Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

कांग्रेस की हालत बहुत खराब है, विधायक BJP में ना जाएं इसलिए उठाकर बैंगलोर में रख दिया: शिवराज

mp-chief-minister-shivraj-singh-make-fun-of-congress-party

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कांग्रेस की मजबूरी का मजाक उड़ाया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत बहुत खराब हो गयी है, इनके विधायक भागकर बीजेपी में ना जा चले जाएं इसलिए उन्हें उठाकर बैंगलोर में रख दिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश में कई क्षेत्रों का दौरा किया और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकत की, उन्होंने पाली नगर पालिका परिषद्, जयसिंह नगर और बिजुरी में एक आमसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी का जमकर मजाक उड़ाया. 

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी ख़त्म हो रही है, हालत बहुत खराब है, इनके विधायक भागकर बीजेपी में आ रहे हैं, इन लोगों ने अपने विधायकों को बीजेपी में जाने से रोकने के लिए उन्हें उठाकर बैंगलोर में रख दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में पिछले हप्ते 6 कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए, राज्य सभा चुनाव सर पर हैं, कांग्रेस ने अपने विधायकों को बीजेपी में जाने से रोकने के लिए उन्हें एकाएक बैंगलोर भेज दिया और एक रिजोर्ट में बंद कर दिया.

एक महीना पहले पैरों से कुचलते थे टमाटर, आज उसी टमाटर को बचाने के लिए लगे सुरक्षा गार्ड

security-gaurd-deployed-for-tomatoes-in-indore-viral-news

टमाटर ने  जितनी तेजी से अपना रंग बदला है, उतनी तेजी से शायद ही किसी ने रंग बदला होगा, एक महीनें पहले इंदौर के ही किसान आन्दोलन के नाम पर टमाटर को अपने पैरों तले रौंद रहे थे, ट्रक के ट्रक टमाटर सड़कों पर फेंक दिए गए थे, आन्दोलनकारियों ने बेरहमी के साथ टमाटर पर अपना गुस्सा निकाला था लेकिन आज हालत यह हो रही है कि टमाटर की रक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने पड़ रहे हैं.

100 रुपये हुआ टमाटर के दाम

आपको बता दें कि एक महीनें पहले जब टमाटर के दाम 10 रूपए किलो थे तो किसना आन्दोलनकारियों ने टमाटर को सड़कों पर फेंक दिए थे, उन्हें पैरों से कुचलकर अपना गुस्सा निकाला था लेकिन आज टमाटर 100 रुपये में मिल रहा है तो इंदौर मंदिर के एक आढ़ती ने टमाटर की रक्षा के लिए चार चार सुरक्षा गार्ड तैनात किये हैं. एक एक टमाटर को बेटे की तरह संभलकर रखा जा रहा है.

मुंबई में हुई टमाटर की चोरी, इसलिए रखा सुरक्षा गार्ड

आढ़त मालिक का कहना है कि महाराष्ट्र में कुछ जगह टमाटर की चोरी की घटनाएं सामने आयी है इसलिए हम लोग पहले से ही तैयार हो गए हैं और टमाटर की रक्षा के लिए गार्ड तैनात करवाए हैं. आपको बता दें कि मुंबई में एक सब्जी की दूकान से 300 किलो टमाटर चोरी कर लिए गए थे. ये खबर जब इंदौर तक पहुंची तो दुकानदारों से सुरक्षा की मांग की और उनकी मांग पर गार्ड्स तैनात कर दिए गए.

कम हुई है टमाटर की पैदावार

मंडी के व्यापारियों का कहना है कि इस साल टमाटर की कम पैदावार हुई है इसलिए अगस्त तक मंहगाई बनी रहेगी. एक महीनें पहले 70000-8000 कैरट टमाटर आते थे लेकिन इस वक्त सिर्फ 1200 कैरट टमाटर आ रहे हैं. टमाटर की कम पैदावार की वजह से टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं.

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले BJP के 131 वोट कर दिए ख़त्म, दिया बड़ा झटका

bjp-mla-narottam-mishra-disqualified-to-vote-president-election

राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए मध्य प्रदेश के दतिया से विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने और वोट देने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. नरोत्तम मिश्रा को अयोग्य घोषित करके चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के 131 वोट भी कम कर दिए हैं.

नरोत्तम मिश्रा किसी भी कीमत पर राष्ट्रपति चुनाव में वोट देना चाहते थे इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट में चुनाव आयोग के खिलाफ अपील की थी लेकिन हाई कोर्ट ने भी उनकी अपील को खारिज करते हुए चुनाव आयोग का फिसला बरकरार रखा. 

नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा था कि मुझ पर लगाए गए पेड न्यूज़ के आरोप निराधार हैं, पैसे देने का कोई प्रमाण नहीं है, दतिया के विकास में बाधा डालने का प्रयास किया गया है. आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस विधायक राजेंद्र भाटी ने वर्ष 2009 में पेड न्यूज़ का मामला दर्ज करवाया था, उन पर आरोप था कि 2008 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लिमिट से अधिक पैसा खर्च किया था लेकिन चुनाव आयोग को उसका ब्यौरा नहीं दिया. 

narottam-mishra-latest-news-in-hindi-president-election
2008 का मामला, 2017 में मिली सजा

चुनाव आयोग ने वर्ष 2008 के पेड़ न्यूज़ के मामले में नरोत्तम मिश्रा को 10 वर्ष बाद 2017 में सजा दी है, उन्हें तीन साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है, वे राष्ट्रपति चुनाव में भी वोट नहीं दे पायेंगे इसलिए बीजेपी का 131 वोट अपने आप ख़त्म हो जाएगा. यह बीजेपी और NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के लिए बड़ा झटका है क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में राज्यवार वोटों के सख्या

अगर राज्यों में वोटों की संख्या के बारे में बात करें तो कुल वोटों की संख्या 5,49,495 है. अकेले मध्य प्रदेश में कुल वोटों की संख्या 30131 है, एक विधायक के वोटों की कीमत 131 है, नरोत्तम मिश्रा के अयोग्य घोषित होने के बाद BJP के 131 वोट कम हो गए हैं. नीचे राज्यवार वोटों की संख्या दी गयी है.

president-election-total-number-of-states-votes
 राष्ट्रपति चुनाव में टोटल वोटों की संख्या
राज्य की विधानसभा के वोटों की वैल्यू 5,49,495 है जबकि लोकसभा और राज्य सभा में कुल मिलाकर 5,44,408 वोट हैं. कुल मिलाकर 10,98,903 वोट हैं. नीचे वोटों की गिनती का फार्मूला दिया गया है.


president-election-total-votes
नरोत्तम मिश्रा नहीं दे पाएंगे वोट
आपको बता दें कि अब नरोत्तम मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे लेकिन कल वो किसी भी कीमत में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट नहीं दे पाएंगे, आपको बता दें कि बीजेपी किसी भी कीमत पर अपने उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाना चाहती है और इसके लिए कई विरोधी नेताओं को भी फोन किये जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग ने चुनाव से सिर्फ एक दिन पहले बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए 131 वोट कम कर दिए.अब भले ही नरोत्तम मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में अपील करें लेकिन कल वो वोट नहीं कर पाएंगे, अब उनके मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अगस्त में शुरू होगी.

