Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

कांग्रेसी नेता दिलीप मिश्रा बोले, राहुल गाँधी की अगुवाई में MP के किसान सरकार पर गोली चलाएंगे

congress-leader-dilip-mishra-said-farmers-will-shoot-mp-sarkar
Satna: मध्य प्रदेश में दंगा भड़काने वाला एक और कांग्रेसी नेता का VIDEO सामने आया है, कांग्रेसी नेता दिलीप मिश्रा इस VIDEO में कह रहे हैं कि आने वाले समय में मध्य प्रेदश के किसान राहुल गाँधी की अगुवाई में मध्य प्रदेश की सरकार पर गोलियां चलाएंगे.

दिलीप मिश्रा ने कहा - मैं अपने एक एक शब्दों पर अमल करता हूँ, आपने ऐसी बात रखी थी कि सरकार के हर शब्द आपको तमाचे जैसे लग रहे थे, राहुल भैया के नेतृत्व में और आदरणीय अजय सिंह के नेतृत्व में उन किसानों को जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से 100 श्रधांजलि अर्पित करते हैं.

उन्होंने कहा कि हम यहाँ से इस बात की कसम खाकर जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता राहुल भैया की अगुवाई में, उनके नेतृत्व में आने वाले समय में सतना जिले का किसान इस सरकार के ऊपर गोली चलाएगा.

उन्होंने कहा,  साथियों, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह की सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, मेरी इस सभा के माध्यम से अपील है, जिसने लोकतंत्र की हत्या की हो, जिसनें किसानों की हत्या करी हो, जिन्होंने किसानों के ऊपर गोली चलाई हो, मैं इस सभा के माध्यम से आपसे अपील करता हूँ, कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश की जनता इस सरकार पर गोली चलाएगी, तैयार हो जाइए.

मंत्री तोमर बोले, राहुल गाँधी को ट्रैफिक नियम भी नहीं पता, कांग्रेसी इन्हें बनाना चाहते हैं PM

mp-minister-narendra-tomer-said-rahul-gandhi-dont-know-traffic-rule
Bhopal: मध्य प्रदेश में हिंसा भड़काने के लिए लगातार कांग्रेसी नेताओं का नाम आ रहा है, पहला नाम जेंतेंद्र पटवारी क आया, उसके बाद श्याम गुर्जर का आया, उसके बाद शकुंतला खटीक का आया और उसके बाद डीपी धाकड़ का आया, ये सभी कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों को गाड़ियाँ जलाने, रेलवे पटरियां खोदने, थाने जलाने और पत्थरबाजी करने की आदेश दे रहे थे.

नेताओं का नाम आने के बाद भी राहुल गाँधी मध्य प्रदेश के मंडसौर के लिए रवाना हो गए, मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर वे एक बाइक पर बैठ गए, बाईक पर तीन लोग बैठे, ना तो ड्राइव करने वाले ने हेलमेट पहना और ना ही राहुल गाँधी ने हेलमेट पहना, बाइक पर तीन लोग बैठना ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है और राहुल गाँधी को उस दिन यही कानून तोड़ने के लिए अरेस्ट किया गया था.

आज मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र तोमर ने राहुल गाँधी का मजाक बनाते हुए कहा कि जो व्यक्ति ट्रैफिक नियम नहीं जानता, कांग्रेसी लोग उसे प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, अगर ये प्रधानमंत्री बन गए तो देश का बेडा गर्क समझो, फिर तो हमारा भगवान ही मालिक है.

मंडसौर घटना में दोषी किसी भी बदमाश को छोडूंगा नहीं: शिवराज

shivraj-singh-promissed-high-level-investigation-of-mandsaur-kand

भोपाल: आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शांति के लिए शुरू किये गए उपवास को तोड़ दिया, कल से ही मध्य प्रदेश में हिंसा और आगजनी समाप्त हो गयी है इसलिए आज गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपवास तोड़ने की प्रार्थना की, इसके अलावा कल मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों ने भी उपवास तोड़ने की अपील की थी. आज बीजेपी के बड़े नेता कैलाश जोशी ने अपने हाथों से नारियल का जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया.

उपवास तोड़ने के बाद शिवराज सिंह ने कहा कि मंडसौर घटना में दोषी किसी भी बदमाश को छोड़ा नहीं जाएगा, जितने भी अराजक तत्त्व हैं सब पकडे जाएंगे, निर्दोष किसानों को डरने की जरूरत नहीं है, बस हमें इतना ध्यान रखना है कि अराजक तत्वों को पहचान कर उन्हें अलग थलग करना है. मध्य प्रदेश शान्ति के लिए जाना जाता है, मैं यहाँ पर हिंसा का खेल बर्दास्त नहीं कर सकता.

शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने लगातार 12 वर्षों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ ये बात विरोधी भी दिल से मानते हैं इसीलिए हमारी सरकार को साजिश के तहत किसान विरोधी साबित करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि जब मैं 2003 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बना तो बिजली नहीं आती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश के जेनेरेटरों में जंग लग गयी है.

पढ़ें क्या कहा शिवराज सिंह ने
  • लगातार 12 सालों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ, ये विरोधी भी दिल से मानते हैं
  • मैंने कल ही स्वामीनाथन रिपोर्ट पढी है और उसे अमल में लाऊंगा
  • किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन विकास के लिए ली जाएगी
  • यह संकल्प है मेरा कि कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं रहने दूँगा
  • जो मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेगा, उसको हर हाल में ज़मीन का मालिक बनाया जायेगा
  • ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसान को पहले से पता चलेगा कि कब कौन सी फसल कितनी मात्रा में लगाना है
  • मैंने नर्मदा मैया के जल को क्षिप्रा में ले जाने की बात कही तो लोगों ने कहा असंभव, आज आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है
  • मध्य प्रदेश में हर साल फसलों का उत्पादन दोगुना हो जाता है
  • मध्यप्रदेश पूरी दुनिया में कृषि उत्पादन बढ़ाने में नंबर एक है। कृषि विकास दर 20% से अधिक है
  • कृषि उत्पादन बढ़ाने में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है
  • स्वामीनाथन आयोग ने 4% ब्याज कहा, हमने माइनस 10% ब्याज की व्यवस्था की
  • जब-जब किसानों पर संकट आया, मैं मंत्रालय, सीएम हाउस से निकलकर खेतों तक गया
  • एक पिता के 4 पुत्र हो गए, इसलिए ज़मीन का टुकड़ा छोटा हो गया। खेती के साथ उद्यम करें, तो सरकार ऋण उपलब्ध करायेगी
  • प्याज़ जैसी समस्या आती रहती है। मूल्य स्थिरीकरण कोष बना रहे हैं, ताकि किसान को अपने उत्पाद का सही मूल्य मिल सके
  • मध्यप्रदेश की हर पंचायत में किसान-उपभोक्ता केंद्र बनेगा
  • मध्यप्रदेश में हम हर नगर पालिका, हर पंचायत में किसान हाट बना रहे हैं, जहाँ किसान अपना उत्पाद बेच सकेगा
  • समर्थन मूल्य के नीचे शिवराज कोई फसल नहीं खरीदेगा। अगर कोई खरीदने की कोशिश करेगा तो उसे अपराध माना जाएगा
  • अगले साल से खसरा किसानों के घर नि:शुल्क भिजवाई जाएगी
  • मंदसौर घटना की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी। दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है
  • सब मिलकर अराजक तत्वों को अलग- थलग करने का काम करें। प्रदेश में शांति बहाली में सहयोग दें

दूध फेंकने वाले किसान नहीं बल्कि बदमाश हैं, किसान कभी दूध नहीं फेंक सकता: शिवराज सिंह

shivraj-singh-told-badmash-are-throwing-milk-farmers-never-do
भोपाल: आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शांति के लिए शुरू किये गए उपवास को तोड़ दिया, कल से ही मध्य प्रदेश में हिंसा और आगजनी समाप्त हो गयी है इसलिए आज गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपवास तोड़ने की प्रार्थना की, इसके अलावा कल मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों ने भी उपवास तोड़ने की अपील की थी. आज बीजेपी के बड़े नेता कैलाश जोशी ने अपने हाथों से नारियल का जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया.

इससे पहले किसानों का नाम लेकर सड़कों पर दूध और सब्जियां फेंकने वाले उपद्रवियों पर शिवराज सिंह जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि किसान कभी भी दूध को फेंक नहीं सकता, जितने भी लोग सड़क पर दूध बहा रहे हैं वे लोग बदमाश हैं और किसी पार्टी से प्रेरित हैं.

शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने लगातार 12 वर्षों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ ये बात विरोधी भी दिल से मानते हैं इसीलिए हमारी सरकार को साजिश के तहत किसान विरोधी साबित करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि जब मैं 2003 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बना तो बिजली नहीं आती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश के जेनेरेटरों में जंग लग गयी है.

