Showing posts with label Politics. Show all posts

नकलची निकले केजरीवाल, पकड़ी गयी चोरी

kejriawl-copying-modi-sarkar-hording-for-own-hosding-people-make-fun

नई दिल्ली: एक समय था जब दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल एक स्टार हुआ करते थे, उनकी रैलियों में भीड़ अपने आप आती थी लेकिन अब केजरीवाल के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं, अब उनकी रैलियों और सभाओं में कोई आने को तैयार ही नहीं है अब उनका क्रेज पूरी तरह से ख़त्म हो चुका है. 

केजरीवाल अब जनता को लुभाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन आज के युग में सोशल मीडिया बहुत ही गतिशील है. और लोगों की पोल खोलनें में देर नहीं लगाती क्योंकि केजरीवाल अब जनता को लुभाने के लिए कहीं लकी ड्रा दे रहे हैं. कहीं मोदी की होर्डिंग को कॉपी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार ने तीन साल पूरे होने पर एक होर्डिंग के माध्यम से अपनी उपलब्धियां बताईं हैं. लेकिन इस होर्डिंग में भीड़ की जो तस्वीर है वो पीएम नरेंद्र मोदी के एक होर्डिंग में काफी पहले छप चुकी है. खैर नेताओं को बारीकी देखने की फुर्सत नहीं मिलती और यही कारण है कि उनकी पोल खुल जाती है. अब लोग केजरीवाल का मजाक उड़ा रहे हैं.

टोपी पहनकर सरेंडर करने पहुंचे अमानतुल्लाह खान, कपिल मिश्रा समझ गए केजरीवाल की चालाकी, पढ़ें

kapil-mishra-reaction-amanatullah-khan-bear-muslim-topy-on-surrender

नई दिल्ली: दिल्ली की गरमाई राजनीति को आज आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने और गरमा दिया, उनपर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की पिटाई का आरोप है. कई धारों के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज है, आज उन्होंने पुलिस के सामने खुद ही सरेंडर कर दिया लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह ईद पर किसी मस्जिद में नमाज पढने जा रहे हैं, उन्होंने बाकायदा मुस्लिम टोपी लगा रखी थी और सफ़ेद कुर्ते में साइन मार रहे थे.

कपिल मिश्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि थाने में सरेंडर करने पहुंचे हैं मुस्लिम रोपी पहनकर.
टोपी पहनकर पहुँचने की क्या है वजह

दरअसल इस मामले को केजरीवाल और आप विधायक अलग रंग देना चाहते हैं, अमानतुल्लाह को मुस्लिम पेश करके पीड़ित दिखाने की कोशिश की जा रही है ताकि आने वाले उप-चुनाव में मुस्लिम एकजुट हो सकें और आप को वोट दें, ऐसा करके केजरीवाल ने मुस्लिम वोटबैंक को यूनाइट करने का प्लान बनाया है.

आपको बता दें कि इससे पहले इसी मामले में आप के एक अन्य विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य सचिव द्वारा लिखावायी गयी FIR में दोनों का नाम था, बाकी के नामों का खुलासा दोनों से पूछताछ के बाद होगा.

आज दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनका रिमांड लेने की कोशिश करेगी ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

दिल्ली के मुख्य सचिव को पीटने वाले AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पहुंचे हवालात, बुरे फंसे

delhi-mla-amanatullah-khan-surrender-in-okhla-police-station-photo

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव और वरिष्ठ IAS अफसर अंशु प्रकाश को केजरीवाल के घर में पीटने वाले आप विधायक अमानतुल्लाह खान हवालात पहुँच गए हैं. आज उन्होंने खुद ही ओखला पुलिस थाने में सरेंडर किया. उनके साथ आप समर्थकों का लाव लश्कर भी थाने पहुंचा हालाँकि सभी को थाने के बाहर रोक दिया गया..

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मैं भागने वाला नहीं हूँ, मैं मर्द हूँ इसलिए खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर रहा हूँ. मैंने कोई गलत काम नहीं किया है, यह सब बीजेपी की साजिश है, मुख्य सचिव बीजेपी के इशारे पर कार्य कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के साथ मार-पिटाई का आरोप झूठा है, अब बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है, जिस प्रकार से बीजेपी सरकार गिराने की मांग कर रही है इसी से पता चल जाता है कि इस सब के पीछे बीजेपी है और गृह मंत्री राजनाथ सिंह हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले इसी मामले में आप के एक अन्य विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य सचिव द्वारा लिखावायी गयी FIR में दोनों का नाम था, बाकी के नामों का खुलासा दोनों से पूछताछ के बाद होगा.