कल है राष्ट्रपति चुनाव, 20 जुलाई को वोटों की गिनती
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कल यानी 17 जुलाई को मतदान किये जाएंगे, वोटों की गिनती 20 जुलाई को की जाएगी. बीजेपी और NDA की तरफ से रामनाथ कोविंद मैदान में हैं जबकि कांग्रेस और विपक्ष की तरफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेसी नेता मीरा कुमार मैदान में हैं. रामनाथ कोविंद की जीत शिवसेना, पीडीपी और JDU के समर्थन पर निर्भर करेगी, इन पार्टियों ने रामनाथ कोविंद को समर्थन का भरोसा तो दिया है लेकिन उनकी जीत तभी होगी जब ये भरोसा वोटों में परिवर्तित होगा.

गिरफ्तार किये गए योगेन्द्र यादव और मेधा पाटेकर: पढ़ें क्यों

yogendra-yadav-and-medha-patkar-arrested-in-mandsaur-mp
स्वराज पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव, एक्टिविस्ट मेधा पाटेकर, परस सकलेचा और उनके साथियों को आज मध्य प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया, ये लोग हिंसा प्रभावित मंदसौर में किसान रैली करके कथित तुअर पर किसानों को भड़काने का काम कर रहे थे.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मंडसौर में इसी तरह से नेताओं द्वारा भड़काए जाने के बाद किसानों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गयी थी, पुलिस इस बार ऐसा कोई भी हादसा नहीं होने देना चाहती इसलिए किसानों को भड़काने वाले नेताओं को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर रही है.

आपको बता दें कि योगेन्द्र यादव स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष हैं और राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं, किसानों को अपना वोटबैंक बनाकर वे मंजिल पर पहुंचना चाहते हैं, अगले वर्ष मध्य प्रदेश में चुनाव हैं इसलिए योगेन्द्र यादव ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

YOGA DAY: कांग्रेसी ऐसे लेट गए जैसे मर गए हों, पढ़ें क्यों?

international-yoga-day-congress-workers-shavaasana-in-bhopal
Bhopal, 21 June: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, देश विदेश में योग करके करोड़ों लोगों ने योग दिवस को धूम धाम से मनाया, भारत में बीजेपी नेताओं ने आम जनता के साथ जमकर योग किया तो कांग्रेस ने योग करने से परहेज किया क्योंकि कांग्रेस के युवराज अपनी नानी के घर इटली गए हैं इसलिए कांग्रेसियों को रास्ता दिखाने वाला कोई है.

योग के नाम पर भोपाल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिर्फ शवासन किया, वो भी मंडसौर में पुलिस फायरिंग का विरोध करने के लिए. मतलब कांग्रेसियों ने योग दिवस को भी बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने का माध्यम बना लिया.

शवासन करने के लिए कांग्रेस शव की मुद्रा में लेट गए और ऐसा जाहिर किया जैसे वे मर गए हों, ऐसा करके वे मंडसौर फायरिंग में किसानों की मौत की याद दिलाना चाहते थे, कांग्रेसियों ने इसे प्रोटेस्ट योग का नाम दिया, यह आयोजन भोपाल में पार्टी ऑफिस से बाहर किया गया, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि वे सरकार का किसानों की मौत पर ध्यान खींचने के लिए यह योगा कर रहे हैं.

पाकिस्तान की जीत पर पाकिस्तान-जिंदाबाद बोलकर फोड़े पटाखे, MP पुलिस ने पकडे 15 जिहादी गद्दार

mp-police-arrested-15-jihadi-gaddar-celebrating-paksitan-victory
New Delhi, 20 June: ICC Champions Trophy में पाकिस्तान द्वारा भारत के हारने से कम से कम एक फायदा तो हुआ है, हिन्दुस्तानियों को पता चल गया है कि कहाँ कहाँ जिहादी गद्दार बैठे हुए हैं, कहाँ के लोगों से खतरा है और कहाँ जिहादी गद्दार अधिक हैं.

पाकिस्तान की जीत और भारत की हार पर भारत के कई जगह खुशियाँ मनाई गयी, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर पटाखे फोड़े गए, लोगों ने साबित कर दिया कि ये लोग खाते तो भारत का हैं लेकिन इनके दिल में पाकिस्तान बसा हुआ है, भारत में एक दो जगह नहीं, हजारों-लाखों जगह गद्दारों ने अपना असली रूप दिखाया है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, जहाँ जहाँ भी घनी मुस्लिम आबादी थी वहां पर पटाखे फोड़े गए.

कल मध्य प्रदेश पुलिस ने 15 जिहादी गद्दारों को बुरहानपुर में गिरफ्तार कर लिया, इस जगह का नाम भी देखिये, कश्मीर के आतंकवादी बुरहान-वानी के नाम पर हैं जिससे साबित हो जाता है कि इनके दिनों में आतंक, जिहाद और पाकिस्तान ही बसा हुआ था. ये लोग पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और जमकर पटाखे फोड़े, लेकिन पुलिस ने 15 गद्दारों को गिरफ्तार कर लिया है. फोटो क्रेडिट ANI ट्विटर.

मंडसौर के किसानों से मिले शिवराज सिंह, मृतकों के बैंक खाते में डालेंगे 1 करोड़ रुपये

cm-shivraj-singh-meet-farmers-of-mandsaur-madhya-pradesh
New Delhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज मंडसौर के किसानों से मिले और मृतक किसान परिवारों का दुःख साझा करके मृतकों को श्रधांजलि दी. शिवराज सिंह दो दिवसीय मंडसौर दौरे पर गए हैं और वे यहाँ के किसानों से मिलकर उनकी सभी समस्याओं को सुनेंगे.

