Showing posts with label Maharashtra. Show all posts

इसे नहर ना समझें, ये मुंबई का स्टेशन है, पटरी बन गयी नहर

mumbai-rain-mulund-railway-station-become-nahar-news-in-hindi

मुम्बई में इतनी बारिश हो रही है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. कई जगह रेलवे स्टेशन नदी और नहर बन गए हैं. कई जगह कारें डूब गयी हैं. जो जहाँ है वहीं जाम है. लोग भूखो मर रहे हैं लेकिन आस पास के लोग खाना और बिस्किट के पैकेट पहुंचा रहे हैं.

आज मुंबई का मुलुंड रेलवे स्टेशन नहर बन गया. प्लेटफ़ॉर्म के ऊपर से पानी आकर पटरियों पर गिरने लगा, अचानक ऐसा लगा जैसे वाटरफाल चल रहा हो, देखते ही देखते ट्रैक नहर जैसा बन गया. स्टेशन पर अफरा तफरी मच गयी. लोग समझ ही नहीं पाए कि ये क्या हो रहा है.

एक और ट्रेन हादसा, अब दुरंतो हुई डिरेल, ट्विटर पर लोग मांगने लगे सुरेश प्रभु का इस्तीफ़ा

nagpur-mumbai-duranto-express-derail-near-titwala-in-maharashtra

ऐसा लगता है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस्तीफ़ा देना ही पड़ेगा क्योंकि बिना उनके इस्तीफ़ा दिए रेल हादसे रुकेंगे ही नहीं. आज महाराष्ट्र में एक और रेल हादसा हो गया है जिसका पैटर्न पुराना है. नागपुर से मुंबई जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस आज तितवाला के पास डिरेल हो गयी. करीब पांच डिब्बों के पटरी से उतने की खबर है हालाँकि अभी तक किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि पिछले हप्ते ही उत्तर प्रदेश में दो भयानक रेल हादसे हुए, मुजफ्फरनगर में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के पलटने से 25 लोगों की जान चली गयी जबकि औरय्या जिले में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे डिरेल हो गए जिसमें 50 लोग घायल हो गए. इसके अलावा मुंबई में एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गयी.

बार बार रेल हादसों की वजह से अब ट्विटर पर लोग रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफ़ा मांग रहे हैं. ऐसा लगता है कि लोग सुरेश प्रभु के हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं और इसीलिए रेल हादसे कराए जा रहे हैं. आतंकवादी लोग आकर पटरियां उखाड़ देते हैं, ट्रेन डिरेल हो जाती है और आरोप सुरेश प्रभु पर लगाया जाता है. उनका रेलवे को ट्रांसफॉर्म करने का काम बेकार जा रहा है क्योंकि अब उनके अच्छे कामों को कोई नहीं देख रहा है सिर्फ रेल हादसों की चर्चा हो रही है.

suresh-prabhu-resign

महाराष्ट्र से ऐसी खबर आयी कि खुश हो गए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस: पढ़ें

bjp-win-mira-bhayandar-municipal-corporation-election-hindi-news

महाराष्ट्र से एक ऐसी खबर आयी है जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी खुश हो गए हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को सरकार चलाने के लिए बहुमत नहीं मिला था, किसी तरh से शिवसेना के साथ मिलकर बीजेपी सरकार चला रही है लेकिन शिवसेना हमेशा बीजेपी को समर्थन वापस लेने की धमकी देती रहती है.

आज मीरा भयंदर नगरपालिका चुनाव के रिजल्ट ने साबित कर दिया कि अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा है. हाल ही में मीरा भयंदर नगरपालिका चुनाव हुए थे, आज रिजल्ट आ गया है. बीजेपी को 95 में से 61 सीटें, शिवसेना को 22 सीटें, कांग्रेस को 10 सीटें और अन्य को सिर्फ 2 सीटें मिली हैं. NCP का तो खाता भी नहीं खुल सका. एक समय था जब NCP महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन अब सबसे छोटी पार्टी बन गयी है.

