Showing posts with label Sports. Show all posts

India Pakistan Final: भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को थमाई बैटिंग

india-pakistan-iccc-final-india-win-toss-pakistan-to-bat-first
Oval: ICC Champions Trophy के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग थमा दी है, कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है. पूरे देश की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं, दोनों देशों के फैन भी अपनी अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए भारी मात्रा में स्टेडियम में मौजूद हैं.

भारतीय समर्थकों का कहना है कि 2013 की जीत, टीम इंडिया करेगी रिपीट.

फाइनल के टेंशन से बचने के लिए धोनी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बच्चों को खिला रहे हैं, फोटो वायरल

mahendra-singh-dhoni-selfie-with-pakistan-captain-sarfaraz-son

New Delhi: आज ICC Champion Trophy के फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है, दोनों ही टीमों के खिलाडी टेंशन में हैं लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस तनाव से मुक्ति पाने का जुगाड़ निकाल लिया, उन्होंने पाकिस्तान टीम के कैप्टन सरफराज के पास जाकर उनके बच्चे को प्यार-दुलार किया, चूमा-चाटा और सेल्फी लेकर वापस आ गए, अब शायद महेंद्र सिंह धोनी की टेंशन ख़त्म हो गयी होगी, अब शायद वे बढ़िया बैटिंग करके पाकिस्तान की ऐसी तैसी कर डालेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तानी कैप्टन सरफराज के बेटे अब्दुल्ला की फोटो ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रही  है, अब्दुल्ला अभी सिर्फ 4 महीने का है. दोनों की फोटो देखकर भारत और पाकिस्तान की दोस्ती के समर्थक ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इसे दोनों देशों के लिए एक अच्छा सन्देश बता रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का पाकिस्तानी क्रिकेटर के बेटे के साथ सेल्फी खिंचवाकर दोस्ती का सन्देश देना गलत नहीं है, अब देखना यह है कि क्या पाकिस्तान भारत में अपने आतंकवादी भेजना बंद करता है, क्या पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे सैनिकों पर हमले करना बंद करते हैं, क्या कश्मीर से पाकिस्तान की बुरी नजर हटती है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो धोनी का फोटो खिंचाना व्यर्थ जाएगा.

ICC Champion Trophy: फाइनल में फिर होगा बाप-बेटे का मुकाबला, बाप से हार चुका है बेटा

ic-champion-trophy-final-between-india-and-pakistan
New Delhi: ICC Champion Trophy Final में फिर से भारत और पाकिस्तान की भिडंत होगी, आज भारत ने दूसरे सेमी-फाइनल में बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, पाकिस्तान ने पहले सेमी-फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी, आज भारत ने बंगलदेश को बहुत ही आसानी से हराकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया और एक बार फिर से पाकिस्तान से भिड़ने का प्रोगाम बना लिया.

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा था, शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर होगी लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए बांग्लादेश से मैच छीन लिया, शिखर धवन ने मात्र 34 गेंदों पर 46 रन ठोंके, हालाँकि 87 रन के स्कोर पर वे आउट हो गए.

इसके बाद विराट कोहली खेलने के लिए आये, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बंगलदेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी, दोनों ने आखिरी समय तक नॉट आउट रहते हुए मैच जीत लिया.

रोहित शर्मा आज के मैन ऑफ़ द मैच रहे, उन्होंने 129 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली, विराट कोहली ने भी 78 गेंदों पर 96 रन ठोंक दिए.

बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए आज का दिन बहुत निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से कोई नहीं रोक सका. बंगलदेश की तरफ से मशरफे मोर्तजा ने 8 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिए, उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका.

BCCI टीम ने की महाविजय से शुरुआत, पाकिस्तानी टीम को 124 रन से हराकर दिखाई ताकत

bcci-team-defeat-pakistan-in-champion-trophy-beginning-match

Birmingham: BCCI की टीम ने आज चैंपियन ट्रोफी के पहले मैच में पाकिस्तानी टीम को 124 रनों से हराकर महाविजय हासिल की हालाँकि बारिश के कारण मैच बाधित हुआ जिसकी वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत फैसला करना पड़ा.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए थे, डकवर्थ लुईस नियत के तहत पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन पाकिस्तान 33.4 ओवर में सिर्फ 164 रन बना सकी और 124 रनों के विशाल अन्दर से मैच हार गयी. भारत की तरफ से उमेश यादव ने 3 विकेट, रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट और हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट लिए.

आज के मैच में सबसे खास बात ये रही कि भारत के सभी बल्लेबाजों ने टिककर खेला और पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया दूसरी तरफ पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ अजहर अली ने 50 रनों की पारी खेली, उसके मोहम्मद हफीज ने 33 रनों का योगदान दिया, बाकी सभी बल्लेबाज आयाराम गयाराम की तरह आते जाते रहे.