शिवराज सिंह ने मृतक किसान परिवारों से वादा किया कि - किसान आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले घनश्याम धाकड़ के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी, इसके अलावा घनश्याम धाकड़ के परिजनों के बैंक खाते में RTGS के माध्यम से 1 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

घनश्याम धाकड़ के अलावा शिवराज सिंह किसान आन्दोलन में जान गंवाने वाले ग्राम लोध के सत्यनारायण के पिता मांगीलाल से भी मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की, उन्होंने इस परिवार के लोगों के बैंक खाते में 1 करोड़ रुपये जमा करवा दिए साथ ही वादा किया कि इस परिवार की गिरवी जमीन को जल्द ही छुड़वा दिया जाएगा. इसके अलावा परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

इसके बाद शिवराज सिंह नीमच के नयाखेड़ा में मृतक चैनसुख पाटीदार के निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की, शिवराज सिंह ने इस परिवार की भी हर संभव मदद करने का भरोसा जताया.

इसके बाद शिवराज सिंह मंडसौर के बरखेड़ा पंथ के अभिषेक पाटीदार के घर पहुंचकर श्रधांजलि दी, शिवराज सिंह ने अभिषेक के पिता दिनेश पाटीदार, माँ रूपा बाई पाटीदार और भाइयों मधुसूदन एवं संदीप से भेंट की और परिवार को 1 करोड करोड़ रुपये मुआवजा बैंक खाने में भेजने का वादा किया.

शांत पड़े मंडसौर में आग भड़काने जा रहे थे हार्दिक पटेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

hardik-patel-arrested-in-neemach-going-mandsaur-madhya-pradesh
Neemach: मध्य प्रदेश का हिंसा प्रभावित क्षेत्र मंडसौर अब पूरी तरह से शांत हो चुका है लेकिन अब भी राजनेता यहाँ फिर से दंगे भड़काने का प्रयास कर रहे हैं ताकि इन्हें मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ मुद्दा मिले, आज घोर मोदी विरोधी नेता हार्दिक पटेल भी मध्य प्रदेश की जनता को मोदी सरकार के खिलाफ भड़काने के लिए मंडसौर जा रहे थे लेकिन उन्हें भी नीमच में गिरफ्तार कर लिया गया.

हार्दिक पटेल चाहते हैं कि मध्य प्रदेश की तरह गुजरात में भी किसान आन्दोलन करें और यहाँ भी हिंसा भड़के ताकि बीजेपी के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल सके, हार्दिक पटेल जानते थे कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके बावजूद भी वे मंडसौर के लिए निकल पड़े, हार्दिक पटेल जानते हैं कि उनकी गिरफ्तारी के बाद गुजरात के पटेल समाज के खून में उबाल आएगा और वे गुजरात में भी हिंसा-प्रदर्शन शुरू कर देंगे, अगर यहाँ भी बीजेपी सरकार ने उपद्रवियों पर गोलियां चला दी और कुछ लोग मर गए तो हार्दिक पटेल को मुंह माँगी मुराद मिल जाएगी क्योंकि वे फिर से बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा आन्दोलन शुरू कर सकेंगे.

हार्दिक पटेल की योजनानुसार मध्य प्रदेश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, अब देखना ये है कि गुजरात के पटेल हार्दिक पटेल के झांसे में फंसकर गुजरात में प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी करते हैं या नहीं.

सिर्फ 2 दिन का उपवास और खर्च किये 2 करोड़ रुपये, ट्विटर पर शिवराज का उड़ाया जा रहा 'उपहास'

dhongi-bjp-dhongi-cm-trending-on-twitter-shivaj-singh-slamed
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं द्वारा जगह जगह हिंसा और आगजनी के विरोध में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उपवास शुरू करके नहले पर दहला मारा था, देखते ही देखते मध्य प्रदेश शांत पड़ गया, लोग शिवराज सिंह की तारीफ करने लगे, उन्होंने किसानों को अच्छी तरह से अपना सन्देश भी दिया और किसानों ने उनकी बात को समझा भी लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि शिवराज सिर्फ एक दिन में अपना उपवास ख़त्म करने 2 करोड़ का टेंट उखाड़ देंगे.

इस उपवास कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने हर व्यवस्था की थी, फाइबर के टेंट लगाए गए थे, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और बाबुओं के लिए कमरे बनाए गए थे, उनके लिए कूलर, पंखे, बेड, बिस्तर लगाए गए थे, सभी मंत्रियों का ऑफिस तम्बू में ही अरेंज कर दिया गया था, शिवराज सिंह ने दशहरा मैदान से ही सरकार चलाने का दावा किया था, ऐसा लगता था कि कम से कम 10 दिन तक यहाँ से सरकार चलेगी, यह सब व्यवस्था करने के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक खर्चा किया गया था, भारी सुरक्षा व्यावस्था तैनात थी, हर कोने को CCTV कैमरों की निगरानी में कर दिया गया था, परिंदा भी पर नहीं मार सकता था लेकिन अचानक ही शिवराज ने नारियल पानी पीकर उपवास ख़त्म कर दिया.

शिवराज सिंह के इस अनशन-उपवास की आज ट्विटर पर जमकर आलोचना हो रही है, उनका जमकर उपहास उड़ाया जा रहा है क्योंकि 2 करोड़ के खर्चे में उन्होने दो दिन तक भी उपवास नहीं किया, उन्होंने पहले दिन 12 बजे के करीब उपवास शुरू किया, भाषण दिया, शाम हो गयी, रात हो गयी, दूसरे दिन वे 10 बजे फिर उपवास स्थल पर आए और भाषण दिया और 12 बजे नारियल पानी पीकर उपवास ख़त्म कर दिया.

अब लोग बोल रहे हैं कि अगर 24 घंटे ही उपवास करना था तो 2 करोड़ रुपये खर्च करने की क्या जरूरत थी, कहीं भी टेंट लगाकर बैठ जाते, मीडिया कैमरे लेकर पहुँच जाती, लेकिन इतना तामझाम करने के बाद सिर्फ 24 घंटे का उपवास किया. देखिये ट्विटर पर क्या लिख रहे लोग - 

कांग्रेसी नेता दिलीप मिश्रा बोले, राहुल गाँधी की अगुवाई में MP के किसान सरकार पर गोली चलाएंगे

congress-leader-dilip-mishra-said-farmers-will-shoot-mp-sarkar
Satna: मध्य प्रदेश में दंगा भड़काने वाला एक और कांग्रेसी नेता का VIDEO सामने आया है, कांग्रेसी नेता दिलीप मिश्रा इस VIDEO में कह रहे हैं कि आने वाले समय में मध्य प्रेदश के किसान राहुल गाँधी की अगुवाई में मध्य प्रदेश की सरकार पर गोलियां चलाएंगे.

