Showing posts with label International. Show all posts

किम-जुंग-उन बोले, US को पागल कुत्ते की तरह पीटूँगा, जापान को एटम बम से समुंदर में डुबो दूंगा

kim-jong-un-said-he-will-beat-us-like-rabid-dog-sink-japan-in-sea

नार्थ कोरिया और अमेरिका-जापान के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही है, आज नार्थ कोरिया के तानाशाह ने भी अमेरिका और जापान पर बड़ा हमला बोला. किम जोंग उन ने कहा कि US को पागल कुत्ते की तरह मरने तक पीटना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जापान ने ज्यादा फुदकने की कोशिश की तो एक परमाणु बम दागकर उसे समुंदर में डुबो दूंगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नार्थ कोरिया ने हाल ही में हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया था जिसके बाद US सिक्यूरिटी काउंसिल ने उस पर आयल प्रोडक्ट की सप्लाई पर प्रतिबन्ध लगा दिया. नार्थ कोरिया के तानाशाह को इसी बात पर अमेरिका पर गुस्सा आ गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नार्थ कोरिया ने जापान को पहली बार इतनी बड़ी धमकी दी है. हाल ही में नार्थ कोरिया ने जापान की रेंज राली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी किया था. जापान के चार आइलैंड को डुबाने के लिए नार्थ कोरिया में प्रस्ताव भी पास किया गया है हालाँकि जैसे ही नार्थ कोरिया ऐसा कदम उठाएगा, अमेरिक उसे एक ही वार में ख़त्म कर देगा.

मोदी सरकार ने निकलवाया दाऊद इब्राहीम का दिवाला, ब्रिटेन में 4000 करोड़ की संपत्ति जब्त

bad-news-for-dawood-ibrahim-rs-4000-crore-property-seized

दुनिया के सबसे बड़े आतंकी दाऊद इब्राहीम के लिए बुरी खबर है क्योंकि आज ब्रिटेन ने उसकी कम से कम 4000 करोड़ की संपत्ति को सील कर दिया है. मोदी सरकार की मांग पर ब्रिटेन सरकार ने दाऊद इब्राहीम के खिलाफ कार्यवाही की है इसलिए इसे मोदी सरकार की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

आपकी जाकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में ब्रिटेन को दाऊद के खिलाफ सबूत सौंपे थे, इन्हीं सबूतों पर कार्यवाही करते हुए ब्रिटेन सरकार ने दाऊद के खिलाफ एक्शन लिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार की मांग पर दूसरे देश ने दाऊद इब्राहीम की प्रॉपर्टी सील की है, इससे पहले जनवरी 2016 में UAE ने भी दाऊद की काफी संपत्ति सील की थी. 

आपको बता दें कि दाऊद इब्राहीम 1993 मुंबई सिलसिलेवार बम धमाके में मुख्य अभियुक्त है. इस मामले में हाल ही में पांच लोगों को सजा हुई है. दो लोगों को फांसी, दो लोगों को उम्र कैद जबकि 1 को दस साल की सजा हुई है.

लोग बोले, राहुल गाँधी का भाषण सुनकर डोनाल्ड को पसंद करने लगे उन्हें नफरत करने वाले: पढ़ें क्यों

donald-trump-hater-now-love-him-after-hearing-rahul-gandhi-speech

डोनाल्ड ट्रम्प भले ही चुनाव जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए लेकिन अभी भी अमेरिका के बहुत सारे लोग उन्हें पसंद नहीं करते लेकिन कल राहुल गाँधी का भाषण सुनकर अमेरिका के वह लोग भी डोनाल्ड ट्रम्प को पसंद लगे हैं जो उन्हें नफरत करते हैं. आज सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं. 

आपको बता दें कि कल Barkley University में राहुल गाँधी ने भारत के बारे में भाषण दिया था. राहुल गाँधी का भाषण सुनकर ऐसा लग रहा था कि ये भारत के निवासी हैं. अपने ही देश की विदेश में जाकर इतनी बुराई किसी भी नेता ने नहीं की होगी जितनी राहुल गाँधी ने कर दी.