आज दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनका रिमांड लेने की कोशिश करेगी ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

मुख्य सचिव के सर को तरबूज समझकर बजाने वाले अमानतुल्लाह पर दर्ज हुई 8 धाराएं, मंहगी पड़ी गुंडई

delhi-police-register-fir-against-amanatullah-khan-attack-anshu-prakash

नई दिल्ली: दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कल रात 12 बजे दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के सर को तरबूज समझकर बजा दिया, उन्होंने उनके सर पर कई चांटे मारे और उनका चश्मा भी तोड़ दिया. कुछ अन्य विधायकों ने भी उनके साथ मार पिटाई की लेकिन मुख्य सचिव उन्हें पहचान नहीं पाए क्योंकि उनपर जब अमानतुल्लाह ने हमला किया तो खुद को बचाने के लिए सर नीचा कर लिया.

दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव की शिकायत पर अमानतुल्लाह सहित अन्य विधायकों पर FIR दर्ज कर ली है, इनके खिलाफ 8 धाराएं लगाई गयी हैं.
पढ़ें, क्या है इन धाराओं का मतलब

धारा 186: सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का मामला
धारा 323: जान बूझकर परेशान करना, दुख पहुँचाना.
धारा 353: सरकारी कर्मचारी को मारना पीटना और उसे शारीरिक चोट पहुँचाना
धारा 506 (2): जान से मारने की धमकी देना
धारा 504: जान बूझकर किसी को भड़काने की कोशिश करना
धारा 120B: आपराधिक साजिश रचना
धारा 34: कई लोगों द्वारा हमला करना

अगर राशन की बात होती तो केजरीवाल CS को रात 12 बजे नहीं, मीडिया के सामने बुलाते: कपिल मिश्रा

kapil-mishra-exposed-arvind-kejriwal-over-beating-chief-secretary

नई दिल्ली: कल रात में केजरीवाल के घर पर जिस तरह से AAP विधायकों ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की पिटाई की और उनके चश्मे को तोड़ दिया उसे लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गयी है. मामले पर अपना बचाव करते हुए आप पार्टी का कहना है कि दिल्ली में पिछले 4 दिन से राशन नहीं मिल रहा है, दिल्ली की जनता भूखी मर रही है, इसी बात की चर्चा करने के लिए उन्हें बुलाया गया था.

दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है, उन्होंने कहा कि अगर रात को 12 बजे राशन के मामलों पर चर्चा करनी होती तो फ़ूड कमिश्नर या सिविल सल्पाई सेक्रेटरी को भी बुलाया जाता, दिल्ली में जनता को राशन बंद और केजरीवाल का एक भी ट्वीट या बयान नहीं, मीटिंग बुलाई बिना मीडिया को बताए रात के अँधेरे में.
आपको बता दें कि कल रात में किसी फाइल पर चर्चा करने के बहाने केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को अपने घर पर बुलाया, वहां पर उन्होंने अपने विधायकों को भी बुला रखा था, अंशु प्रकाश को पता नहीं था कि उनके खिलाफ साजिश की गयी है, केजरीवाल के घर पर पहुंचकर जब उन्होंने आप विधायकों को देखा तो उन्हें साजिश का अहसास हुआ, उसके बाद एक विधायक ने गेट का दरवाजा बंद कर लिया ताकि अंशु प्रकाश भाग ना सकें.

उसके बाद मुख्य सचिव को आप विधायकों ने घेर लिया, काफी देर तक केजरीवाल ने उन्हें गालियाँ दीं, उसके बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य ने अंशु प्रकाश को  पीटना शुरू कर दिया, उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी, उनके खिलाफ SC-ST के तहत मामला दर्ज करने की धमकी दी गयी.

इसके बाद किसी तरह से अंशु प्रकाश ने वहां से निकलकर अपनी जान बचाई और सुबह आप विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. अब दिल्ली की राजनीति गरमा गयी है. आप के भी नेताओं ने अंशु प्रकाश के खिलाफ SC-ST के तहत मामला दर्ज कराया है.

ऐसा लगता है दिल्ली वालों ने 66 MLA नहीं बल्कि 66 गुंडे चुनकर भेज दिए हैं: मनजिंदर सिंह सिरसा

bjp-mla-manjinder-singh-sirsa-slams-aap-mlas-for-beating-cs-delhi

नई दिल्ली: कल रात में केजरीवाल के घर पर जिस तरह से AAP विधायकों ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की पिटाई की और उनके चश्मे को तोड़ दिया उसे लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गयी है. दिल्ली के बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप पर हमला बोलते हुए कहा है कि केजरीवाल और उनकी गैंग की हरकतों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दिल्ली वालों ने 66 विधायकों की जगह 66 गुंडे चुनकर विधानसभा में भेज दिए हैं. 
आपको बता दें कि कल रात में किसी फाइल पर चर्चा करने के बहाने केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को अपने घर पर बुलाया, वहां पर उन्होंने अपने विधायकों को भी बुला रखा था, अंशु प्रकाश को पता नहीं था कि उनके खिलाफ साजिश की गयी है, केजरीवाल के घर पर पहुंचकर जब उन्होंने आप विधायकों को देखा तो उन्हें साजिश का अहसास हुआ, उसके बाद एक विधायक ने गेट का दरवाजा बंद कर लिया ताकि अंशु प्रकाश भाग ना सकें.