दिलीप मिश्रा ने कहा - मैं अपने एक एक शब्दों पर अमल करता हूँ, आपने ऐसी बात रखी थी कि सरकार के हर शब्द आपको तमाचे जैसे लग रहे थे, राहुल भैया के नेतृत्व में और आदरणीय अजय सिंह के नेतृत्व में उन किसानों को जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से 100 श्रधांजलि अर्पित करते हैं.

उन्होंने कहा कि हम यहाँ से इस बात की कसम खाकर जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता राहुल भैया की अगुवाई में, उनके नेतृत्व में आने वाले समय में सतना जिले का किसान इस सरकार के ऊपर गोली चलाएगा.

उन्होंने कहा,  साथियों, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह की सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, मेरी इस सभा के माध्यम से अपील है, जिसने लोकतंत्र की हत्या की हो, जिसनें किसानों की हत्या करी हो, जिन्होंने किसानों के ऊपर गोली चलाई हो, मैं इस सभा के माध्यम से आपसे अपील करता हूँ, कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश की जनता इस सरकार पर गोली चलाएगी, तैयार हो जाइए.

मंत्री तोमर बोले, राहुल गाँधी को ट्रैफिक नियम भी नहीं पता, कांग्रेसी इन्हें बनाना चाहते हैं PM

mp-minister-narendra-tomer-said-rahul-gandhi-dont-know-traffic-rule
Bhopal: मध्य प्रदेश में हिंसा भड़काने के लिए लगातार कांग्रेसी नेताओं का नाम आ रहा है, पहला नाम जेंतेंद्र पटवारी क आया, उसके बाद श्याम गुर्जर का आया, उसके बाद शकुंतला खटीक का आया और उसके बाद डीपी धाकड़ का आया, ये सभी कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों को गाड़ियाँ जलाने, रेलवे पटरियां खोदने, थाने जलाने और पत्थरबाजी करने की आदेश दे रहे थे.

नेताओं का नाम आने के बाद भी राहुल गाँधी मध्य प्रदेश के मंडसौर के लिए रवाना हो गए, मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर वे एक बाइक पर बैठ गए, बाईक पर तीन लोग बैठे, ना तो ड्राइव करने वाले ने हेलमेट पहना और ना ही राहुल गाँधी ने हेलमेट पहना, बाइक पर तीन लोग बैठना ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है और राहुल गाँधी को उस दिन यही कानून तोड़ने के लिए अरेस्ट किया गया था.

आज मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र तोमर ने राहुल गाँधी का मजाक बनाते हुए कहा कि जो व्यक्ति ट्रैफिक नियम नहीं जानता, कांग्रेसी लोग उसे प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, अगर ये प्रधानमंत्री बन गए तो देश का बेडा गर्क समझो, फिर तो हमारा भगवान ही मालिक है.

मंडसौर घटना में दोषी किसी भी बदमाश को छोडूंगा नहीं: शिवराज

shivraj-singh-promissed-high-level-investigation-of-mandsaur-kand

भोपाल: आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शांति के लिए शुरू किये गए उपवास को तोड़ दिया, कल से ही मध्य प्रदेश में हिंसा और आगजनी समाप्त हो गयी है इसलिए आज गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपवास तोड़ने की प्रार्थना की, इसके अलावा कल मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों ने भी उपवास तोड़ने की अपील की थी. आज बीजेपी के बड़े नेता कैलाश जोशी ने अपने हाथों से नारियल का जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया.

उपवास तोड़ने के बाद शिवराज सिंह ने कहा कि मंडसौर घटना में दोषी किसी भी बदमाश को छोड़ा नहीं जाएगा, जितने भी अराजक तत्त्व हैं सब पकडे जाएंगे, निर्दोष किसानों को डरने की जरूरत नहीं है, बस हमें इतना ध्यान रखना है कि अराजक तत्वों को पहचान कर उन्हें अलग थलग करना है. मध्य प्रदेश शान्ति के लिए जाना जाता है, मैं यहाँ पर हिंसा का खेल बर्दास्त नहीं कर सकता.

शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने लगातार 12 वर्षों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ ये बात विरोधी भी दिल से मानते हैं इसीलिए हमारी सरकार को साजिश के तहत किसान विरोधी साबित करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि जब मैं 2003 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बना तो बिजली नहीं आती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश के जेनेरेटरों में जंग लग गयी है.

पढ़ें क्या कहा शिवराज सिंह ने
  • लगातार 12 सालों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ, ये विरोधी भी दिल से मानते हैं
  • मैंने कल ही स्वामीनाथन रिपोर्ट पढी है और उसे अमल में लाऊंगा
  • किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन विकास के लिए ली जाएगी
  • यह संकल्प है मेरा कि कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं रहने दूँगा
  • जो मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेगा, उसको हर हाल में ज़मीन का मालिक बनाया जायेगा
  • ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसान को पहले से पता चलेगा कि कब कौन सी फसल कितनी मात्रा में लगाना है
  • मैंने नर्मदा मैया के जल को क्षिप्रा में ले जाने की बात कही तो लोगों ने कहा असंभव, आज आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है
  • मध्य प्रदेश में हर साल फसलों का उत्पादन दोगुना हो जाता है
  • मध्यप्रदेश पूरी दुनिया में कृषि उत्पादन बढ़ाने में नंबर एक है। कृषि विकास दर 20% से अधिक है
  • कृषि उत्पादन बढ़ाने में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है
  • स्वामीनाथन आयोग ने 4% ब्याज कहा, हमने माइनस 10% ब्याज की व्यवस्था की
  • जब-जब किसानों पर संकट आया, मैं मंत्रालय, सीएम हाउस से निकलकर खेतों तक गया
  • एक पिता के 4 पुत्र हो गए, इसलिए ज़मीन का टुकड़ा छोटा हो गया। खेती के साथ उद्यम करें, तो सरकार ऋण उपलब्ध करायेगी
  • प्याज़ जैसी समस्या आती रहती है। मूल्य स्थिरीकरण कोष बना रहे हैं, ताकि किसान को अपने उत्पाद का सही मूल्य मिल सके
  • मध्यप्रदेश की हर पंचायत में किसान-उपभोक्ता केंद्र बनेगा
  • मध्यप्रदेश में हम हर नगर पालिका, हर पंचायत में किसान हाट बना रहे हैं, जहाँ किसान अपना उत्पाद बेच सकेगा
  • समर्थन मूल्य के नीचे शिवराज कोई फसल नहीं खरीदेगा। अगर कोई खरीदने की कोशिश करेगा तो उसे अपराध माना जाएगा
  • अगले साल से खसरा किसानों के घर नि:शुल्क भिजवाई जाएगी
  • मंदसौर घटना की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी। दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है
  • सब मिलकर अराजक तत्वों को अलग- थलग करने का काम करें। प्रदेश में शांति बहाली में सहयोग दें