पढ़ें क्या कहा शिवराज सिंह ने
  • लगातार 12 सालों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ, ये विरोधी भी दिल से मानते हैं
  • मैंने कल ही स्वामीनाथन रिपोर्ट पढी है और उसे अमल में लाऊंगा
  • किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन विकास के लिए ली जाएगी
  • यह संकल्प है मेरा कि कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं रहने दूँगा
  • जो मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेगा, उसको हर हाल में ज़मीन का मालिक बनाया जायेगा
  • ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसान को पहले से पता चलेगा कि कब कौन सी फसल कितनी मात्रा में लगाना है
  • मैंने नर्मदा मैया के जल को क्षिप्रा में ले जाने की बात कही तो लोगों ने कहा असंभव, आज आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है
  • मध्य प्रदेश में हर साल फसलों का उत्पादन दोगुना हो जाता है
  • मध्यप्रदेश पूरी दुनिया में कृषि उत्पादन बढ़ाने में नंबर एक है। कृषि विकास दर 20% से अधिक है
  • कृषि उत्पादन बढ़ाने में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है
  • स्वामीनाथन आयोग ने 4% ब्याज कहा, हमने माइनस 10% ब्याज की व्यवस्था की
  • जब-जब किसानों पर संकट आया, मैं मंत्रालय, सीएम हाउस से निकलकर खेतों तक गया
  • एक पिता के 4 पुत्र हो गए, इसलिए ज़मीन का टुकड़ा छोटा हो गया। खेती के साथ उद्यम करें, तो सरकार ऋण उपलब्ध करायेगी
  • प्याज़ जैसी समस्या आती रहती है। मूल्य स्थिरीकरण कोष बना रहे हैं, ताकि किसान को अपने उत्पाद का सही मूल्य मिल सके
  • मध्यप्रदेश की हर पंचायत में किसान-उपभोक्ता केंद्र बनेगा
  • मध्यप्रदेश में हम हर नगर पालिका, हर पंचायत में किसान हाट बना रहे हैं, जहाँ किसान अपना उत्पाद बेच सकेगा
  • समर्थन मूल्य के नीचे शिवराज कोई फसल नहीं खरीदेगा। अगर कोई खरीदने की कोशिश करेगा तो उसे अपराध माना जाएगा
  • अगले साल से खसरा किसानों के घर नि:शुल्क भिजवाई जाएगी
  • मंदसौर घटना की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी। दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है
  • सब मिलकर अराजक तत्वों को अलग- थलग करने का काम करें। प्रदेश में शांति बहाली में सहयोग दें

शिवराज सिंह की उपवास-अपील का हुआ असर, मध्य प्रदेश में बंद हो गयी हिंसा, आगजनी और प्रदर्शन

shivraj-singh-fast-appeal-worked-peace-in-madhya-pradesh

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपवास अपील ने काम करना शुरू कर दिया है, कल से ही शिवराज सिंह ने शान्ति के लिए उपवास शुरू किया था और कल से ही राज्य में शान्ति हो गयी, अब ना तो कहीं पर किसानों का प्रदर्शन हो रहा है, ना हिंसा हो रही है, ना लूटपाट हो रही है, ना आगजनी हो रही है और ना ही सब्जियां और दूध फेंका जा रहा है. हाँ कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता जरूर प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि बेअसर है.

शिवराज सिंह ने दोतरफा एक्शन शुरू किया है, पहला तो हिंसा भड़काने वाले कांग्रेसी नेताओं को नजर रखी जा रही है, कई नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तारी का नोटिस दिया है, कई कांग्रेसी नेता पकडे जा चुके हैं और कई फरार हो चुके हैं, करीब 500 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है इसीलिए अब किसी में प्रदर्शन करने की हिम्मत नहीं हो रही है.

शिवराज सिंह ने दूसरा एक्शन किसानों को मनाने और उनतक अपना सन्देश पहुंचाने का किया है, इसके लिए उन्होने भोपाल के दशहरा मैदान में उपवास शुरू किया है, उन्होंने बहुत बड़ा पंडाल लगाया है, पूरी सरकार वहीँ से चल रही है, सभी मंत्री वहीँ से काम कर रहे हैं, पूरा सरकारी तंत्र वहीँ पर पहुंच गया है, पंडाल में ही मंत्रियों के रुकने की व्यवस्था की गयी है और वहीँ से उन्हें काम करने का आदेश दिया गया है.

इसके अलावा सभी किसान संगठनों को भी शिवराज ने वहीँ पर आने का निमंत्रण दिया है, कल से ही हजारों किसान शिवराज सिंह से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएँ बता रहे हैं, शिवराज सिंह ने कहा है कि मेरे लिए किसान सबसे पहले हैं, मैं उनकी समस्याएँ समाप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा.

आज सुबह ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाक़ात करके उन्हें उपवास तोड़ने की अपील की, उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई है इसलिए उपवास तोड़ दें लेकिन शिवराज सिंह उनकी बात नहीं माने, वे आज सुबह दशहरा मैदान में आये और भजन गाने लगे.