उसके बाद मुख्य सचिव को आप विधायकों ने घेर लिया, काफी देर तक केजरीवाल ने उन्हें गालियाँ दीं, उसके बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य ने अंशु प्रकाश को  पीटना शुरू कर दिया, उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी, उनके खिलाफ SC-ST के तहत मामला दर्ज करने की धमकी दी गयी.

इसके बाद किसी तरह से अंशु प्रकाश ने वहां से निकलकर अपनी जान बचाई और सुबह आप विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. अब दिल्ली की राजनीति गरमा गयी है. आप के भी नेताओं ने अंशु प्रकाश के खिलाफ SC-ST के तहत मामला दर्ज कराया है.

केजरीवाल ने मुख्य सचिव को इतना मरवाया, चश्मा भी टूट गया, दिल्ली में अराजकता और गुंडाराज

delhi-cm-kejriwal-let-beat-chief-secretary-his-spectacle-broken

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री बहुत ही खतरनाक मुख्यमंत्री हैं, अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं मानता तो वह उसे रात में 12 बजे अपने घर बुलाते हैं और अपने सभी विधायकों को बुलाकर अधिकारी को पिटवाते हैं, यही नहीं, केजरीवाल उसे गन्दी गन्दी गालियाँ देते हैं.

कल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के ही मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को रात में 12 बजे अपने घर पर बुलाया, वहां पर केजरीवाल ने विज्ञापन ना पास करने के लिए पहले उन्हें गन्दी गन्दी गालियाँ दी, उसके बाद आप विधायकों ने उनके सर पर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए, इस पिटाई में उनका चश्मा भी टूट गया.

अब इस मामले ने टूट पकड़ लिया है, दिल्ली में प्रशासनिक क्राइसिस हो चुकी है क्योंकि सभी IAS केजरीवाल के खिलाफ हो चुके हैं, उन्होंने आप विधायकों पर कार्यवाही ना होने तक काम छोड़ने की धमकी दी है.

आज IAS एसोसिएशन ने इस घटना का विरोध करते हुए काम काज रोकने की धमकी दी है, आज वे लोग गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले और आप विधायकों पर कार्यवाही की मांग की.

इस मामले से यह बात साबित हो गया है कि दिल्ली अराजकता और गुंडागर्दी की तरह बढ़ रही है. अब अगर कोई अधिकारी केजरीवाल की बात नहीं मानेगा तो उसे अपने घर पर रात को 12 बजे बुलाकर उसे अपने विधायकों से पितावाएंगे, जैसा उन्होंने मुख्य सचिव को पिटवाया.

मुख्य सचिव को केजरीवाल द्वारा जूता-लात से पिटवाने से दुखी हैं राजनाथ सिंह, लेंगे सख्त एक्शन

rajnath-singh-will-take-strict-action-on-kejriwal-aap-mla-beat-cs-delhi

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्य सचिव की पिटाई पर दुःख व्यक्त किया है और इस घटना पर कड़े एक्शन का आदेश दिया है. कल रात में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को अपने आवास पर बुलाया, वहां पर केजरीवाल ने किसी बात पर मुख्य सचिव को हिंदी में बेकार वाली गालियाँ दीं और उसके बाद उनके विधायकों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.

आज IAS एसोसिएशन ने मुख्य सचिव को न्याय दिलाने और आप विधायकों पर कार्यवाही के लिए राजनाथ सिंह से मिला, मुख्य सचिव ने अपने साथ हुई पूरी घटना का व्योरा दिया जिसे सुनकर राजनाथ सिंह दुखी हो गए, उन्होंने इस मामले पर LG से रिपोर्ट मांगी. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि मुख्य सचिव के साथ जो कुछ भी हुआ वह गलत है, IAS अफसरों को सम्मान के साथ काम करने देना चाहिए. उन्हें डराना सही नहीं है.


इससे पहले दिल्ली IAS एसोसिएशन ने काम काज रोक दिया और कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, हम काम नहीं करेंगे. आज हम शाम को राजघाट पर जाएंगे और वहां पर कैंडल मार्च निकालेंगे. उन्होंने कहा कि हम यहाँ पर इसलिए काम नहीं करेंगे क्योंकि हमारे लिए काम करने का माहौल नहीं है.

