Showing posts with label Maharashtra. Show all posts

आज भिवंडी की अदालत में पेश होंगे राहुल गांधी

rahul-gandhi-to-appear-in-court-today-in-bhiwandi-in-hindi

नई दिल्ली, 30 जनवरी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में आरएसएस पर की गई अपनी टिप्पणियों को लेकर मानहानि के एक मामले में भिवंडी की एक अदालत में पेश होंगे। 

राहुल ने एक ट्वीट कर कहा, "गोवा रवाना होने ने से पहले आज सुबह भिवंडी जाऊंगा।"

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता राजेश कुंते ने भिवंडी में छह मार्च 2014 को दिए राहुल के भाषण को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

कांग्रेस की रैली के दौरान राहुल ने कथित तौर पर कहा था, "गांधी की हत्या आरएसएस के लोगों ने की थी।"

अदालत ने पिछली सुनवाई में राहुल को जमानत पर रिहा कर दिया था।

BMC चुनाव में टूटा शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन, अब केंद्र और राज्य से भी अलग होने का दबाव

shivsena-bjp-alliance-in-danger-after-bmc-election

मुंबई, 28 जनवरी: महाराष्ट्र में अगले माह होने वाले निकाय चुनाव के लिए शिवसेना की तरफ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना पर राज्य के साथ ही केंद्र सरकार से अलग होने का दबाव बढ़ गया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा गुरुवार रात पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक के दौरान गठबंधन तोड़ने की घोषणा के बाद हजारों की संख्या में शिवसैनिक खुशी से झूम उठे।

उद्धव ने गुरुवार शाम कहा, "हम भीख का कटोरा लेकर नहीं जाएंगे। हमने इस गठबंधन में अपने 25 साल खो दिए। लेकिन अब और नहीं। शिवसेना नगर निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी और अब आगे भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होगा।"

इसके एक दिन बाद कई कार्यकर्ताओं ने शिवसेना ने खुलकर मांग की कि वह भाजपा से पूरी तरह अलग हो जाए।

इसके बाद, शिवसेना सांसद तथा पार्टी के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता नहीं चाहती, इसलिए राज्य सरकार को शिवसेना का समर्थन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार में शिवसेना का बने रहना गठबंधन से अधिक समर्थन जैसा रहेगा।

केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के एक घटक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनाव के लिए खुद को भाजपा के साथ रखने का फैसला किया है।

आरपीआई के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भाजपा व शिवसेना के बीच गठबंधन टूटने पर दुख जताते हुए कहा कि वह भाजपा का समर्थन जारी रखेंगे, जिसके लिए उनकी पार्टी ने गठबंधन किया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने गठबंधन टूटने पर चुटकी लेते हुए कहा, "25 वर्ष पुराना गठबंधन टूटने की बात सुनकर हम बहुत दुखी हैं।"

संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि अगर सरकार पर कोई संकट आया, तो क्या राकांपा कोई भूमिका निभाएगी, पवार ने मुस्कुराते हुए कहा, "अगर वह सरकार बचाने के लिए हमसे मदद मांगने आते हैं, तो मैं सोचूंगा।"

कांग्रेस ने कहा, "दोस्त दोस्त न रहा..मतलब की शादी अधिक नहीं चलती। रिश्ता टूटना तय था।"

कांग्रेस ने गठबंधन टूटने की घटना को ठाकरे का नाटक करार दिया। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने शिवसेना को महाराष्ट्र व केंद्र की सरकार से बाहर आने की चुनौती दी।

उधर, कूटनीतिक रुख अख्तियार करते हुए फडणवीस ने घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हमारे लिए सत्ता अंत नहीं है, बल्कि शासन में पारदर्शिता के माध्यम से केवल विकास करने का एक तरीका है।

उद्धव ठाकरे द्वारा गुरुवार को गठबंधन तोड़ने की घोषणा के बाद फडणवीस ने कहा, "जो हमारे साथ रहेंगे उनके साथ मिलकर और उनके बगैर भी हम विकास का लक्ष्य हासिल करेंगे।"

शिवसेना-बीजेपी में टूट गया गठबंधन, उद्धव बोले, UP चुनाव में 'हे राम' बोलने के लिए तैयार रहे BJP

bmc-election-2017-shivsena-bjp-alliance-broken-in-hindi

मुंबई, 26 जनवरी: महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर शिवसेना ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ 25 वर्ष पुराना गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया। उपनगर गोरेगांव में गुरुवार शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम हर जगह भीख का कटोरा लेकर नहीं जाएंगे। इस गठबंधन में हमने 25 वर्षो का समय बर्बाद किया। लेकिन अब और नहीं। शिवसेना नगर निकाय चुनाव में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और भाजपा से गठबंधन नहीं होगा।"