दूध फेंकने वाले किसान नहीं बल्कि बदमाश हैं, किसान कभी दूध नहीं फेंक सकता: शिवराज सिंह

shivraj-singh-told-badmash-are-throwing-milk-farmers-never-do
भोपाल: आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शांति के लिए शुरू किये गए उपवास को तोड़ दिया, कल से ही मध्य प्रदेश में हिंसा और आगजनी समाप्त हो गयी है इसलिए आज गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपवास तोड़ने की प्रार्थना की, इसके अलावा कल मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों ने भी उपवास तोड़ने की अपील की थी. आज बीजेपी के बड़े नेता कैलाश जोशी ने अपने हाथों से नारियल का जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया.

इससे पहले किसानों का नाम लेकर सड़कों पर दूध और सब्जियां फेंकने वाले उपद्रवियों पर शिवराज सिंह जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि किसान कभी भी दूध को फेंक नहीं सकता, जितने भी लोग सड़क पर दूध बहा रहे हैं वे लोग बदमाश हैं और किसी पार्टी से प्रेरित हैं.

शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने लगातार 12 वर्षों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ ये बात विरोधी भी दिल से मानते हैं इसीलिए हमारी सरकार को साजिश के तहत किसान विरोधी साबित करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि जब मैं 2003 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बना तो बिजली नहीं आती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश के जेनेरेटरों में जंग लग गयी है.

पढ़ें क्या कहा शिवराज सिंह ने
  • लगातार 12 सालों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ, ये विरोधी भी दिल से मानते हैं
  • मैंने कल ही स्वामीनाथन रिपोर्ट पढी है और उसे अमल में लाऊंगा
  • किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन विकास के लिए ली जाएगी
  • यह संकल्प है मेरा कि कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं रहने दूँगा
  • जो मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेगा, उसको हर हाल में ज़मीन का मालिक बनाया जायेगा
  • ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसान को पहले से पता चलेगा कि कब कौन सी फसल कितनी मात्रा में लगाना है
  • मैंने नर्मदा मैया के जल को क्षिप्रा में ले जाने की बात कही तो लोगों ने कहा असंभव, आज आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है
  • मध्य प्रदेश में हर साल फसलों का उत्पादन दोगुना हो जाता है
  • मध्यप्रदेश पूरी दुनिया में कृषि उत्पादन बढ़ाने में नंबर एक है। कृषि विकास दर 20% से अधिक है
  • कृषि उत्पादन बढ़ाने में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है
  • स्वामीनाथन आयोग ने 4% ब्याज कहा, हमने माइनस 10% ब्याज की व्यवस्था की
  • जब-जब किसानों पर संकट आया, मैं मंत्रालय, सीएम हाउस से निकलकर खेतों तक गया
  • एक पिता के 4 पुत्र हो गए, इसलिए ज़मीन का टुकड़ा छोटा हो गया। खेती के साथ उद्यम करें, तो सरकार ऋण उपलब्ध करायेगी
  • प्याज़ जैसी समस्या आती रहती है। मूल्य स्थिरीकरण कोष बना रहे हैं, ताकि किसान को अपने उत्पाद का सही मूल्य मिल सके
  • मध्यप्रदेश की हर पंचायत में किसान-उपभोक्ता केंद्र बनेगा
  • मध्यप्रदेश में हम हर नगर पालिका, हर पंचायत में किसान हाट बना रहे हैं, जहाँ किसान अपना उत्पाद बेच सकेगा
  • समर्थन मूल्य के नीचे शिवराज कोई फसल नहीं खरीदेगा। अगर कोई खरीदने की कोशिश करेगा तो उसे अपराध माना जाएगा
  • अगले साल से खसरा किसानों के घर नि:शुल्क भिजवाई जाएगी
  • मंदसौर घटना की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी। दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है
  • सब मिलकर अराजक तत्वों को अलग- थलग करने का काम करें। प्रदेश में शांति बहाली में सहयोग दें

शिवराज सिंह की उपवास-अपील का हुआ असर, मध्य प्रदेश में बंद हो गयी हिंसा, आगजनी और प्रदर्शन

shivraj-singh-fast-appeal-worked-peace-in-madhya-pradesh

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपवास अपील ने काम करना शुरू कर दिया है, कल से ही शिवराज सिंह ने शान्ति के लिए उपवास शुरू किया था और कल से ही राज्य में शान्ति हो गयी, अब ना तो कहीं पर किसानों का प्रदर्शन हो रहा है, ना हिंसा हो रही है, ना लूटपाट हो रही है, ना आगजनी हो रही है और ना ही सब्जियां और दूध फेंका जा रहा है. हाँ कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता जरूर प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि बेअसर है.

शिवराज सिंह ने दोतरफा एक्शन शुरू किया है, पहला तो हिंसा भड़काने वाले कांग्रेसी नेताओं को नजर रखी जा रही है, कई नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तारी का नोटिस दिया है, कई कांग्रेसी नेता पकडे जा चुके हैं और कई फरार हो चुके हैं, करीब 500 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है इसीलिए अब किसी में प्रदर्शन करने की हिम्मत नहीं हो रही है.

शिवराज सिंह ने दूसरा एक्शन किसानों को मनाने और उनतक अपना सन्देश पहुंचाने का किया है, इसके लिए उन्होने भोपाल के दशहरा मैदान में उपवास शुरू किया है, उन्होंने बहुत बड़ा पंडाल लगाया है, पूरी सरकार वहीँ से चल रही है, सभी मंत्री वहीँ से काम कर रहे हैं, पूरा सरकारी तंत्र वहीँ पर पहुंच गया है, पंडाल में ही मंत्रियों के रुकने की व्यवस्था की गयी है और वहीँ से उन्हें काम करने का आदेश दिया गया है.

