Showing posts with label Sports. Show all posts

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट मैच से 24 घंटे पहले पाकिस्तान में हुआ बड़ा आतंकी हमला

terrorist-attack-in-pakistan-quetta

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान आई हुई है टेस्ट मैच खेलने, मैच शुरू होने से लगभग 24 घंटे पहले पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, क्वेटा शहर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, बताया जा रहा है कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर फिदायीन हमला हुआ, इस हमले में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं. आपको बता दें कि हमला क्वेटा में हुआ है, कल यानि 1 दिसंबर को रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है.  

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIGP) गुलाम अज़फ़र महेसर के अनुसार, घायलों में 20 से अधिक पुलिसकर्मीं हैं, उन्होंने कहा कि इस हमले में कुल तीन वाहन प्रभावित हुए, पुलिस ट्रक, सुजुकी मेहरान और टोयोटा कोरोला। उन्होंने अनुमान लगाया है कि हमले में लगभग 25 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. घायलों को ईलाज के लिए क्वेटा सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।  

गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों की वजह से कोई भी टीम क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाती है, लम्बे अरसे बाद इंग्लैंड आयी है और मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले आतंकी हमला हो गया, आज पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाडियों को अभ्यास करना था लेकिन बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। बताया जा रहा है कि ये खिलाडी अस्वस्थ होने की वजह से अभ्यास नहीं करेंगे। अस्वस्थता की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर भड़के शशि थरूर, संजू सैमसन को लेकर कह दी बड़ी बात

shashi-tharoor-tweeted-on-rishabh-pant-flop-again

टी-20 के बाद एकदिवसीय मैचों में भी ऋषभ पंत का फ़्लॉप शो जारी है, जिसकी वजह से वो अब आलोचनाओं का शिकार होने लगे हैं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी अब ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठा दिया है, इसके अलावा थरूर ने प्रतिभावान बल्लेबाज संजू सैमसन को न खिलाये जाने पर भी सवाल उठाया है.

केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, ऋषभ पंत अपनी पिछली 11 पारियों में से दस में फ्लॉप रहे हैं, जबकि संजू सैमसन का एकदिवसीय मैचों में औसत 66 है, उन्होंने अपने पिछले सभी पांच मैचों में रन बनाए हैं, इसके बावजूद सैमसन बेंच पर बैठे हैं और पंत खेल रहे हैं. एक अन्य ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा, ऋषभ पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत है. संजू सैमसन को एक और अवसर से वंचित कर दिया गया, सैमसन को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आईपीएल का इंतजार करना होगा कि वह भारत में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, भारत पहला मैच हार गया था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जा रहा है, खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 130 रनों पर पांच विकेट गंवा चुका है. 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे मैच में भी फ्लॉप रहे, 16 गेंदों में 10 रन बनाकर ऑउट हो गए, पहले मैच में पंत ने सिर्फ आठ रन बनाये थे, पहले मैच में संजू सैमसन को भी मौक़ा मिला था, उन्होंने 37 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली थी, इस मैच के बाद सैमसन को ड्राप कर दिया गया था. 

ऋषभ पंत पर BCCI की कृपा बरकरार, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन टीम से बाहर

bcci-announce-squad-against-bangladesh-odi-series

बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो वहीँ संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, टी-20 में लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत पर BCCI की कृपा बरक़रार है और उन्हें टीम में जगह दी गई है.

बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित की गई भारतीय टीम इस प्रकार है.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

आपको बता दें कि संजू सैमसन ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 अक्टूबर 2022 को खेला था, इस मैच में सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया था, वहीँ सूर्यकुमार यादव ने अपना आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई 2022 को खेला था, इस समय सूर्या शानदार फॉर्म में चल रहे है, टी-20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं, इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई, जबकि लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है. 

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज में संजू सैमसन स्क्वॉड में थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली, वहीँ सूर्यकुमार ने शानदार शतक ठोंका था. संजू सैमसन को न खिलाने से सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज भी थे, अब वनडे टीम में उनका चयन न होने से फैंस और नाराज हो गए हैं, सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

देश में गृहयुद्ध छिड़ा था, सैलरी नहीं मिल रही थी, फिर भी श्रीलंका अपने मेहनत के दम पर जीता एशिया कप

sri-lanka-won-the-asia-cup-2022

पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने एशिया कप जीत लिया है, इस जीत के लिए श्रीलंका ने कठोर परिश्रम किया, तब जाकर ट्रॉफी उठाने का मौक़ा मिला। पिछले कुछ महीनों से जिस हालात से श्रीलंका गुजरा। वहाँ के लोगों ने हताशा की लंबी रात देखी, ज़िंदगी दूभर हुई, ऐसी सूरत में उस देश का एशिया कप जीतना प्रतीकात्मक रूप से बहुत बड़ा है। यही कारण है कि भारत के लोग भी दिल खोलकर श्रीलंका को जीत की बधाई दे रहे हैं. 

श्रीलंका में हालात ऐसे हो गए थे कि खिलाड़ियों को पैदल ही प्रैक्टिस करने जाना पड़ता था, क्योंकि पेट्रोल की किल्लत थी, बोर्ड से पर्याप्त सैलरी भी नहीं मिल पा रही थी, श्रीलंकाई खिलाड़ी अपने बचत के पैसों का इस्तेमाल करके जमकर प्रैक्टिस करते थे, इसी का नतीजा है कि श्रीलंका बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर एशिया कप अपने नाम कर लिया। 

आपको बता दें कि एशिया कप-2022 का मेजबान श्रीलंका ही था, लेकिन देश की स्थिति ठीक न होने के कारण एशिया का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) में हुआ, अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका अफगानिस्तान से बुरी तरह से हार गई थी, लेकिन इस हार के साथ टीम टूटी नहीं बल्कि दोगुना मजबूती से उठ खड़ी हुई. 

एशिया कप में पहले मैच में हारने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ हताश नहीं हुए, बल्कि अपनी मेहनत के दम पर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का फैसला किया, श्रीलंका ने पहले बांग्लादेश को हराया, फिर सुपर-4 में अफगानिस्तान-भारत और पाकिस्तान को हराया। फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया को जीत लिया। 

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ जारी हुआ गिरफ़्तारी वारंट, रेप का है आरोप

nepal-cricket-team-captain-sandeep-lamichhane-accused-of-rape

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ काठमांडू की जिला अदालत ने गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है, 22 वर्षीय संदीप पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप है, गिरफ़्तारी वारंट जारी होने के बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने लामिछाने को कप्तानी से निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय नाबालिग ने संदीप पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है. पीड़िता इस समय पुलिस सुरक्षा में है। नाबालिग लड़की के आरोप के मुताबिक, संदीप ने 21 अगस्त को काठमांडू के एक होटल में उसका यौन शोषण किया। संदीप लामिछाने इस समय सीपीएल खेलने के लिए कैरेबियाई देश में है, हालाँकि अभी तक उन्होंने एक भी मैच खेला नहीं है. 

आपको बता दें कि लेग स्पिनर संदीप लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लामिछाने ने 9 आईपीएल मैचों में 13 विकेट लिए। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न टी20 फ्रेंचाइजी लीगों में 136 टी20 मैचों में 193 विकेट लिए हैं। T20I क्रिकेट में, लामिछाने का नेपाल के लिए और भी बेहतर रिकॉर्ड है, उन्होंने 44 मैचों में 85 विकेट लिए हैं. संदीप लामिछाने सबसे ज्यादा विदेश यात्रा करने वाले क्रिकेटर थे.