खादी ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर व डायरी में महात्मा गांधी की जगह मोदी की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने महात्मा गांधी तक को नहीं बख्शा और केवीआईसी की डायरी व कैलेंडर से उनकी तस्वीर तक हटा दी।

उन्होंने कहा, "वे (भाजपा) उत्तर प्रदेश में राम मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं। लेकिन अब उन्हें वहां 'हे राम' (हार) के लिए तैयार हो जाना चाहिए।"

गठबंधन से अलग होने का कदम का समर्थकों ने तालियों से स्वागत किया चुनाव में अकेले उतरने का ठाकरे से आह्वान किया।

सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थानों में सभी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों को बंद करने के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हालिया निर्देश को लेकर उन पर हमला करते हुए ठाकरे ने इसे वापस लेने की मांग की।

उन्होंने कहा, "शिवसैनिकों में मेरा पूरा विश्वास है। उनकी मदद से हम समस्त महाराष्ट्र में अकेले भगवा झंडा लहराएंगे।"

नोटबंदी का परमाणु बम गिराकर मोदी ने भारत को हिरोशिमा और नागाशाकी की तरह तबाह कर दिया: शिवसेना

narendra-modi-made-india-hiroshima-and-nagashaki-sayd-shivsena

मुंबई, 18 जनवरी: शिवसेना ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए बुधवार को कहा कि इस फैसले ने भारतीय अर्थव्यवस्था को उसी तरह तबाह कर दिया है, जिस प्रकार 1945 में दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जापान के शहर हिरोशिमा और नागासाकी अमेरिका की ओर से गिराए गए परमाणु बम के कारण तहस-नहस हो गए थे। शिवसेना ने पार्टी के मुख-पत्र 'दोपहर का सामना' के संपादकीय में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नोटबंदी का परमाणु बम' गिराकर भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा और नागासाकी की तरह तहस-तहस कर दिया है। सब खत्म।"

मोदी पर 'किसी की बात नहीं सुनने' का आरोप लगाते हुए शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) तक की सलाह नहीं सुनी।

शिवसेना के अनुसार, "जिस तरह उनके मंत्रिमंडल में गूंगे-बहरे तोते बैठे हुए हैं, उसी प्रकार रिजर्व बैंक के गवर्नर (उर्जित पटेल) की नियुक्ति की गई और देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकल गया।"

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है।

मोदी के हालिया बयान कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से सलाह लेते रहे हैं, पर पलटवार करते हुए शिवसेना ने कहा कि अब वह (पवार) भी इस कदम (नोटबंदी) का मुखर विरोध कर रहे हैं।

पवार ने शुरुआत में नोटबंदी का समर्थन किया था, लेकिन बाद में जब उन्होंने देखा कि इस कदम से आम लोगों, गरीब किसानों और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया।

शिवसेना ने अपने मुख-पत्र के संपदाकीय में कहा है, "पवार कह रहे हैं कि शुरुआत में ऐसा लगा कि नोटबंदी सही है, पर यह काला धन लाने में नाकाम रहा, क्योंकि काला धन विदेशों में है और इसलिए इसे लाया नहीं जा सका।"

पार्टी के अनुसार, नोटबंदी से ग्रामीण सहकारी अर्थव्यवस्था को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जिसमें राज्य एवं जिला सहकारी बैंक तथा वित्तीय संस्थान और यहां तक कि चीनी सहकारी भी शामिल है।

पार्टी के अनुसार, सरकार सहकारी बैंकों को 'भ्रष्टाचार के अड्डे' के रूप में प्रचारित कर रही है, जो पूरे सहकारी क्षेत्र का अपमान है। 

शिवसेना के अनुसार, "सच्चाई तो यह है कि विजय माल्या जैसे लोगों ने राष्ट्रीयकृत बैंकों में घोटाले किए, न कि सहकारी बैंकों में।"

पार्टी ने कहा, "यदि मोदी वास्तव में पवार से सलाह लेते हैं तो राकांपा नेता को निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री को यह सलाह देनी चाहिए कि सहकारी बैंकों को भ्रष्ट बताकर वह किसानों की अंत्येष्टि संपन्न न करें, क्योंकि सहकारी क्षेत्र महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था की आत्मा है।"

संपादकीय के अनुसार, यहां तक कि पवार ने भी माना है कि नोटबंदी के दो माह के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर नहीं हो पाई है।

संपादकीय में कहा गया, "कम से कम 50 प्रतिशत उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, 35 प्रतिशत रोजगार प्रभावित हुए हैं, बेरोजगारी बढ़ी है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। लेकिन कोई भी आम आदमी को लेकर चिंतित नहीं है, जिसकी रीढ़ तोड़ दी गई है।"

