Showing posts with label International. Show all posts

सुषम स्वराज ने यूनाइटेड नेशन में पाकिस्तान को बुरी तरह से धो डाला, पढ़ें धुलाई का पूरा भाषण

sushma-swaraj-slams-pakistan-for-jihad-atankwad-terrorism

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यूनाइटेड नेशन जनरल असेम्बली में भारत की तरफ से भाषण दिया. उनके भाषण की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. उन्होने आज भारत की गरीबी मिटाने वाली और विकास के पथ पर ले जाने वाली कई योजनाओं का जिक्र किया साथ ही पाकिस्तान की जमकर धुलाई भी कर दी.

सुषमा स्वराज ने कहा कि हम तो गरीबी से लड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हमारा पडोसी देश पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है, परसों इसी मंच से बोलते हुए पाकिस्तान के वजीरे आजम शाहिद खाकान अब्बासी ने भारत पर तरह तरह के इल्जाम लगाए, उन्होने हमें स्टेट स्पोंसर्ड टेररिज्म फैलाने का गुनाहगार भी ठहराया और मानवाघिकार उल्लंघन का आरोपी भी, जिस समय वह बोल रहे थे तो लोग कह रहे थे 'Look who is talking'.

सुषमा स्वराज ने कहा कि जो मुल्क हैवानियत की हदें पार करके सैकड़ों बेगुनाहों को मौत के घाट उतरवाता है वह यहाँ पर खड़ा होकर हमें इंसानियत का सबक सिखा रहा था और हमें मानवाधिकार का पाठ पढ़ा रहा था, पाकिस्तान के वजीरे आजम ने कहा कि मुहम्मद जिन्ना ने पाकिस्तान को शांति और दोस्ती की नीति विरासत में दी थी, मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूँ कि मुहमम्द अली जिन्ना ने पाकिस्तान को शांति और दोस्ती की नीति विरासत में दी थी या नहीं यह तो इतिहास बहुत अच्छी तरह से जानता है लेकिन यह सच जरूर है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने शांति और दोस्ती की नियति जरूर दिखाई थी. उन्होंने सारी रुकावटों को पार करते हुए दोस्ती का हाथ आगे बढाया लेकिन कहानी बदरंग किसने की, अब्बासी साहब इसका जवाब आपको देना है मुझे नहीं.

सुषमा स्वराज ने काह कि - अब्बासी जी यहाँ पर खड़े होकर संयुक्त राष्ट्र के पुराने प्रस्तावों की बात भी कर रहे थे पर क्या उन्हें याद नहीं कि शिमला समझौते और डिक्लेरेशन के अंतर्गत हम दोनों देशों ने यह निर्णय किया है कि हम आपसी मसलों को इकठ्ठे बैठकर हल करेंगे, किसी तीसरे की मध्यस्तता स्वीकार नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सियासतदानों को याद तो सब कुछ है लेकिन अपनी सुविधा के कारण ये उसे भूल जाने का नाटक करते हैं, पाकिस्तान के वजीरे आजम से Comprehensive Dialogue  की बात भी की, मैं उन्हें याद दिला दूँ, 9 दिसम्बर 2015 को जब मैं हार्ट ऑफ़ एशिया के सम्मलेन के लिए इस्लामाबाद गयी थी तो उनके नेता और उस समय के वजीरे आजम नवाज शरीफ की सरपरस्ती में नए सिरे से डायलाग शुरू करने का फैसला हुआ था और उसे नया नाम भी दिया गया था Comprehensive Bilateral Dialogue. इसमें Bilateral शब्द सोच समझकर डाला गया था ताकि कोई संदेह ना रहे और यह निश्चित हो जाए कि बातचीत केवल दोनों देशों के बीच होनी है, किसी तीसरे देश की मदद लेकर नहीं, लेकिन वह सिलसिला आगे क्यों नहीं बढ़ा इसके लिए भी अब्बासी साहब जवाबदेह आप हैं.

सुषमा स्वराज ने कहा कि आज मैं इस मंच से पाकिस्तान के सियासतदानों से एक सवाल पूछना चाहती हूँ, क्या कभी आपने इकठ्ठे बैठकर ये सोचा है कि भारत और पाकिस्तान साथ साथ आजाद हुए थे लेकिन आज भारत की पहचान दुनिया भर में एक IT के सुपर पॉवर के रूप में बनी है लेकिन पाकिस्तान की पहचान एक दहशतगर्द मुल्क, एक आतंकवादी देश के रूप में बनी है, क्या आपने कभी सोचा है कि इसकी क्या वजह है, इसकी एक ही वजह है कि भारत ने पाकिस्तान की दी हुई आतंकवाद की चुनौतियों का सामना करते हुए भी अपने घरेलू विकास को कभी थमने नहीं दिया.

सुषमा स्वराज ने कहा की पिछले 70 वर्षों के दौरान अनेकों दलों की सरकारें आयीं लेकिन हर सरकार ने विकास की गति को जारी रखा, हमने IITs बनाये, हमने IIMs बनाये, हमने AIIMS जैसे अस्पताल बनाए, हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्द संस्थान बनाए लेकिन पाकिस्तान वालों, आपने क्या बनाया. आपने लश्करे तैयबा बनाया. आपने जैश-ऐ-मुहम्मद बनाये, आपने हक्कानी नेटवर्क बनाया, आपने हिजबुल मुजाहिद्दीन बनाया, आपने आतंकवादी ठिकाने बनाये, आपने आतंकवादी कैम्प बनाये.

सुषमा स्वराज ने कहा की हमने स्कॉलर्स पैदा किये, हमने साइंटिस्ट पैदा किये, हमने इंजीनियर्स पैदा किये, हमने डॉक्टर्स पैदा किये, पाकिस्तान वालों आपने क्या पैदा किया, आपने दहशतगर्द पैदा किये, आपने जिहादी पैदा किये. 