यह सब देखकर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि भारत में ऐसा नेता है जो अपने देश की विदेश में जाकर बुराई करता है. अमेरिका के लोग सोच रहे होंगे कि उनके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कम से कम ऐसा तो नहीं करते. अब अमेरिका के लोग डोनाल्ड ट्रम्प को पंसद करने लगेंगे और इसका क्रेडिट राहुल गाँधी को जाएगा.

rahul-gandhi-worst-politician

राहुल गाँधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, नहीं बता पाए 'भारत में कितने लोकसभा सांसद हैं'

rahul-gandhi-dont-know-how-many-loksabha-seats-in-india

राहुल गाँधी पिछले 18 वर्षों से देश के सांसद हैं लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता कि भारत में कितने लोकसभा सांसद होते हैं. राहुल गाँधी पार्लियामेंट में भले ही कम जाते हैं लेकिन उन्हें इतना तो पता ही होना चाहिए क्योंकि लोकसभा में उतनी ही कुर्सियां बिछाई गयी हैं जितने लोकसभा सांसद हैं, सभी की सीटों पर उनका नाम लिखा होता है, लोकसभा के कुल 545 सांसद हैं लेकिन राहुल गाँधी इस मामले में भी फेल साबित हुए हैं.

कल राहुल गाँधी ने अमेरिका की बरकेली यूनिवर्सिटी में भाषण दिया. इस दौरान किसी ने उनसे सवाल किया कि लोकसभा में कितने सदस्य होते हैं. उत्तर में राहुल गाँधी ने बताया 546. जबकि वास्तव में 545 सांसद हैं. राहुल गाँधी के इस अल्पज्ञान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है क्योंकि उन्होंने विदेश में अपना प्रभाव जमाने के लिए भाषण दिया था.

वास्तव में राहुल का भाषण सुन रहे लोग भी राहुल के अल्प ज्ञान से परिचित थे इसलिए किसी ने राहुल गाँधी से पूछ लिया कि भारत में कितने लोकसभा सांसद हैं. राहुल गाँधी को इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं थी, उन्होंने कुछ देर सोचने के बाद कहा 546. जबकि भारत में 545 लोकसभा सीटें हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 543 सांसद लोकसभा सीटों से चुनकर आते हैं जबकि एंग्लो इंडियन कम्युनिटी के 2 सांसदों को राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं. इस तरह से कुल सांसदों की संख्या होती है 545.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की पत्नी सारा नेतनयाहू धोखाधड़ी मामले में फंस गयीं

israel-pm-benjamin-netanyahu-wife-sara-netanyahu-fraud-case
Credit ANI Photo
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू बड़े प्रशासक माने जाते हैं, उन्होंने अकेले की कई देशों से लोहा ले रखा है और सबकी नाम में दम कर रखा है, दुनिया भर के आतंकी उनके नाम से थर थर कांपते हैं. हाल ही में भारत और इजरायल की दोस्ती को नए आयाम दिए गए लेकिन अब प्रधानमंत्री बेंजामिन की पत्नी सारा नेतनयाहू पर फ्रॉड और धोखाधड़ी का आरोप लग गया है.

इजरायल मीडिया के अनुसार अटॉर्नी जनरल ने घोषणा की है कि सारा नेतनयाहू को धोखाधड़ी और फ्रॉड में दोषी पाया गया है. उन्हें जल्द ही सजा सुनाई जाएगी. सारा नेतनयाहू पर फ्रॉड का आरोप काफी पहले से लगा है लेकिन अब उन्हें शायद सजा सुनाई जाएगी.

जिहाद है हिंदुस्तान मसले का हल, जिहाद से ना हिन्दू बचेंगे ना हिंदुस्तान: अब्दुल रहमान मक्की

news-abdul-rehman-makki-said-jihad-hai-hindustan-masle-ka-hal

पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के चीफ अब्दुल रहमान मक्की ने भारत के खिलाफ फिर से भड़काऊ बयान दिया है. हाल ही में उसनें कहा था कि अब हम भारत में जिहाद की रफ़्तार बढ़ाएंगे और कश्मीर को जल्द ही आजाद करा लेंगे.

आज मक्की ने पाकिस्तान से कहा कि आप लोग पिछले 70 साल से हिंदुस्तान मसले का हल निकाल रहे हैं लेकिन अब नहीं निकल सका. अब हिंदुस्तान मसले का हल जिहाद कर रहा है, जिहाद से ना हिन्दू बचेंगे और ना पाकिस्तान. पूरा हिंदुस्तान ही हो पाएगा पाकिस्तान इसलिए कश्मीर का टेंशन ही नहीं रहेगा.

मक्की ने कहा कि आज हमारे मुजाहिद्दीन खून देने के लिए खड़े हैं, आजाद-ऐ-कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सब कुछ त्यागने के लिए तैयार हैं और हम उसे अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे.

मक्की ने नवाज शरीफ का मजाक उड़ाते हुए कहा कि हमने हुक्मरानों से कहा था कि जिहाद से पंगा मत लेना, जिहाद को अल्लाह चाहता है, जो जिहाद को रोकना चाहता है उसे अल्लाह धक्का दे देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पनामा पेपर घोटाले में नवाज शरीफ को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त कर दिया था.