वहीँ भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 91 रन, कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 81 रन, शिखर धवन ने 68 रन जबकि युवराज सिंह ने 53 रन बनाए, मतलब भारत के सभी बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी बनाई. आज बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने टीम की तरह खेल दिखाया और पाकिस्तान को धुल चटा दी.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेदा यादव और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शोएब मलिक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, अहमद शाहजाद, अजहर अली, सरफराज अहमद(कप्तान)

पाकिस्तान ने जीता TOSS, भारत को दी बैटिंग

india-pakistan-match-pakistan-win-toss-india-batting-first

Birmingham: आज चैम्पियन ट्रोफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है, पाकिस्तान ने TOSS जीत कर भारत को पहले बैटिंग करने का मौका दिया है, भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी जोड़ी के रूमे में मैदान में उतर चुके हैं.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेदा यादव और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शोएब मलिक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, अहमद शाहजाद, अजहर अली, सरफराज अहमद(कप्तान)

जब तक पाकिस्तान आतंकवाद जारी रखेगा उसके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं होगी: विजय गोयल

sports-minister-vijay-goel-denied-bilateral-series-with-pakistan

New Delhi: केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों के बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवाद जारी रखेगा उसके साथ द्विपक्षीय क्रकेट श्रंखला की इजाजत सरकार नहीं दे सकती इसलिए BCCI पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले इस बार का विचार अवश्य करे.

जानकारी के लिए बता दें कि BCCI पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के साथ एक मीटिंग करने जा रहा है जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के बारे में चर्चा की जाएगी, इस मीटिंग से पहले भारत सरकार में खेल मंत्री विजय गोयल ने BCCI को आगाह किया है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पास करने से पहले BCCI को भारत सरकार से परामर्श जरूर लेना चाहिए, हम पहले ही कह चुके हैं कि इस हालात में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज आयोजित करना असंभव है क्योंकि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाना जारी रखेगा तब तक दोनों देशों के बीच खेल भी नहीं होने चाहियें.

गोयल ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड कप या चैम्पियन ट्रोफी में भारत की मर्जी नहीं चल सकती क्योंकि वहां सभी देश टूर्नामेंट में भाग लेते हैं.

रोहित शर्मा को BCCI बी-ग्रेड खिलाड़ी मानता है, लेकिन हीरा चुनना तो नीता अम्बानी जानती हैं

rohit-sharma-ipl-champion-mi-captain-bcci-put-him-b-grade-player

हैदराबाद: रोहित शर्मा के बारे में देश का बच्चा बच्चा जानता है, वनडे में दो बार डबल सेंचुरी लगाने वाले वे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जब रोहित अपने फॉर्म में आ जाते हैं तो बड़े से बड़े गेंदबाजों को 1 सेकंड में सीमा से बाहर भेज देते हैं, कहने का मतलब ये है कि आज ही तारीख में भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा से बढ़िया कोई भी बल्लेबाज नहीं है इसके बावजूद BCCI ने उन्हें बी-ग्रेड खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है जो विल्कुल गलत फैसला है और उनके साथ अन्याय है. आप खुद ये लिस्ट देखिये -

BCCI Grade-A Players

Virat Kohli, MS Dhoni, R Ashwin, Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Ravindra Jadeja, Murali Vijay.

BCCI Grade-B Players

Rohit Sharma, KL Rahul, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Ishant Sharma, Umesh Yadav, Wriddhiman Saha, Jasprit Bumrah, Yuvraj Singh.

आप खुद देखिये, BCCI ने A-Grade खिलाडियों की लिस्ट में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को तो जगह दी है जो वनडे में एक भी डबल सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं और ना ही रोहित शर्मा जैसी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन रोहित शर्मा को A-Grade खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर करके उन्हें बी-ग्रेड खिलाड़ी बना दिया गया है.

रोहित शर्मा ने बनाया Mumbai Indians को IPL चैम्पियन

कल रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम को IPL-2017 का चैम्पियन बनाकर साबित कर दिया कि BCCI भले ही उन्हें बी-ग्रेड प्लेयर मानती हो लेकिन वे भारत के सबसे बढ़िया खिलाड़ी हैं और बेस्ट टीम लीडर हैं.

यह भी साबित हो गया है कि BCCI हीरे की पहचान नहीं कर पाती, बल्कि अम्बानी लोग असली हीरे की पहचान कर पाते हैं, रोहित शर्मा ने तीन बार मुंबई इंडियंस को IPL चैंपियन बनाया है इसलिए असली हीरा तो वही हैं जिसकी पहचान अम्बानियों ने की है.

कल IPL के फाइनल मैच में मुंबई इंडियन ने पुणे टीम (Rising Pune Supergiants) को 1 रन से हराकर तीसरी बार चैम्पियन का खिताब हासिल कर दिया, वहीँ पुणे टीम को उप-विजेता से संतोष करना पड़ा, एक बार तो ऐसा लग रहा था कि पुणे यह मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन महेंद्र धोनी के सस्ते में आउट होने के बाद पुणे के सभी बैट्समैन एक के बाद एक आउट होते गए, अंतिम ओवर में पुणे के सामने जीत के लिए 11 रनों का लक्ष्य था लेकिन पुणे के बल्लेबाज 10 रन ही बना पाए और 1 रन से मैच हार गए.