सुषमा स्वराज ने कहा कि आप जानते हैं कि डॉक्टर्स मरने वाले की जिन्दगी बचाते हैं लेकिन जिहादी जिन्दा लोगों को मार डालते हैं, आपका जिहादी संगठन केवल भरत के लोगों को नहीं मार रहा, वो हमारे पड़ोसी देशों अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को भी मार रहा है, वो भी उनकी गिरफ्त में हैं, सभापति जी, UNGA के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी देश ने शाम को राईट तो रिप्लाई माँगा हो और एक साथ उसे तीन तीन लोगों को स्पष्टीकरण देना पड़ा हो, ये अकेला तथ्य पाकिस्तान की करतूत को दर्शाता है.

सुषम स्वराज ने कहा कि मैं कहना चाहती हूँ पाकिस्तान वालों, जो पैसा आप आतंकवादियों की मदद के लिए खर्च कर रहे हो, अगर उसे अपने आवाम की भलाई के लिए खर्च करो, अगर अपने मुल्क की तरक्की के लिए खर्च करो तो दुनिया का आतंकवाद से पीछा छूट जाएगा और साथ ही आपके आवाम का कल्याण हो सकेगा, आपके मुल्क का विकास हो सकेगा.

सुषमा स्वराज ने UN में सीना ठोंककर गिना दिए मोदी सरकार के काम, सुन लो कांग्रेसियों तुम भी

sushma-swaraj-praised-modi-sarkar-top-schemes-to-transform-india

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यूनाइटेड नेशन जनरल असेम्बली में भारत की तरफ से भाषण दिया. उनके भाषण की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. उन्होंने आज भारत में मोदी सरकार द्वारा उठाये जा रहे विकास के क़दमों का बखान किया, उन्होंने मोदी सरकार की उन योजनाओं का नाम बताया जिसकी वजह से भारत तेजी से विकास और आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर है - जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया.

सुषमा स्वराज ने कहा कि योजनायें तो अनेक हैं लेकिन समय की कमीं के कारण मैं केवल तीन योजनाओं का संक्षेप में वर्णन करना चाहती हूँ. सबसे पहली है जन धन योजना जिसके अंतर्गत हमने विश्व का सबसे बड़ा आर्थिक समावेश किया है. जिन गरीबों ने कभी बैंक का द्वार नहीं देखा था, ऐसे 30 करोड़ लोगों को हमने बैंक के अन्दर पहुँचाया. उनके बैंक खाते खुलवाये हैं, जिनके पास पैसा नहीं था उनका 0 बैलेंस से खाता खुला है, दुनिया में किसी ने सुना नहीं होगा कि एक व्यक्ति के पास पैसा नहीं है लेकिन उसके पास बैंक की पासबुक है. ये जो असंभव जैसी चीज थी ये भारत ने संभव करके दिखायी है.

सुषमा स्वराज ने कहा कि 30 करोड़ लोग, ये छोटा आंकड़ा नहीं है, अमेरिका की समूची आबादी है 30 करोड़, हमने 30 करोड़ लोगों को मिशन मोड में बैंक से जोड़ने का काम किया. कुछ लोग अभी बचे हैं लेकिन कार्य जारी है क्योंकि हमारा लक्ष्य 100 फ़ीसदी लोगों को इससे जोड़ना है. 

सुषमा स्वराज ने मुद्रा योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना उन लोगों के लिए चलायी जा रही है जिसके पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं हैं, इस योजना के अंतर्गत केवल उसे लोन दिया जाता है जिसे बैंक से कभी भी कर्ज नहीं मिला. मुझे बताते हुए ख़ुशी है कि इस योजना के अंतर्गत 70 फ़ीसदी से ज्यादा ऋण केवल महिलाओं को दिया गया है. 

सुषमा स्वराज ने कहा कि बेरोजगारी गरीबी को जन्म देती है इसलिए स्किल इंडिया योजना के अंतर्गत हम गरीब और माध्यम लोगों के लिए उनकी स्किल के अनुसार पहले उन्हें कौशल दे रहे हैं और उसके बाद मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत हम उन्हें स्वरोजगार के काबिल बना रहे हैं.

इसके बाद सुषमा स्वराज ने उज्जवल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब महिलाओं के लिए रोज रोज रसोईं का ईंधन जुटाना एक कष्टदायक प्रक्रिया है, उसके बाद उस धुंवे से उनकी ऑंखें रोजाना अंधी होती चली जाती हैं, इन दोनों पीड़ाओं से उन्हें मुक्त करने के लिए हम गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर दे रहे हैं, ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है.

इसके बाद सुषमा स्वराज ने कहा कि नोटबंदी जैसे साहसिक फैसले ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया है, GST जैसे महत्वपूर्ण निर्णय ने एक राष्ट्र एक टैक्स के सपने को साकार किया है, बेटी पढाओ बेटी बचाओ योजना के तहत जेंडर इक्वलिटी जैसे विषयों पर जोर देकर और स्वच्छ भारत अभियान चलाकर भारत एक सामाजिक क्रांति की तरफ बढ़ रहा है.  सुषमा स्वराज ने यह भी कहा कि बड़े देश तो अपनी क्षमता पर आगे बढ़ जाएंगे लेकिन हमें छोटे देशों की भी मदद करनी चाहिए और वहां पर गरीबी कम करने में अपना सहयोग देना चाहिए.

अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा लोगों के हमने फ्री में बैंक खाते खुलवा दिए: सुषमा स्वराज

sushma-swaraj-said-india-open-free-bank-account-more-than-america-polulation

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यूनाइटेड नेशन जनरल असेम्बली में भारत की तरफ से भाषण दिया. उनके भाषण की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. उन्होंने आज भारत में मोदी सरकार द्वारा उठाये जा रहे विकास के क़दमों का बखान किया, उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले कुछ समय में बड़े बड़े साहसिक निर्णय लिए हैं और टिकाऊ विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनायें बनायी हैं.

सुषमा स्वराज ने कहा कि गरीबी को दूर करना टिकाऊ विकास का पहला लक्ष्य है, गरीबी को दूर करने के दो रास्ते होते हैं, एक रास्ता होता है हम उनका सहारा बनें और उन्हें उनका हाथ पकड़कर चलायें, दूसरा रास्ता है कि कि हम उन्हें ही इतना सशक्त कर दें कि उन्हें किसी के सहारे की आवश्यकता ही ना रहे, वो अपना सहारा आप बन जाएं. 

सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री मोदीजी ने गरीबी निवारण के लिए दूसरा रास्ता चुना है इसीलिए वे गरीबों का सशक्तिकरण करने के लिए जुटे हैं. हमारी सारी योजनायें गरीबों को शक्तिशाली बनाने के लिए चलायी जा रही हैं जैसे - जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया.

सुषमा स्वराज ने कहा कि योजनायें तो अनेक हैं लेकिन समय की कमीं के कारण मैं केवल तीन योजनाओं का संक्षेप में वर्णन करना चाहती हूँ. सबसे पहली है जन धन योजना जिसके अंतर्गत हमने विश्व का सबसे बड़ा आर्थिक समावेश किया है. जिन गरीबों ने कभी बैंक का द्वार नहीं देखा था, ऐसे 30 करोड़ लोगों को हमने बैंक के अन्दर पहुँचाया. उनके बैंक खाते खुलवाये हैं, जिनके पास पैसा नहीं था उनका 0 बैलेंस से खाता खुला है, दुनिया में किसी ने सुना नहीं होगा कि एक व्यक्ति के पास पैसा नहीं है लेकिन उसके पास बैंक की पासबुक है. ये जो असंभव जैसी चीज थी ये भारत ने संभव करके दिखायी है.

सुषमा स्वराज ने कहा कि 30 करोड़ लोग, ये छोटा आंकड़ा नहीं है, अमेरिका की समूची आबादी है 30 करोड़, हमने 30 करोड़ लोगों को मिशन मोड में बैंक से जोड़ने का काम किया. कुछ लोग अभी बचे हैं लेकिन कार्य जारी है क्योंकि हमारा लक्ष्य 100 फ़ीसदी लोगों को इससे जोड़ना है. 

यूनाइटेड नेशन में बोला भारत, पाकिस्तान अब टेररिस्तान बन चुका है, आतंकियों का जन्नत पाकिस्तान

pakistan-become-terroristan-now-india-said-in-united-nation

भारत ने यूनाइटेड नेशनल जनरल असेम्बली में साफ़ साफ़ कह दिया है कि पाकिस्तान अब पाकिस्तान नहीं रहा बल्कि टेररिस्तान बन चुका है, छोटे से इतिहास में ही पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ बन चुका है. अब पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवाद की खेती होती है, आतंकियों को ट्रेंड किया जता है और वहां से उन्हें विश्व भर में सप्लाई किया जाता है. 

भारत ने उदाहरण में कहा कि पाकिस्तान ने ही ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर को संरक्षण दिया था, ऐसा देश खुद को आज विक्टिम के रूप में पेश कर रहा है. टेररिस्तान की वजह से सभी पडोसी देश परेशान हैं.

भारत ने यह भी कहा कि मुहम्मद हाफिज सईद जिसे यूनाइटेड नेशन ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है, जो आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा का चीफ है, अब वह पाकिस्तान में चुनाव लड़ने जा रहा है, उसनें एक राजनीति पार्टी भी बना ली है.

यह ऐसा देश है जिसकी एंटी-टेररिज्म पालिसी के अनुसार वहां पर आतंकवादियों को सेफ हैवन प्रदान किया जाता है और उसके बाद उन्हें चुनाव लड़वाकर नेता बनाया जाता है, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि पाकिस्तान अपने पडोसी देशो में आतंकवादी भेजता है, कश्मीर में पाकिस्तान आतंकवादी भेजता है. उन्हें यह पता होना चाहिए कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, आतंकवाद के जरिये आप उसे नहीं ले सकते. 

भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने विश्व से अरबों डॉलर की मदद ली है और उसके जरिये अपने ही देश में आतंकवादियों के लिए खतरनाक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, अब वही पाकिस्तान कह रहा है कि हम भी आतंकवाद से पीड़ित हैं और हमने भी बहुत कुछ खोया है, इस मामले में प्रदुषण फैलाने वाला ही भरपाई कर रहा है. जब उसनें आतंकवाद को बोया है तो काटेगा भी वही.

भारत ने कहा कि विश्व में पाकिस्तान का योगदान सिर्फ इतना है कि उसनें आतंकवाद फैलाया है, दुनिया भर में उनके आतंकवादियों ने हमला किया है. अब इनके आतंकवादी भारत में मानव अधिकारों की बात कर रहे हैं जो इनके मुंह से अच्छी नहीं लगती.