कहने का मतलब है कि मीरा भयंदर नगरपालिका चुनाव में बीजेपी की बम्पर जीत हुई है जबकि विरोधी पार्टियों की हार हुई है. कांग्रेस और NCP के लिए तो शर्मनाक रिजल्ट है ही, शिवसेना को भी अपनी हैसियत समझ में आ गयी है क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि मीरा भयंदर नगरपालिका चुनाव में बीजेपी का विपल्प मिल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने इस जीत को मोदी सरकार के विश्वास और विकास के नाम पर कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों ने देश में जो विश्वास और विकास की हवा बनायी है, यह उसकी जीत है. मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करता हूँ साथ मीरा भयंदर की जनता को भी धन्यवाद देता हूँ जो उन्होंने हम पर विश्वास किया.

devendra-fadnavis-happy-after-mira-bhayandar-victory

मुस्लिमों का भारत पर 10 गुना अधिक हक है, नहीं बोलूँगा वन्दे मातरम: वारिश पठान

aimim-muslim-mla-varish-pathan-refused-to-say-vande-mataram

आज वन्दे मातरम पर बीजेपी विधायक राज पुरोहित और AIMIM विधायक वारिश पठान के बीच जमकर जंग हुई, बीजेपी विधायक राज पुरोहित ने कहा कि अगर देश में रहना है तो वन्दे मातरम कहना ही होगा, उन्होने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो हाईकोर्ट ने भी कह दिया है कि सभी देशवासियों को हप्ते में कम से कम एक बार राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम गाना चाहिए.

राज पुरोहित की बात पर वारिश पठान बिगड़ गए, उन्होंने कहा कि मैं वन्दे मातरम नहीं बोलूँगा भले ही मेरी जान चली जाय, उन्होंने कहा कि हमारा मुस्लिम धर्म हमें यह शब्द बोलने की इजाजत नहीं देता, इसे बोलने से मेरा धर्म नष्ट हो जाएगा.

उनकी बात सुनकर राज पुरोहित ने कहा कि अगर तुम्हें वन्दे मातरम नहीं बोलना है तो पाकिस्तान चले जाओ, इस पर वारिश पठान ने कहा कि मैं क्यों चला जाऊं पाकिस्तान, हमारे लोगों ने कुर्बानी दी है, देश की आजादी में अपना खून बहाया है, यह हमारा देश है, अगर आपका एक गुना इस देश पर हक है तो हमारा हक 10 गुना अधिक है क्योंकि हमारे लोगों ने भी कुर्बानी दी है.

इसके बाद राज पुरोहित ने कहा कि AIMIM पार्टी और इनके नेता देश के संविधान को नहीं मानते इसलिए ये वन्दे मातरम नहीं बोलना चाहते, यह साम्प्रदाईक पार्टी है और चुनाव आयोग को तुरंत इस पार्टी को बैन करना चाहिए, राज पुरोहित मुंबई के कोलावा से बीजेपी विधायक हैं.

कांग्रेस ने उद्धव से कहा, तोड़ तो बीजेपी से रिश्ता: पढ़ें क्यों

congress-advised-shivsena-to-break-alliance-with-bjp-modi

मोदी पर जोरदार हमला बोलकर शिवसेना ने कांग्रेस को खुश होने का मौका दे दिया है, कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को बीजेपी से गठबंधन तोड़कर मध्य प्रदेश सरकार को गिराने की सलाह दी है, कांग्रेस नेता प्रियांक खड्गे ने कहा कि शिवसेना ने सही कहा है, मोदी के अच्छे दिन सिर्फ विज्ञापनों में हैं, उन्होने बढ़िया बात कही है, अब शिवसेना को बीजेपी से रिश्ता तोड़ देना चाहिए.

खड्गे ने यह भी कहा कि सरकार की हर पालिसी में खोट है, विदेश नीति भी कमजोर है, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तबाह हो गया है, सभी आर्थिक नीतियां फेल हो गयी हैं.

क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर फिर से हमला बोलते हुए कहा है कि अच्छे दिन केवल सरकारी विज्ञापनों तक ही सीमित हैं, असलियत उससे कुछ अलग है. उन्होंने नोटबंदी और GST बिल की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे फैसले लेकर जनता को परेशान किया जा रहा है, जब लोग परेशान हैं तो अच्छे दिन कहाँ हैं.

उन्होंने कहा कि हम भले ही केंद्र और राज्य में सरकार के साझीदार हैं लेकिन मोदी सरकार के हर गलत फैसले की आलोचना करेंगे. हमने पहले भी नोटबंदी को गलत गैसला बताया था और आज भी गलत बता रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा कि - देश में पिछले चार महीनों में 15 लाख लोग अपनी नौकरी गँवा चुके हैं, सरकार ने उनके लिए क्या किया है.

उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की तारीफ करते हुए कहा कि जब वे प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने दिल्ली से सरकार चलने के अलावा पंचायती राज की व्यवस्था की थी लेकिन आज हर चीज का फैसला दिल्ली में बैठकर किया जा रहा है. हर फैसला मोदी जी अकेले कर रहे हैं, केंद्र सरकार ने पूरी पॉवर अपने हाथों में ले रखी है और राज्यों से उनकी आजादी और निर्णय लेने का अधिकार छीन लिया गया है. (सोर्स ANI)

उद्धव ठाकरे का मोदी पर प्रहार, सिर्फ सरकारी विज्ञापनों में हैं अच्छे दिन, असलियत कुछ और

udhav-thackeray-hit-modi-achhe-din-only-in-sarkari-vigyapan

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर फिर से हमला बोलते हुए कहा है कि अच्छे दिन केवल सरकारी विज्ञापनों तक ही सीमित हैं, असलियत उससे कुछ अलग है. उन्होंने नोटबंदी और GST बिल की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे फैसले लेकर जनता को परेशान किया जा रहा है, जब लोग परेशान हैं तो अच्छे दिन कहाँ हैं.

उन्होंने कहा कि हम भले ही केंद्र और राज्य में सरकार के साझीदार हैं लेकिन मोदी सरकार के हर गलत फैसले की आलोचना करेंगे. हमने पहले भी नोटबंदी को गलत गैसला बताया था और आज भी गलत बता रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा कि - देश में पिछले चार महीनों में 15 लाख लोग अपनी नौकरी गँवा चुके हैं, सरकार ने उनके लिए क्या किया है.

उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की तारीफ करते हुए कहा कि जब वे प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने दिल्ली से सरकार चलने के अलावा पंचायती राज की व्यवस्था की थी लेकिन आज हर चीज का फैसला दिल्ली में बैठकर किया जा रहा है. हर फैसला मोदी जी अकेले कर रहे हैं, केंद्र सरकार ने पूरी पॉवर अपने हाथों में ले रखी है और राज्यों से उनकी आजादी और निर्णय लेने का अधिकार छीन लिया गया है. (सोर्स ANI)

मस्जिद में बंटा था गौमांस, गौरक्षकों ने एक युवक को गौ-मांस ले जाते हुए देखा तो जमकर धुना

nagpur-gaurakshak-beaten-a-man-for-carrying-gau-mans

महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ी खबर आयी है, कुछ गौरक्षकों ने एक युवक को जब-गौमांस ले जाते हुए पकड़ा तो उन्हें गुस्सा आ गया और उस युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, युवक की पत्नी ने बताया कि पहाड़ी की मस्जिद में गौमांस बांटा गया था, वो गौमांस लेकर घर वापस आ रहे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें बहुत मारा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी सरकारों ने भले ही गौ-हत्या और गौ-मांस खाने पर बैन लगा रखा है लेकिन सभी राज्यों में गौ-हत्या हो रही है और लोग गौ-मांस खा रहे हैं, जब पुलिस और सरकार इन लोगों को कोई सजा नहीं दे पा रही है तो गौरक्षक खुद ही इनका फैसला कर देते हैं. सरकार इनको सजा नहीं देती इसलिए गौ-रक्षक खुद ही लोगों को सबक सिखा रहे हैं.

यह भी सोचने वाली बात है कि जब बीजेपी सरकारें गौ-मांस खाने वालों को कोई सजा नहीं दे पा रही हैं तो इन्होने गौ-हत्या पर बैन लगाया हुआ है, क्या सिर्फ वोट-बैंक के लिए गौ-हत्या पर बैन लगा दिया गया. बीजेपी सरकारों को इसका जवाब देना मुश्किल होगा.

अजाम खान का दिमाग खो हो गया है, तुरंत अरेस्ट करो: शिवसेना

azam-khan-ka-dimag-kharab-ho-gaya-hai-says-shiv-sena

भारतीय सेना के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वाले आजम खान पर बड़ा हमला बोलते हुए शिवसेना ने कहा है कि आजम खान का दिमाग खराब हो गया है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार करके सजा देनी चाहिए.

शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कयांडे ने ANI से बातचीत में कहा कि आजम खान का दिमाग खो गया है इसीलिए वे हर वक्त देश और आर्मी के खिलाफ बोलते रहते हैं, वे जान बूझकर आर्मी पर रेप के झूठे आरोप लगा रहे हैं, उनपर देशद्रोह का मामला दर्ज करना सही रहेगा, उन्हें गिरफ्तार करके कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजम खान पर अब तक तीन मामले दर्ज हो चुके हैं, हालाँकि आजम खान ने खुद को निर्दोष बताया है, उन्होंने यह भी कहा था कि मैं तो बीजेपी की आइटम गर्ल हो गया हूँ इसलिए वे मेरा नाम लेकर राजनीतिक फायदा ले रहे हैं.

कल आजम खान ने फिर से सफाई पेश करते हुए कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा वे मेरे शब्द नहीं थे, मैंने कोई नियम नहीं तोडा है और ना ही सेना का अपमान किया है, हमें उस दिन के लिए शर्मिंदा होना चाहिए जिस दिन पाकिस्तान ने हमारे सैनिकों का सर धड़ से अलग कर दिया था और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान गए थे. उन्होंने मीडिया पर भी बरसते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है.

CM देवेन्द्र फडनवीस बोले, जल्द सामने आ जाएगा बाइकुला जेल में दंगे का सच

byculla-jail-riot-maharashtra-cm-says-truth-will-come-out-soon

New Delhi, 29 June:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनावीस ने कहा है कि  बाइकुला जेल में दंगे का सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई की  बाइकुला जेल में दंगा हुआ था जिसमें कई कैदी घायल हो गए थे जबकि एक कैदी की मौत हो गयी थी, इस मामले में शीना बोरा मर्डर केस की आरोपी इन्द्रानी मुखर्जी भी शामिल थीं. आज इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि - जो भी सच होगा सामने आ जाएगा.

इससे पहले आज इन्द्रानी मुख़र्जी के वकील ने CBI की विशेष अदालत से इन्द्रानी मुख़र्जी का बयान लेने और उनका मेडिकल एग्जामिनेशन करने की मांग की.

इससे पहले इन्द्रानी मुख़र्जी की वकील ने CBI की दी गयी शिकायत में कहा कि एक कैदी की मौत के बाद जेल के अधिकारीयों ने इन्द्रानी मुख़र्जी को प्रताड़ित किया.

रिपोर्ट के अनुसार बाइकुला जेल में दंगे को लेकर अब तक इन्द्रानी मुख़र्जी सहित करीब 200 महिलाओं पर दंगे और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा नागपाड़ा पुलिस ने 6 जेल स्टाफ और जेलर पर शेट्ये की ह्त्या का आरोप लगाया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्द्रानी मुख़र्जी को 25 अगस्त 2015 को अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, शीना बोरा की ह्त्या वर्ष 2012 में हुई थी, इन्द्रानी मुख़र्जी पर IPC की धारा 302, 201 और 34 के तहत मामला चल रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई की बाइकुला जेल में सिर्फ महिला कैदियों को रखा जाता है, इन्द्रानी मुख़र्जी को सितम्बर 2015 से इसी जेल में रखा गया है. इन्द्रानी पर शक है कि उन्होंने जेल से भागने के लिए अपनी साथी कैदियों को भड़काकर जेल में दंगा करवा दिया जिसमें एक कैदी की मृत्यु हो गयी.

शिवसेना से बोले CM देवेन्द्र फडनवीस, तुम्हारी धमकी से नहीं डरते, गिरा दो हमारी सरकार

maharashtra-cm-devendra-fadnavis-said-bjp-ready-for-mid-election
Mumbai: महाराष्ट्र की Devendra Fadnavis सरकार भी शिवसेना की बार बार धमकियों से तंग आ चुकी है, शिवसेना के नेता हर महीने बीजेपी सरकार गिराने की धमकी देते रहते हैं, कभी नोटबंदी को मुद्दा बनाते हैं, कभी किसानों का मुद्दा उठाते हैं और कभी कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हैं, दो-तीन दिन पहले शिवसेना ने बीजेपी को धमकी देते हुए कहा था कि अब तुम्हारे ऊपर खतरा मंडरा रहा है, हर कभी भी तुम्हारी सरकार गिरा सकते हैं. शिवसेना की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने छोटे किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया था.