मुंबई इंडियन ने पहले बैटिंग करते हुए पुणे के सामने 20 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य रखा था, लक्ष्य का पीछा करने उतनी पुणे की टीम पांच विकेट पर सिर्फ 128 रन ही बना पाई.

IPL Final: दिल दहलाने वाले रोमांचक मैच में Mumbai Indian बनी चैम्पियन

mumbai-indians-ipl-champion-2017
हैदराबाद: आज IPL के फाइनल मैच में मुंबई इंडियन ने पुणे टीम (Rising Pune Supergiants) को 1 रन से हराकर तीसरी बार चैम्पियन का खिताब हासिल कर दिया, वहीँ पुणे टीम को उप-विजेता से संतोष करना पड़ा, एक बार तो ऐसा लग रहा था कि पुणे यह मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन महेंद्र धोनी के सस्ते में आउट होने के बाद पुणे के सभी बैट्समैन एक के बाद एक आउट होते गए, अंतिम ओवर में पुणे के सामने जीत के लिए 11 रनों का लक्ष्य था लेकिन पुणे के बल्लेबाज 10 रन ही बना पाए और 1 रन से मैच हार गए.

मुंबई इंडियन ने पहले बैटिंग करते हुए पुणे के सामने 20 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य रखा था, लक्ष्य का पीछा करने उतनी पुणे की टीम पांच विकेट पर सिर्फ 128 रन ही बना पाई.

अंतिम ओवर में बॉलिंग करने आये मिशेल जॉनसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए. उनकी पहली ही बॉल पर मनोज तिवारी ने बेहतरीन चौका लगाकर पुणे टीम को ख़ुशी मनाने का मौका दिया लेकिन अगली ही बॉल पर मनोज तिवारी आउट हो गए, उसकी अगली ही गेंद पर स्मिथ भी आउट हो गए और देखते ही देखते पुणे की टीम जीता हुआ मैच हार गयी. मिशेल जॉनसन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किये जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए.

पुणे की तरफ से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 52 रन जबकि अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की पारी खेली, महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 10 रन बना पाए. अन्य कोई भी बैट्समैन दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

इससे पहले मुंबई इंडियन ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए, मुंबई इंडियन की तरफ से सिर्फ कृनाल पंड्या ने 47 रनों की बढ़िया पारी खेली, कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 24 रन बना पाए, अम्बाती रायडू ने 12 रन जबकि हार्दिक पांड्या ने 10 रन बनाए, अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका, कृनाल पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

सुप्रीम कोर्ट की BCCI का घटिया काम, अब टीम इंडिया की ड्रेस पर दिखेगा चीन की कंपनी Oppo का नाम

china-company-oppo-promoter-team-india-jersey
New Delhi : सभी भारतवासी जानते हैं कि चीन ही भारत का दुश्मन नंबर वन है और उसी ने पाकिस्तान को आर्थिक और सैन्य मदद करके सर पर चढ़ाया है, अगर चाइना पाकिस्तान का साथ ना दे तो पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है कि भारत को आँख दिखा सके.

अब सुप्रीम कोर्ट के शासन वाली BCCI ने एक ऐसा कारनामा किया है कि पूरे देश का सर शर्म से झूक गया है, BCCI ने चीन की कंपनी Oppo को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमोटर बना दिया है, अब टीम इंडिया की वर्दी पर India से ऊपर Oppo दिखेगा.

अब आप जब भी क्रिकेट देखेंगे तो China की कंपनी Oppo आपकी नजरों के सामने रहेगी, देशवासी Oppo मोबाइल खरीदेंगे, चीन को पैसे देकर मालामाल बनायेंगे और उन्हीं पैसों से चीन पाकिस्तान के आतंकवादियों की मदद करके भारत में आतंकी वारदात कराएगा.

सुप्रीम कोर्ट की BCCI के इस फैसले से लोग नाराज हैं, देखिये ट्विटर पर क्या कह रहे हैं लोग - 

अंतिम फाइट में जमकर कूटे गए अंडरटेकर, WWE को कह दिया हमेशा के लिए अलविदा

undertaker-says-wwe-alwida-forever

रैसल मोनिया, 3 अप्रैल: रेसलिंग की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसके सामने बड़े बड़े योद्धा काँप जाते थे जिसके पंच किसी मौत से कम नहीं हुआ करते थे, आज डेडमैन के नाम से मशहूर द अंडरटेकर ने रेसलिंग की दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

आपको बता दे कि अंडरटेकर उन चुनिंदा स्टार्स में है जिन्होंने लंबे समय तक रेसलिंग की दुनिया में कई दिग्गजो जैसे कि ब्रोक लेसनर, बतिस्ता, बिग शो, गोल्डबर्ग, कर्ट एंगल  ट्रिपल एच,अर्नाल्ड को धूल चटाई है। 