राहुल गाँधी ने NRIs से की कांग्रेस से जुड़ने की अपील, मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने में मांगी मदद

rahul-gandhi-appeal-nris-to-joint-congress-against-modi-sarkar

राहुल गाँधी ने कल अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में कुछ NRIs के सामने भाषण दिया. उन्होंने NRIs से अपील करते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ जाइए और देश को बदलने में मेरा साथ दीजिये. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत की विश्व में छवि खराब हो रही है. मैं अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक पार्टी से मिला, उन्होंने मुझसे पूछा - इंडिया में क्या हो रहा है. पहले तो लोग मिल जुलकर रहते थे लेकिन अब क्या हो रहा है. हमारे देश में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, मोदी सरकार सिर्फ बड़े बिजनेस को बढाया दे रही है. छोटे और माध्यम उद्योगों पर कोई ध्यान नहीं है. रोजाना 30 हजार लोग जॉब के लिए आते हैं लेकिन उनमें से 450 लोगों को ही जॉब मिल रहा है.

राहुल गाँधी ने NRIs से कहा कि आप लोगों के पास अच्छा ज्ञान और अमझ है इसलिए आप लोगों को भी भारत को बदलने के अभियान में शामिल होना होगा, मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी से जुड़ जाइए. हमें आपकी मदद की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि NRIs हमारे देश की रीढ़ हैं क्योंकि आप लोग दो दो देशों को संभालते हो. हम आपको बताना चाहते हैं कि भारत की आजादी का आन्दोलन NRIs ने ही शुरू किया था, महात्मा गाँधी NRI थे, जवाहर लाल नेहरु NRI थे, बाबा साहेब अंबेडकर, आजाद, पटेल सब के सब NRI थे. इनमें से हर कोई पहले विदेश गया, बाहर के देशों को देखा, उसके मन में विचार आया, वह भारत वापस आया और भारत को बदलने में सहयोग किया. हमारे देश में दुग्ध क्रांति करने वाले वर्गीज कुरियन भी NRI थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 130 साल पुरानी पार्टी है. हम किसी संस्था का प्रतिनिधि नहीं करते, हम ऐसी विचारधारा का प्रतिनिधि करते हैं जो 1000 साल पुरानी है. हमारे यहाँ कई धर्म के लोग हैं, कई भाषाएँ हैं, सभी लोग मिल जुलकर रहते हैं. यह सिर्फ कांग्रेस की विचारधारा की वजह से होता है.

राहुल गाँधी ने कहा कि अब हमसे लोग सवाल पूछ रहे हैं कि भारत की हार्मोनी को क्या हो रहा है. मैंने अमेरिका में कई जगह भाषण दिया, कई जगह लोगों से बात की, सभी लोगों ने हमसे सिर्फ यही पूछा कि भारत की हार्मोनी को क्या हो रहा है.

हम किसी के दबाव में नहीं आएँगे, आतंकियों को फिर से म्यांमार में नहीं घुसने देंगे: आंग सान सू की

aung-san-suu-kye-said-myanmar-will-not-take-rohingya-muslims-back

म्यांमार की राजनेता आंग सान सू की ने खरा खरा बोल दिया है कि यूनाइटेड नेशन और अंतर्राष्ट्रीय देशों के दबाव के आगे म्यांमार नहीं झुकेगा और रोहिंग्या मुसलमानों को वापस म्यांमार में नहीं घुसने देगा क्योंकि रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार में आतंकवाद फैला रहे हैं, इनके आतंकवादियों के साथ सम्बन्ध हैं और म्यांमार ने इन्हें आतंकवादी संगठन घोषित किया है.

उन्होंने कहा कि राखिने स्टेट को ये लोग इस्लामिक स्टेट घोषित करने की मांग कर रहे हैं जबकि वहां पर अन्य समुदाय के लोग भी रहते हैं. उन्होंने कहा कि म्यांमार ने रोहिंग्या मुसलमानों को संरक्षण दिया था लेकिन ये लोग म्यांमार पर ही आतंकवादी हमले करने शरू कर दिए, वहां पर इस्लामिक स्टेट की मांग करने लगे, क्या अन्य धर्मों के लोगों को राखिने में रहने का हक नहीं है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने रोहिंग्या मामले पर बांग्लादेश के गृह मंत्री को चर्चा का न्योता दिया है. अगर कुछ लोग म्यांमार वापस आना चाहते हैं तो उनके लिए रिफ्यूजी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लेकिन अगर ये लोग चाहते हैं कि हम इन्हें म्यांमार में इस्लामिक स्टेट देंगे तो यह इनकी गलती है.

पाकिस्तानी आतंकी अशरफ आसिफ जलाली ने निकाली 1 लाख जिहादी आतंकियों की भर्ती, वर्मा से लेंगे बदला

pakistani-terrorist-ashraf-asif-jalali-recuirts-1-lakh-jihadi-for-burma

रोहिंग्या के मामले में तूल पकड़ लिया है, म्यांमार (बर्मा) से करीब 4 लाख रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से भगा दिया गया है, ये लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं, कई लोग भारत आना चाहते हैं, करीब 40 हजार रोहिंग्या भारत में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे हैं, कई लोग बांग्लादेश में घुसना चाहते हैं, अब पाकिस्तानी आतंकवादी भी इनके समर्थन में आ गए हैं. 

पाकिस्तान के बड़े आतंकवादी अशरफ आसिफ जलाली ने आज एक लाख जिहादी आतंकियों की भर्ती निकाली है, इन्हें भर्ती करने के बाद इनकी लिस्ट पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा को भेजी जाएगी और उसके बाद ये जिहादी आतंकी बर्मा पर हमला करके उसे इस्लामिक स्टेट बना देंगे.

आज एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आतंकी जलाली कह रहा है - ये तलवार हाथ में पकड़कर मैं मोदी और सूची की साजिश को ललकार रहा हूँ, हमने बर्मा के जिहाद के लिए आज से रजाकार भर्ती करने का काम शुरू कर दिया है. इस सिलसिले में जितने भी लोग भर्ती होना चाहते हैं वे अपना नाम, ID कार्ड की फोटो और मुकम्मल एड्रेस ये जमा करवाएं, आज के प्रेस रिलीज में और इस वख्त के प्रोग्राम में मैं ऐलान कर रहा हूँ, इंशा-अल्ला की तरफ से हम पहली बार में 1 लाख रजिस्टर्ड नौजवानों की लिस्ट तैयार करेंगे और पाकिस्तान फ़ौज को देंगे, हम जनरल कमर जावेद बाजवा को यह लिस्ट पेश करेंगे. हम बर्मा से बदला लेंगे.