संपादकीय में एसोचैम के एक हालिया अध्ययन का हवाला दिया गया है, जिसके मुताबिक नोटबंदी के बाद से अब तक 40 लाख नौकरियां जा चुकी हैं तथा भविष्य में यह आंकड़ा और बढ़ेगा।

संपादकीय इसके साथ समाप्त होता है, "इस कदम से लोग पूरी तरह निराश हैं और हम देश के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, इसलिए हम इस पर गहरी पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं।"

CM देवेन्द्र ने बिना वादा किये मुंबई में वाई-फाई लगवा दिया, CM केजरीवाल वोट लेकर वादा भूल गए

maharashtra-cm-devendra-fadnavis-500-wifi-hotspots-in-mumbai

Mumbai, 9 January: आपने सुना होगा कि केजरीवाल ने दिल्ली में पूरे पांच साल तक फ्री वाई फाई देने का वादा किया था, उन्हें मुख्यमंत्री बने 2 साल होने वाले हैं लेकिन अब तक एक भी वाई-फाई नहीं लगा, वे अपना वादा भूल गए क्योंकि उन्होंने दिल्ली वालों से वोट लेने के लिए ये वादा किया था, नैजवनों ने सोचा होगा कि केजरीवाल पांच साल मुफ्त वाई-फाई देगा और हम पांच साल तक मुफ्त इन्टरनेट चलाईगें, इसी लालच में दिल्ली के नौजवानों ने केजरीवाल को दिल खोलकर वोट दिया और धोखा खा गए। उन्हें अब तक मुफ्त वाई-फाई नहीं मिला। 

दूसरी जगह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस हैं जिन्होंने मुफ्त वाई फाई देने का कोई वादा नहीं किया था लेकिन उन्होंने मुंबई में 500 स्थानों पर वाई फाई हॉटस्पॉट लगवा दिया है। सभी वाई फाई एक्टिवेट कर दिए गए हैं, 1 मई 2017 तक यानी चार महीने बाद वाई फाई हॉटस्पॉट की संख्या 1200 तक हो जाएगी और आने वाले समय में धीरे धीरे पूरे मुंबई में वाई फाई चलेगा। 

मतलब काम करने वालों के लिए वादा करना जरूरी नहीं होता है, कुछ लोग बिना वादा किये ही काम करते हैं लेकिन कुछ लोग वादा करके भूल जाते हैं क्योंकि ये लोग वोट देने के लिए ही वादे करते हैं, मतलब अपना काम बनता और भाड में जाए जनता। 

चुनाव से पहले मोदी सरकार के आम बजट से घबराये उद्धव ठाकरे, राष्ट्रपति से रोकने की अपील करेंगे

udhav-thackeray-oppose-modi-sarkar-aam-budget-1-february

मुंबई, 4 जनवरी: नोटबंदी का विरोध करने वाले शिवसेना अध्यक्ष अब मोदी सरकार के आम बजट से घबरा गए हैं, उन्होंने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के संपन्न होने तक केंद्रीय बजट स्थगित कर देना चाहिए। उद्धव ने यहां जिला पार्टी सदस्यों की बैठक में कहा, "इस संबंध में शिवसेना के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा। हमें लग रहा है कि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय बजट में देश की जनता को फुसलाने और गुमराह करने की कोशिश कर सकती है।"

उद्धव ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर निर्वाचन अयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही केंद्रीय बजट का ऐलान कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को निर्वाचन आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी।

पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव चार फरवरी से आठ मार्च तक चलेंगे और मतगणना 11 मार्च को होगी, वहीं केंद्रीय बजट के एक फरवरी को लाए जाने की संभावना है।

उद्धव ठाकरे ने किया आम बजट का विरोध तो अरुण जेटली ने बता दी उनकी असली औकात: पढ़ें

arun-jaitley-hit-back-shivsena-udhav-thackeray-on-aam-budget

नई दिल्ली, 4 जनवरी: कहने को तो शिवसेना बीजेपी की सहयोगी पार्टी है लेकिन इस वक्त शिवसेना बीजेपी के लिए के सांप की तरह है जो मौका मिलने पर डसने की कोशिश करता है, शिवसेना को भी जब मौका मिलता है वह बीजेपी को डस लेती है चाहे वह नोटबंदी का मुद्दा हो, भूमि अधिग्रहण का मुद्दा हो या पाकिस्तान का मुद्दा हो, आज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सबसे पहले मोदी सरकार के आम बजट को पेश होने से रोकने की अपील की है। 

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मांग की कि पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ही केंद्रीय बजट पेश किया जाए।