चीन और नार्थ कोरिया के बीच बजवाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रम्प लेकिन बज ही नहीं रही: पढ़ें

donald-trump-slams-china-for-not-controlling-north-korea-h-test

यूनाइटेड नेशन और अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद भी आज नार्थ नार्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर लिया. नार्थ कोरिया के धमाके की गूँज पूरी दुनिया में सुनाई दी है, जिसकी वजह से समुंदर में जलजला आ गया है और बड़े बड़े देशों में हडकंप मच गया है. भारत ने भी इस परीक्षण की निंदा की है.

जानकारी मिल रही है कि इस हाइड्रोजन बम का परीक्षण इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल में लोड करके किया गया. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक टेस्ट के बाद जो भूकंप आया वह नार्थ कोरिया के पांचवे टेस्ट से पांच गुना ताकतवर था और परीक्षण के बाद 5.7 तीव्रता का भूकंप आ गया. सबसे अधिक जापान में भूकंप के झटके महसूस किये गए क्योंकि जापान नार्थ कोरिया के काफी नजदीक है.

नार्थ कोरिया की इस हरकत की चीन से कड़े शब्दों में निंदा की लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी निंदा पसंद नहीं आयी. उन्होंने कहा कि नार्थ कोरिया एक दुष्ट देश है, अब ये देश चीन के लिए खतरा बन चुका है साथ ही चीन के लिए शर्मनाक है, चीन उसे कण्ट्रोल नहीं कर पा रहा है. उसे थोड़ी सी भी सफलता नहीं मिल रही है.
north-korea-is-a-rogue-nation-says-donald-trump

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प चाहते हैं कि चीन नार्थ कोरिया को कण्ट्रोल करे, अगर चीन ऐसा करने की कोशिश करेगा तो नार्थ कोरिया चीन के पीछे पड़ जाएगा. अब आप सोचिये, जब नार्थ कोरिया यूनाइटेड नेशन से नहीं डर रहा है तो अकेले चीन से कैसे डरेगा. अगर चीन नार्थ कोरिया के खिलाफ कुछ भी एक्शन लेगा तो दोनों में युद्ध शरू हो जाएगा. चीन अपने पडोसी और ताकतवर देश से कभी भी झगडा मोल नहीं लेना चाहेगा क्योंकि एक बाद लड़ाई शुरू हो गयी तो चीन उसी में फंस कर रहे जाएगा और उसका विकास रुक जाएगा.

मोदी के लिए चीन में तैयार हो रहा भोजन, रसोइया बोला ‘किस्मतवाला हूँ जो मुझे मौका मिला’

food-preparing-for-pm-narendra-modi-in-china-tandoori-indian-rest

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही चीन पहुँचने वाले हैं. चीन में उनके लिए भोजन तैयार हो रहा है. उनके लिए चीन के Xiamen का तंदूरी इंडियन रेस्तरां के रसोइया भोजन तैयार कर रहा है. ANI से बातचीत में रसोइये ने बताया कि मैं किस्मतवाला हूँ जो मुझे प्रधानमंत्री के लिए भोजन पकाने का मौका मिला है. उनके लिए शाकाहारी टेस्ट वाला खाना बनाया जा रहा है.
इससे पहले मोदी ने अपने चीन दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैं 3-5 सितम्बर को चीन के Xiamen में 9वीं BRICS मीटिंग में शामिल होऊंगा.

उन्होंने कहा कि इसके पहले हमने गोवा में BRICS मीटिंग आयोजित की थी और अब चीन के Xiamen में 9वीं मीटिंग आयोजित हो रही है. हम गोवा में हुई चर्चा को आगे बढाने के लिए इकठ्ठे हो रहे हैं. मुझे आशा हैं कि वहां पर प्रोडक्टिव चर्चा होगी और सकारात्मक परिणाम आएँगे.

नार्थ कोरिया ने कर दिया धमाका, हाइड्रोजन बम का परीक्षण करके दुनिया में मचाया तहलका: पढ़ें

north-korea-tested-hydrogen-bomb-can-be-loaded-onto-missile

नार्थ कोरिया ने आज ऐसा धमाका किया है जिसकी गूँज पूरी दुनिया में सुनाई दी है, जिसकी वजह से समुंदर में जलजला आ गया है और बड़े बड़े देशों में हडकंप मच गया है. मीडिया के जरिये पता चल रहा है कि नार्थ कोरिया के सबसे ताकतवर माने जाने वाले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है. यह परीक्षण सफल रहा है और इसकी ताकत से कई बार धरती हिली है.