इसके अलावा सभी किसान संगठनों को भी शिवराज ने वहीँ पर आने का निमंत्रण दिया है, कल से ही हजारों किसान शिवराज सिंह से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएँ बता रहे हैं, शिवराज सिंह ने कहा है कि मेरे लिए किसान सबसे पहले हैं, मैं उनकी समस्याएँ समाप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा.

आज सुबह ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाक़ात करके उन्हें उपवास तोड़ने की अपील की, उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई है इसलिए उपवास तोड़ दें लेकिन शिवराज सिंह उनकी बात नहीं माने, वे आज सुबह दशहरा मैदान में आये और भजन गाने लगे.

MP में कांग्रेस की सारी प्लानिंग हुई बेकार, शिवराज सिंह ने एक ही वार में कर दिया सबको चित

shivraj-singh-defeat-congress-conspiracy-in-madhya-pradesh

Bhopal: अगर आप सही से सोचेंगे तो समझ जाएंगे कि मध्य प्रदेश में हिंसा फ़ैलाने के पीछे कांग्रेस पार्टी का मकसद क्या था, दरअसल कांग्रेस पार्टी का दो मकसद है, एक तो देशभर के किसानों को मोदी सरकार के खिलाफ भड़काना और दूसरा मध्य प्रदेश में होने वाले अगले चुनाव में शिवराज सिंह को हराना.

कांग्रेस ने इसी मकसद से मंडसौर कांड की प्लानिंग की थी, पुलिस फायरिंग की आड़ में 6 लोगों को मरवाया गया और उन्हें किसान बताया गया जबकि जांच में पता चला है कि उनके पास कोई जमीन ही नहीं है, अगर उनके पास जमीन ही नहीं है तो वे किसान किस बात के हुए, अगर उनके पास जमीन नहीं है, वे किसान नहीं हैं तो वे कर्जमाफी की मांग किसलिए कर रहे हैं, मतलब साफ़ है कि यह सारा खेल कांग्रेस पार्टी ने रचा है और कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी का VIDEO भी सामने आया है जिसमें वे मंडसौर में उपद्रिवियों को भड़काकर दंगा-फसाद करवा रहे हैं.

कांग्रेस ने सोचा था कि अगर किसानों के नाम पर हिंसा और आगजनी करेंगे तो किसानों पर सरकार गोलियां जरूर चलाएगी जिसके बाद राज्य के सभी किसान शिवराज सरकार के खिलाफ हो जाएंगे, अगर ऐसा हुआ तो मध्य प्रदेश में अगला चुनाव कांग्रेस जीत जाएगी लेकिन उनका पूरा प्लान ही बेकार हो गया, शिवराज सिंह ने एक ही वार में उनकी पूरी प्लानिंग बेकार कर दी, अब मध्य प्रदेश के किसान फिर से शिवराज सिंह के साथ हो गए हैं.

कांग्रेस के लिए सबसे बड़े दुःख की बात यह है कि कल वे 6 परिवार भी शिवराज सिंह से मिलने गए जिनके घर के लड़के पुलिस फायरिंग में मारे गए थे, इससे पहले कांग्रेस के भड़काने पर इन लोगों ने शिवराज सिंह से 1 करोड़ रूपया लेने से इनकार कर दिया था और कहा था कि शिवराज सिंह अगर चाहें तो हमसे 2 करोड़ ले लें.

कांग्रेस इन्हीं 6 किसानों के नाम पर पूरे देश में आन्दोलन करना चाहती थी, ट्रेनें टोकना चाहती थी, हाईवे जाम करना चाहती थी, दंगा-फसाद करके देश के किसानों को मोदी सरकार के खिलाफ करना चाहती थी लेकिन अब ये किसान शिवराज सिंह के साथ आ गए हैं, कल सभी किसानों ने शिवराज सिंह से मुलाक़ात की और उनसे उपवास तोड़ने की प्रार्थना करके राज्य के लिए काम करने की प्रार्थना की लेकिन शिवराज सिंह ने कहा कि मैं किसानों का बेटा हूँ, अगर मेरे किसान भूखे प्यासे रहकर सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे तो मैं भी भूखा रहकर खुद को कष्ट दूंगा और तब तक कष्ट देता रहूँगा जब तक राज्य में हिंसा ख़त्म नहीं हो जाती.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवराज सिंह ने कांग्रेस के नहले पर दहला मारा है, अब सभी किसान शिवराज सिंह से मिलने भोपाल के दशहरा मैदान में जा रहे हैं और उनसे मिलकर बहुत खुश हो रहे हैं, शिवराज सिंह ने कहा है कि अब मैं यहीं से सरकार चलाऊंगा, किसानों की समस्याएँ सुनूंगा और उसे समाप्त करने की कोशिश करूँगा, मैं किसानों से प्रार्थना करता हूँ कि किसी के बहकावे में ना आयें और हिंसा में भाग ना लें, मैं खुद किसानों का बेटा हूँ और उनका दर्द समझता हूँ.

उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश का बेटा हूँ, मेरा राज्य मेरे लिए मंदिर के समान है और मंदिर में कोई हिंसा करे तो मुझे बहुत कष्ट होता है क्योंकि मैंने 11 साल तक मध्य प्रदेश की सेवा की है, अपनी हर साँस राज्य को दी है, उस राज्य को बर्बाद होते हुए मैं नहीं देख सकता.

कहने का मतलब ये है कि शिवराज सिंह ने बहुत अच्छी तरह से किसानों को अपना सन्देश पहुंचा दिया है और किसान उनका सन्देश समझ भी गए हैं, अब सड़क पर सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नेता हैं, अब इनके साथ ना किसान हैं और ना ही किसानों का नाम, अब कांग्रेसी नेताओं की पोल खुल गयी है, हिंसा भड़काने का आदेश देते कई नेताओं के VIDEO भी आ चुके हैं जिससे पूरे देश में यह सन्देश गया है कि किसान नहीं बल्कि कांग्रेस ही हिंसा कर रही है. शिवराज सिंह ने पूरे देश को यह भी सन्देश दे दिया है कि सिर्फ उनके राज्य में किसानों को -10 परसेंट पर ब्याज दिया जाता है, मतलब किसानों को लोन 1 लाख रुपये मिलता है तो उन्हें सिर्फ 90 हजार वापस करना पड़ता है, अब शिवराज सिंह की तारीफ हो रही है.

