Showing posts with label Maharashtra. Show all posts

संभाजीनगर में गरजे राज ठाकरे, जहाँ मस्जिद में बजेगा लाउडस्पीकर, वहीँ करेंगे हनुमान चालीसा का जाप

raj-thackeray-addressing-rally-in-aurangabad

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कल औरंगाबाद ( संभाजीनगर ) में एक जनसभा को सम्बोधित किया। राज ठाकरे को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. उन्होंने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए। क्योंकि कानून के मुताबिक़, ये अवैध है. महाराष्ट्र की स्थापना दिवस पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, आज महाराष्ट्र का पहला दिन है। मैं अब से चौथे दिन से नहीं सुनूंगा। हम जहां भी लाउडस्पीकर देखेंगे, उसके सामने हनुमान चालीसा का जाप करेंगे। मैं पुलिस से लाउडस्पीकर बंद करने का अनुरोध करता हूं। अगर वे नहीं माने तो हम कार्रवाई करेंगे।

राज ठाकरे ने कहा, यह कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है लेकिन अगर आप हमें रोकते हैं तो हम भी स्टैंड लेंगे। लाउडस्पीकर कानून के मुताबिक नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि यह अवैध है. एक पत्रकार के साथ हुई बातचीत को साझा करते हुए ठाकरे ने कहा, एक पत्रकार ने मुझसे पूछा कि आप आज लाउडस्पीकर पर स्टैंड क्यों लेते हैं। मैंने कहा कि हम हनुमान चालीसा का जाप करें और मुसलमानों को सुनना चाहिए। 

अपने सम्बोधन में ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "शरद पवार कहते हैं कि हम देश के खिलाफ हैं. पवार साहब, आप जाति और धर्म की नफरत की राजनीति कर रहे हैं." राज ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्य में राजनीति "बुरे दौर" से गुजर रही है।

पकड़ा गया फारुक टकला, CBI को मुंबई ब्लास्ट में बड़ी कामयाबी

cbi-arrested-farooq-takla-dawood-ibrahim-ka-sathi-mumbai-blast

नई दिल्ली, 8 मार्च: 1993 मुंबई ब्लास्ट में CBI को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को सीबीआई ने दुबई से गिरफ्तार किया है, दुबई से निर्वासित किए जाने के बाद टकला को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 1996 से भारत लाया गया। टकला के खिलाफ साल 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। वह 1993 ब्लास्ट के बाद से ही भारत से फरार हो गया था। उसे फिलहाल मुंबई स्थित सीबीआई ऑफिस में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर तक उसे टाडा कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

आपको बता दें की कि फारुक टकला पर 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे। इसमें 257 लोगों की जान गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। धमाके में 27 करोड़ रुपए की संपत्ति नष्ट हुई थी। इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था। 

टाडा कोर्ट ने साल 2007 में 100 लोगों को सजा सुनाई, जिसमें फारुक टकला पर साजिश, मर्डर और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। याकूब मेमन को 2015 में इस मामले में फांसी हो चुकी है। वहीं धमाके का मास्टरमाइंड दाऊद अभी फरार चल रहा है।

मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लाखों की भीड़

sridevi-mortal-remains-brought-to-her-lokhandwala-residece-news

मुंबई, 28 फ़रवरी: भारत के लोगों का इन्तजार ख़त्म हो गया है, दुबई में मरने वाली मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके मुंबई के आवास पर लाया जा चुका है, उनके अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट से ही लोगों का हुजूम जुटने लगा था, उनके घर पर लाखों लोग पहुँच चुके हैं. उनके फैन्स का रो रो कर बुरा हाल है.

श्रीदेवी का शव उनके लोखंडवाला के आवास पर लाया गया है, कल 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, उनके घर के बाहर अभी से लाखों लोगों की भीड़ जुट गयी है, हर कोई उनका अंतिम दर्शन करना चाहता है.

बोनी कपूर के घर पर सितारों का जमावड़ा भी जुटने लगा है, पुलिस भीड़ को संभालने के लिए काफी मात्रा में तैनात की गयी है, VIP लोगों के लिए रास्ता साफ़ कराया जा रहा है.

श्रीदेवी की मृत्यू दुबई के एक होटल में हुई थी, उनकी मौत को एक्सीडेंटल ड्रोनिंग बताया गया था लेकिन अभी भी लोगों का सस्पेंस बरकरार है.

सचिन की बेटी सारा के नाम से फेक ट्विटर अकाउंट बनाने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

software-engineer-arrested-for-making-fake-twitter-handle-sara-tendulkar

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के नाम से फेक ट्विटर अकाउंट बनाने वाले मुंबई के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सूचना के अनुसार इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सारा तेंदुलकर के नाम से ट्विटर पर फेक अकाउंट बना रखा था और उसके जरिये बड़े बड़े नेताओं के खिलाफ ट्वीट करता था, हाल ही में उसनें एनसीपी चीफ शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था.

असदुद्दीन ओवैसी को रैली के दौरान एक ने जूता फेंककर मारा

asaduddin-owaisi-attacked-from-juta-in-nagpada-area-mumbai

मुंबई: AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर कल एक व्यक्ति ने जूता फेंककर मारा। यह घटना उस वक्त हुई जब ओवैसी दक्षिणी मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. ओवैसी उस वक्त तीन तलाक के मुद्दे पर बोल रहे थे।

इस मामले पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि रात करीब पौने 10 बजे जब ओवैसी तीन तलाक के मुद्दे पर बोल रहे थे, तभी एक शख्स ने उन पर जूता फेंक दिया। जैसे ही जूता ओवैसी की ओर उछला उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी सामने आ गए, जिससे ओवैसी को जूता नहीं लगा।

इस घटना पर ओवैसी ने कहा कि मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं। ये सभी निराश लोग है जो यह नहीं देख सकते हैं कि तीन तलाक पर सरकार का फैसला जनता खासतौर पर मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है।