जानकारी मिल रही है कि यह हाइड्रोजन बम मिसाइल में भी लोड किया जा सकता है जिसका मतलब है कि अब अमेरिका बहुत परेशान होगा. चीन ने इस नुक्लियर टेस्ट की कड़ी निंदा की है. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक टेस्ट के बाद जो भूकंप आया वह नार्थ कोरिया के पांचवे टेस्ट से पांच गुना ताकतवर था जिसका मतलब है कि नार्थ कोरिया ने छोटे मोटे परमाणु बम का नहीं बल्कि हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है.

north-korea-hydrogen-bomb-test-news-in-hindi

बच्चों का हत्यारा Blue Whale Game की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पढ़ें, कौन हैं ये मैडम

blue-whale-game-mastermind-16-year-russian-girl-arrested-news

Blue Whale Game ने पूरी दुनिया में बवाल बचा दिया है. बच्चों के हत्यारे इस गेम ने अब तक सैकड़ों बच्चों की जान ली है, करीब 7-8 बच्चे तो भारत में ही मर चुके हैं लेकिन अब डरने वाली बात नहीं है क्योंकि Blue Whale Game की मास्टरमाइंड गिरफ्तार की जा चुकी है. चौंकाने वाली बात ये है कि यह मास्टरमाइंड सिर्फ 17 साल की एक रूसी लड़की है.रसियन पुलिस ने इस नाबालिक लड़की को आज ही गिरफ्तार किया है. इस मामले में उसका सहायक 21 वर्षीय युवक भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Blue Whale Game ऑनलाइन गेम है जिसे सुसाइड गेम भी कहा जाता है, यह बच्चों को सुसाइड करने के लिए उकसाता है और ऐसा ना करने पर परिवार वालों को मारने की धमकी देता है, परिवार बचाने के लिए बच्चों को सुसाइड करना ही पड़ता है. यह गेम अधिकतर 18 साल से कम उम्र के बच्चे ही खेलते हैं और सुसाइड भी यही लोग करते हैं, पहले तो बच्चे सोचते हैं कि हम इसके चक्कर में नहीं आएँगे और जब हमें सुसाइड के लिए बोलेगा तो मना कर देंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है क्योंकि 50 वें टास्क तक पहुँचने पर बच्चे भावनात्मक रूप से इतने कमजोर कर दिए जाते हैं कि उन्हें जान देना ही पड़ता है.

रिपोर्ट में पता चला है कि Blue Whale Game की मास्टरमाइंड लड़की गेम के शिकार बच्चों के परिवार वालों को मारने की धमकी देकर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाती थी. वह बच्चों को ब्लेड से हाथ काटने और अन्य तरीकों से खुद को नुकसान पहुंचाने का दबाव डालती थी. 


इस गेम में बच्चों को 50 टास्क दिए जाते हैं और अंतिम टास्क तक बच्चों को इमोशनल रूप से इतना डरा दिया जाता है कि उन्हें सुसाइड करना पड़ता है. बच्चों का पूरी तरह से ब्रेनवाश कर दिया जाता है. लेकिन अब मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है तो हो सकता है बच्चों की मौत का सिलसिला रुक जाए. इस गेम का इतना तेजी से असर हो रहा था कि भारत की अदालतों ने तत्काल इस गेम पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया था.

पाकिस्तान ने अमेरिका से मिलने वाली आर्थिक मदद को बताया मूंगफली

pakistan-told-america-billion-dollar-help-equal-to-moongfali-news

हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूज़ साउथ ईस्ट एशिया पालिसी पर बोलते हुए कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ फेल है. हम उसे अरबों डॉलर आतंकवाद से लड़ाई के लिए देते हैं लेकिन वह उसका उपयोग अपने यहाँ आतंकियों को पालने पोषने और उन्हें पनाह देने में खर्च कर देता है. पाकिस्तान में बड़े बड़े आतंकवादी रहते हैं, दुनिया के बड़े बड़े आतंकवादी छुपने के लिए पाकिस्तान आते हैं, पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग है.

डोनाल्ड ट्रम्प के इसी बयान का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार ने कहा कि अमेरिका हमें जितनी मदद करता है वह मूंगफली बराबर है. पाकिस्तानी की नेशनल असेम्बली को पिछले 10 में अमेरिका से मिली मदद का ऑडिट कराना चाहिए. अमेरिका ने हमें अरबों डॉलर नहीं बल्कि मूंगफली बराबर मदद की है.

आपको बता दें कि चौधरी निसार को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ पनामा पेपर्स घोटाले में आरोपी पाया था और दोनों को बर्खास्त कर दिया था.