केजरीवाल ने कर ली महाराजा अग्रसेन की बराबरी, आम आदमी की श्रेणी से निकले बाहर

kejriwal-photo-seen-besides-maharaja-agrasen-says-kapil-mishra

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने से पहले खुद को आम आदमी बताते थे, कभी कहते थे कि मेरी कोई औकात ही नहीं है लेकिन आज केजरीवाल बहुत ऊपर पहुँच चुके हैं, अब वह महाराजा अग्रसेन के बराबर पहुँच चुके है.

हाल ही में केजरीवाल के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने स्वागत समारोह का आयोजन किया था. सुशील गुप्ता इस संगठन के अध्यक्ष हैं और केजरीवाल ने उन्हें राज्य सभा सांसद बनाया है. सुशील गुप्ता ने इसी ख़ुशी में उनके स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसके लिए छपे निमंत्रण कार्ड में उन्हें महाराजा अग्रसेन के बराबर में बिठा दिया.

वैसे केजरीवाल अब खुद को दिल्ली का मालिक समझते हैं इसलिए वह खुद को महाराजा अग्रसेन से कम नहीं समझते होंगे लेकिन दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने इस फोटो को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है.

उन्होंने एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के बराबर में अपनी बड़ी सी तस्वीर छपवाकर खुद को बड़ा दिखाने के इस कुत्सित प्रयास का अग्रवाल समाज आम आदमी पार्टी को सबक दिखाएगा केजरीवाल जी.

केजरीवाल ने रात 12 बजे करवा दिया कांड, दिल्ली की राजनीति में आया भूचाल, पढ़ें

delhi-cm-arvind-kejriwal-and-aap-mla-beaten-chief-secretary-midnight

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कल रात में 12 बजे एक कांड करवा दिया जिसकी वजह से दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है, केजरीवाल सरकार पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए गए हैं और उनके कई विधायकों पर FIR दर्ज होने वाली है, हो सकता है केजरीवाल के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली जाए. 

जानकारी के मुताबिक़ कल रात 12 बजे केजरीवाल के घर पर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को बुलाया गया, वहां पर सभी आप विधायक, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य मंत्री केजरीवाल मौजूद थे.

वहां पर किसी बात को लेकर केजरीवाल और मुख्य सचिव के बीच में बातचीत हुई, यह बातचीत बहस में बदल गयी और देखते ही देखते आप विधायकों ने मुख्य सचिव पर धावा बोल दिया, उनके साथ मार पिटाई की गयी. सूत्रों के मुताबिक़ अमानतुल्लाह खान ने मुख्य सचिव पर हाथ छोड़ा.

दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा के अनुसार यह हमला सुनियोजित है और जान बूझकर करवाया गया है, मुख्यमंत्री के घर, उनके कहने पर उनके विधायकों ने मुख्य सचिव पर हमला किया. उन्होंने यह भी बताया कि इस मीटिंग के दौरान राशन कार्ड और आधार कार्ड पर कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि केजरीवाल के विज्ञापन की चर्चा हुई जिसे मानने से मुख्य सचिव ने नामंजूर कर दिया.

अगर मोदी सरकार ने स्क्रू टाईट ना किया होता तो ये घोटाले बाहर ना आते: संबित पात्रा

sambit-patra-slams-congress-praised-modi-sarkar-for-exposing-pnb-scam

नई दिल्ली: 2004 से 2014 तक देश में कांग्रेस सरकार रही जिसमें कई घोटाले हुए, एक तरह से घोटालों के रिकॉर्ड बन गए, पीएनबी, विजय माल्या और अन्य घोटालों की शुरुआत उसी समय शुरू हुई थी लेकिन मोदी सरकार आते ही सभी घोटाले पकडे जाने लगे, हाल ही में पीएनबी घोटाला सामने आया है जिसकी शुरुआत 2011 में हुई थी. नीरव मोदी जिसके बिजनेस को खुद राहुल गाँधी ने प्रमोट किया था उसनें बैंकों से 12000 करोड़ रुपये लूट लिए और कुछ दिन पहले देश से भाग गया.

नीरव मोदी ने लूट कांग्रेस सरकार के समय शुरू की, पकड़ा मोदी सरकार ने, देश से भागना पड़ा मोदी सरकार में फिर भी कांग्रेस पार्टी के नेता इस घोटाले का आरोप मोदी सरकार पर लगा रहे हैं. आज इसी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस हमें इसलिए चिढ़ा रही है क्योंकि इन्होने चोरी की और हम चोर पकड़ नहीं पाए, इन्हें शर्म आनी चाहिए.

संबित पात्रा ने कहा कि यह मत भूलिए कि घोटाले इसलिए पकडे जा रहे हैं क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार है, अगर मोदी सरकार ना होती तो घोटाले पकडे ना जाते, लुटेरे पहले ही तरह लूट जारी रखते लेकिन मोदी सरकार ने आकर स्क्रू टाईट किया, बैंकों में रिफार्म शुरू किया तो चोर डरकर भागने लगे और घोटाले बाहर आने लगे.