लेकिन जीवन के आखरी पड़ाव वाले मैच में रोमन रेन्स के सुपर पंच के सामने डेडमैन की एक न चली और रैसल मोनिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, आज अंतिम फाइट में उनकी जमकर कुटाई हुई। 

आज रोमन ने अंडरटेकर की इतनी कुटाई कर दी कि वे काफी देर तक रिंग में ही लेटे रहे।  बाद में उसने अपना जैकेट और हैट उतारकर रिंग में ही रख दिया और हमेशा के लिए बाय बाय कह दिया।  यह देखते ही दर्शक दीर्घा में सन्नाटा छा गया मानो उनके फैन्स के ऊपर पहाड़ सा गिर गया हो। 

डेडमैन की रैसल मोनिया में दूसरी हार हुई इसके पहले पिछले साल  ब्रॉक  लैसनर के हाथो शिकस्त झेलनी पड़ी थी, अंडरटेकर 100 से ज्यादा ख़िताब जीतने वाले इकलौते WWE फाइटर हैं। 

ऑस्ट्रलियाई खिलाडी ने विराट कोहली के बारे में दिया खतरनाक बयान, सबके मुंह से निकला ‘हाय राम’

australian-player-ed-cown-want-to-kill-virat-kohli-stab-stump

New Delhi, 31 March: भारत के स्टार बल्लेबाज और युवाओं के दिन की धड़कन विराट कोहली भाग्यशाली हैं क्योंकि एक बार ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी Ed Covan के मन में उन्हें जान से मार डालने का ख्याल आया था, वे विराट कोहली के पेट में स्टम्प घुसेड़कर उन्हें मार डालना चाहते थे लेकिन अम्पायर के बीच बचाव करने के बाद उनका गुस्सा शांत हो गया और विराट कोहली की जान बच गयी, आज इस बात का खुलासा खुद Ed Cowan ने किया है। यह खबर सुनकर सभी भारतीयों के मुंह से हाय राम निकल रहा है, सभी सोच रहे हैं कि 'ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी तो बहुत खतरनाक होते हैं, इनके अन्दर जान से मारने का ख्याल आता है। 

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने कहा था कि वह भविष्य के किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलासी से दोस्ती नहीं करेंगे, इसके कुछ दिन बाद उन्होंने कहा था कि जिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के साथ उन्होंने IPL खेला है उनके साथ दोस्ती जारी रहेगी।

विराट कोहली के बयान का ऑस्ट्रेलिया में काफी विरोध हुआ, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली के बार में खूब उल्टा सीधा छापा, अब ऑस्ट्रलियाई खिलाडी Ed Cowan ने इस विवाद को हवा देते हुए कहा है कि एक बाद ऑस्ट्रेलिया में मैच के दौरान उनके मन में ख्याल आया था कि Virat Kohli में पेट में स्टंप घुसेड़कर उन्हें मार डालूं, ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली ने उनपर पर्सनल कमेन्ट कर दिया था। हालाँकि इतने में अम्पायर ने भी विराट कोहली को हड़का दिया जिसकी वजह से Ed Cowan का गुस्सा शांत हो गया और विराट की जान बच गयी। 

भारत ने ऑस्टेलिया को 75 रन से हराकर हिसाब किया बराबर

india-win-second-test-match-from-australia-in-begaluru
बेंगलुरु, 7 मार्च: रविचंद्रन अश्विन (6-41) की शानदार गेंदबाजी के दम भारत ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेहमान आस्ट्रेलिया को 75 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।

आस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 188 रनों की जरूरत थी। मेहमान टीम अश्विन की फिरकी में फंस गई और 35.4 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 

नाथन लॉयन के आठ विकेटों के दम पर आस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को पहली पारी में 189 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद मेहमान टीम ने शॉन मार्श के 66 और मैट रेन शॉ के 60 रनों के दम पर अपनी पहली पारी में 276 रन बनाते हुए 87 रनों की बढ़त ले ली थी। 

भारत ने अपनी दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (92) और अजिंक्य रहाणे (52) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 118 रनों की साझेदारी के अलावा लोकेश राहुल के 51 रनों के दम पर अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाते हुए आस्ट्रेलिया को 188 रनों का लक्ष्य दिया था। राहुल ने पहली पारी में भी 90 रन बनाए थे। 

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 24 रन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बनाए। 

चौथी दिन की शुरुआत भारत ने अपने सोमवार के स्कोर चार विकेट पर 213 रनों के साथ की। वह चौथे दिन अपने खाते में 61 रन ही जोड़ पाई और भोजनकाल तक ऑल आउट हो गई। 

दिन के दूसरे सत्र से आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। ईशांत शर्मा ने 22 के कुल स्कोर पर रेनशॉ को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भारतीय गेंदबाज रुके नहीं। चायकाल तक आस्ट्रेलिया ने अपने छह विकेट 101 के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे, जिसमें तीन विकेट अश्विन ने और दो विकेट उमेश यादव ने लिए। 