जेटली ने भी इशारों इशारों में उद्धव ठाकरे को उनकी असली औकात बता दी,उन्होंने कहा, "यह वही पार्टी है जिसने नोटबंदी का भी विरोध किया था। आखिर वे बजट पेश होने से परेशान क्यों हैं।"

कई राजनीतिक दलों द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्रीय बजट को स्थगित किए जाने की मांग पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि बजट पेश करना संवैधानिक जरूरत है। जेटली ने कहा, "बजट लाना संवैधानिक जरूरत है।"

जेटली ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2014 से भी पहले अंतरिम बजट पेश हुआ था और इससे पहले भी चुनाव से पहले बजट पेश होते रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने 477 'फरार' चिकित्सकों को बर्खास्त किया

maharashtra-government-dismiss-477-absconding-doctors

मुंबई, 2 जनवरी: महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए 477 सरकारी चिकित्सकों को बर्खास्त करने का फैसला किया है। ये चिकित्सक सेवा में शामिल होने के बाद करीब 15 सालों से ड्यूटी से अनुपस्थित रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दीपक सावंत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।

सरकार द्वारा राज्य भर में अपने अस्पतालों में नियुक्त किए गए बहुत से चिकित्सक सेवा में शामिल होने के बाद से गायब हैं और आमतौर पर इनका संदर्भ 'फरार' कह कर दिया जाता है।

सावंत ने कहा कि इस तरह के 581 'फरार' चिकित्सकों की मंत्रालय ने पहचान की है। इसमें से 104 की सेवाएं पहले ही समाप्त की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा, "ऐसे चिकित्सक साक्षात्कार में आते हैं, अपना नियुक्ति पत्र लेते है और विभाग में शामिल हो जाते हैं। कुछ दिनों बाद, वे छोड़कर चले जाते है। हम उन्हें रोकने में सक्षम नहीं हैं और न ही अदालतें। आदर्श रूप में, उन्हें अपने जाने से पहले इस्तीफा प्रस्तुत करना चाहिए।"

सरकार ने इसकी सूचना महाराष्ट्र चिकित्सा शिक्षा विभाग और महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल को दे दी है, जो इन चिकित्सकों के खिलाफ भविष्य में कार्रवाई तय करेगा।

पुणे की बेकरी में आग, 6 लोग जिन्दा जले

pune-news-fire-in-bakery-6-people-burnt-alive

पुणे, 30 दिसम्बर: पुणे की एक बेकरी में शुक्रवार तड़के आग लगने से अंदर सो रहे छह मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुणे पुलिस नियंत्रण अधिकारी के मुताबिक, शहर के कोंडवा में 'बेक्स एंड केक्स' बेकरी में यह आग सुबह लगभग 5.45 बजे लगी। ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

यह छह मजदूर उत्तर भारत से काम की तलाश में यहां आए थे। बेकरी में आग लगने के समय मजदूर सोए हुए थे।

बचावकर्मियों का कहना है कि बेकरी मालिक ने बेकरी का बाहर से ताला रखा था जिससे मजदूर अंदर फंसे रहे और बचावकार्य गंभीर रूप से बाधित हुआ।

राज ठाकरे ने शिवाजी स्मारक का किया विरोध, बोले, क्या स्मारक बनाने से शिवशाही आ जाएगी?

raj-thackeray-criticize-shivaji-great-smarak-in-mumbai-by-bjp-sarkar

नासिक, 26 दिसम्बर: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुंबई में शिवाजी स्मारक बनाए जाने का विरोध करते हुए सवाल उठाया कि अरब सागर में बनने वाले शिवाजी स्मारक के लिए पैसा कहां से आएगा और क्या स्मारक बनाने से शिवशाही आ जाएगी। 

दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावित स्मारक के लिए मुंबई के पास अरब सागर में जल पूजा की थी।

राज ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने मुंबई के पास अरब सागर में मराठा योद्धा शिवाजी का विशाल स्मारक बनाने का ऐलान किया है। इसमें शिवाजी की बड़ी प्रतिमा भी लगेगी और इस पर 3600 करोड़ का खर्च आएगा।

उन्होंने कहा, "यह पैसा कहां से आएगा? क्या उनके पास इस परियोजना के लिए पैसा है? अतीत में वे ऐसी ही घोषणाएं कर चुके हैं जिनके लिए कभी धन नहीं मिल सका।"

उन्होंने कहा कि बजाए इसके, इस पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र में विभिन्न जगहों पर मौजूद किलों और महलों के रखरखाव और विकास पर किया जाए जिनमें से कई छत्रपति शिवाजी महाराज के समय के हैं। एमएनएस यह मांग लंबे समय से करती रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ऐसी घोषणाएं करते रहते हैं जिसमें कभी पैसा नहीं आता।

