिसके कप्तान कोहली रहे।

इंग्लैंड एक समय 13 ओवरों में दो विकेट पर 117 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। लेकिन 14वें ओवर में चहल ने लगातार दो गेंदों पर इयान मोर्गन (40) और जोए रूट (42) के विकेट चटकाकर मैच का रुख ही पलट दिया।

इंग्लैंड को सैम बिलिंग्स के रूप में पहला झटका आठ के कुल स्कोर पर लगा। बिलिंग्स खाता खोले बगैर चहल की गेंद सुरेश रैना को थमा चलते बने। हालांकि इसके बाद जेसन रॉय (32) ने रूट के साथ 9.72 की रन गति से 47 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को पटरी पर ला दिया।

रॉय 55 के कुल योग पर अमित मिश्रा का शिकार हुए। वह विकेट के पीछे धौनी के हाथों लपके गए। हालांकि इंग्लैंड की राह में ये दोनों विकेट रुकावट नहीं बने। रूट ने कप्तान मोर्गन के साथ 8.93 की रन गति से 64 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को जीत को मजबूती से बढ़ाना जारी रखा।

लेकिन चहल के हाथों 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाज लगातार दो गेंदों पर पवेलियन लौटे और इसके साथ ही इंग्लैंड के हाथों से जीत फिसल गई। रूट ने 37 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि मोर्गन ने 21 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े।

इंग्लैंड के आखिरी आठ विकेट मात्र आठ रन जोड़ने में 18 गेंद के भीतर गिर गए।

चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धौनी (56) और सुरेश रैना (63) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

भारत को कप्तान विराट कोहली (2) के रूप में पहला झटका लगा। उनके बाद आए सुरेश रैना ने 45 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली।

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 36 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए। धौनी का यह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में पहला अर्धशतक है।

युवराज सिंह ने नौ गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 27 रनों का योगदान दिया। लोकेश राहुल ने 22 रन जुटाए। पदार्पण मैच खेल रहे युवा ऋषभ पंत ने छह रन और हार्दिक पांड्या ने 11 रनों का योगदान देते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। पंत नाबाद लौटे।

इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने एक-एक विकेट लिए। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।