उन्होंने कहा कि हमें चोरी पकड़ी है, एक्शन शुरू किया है, जांच शुरू हो चुकी है, सभी चोर पकडे जाएंगे, अब कोई देश को लूट नहीं पाएगा.

कांग्रेस-राज में बहुत लूटा था लुटेरों ने इसलिए मोदी ने नोटबंदी करके सब वापस छीन लिया

modi-sarkar-recovered-loot-money-from-scams-by-notbandi-in-2017

नई दिल्ली: अब इस बात का खुलासा हो चुका है कि कांग्रेस की 10 साल की सरकार में लुटेरों ने देश को खूब लूटा, ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी, सब के सब ने मोदी सरकार आने से पहले देश को लूटा था लेकिन यह भी सच है कि इनका लूटा हुआ माल मोदी ने एक ही झटके में नोटबंदी करके वापस छीन लिया. नोटबंदी के समय अरबों करोड़ों रुपये पकडे जा रहे थे, नदी-नाले और तालाब में नोट फेंके जा रहे थे, ये सब लूट के वही रुपये थे लेकिन यह सब अपने आप सिस्टम में आ गए, देश का लूटा हुआ सारा माल वापस देश के खजाने में आ चुका है, मोदी सरकार ने इसी लिए तो नोटबंदी की थी.

आप खुद समझिये, लुटेरों ने जो भी माल लूटा वो कांग्रेस सरकार में लूटा, कांग्रेस सरकार ने ही इन लुटेरों को लोन दिया, किसी को 10 हजार करोड़ दिया, किसी को 20 हजार करोड़ दिया, किसी को 5 हजार करोड़ दिया, कांग्रेस को पता रहा होगा कि ये माल वापस नहीं आएगा, कुछ लोगों ने कमीशन भी खाए होंगे.

यह सारा माल उन्होंने वापस करने के बजाय तिजोरियों में भर रखा था, बेड के नीचे और आलमारियों में भर रखा था, सारा माल 500 और 1000 की नोटों में था, मोदी सरकार ने इसीलिए नोटबंदी की थी, जैसे ही नोटबंदी हुई, लुटेरों ने किसी ना किसी तरीके से नोट को वापस बैंकों में जमा किया और मोदी सरकार ने जमा किये हुए पैसों पर पहरा बिठा दिया, मतलब हिसाब दो और पैसा वापस ले जाओ. जो हिसाब नहीं बता पाया वह पैसा सरकार का हो गया और जिसनें हिसाब बता दिया वह अपने पैसे वापस ले गया.

कहने का मतलब ये है कि कांग्रेस के समय में जितने भी घोटाले हुए, बैंकों से लोन लेकर जिन लोगों ने पैसा अपनी तिजोरियों में भर लिया, वह पैसा नोटबंदी के बाद अपने आप वापस आ गया, विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी लोन वापस नहीं कर सके इसलिए तो देश छोड़कर भागे हैं, आखिर अपना देश छोड़कर कौन भाग सकता है, यह भी एक तरह की सजा है क्योंकि लुटेरों को अपनी मातृभूमि से दूर होना पडा है.

नोटबंदी से केंद्र सरकार को 5 लाख करोड़ का फायदा होने का अनुमान है, यह सब वही पैसे हैं जो घोटाला करके लूटे गए थे.

बहुत मंहगा है दिल्ली के उद्यानों में टॉयलेट करना, एक बार में 10 रुपये लेती है केजरीवाल सरकार

kejriwal-sarkar-charging-rs-10-for-toilet-in-delhi-tourist-garden

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार खुद को बनिया बताया था, बनिया बहुत चालाक होते हैं, हमेशा खर्च से कई गुना अधिक दाम वसूलते हैं, अब केजरीवाल ने सच में बनियागीरी दिखा देखानी शुरू कर दी है. 

पहले टॉयलेट में यूरिन के लिए 2 रुपये जबकि टॉयलेट के लिए 5 रुपये तक देने होते थे लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के पर्यटन केन्द्रों में यूरिन के 5 रुपये जबकि टॉयलेट के 10 रुपये वसूल रही है, इससे भी शर्मनाक बात यह है कि महिलाओं से यूरिन और टॉयलेट दोनों चीजों के 10 रुपये वसूले जा रहे हैं.

आपको बता दें कि यह चार्ज टिकट के अलावा है, अगर 60 रुपये का टिकट है तो टॉयलेट के लिए 10 रुपये और देने होंगे. दिल्ली सरकार ने एक संस्था को पैसा वसूने का ठेका दिया है. इसलिए लिए टेंडर निकाले गए थे.