उन्होंने कहा कि अब तक न जाने कितने स्मारक बन चुके हैं लेकिन 'शिवशाही' आजतक नहीं आई। उन्होंने इस मामले को राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले का राजनीतिक स्टंट बताया।

बड़ी खबर, नवी मुंबई पुलिस ने पकड़ लिए 35 लाख रुपये के नए नोट और दो किलो सोना

notbandi-news-navi-mumbai-police-ciezed-rs-35-lakh-and-2-kg-gold

Navi Mumbai, 25 December: नोटबंदी के बाद चोरों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है, आज नवी मुंबई पुलिस ने कमाल करते हुए 35 लाख रुपये के नए नोट और 2 किलो सोना जब्त कर लिया। उन्होंने पनवेल में चोरों का शिकार किया। चोरों को पकड़ने और माल को जब्त करने के बाद उन्होंने यह मामला इनकम टैक्स विभाग के पास भेज दिया। 

नोटबंदी के बाद अब तक अरबों रुपये के नए नोट, अरबों रुपये का सोना और हजारों करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त किये जा चुके हैं। चोर लोग चोरी करने का तारीख ढूंढ रहे हैं तो मोदी सरकार उन्हें पकड़ने के लिए नए नए तरीके खोज रही है, सभी जांच एजेंसियां सतर्क हैं और चोरों का जमकर शिकार कर रही हैं। 

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमें जीत नहीं मिल जाती: मोदी

modi-said-fight-against-black-money-corruption-in-final

मुंबई, 24 दिसम्बर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नोटबंदी के केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर समर्थन करते हुए इसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ लड़ाई करार दिया और कहा कि देश की 125 करोड़ जनता के सहयोग से यह लड़ाई जीत हासिल होने तक जारी रहेगी और कुछ दिनों की यह परेशानी दीर्घकालिक लाभ देगा। यहां बांदा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की मौजूदा केंद्र सरकार ने सत्ता संभालने के साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग शुरू कर दी थी, लेकिन आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर भ्रष्ट और काला धन रखने वाले लोगों पर बड़ा हमला किया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दीर्घकाल में देश की भविष्य संवारने के लिए सरकार ऐसी सख्त आर्थिक नीतियां लाती रहेगी। हम छोटी अवधि में राजनीतिक लाभ लेने के लिए फैसले नहीं लेंगे। देशहित में हों तो हम कठिन फैसले लेने से नहीं चूकेंगे।"

प्रधानमंत्री दिनभर के दौरे पर शनिवार को मुंबई पहुंचे हुए थे और इस दौरान उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, मेट्रो रेल की दो नई लाइनों का निर्माण और कई सड़क परियोजनाएं शामिल थीं, जिनकी कुल लागत 106,000 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मोदी ने रायगढ़ में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने वादा किया है कि देश की आम जनता को 50 दिनों तक नोटबंदी के कारण परेशानी झेलनी पड़ेगी। उसके बाद आम नागरिकों की परेशानी तो कम हो जाएगी, लेकिन उन चंद लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी जो भ्रष्टाचारी हैं और जिन्होंने काला धन जुटा रखा है।"

प्रधानमंत्री ने एकबार फिर ऐसे लोगों से आगे आकर कर चुकाकर देश की 125 करोड़ ईमानदार जनता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, "यह देश में भ्रष्ट लोगों के खात्मे की शुरुआत है। सही रास्ते पर लौट आइए और कानून का सम्मान करिए। मैं आश्वासन देता हूं कि आपको फांसी पर नहीं लटकाया जाएगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को नोटबंदी के खिलाफ गुमराह करने की भी कोशिशें की गईं, लेकिन लोगों ने विवेक से काम लिया और फैलाई जा रही अफवाहों को दरकिनार कर दिया और सरकार द्वारा राष्ट्रहित में उठाए गए कदम को पूरे दिल से स्वीकार किया।

मोदी ने कहा, "लोगों को गुमराह करने और यहां तक कि धमकाने की भी कोशिशें की गईं। लेकिन देश की आम जनता ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई में हमारा साथ दिया। पिछले 70 वर्षो से मुट्ठी भर लोग मलाई खा रहे थे। अगर वे मोदी से नहीं डर रहे या सरकार से नहीं डर रहे तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन उन्हें देश की 125 करोड़ जनता के मूड की अवहेलना नहीं करनी चाहिए। देश का मूड बदल चुका है, वे अब अन्याय, भ्रष्टाचार और बेइमानी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं आश्वासन देता हूं कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक जीत हासिल नहीं कर लेते।"

प्रधानमंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि यह लड़ाई आसान नहीं है, लेकिन देश के नागरिकों के समर्थन के बल पर सरकार अपने रास्ते से अब नहीं हटने वाली।