UNGA मीटिंग में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंची सुषमा स्वराज, इन सब मुद्दों पर देंगी जवाब

sushma-swaraj-to-attend-united-nations-general-assembly-meeting

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यूनाइट नेशन जनरल असेंबली (UNGA) मीटिंग में भाग लेने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर पहुँच गयी हैं. यहाँ पर 19 सितम्बर को सभी नेता मिलेंगे और कई मुद्दों पर अपना अपना पक्ष रखेंगे, इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जैसे - नार्थ कोरिया की परमाणु धमकी, म्यांमार में रोहिंग्या के साथ अत्याचार, इस्लामिक आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिंग. आपको बता दें कि UNGA का 72वां सेशन है. 

इस मीटिंग में 193 देश शामिल होंगे, UNGA के टॉप पालिसी मेकर्स शामिल होंगे, इस मीटिंग में डोनाल्ड ट्रम्प और फ़्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रॉन पहली बार शामिल होंगे, इनके अलावा 100 देशों के मुखिया भी शामिल होंगे.

इस मीटिंग में बांग्लादेश रोहिंग्या का मामला उठाएगा क्योंकि रोहिंग्या रिफ्यूजियों से सबसे अधिक बांग्लादेश परेशान है, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी न्यूयॉर्क पहुँच गयी हैं. वही पाकिस्तान एक बार फिर से कश्मीर मसला उठा सकता है लेकिन सुषमा स्वराज उन्हें करारा जवाब देने वाली हैं. सुषमा स्वराज रोहिंग्या मामले पर भी भारत का पक्ष रख सकती हैं क्योंकि बांग्लादेश के बाद भारत में ही सबसे अधिक रोहिंग्या रिफ्यूजी रहते हैं.

किम-जुंग-उन बोले, US को पागल कुत्ते की तरह पीटूँगा, जापान को एटम बम से समुंदर में डुबो दूंगा

kim-jong-un-said-he-will-beat-us-like-rabid-dog-sink-japan-in-sea

नार्थ कोरिया और अमेरिका-जापान के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही है, आज नार्थ कोरिया के तानाशाह ने भी अमेरिका और जापान पर बड़ा हमला बोला. किम जोंग उन ने कहा कि US को पागल कुत्ते की तरह मरने तक पीटना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जापान ने ज्यादा फुदकने की कोशिश की तो एक परमाणु बम दागकर उसे समुंदर में डुबो दूंगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नार्थ कोरिया ने हाल ही में हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया था जिसके बाद US सिक्यूरिटी काउंसिल ने उस पर आयल प्रोडक्ट की सप्लाई पर प्रतिबन्ध लगा दिया. नार्थ कोरिया के तानाशाह को इसी बात पर अमेरिका पर गुस्सा आ गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नार्थ कोरिया ने जापान को पहली बार इतनी बड़ी धमकी दी है. हाल ही में नार्थ कोरिया ने जापान की रेंज राली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी किया था. जापान के चार आइलैंड को डुबाने के लिए नार्थ कोरिया में प्रस्ताव भी पास किया गया है हालाँकि जैसे ही नार्थ कोरिया ऐसा कदम उठाएगा, अमेरिक उसे एक ही वार में ख़त्म कर देगा.

मोदी सरकार ने निकलवाया दाऊद इब्राहीम का दिवाला, ब्रिटेन में 4000 करोड़ की संपत्ति जब्त

bad-news-for-dawood-ibrahim-rs-4000-crore-property-seized

दुनिया के सबसे बड़े आतंकी दाऊद इब्राहीम के लिए बुरी खबर है क्योंकि आज ब्रिटेन ने उसकी कम से कम 4000 करोड़ की संपत्ति को सील कर दिया है. मोदी सरकार की मांग पर ब्रिटेन सरकार ने दाऊद इब्राहीम के खिलाफ कार्यवाही की है इसलिए इसे मोदी सरकार की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

आपकी जाकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में ब्रिटेन को दाऊद के खिलाफ सबूत सौंपे थे, इन्हीं सबूतों पर कार्यवाही करते हुए ब्रिटेन सरकार ने दाऊद के खिलाफ एक्शन लिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार की मांग पर दूसरे देश ने दाऊद इब्राहीम की प्रॉपर्टी सील की है, इससे पहले जनवरी 2016 में UAE ने भी दाऊद की काफी संपत्ति सील की थी. 

आपको बता दें कि दाऊद इब्राहीम 1993 मुंबई सिलसिलेवार बम धमाके में मुख्य अभियुक्त है. इस मामले में हाल ही में पांच लोगों को सजा हुई है. दो लोगों को फांसी, दो लोगों को उम्र कैद जबकि 1 को दस साल की सजा हुई है.

लोग बोले, राहुल गाँधी का भाषण सुनकर डोनाल्ड को पसंद करने लगे उन्हें नफरत करने वाले: पढ़ें क्यों

donald-trump-hater-now-love-him-after-hearing-rahul-gandhi-speech

डोनाल्ड ट्रम्प भले ही चुनाव जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए लेकिन अभी भी अमेरिका के बहुत सारे लोग उन्हें पसंद नहीं करते लेकिन कल राहुल गाँधी का भाषण सुनकर अमेरिका के वह लोग भी डोनाल्ड ट्रम्प को पसंद लगे हैं जो उन्हें नफरत करते हैं. आज सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं. 