केजरीवाल ने रोक दिया फंड तो कपिल मिश्रा ने सिग्नेचर ब्रिज को पूरा करने के लिए LG से लगाई गुहार

kapil-mishra-appeal-lg-delhi-to-complete-signature-bridge-karawal-nagar

नई दिल्ली: दिल्ली से करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी विधानसभा में यमुना नदी पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज का फंड रोक दिया है जिसकी वजह से कुछ दिन में काम बंद हो जाएगा और दिल्ली की जनता को परेशानी होगी. उन्होंने दिल्ली के उप-राज्यपाल से इसके हस्तक्षेप करने की मांग की है.

उन्होंने एक पत्र के माध्यम से कहा है कि सिग्नेचर ब्रिज के काम में लगातार डिले किया जा रहा है. इसकी डेडलाइन को आगे बढाया जा रहा है जिसकी वजह से नार्थ ईस्ट दिल्ली के लाखों लगो सुबह शाम घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं.

उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए फंड रोक दिया गया है, 18 जुलाई 2017 को सिग्नेचर ब्रिज के लिए 100 करोड़ रुपये तक तक का फंड दिया गया और बताया गया कि 231 करोड़ रुपये और दिए जाएंगे. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया था कि यह प्रोजेक्ट दिसम्बर में पूरा हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कपिल ने कहा - आज मैंने इस पुल का निरीक्षण किया तो पाया कि प्रोजेक्ट टीम के पास सिर्फ फ़रवरी में काम करने के लिए पैसे हैं, मार्च में बजट से पहले घोषित अगर 70 करोड़ रुपये नहीं मिले तो काम रोकने का संकट पैदा हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर काम में रुकावट नहीं आयी तो जून तक पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा वरना पुल शुरू होने में देरी होगी और जनता को परेशानी उठानी पड़ेगी. आपने प्रार्थना है इसमें दखल दें और फंड जारी करवाएं.


केजरीवाल के आ गए बुरे दिन, सभा में लोगों को लाने के लिए लकी ड्रा और लॉटरी का दिया लालच, पढ़ें

arvind-kejriwal-attracting-people-by-lucky-draw-in-his-programm


नई दिल्ली: एक समय था जब दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल एक स्टार हुआ करते थे, उनकी रैलियों में भीड़ अपने आप आती थी लेकिन अब केजरीवाल के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं, अब उनकी रैलियों और सभाओं में कोई आने को तैयार ही नहीं है, अब उनका क्रेज पूरी तरह से ख़त्म हो चुका है इसलिए लोगों को सभाओं में लाने के लिए लकी ड्रा और लॉटरी का ऑफर दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि केजरीवाल ने विवादित फैसला करते हुए सुशील गुप्ता को राज्य सभा का सांसद बनाया, सुशील गुप्ता अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्होंने इसी संगठन की तरफ से केजरीवाल के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया था.

शायद सुशील गुप्ता को केजरीवाल के कार्यक्रम में लोगों के आने की उम्मीद नहीं थी इसलिए उन्होने लकी ड्रा का आप्शन दिया। उन्होंने निमंत्रण पत्र में नीचे लिखवा दिया कि कार्यक्रम में शामिल होने वालों का लकी ड्रा निकला जाएगा और 5 लोगों को स्कूटी, 5 लोगों को LED TV दी जाएगी।  

kejriwal-welcome-by-sushil-gupta

केजरीवाल बोले, तुम्हारा बाप भी नहीं कैंसल कर सकता हमारे दोनों गुप्ताओं के राज्य सभा टिकट

arvind-kejriwal-dare-bjp-to-cancel-rajya-sabha-ticket-of-his-2-gupta

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बहुत ही घटिया और शर्मनाक बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली में जातिवादी और सामाजिक भेदभाव की राजनीति शुरू कर दी है. कल उन्होंने बीजेपी पर अग्रवाल समाज से नफरत करने का आरोप लगाया, वो भी इसलिए क्योंकि बीजेपी ने उनपर दो गुप्ताओं को राज्य सभा टिकट बेचने का आरोप लगाया था.

केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा की ये पार्टियाँ अग्रवाल समाज से नफरत करती हैं. 

आपको बता दें कि जब सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता की राज्यसभा उम्मीदवारी की घोषणा आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई थी. तब कुछ भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर टिकट बेंचने का आरोप लगाया था. उनके साथ-साथ आप पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने पूरी रकम की भी गिनती करा दी थी कितनें में टिकट बेंचे थे. 

