Showing posts with label Politics. Show all posts

प्रधानमंत्री मोदी से परीक्षा पर चर्चा करके खुश हुए बच्चे, ऐसा करने वाले पहले पीएम बने मोदी

pm-narendra-modi-pariksha-par-charcha-karyakram-big-success

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परीक्षा संबंधी विषयों पर छात्रों के साथ एक ‘टाउन हॉल’ सत्र में बातचीत की। उन्होंने यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के प्रश्नों के जवाब दिये। छात्रों ने विभिन्न टेलिवीजन समाचार चैनलों, नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप और माय-गव प्लेटफार्म के जरिये उनसे सवाल पूछे। मोदी से बात करके देशभर के बच्चे बहुत खुश हुए और ऐसा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए, इससे पहले वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिमाग में 10 साल तक ऐसा कोई विचार ही नहीं आया.

संवाद की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे छात्रों, उनके माता-पिता और उनके परिवार का मित्र होने के नाते ‘टाउन हॉल’ सत्र में आए हैं। उन्होंने कहा कि वे विभिन्न मंचों के जरिये देशभर के 10 करोड़ लोगों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने अपने अध्यापकों को याद करते हुए कहा कि उनके अध्यापकों ने उनमें ऐसे मूल्यों का निरूपण किया, जिससे उनके भीतर का छात्र आज भी जीवित है। उन्होंने सबका आह्वान किया कि वे अपने अंदर के छात्र को जीवित रखें।

2 घंटे चले इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने कई तरह के सवालों के जवाब दिए, जिनमें घबराहट, चिंता, एकाग्रता, दबाव, मातापिता की आकांक्षा और अध्यापकों की भूमिका जैसे प्रश्न शामिल थे। उन्होंने अपने उत्तर में हाजिर जवाबी के साथ तरह-तरह के उदाहरण दिए।

उन्होंने आत्मविश्वास के महत्व को रेखांकित करने तथा परीक्षा के दबाव और चिंता के मद्देनजर स्वामी विवेकानंद का उदाहरण दिया। उन्होंने कनाडा के स्नोबोर्डर मार्क मैकमॉरिस का उदाहरण देते हुए कहा कि 11 महीने पूर्व उन्हें घातक चोट लगी थी और उनका जीवन खतरे में पड़ गया था, जिसके बावजूद उन्होंने शीतकालीन ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता है।

एकाग्रता के विषय में प्रधानमंत्री ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सलाह को याद किया जिसका जिक्र रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में किया गया था। तेंदुलकर ने कहा था कि खेलते समय वे केवल उसी गेंद पर विचार करते थे, जो सामने होती थी। पिछली और अगली गेंदों के बारे में नहीं सोचते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग से एकाग्रता में सुधार होता है।

साथियों के दबाव के संबंध में प्रधानमंत्री ने ‘प्रतिस्पर्धा’ (दूसरों के साथ स्पर्धा) के बजाय ‘अनुस्पर्धा’ (अपने आप से स्पर्धा) के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने द्वारा किए गए पिछले कार्य से बेहतर काम करना चाहिए।

हर माता-पिता बच्चों के लिए कुर्बानी देते हैं। इसका उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की उपलब्धियों को सामाजिक प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं। उन्होंने कहा कि हर बच्चे के पास कोई न कोई अनोखी प्रतिभा होती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आईक्यू (बौद्धिक कौशल) और ईक्यू (भावनात्मक कौशल), दोनों का छात्र जीवन में बहुत महत्व होता है।

समय के समायोजन के संबंध में प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों के लिए पूरे साल की कोई समय सारणी या कोई टाइम-टेबल व्यवहारिक नहीं होता। आवश्यकता है कि लचीला रुख अपनाते हुए समय का पूरा उपयोग किया जाए।

सुब्रमनियम स्वामी ने किया खुलासा, NDTV के मालिक प्रणय रॉय को पकड़ो, वरना भाग जाएगा विदेश

subramanian-swamy-told-ndtv-pranay-roy-may-escape-to-cape-town

नई दिल्ली: कांग्रेस सरकार में घोटाला करने वाले लुटेरे मोदी सरकार में पकडे जाने से विदेश भाग रहे हैं, पहले ललित मोदी भागा, फिर विजय माल्या भागा और उसके बाद नीरव मोदी भी भाग गया. अब NDTV के मालिक प्रणय रॉय भी भागने वाले हैं. यह खुलासा बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमनियम स्वामी ने किया है.

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए समाचार चैनल एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय पर निशाना साधा है. स्वामी का कहना है मैंने पीएम मोदी को खत लिखकर कहा है कि इडी और आईटीडी प्रणव राय के खिलाफ लुकआऊट नोटिस जारी करें। वह बचने के लिए साऊथ अफ्रीका के केपटाऊन भाग सकता है।
आपको बतां दे कि NDTV के मालिक प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन और बैंक से फ्रॉड का आरोप है। पिछले साल सीबीआइ की टीम प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय से बैंक फ्रॉड के मामले में भी पूछताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर चैनल के खिलाफ 2,030 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था। ईडी का ये नोटिस प्रणय रॉय, राधिका रॉय और सीनियर एग्जीक्यूटिंव केवीएल नारायण राव के खिलाफ जारी किया गया था। 

कांग्रेस कह रही है हमने लूटा लेकिन मोदी पकड़ नहीं पाए, ये फेल हो गए, ये फेल हो गए: संबित पात्रा

sambit-patra-make-fun-of-congress-on-nirav-modi-pnb-scam-2011

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट में कांग्रेस पार्टी का जमकर मजाक उड़ाया. बात दरअसल यह थी कि न्यूज चैनल पर नीरव मोदी के PNB घोटाले पर बहस चल रही थी जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी सरकार पर नीरव मोदी को भगा देने का आरोप लगा रहे थे.