मोदी ने कहा, "शेयर बाजार की सफलता का वास्तविक पैमाना गांवों में होने वाला विकास है, न कि दलाल स्ट्रीट या दिल्ली के लुटियन जोन में होने वाला विकास। सेबी को ई-नैम (राष्ट्रीय कृषि इलेक्ट्रॉनिक मार्केट) और किसानों के हित के लिए डेरिवेटिव मार्केट के विकास की दिशा में काम करना चाहिए।"

मैंने नोटबंदी करके देश को बर्बाद होने से बचाया है: MODI

modi-saved-country-by-notbandi-demonetisation-said-in-pune-rally

पुणे, 24 दिसम्बर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यदि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कार्रवाई करतीं तो उन्हें नोटबंदी जैसा कठोर फैसला लेने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। मोदी ने कहा, "अगर पिछले 40 वर्षो में देश की समस्याओं का समाधान समय पर किया गया होता तो मुझे ऐसा कठोर फैसला नहीं लेना पड़ता।"

प्रधानमंत्री ने यहां 11,420 करोड़ रुपये की लागत से विकसित पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कहा, "फैसले लेने में नाकाम रहे लोगों ने देश को कब्र में धकेल दिया..लेकिन जैसा वादा किया था मैंने देश को बचा लिया।"

नोटबंदी के अपने फैसले का पुरजोर समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री ने भ्रष्ट और काला धन रखने वाले लोगों को फिर से चेताया और कहा कि वे कानून का पालन करें और खुद को ईमानदारों को सूची में खड़ा करें।

उन्होंने कहा, "अगर वे अपनी आय की घोषणा नहीं करते तो कम से कम मैं तो नहीं सोने वाला।"

मोदी ने कहा कि 50 दिनों के बाद लोगों की नोटबंदी से हो रही तकलीफों से आराम मिल जाएगा, लेकिन भ्रष्ट और काला धन रखने वालों की तकलीफ बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा और देश की गरीब जनता को इंसाफ मिलेगा।

‘70 साल के लुटेरों’ और ‘चोर बैंक वालों’ को PM MODI का धमाकेदार सन्देश 'खेल तो अब शुरू होगा'

demonetisation-notbandi-pm-modi-strong-warning-to-bank-blacks

Mumbai, 24 December: मोदी ने आज मुंबई में 3600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शिवाजी स्मारक के साथ साथ करीब 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक के विकास कार्यों का शिलान्याश किया। मोदी ने एक बार फिर से नोटबंदी की चर्चा की और देश के बेईमानों पर जमकर हमला बोला और उन्हें सुधरने की सलाह दी। 

मोदी ने कहा कि मैंने 8 नवम्बर को नोटबंदी करके एकाएक कालेधन और भ्रष्टाचार पर बहुत बड़ा हमला बोला था, जाली नोट, कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई का बिगुल बजा दिया। मोदी ने कहा कि जब हम कुछ काम करते हैं तो लोग सबूत मांगते हैं कि यह काम अच्छा है या बुरा है, जब चुनाव जीतते हैं तो काम अच्छा माना जाता है और जब चुनाव हारते हैं तो लोग कहते हैं कि आपका निर्णय अच्छा नहीं था। हाल ही में जब महाराष्ट्र निकाय चुनाव हुए तो आप लोगों ने बीजेपी को वोट देकर साबित किया कि हमारा निर्णय अच्छा था इसके लिए मै आपका धन्यवाद अदा करता हूँ। 

मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद देशवासियों ने इतना कष्ट झेला, इतनी तकलीफ झेली लेकिन एक पल के लिए भी मेरा साथ नहीं छोड़ा। उनको भ्रमित करने के प्रयास हुआ, उनको डराने के प्रयास हुए, अफवाहों का बाजार गर्म किया गया, लेकिन जिसकों लोग अनपढ़ कहते हैं, जिन्हें गरीब कहते हैं उन्होंने किसी के बहकावे में आये बिना नोटबंदी का समर्थन किया। पिछले चुनावों में जब महाराष्ट्र की जनता ने मुहर लगा दी तो हिंदुस्तान में सन्देश चला गया कि सत्य किसके साथ है और देश किस तरफ जाना चाहता है। 

मोदी ने कहा कि मैंने गोवा में कहा था कि यह लड़ाई आसान नहीं है क्योंकि जिन्होंने 70 वर्षों तक मलाई खाई है वे इसे असफल बनाने के लिए सब कुछ करेंगे, हर तरकीब अपनाएंगे, पूरी ताकत लगा देंगे, आप देख रहे होंगे कि किसी ने भी पूरी ताकत लगाने में कसर भी नहीं छोड़ी है, जिससे हो हुआ है वो सब करने की कोशिश की है लेकिन सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प के सामने 70 साल तक मलाई खाने वाले लोग टिक नहीं पाए हैं और ऐसे मुट्ठी भर लोगों से देश कभी हार नहीं सकता है। 

मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता था कि बैंक वालों को पटा लो तो सब कालाधन सफ़ेद हो जाएगा, अरे कालेधन चोरों, आप तो मरे ही उन बैंक वालों को भी मरवा दिया, मोदी ने कहा कि कैसे कैसे लोग जाल में फंस रहे हैं, एक के बाद एक परत खुलती जा रही है, उनको लगता था कि बैंक में चले गए तो काम हो गया, अरे बैंक में आये हो तभी तो काम शुरू हुआ है।

मोदी ने कहा कि देशवासियों से मैंने कहा था कि 50 दिन तकलीफ होती रहेगी और देशवासियों ने देश के भविष्य के लिए इन तकलीफों को झेला है, आगे जितने दिन बाकी हैं जो भी तकलीफ होगी देश के लोग झेलने के लिए तैयार हैं मुझे पूरा विश्वास है।

शिवाजी स्मारक के उद्घाटन समारोह में बोले फडनवीस 'जो इतिहास भूलते हैं उनका कोई भविष्य नहीं होता'

news-mumbai-shivaji-smarak-inauguration-devendra-fadnavis-speech

Mumbai, 24 December: आज महाराष्ट्र के लिए बहुत ही बड़ा दिन था, प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने मुंबई में 3600 करोड़ की लागत से बनने वाले शिवाजी स्मारक और विश्व की सबसे ऊंची शिवाजी की मूर्ती का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी हमारे देश की आन बान शान और इतिहास के यौद्धा थे, पिछली सरकारों ने उन्हें भुलाने की कोशिश की, अभी भी कुछ लोग कह रहे हैं कि स्मारक बनाने की क्या जरूरत है, तारीख इस बात की गवाह है जो अपने इतिहास को भूल जाते हैं उनका वर्तमान तो होता है लेकिन कोई भविष्य नहीं होता इसलिए शिवाजी की ये मूर्ति केवल प्रतिमा नहीं है, ये एक ऐसी जीवन्त वास्तु है जिसमें से हमें सूरता मिलेगी, वीरता मिलेगी, नम्रता मिलेगी, प्रशासन मिलेगा और उस माध्यम से हमें ऐसी प्रेरणा मिलेगी कि हम एक ऐसा महाराष्ट्र विकसित करेंगे जो शिवाजी महाराज के सपनों का महाराष्ट्र होगा।

हमने अपने इतिहास को याद रखने के लिए शिवाजी की सबसे ऊंची मूर्ति और स्मारक बनाने का निर्णय किया है और आज देश के यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन कर रहे हैं।

देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि यह मूर्ति दुनिया में सबसे ऊंची होगी और इस मूर्ति को पूरी दुनिया सर उठाकर देखेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका की स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी की उंचाई भी इससे कम होगी। 

औरंगजेब के छक्के छुड़ाने वाले शिवाजी को अब दुनिया करेगी सलाम, MODI बनवायेंगे सबसे ऊंची मूर्ति

modi-inaugurate-chhatrapati-shivaji-maharaj-smarak-statue-mumbai

मुंबई, 24 दिसम्बर: शिवाजी महाराज ने अपनी सूझ बूझ और साहस से विध्वंशकारी मुग़ल बादशाह औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए थे और मरते दम तक उसे कभी चैन से नहीं सोने दिया, उन्होंने महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश की औरंगजेब से रक्षा की वरना औरंगजेब सभी हिन्दुओं को मार डालता या उन्हें मुस्लिम बना देता। अब शिवाजी महाराज को उनके पराक्रम के कारण पूरी दुनिया सलाम करेगी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी आज शिवाजी की याद में स्मारक के साथ साथ उनकी सबसे ऊंची मूर्ति का भी उद्घाटन करेंगे और यह स्मारक २-३ वर्षों में बनकर तैयार भी हो जाएगा। इसकी लागत 3600 करोड़ रुपये होगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ही छत्रपति शिवाजी की भव्य प्रतिमा और स्मारक के लिए भूमिपूजन किया। वह दिनभर के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं शिव स्मारक का भूमिपूजन करने का अवसर मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

मोदी ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज साहस, बहादुरी और सुशासन के पथ प्र्दशक हैं। शिव स्मारक उनकी महानता के प्रति एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।"

शिवाजी स्मारक और प्रतिमा दक्षिण मुंबई में अरब सागर के तट से एक किलोमीटर दूर एक चट्टानी द्वीप पर बनेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, भारतीय नौसेना, भारतीय तट रक्षक सहित केंद्र से 12 प्रमुख अनुमतियां ली हैं।