इसी मामले में बोलते हुए केजरीवाल ने बीजेपी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, मैंने पूछा कि सुशील गुप्ता में कोई कमी है तो उन्होंने कहा नहीं। फिर मैंने पूछा कि एनडी गुप्ता में कोई कमी है तो भी उन्होंने कहा ना। फिर मैंने पूछा कि ऐसा है तो क्या समस्या है. तब उन्होंने कहा कि दो गुप्ता को टिकट दिए। मैंने कहा समस्या यह है कि तुम अग्रवाल समाज से नफरत करते हो, बीजेपी और कांग्रेस वाले अग्रवाल समाज से नफरत करते हैं मैंने कहा अब मैं खड़ा होता हूं सामने. वो चाहते थे कि हम टिकट कैंसिल करें, मैंने कहा कि तुम्हारा बाप भी टिकट कैंसिल नहीं करा सकता: देखिये वीडियो 

2013 में बहुत ताकतवर थे राहुल गाँधी, नीरव मोदी से मिले और बैंक ने दे दिया 1550 करोड़ का लोन

rahul-gandhi-went-in-nirav-modi-cocktail-party-bank-release-lone

नई दिल्ली: 2013 में राहुल गाँधी ना तो कांग्रेस के अध्यक्ष थे, ना उपाध्यक्ष थे, ना कोई मंत्री थे और ना ही कोई बड़े पद पर थे, वे सिर्फ अमेठी के सांसद थे, उसके बाद भी वह बहुत ताकतवर नेता थे, उनकी ताकत का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह 2013 में एक दिन नीरव मोदी की कॉकटेल पार्टी में गए और उसके दूसरे ही दिन इलाहाबाद बैंक ने उनके लिए 1550 करोड़ रुपये का लोन जारी कर दिया.

यह खुलासा कांग्रेस के ही पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने किया है, उनकी नजर में राहुल गाँधी की वजह से ही नीरव मोदी ने घोटाला किया है, राहुल और नीरव मोदी के बीच में दोस्ती थी और इसी लिए वह नीरव की ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन के मौके पर कॉकटेल पार्टी में गए थे, उसके दूसरे ही दिन बैंक ने उन्हें लोन जारी कर दिया.

शहजाद पूनावाला ने पीएनबी घोटाले पर 9 तथ्य रखे
  • 2006 में IT स्कैनर ने नीरव मोदी और उनके मामा, चाचा पर उंगली उठायी
  • 2011 में पीएनबी स्कैम शुरू होता है
  • 2013 में NSE ऑफ़ SEBI ने गीतांजलि कंपनी को 6 महीनें के लिए सस्पेंड किया
  • 2013 में ही उसे तीन महीनें के अंदर फिर से बहाल किया जाता है
  • 2013 में ही अगस्त में LIC जैसी बड़ी इस फ्रॉड कंपनी के साढ़े 4 फ़ीसदी का निवेश करती है, यह सब किसके इशारे पर करती है
  • फाइनेंस मिनिस्ट्री पूछती है कि इसमें निवेश क्यों हुआ लेकिन जवाब नहीं मिलता और फाइल बंद हो जाती है
  • 2013 में ही ये दिनेश दूबे जिनको प्रताड़ित किया गया, उन्होंने ईमेल के जरिये घोटाले की जानकारी दी लेकिन उन्हें प्रताड़ित करके उनके तीन साल के कार्यकाल को ख़त्म कर दिया गया.
  • 2013 में ही गोकुल नाथ सेट्टी जिसकी वजह से घोटाला हुआ, उसकी ट्रान्सफर होने वाली थी लेकिन रोक दी गयी, यह सब किसके इशारे पर हुआ
  • इसके बाद 2013 में ही राहुल गाँधी कॉकटेल पीने के लिए नीरव मोदी के पास खुद पहुँचते हैं और उसके दूसरे ही दिन 1550 करोड़ रुपये का लोन पास हो जाता है.

शहजाद पूनावाला ने खोल दिया राहुल गाँधी और नीरव मोदी के PNB घोटाले का कच्चा चिट्ठा, जरूर पढ़ें

shehzad-poonavalla-exposed-rahul-gandhi-nirav-modi-pnb-scam

नई दिल्ली: शहजाद पूनावाला कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी में रहे हैं इसलिए कांग्रेस, नीरव मोदी और पीएनबी घोटाले के बारे में वह अन्य लोगों से अधिक जानते हैं, उन्होंने टीवी डिबेट में कांग्रेस, नीरव मोदी, राहुल गाँधी और पीएनबी घोटाले का कच्चा चिट्ठा खोकर रख दिया.

शहजाद पूनावाला ने पीएनबी घोटाले पर 7 तथ्य रखे.