शिवसेना ने कहा था कि हम पूरी ताकत के साथ किसान आन्दोलन का समर्थन करेंगे और किसानों के साथ खड़े रहेंगे, शिवसेना बीजेपी को किसान विरोधी सरकार साबित करना चाहती है ताकि अगले चुनाव में किसान बीजेपी के बजाय शिवसेना को वोट दें.

इसके बाद भी शिवसेना की धमकी ख़त्म नहीं हुई तो आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने शिवसेना से कहा कि - बार बार धमकी देने से अच्छा है तुम हमारी सरकार गिरा दो, हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं.

मुंबई के इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने जर्मन टीचर पर लगाया कुकर्म का आरोप, FIR दर्ज

what-is-sadomy
Mumbai: मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर आयी है, एक अंतर्राष्ट्रीय स्कूल के दो बच्चों ने एक जर्मन टीचर पर यौन शोषण करने, अपने साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है, बच्चों की शिकायत के बाद टीचर पर Sodomy यानी अप्राकृतिक गूदा मैथुन का केस रजिस्टर किया किया है.

जानकारी के अनुसार 15 मई को दोनों मेल छात्रों ने जर्मन टीचर के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आयी और केस दायर करके जांच शुरू कर दी गयी.

जर्मन टीचर के खिलाफ MIDC पुलिस ने IPC की धारा 376 और POSCO के तहत मामला दर्ज किया है हालाँकि अभी तक आरोपी टीचर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

MODI-BJP ने इतना बैर हो गया है, कहीं गाय काट दे रहे हैं, कहीं दूध बर्बाद कर रहे हैं लोग

farmers-protest-against-modi-bjp-in-maharashtra-spoil-milks

Shirdi, June 2: मोदी सरकार और बीजेपी सरकारों के अच्छे कामों को को देखकर विरोधियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, ये लोग मोदी के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने के लिए कहीं गाय काट रहे हैं, कहीं गाय का सर लेकर घूम रहे हैं और कहीं पर गाय का दूध सड़कों पर फेंककर उसे बर्बाद कर रहे हैं.

कहने को तो ये लोग किसान हैं लेकिन इन्हें दूध फेंकते देखकर लगता नहीं है कि ये किसान हैं क्योंकि किसान अपने पशुओं को अपने बच्चों की तरह प्यार करता है, वह उनका दूध कभी सड़कों पर नहीं फेंक सकता, इसी तरह से किसान खुद उगाई सब्जियों को भी नहीं फेंक सकता क्योंकि असली किसान एक टमाटर को मुरझाता नहीं देख पाते, वे ट्रक भरकर टमाटर कैसे बर्बाद करेंगे, वे खून पसीने से उगाई गयी सब्जियों को कैसे बर्बाद कर सकते हैं, कम से कम किसान को ऐसा कदापि नहीं कर सकते.

ये किसान कर्जामाफ़ी की मांग कर रहे हैं साथ ही दूध की कीमतें बढाकर 50 रुपये करने की मांग कर रहे हैं, अब आप ही सोचिये, गरीबों को आज भी दूध मंहगा लग रहा है, वे 40 रुपये में भी दूध नहीं खरीद पा रहे हैं, जब सरकार दूध का दाम 50 रुपये से ऊपर कर देगी तब तो गरीब जीते जी मर जाएंगे, महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडनवीस सरकार ने कहा है कि यह प्रदर्शन किसान नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टियों के उकसावे पर किया जा रहा है, ऐसा काम किसान कभी नहीं कर सकते.

महाराष्ट्र सरकार ने राजनीतिक पार्टियों के अंदेशे को समझते हुए सिरडी में धारा 144 लागू कर दी है, अब तक कई नकली किसान पकडे जा चुके हैं. कल से ही ये लोग सब्जियां और दूध बर्बाद कर रहे थे.

संघ के पास हर समस्या का समाधान, दुनिया को रास्ता दिखाते ही ताकत है RSS में: नितिन गडकरी

nitin-gadkari-sangh-rss
मुंबई, 30 अप्रैल: केंद्रीय रोड एवं ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने संघ की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि संघ में इतनी शक्ति है कि यह हर समस्या का समाधान कर सकता है साथ ही दुनिया को रास्ता भी दिखा सकता है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा दुनिया की सबसे अच्छी विचारधारा है क्योंकि आरएसएस दुनिया को साथ लेकर चलता चाहता और दुनिया को एक परिवार मनाता है. नितिन गडकरी ने मुंबई में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही.

