Showing posts with label International. Show all posts

मोबिन और नकीब ने मुंबई में कोरियाई यूट्यूबर से की छेड़छाड़, आदित्य और अथर्व ने महिला को बचाया

corea-lady-in-mumbai-india

दो-तीन दिन पहले मुंबई की सड़कों पर दक्षिण कोरिया से आई एक महिला युट्यूबर से दो युवकों मोबीन चंद और  मोहम्मद नकीब ने छेड़छाड़ की जब युट्यूबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, ये दोनों आरोपी महिला से और ज्यादा बदसलूकी कर पाते उससे पहले आदित्य और अथर्व ने कोरियाई महिला को बचा लिया।

कोरियाई पर्यटक, ह्योजियोंग पार्क ने उत्पीड़न से बचाने के लिए दो पुरुषों, आदित्य और अथर्व को धन्यवाद दिया। कोरियाई महिला ने मुंबई के एक रेस्तरां में दोपहर का लंच करते हुए एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, जिसमें अथर्व और आदित्य भी थे, महिला ने अथर्व और आदित्य को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं भारत में सुरक्षित हूँ.

कोरियाई महिला से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों मोबीन चंद मोहम्मद शेख (19) और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी (20) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है.

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट मैच से 24 घंटे पहले पाकिस्तान में हुआ बड़ा आतंकी हमला

terrorist-attack-in-pakistan-quetta

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान आई हुई है टेस्ट मैच खेलने, मैच शुरू होने से लगभग 24 घंटे पहले पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, क्वेटा शहर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, बताया जा रहा है कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर फिदायीन हमला हुआ, इस हमले में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं. आपको बता दें कि हमला क्वेटा में हुआ है, कल यानि 1 दिसंबर को रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है.  

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIGP) गुलाम अज़फ़र महेसर के अनुसार, घायलों में 20 से अधिक पुलिसकर्मीं हैं, उन्होंने कहा कि इस हमले में कुल तीन वाहन प्रभावित हुए, पुलिस ट्रक, सुजुकी मेहरान और टोयोटा कोरोला। उन्होंने अनुमान लगाया है कि हमले में लगभग 25 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. घायलों को ईलाज के लिए क्वेटा सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।  

गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों की वजह से कोई भी टीम क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाती है, लम्बे अरसे बाद इंग्लैंड आयी है और मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले आतंकी हमला हो गया, आज पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाडियों को अभ्यास करना था लेकिन बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। बताया जा रहा है कि ये खिलाडी अस्वस्थ होने की वजह से अभ्यास नहीं करेंगे। अस्वस्थता की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

बेंजामिन नेतन्याहू फिर बने इजराइल के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

benjamin-netanyahu-again-became-the-prime-minister-of-israel

बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर इजराइल के प्रधानमंत्री बन गए हैं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को इजरायल के आम चुनावों में उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि वह भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने के लिए लैपिड को भी धन्यवाद दिया।

आपको बता दें कि 99 प्रतिशत वोटों की गिनती के साथ, नेतन्याहू के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 120 सदस्यीय केसेट ( संसद ) में 64 सीटों के साथ आराम से बना ली है, जिससे सत्ता में उनकी विजयी वापसी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यायर लैपिड ने गुरुवार को आम चुनावों में हार मान ली और विपक्षी नेता नेतन्याहू को बधाई दी. आपको बता दें कि चार साल के अंदर इजराइल में पांचवी बार चुनाव हुए हैं, इस बार नेतन्याहू के गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है.

दिल्ली कांग्रेस ने कहा- पंजाब के CM भगवंत मान का ज्यादा पीना शर्मनाक, जानिए पूरा मामला

punjab-cm-bhagwant-mann-news-in-hindi

पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान एक बार फिर विवादों में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जर्मनी में भगवंत मान को समान सहित हवाई-जहाज से उतार दिया गया, मान को क्यों उतारा गया इसका कारण तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन मीडिया में चल रही ख़बरों का हवाला देते हुए भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल के नेता आरोप लगा रहे है कि भगवंत शराब के नशे में धुत थे, इसलिए उन्हें प्लेन से उतार दिया गया. हालाँकि AAP नेताओं का कहना है कि स्वास्थ्य कारणों से भगवंत मान को प्लेन से उतारा गया.

अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा, सह-यात्रियों के हवाले से मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि लुफ्थांसा की फ्लाइट से भगवंत मान को उतार दिया गया, क्योंकि वह बहुत नशे में था। और इससे 4 घंटे की उड़ान में देरी हुई। रिपोर्टों ने पूरी दुनिया में पंजाबियों को शर्मिंदा किया है। दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, बड़े शर्म की बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री शराब के नशे में थे, इसलिए विमान से उतारे गए

भाजपा नेता ब्रजेश राय ने ट्वीट कर कहा, भगवंत मान ने तो अपनी मां की कसम खाकर शराब छोड़ने का ऐलान किया था... मगर इनकी आदत है भारत को बदनाम करने की अगर इतनी ही तलब लगी थी तो भारत में पी लेते विदेश जाकर क्यों बेज्जती कराई...


भारत ने चटाई पाकिस्तान को धूल तो खुश हो गए अफगानिस्तानी, TV पर हार्दिक पांड्या को चूमा: वीडियो

india-beat-by-pakistan-5-wickets-afghanistan-happy

एशिया कप-2022 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है, पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी, भारत की इस जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है वहीँ पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तानी भी काफी खुश हैं, ये मैं नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसकी गवाही दे रहा है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तानी काफी खुश नजर आ रहे हैं और टीवी पर हार्दिक पंड्या को चूम रहे हैं, पांड्या ने कल छक्के मारकर भारत को जीत दिलाई थी. हार्दिक पांड्या के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत रविवार को भारत ने दुबई में खेले गए मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शिकस्त दी. 

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया। कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को बीस ओवर के पहले ही 147 रनों पर निपटा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4, हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट हासिल किया। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट से इस मैच को जीत लिया।

भारत की ओर से विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने 35-35 रनों की पारी खेली वहीँ हार्दिक पांड्या 34 रन बनाकर नाबाद रहे. छक्का मारकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।