प्रतिमा की ऊंचाई 309 फीट होगी और यह न्यूयॉर्क के स्टैचू ऑफ लिबर्टी से अधिक ऊंची होगी।

मोदी दो मेट्रो गलियारों, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, शहरी परिवहन परियोजना के तीसरे चरण और सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास के अतिरिक्त नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के नए परिसर का उद्घाटन भी करेंगे।

मोदी ने यह भी कहा कि वह पुणे मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि 'इससे पुणे के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।'

20 लाख के नए नोटों को लेकर दुबई भाग रहा था, मुंबई एयरपोर्ट पर दबोचा गया चोर

a-passenger-arrested-with-rs-20-lakh-new-notes-at-mumbai-airport

Mumbai, 22 December: नोटबंदी के बाद चोरों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि लोगों के पास अभी भी भारी मात्रा में 2000 के नए नोट पकडे जा रहे हैं जो सिर्फ बैंकों की मिलीभगत के बिना असंभव है। 

आज मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक चोर को दबोच लिया गया, यह आदमी 20 लाख रुपये के नए नोटों के साथ दुबई भागने की फिराक में था लेकिन एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़ लिया गया। सभी नोट 2000 रुपये के हैं। इस मालों को इनकम टैक्स विभाग को रिफर कर दिया गया है, मामले की छानबीन चल रही है कि यह रूपया इस व्यक्ति के पास कहाँ से आया। 

महाराष्ट्र में होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत

maharashtra-hindi-news-fire-in-hotel in-gondia-6-people-dead

गोंदिया (महाराष्ट्र), 21 दिसम्बर: पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया शहर में स्थित होटल बिंदल में बुधवार तड़के आग लग गई। हादसे में होटल में सो रहे छह लोगों की नींद में ही मौत हो गई। गोंदिया पुलिस अधिकारी जीतेंद्र बोरकर ने आईएएनएस को बताया, "आग तड़के करीब 3.30 बजे लगी, जब पीड़ित गहरी नींद में सो रहे थे। आग में जलकर छह लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों के होटल के भीतर फंसे होने की आशंका है।"

आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल गाड़ियों को लगाया गया था, जिस पर करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

बोरकर ने कहा कि होटल में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने का अंदेशा है, जिन्हें बचाने का प्रयास जारी है।

अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

BREAKIGN NEWS, ED ने चार सर्राफा व्यापारियों के यहाँ छापा मारा, 69 करोड़ रुपये किये जब्त

mumbai-news-ed-raid-4-bullion-traders-recovered-rs-69-crore

मुंबई, 17 दिसम्बर: नोटबंदी के बाद कालेधन के चोरों की धरपकड़ जारी है, आज मुंबई में ED से दूसरी बड़ी रेड मारी। चार सर्राफा व्यापारियों के जहाँ छापा मारकर ED ने 79 करोड़ रुपये की धांधली का पर्दाफाश किया है, इन लोगों ने , इसे कालाधन माना जा रहा है क्योंकि अभी तक इन नोटों को बैंक में जमा नहीं किया गया था। 

ED ने इन चारों व्यक्तियों के बैंक खाते में जमा 1.2  करोड़ रुपये भी फ्रीज कर दिए हैं।  अभी तक जांच जारी है हो सकता  कि ED को और बड़ी कामयाबी हाथ लगे। माना जा रहा है कि सर्राफा व्यापारी काले कारोबार का दूसरा सबसे बड़ा माध्यम हैं। 

चोरों की खैर नहीं, मुंबई में पुलिस ने तीन लोगों ने पकडे 1.40 करोड़ रुपये के नए नोट

mumbai-police-detained-three-people-with-1-crore-40-lakh-rs-cash

Mumbai, 17 December: नोटबंदी के बाद हर जगह से चोर पकडे जा रहे हैं। आज मुंबई के अँधेरी में भी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही उनके पास से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की भारी भरकर राशि जब्त की है, सभी नोट 2000 रुपये के हैं। 
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, ऐसा लगता है कि बैंक मैनेजरों की साथ गाँठ से हर जगह कालेधन को सफ़ेद किया जा रहा है और नए नोटों को आम आदमी के बजाय बड़े आदमियों को सप्लाई किया जा रहा है।

अब तक इनकम टैक्स ने करीब 291 जगह छापे मारे हैं और करीब 316 करोड़ रुपये जब्त किये हैं, जिसमें से 80 करोड़ से अधिक नए नोट हैं जबकि 80 करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी जब्त की है, कुल मिलाकर 393 करोड़ रुपये का माल जब्त किया है।