देश की सभी समस्याओं के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास एक समाधान है- आरएसएस की विचारधारा. शनिवार को मुंबई में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान उन्होंने ये बात कही.

उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा सामाजिक-आर्थिक विचारधारा के साथ साथ राष्ट्रवाद की विचारधारा है, आज संघ शिक्षा और स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में काम कर रहा है, आरएसएस का मॉडल सामाजिक और आर्थिक विकास का मॉडल है इसलिए हम दावे के साथ कह सकते हैं कि संघ का विकास का यह मॉडल दुनिया को रास्ता दिखा सकता है.

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को बताया मोदी का गुरु

udhav-thackeray-told-sharad-pawar-modi-guru

Mumbai, 25 April: आज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से निशाना साधा, उन्होंने कहा कि मैंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति पद के लिए सुझाया है. जब उद्धव ठाकरे से शरद पवार की उम्मीदवारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शरद पवार मोदी के गुरु हैं इसलिए शरद पवार के लिए मोदी के दिल में क्या है, इस बात पर मैं कुछ नहीं कह सकता.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने तो मोहन भागवत का नाम आगे बढ़ाया है लेकिन अब मोदी के ऊपर है कि वे मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाते हैं या अपने गुरु शरद पवार को.

जानकारी के लिए बता दें कि जून में राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का कार्यकाल ख़त्म होने वाला है, इसके बाद नए राष्ट्रपति के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है, इस पद की होड़ में लाल कृष्ण आडवानी और मुरली मनोहर जोशी भी थे लेकिन उनके ऊपर बाबरी बिध्वंश मामले में साजिश रचने का केस शुरू हो गया है, शिवसेना ने मोहन भागवत का नाम सुझाया है लेकिन उन्होंने खुद ही कहा है कि मेरे लिए संघ ही सब कुछ है, अगर मुझे राष्ट्रपति पद ऑफर भी किया जाएगा तो नहीं लूँगा.

'मालेगांव ब्लास्ट केस' में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सशर्त जमानत, 9 वर्षों बाद जेल से बाहर

malegaon-blast-case-pragya-singh-thakur-get-unconditional-bail
Mumbai, 25 April: राष्ट्रवादियों के लिए एक खुशखबरी है, मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मुंबई हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है, साध्वी प्रज्ञा सिंह 9 वर्षों बाद जेल से बाहर आ गयी हैं, हालाँकि कर्नल प्रसाद पुरोहित के लिए बुरी खबर है क्योंकि उनकी याचिका खारिज हो गयी.

मुंबई हाई कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपना पासपोर्ट जमा करा दें और जांच में हर स्तर पर सहयोग दें, उनके विदेश जाने पर भी रोक लगा दी गयी है, उन्हें गवाहों को प्रभावित ना करने का भी निर्देश दिया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ अभी तक कोई भी सबूत नहीं मल सके हैं, आज उनकी और कर्नल प्रसाद पुरोहित की जमानत याचिका पर मुंबई हाई कोर्ट में सुनवाई हुई जिसके बाद प्रज्ञा सिंह को सशर्त जमानत दे दी लेकिन कर्नल प्रसाद पुरोहित की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी.

जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितम्बर 2008 को हुए ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 79 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इस ब्लास्ट के लिए RDX देने और साजिश रचने के लिए प्रज्ञा सिंह और कर्नल पुरोहित को गिरफ्तार किया गया, इनके खिलाफ झूठे सबूत बनाए गए, 9 वर्षों तक जेल में इन्हें बहुत परेशान किया गया लेकिन कोर्ट में इनके खिलाफ कोई अहम् सबूत नहीं पेश किया जा सकता.