संबित पात्रा ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है, कांग्रेस कहना चाहती है कि हमने घोटाला किया, हमने देश को लूटा लेकिन मोदी पकड़ नहीं पाए.

उन्होंने कहा कि पीएनबी घोटाला कांग्रेस सरकार में 2011 में शुरू हुआ था, कांग्रेस सरकार ने ही उसे बिना गारंटी के लोन दिया, अब वही कांग्रेस मोदी सरकार पर आरोप लगा रही है, इनका कहने का तो यही मतलब है कि हमने लूटा लेकिन मोदी पकड़ नहीं पाए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीरव मोदी अंतर्राष्ट्रीय हीरा प्यापारी हैं, उन्होंने 2011 में कांग्रेस पार्टी के समय लोन लेना शुरू किया था, इसके लिए बैंक के अफसरों से और नेताओं से साठ-गाँठ की गयी थी. धीरे धीरे करके बैंक से 12000 करोड़ रुपये लूट लिए गए लेकिन इसकी खबर मोदी सरकार के समय लगी. अब नीरव मोदी देश से बाहर भाग चुका है लेकिन कांग्रेस इस घोटाले का आरोप मोदी सरकार पर लगा रही है जबकि लूट उनके समय में हुई.

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को देना पड़ेगा आय के श्रोत की जानकारी

supreme-court-order-to-disclosed-source-of-income-to-candidates

नई दिल्ली: चुनाओं को मद्देनजर रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली पीठ ने एतिहासिक फैसला सुनते हुए कहा कि चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को अपनी पत्नी और बच्चों सहित स्वयं की आय के स्रोत की जानकारी देनी होगी. 

आदेश में कहा गया है कि नामांकन भरते समय पत्नी और बच्चों की आय सहित स्वयं की आय के स्रोत का खुलासा करना होगा। आपको बता दें इसको लेकर गैरसरकारी संस्था लोक प्रहरी द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को चुनाव सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह फैसला सभी चुनावों पर लागू होगा, 2018 में होने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की काफी अहमियत है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपने जीवनसाथी और आश्रितों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देना पड़ता था. लेकिन उम्मीदवारों को आय का स्रोत नहीं बताना पड़ता था। लेकिन शुक्रवार के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीदवारों को अब आय का स्रोत भी बताना पड़ेगा।

अगर 2014 में मोदी सरकार ना आती तो विजय माल्या, नीरव मोदी अब तक लूट चुके होते 50 हजार करोड़

modi-sarkar-save-country-from-fraud-scam-and-corruption-congress

नई दिल्ली: देशवासियों की किस्मत अच्छी थी कि 2014 में देश में मोदी सरकार बन गयी और ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लुटेरों का पर्दाफाश हो गया. अगर मोदी सरकार ना आती तो विजय माल्या, ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे फ्रॉड और घोटालेबाज ऐसे ही देश को लूटते रहते और किसी को इनकी लूट का पता भी ना चल पाता. 

ऐसा लगता है कि देशवासियों ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश बचाया है. विजय माल्या ने देश को खूब लूटा और खूब ऐश किया, उसके लोन के लिए स्वयं देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बैंकों से शिफारिश की लेकिन मोदी सरकार में उसे एक चवन्नी भी नहीं मिली, उसे ना तो पैसा दिया गया उल्टा उसके फ्रॉड का भी पर्दाफाश कर दिया गया, नतीजतन उसे देश छोड़कर भागना पड़ा.

अब नीरव मोदी के घोटाले का खुलासा हुआ है, इन्होने भी कांग्रेस सरकार के समय 2011 में देश को लूटना शुरू किया था, कांग्रेस सरकार इन्हें बिना गारंटी के लोन देती रही और ये ऐश करते रहे, लेकिन मोदी सरकार ने इन्हें एक पैसा नहीं दिया उल्टा इनके घोटाले का पर्दाफाश कर दिया, इन्हें भी देश छोड़कर भागना पड़ा लेकिन सरकार ने इनकी तमाम संपत्तियां और हीरे जवाहरात जब्त कर लिए.

कहने का मतलब ये है कि अगर मोदी सरकार ना बनती तो पंजाब नेशनल बैंक वाले भी इस घोटाले को दबाए रखते और कांग्रेस नीरव मोदी को पहले की तरह बिना गारंटी के लोन देती रहती, अभी तो सिर्फ 12000 करोड़ लूटा है, अगर कांग्रेस सरकार दोबारा आती तो नीरव मोदी और विजय माल्या मिलकर 50 हजार से भी अधिक लूट चुके होते. यह देश का सौभाग्य है कि देश लुटने से बच गया और सभी चोरों को देश छोड़कर भागना पड़ा.