Showing posts with label Life Style. Show all posts

कच्चे पपीते (Green Papaya) की सब्जी खाने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

 green-papaya-vegetables-health-benefits-in-human

स्वास्थ्य: पपीता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन कच्चे पपीते की सब्जी सेहत के लिए पके पपीते से भी अधिक फायदेमंद होती है लेकिन अधिकतर लोग इसके फायदों से अनजान है इसलिए कच्चे पपीते की सब्जी नहीं खाते लेकिन जब आप इसके फायदे जानेंगे तो आप कच्चे पपीते की सब्जी रोजाना खाना चाहेंगे.

1. कच्चे पपीते की सब्जी का सबसे बड़ा फायदा लीवर सिस्टम का होता है और इससे पाचन शक्ति बहुत मजबूत हो जाती है अगर आपको कब्ज की समस्या हो या गैस की समस्या हो तो कच्चे किस्त पपीते की सब्जी जरूर खाएं.

2. कच्चे पपीते की सब्जी संक्रामक बीमारियों को भी दूर भागाती है और बीमार व्यक्ति की बीमारी ठीक करती है और उन्हें जल्दी स्वस्थ कर देती है.

3. कच्चे पपीते की सब्जी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है और कच्चे पपीते की सब्जी खाने वाले लोग जल्दी बूढ़े नहीं होते.

4. कच्चे पपीते की सब्जी नवजात बच्चों की मां के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है और उनके अंदर लेक्टेशन को बढ़ावा देती है.

5. कच्चे पपीते की सब्जी खाने से महिलाओं में महावारी के दौरान दर्द से छुटकारा मिलता है.

6. कच्चे पपीता की सब्जी खाने से फिर Heart से संबंधित बीमारियां कम होती हैं और जिनके अंदर बीमारियां होती हैं वह ठीक हो जाती हैं.

7. कच्चे पपीते की सब्जी खाने से घाव जल्दी भरता है इसलिए जब भी आपको चोट लगे कच्चे पपीते की सब्जी जरूर खाएं और जल्दी स्वस्थ हो जाएं.

हमने आपको कच्चे पपीते की सब्जी खाने के मुख्य फायदे बता दिए हैं इसके अलावा भी बहुत सारे फायदे हैं इसलिए कच्चे पपीते की सब्जी को आप अपने आहार में जरूर शामिल करें.

प्रीती जिंटा के घर में गूंजी किलकारी, 46 साल की उम्र में बनी जुड़वा बच्चों की माँ


बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा माँ बन गई हैं, 46 साल की उम्र में प्रीती ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, सरोगेसी के जरिये प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ जुड़वा बच्चों के मां-बाप बन गये हैं. दंपति ने माता-पिता बनने के लिए सरोगेसी को चुना। इसके साथ ही दंपत्ति ने बच्चों का नाम भी बता दिया। प्रीति और गुडइनफ ने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है. प्रीति और गुडइनफ का घर बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा है.

गुड न्यूज़ शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,  "सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ अपनी अद्भुत खबर साझा करना चाहती थी। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गए हैं कि हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं।" कपल ने “इस  का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद किया।

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने फरवरी 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की और लॉस एंजिल्स चली गईं। इससे पहले करण जौहर, शाहरुख खान, एकता कपूर और आमिर खान सहित अन्य हस्तियों ने बच्चे पैदा करने के लिए सरोगेसी को चुना था।

दुबई से लौटे हार्दिक पांड्या की विवादों में आई 5 करोड़ की घड़ी


टी-20 वर्ल्ड कप खेलकर दुबई से भारत लौटने के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पांच करोड़ की घड़ी विवादों में आ गई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या की पांच करोड़ रूपये की कीमत वाली दो घड़ियाँ जब्त कर ली, जब्त करने का कारण यह है कि हार्दिक पांड्या घड़ियों की बिल रशीद नहीं दिखा पाए.

दुबई से भारत लौटने पर हार्दिक पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक कर उनकी तलाशी ली गई, जिसके बाद से उनके पास से पांच करोड़ कीमत की दो घड़ियां मिलीं. जानकारी मुताबिक, जब कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या से इन दोनों घड़ियों में बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और घड़ियों का बिल भी नहीं था. इसके बाद हार्दिक से कस्‍टम विभाग ने घड़ियां ले लीं. इनको अपने कब्‍जे में ले लिया है. इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप रहे, पूरे टूर्नामेंट में वह केवल सिर्फ  69 रन बना सके थे, शायद इसीलिए पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20ई श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया है जो 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होगी। 

अभी भी जिन्दा है संस्कार, बुफे सिस्टम में भोजन लेते वक्त ताउजी ने उतर दिए जूते, पढ़ें

buffet-system-old-man-shoes-off-during-food-in-party-image

नई दिल्ली: पिछले एक दो दशकों से देश में बुफे सिस्टम का चलन बढ़ गया है, अब शादी पार्टियों में बफेट सिस्टम से खाना दिया जाता है जिसमें लोग अपने हाथों से खाना लेकर खाते हैं, पहले के जमाने में जमीन पर बैठकर भोजन दिया जाता था इसलिए लोग अपने जूते चप्पल उतारकर भोजन करने बैठते थे.

इसके अलावा पहले के समय में लोग अपने घर पर भी भोजन करते वक्त जूता चप्पल उतार देते थे लेकिन अब लोग मजबूरीवश संस्कृति भूल रहे हैं, अब शादी पार्टियों में लोग चप्पल जूता पहनकर ही खाना खाते हैं.

एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे बुफे सिस्टम में खाना खाते वक्त एक ताउजी से अपने जूते उतार दिए और नंगे पैर ही भोजन ग्रहण किया. यह फोटो लोग खूब शेयर कर रहे हैं.

रेप के बाद I Love You बोली थी महिला, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया रेप का आरोप, पढ़ें

mahmood-farooqui-get-relief-from-supreme-court-in-rapa-case

नई दिल्ली: देश में ऐसा भी होता है कि कुछ महिलाएं पहले किसी पुरुष के साथ मर्जी से रहती हैं और जब उनके साथ अनबन होती है तो उनपर रेप का आरोप लगाकर उन्हें फंसा देती हैं. ऐसा ही एक मामले में पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक महमूद फारूकी भी फंसे हुए थे.

महमूद फारूकी को रेप केस में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर फारूकी ने रेप किया होता तो अगले दिन लड़की उन्हें आई लव यू न बोलती। पीड़िता ने मामले के अगले दिन फारूकी को मेल किया था और लव यू बोला था। कोर्ट ने पीड़ित पक्ष के वकील से पूंछा कि आपने कितने मामले ऐसे देखें हैं जिनमे पीड़िता रेप के बाद लव यू बोलती है। फारूकी पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

शुक्रवार को जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच ने पहली ही सुनवाई में हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। बेंच ने कहा कि ‘इस मामले में फैसला बहुत अच्छी तरह से दिया गया है और इसमें हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं है।

मालुम हो कि हाईकोर्ट ने इस मामले में फारूकी को राहत दी थी और फैसला सुनाते हुए कहा था कि हर बार नो का मतलब नो नहीं होता है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे भी कई उदाहरण हैं, जब महिला द्वारा एक कमजोर ‘नो’ का मतलब ‘यस’ भी हो सकता है। कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘यह बात अब भी संदेह के दायरे में है कि महिला द्वारा बताया गया वाकया हुआ भी था या नहीं। और यदि हुआ भी था तो इस पर भी संदेह है कि ऐसा महिला की मर्जी के बगैर हुआ था।’