आपको बता दें कि कल Barkley University में राहुल गाँधी ने भारत के बारे में भाषण दिया था. राहुल गाँधी का भाषण सुनकर ऐसा लग रहा था कि ये भारत के निवासी हैं. अपने ही देश की विदेश में जाकर इतनी बुराई किसी भी नेता ने नहीं की होगी जितनी राहुल गाँधी ने कर दी.

यह सब देखकर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि भारत में ऐसा नेता है जो अपने देश की विदेश में जाकर बुराई करता है. अमेरिका के लोग सोच रहे होंगे कि उनके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कम से कम ऐसा तो नहीं करते. अब अमेरिका के लोग डोनाल्ड ट्रम्प को पंसद करने लगेंगे और इसका क्रेडिट राहुल गाँधी को जाएगा.

rahul-gandhi-worst-politician

राहुल गाँधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, नहीं बता पाए 'भारत में कितने लोकसभा सांसद हैं'

rahul-gandhi-dont-know-how-many-loksabha-seats-in-india

राहुल गाँधी पिछले 18 वर्षों से देश के सांसद हैं लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता कि भारत में कितने लोकसभा सांसद होते हैं. राहुल गाँधी पार्लियामेंट में भले ही कम जाते हैं लेकिन उन्हें इतना तो पता ही होना चाहिए क्योंकि लोकसभा में उतनी ही कुर्सियां बिछाई गयी हैं जितने लोकसभा सांसद हैं, सभी की सीटों पर उनका नाम लिखा होता है, लोकसभा के कुल 545 सांसद हैं लेकिन राहुल गाँधी इस मामले में भी फेल साबित हुए हैं.

कल राहुल गाँधी ने अमेरिका की बरकेली यूनिवर्सिटी में भाषण दिया. इस दौरान किसी ने उनसे सवाल किया कि लोकसभा में कितने सदस्य होते हैं. उत्तर में राहुल गाँधी ने बताया 546. जबकि वास्तव में 545 सांसद हैं. राहुल गाँधी के इस अल्पज्ञान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है क्योंकि उन्होंने विदेश में अपना प्रभाव जमाने के लिए भाषण दिया था.

वास्तव में राहुल का भाषण सुन रहे लोग भी राहुल के अल्प ज्ञान से परिचित थे इसलिए किसी ने राहुल गाँधी से पूछ लिया कि भारत में कितने लोकसभा सांसद हैं. राहुल गाँधी को इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं थी, उन्होंने कुछ देर सोचने के बाद कहा 546. जबकि भारत में 545 लोकसभा सीटें हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 543 सांसद लोकसभा सीटों से चुनकर आते हैं जबकि एंग्लो इंडियन कम्युनिटी के 2 सांसदों को राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं. इस तरह से कुल सांसदों की संख्या होती है 545.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की पत्नी सारा नेतनयाहू धोखाधड़ी मामले में फंस गयीं

israel-pm-benjamin-netanyahu-wife-sara-netanyahu-fraud-case
Credit ANI Photo
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू बड़े प्रशासक माने जाते हैं, उन्होंने अकेले की कई देशों से लोहा ले रखा है और सबकी नाम में दम कर रखा है, दुनिया भर के आतंकी उनके नाम से थर थर कांपते हैं. हाल ही में भारत और इजरायल की दोस्ती को नए आयाम दिए गए लेकिन अब प्रधानमंत्री बेंजामिन की पत्नी सारा नेतनयाहू पर फ्रॉड और धोखाधड़ी का आरोप लग गया है.

इजरायल मीडिया के अनुसार अटॉर्नी जनरल ने घोषणा की है कि सारा नेतनयाहू को धोखाधड़ी और फ्रॉड में दोषी पाया गया है. उन्हें जल्द ही सजा सुनाई जाएगी. सारा नेतनयाहू पर फ्रॉड का आरोप काफी पहले से लगा है लेकिन अब उन्हें शायद सजा सुनाई जाएगी.

जिहाद है हिंदुस्तान मसले का हल, जिहाद से ना हिन्दू बचेंगे ना हिंदुस्तान: अब्दुल रहमान मक्की

news-abdul-rehman-makki-said-jihad-hai-hindustan-masle-ka-hal

पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के चीफ अब्दुल रहमान मक्की ने भारत के खिलाफ फिर से भड़काऊ बयान दिया है. हाल ही में उसनें कहा था कि अब हम भारत में जिहाद की रफ़्तार बढ़ाएंगे और कश्मीर को जल्द ही आजाद करा लेंगे.

आज मक्की ने पाकिस्तान से कहा कि आप लोग पिछले 70 साल से हिंदुस्तान मसले का हल निकाल रहे हैं लेकिन अब नहीं निकल सका. अब हिंदुस्तान मसले का हल जिहाद कर रहा है, जिहाद से ना हिन्दू बचेंगे और ना पाकिस्तान. पूरा हिंदुस्तान ही हो पाएगा पाकिस्तान इसलिए कश्मीर का टेंशन ही नहीं रहेगा.

मक्की ने कहा कि आज हमारे मुजाहिद्दीन खून देने के लिए खड़े हैं, आजाद-ऐ-कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सब कुछ त्यागने के लिए तैयार हैं और हम उसे अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे.

मक्की ने नवाज शरीफ का मजाक उड़ाते हुए कहा कि हमने हुक्मरानों से कहा था कि जिहाद से पंगा मत लेना, जिहाद को अल्लाह चाहता है, जो जिहाद को रोकना चाहता है उसे अल्लाह धक्का दे देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पनामा पेपर घोटाले में नवाज शरीफ को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त कर दिया था.