दिन के तीसरे सत्र में मिशेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर अश्विन ने आस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। जडेजा ने स्टीव ओकीफ को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। हैंड्सकॉम्ब अश्विन का शिकार बने, इसी ओवर में एक गेंद बाद अश्विन ने नाथन लॉयन (2) को आउट कर भारत को जीत दिलाई।

पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त देते हुए श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन भारत ने यह मैच जीत श्रृंखला में वापसी कर ली है। 

बेंगलुरू टी-20: भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

banglore-t-20-india-beat-england-win-series-from-2-1-in-hindi

बेंगलुरू, 1 फरवरी: भारत ने युजवेंद्र चहल (25/6) की रिकॉर्ड गेंदबाजी की बदौलत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुए तीसरे निर्णायक टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 75 रनों से हरा तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत से मिले 203 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 16.1 ओवरों में 127 रन बनाकर ढेर हो गई।

चहल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज दोनों अवार्ड मिले। चहल ने अपने चार ओवरों के कोटे में 25 रन देकर छह विकेट चटकाए। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में युजवेंद्र किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में वह दुनिया में तीसरे स्थान पर रहे। उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के अजंता मेंडिस ही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम है, जो उन्होंने दो बार किया है। मेंडिस ने सितंबर, 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ रन देकर छह विकेट लिए थे। इससे पहले अगस्त, 2011 में मेंडिस ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन देकर छह विकेट लिए थे।

मैच के बाद चहल ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय टीम की ओर से मैं पहली बार बेंगलुरू में खेल रहा था, जो मुझे हमेशा से अपने घर जैसा लगा। आईपीएल में मैं पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजी कर चुका हूं और कोहली ने मुझमें विश्वास दिखाया। लेकिन सोचा भी नहीं था कि छह विकेट मिल जाएंगे।"

उल्लेखनीय है कि चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का हिस्सा रह चुके हैं, जिसके कप्तान कोहली रहे।

इंग्लैंड एक समय 13 ओवरों में दो विकेट पर 117 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। लेकिन 14वें ओवर में चहल ने लगातार दो गेंदों पर इयान मोर्गन (40) और जोए रूट (42) के विकेट चटकाकर मैच का रुख ही पलट दिया।

इंग्लैंड को सैम बिलिंग्स के रूप में पहला झटका आठ के कुल स्कोर पर लगा। बिलिंग्स खाता खोले बगैर चहल की गेंद सुरेश रैना को थमा चलते बने। हालांकि इसके बाद जेसन रॉय (32) ने रूट के साथ 9.72 की रन गति से 47 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को पटरी पर ला दिया।

रॉय 55 के कुल योग पर अमित मिश्रा का शिकार हुए। वह विकेट के पीछे धौनी के हाथों लपके गए। हालांकि इंग्लैंड की राह में ये दोनों विकेट रुकावट नहीं बने। रूट ने कप्तान मोर्गन के साथ 8.93 की रन गति से 64 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को जीत को मजबूती से बढ़ाना जारी रखा।

लेकिन चहल के हाथों 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाज लगातार दो गेंदों पर पवेलियन लौटे और इसके साथ ही इंग्लैंड के हाथों से जीत फिसल गई। रूट ने 37 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि मोर्गन ने 21 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े।

इंग्लैंड के आखिरी आठ विकेट मात्र आठ रन जोड़ने में 18 गेंद के भीतर गिर गए।

चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धौनी (56) और सुरेश रैना (63) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

भारत को कप्तान विराट कोहली (2) के रूप में पहला झटका लगा। उनके बाद आए सुरेश रैना ने 45 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली।

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 36 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए। धौनी का यह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में पहला अर्धशतक है।

युवराज सिंह ने नौ गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 27 रनों का योगदान दिया। लोकेश राहुल ने 22 रन जुटाए। पदार्पण मैच खेल रहे युवा ऋषभ पंत ने छह रन और हार्दिक पांड्या ने 11 रनों का योगदान देते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। पंत नाबाद लौटे।

इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने एक-एक विकेट लिए। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

दूसरे T20 में भारत ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर हिसाब बराबर किया

team-india-win-second-t-20-match-from-england-in-hindi

नागपुर, 29 जनवरी: भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया। भारत से मिले 145 रनों के औसत लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई।

भारत की जीत के नायक आखिरी ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने इस ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए जरूरी आठ रन नहीं बनाने दिए और भारत को जीत दिलाई।

इंग्लैंड ठीकठाक शुरुआत करता लग रहा था कि आशीष नेहरा ने लगातार दो गेंदों पर दोनों सलामी बल्लेबाजों सैम बिलिंग्स (12) और जेसन रॉय (10) को पवेलियन की राह दिखा दी।

हालांकि इसके बाद जोए रूट (38) ने कप्तान इयान मोर्गन (17) के साथ 43 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। हालांकि दोनों बल्लेबाज रनों की गति ज्यादा तेज नहीं रख पाए। यह साझेदारी भारत के लिए खतरनाक होती लग रही थी, तभी अमित मिश्रा ने मोर्गन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा भारत को अपेक्षित वापसी दिलाई।

