Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

MP के हरदा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की करारी हार, BJP को 30, कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटें

mp-harda-municipal-corporation-election-bjp-win-30-congress-4

Bhopal, 7 January: कालेधन पर कार्यवाही करने वाले नोटबंदी जैसे बड़े फैसले का विरोध करके जनता को भ्रमित करने वाली कांग्रेस को मध्य प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से करारा सबक सिखाया है। मध्य प्रदेश के हरदा नगर निगम चुनावों के रिजल्ट आ गए हैं। जनता ने कांग्रेस को करारा सबक सिखाते हुए एक बार फिर से जता दिया है कि नोटबंदी के बाद कांग्रेस के रवैये से जनता खुश नहीं है। 

इस चुनाव में बीजेपी की 30 वार्ड पर जीत हुई है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 4 वार्ड में जीत मिली है। एक वार्ड निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गया है। 

इससे पहले चंडीगढ़ नगर निगम के भी ऐसे ही रिजल्ट आये थे जिसमें बीजेपी को 21 जबकि कांग्रेस को सिर्फ 4 जगह जीत हुई थी। 

पिछले एक महीने से देश के कई राज्यों में चुनाव हुए हैं और करीब करीब हर जगह जनता ने कांग्रेस को करारा सबक सिखाया है। 

भोपाल के होटल में प्रेमी युगल ने खुदकुशी की

lover-couple-suicide-in-bhopal-hotel-amardeep

भोपाल, 6 जनवरी: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। युवती इंदौर व युवक भोपाल का निवासी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हनुमानगंज थाना क्षेत्र के होटल अमरदीप में गुरुवार को मनीषा लोवंशी (24) और शुभम पटेल (20) ठहरे थे। होटल कर्मचारियों ने रात को कमरे की जांच के लिए दरवाजा खुलवाया तो कोई आवाज नहीं आई। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के भीतर शुभम बिस्तर पर मृत पड़ा था और मनीषा की हालत गंभीर थी। युवती को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

हनुमानगंज थाने के प्रभारी जितेंद्र पाठक ने संवाददाताओं को बताया, "प्रारंभिक तौर पर लगता है कि दोनों ने सल्फास का सेवन किया है, जिससे उनकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। होटल के कमरे को सील कर दिया गया है।"

होटल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि मनीषा और शुभम उनके होटल में इससे पहले भी कई बार रुक चुके हैं। गुरुवार की दोपहर को भी दोनों आए थे और उसके बाद शुभम चला गया। वह रात में फिर लौटा और उसके बाद कमरे में मृत मिला।

MP के पूर्व CM सुंदर लाल पटवा का निधन, MODI ने भोपाल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, बताया मेहनती नेता

modi-paid-tribute-to-sunder-lal-in-bhopal-after-his-death-28-12-2016

भोपाल, 28 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा का बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-प्रदेश के सत्तापक्ष अैार विपक्ष के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। पटवा का अंतिम संस्कार गुरुवार को मंदसौर जिले के कुकड़ेश्वर में होगा। पटवा को बुधवार सुबह हृदयाघात हुआ था, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पटवा के पाथिर्व शरीर पर श्रद्घासुमन अर्पित किए। पटवा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखा गया है। 

प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे और सीधे भाजपा दफ्तर पहुंचकर पटवा को श्रद्घांजलि दी। इससे पहले मोदी ने ट्वीट में कहा कि उनके अचानक निधन से दुखी हूँ, वह एक मेहनती और समर्पित नेता थे जिसके मुख्यमंत्री के रूप में किये गए काम हो हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुंदर लाल पटवा ने हमेशा बीजेपी को मजबूत बनाये रखा और कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते रहे। 

पटवा के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके चलते तीन दिनों तक सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और सरकारी स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। साथ ही अन्य सरकारी कार्यक्रमों में स्वागत-सत्कार भी नहीं होगा। 

पटवा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पटवा ने राज्य की राजनीति को नई दिशा दी। शिवराज ने अपने शोक संदेश में कहा, "पटवा ने मध्य प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी थी। वह अजातशत्रु थे और राजनीतिज्ञ के रूप में प्रदेश की जनता के दिलों पर राज करते थे।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "पटवा का सभी दल सम्मान करते थे। उनके बिना मध्य प्रदेश की राजनीति की कल्पना नहीं की जा सकती थी। देश के सार्वजनिक जीवन में उनका विशिष्ट स्थान था। वह अद्भुत राजनेता थे। उनके जाने से देश और प्रदेश के सार्वजनिक जीवन में आई रिक्तता की भरपाई नहीं हो सकती।"

राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने पूर्व मुख्यमंत्री पटवा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है। वे प्रदेश और देश के महान और लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक, गरीबों और किसानों के हितैषी थे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री, राजनीतिक चिंतक व वरिष्ठ नेता पटवा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि पटवा के निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। 

राज्य के वाणिज्य-उद्योग, रोजगार, खनिज संसाधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पूर्व मुख्यमंत्री पटवा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। 

राज्य के जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ़ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री पटवा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "पटवा के निधन से एक युग का अंत हो गया है। पटवा ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने जन-कल्याण, सुशासन और समाज के दीनहीन वर्ग की भलाई के लिए लगातार कार्य किया।"

राज्य सरकार के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन, नगर प्रशासन मंत्री माया सिंह, जेल मंत्री कुसुम महदेले, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने पटवा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

पटवा का जन्म 11 नवंबर 1924 को हुआ था। वह दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे। इसके अलावा, वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री भी रहे। 