  • 2006 में IT स्कैनर ने नीरव मोदी और उनके मामा, चाचा पर उंगली उठायी
  • 2011 में पीएनबी स्कैम शुरू होता है
  • 2013 में NSE ऑफ़ SEBI ने गीतांजलि कंपनी को 6 महीनें के लिए सस्पेंड किया
  • 2013 में ही उसे तीन महीनें के अंदर फिर से बहाल किया जाता है
  • 2013 में ही अगस्त में LIC जैसी बड़ी इस फ्रॉड कंपनी के साढ़े 4 फ़ीसदी का निवेश करती है, यह सब किसके इशारे पर करती है
  • फाइनेंस मिनिस्ट्री पूछती है कि इसमें निवेश क्यों हुआ लेकिन जवाब नहीं मिलता और फाइल बंद हो जाती है
  • 2013 में ही ये दिनेश दूबे जिनको प्रताड़ित किया गया, उन्होंने ईमेल के जरिये घोटाले की जानकारी दी लेकिन उन्हें प्रताड़ित करके उनके तीन साल के कार्यकाल को ख़त्म कर दिया गया.
  • 2013 में ही गोकुल नाथ सेट्टी जिसकी वजह से घोटाला हुआ, उसकी ट्रान्सफर होने वाली थी लेकिन रोक दी गयी, यह सब किसके इशारे पर हुआ
  • इसके बाद 2013 में ही राहुल गाँधी कॉकटेल पीने के लिए नीरव मोदी के पास खुद पहुँचते हैं
शहजाद पूनावाला ने यह भी बताया कि आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि काग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कोई तो लेन-देन नीरव मोदी के साथ हुआ है.

शहजाद ने कहा कि मेरा राहुल गाँधी और कांग्रेस से यह सवाल है कि जब आपके कार्यकाल में इतने लाल फ्लैग आये तो आपने इस घोटाले को पहले ही ख़त्म क्यों नहीं किया, इस घोटाले को आगे क्यों बढ़ने दिया. यह भी सवाल है कि इस घोटाले के पीछे हाथ किसका है. उन्होंने यह भी कहा कि कपिल सिब्बल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में दूसरे आरोपी मेहुल चौकसी को मेहुल भाई बोल रहे हैं, इसका मतलब है कि भाई-चारा निभाया जा रहा है.

सभी BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM MODI, इसे अपना दफ्तर समझें और हमेशा सिर्फ देश के लिए काम करें

pm-modi-inaugurates-the-new-bharatiya-janata-party-hq-in-new-delhi

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में बीजेपी के नए हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया, इस दफ्तर का निर्माण मोदी सरकार बनने के एक साल बाद ही शुरू हुआ था, 2 साल में बनकर यह तैयार हुआ है, इस बिल्डिंग में पार्टी की जरूरत की सभी सुविधाएं हैं साथ ही बीजेपी आईटी सेल के लिए भी जगह है, अब से बीजेपी इसी कार्यालय से अपनी चुनावी रणनीति बनाएगी और मीडिया और देशवासियों के साथ इन्ट्रेक्शन करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसे आप अपना दफ्तर समझें लेकिन यहाँ पर बैठकर सिर्फ देश के बारे में सोचें क्योंकि यह दफ्तर सिर्फ देश के लिए काम करने के लिए बना है.

मोदी ने कहा कि इस दफ्तर का निर्माण एक सपना पूरा होने जैसा है, आज करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं का सपना पूरा हुआ है, इस दफ्तर के निर्माण से कार्यकर्ताओं के बीच अपनेपन का भाव बढेगा और देश के लिए काम करने का जज्बा बढेगा. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी कार्यकर्ताओं की संख्या 12 करोड़ से ऊपर पहुँच चुकी है, यह दफ्तर हमारी और आपकी कर्मभूमि है.

इस अवसर पर पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी सहित बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद थे. अब से बीजेपी के दफ्तर का नया एड्रेस 6A, दीन दयाल मार्ग, नई दिल्ली होगा.

कपिल मिश्रा ने बतायी केजरीवाल और घोटालेबाज नीरव मोदी के अन्दर की बात, पढ़ें

kapil-mishra-exposed-arvind-kejriawal-and-nirav-modi-link-pnb-scam

नई दिल्ली: इस समय नीरव मोदी के पीएनबी बैंक घोटाले की देश में सबसे अधिक चर्चा है, हर कोई जानता है कि यह घोटाला पूर्व कांग्रेस सरकार में हुआ था लेकिन इसकी जांच मोदी सरकार के समय हुई हैं कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियाँ बीजेपी सरकार पर ही इसका आरोप लगा रही हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी इस घोटाले पर रोजाना प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं लेकिन आज उनके ही पूर्व साथी और दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और नीरव मोदी के बीच अन्दर की बात का खुलासा किया है.

कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा है कि - #PNBScam में बेनामी कम्पनी के डायरेक्टर Hemprakash Sharma ने AAP को 5 April 2014 को चंदा दिया. उस समय के FM Chidambaram आज केजरीवाल सरकार के वकील. AAP द्वारा उस समय के RBI Head Raghuram Rajan को RS की पेशकश और Nobel Prize देने की वकालत.