इसी ओवर में अमित, बेन स्टोक्स का विकेट भी चटकाने में सफल रहे थे। लेकिन उनका पैर क्रीज से बाहर निकल गया था और नो बॉल करार दिया गया। स्टोक्स को पहली ही गेंद पर मिला यह जीवनदान भारत के लिए भारी पड़ा।

स्टोक्स ने 27 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाए और रूट के साथ 52 रनों की अहम साझेदारी की।

इंग्लैंड को आखिरी के दो ओवरों में 24 रन चाहिए थे, लेकिन नेहरा ने 19वें ओवर में 16 रन दे दिए। आखिरी ओवर हमेशा की तरह बुमराह लेकर आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने रूट का विकेट चटका दिया।

अगली दो गेंदों में एक रन देने के बाद बुमराह ने चौथी गेंद पर जोस बटलर (15) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। अब इंग्लैंड को आखिरी के दो गेंदों में सात रन चाहिए थे।

पांचवीं गेंद पर क्रिस जॉडर्न ने बाई से एक रन लिया। आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए छह रनों का लक्ष्य था और स्ट्राइक ले रहे थे मोइन अली। बुमराह की ऑफ स्टंप से बाहर रही गेंद को मोइन छू भी नहीं पाए और गेंद धौनी के सुरक्षित हाथों में समा गई।

भारत के लिए बुमराह ने चार ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। आशीष नेहरा को तीन विकेट मिला।

इससे पहले, भारत ने लोकेश राहुल (71), मनीष पांडे (30) और कप्तान विराट कोहली (21) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाए थे।

सुरेश रैना (7), युवराज सिंह (4) और महेंद्र सिंह धौनी (5) एक बार फिर नहीं चले। तीनों ही बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। भारतीय टीम ने क्रिस जॉर्डन द्वारा लाए आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए। इसमें दो विकेट रन आउट होकर गिरे।

इंग्लैंड के लिए जार्डन ने तीन विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 22 रन खर्च किए।

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

उसेन बोल्ट से छिन गया एक ओलम्पिक स्वर्ण पदक: पढ़ें क्यों?

one-gold-medal-stripped-from-usain-bolt

लुसाने (स्विट्जरलैंड), 25 जनवरी: जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट के साथी धावक नेस्टा कार्टर के डोपिंग नमूने का परिणाम सकारात्मक आने के बाद बोल्ट के नौ ओलम्पिक स्वर्ण पदक में एक पदक वापस ले लिया जाएगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग ओलम्पिक 2008 में बोल्ट ने 4 गुणा 100 मीटर की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, जिसमें कार्टर उनके साथी थे। 

बोल्ट ने 2008, 2012 और 2016 ओलम्पिक में 100मीटर, 200मीटर और 4 गुणा 100 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने पिछले साल 454 खिलाड़ियों के नमूनों की पुन: जांच की थी जिसमें कार्टर का नाम शामिल था। 

कार्टर लंदन ओलम्पिक 2012 में भी विजेता टीम का हिस्सा थे।

आईओसी ने एक बयान में कहा है, "बीजिंग ओलम्पिक 2008 में फाइनल में जगह बनाने वाली और स्वर्ण पदक जीतने वाली जमैका की पुरुष 4 गुणा 100 मीटर टीम का हिस्सा रहे कार्टर को ओलम्पिक खेलों में अयोग्य घोषित किया जाता है। 2008 बीजिंग ओलम्पिक के डोपिंग नमूनों की दोबारा जांच में उनका परिणाम सकारात्मक रहा है और उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ मेथलीहजानेमाइन के सेवन का दोषी पाया गया है।"

बयान में कहा गया है, "उन्हें पुरुषों के 4 गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा में अयोग्य घोषित किया जाता है जिसमें उन्होंने बीजिंग ओलम्पिक-2008 में हिस्सा लिया था। उनसे पदक, पिन और डिप्लोमा वापस लिया जाएगा। साथ ही जमैका की 4 गुणा 100 रिले प्रतिस्पर्धा की टीम को अयोग्य घोषित किया जाता है। टीम के सदस्यों से पदक, पिन व डिप्लोमा वापस लिया जाएगा।"

अंतिम वनडे मैच हारकर टीम इंडिया ने इंग्लैंड से जीत ली सीरीज

team-india-lost-kolkata-one-day-win-sereis-from-2-1-in-hindi

कोलकाता, 22 जनवरी: भारत ईडन गार्डन स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के हाथों बेहद रोमाचंक मुकाबले में पांच रन से हार गया। हालांकि तीन मैचों की श्रृंखला जरूर 2-1 से भारत के नाम रही।

इंग्लैंड से मिले 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 316 रन बना सकी।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चोटिल शिखर धवन की जगह पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्य रहाणे (1) दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए।

डेविड विली की गेंद पर रहाणे क्लीन बोल्ड हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (11) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 37 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्हें जैक बॉल ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