चंडीगढ़ में BJP की जीत सुनकर बौखला गए केजरीवाल, बोले 'बीजेपी वाले अपने बाप को भी बेच खाएंगे'

kejriwal-attack-modi-amit-shah-bjp-notbandi-bhopal-rally-mp

भोपाल, 20 दिसंबर: चंडीगढ़ में बीजेपी की जीत की खबर सुनकर केजरीवाल अपना आपा खो बैठे और भोपाल रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वाले अपने बाप के भी नहीं हैं और अगर इन्हें मौका मिले तो शाम तक अपने बाप को भी बेचकर खा जाएं।

अरविंद केजरीवाल ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मिलकर नोटबंदी की साजिश रची। भाजपा ने पहले अपना काला पैसा ठिकाने लगवाया, उसके बाद दोस्तों को ठिकाने लगाने कहा, उसके बाद बिना तैयारी के नोटबंदी की घोषणा कर दी। केजरीवाल ने मोदी की नीयत और नोटबंदी लागू करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा, "नोटबंदी के बाद देश की जनता कतारों में खड़े होकर अपना पैसा बैंकों में जमा करा रही है, इन्हीं पैसों की बदौलत उद्योगपतियों का आठ लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जाने वाला है। जनता को बैंक में जमा अपना पैसा वापस मिलेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है।"

मध्यप्रदेश की राजधानी के छोला दशहरा मैदान में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिलकर साजिश रची, तब नोटबंदी का फैसला किया। इससे पहले भाजपा ने अपना काला पैसा ठिकाने लगवाया, अमित शाह ने अपना पैसा ठिकाने लगवाया, फिर दोस्तों से अपना पैसा ठिकाने लगाने कहा।

केजरीवाल ने कहा, "भाजपा न तो हिंदुओं की पार्टी है और न मुसलमानों की, यह तो सत्ता और पैसों के लालची लोगों की पार्टी है, इनका बस चले तो ये बाप को भी बेचकर खा जाएं शाम तक।"

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मां द्वारा नोटबंदी के बाद बैंक की कतार में खड़े होकर चार हजार रुपये निकाले जाने का जिक्र करते हुए कहा, "मोदी जी रोज नाटक करते हैं, अपनी मां को लाइन में लगा दिया चार हजार रुपये के लिए, क्या अच्छा लगता है कि देश के प्रधानमंत्री की मां लाइन में लगे? लानत है ऐसे बेटे को जो अपनी मां को लाइन में लगाता है।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी अपने कुछ और उद्योगपति मित्रों का आठ लाख करोड़ का कर्ज माफ करना चाहते हैं, इसके लिए सारे गरीबों की जमा पूंजी बैंकों में जमा करा ली है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों ही कुछ कारोबारियों का आठ हजार करोड़ का कर्ज माफ किया है, जिनमें विजय माल्या के 1200 करोड़ का कर्ज भी है।

केजरीवाल ने कहा कि पहले माल्या को देश से भगाया और फिर उसका कर्ज माफ कर दिया। इसी तरह कुछ और कारोबारियों का भी कर्ज माफ करना है, इसी के चलते समूचे देश को कतार में खड़ा कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि एक तरफ गरीब, किसान को अपने बेटे-बेटी की शादी के लिए ढाई लाख रुपये नहीं मिल रहे, दूसरी ओर कर्नाटक में मोदी के करीबी जनार्दन रेड्डी 500 करोड़ रुपये अपनी बेटी की शादी में खर्च कर देते हैं।

आप संयोजक ने आयकर विभाग द्वारा बिड़ला और सहारा समूह के ठिकानों पर मारे गए छापों में मिले दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि इन दस्तावेजों के मुताबिक, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रकम दिए जाने का खुलासा हुआ है। यही कारण है कि इन दस्तावेजों की जांच नहीं कराई जा रही है। ये लोग कितने ईमानदार हैं, यह इसी से समझा जा सकता है।

जनसभा को आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इससे पहले केजरीवाल सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से नियमित उड़ान से भोपाल पहुंचे, जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

केजरीवाल बोले, सभी मीडिया झूठे हैं, सिर्फ मै ईमानदार हूँ, मोदी ने 8 नवम्बर को डाका डाल दिया

kejriwal-bhopal-rally-appeal-to-boycott-media-believe-only-kejriwal

भोपाल, 20 दिसंबर: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे आम आदमी (आप) पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवर्तन रैली में मौजूद लोगों से नोटबंदी की हकीकत जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया की बजाय 'सोशल मीडिया' के इस्तेमाल का आह्वान किया। यहां के छोला दशहरा मैदान में उन्होंने कहा, "मैं नोटबंदी के सच को उजागर करने वाले ऐसे दस्तावेज आज आपके सामने पेश करने वाले हूं, जिनसे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।"

केजरीवाल ने कहा, "ये मीडिया वाले साथी बहुत अच्छे हैं, मगर इन बेचारों की परेशानी ये है कि वे कागज दिखा नहीं सकते, ये मजबूर हैं। इसलिए मैं जो बोल रहा हूं, उसकी मोबाइल फोन में रिकार्डिग कर लें और उसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचा दें कि नोटबंदी की सच्चाई यह है।"

उन्होंने कहा, "आठ नवंबर को रात आठ बजे प्रधानमंत्री मोदी ने सारे देश के लोगों के बैंक खातों पर डाका डाल दिया। हमारी मेहनत, खून- पसीने की कमाई पर डाका डाल दिया। कहते थे कालाधन, भ्रष्टाचार कम करेंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ।"

केजरीवाल ने आगे कहा कि अब तो बैंक मैनेजर भी नोट बदलने के बदले पैसा ले रहे हैं। एक तरफ जनता कतारों में बैंकों के बाहर खड़ी है और पीछे के दरवाजे से करोड़ों रुपये भाजपा वाले निकाल रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्तों के आठ लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के लिए नोटबंदी लागू की है। एक करोड़ 14 लाख रुपये का कर्ज तो उन्होंने अभी हाल ही में माफ किया है।