पाकिस्तान ने लिया डोनाल्ड ट्रम्प से पंगा, उनके खिलाफ नेशनल असेम्बली ने पास किया प्रस्ताव: पढ़ें

pakistan-national-assembly-adopted-resolution-against-donald-trump

पाकिस्तान ने सबसे ताकतवर देश के सबसे ताकतवर नेता डोनाल्ड ट्रम्प से पंगा ले लिया है. पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली ने डोनाल्ड ट्रम्प की न्यू साउथ एशिया पालिसी के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पालने-पोषने और उन्हें पनाह देने पर फटकार लगाई थी साथ ही पाकिस्तान को आतंकवाद की लड़ाई में साथ देने का आवाहन दिया था. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए जन्नत है. हम पाकिस्तान की आतंकवाद पर इस पालिसी पर अधिक समय तक चुप नहीं रह सकते. पाकिस्तान में तालिबान और ISIS अपने पैर पसार रहा है लेकिन पाकिस्तान उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है. अगर किसी आतंकी को छुपना होता है तो वह पाकिस्तान आ जाता है. पाकिस्तान आतंकवादियों के पनाह के लिए सबसे पसंदीदा देश है.

उन्होंने कहा था कि हम पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए अरबों डॉलर दे रहे हैं लेकिन पाकिस्तान अपने यहाँ आतंकवादियों को पाल रहा है. ऐसे नहीं चलेगा. पाकिस्तान को अपनी रणनीति बदलनी होगी. डोनाल्ड ट्रम्प ने अफ़ग़ानिस्तान से US आर्मी को हटाने से इनकार करते हुए कहा था कि अब हम आतंकवाद को ख़त्म करके ही हटेंगे, इस काम में हमें भारत की मदद चाहिए.

पाकिस्तान ने आज डोनाल्ड ट्रम्प के बयान का विरोध किया. नेशनल असेम्बली ने कहा कि हम आतंकवाद की लड़ाई में अपनी सेना के साथ हैं. हम कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं करते. हम आतंकवाद का शिकार रहे हैं. हम US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के बयान का विरोध करते हैं. पाकिस्तान ने US जाने और वहां के अधिकारियों के पाकिस्तान आने का बायकाट करने का फैसला लिया है. अब शायद अमेरिका का अगला दुश्मन पाकिस्तान होने वाला है क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प से पंगा देना पाकिस्तान को मंहगा पड़ेगा.

पाकिस्तान में गिरा दिया गुरुद्वारा, तहस नहस कर दिया

pakistan-sikh-gurudwara-at-thoha-khalsa-razed-ground-by-culprits

वैसे तो पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है और धर्म के आधार पर ही हिंदुस्तान और पाकिस्तान का बँटवारा हुआ थ, पाकिस्तान एक कट्टर इस्लामिक देश है जबकि भारत हिन्दुओं का होते हुए भी सेक्युलर देश है क्योंकि अब यहाँ पर अन्य धर्मों के लोग भी बढ़ते जा रहे हैं इसलिए देश पर हिन्दुओं ने अपना हक छोड़ दिया है. अब हिंदुस्तान एक धर्मनिरपेक्ष देश है.

आपको बता दें कि हिंदुस्तान की देखा देखी कभी कभी पाकिस्तान भी खुद को सेक्युलर देश बताता है लेकिन वहां का जो हाल है उसके बारे में ऊपर वाला ही जानता है. आज पाकिस्तान के रावलपिंडी जिले के थोहा खालसा में एक गुरूद्वारे को पूरी तरह से ढहा दिया गया. एक एक ईंट गिरा दी गयी. अब वहां पर कुछ भी नहीं बचा है. 
pakistan-gurudwara-razed

इस घटना की खबर सुनते ही बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने कनाडा में बैठकर पाकिस्तान की भक्ति करने वाले खालिस्तान समर्थकों पर व्यंग वाण चलाया. उन्होंने कहा कि कनाडा के कुछ खालिस्तानी सामर्थक पाकिस्तान को अपना दोस्त समझते हैं लेकिन वहां पर सिखों के गुरूद्वारे गिराए जा रहे हैं. 

tajinder-singh-bagga-hindi-news

चीन ने लगा दिया बकरीद पर बैन तो बोले वहां के मुसलमान 'सारे जहाँ से अच्छा है हिंदुस्तान': पढ़ें

china-ban-bakried-of-musalman-after-burka-and-dadhi-news-hindi

चीन से एक बड़ी खबर आयी है, कहने को तो चीन पाकिस्तान को अपना सबसे घनिष्ट दोस्त बताता है लेकिन अब चीन ने अपने देश में बकरीद पर बैन लगा दिया है. अब वहां पर ना तो जानवर काटे जाएंगे और ना ही गलियां खून से लाल होंगी. भारत में भी ऐसा ही होता है और बकरीद के दिन सभी गलियां खून से लाल हो जाती हैं लेकिन चीन भले ही पाकिस्तान को अपना दोस्त बताता है लेकिन वहां पर ना तो बुरका चलता है, ना दाढ़ी चलती है और अब बकरीद पर भी बैन लगा दिया गया है.