इसके बाद कप्तान विराट कोहली (55) ने युवराज सिंह (45) के साथ 65 रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की। लेकिन दोनों बल्लेबाज रनों की गति तेज नहीं रख पाए। यह साझेदारी 4.75 के औसत से हुई।

भारतीय टीम अभी 100 के पार ही पहुंची थी कि कोहली ऊंची उठती गेंद पर बल्ला अड़ाने के चक्कर में विकेट की पीछे बटलर के हाथों लपक लिए गए। कोहली ने 63 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए।

युवराज सिंह का साथ देने उतरे महेंद्र सिंह धौनी (45) कुल स्कोर में 31 रन ही जोड़ पाए थे कि युवराज सैम बिलिंग्स के हाथों लपक लिए गए। उनका विकेट लियाम प्लंकेट ने लिया।

इसके बाद धौनी और केदार जाधव (90) ने रनों की गति तेज करनी शुरू ही की थी कि गेंद ने धौनी के बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया। ऊंची उठती गेंद पर धौनी ने तेज शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बटलर को कैच थमा बैठे।

भारतीय टीम 173 के कुल योग पर पांच अहम विकेट गंवा चुकी थी और हार की ओर बढ़ती नजर आने लगी थी। लेकिन यहां से जाधव और हार्दिक पांड्या (56) ने 7.51 के तेज औसत से 104 रन जोड़ते हुए फिर से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में जीत की आस जगा दी।

पांड्या ने 43 गेंदों में चार चौके और दो छक्के जड़े। तेज शॉट खेलने के प्रयास में पांड्या गेंद की लाइन समझ नहीं पाए और बेन स्टोक्स की गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। रवींद्र जडेजा (10) का शॉट तो तेज लगाया था, लेकिन वह सीमारेखा पर खड़े बेयरस्टो को पार नहीं कर सके।

रविचंद्रन अश्विन (1) भी ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में स्टोक्स के हाथों कैच कर लिए गए। भारत को आखिरी के तीन ओवरों में 27 रनों की दरकार थी, लेकिन 48वें ओवर में भारतीय टीम सिर्फ चार रन जोड़ सकी।

अब सारी उम्मीदें जाधव पर टिकी हुई थीं। आखिरी ओवर में भारत को 16 रनों की दरकार थी और जाधव ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर लक्ष्य भारत की जद में ला दिया।

लेकिन अगली लगातार दो गेंदों पर रन बना पाने का दबाव उन पर नजर आने लगा। इस बीच उन्होंने बल्ला बदला और अगली गेंद पर तेज शॉट भी लगाया, लेकिन गेंद सीमारेखा को पार नहीं कर सकी और बिलिंग्स ने कैच थामने में कोई गलती नहीं।

जाधव ने 74 गेंदों की तेज तर्रार पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।

अब भारत को आखिरी गेंद पर छह रन चाहिए थे और सामने थे भुवनेश्वर कुमार। भुवनेश्वर हालांकि गेंद को छू भी नहीं सके और इंग्लैंड ने मैच पांच रन से अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने तीन और जैक बॉल तथा क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट लिए। विली और प्लंकेट को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, इंग्लैंड ने जेसन रॉय (65), बेयरस्टो (56), कप्तान इयान मोर्ग (43) और स्टोक्स (नाबाद 57) के संयुक्त प्रयास से आठ विकेट पर 320 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

खेलों में उंचाई तक पहुँचने के लिए संस्थागत व्यवस्था की जरूरत: मोदी

institutional-arrangements-needed-to-reach-heights-in-sports-modi

नई दिल्ली, 20 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए भारत को संस्थागत व्यवस्था की जरूरत है। कच्छ के रण में मंत्रियों तथा पर्यटन, संस्कृति, युवा मामले तथा खेल विभाग के सचिवों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए हमें एक संस्थागत व्यवस्था की जरूरत है। मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हर सरकार खेलों को लोकप्रिय करना चाहती है।"

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित किया।

तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गुजरात सरकार के सहयोग से पर्यटन, संस्कृति, युवा मामले तथा खेल मंत्रालयों द्वारा किया गया है।

खेलों को लोकप्रिय बनाने को लेकर केंद्र तथा राज्य सरकारों के प्रयासों पर मोदी ने कहा, "सबसे जरूरी है कि हम जिला स्तर पर ध्यान दें, ताकि हम समझ सकें कि हमारी प्रतिभा कहां है, हमारा आधारभूत ढांचा कहां है।"

भारत में पर्यटन की संभावनाओं पर मोदी ने कहा, "भारत में अपार संभावनाएं हैं, जिससे वह दुनिया का ध्यान आकर्षित कर सके।"

प्रधानमंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि प्रत्येक राज्य की सरकार कुछ संभावित पर्यटन गंतव्यों का चयन करे और पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा मुहैया कराए।

मोदी ने प्रतिनिधियों से विभिन्न पहलों के माध्यम से 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पहल का क्रियान्वयन करने की अपील की।