चीन और नार्थ कोरिया के बीच बजवाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रम्प लेकिन बज ही नहीं रही: पढ़ें

donald-trump-slams-china-for-not-controlling-north-korea-h-test

यूनाइटेड नेशन और अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद भी आज नार्थ नार्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर लिया. नार्थ कोरिया के धमाके की गूँज पूरी दुनिया में सुनाई दी है, जिसकी वजह से समुंदर में जलजला आ गया है और बड़े बड़े देशों में हडकंप मच गया है. भारत ने भी इस परीक्षण की निंदा की है.

जानकारी मिल रही है कि इस हाइड्रोजन बम का परीक्षण इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल में लोड करके किया गया. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक टेस्ट के बाद जो भूकंप आया वह नार्थ कोरिया के पांचवे टेस्ट से पांच गुना ताकतवर था और परीक्षण के बाद 5.7 तीव्रता का भूकंप आ गया. सबसे अधिक जापान में भूकंप के झटके महसूस किये गए क्योंकि जापान नार्थ कोरिया के काफी नजदीक है.

नार्थ कोरिया की इस हरकत की चीन से कड़े शब्दों में निंदा की लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी निंदा पसंद नहीं आयी. उन्होंने कहा कि नार्थ कोरिया एक दुष्ट देश है, अब ये देश चीन के लिए खतरा बन चुका है साथ ही चीन के लिए शर्मनाक है, चीन उसे कण्ट्रोल नहीं कर पा रहा है. उसे थोड़ी सी भी सफलता नहीं मिल रही है.
north-korea-is-a-rogue-nation-says-donald-trump

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प चाहते हैं कि चीन नार्थ कोरिया को कण्ट्रोल करे, अगर चीन ऐसा करने की कोशिश करेगा तो नार्थ कोरिया चीन के पीछे पड़ जाएगा. अब आप सोचिये, जब नार्थ कोरिया यूनाइटेड नेशन से नहीं डर रहा है तो अकेले चीन से कैसे डरेगा. अगर चीन नार्थ कोरिया के खिलाफ कुछ भी एक्शन लेगा तो दोनों में युद्ध शरू हो जाएगा. चीन अपने पडोसी और ताकतवर देश से कभी भी झगडा मोल नहीं लेना चाहेगा क्योंकि एक बाद लड़ाई शुरू हो गयी तो चीन उसी में फंस कर रहे जाएगा और उसका विकास रुक जाएगा.

मोदी के लिए चीन में तैयार हो रहा भोजन, रसोइया बोला ‘किस्मतवाला हूँ जो मुझे मौका मिला’

food-preparing-for-pm-narendra-modi-in-china-tandoori-indian-rest

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही चीन पहुँचने वाले हैं. चीन में उनके लिए भोजन तैयार हो रहा है. उनके लिए चीन के Xiamen का तंदूरी इंडियन रेस्तरां के रसोइया भोजन तैयार कर रहा है. ANI से बातचीत में रसोइये ने बताया कि मैं किस्मतवाला हूँ जो मुझे प्रधानमंत्री के लिए भोजन पकाने का मौका मिला है. उनके लिए शाकाहारी टेस्ट वाला खाना बनाया जा रहा है.
इससे पहले मोदी ने अपने चीन दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैं 3-5 सितम्बर को चीन के Xiamen में 9वीं BRICS मीटिंग में शामिल होऊंगा.

उन्होंने कहा कि इसके पहले हमने गोवा में BRICS मीटिंग आयोजित की थी और अब चीन के Xiamen में 9वीं मीटिंग आयोजित हो रही है. हम गोवा में हुई चर्चा को आगे बढाने के लिए इकठ्ठे हो रहे हैं. मुझे आशा हैं कि वहां पर प्रोडक्टिव चर्चा होगी और सकारात्मक परिणाम आएँगे.

नार्थ कोरिया ने कर दिया धमाका, हाइड्रोजन बम का परीक्षण करके दुनिया में मचाया तहलका: पढ़ें

north-korea-tested-hydrogen-bomb-can-be-loaded-onto-missile

नार्थ कोरिया ने आज ऐसा धमाका किया है जिसकी गूँज पूरी दुनिया में सुनाई दी है, जिसकी वजह से समुंदर में जलजला आ गया है और बड़े बड़े देशों में हडकंप मच गया है. मीडिया के जरिये पता चल रहा है कि नार्थ कोरिया के सबसे ताकतवर माने जाने वाले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है. यह परीक्षण सफल रहा है और इसकी ताकत से कई बार धरती हिली है.

जानकारी मिल रही है कि यह हाइड्रोजन बम मिसाइल में भी लोड किया जा सकता है जिसका मतलब है कि अब अमेरिका बहुत परेशान होगा. चीन ने इस नुक्लियर टेस्ट की कड़ी निंदा की है. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक टेस्ट के बाद जो भूकंप आया वह नार्थ कोरिया के पांचवे टेस्ट से पांच गुना ताकतवर था जिसका मतलब है कि नार्थ कोरिया ने छोटे मोटे परमाणु बम का नहीं बल्कि हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है.