कल चीन की सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आदेश दिया गया कि आगे से सरकारी अधकारी, टीचर्स, छात्र और अल्पसंख्यक समाज के लोग बकरीद का त्यौहार नहीं मनाएंगे. यह आदेश की सेंट्रल शिनजियांग सरकार ने दिए हैं. इसके अलावा बकरीद पर ये लोग किसी धार्मिक समरोह में भी शामिल नहीं हो पाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन शिनजियांग प्रांत में करीब 1 करोड़ मुसलमान हैं और ये लोग चीनी सुरक्षाबलों ने धार्मिक त्योहारों को लेकर संघर्ष करते रहते हैं लेकिन चीन अपने यहाँ आतंकवाद पनपने नहीं देना चाहता इसलिए वहां पर बुरका, दाढ़ी पर भी प्रतिबन्ध है. इस इलाके में मुस्लिमों की आबादी 58 प्रतिशत है इसलिए चीन बहुत परेशान है.

मुस्लिम त्योहारों पर पाबन्दी के बाद से चीनी मुसलमानों को इंडिया याद आने लगा है. वे लोग चीन को भारत से सीखने की सलाह देते हैं. सामाजिक समरसता और सेकुलरिज्म के लिए भारत और भारत सरकार का उदाहरण देते हैं. चीन के मुसलमान कह रहे हैं कि सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान है.

राहुल गाँधी की नानी के यहाँ अब अल्लाह-हु-अकबर बोलने वालों को तुरंत मारी जाएगी गोली: पढ़ें क्यों

venice-city-meyar-luigi-brugnaro-order-kill-who-speak-allah-hu-akbar

राहुल गाँधी हाल ही में अपनी नानी के यहाँ इटली गए थे और करीब एक महीनें वहां रहकर आए हैं लेकिन अब उनकी नानी के यहाँ से एक बड़ी और ख़तरनाक खबर आयी है. खबर है कि दक्षिण इटली की राजधानी वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुग्नारो ने पुलिस को आदेश दिया है कि अल्लाह-हु-अकबर बोलने वालों को तुरंत गोली मार दी जाय क्योंकि ये लोग पहले अल्लाह-हु-अकबर बोलते हैं उसके बाद आतंकी हमला कर देते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले का इंतजार करने से अच्छा है कि अल्लाह-हु-अकबर बोलते ही उन्हें गोली मार दो. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेनिस इटली का सबसे बड़ा और खूबसूरत शहर है लेकिन यहाँ पर कोई रोड नहीं है बल्कि कैनाल हैं. मतलब यहाँ पर पानी का रोड है और पाने के रास्ते नाव और बोत पर बैठकर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं लेकिन अब दुनिया के इस सबसे खूबसूरत शहर पर जिहादियों की नजर लग गयी है. यहाँ पर भी आतंकवादी घटनाएं शुरू हो गयी हैं इसलिए मेयर साहब से आतंकियों से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे यूरोप में वेनिस सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. शायद राहुल गाँधी को भी नानी का घर इसीलिए भाता है. वे हर साल 2-3 महीना यहाँ जरूर बिताते हैं. देश विदेश से लाखों टूरिस्ट यहाँ पर आते हैं, ऐसे में अगर यहाँ पर एक भी आतंकी हमला हो गया तो शहर को काफी नुकसान होगा और डर फैलेगा इसलिए अल्लाह-हु-अकबर बोलने वालों को तुरंत गोली मारने के आदेश दिए गए हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ‘बड़े काम’ में मांगी भारत की मदद: पढ़ें

donald-trump-asked-india-help-in-afghanistan-terrorism-war

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़े काम में भारत की मदद मांगी है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका के साथ व्यापार करके भारत अरबों डॉलर कमाता है. हम आने वाले समय में भारत के साथ व्यापारिक सम्बन्ध और मजबूत करेंगे, हम भारत की हर क्षेत्र में मदद करेंगे लेकिन भारत को भी हमारी एक बड़े काम में मदद करनी होगी. 

कौन सा बड़ा काम?

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमारे भारत के साथ अच्छे संबंध हैं, हम अपनी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को और मजबूत करेंगे लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत को हमारी मदद करनी होगी. भारत यूनाइटेड स्टेट के साथ व्यापारिक संबंधों की वजह से अरबों डॉलर कमाता है, हम उनसे अफगानिस्तान में और मदद चाहते हैं.