छात्रा को I-Card देने के बदले बोला टीचर, मेरे साथ 1 रात..

teacher-demand-sex-from-girl-student-for-i-card-in-nagpur

नागपुर, 23 अप्रैल: महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक शर्मनाक खबर आयी है, एक शिक्षक ने छात्रा से उसका I-Card देने के बदले सेक्स की डिमांड कर दी लेकिन चालाक छात्रा ने शिक्षक की असलियत सामने लाने के लिए उसकी अश्लील बातें फोन पर रिकॉर्ड कर लीं और उसकी पोल खोल कर रख दी. पुलिस ने तुरंत ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

रिपोर्ट के अनुसार 20 वर्षीय छात्रा नागपुर शहर के एक प्राइवेट संस्थान में पढ़ाई कर रही है, कुछ दिनों पहले 13 अप्रैल को छात्रा की परीक्षा दी, परीक्षा देने के बाद वह अपना मोबाइल फोन और I-Card परीक्षा कक्ष में ही भूल गयी, इसके बाद उसका I-Card और मोबाइल फोन शिक्षा अमित गणवीर के पास छोड़ दिया गया ताकि छात्रा को उसका सामान मिल सके.

इसके बाद छात्रा अपना सामान लेने आयी तो शिक्षा अमित ने उसका मोबाइल फोन तो दे दिया लेकिन I-Card के बदले कुछ और देने की बात कही, उसके बाद वह छात्रा से अश्लील बातें करने लगा, उसके साथ एक रात सेक्स करने की मांग करने लगा, इसके बाद छात्रा ने अमति को सबक सिखाने का मन बना लिया और उसकी बातें मोबाइल में रिकॉर्ड कर लीं और पुलिस को दे दिया, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

खुशखबरी, आ गया माधुरी और मल्लिका की वेराइटी वाला आम

madhuri-and-mallika-mango-variety-in-nagpur-market
नागपुर, 22 अप्रैल: माधुरी दीक्षित और मल्लिका शेरावत के दीवानों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब इन हीरोइनों के नाम से भी आम की वेराइटी आ गयी हैं, आज नागपुर मंडी में ये दोनों आम दिखाई दिए, पूछने पर बताया गया कि एक आम का नाम माधुरी है जबकि दूसरे का नाम मल्लिका है, इन्हें माधुरी दीक्षित और मल्लिका शेरावत के नाम पर इसलिए रखा गया है क्योंकि ये गुणवत्ता में काफी अच्छे हैं और मीठेपन में भी सभी आमों को फेल करते हैं.

माधुरी आम देखने में थोडा पतला और लम्बा है जबकि मल्लिका आम देखने में मोटा और रसदार मालदार है, मतलब विल्कुल मल्लिका शेरावत की बॉडी जैसा है, जैसे ही मंडी में ये आम आये इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

सनी लियोनी का टीवी पर 'कॉन्डम विज्ञापन' देखकर महिलाओं को शर्म आती है, इसे बंद करो: RPI

rpi-demand-ban-on-sunny-leone-condom-advertisement
मुंबई, 17 अप्रैल: फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी एक बार फिर से विवादों में फंस गयी हैं, उनके कॉन्डम के विज्ञापन का विरोध शुरू हो गया है क्योंकि यह विज्ञापन बहुत अश्लील है, आज मुंबई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) की महिला शाखा ने सनी लियोनी के कॉन्डम विज्ञापन को रोकने की मांग की है, जानकारी के लिए बता दें कि RPI के अध्यक्ष रामदास अठावले केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं.

पार्टी की नेता शीला गांगुर्दे के मुताबिक 'सनी लियोनी का कॉन्डम विज्ञापन इतना अश्लील है कि इसे देखकर सभी महिला दर्शक बहुत शर्मिंदगी महसूस करती हैं, यह एक गन्दा दृश्य है और इसका मकसद अश्लीलता फैलाना है, उन्होंने यहाँ भी कहा कि जब ऐसे विज्ञापन टीवी चैनलों पर दिखाए जाते हैं तो घर में रहने वाली माताओं, बहनों और बेटियों को बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है और लोग साथ में बैठकर टीवी नहीं देख पाते हैं.

शीला गांगुर्दे  ने कहा कि सनी लियोनी के विज्ञापन का कई महिलाओं ने विरोध किया है, यह विज्ञापन देखकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है, विज्ञापन देखकर ऐसा लगता है कि कॉन्डम का प्रचार कम बल्कि परुषों को वाहियात तरीके से उत्तेजित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत विकासशील देश है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीवी पर अश्लील विज्ञापन दिखाया जाए तो परिवार के लोग एक साथ बैठकर उसे देखें, एक हप्ते में इस विज्ञापन पर रोक लगनी चाहिए अन्यथा आन्दोलन किया जाएगा.