इससे भी बड़ी बात ये है कि पहले मीडिया का ध्यान राज्य की हिंसा पर थे, वे हिंसा करने वालों को ढूंढ रहे थे ताकि उन्हें कोई Breaking News मिले और उनकी TRP बढे लेकिन अब उनका भी खेल ख़त्म हो गया है, अब मीडिया का ध्यान शिवराज सिंह के उपवास पर लग गया है, कोई उनके उपवास में कमीं निकाल रहा है तो कोई उसे अच्छा बता रहा है, मीडिया वालों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है क्योंकि राज्य में जितना अधिक हिंसा होती, जितना अधिक आग लगाई जाती मीडिया को उतना अधिक मसाला मिलता और उनकी TRP बढती लेकिन अब उनके सपनों पर पानी फिर गया है.

शिवराज सिंह ने एक ही झटके में कांग्रेस और मीडिया के सपनों पर पानी फेर दिया है, सबको मैदान में अकेले ही चित कर दिया है.

शिवराज सिंह को भूखा-प्यासा नहीं देख पाए मंडसौर के मृतक किसानों के परिजन, बोले ‘तोड़ दो उपवास’

mandsaur-family-of-killed-farmers-meeti-cm-shivraj-singh-in-bhopal
Photo Credit ANI
Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मध्य प्रदेश के लोग बेटे की तरह प्यार करते हैं आज यह साबित हो गया क्योंकि शिवराज सिंह को मंडसौर के वे किसान भी भूखा प्यासा नहीं देख पाए जिन किसानों के बेटे पिछले हप्ते पुलिस फायरिंग में मारे गए थे. मंडसौर में 6 किसान पुलिस फायरिंग में मारे गए थे, आज मारे गए सभी किसानों के परिजन भोपाल में शिवराज सिंह से मिलने गए और उनसे उपवास तोड़ने की प्रार्थना की.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवराज सिंह को किसानों का बेटा कहा जाता है, उन्होंने पिछले 11 वर्षों के मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बहुत काम किया है, लगातार 5 साल से मध्य प्रदेश कृषि विकास के पूरे देश में अव्वल रहा है, कुछ दिन पहले कुछ लोगों की बुरी नजर मध्य प्रदेश की सुख शांति पर पड़ गयी और किसानों को भड़काकर उन्होंने मंडसौर में पुलिस फायरिंग करवा दी जिसमें 6 किसान मारे गए.

कांग्रेस पार्टी इन्हीं किसानों का नाम लेकर पूरे देश के आन्दोलन की जमीन तैयार कर रही है, मध्य प्रदेश के शान्ति स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया है, आज उनके उपवास का पहला दिन था, उन्हें वे किसान भी भूखा प्यासा नहीं देख पाए जिन किसानों के घर के 6 लोग मारे गए हैं, ये सभी किसान आज भोपाल में दशेहरा मैदान में पहुंचे, शिवराज सिंह से मिले और उन्हें उपवास तोड़ने की अपील की, ये लोग अपने साथ खाने पीने का सामान भी लेकर गए थे लेकिन शिवराज सिंह ने अभी उपवास पर रहने का फैसला किया है, वे तक तक उपवास पर रहेंगे जब तक प्रदेश में पूरी तरह से शान्ति नहीं हो जाती.

शिवराज बोले, हम तो किसानों के सबसे बड़े हितैषी, 1 लाख लोन देता हूँ, वापस लेता हूँ सिर्फ 90 हजार

shivraj-singh-started-fast-in-dussehra-maidan-bhopal-farmer-protest

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज भोपाल के दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया, उन्होंने कहा कि मेरा उपवास किसानों की हिंसा के खिलाफ है, जब किसान हिंसा करना छोड़ देंगे तो हम भी अपना उपवास तोड़ देंगे.

शिवराज सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी शुरू से ही दो प्राथमिकता रही है, जनता का कल्याण और राज्य का विकास, इसलिए हमनें सबको साथ लेते हुए जनता का कल्याण और राज्य का विकास दोनों करना शुरू किया. मैं साधे 11 वर्षों से मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूँ, मेरी हर साँसें सिर्फ मध्य प्रदेश की जनता के लिए चली हैं, सिर्फ मध्य प्रदेश के विकास के लिए चली है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरी सबसे पहली प्राथमिकता रही 'खेती और किसानी' क्योंकि हमारी राज्य की 65 फ़ीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है.

उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो केवल 7.5 हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई हो पाती थी लेकिन आज 40 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई होती है, अगर मैं अलग अलग सिंचाई की योजनायें गिनाऊंगा तो बहुत समय लग जाएगा, हमनें किसानों के खेतों में पानी पहुँचानें में कोई कसर नहीं छोड़ी. हम नर्मदा का पानी सिप्रा में ले आये और किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया. मालवा रेगिस्तान बन रहा था लेकिन हम वहां पर नर्मदा का पाने ले गए और क्षेत्र को रेगिस्तान बनने से बचा लिया.

शिवराज सिंह ने कहा कि जब हम सत्ता में आये तो किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था लेकिन हमने ब्याज दर घटाकर -10% कर दिया, हमारी सरकार किसानों को खाद और बीज के लिए 1 लाख रुपये देती है तो हम किसानों से केवल 90 हजार रुपये लेते हैं, शायद दुनिया में ऐसा कहीं नहीं होता होगा, सिर्फ मध्य प्रदेश की धरती पर ऐसा होता है कि खाद और बीज के लिए 1 लाख ले जाओ और वापस करो सिर्फ 90 हजार, बाकी का पैसे सरकार अपने खजाने से वापस करवाएगी.

शिवराज सिंह ने कहा कि हमने किसानों को पानी के अलावा बिजली भी दी, आज प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है, आज 5 हार्स पॉवर के लिए 31 हजार का बिल आता है तो किसानों से सिर्फ 7 हजार रुपये लिया जाता है, बाकी का पैसा सरकार चुकाती है.