अमेरिका नहीं दोहराएगा ईराक की गलती: ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि आतंकी कुछ नहीं है बल्कि ठग और क्रिमिनल और राक्षस हैं. हमने जो गलती इराक से सेना हटाकर की थी वह गलती अफगानिस्तान में नहीं करेंगे क्योंकि एक छोटी सी गलती अफगानिस्तान में भी ISIS को पैर जमाने का मौका दे सकती है. हम यहाँ से ISIS और आतंकवादियों को जड़ से ख़त्म करके ही हटेंगे.

पाकिस्तान हमारी मदद करेगा तो फायदा, वर्ना नुकसान: ट्रम्प 

डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हम पाकिस्तान से भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगते हैं, अगर वह हमारी मदद करेगा तो उसका फायदा होगा और अगर उसनें हमारी मदद नहीं की तो उसका बहुत नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग भी आतंकवाद के शिकार हैं लेकिन पाकिस्तान ही आतंकवादियों के लिए सुरक्षित और पनाहगार देश है. अब समय आ गया है कि आतंकवाद की लड़ाई में पाकिस्तान अपना रूख स्पष्ट करे.

अगर चीन ने भारत पर किया हमला तो तुरंत शुरू हो जाएगा विश्व युद्ध, चीन हो जाएगा बर्बाद: पढ़ें क्यों

japan-announced-india-support-on-doklam-border-issue-with-china

चीन भले ही भारत को युद्ध की गीदड़ भभकी दे रहा है लेकिन भारत पर हमला करना आसान नहीं है क्योंकि चीन जैसे ही भारत पर हमला करेगा, भारत तो उसकी तुड़ाई करेगा ही, जापान भी भारत का साथ देगा और दोनों मिलकर चीन को तहस नहस कर देंगे. आज जापान ने डोकलाम मुद्दे पर खुलकर भारत का साथ देने का ऐलान कर दिया. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन भूटान पर कब्ज़ा करने के लिए भूटान के क्षेत्र डोकलाम में सड़क बना रहा है और वहां पर अपनी सेना का अड्डा बनाना चाहता है, भूटान को इस पर आपत्ति है, भारत और भूटान दोस्त देश हैं और भारत ने उसकी रक्षा का बचन दिया है. इसीलिए भारत ने चीन को डोकलाम में सड़क बनाने से रोक दिया है. दोनों देशों की सेनाएं डोकलाम में आमने सामने तैनात हैं. चीन भारत को अपनी सेना हटाने को कह रहा है अन्यथा युद्ध के लिए तैयार रहने की धमकी दी है.

चीन की धमकी के बाद भी भारत ने डोकलाम से सेना हटाने से इनकार कर दिया है. भारत ने भी चीन को वापस जाने के लिए कहा है, युद्ध होने पर भारत ने भी करारा जवाब देने की चेतावनी है और अब उसे जापान का भी साथ मिल गया है. सीधी भाषा में कहें तो युद्ध होने पर विश्व युद्ध होगा जिसमें चीन अकेला होगा क्योंकि चीन की अपने सभी पडोसी देशों के साथ दुश्मनी है सिर्फ पाकिस्तान को छोड़कर. वहीँ भारत की बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, जापान, सिंगापुर, मंगोलिया, थाईलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के साथ दोस्ती है. 

मतलब अगर युद्ध हुआ तो भारत के सभी दोस्त मिलकर चीन पर हमला करेंगे, इसीलिए चीन भारत पर हमला करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. अब जापान ने भी भारत का साथ देने का ऐलान कर दिया है इसलिए अब चीन को सपनें में भी भारत पर हमला करने से डर लगेगा क्योंकि चीन जिस क्षेत्र में भारत से अधिक शक्तिशाली है, वह गैप जापान भर देगा और दोनों मिलकर चीन को सबक सिखा देंगे.

इस महिला के साथ सऊदी अरब में हो रहा है ‘बहुत बुरा काम’ सुषमा स्वराज से बोली 'मैडम बचा लो'

humera-reshma-ke-sath-saudi-arab-me-sexual-harassment-news

हैदराबाद की एक महिला हुमेरा रेशमा सऊदी अरब के रियाध शहर में नौकरी करने गयी थी लेकिन अब उसके साथ इतना गलत व्यवहार हो रहा है कि उसनें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है. उसके साथ उसका मालिक सेक्स अत्याचार और शारीरिक प्रताड़ना दे रहा है और उसे घर में बंद कर रखा है.

हुमेरा रेशमा की बड़ी बहन से एक VIDEO पोस्ट करके कहा है कि कई दिनों से मेरी बहन का यौनशोषण किया जा रहा है, मेरी बहन को मारा-पीटा जा रहा है और उसे सही से खाना भी नहीं दिया जा रहा है. एक बार मेरी बहन से भागने की कोशिश की तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया और चेतावनी दी गयी कि अगर यहाँ से भागने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा, अब हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है, यहाँ तक कि पुलिस भी कोई मदद नहीं कर रही है. अगर उसे बचाया नहीं गया तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएगी. उसे सेक्सुअली, मेंटली और फिजिकली, हर तरह से परेशान किया जा रहा है. सुषमा जी आप उसकी मदद कीजिये.