north-korea-hydrogen-bomb-test-news-in-hindi

बच्चों का हत्यारा Blue Whale Game की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पढ़ें, कौन हैं ये मैडम

blue-whale-game-mastermind-16-year-russian-girl-arrested-news

Blue Whale Game ने पूरी दुनिया में बवाल बचा दिया है. बच्चों के हत्यारे इस गेम ने अब तक सैकड़ों बच्चों की जान ली है, करीब 7-8 बच्चे तो भारत में ही मर चुके हैं लेकिन अब डरने वाली बात नहीं है क्योंकि Blue Whale Game की मास्टरमाइंड गिरफ्तार की जा चुकी है. चौंकाने वाली बात ये है कि यह मास्टरमाइंड सिर्फ 17 साल की एक रूसी लड़की है.रसियन पुलिस ने इस नाबालिक लड़की को आज ही गिरफ्तार किया है. इस मामले में उसका सहायक 21 वर्षीय युवक भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Blue Whale Game ऑनलाइन गेम है जिसे सुसाइड गेम भी कहा जाता है, यह बच्चों को सुसाइड करने के लिए उकसाता है और ऐसा ना करने पर परिवार वालों को मारने की धमकी देता है, परिवार बचाने के लिए बच्चों को सुसाइड करना ही पड़ता है. यह गेम अधिकतर 18 साल से कम उम्र के बच्चे ही खेलते हैं और सुसाइड भी यही लोग करते हैं, पहले तो बच्चे सोचते हैं कि हम इसके चक्कर में नहीं आएँगे और जब हमें सुसाइड के लिए बोलेगा तो मना कर देंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है क्योंकि 50 वें टास्क तक पहुँचने पर बच्चे भावनात्मक रूप से इतने कमजोर कर दिए जाते हैं कि उन्हें जान देना ही पड़ता है.

रिपोर्ट में पता चला है कि Blue Whale Game की मास्टरमाइंड लड़की गेम के शिकार बच्चों के परिवार वालों को मारने की धमकी देकर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाती थी. वह बच्चों को ब्लेड से हाथ काटने और अन्य तरीकों से खुद को नुकसान पहुंचाने का दबाव डालती थी. 


इस गेम में बच्चों को 50 टास्क दिए जाते हैं और अंतिम टास्क तक बच्चों को इमोशनल रूप से इतना डरा दिया जाता है कि उन्हें सुसाइड करना पड़ता है. बच्चों का पूरी तरह से ब्रेनवाश कर दिया जाता है. लेकिन अब मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है तो हो सकता है बच्चों की मौत का सिलसिला रुक जाए. इस गेम का इतना तेजी से असर हो रहा था कि भारत की अदालतों ने तत्काल इस गेम पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया था.

पाकिस्तान ने अमेरिका से मिलने वाली आर्थिक मदद को बताया मूंगफली

pakistan-told-america-billion-dollar-help-equal-to-moongfali-news

हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूज़ साउथ ईस्ट एशिया पालिसी पर बोलते हुए कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ फेल है. हम उसे अरबों डॉलर आतंकवाद से लड़ाई के लिए देते हैं लेकिन वह उसका उपयोग अपने यहाँ आतंकियों को पालने पोषने और उन्हें पनाह देने में खर्च कर देता है. पाकिस्तान में बड़े बड़े आतंकवादी रहते हैं, दुनिया के बड़े बड़े आतंकवादी छुपने के लिए पाकिस्तान आते हैं, पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग है.

डोनाल्ड ट्रम्प के इसी बयान का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार ने कहा कि अमेरिका हमें जितनी मदद करता है वह मूंगफली बराबर है. पाकिस्तानी की नेशनल असेम्बली को पिछले 10 में अमेरिका से मिली मदद का ऑडिट कराना चाहिए. अमेरिका ने हमें अरबों डॉलर नहीं बल्कि मूंगफली बराबर मदद की है.

आपको बता दें कि चौधरी निसार को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ पनामा पेपर्स घोटाले में आरोपी पाया था और दोनों को बर्खास्त कर दिया था.

पाकिस्तान ने लिया डोनाल्ड ट्रम्प से पंगा, उनके खिलाफ नेशनल असेम्बली ने पास किया प्रस्ताव: पढ़ें

pakistan-national-assembly-adopted-resolution-against-donald-trump

पाकिस्तान ने सबसे ताकतवर देश के सबसे ताकतवर नेता डोनाल्ड ट्रम्प से पंगा ले लिया है. पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली ने डोनाल्ड ट्रम्प की न्यू साउथ एशिया पालिसी के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पालने-पोषने और उन्हें पनाह देने पर फटकार लगाई थी साथ ही पाकिस्तान को आतंकवाद की लड़ाई में साथ देने का आवाहन दिया था. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए जन्नत है. हम पाकिस्तान की आतंकवाद पर इस पालिसी पर अधिक समय तक चुप नहीं रह सकते. पाकिस्तान में तालिबान और ISIS अपने पैर पसार रहा है लेकिन पाकिस्तान उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है. अगर किसी आतंकी को छुपना होता है तो वह पाकिस्तान आ जाता है. पाकिस्तान आतंकवादियों के पनाह के लिए सबसे पसंदीदा देश है.

उन्होंने कहा था कि हम पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए अरबों डॉलर दे रहे हैं लेकिन पाकिस्तान अपने यहाँ आतंकवादियों को पाल रहा है. ऐसे नहीं चलेगा. पाकिस्तान को अपनी रणनीति बदलनी होगी. डोनाल्ड ट्रम्प ने अफ़ग़ानिस्तान से US आर्मी को हटाने से इनकार करते हुए कहा था कि अब हम आतंकवाद को ख़त्म करके ही हटेंगे, इस काम में हमें भारत की मदद चाहिए.

पाकिस्तान ने आज डोनाल्ड ट्रम्प के बयान का विरोध किया. नेशनल असेम्बली ने कहा कि हम आतंकवाद की लड़ाई में अपनी सेना के साथ हैं. हम कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं करते. हम आतंकवाद का शिकार रहे हैं. हम US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के बयान का विरोध करते हैं. पाकिस्तान ने US जाने और वहां के अधिकारियों के पाकिस्तान आने का बायकाट करने का फैसला लिया है. अब शायद अमेरिका का अगला दुश्मन पाकिस्तान होने वाला है क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प से पंगा देना पाकिस्तान को मंहगा पड़ेगा.