हमने किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिया है, अगर माफ कर देंगे तो बर्बाद हो जाएंगे: कृषि मंत्री

mp-agriculture-minister-gs-bisen-said-cant-waive-farmer-lone
भोपाल: भारत के बारे में यही कहा जा सकता है कि यहाँ पर नेकी का काम करना भी नुकसानदायक है, अब आप मध्य प्रदेश का ही उदाहरण ले लीजिये, शिवराज सरकार पिछले 8 वर्षों से किसानों को बिना ब्याज के लोन दे रही है, मतलब अगर 1 लाख रुपये का लोन दिया है तो किसानों को सिर्फ 1 लाख रूपया ही जमा करना पड़ेगा, ये तो ऐसा हुआ कि आप अपने ही बैंक अकाउंट से पैसा निकालो और जब पैसे वापस आ जाएं तो उसे जमा कर दो, बिना ब्याज के कर्ज देने का मतलब है कि सरकारी खजाना ही आपका है लेकिन आपको कर्ज वापस जरूर करना चाहिए क्योंकि अगर लोग कर्ज ही वापस नहीं करेंगे तो खजाना खाली हो जाएगा, अगर खजाना खाली हो जाएगा तो राज्य में सड़कें कैसे बनेंगी, बिजली, पानी और विकास का काम कैसे हो पाएगा.

अब आप देखिये, शिवराज सरकार ने किसानों के साथ नेकी का काम करते हुए उन्हें बिना ब्याज के लोन दिया लेकिन अब किसान कर्ज वापस ही नहीं करना चाहते, कर्जमाफी के लिए हिंसा, आगजनी और दंगे कर रहे हैं, राज्य में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

आज राज्य में किसानों द्वारा की जा रही हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी का सवाल ही नहीं पैदा होता क्योंकि हमनें किसानों से कोई ब्याज ही नहीं लिया, उन्हें इंटरेस्ट फ्री लोन दिया है, अगर लोग पैसा वापस नहीं करेंगे तो राज्य का विकास कैसे होगा, गरीबों के कल्याण के लिए योजनायें कैसे बनेंगी. सब कुछ बर्बाद हो जाएगा.

गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि मैं 2008 में कृषि मंत्री बना था तो मैंने किसानों को 3 परसेंट ब्याज पर लोन देने का वादा किया था, अगले साल हमें 1 परसेंट ब्याज पर लोन देना शुरू किया और उसके अगले ही साल यानी 2010 से किसानों को बिना ब्याज के ही लोन लेना शुरू कर दिया. जब हमने लोन पर कोई ब्याज ही नहीं लिया तो लोन माफ़ क्यों करें, मैंने कर्जमाफी के समर्थन में नहीं हूँ, ना पहले था और ना अब हूँ, इससे तो राज्य बर्बाद हो जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि शिवराज चौहान की लीडरशिप में कृषि क्षेत्र बहुत बढ़िया विकास कर रहा है, किसानों के सहयोग से हमने पिछले 5 वर्षों से लगातार 20% ग्रोथ हासिल किया है.

कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने राज्य में हिंसा के लिए पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राज्य के किसानों को भड़का रहे हैं, आग में घी डालकर दंगे भड़का रहे हैं.

मध्य प्रदेश को शांत करने के लिए शिवराज सिंह ने छोड़ा भोजन

cm-shivraj-singh-start-indefinite-fast-for-peace-in-madhya-pradesh

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्य के किसानों को शांत करते और प्रदेश में हिंसा को रोकने के लिए एक नया तरीका खोजा है, आज से शिवराज सिंह अनिश्चितकाल के लिए उपवास शुरू करने वाले हैं, अब जब तक राज्य में शान्ति बहाल नहीं हो जाती, शिवराज सिंह अन्न का त्याग करेंगे, अगर इस कोशिश में उनकी जान चली जाए तो भी वह नहीं उठेंगे.

किसानों को शिवराज सिंह ने दिया ये सन्देश
  • मेरे किसान भाइयों, बापू के देश में हिंसा की आवश्यकता नहीं है। हम-आप शांतिपूर्ण ढंग से हर समस्या का समाधान ढूँढ लेंगे।
  • मैं आज से शांति बहाली के लिए उपवास पर बैठ रहा हूँ। मेरे किसान भाइयों दूसरों के बहकावे में मत आइये। संवाद से ही समाधान होगा।
  • मेरा यह उपवास किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने का प्रतीक है। यह उपवास हिंसा के विरुद्ध है। हिंसा से कोई सृजन नहीं होता है।
  • मेरा जीवन प्रदेश उत्थान, किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। किसानों के श्रम, सरकार की नीतियों से कृषि पुरस्कार मिल रहा है।
  • हम सब एक माँ के लाल हैं। अहिंसा को प्रमुख हथियार माननेवाले देश के नागरिक हैं, फिर हिंसा क्यों? इससे अपनों का ही नुकसान हो रहा।
  • बातचीत से दो देशों के मसले हल हो जाते हैं। यह तो मेरे और आपके बीच हल हो जाने वाली समस्या है। आइये, बेहिचक अपनी बात कहिए।

कांग्रेसी नेता डीपी धाकड़ ने अपने समर्थकों को दिया आदेश तो ‘फूंक डाली गाड़ियाँ’ देखें VIDEO

congress-leader-dp-dhakad-video-viral-order-to-burn-vehicle-ratlam
Ratlam: मध्य प्रदेश को जलाने में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का ही हाथ है अब ये साफ़ हो गया है क्योंकि आग कांग्रेसी नेताओं के दो VIDEO जारी हुए हैं, पहली VIDEO में केरारी ने कांग्रेस विधायक शकुंतला खटिक अपने समर्थकों को थाने को फूंकने का आदेश दे रही हैं तो दूसरी VIDEO में रतलाम से कांग्रेसी नेता डीपी धाकड़ अपने समर्थकों को गाड़ियाँ जलाने का आदेश दे रहे हैं.

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि डीपी धाकड़ को पता है कि कल उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी इसलिए वे पहले ही अपने समर्थकों को आदेश दिया कि आप लोग पुलिस, थाने, किन्तु, परन्तु की चिंता मत करना, कोई भी गाडी आये तो उसे फूंक देना, उन्होंने कहा कि आप लोग इस बात का दम रखना कि कोई भी गाड़ी आ जाए तो उसमें आग लगा देना, जो होगा देख लिया जाएगा.

डीपी धाकड़ के उकसाने के बाद उनके समर्थकों ने सच में कई गाड़ियाँ जलाकर ख़ाक कर दीं, लेकिन डीपी धाकड़ का VIDEO वायरल हो गया है, अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश की सरकार इनपर क्या कार्यवाही करती है.