जानकारी के अनुसार हुमेरा रेशमा 23 जुलाई को रियाध गयी थी. इससे पहले उसके एजेंट से उसे झूठे सपने दिखाए थे, उससे कहा गया था कि उसका 'उमराह' किया जाएगा और मुस्लिम महिलाओं को जिन्दगी में सिर्फ एक बार उमराह कराने का मौका मिलता है. इसी चक्कर में वह सऊदी अरब चली गयी. हुमेरा से यह भी कहा गया कि उसे सिर्फ एक छोटे परिवार की देखभाल करनी पड़ेगी और महीनें में 25000 रुपये की सैलरी मिलेगी.

बराक ओबामा के एक ट्वीट को मिले सबसे अधिक रिकॉर्ड तोड़ 36 लाख Like, ऐसे क्या था उसमें, पढ़ें

barack-obama-viral-tweet-on-racism-get-more-than-36-lakh-like

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसनें पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया और उनके ट्वीट को रिकॉर्ड-तोड़ 36 लाख Like मिले हैं, यह Like सिर्फ तीन दिनों में मिले हैं, आने वाले दिनों में यह ट्वीट और अधिक वायरल होगा.

बराक ओबामा का यह ट्वीट Racism यानी रंगभेद पर था. उन्होंने लिखा कि - कोई भी इंसान अपने अन्दर किसी रंग, किसी जाति और किसी धर्म के खिलाफ नफरत लेकर पैदा नहीं होता.

barack-obama-viral-tweet-on-racism

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कथन बराक ओबामा का नहीं था बल्कि यह कथन साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का था जिसे उन्होंने सिर्फ कॉपी किया था लेकिन उनका यह ट्वीट इतना वायरल हो गया कि धमाल मचा दिया. अपने ट्वीट में बराक ओबामा ने गोर और काले रंग के बच्चों की एक साथ फोटो भी दिखाई तो बहुत ही क्यूट लग रही है.

बराक ओबामा के इस ट्वीट को अब तक 3.6 मिलियन यानी करीब 36 लाख लाइक मिल गए हैं और बहुत तेजी से यह ट्वीट फ़ैल रहा है. इससे पहले सबसे अधिक लाइक Ariana Grande’s के ट्वीट को मिले थे जो उन्होंने मैनचेस्टर हमले के बाद अपने फैन्स के लिए इसी वर्ष किया था.

आएशा गुलालाई ने दिया PTI से इस्तीफ़ा, बोली, इमरान खान मुझे भेजते हैं 'वो वाले मैसेज'

ayesha-gulati-resign-from-pti-blame-imran-khan-send-text-massage

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आयी है, पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी (PTI) की महिला नेता आएशा गुलालाई ने यह कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है कि पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान उन्हें अश्लील मैसेज भेजते हैं. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इमरान खान के मैसेज बहुत आपत्तिजनक होते थे, मेरा पार्टी में रहना मुश्किल हो रहा था इसलिए मैंने इस्तीफ़ा दे दिया.

उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी का टिकट पाने की फिक्र नहीं है, मैंने NA1 मुद्दे के लिए पार्टी से इस्तीफ़ा नहीं दिया है, मैं इमरान खान की वजह से मानसिक तनाव में जी रही थी इसलिए मैंने इस्तीफ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि इमरान खान की और भी गलत आदतें हैं लेकिन टेक्स्ट मैसेज भेजना उनकी सबसे बुरी आदत थी, उन्होंने मुझे सबसे पहला टेक्स्ट मैसेज अक्टूबर 2013 में भेजा, आप इमरान खान के ब्लैकबेरी फोन में चेक कर सकते हैं, वो सभी महिलाओं को ब्लैकबेरी का इस्तेमाल करने की सलाह देते थे क्योंकि उसमें टेक्स्ट मैसेज को ट्रेस नहीं किया जा सकता. आप उनका ब्लैकबेरी चेक कीजिये सब कुछ पता चल जाएगा.

उन्होंने कहा कि इमरान खान के मैसेज ऐसे होते हैं कि कोई भी सम्मानजनक महिला उन्हें बर्दास्त नहीं कर सकती, इमरान खान खुद पर कण्ट्रोल नहीं रख सकते, पार्टी की अन्य महिलायें भी उनकी इन आदतों से परेशान हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान मनोवैज्ञानिक डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं और कहा कि उन्हें प्रतिभाशाली लोगों की पसंद नहीं है.