MODI GOV की योजना का कमाल, लड़की ने सिर्फ 1 बार ATM CARD से पेमेंट किया, मिल गया 1 करोड़ का ईनाम

modi-gov-lucky-e-grahak-yojana-scheme

लातूर: 16 अप्रैल: कुछ लोग डिजिटल लेन-देन को हलके में ले रहे हैं, कुछ लोग मोदी के कैशलेस अभियान का मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन लातूर की एक 20 वर्षीय लड़की ने MODI GOV की योजना का फायदा उठाया और देखते ही देखते 1 करोड़ का ईनाम जीतकर करोड़पति बन गयी. इसलिए हमारा कहना है कि MODI GOV की योजनाओं को आप हल्के में मत लीजिये और फायदा उठाइये, डिजिटल लेन-देन कीजिये, अपने ATM कार्ड, मोबाइल को अपना बटुआ बना लीजिये.

आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए MODI GOV यानी मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए 'Lucky E-Grahak Yojana' स्कीम निकाली थी, इसमें कहा गया था कि Cashless Transaction करने वाले ग्राहकों का ड्रा निकाला जाएगा और जिसका नाम निकलेगा उसे 1 करोड़ का ईनाम दिया जाएगा.

कल मोदी सरकार द्वारा लकी ड्रा निकाला गया तो लातूर की रहने वाली एक 20 वर्षीय लड़की ने 1 करोड़ रुपये का ईनाम जीएत लिया. लड़की का नाम साधना मोहन मेंगसेट्टी है जो लातूर में इंजीनियरिंग की छात्रा है.

क्योंकि मिला 1 करोड़ का ईनाम

ऐसा नहीं है कि साधना ने कई बार कैशलेस खरीदारी की थी, उन्होंने सिर्फ एक बार कैशलेस खरीदारी की थी, उन्होंने सिर्फ एक बार अपने RuPay Dabit Card से 1590 रुपये का मोबाइल की EMI भरा था, उन्हें नागपुर में मोदी ने अपने हाथों से 1 करोड़ का ईनाम दिया.

मेरी किस्मत चमक गयी, यकीन नहीं हुआ: साधना

साधना का कहना है कि इनाम के बारे में मुझे दो दिन पहले बताया गया, मुझे यह भी बताया गया कि यह पुरष्कार स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे, पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ, जब यकीन हुआ तो मेरी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था, मुझे मोदीजी ने 1 करोड़ का ईनाम दिया है लेकिन मैं अभी समझ नहीं पा रही हूँ कि रुपये कहाँ पर खर्च करूँ, पहले मैं अपनी पढ़ाई पूरी करुँगी उसके बाद कुछ सोचूंगी.

साधना के पिता मोहन मेंगसेट्टी एक छोटी सी Grocery Shop चलाते हैं जबकि माँ हाउस वाइफ हैं.

किसानों से बोले विधायक, हेमा मालिनी भी रोज पीती हैं उन्होंने सुसाइड नहीं किया तो आप लोग क्यों?

bacchu-kadu
नांदेड: महाराष्ट्र के एक निर्दलीय विधायक बच्चू कडू ने हेमा मालिनी के बारे में विवादित बयान दे दिया है, हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी सांसद हैं और लोकसभा में उपस्थिति के मामले में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है.

बच्चू कडू किसानों की सुसाइड पर भाषण दे रहे थे, उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि शराब की बढती लत की वजह से किसानों में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं, मेरी राय में यह गलत है क्योंकि हेमा मालिनी भी तो रोजाना शराब पीती हैं लेकिन वह तो सुसाइड नहीं करतीं.

उन्होंने कहा कि देश में यह भी कथन है कि बेटियों की शादी में अधिक खर्चे का बोझ भी किसानों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है, मेरी राय में यह भी गलत है, क्योंकि नितिन गडकरी ने अपने बेटे की शादी में 4 करोड़ खर्च किये, क्या अब हमें उनके सुसाइड करने का इन्तजार करना चाहिए.

उसके बाद विधायक ने कहा कि किसानों की आत्महत्या का कारण है पैसों की कमी, प्रोफेसर स्वामीनाथन हमेशा कहते हैं कि किसानों की पैदावार तो बढ़ रही है लेकिन उनकी कमाई नहीं बढ़ रही है.