सम्मेलन का विषय 'पर्यटन, संस्कृति, युवा मामलों तथा खेल के बीच समन्वय स्थापित करना और एक भारत, श्रेष्ट भारत को मजबूत करने एवं पुनरुत्थानशील युवा भारत के निर्माण की दिशा में राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के साथ सहक्रियता स्थापित करना' है।

इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल तथा महेश शर्मा भी शामिल थे।

धोनी ने युवराज के साथ मिलकर इंग्लैंड को धोया, दूसरा वनडे जीता

cricket-news-in-hindi

कटक, 19 जनवरी: भारत ने बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

भारत से मिले 382 रनों के अपने सबसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड कप्तान इयान मोर्गन (102) और जेसन रॉय (82) की जुझारू पारियों के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 366 रन बना सकी।

इतने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 45 ओवरों तक भारत की अपेक्षा रनों के मामले में आगे चल रहा था। भारत के जहां 45 ओवरों में चार विकेट पर 308 रन थे, वहीं इंग्लैंड ने 45 ओवरों तक 309 रन बना लिए थे, हालांकि उसके सात विकेट गिर चुके थे।

81 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के लगा चुके मोर्गन जब तक क्रीज पर थे, इंग्लैंड की उम्मीदें बची हुई थीं। लेकिन 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने फॉलोअप में न सिर्फ लियाम प्लंकेट का शॉट रोका, बल्कि नॉन स्ट्राइकर छोर छोड़ चुके मोर्गन को रन आउट कर इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी।

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे और गेंद लेकर उतरे डेथ ओवर के विश्वसनीय गेंदबाज भुवनेश्वर। भुवनेश्वर ने विश्वास को कायम रखते हुए ओवर में सिर्फ छह रन दिए और भारत 15 रनों से मैच जीत गया।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को दो और भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

जडेजा सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन दिए।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने युवराज सिंह (150) और महेंद्र सिंह धौनी (134) की दमदारा पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

सुशील कुमार को हराने वाले पहलवान आंद्रे स्टैंडिक को बाबा रामदेव ने 12-0 से पटका: VIDEO देखें

hindi-news-baba-ramdev-beat-andre-standik-in-pro-wrestling-league

New Delhi, 19 January: बाबा रामदेव केवल दिखावे का योग नहीं करते, उनके अन्दर किसी भी पहलवान को धूल चटाने की क्षमता है। कल प्रो रेस्टलिंग लीग में उन्होंने ओलंपिक के मेडलिस्ट आंद्रे स्टैंडिक को 10-0 से धूल चटाकर दुनिया को अपनी योग की ताकत दिखाई है। आंद्रे स्टैंडिक बाबा रामदेव के आगे 2 मिनट भी नहीं टिक सके और बाबा रामदेव ने उन्हें कई बार पटका। 

युक्रेन के आंद्रे स्टेंडिक वही पहलवान हैं जिन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में भारतीय पहलवान सुशील कुमार को हराया था।

बाबा रामदेव ने कुश्ती से पहले सूर्य नमस्कार किया और कुछ एक्सरसाइज करके अपने शरीर की लचक भी दिखाई, आंद्रे उन्हें देखते रह गए, जब कुश्ती शुरू हुई तो बाबा रामदेव ने पहली बार ही 4 अंक बना लिए, उसके बाद उन्होंने दूसरे दांव में 4 अंक बनाए। तीसरे और चौथे दांव में भी उन्होंने 2-2 अंक बनाए और देखते ही देखते बाबा रामदेव 12-0 कुश्ती जीत चुके थे। 

विस्फोटक शतक जमकर भारत के पांचवे विस्फोटक बल्लेबाज बने केदार जाधव

kedar-jadhav-hit-century-in-65-balls-included-in-blaster-batsman

पुणे, 15 जनवरी: भारत ने रविवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में मेहमान इंग्लैंड द्वारा दिए गए 351 रनों के लक्ष्य को हासिल कर तीन विकेट से यह मैच अपने नाम किया। इस जीत में अहम भूमिका नए कप्तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) ने निभाई। एक समय जब टीम अपने चार विकेट महज 63 रनों पर ही गंवा बैठी थी तभी इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी थी। 

जाधव ने इस मैच में अपना दूसरा शतक लगाया और साथ ही वह भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। जाधव ने 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 65 गेंदें खेलीं। इसके साथ ही वह भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। 

इस मैच में जाधव के साथ साझेदारी करने वाले कोहली ने दो बार जाधव से तेज शतक बनाया है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में 2013 में 52 गेंदों में और फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागुपर में ही 61 गेंदों में शतक लगाया था। 

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 60 गेंदों में सैंकड़ा जड़ चुके हैं। उन्होंने 2009 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 1988 में बड़ौदा में 62 गेंदों में शतक लगाया था। 

मौजूदा टीम का हिस्सा युवराज सिंह भी जाधव से तेज शतक लगा चुके हैं। युवराज ने 2008 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ ही 64 गेंदों में शतक पूरा किया था। 

जाधव रविवार को इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। जाधव ने इस मैच में 76 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाए।