Showing posts with label International. Show all posts

मोबिन और नकीब ने मुंबई में कोरियाई यूट्यूबर से की छेड़छाड़, आदित्य और अथर्व ने महिला को बचाया

corea-lady-in-mumbai-india

दो-तीन दिन पहले मुंबई की सड़कों पर दक्षिण कोरिया से आई एक महिला युट्यूबर से दो युवकों मोबीन चंद और  मोहम्मद नकीब ने छेड़छाड़ की जब युट्यूबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, ये दोनों आरोपी महिला से और ज्यादा बदसलूकी कर पाते उससे पहले आदित्य और अथर्व ने कोरियाई महिला को बचा लिया।

कोरियाई पर्यटक, ह्योजियोंग पार्क ने उत्पीड़न से बचाने के लिए दो पुरुषों, आदित्य और अथर्व को धन्यवाद दिया। कोरियाई महिला ने मुंबई के एक रेस्तरां में दोपहर का लंच करते हुए एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, जिसमें अथर्व और आदित्य भी थे, महिला ने अथर्व और आदित्य को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं भारत में सुरक्षित हूँ.

कोरियाई महिला से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों मोबीन चंद मोहम्मद शेख (19) और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी (20) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है.

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट मैच से 24 घंटे पहले पाकिस्तान में हुआ बड़ा आतंकी हमला

terrorist-attack-in-pakistan-quetta

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान आई हुई है टेस्ट मैच खेलने, मैच शुरू होने से लगभग 24 घंटे पहले पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, क्वेटा शहर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, बताया जा रहा है कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर फिदायीन हमला हुआ, इस हमले में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं. आपको बता दें कि हमला क्वेटा में हुआ है, कल यानि 1 दिसंबर को रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है.  

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIGP) गुलाम अज़फ़र महेसर के अनुसार, घायलों में 20 से अधिक पुलिसकर्मीं हैं, उन्होंने कहा कि इस हमले में कुल तीन वाहन प्रभावित हुए, पुलिस ट्रक, सुजुकी मेहरान और टोयोटा कोरोला। उन्होंने अनुमान लगाया है कि हमले में लगभग 25 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. घायलों को ईलाज के लिए क्वेटा सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।  

गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों की वजह से कोई भी टीम क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाती है, लम्बे अरसे बाद इंग्लैंड आयी है और मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले आतंकी हमला हो गया, आज पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाडियों को अभ्यास करना था लेकिन बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। बताया जा रहा है कि ये खिलाडी अस्वस्थ होने की वजह से अभ्यास नहीं करेंगे। अस्वस्थता की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

बेंजामिन नेतन्याहू फिर बने इजराइल के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

benjamin-netanyahu-again-became-the-prime-minister-of-israel

बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर इजराइल के प्रधानमंत्री बन गए हैं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को इजरायल के आम चुनावों में उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि वह भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने के लिए लैपिड को भी धन्यवाद दिया।

आपको बता दें कि 99 प्रतिशत वोटों की गिनती के साथ, नेतन्याहू के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 120 सदस्यीय केसेट ( संसद ) में 64 सीटों के साथ आराम से बना ली है, जिससे सत्ता में उनकी विजयी वापसी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यायर लैपिड ने गुरुवार को आम चुनावों में हार मान ली और विपक्षी नेता नेतन्याहू को बधाई दी. आपको बता दें कि चार साल के अंदर इजराइल में पांचवी बार चुनाव हुए हैं, इस बार नेतन्याहू के गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है.

दिल्ली कांग्रेस ने कहा- पंजाब के CM भगवंत मान का ज्यादा पीना शर्मनाक, जानिए पूरा मामला

punjab-cm-bhagwant-mann-news-in-hindi

पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान एक बार फिर विवादों में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जर्मनी में भगवंत मान को समान सहित हवाई-जहाज से उतार दिया गया, मान को क्यों उतारा गया इसका कारण तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन मीडिया में चल रही ख़बरों का हवाला देते हुए भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल के नेता आरोप लगा रहे है कि भगवंत शराब के नशे में धुत थे, इसलिए उन्हें प्लेन से उतार दिया गया. हालाँकि AAP नेताओं का कहना है कि स्वास्थ्य कारणों से भगवंत मान को प्लेन से उतारा गया.

अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा, सह-यात्रियों के हवाले से मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि लुफ्थांसा की फ्लाइट से भगवंत मान को उतार दिया गया, क्योंकि वह बहुत नशे में था। और इससे 4 घंटे की उड़ान में देरी हुई। रिपोर्टों ने पूरी दुनिया में पंजाबियों को शर्मिंदा किया है। दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, बड़े शर्म की बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री शराब के नशे में थे, इसलिए विमान से उतारे गए

भाजपा नेता ब्रजेश राय ने ट्वीट कर कहा, भगवंत मान ने तो अपनी मां की कसम खाकर शराब छोड़ने का ऐलान किया था... मगर इनकी आदत है भारत को बदनाम करने की अगर इतनी ही तलब लगी थी तो भारत में पी लेते विदेश जाकर क्यों बेज्जती कराई...


भारत ने चटाई पाकिस्तान को धूल तो खुश हो गए अफगानिस्तानी, TV पर हार्दिक पांड्या को चूमा: वीडियो

india-beat-by-pakistan-5-wickets-afghanistan-happy

एशिया कप-2022 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है, पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी, भारत की इस जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है वहीँ पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तानी भी काफी खुश हैं, ये मैं नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसकी गवाही दे रहा है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तानी काफी खुश नजर आ रहे हैं और टीवी पर हार्दिक पंड्या को चूम रहे हैं, पांड्या ने कल छक्के मारकर भारत को जीत दिलाई थी. हार्दिक पांड्या के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत रविवार को भारत ने दुबई में खेले गए मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शिकस्त दी. 

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया। कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को बीस ओवर के पहले ही 147 रनों पर निपटा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4, हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट हासिल किया। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट से इस मैच को जीत लिया।

भारत की ओर से विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने 35-35 रनों की पारी खेली वहीँ हार्दिक पांड्या 34 रन बनाकर नाबाद रहे. छक्का मारकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। 

जल्द ही जेल जाएंगे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, सरकार ने दिए गिरफ़्तारी के आदेश

pakistan-ex-prime-minister-imran-khan-news

प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने के बाद अब इमरान खान के दुर्दिन शुरू हो चुके हैं, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवाद विरोधी आरोपों के तहत किसी भी वक्त इमरान की गिरफ़्तारी हो सकती है, इमरान की कानूनी टीम सोमवार (22 अगस्त) को अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। इमरान खान की संभावित गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. पीटीआई के सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को इमरान खान के इस्लामाबाद आवास के बाहर एकजुटता दिखाने के लिए जमा हुए।

इमरान खान ने शनिवार (20 अगस्त) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शीर्ष पुलिस अधिकारियों, एक महिला मजिस्ट्रेट, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी थी. उन्होंने अपने सहयोगी शहबाज गिल के साथ हुए बर्ताव को लेकर यह चेतावनी दी थी, जिन्हें राजद्रोह के आरोपों में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था.

इमरान खान के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि अपने भाषण में, उन्होंने "शीर्ष पुलिस अधिकारियों और एक सम्मानित महिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश" को अपने कार्यों को करने से रोकने और अपने पाकिस्तान से संबंधित किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से रोकने के उद्देश्य से धमकी दी, ये सीधे-सीधे आतंकवद का मामला है.

दुनिया की खुशहाली के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा, मैं सभी चीनी संस्थानों को बंद कर दूंगा: ऋषि सुनक

britain-pm-candidate-rishi-sunak-gave-statement-against-china

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने चीन को दुनिया की खुशहाली के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है, सुनक ने सोमवार को कहा कि चीन इस सदी में ब्रिटेन और दुनिया की सुरक्षा और समृद्धि के लिए "सबसे बड़े खतरे" का प्रतिनिधित्व करता है और इस बात के सबूत हैं कि उसने अमेरिका से लेकर भारत तक के देशों को निशाना बनाया है। ऋषि सुनक ने कहा, अगर मैं प्रधानमंत्री बनूँगा तो सबसे पहले ब्रिटेन में चीन के सभी 30 कन्फ्यूशियस संस्थानों को बंद कर दूंगा।

उन्होंने कहा, "चीन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी इस सदी में ब्रिटेन और दुनिया की सुरक्षा और समृद्धि के लिए सबसे बड़े खतरे का प्रतिनिधित्व करते हैं, मैं चीनी साइबर खतरों से निपटने और प्रौद्योगिकी सुरक्षा में सर्वोत्तम अभ्यास साझा करने के लिए स्वतंत्र राष्ट्रों का एक नया अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाऊंगा।

"रेडी4ऋषि" अभियान के दौरान ऋषि सुनक ने चीन पर यूके की तकनीक चुराने और विश्वविद्यालयों में घुसपैठ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, चीन लगातार अनैतिक काम कर रहा है, चाहे ताइवान को धमकाना और शिनजियांग और हांगकांग में मानवाधिकारों का उल्लंघन करना।

ऋषि सुनक ने कहा, "मैं चीनी औद्योगिक जासूसी का मुकाबला करने के लिए ब्रिटिश व्यवसायों और विश्वविद्यालयों को अधिक समर्थन प्रदान करने के लिए MI5 की पहुंच का विस्तार करूंगा। हम कंपनियों को उनकी बौद्धिक संपदा की रक्षा करने में मदद करने के लिए एक टूलकिट बनाने के लिए सरकार और सुरक्षा सेवाओं के साथ काम करेंगे। "मैं प्रमुख ब्रिटिश संपत्तियों की रक्षा करूंगा।

लाहौर में सुरक्षा गार्डों ने बंधक बनाकर चीनी महिला के साथ की लूट, पाकिस्तान पर भड़का चीन

pakistan-security-guard-looted-china-women

कराची में आत्मघाती विस्फोट में तीन चीनी नागरिकों की मौत के बाद अब लाहौर में एक चीनी महिला के साथ हुई लूट के बाद चीन पाकिस्तान पर भड़क गया है, कराची हमले के बाद  पाकिस्तान सरकार ने अपने सहयोगी बीजिंग को अपने नागरिकों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा का आश्वासन दिया थी लेकिन लाहौर में चीनी महिला के साथ हुई लूट से पाकिस्तान के दावे हवाहवाई साबित हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर में एक चीनी महिला को उसके ही सुरक्षा गार्डों ने लूट लिया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, दो निजी सुरक्षा गार्डों ने चीनी महिला से 2,00,000 पाकिस्तानी रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल लूट ली। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान उस्मा और जवाद के रूप में हुई है। 

पुलिस के अनुसार, शिकायत के कुछ घंटों के भीतर आरोपियों का पता लगा लिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लाहौर में चीनी महिला से लूट के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को सख्त निर्देश दिया है कि अगर हमारे नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ तो हम सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर ह्त्या, भाषण के दौरान हमलावर ने मारी गोली

former-Japanese-Prime-Minister-Shinzo-Abe-shot-dead

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई, अंतराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, ईलाज के दौरान शिंजो आबे की अस्पताल में मृत्यु हो गई, जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में भाषण दे रहे थे, इसी दौरान हमलावर आया और नजदीक से सीने में गोली मारी, गोली लगते ही आबे तुरंत जमीन पर गिर पड़े, उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अब उनके मृत्यु की खबर आ रही है, हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है.

संसद के ऊपरी सदन के लिए रविवार को होने वाले चुनाव से पहले प्रचार के दौरान भाषण देते समय पूर्व सीएम शिंजो आबे को गोली मारी गई, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने लगभग 15 की दूरी से गोली मारी। फ़िलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, गोली मारने की पीछे उसकी मंशा क्या थी, इन सबकी पूछताछ की जा रही है. 67 वर्षीय शिंजो जापान के 57वे प्रधानमंत्री थे, आबे जापान के सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री हैं। 


पाकिस्तान: घर में घुसकर पति को रस्सी से बाँधा, प्रेग्नेंट महिला के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप

gangrape-in-pakistan-punjab-prant

पाकिस्तान से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है, एक गर्भवती महिला के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया। इंडिया टुडे के मुताबिक़,  पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के झेलम शहर में एक गर्भवती महिला के साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक, पांचों आरोपी महिला के घर में घुस गए। पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने से पहले उसके पति पर हमला किया और रस्सी से उसे बांध दिया।

मारपीट के बाद महिला खुद अस्पताल गई। पीड़िता द्वारा अपनी आपबीती बताने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया और उसके खून के सैम्पल फोरेंसिक जांच के लिए लाहौर भेजे गए। पंजाब पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आईजीपी पंजाब ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

इससे पहले पिछले महीने कराची में 25 साल की एक महिला के साथ चलती ट्रेन में गैंगरेप किया गया था. पंजाब सूचना आयोग के आंकड़ों के मुताबिक़, पंजाब प्रांत में पिछले छह महीनों के दौरान कुल 2,439 महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और 90 लोगों की हत्या की गई। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में प्रतिदिन कम से कम 11 बलात्कार के मामले सामने आते हैं.

ट्विटर पर होगी ट्रम्प की वापसी, ट्विटर के मालिक ऐलन मस्क ने किया ऐलान

former-usa-president-donald-trump-return-on-twitter

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प की ट्विटर पर फिर वापसी होने वाली है, अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के बाद ट्विटर ने ट्रम्प का अकाउंट बंद कर दिया था, अब ट्विटर के नए मालिक ऐलन मस्क ने ऐलान किया कि 'वह ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट पर लगे प्रतिबन्ध को बहाल कर देंगे, ताकि वो फिर से ट्विटर का इस्तेमाल कर सकें। गौरतलब है कि हाल ही में टेस्ला के CEO ऐलन मस्क ने $ 44 बिलियन में ट्विटर को खरीद लिया था.

अमेरिका में कैपिटल हिल पर 6 जनवरी को हुई हिंसा के बाद ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट स्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था, ट्विटर पर ट्रम्प के 88 मिलियन से अधिक फॉलोवर थे, ट्विटर ने अपने बयान में कहा था कि 'ट्रम्प ने कई भड़काऊ ट्वीट किये थे, जिसके बाद कैपिटल हिल पर हिंसा हुई, जिसकी वजह से उनके अकाउंट को निलंबित कर दिया गया.

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि 'अब वह ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे, भले ही इसका मालिक बदल क्यों न गया हो. ट्विटर से स्थाई रूप से प्रतिबंधित होने के बाद ट्रम्प ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' लांच कर दिया।

पाकिस्तान में फिदायीन हमला, शरीर में बम बांध महिला ने खुद को उड़ाया, 4 चीनी नागरिकों की मौत

suicide-attack-in-pakistan-karachi

पाकिस्तान के कराची में आज एक फिदायीन हमला हो गया, जिसमें 4 चीनी नागरिकों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि कराची में एक वैन के पास एक महिला फिदायीन ने अपने शरीर में बम बांधकर खुद को उड़ा लिया। वैन में चार चीनी नागरिक सवार थे, चारों की मौके पर ही मौत हो गई. इस फिदायीन हमलें की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है. यह हमला कराची विश्वविद्यालय के पास हुआ. शैरी बलूच नाम की एक महिला ने हमलें को अंजाम दिया। 

फिदायीन हमलें के बाद घटनास्थल पर सुरक्षा अधिकारी पहुंचे। बचाव और राहत कार्य शुरू हुआ. वहां की पुलिस का मानना है कि वैन में 7-8 लोग सवार थे, हालाँकि अभी 4 चीनी नागरिकों के ही मौत की पुष्टि हुई है. पहले माना जा रहा था यह धमाका गैस सिलेंडर फटने का कारण हुआ, लेकिन जब CCTV वीडियो सामने आया तो महिला फिदायीन को हमला करते देख सबके होश उड़ गए.

पाकिस्तान में काम करने वाले चीनी नागरिकों को पहले भी पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने निशाना बनाया है। वर्ष 2021 में, भी पाकिस्तान में ऐसा ही हमला हुआ था, जिसमें दो चीनी बच्चों की मौत हो गई थी.

भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन करेंगे बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन

british-pm-inaaugrated-bulldozer-plant-in-vadodara

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। गुजरात में उनका स्वागत किया गया। किसी ब्रिटिश पीएम का गुजरात का यह पहला दौरा है। शुक्रवार सुबह बोरिस जॉनसन राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे और बाद में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री 22 अप्रैल को पीएम मोदी से मिलने नई दिल्ली जाएंगे. यहां दोनों नेता यूके और भारत की रणनीतिक, रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे। इसका उद्देश्य भारत-प्रशांत में घनिष्ठ साझेदारी को बढ़ावा देना और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है। ब्रिटिश प्रधान मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी बातचीत करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे दोनों पक्ष हैदराबाद हाउस में प्रेस बयान जारी करेंगे.

जॉनसन 21 अप्रैल को अहमदाबाद में सीधे निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। दरअसल, ब्रिटेन में लगभग आधे भारतीय गुजरात से हैं। पहली बार कोई ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुजरात का दौरा कर रहा है। जॉनसन ने हाल ही में यूक्रेन के दौरान किया था। प्रधान मंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच शांति की स्थापना के लिए कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

जॉनसन गुजरात के वडोदरा स्थित हलोल में बुलडोजर बनाने वाली यूनिट का उद्घाटन करेंगे. ये यूनिट ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का है, जो बुलडोजर समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाती है. वहीं, ये जेसीबी का भारत में छठा प्लांट होगा।

अफगानिस्तान के काबुल में स्कूल के पास बड़ा बम धमाका, कई बच्चों की हुई मौके पर मौत

bomb-blast-in-kabul-afghanistan

अफगानिस्तान के काबुल में एक बार फिर शैक्षणिक संस्थाओं को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया है। इसमें हजारा समुदाय के कई बच्चों के मौत की खबर है। काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक हाई स्कूल को निशाना बनाकर किए गए धमाके में कई बच्चों की मौत की खबर है। जिस स्कूल के पास धमाका हुआ है, उसके आसपास अल्‍पसंख्‍यक हजारा समुदाय के लोग रहते हैं। दो धमाके स्कूल के पास हुए हैं जबकि एक धमाका एक ट्यूशन सेंटर के पास हुआ।

फिलहाल आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार 6 बच्चों की मौत हुई और 11 घायल हुए हैं। हालांकि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि मारे गए बच्चे हजारा समुदाय से हैं। ये धमाका उस समय हुआ जब बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक अब्‍दुल रहीम शहीद हाई स्‍कूल में दो धमाके हुए हैं। टोलो न्‍यूज के मुताबिक एक विस्‍फोट मुमताज ट्रेनिंग सेंटर के पास हुआ।

शिया हाजरा समुदाय अक्सर सुन्नी आतंकी समूहों के निशाने पर रहता है। किसी संगठन ने फिलहाल धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि अतीत में इस्लामिक स्टेट इस इलाके में हमले करता रहा है।

रूस-यूक्रेन युद्ध में अबतक कितने यूक्रेनी सैनिक मारे गए! राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी जानकारी

russia-ukraine-war-news-in-hindi

रूस और यूक्रेन के बीच अभी युद्ध जारी है, इस युद्ध में यूक्रेन के कितने सैनिक मारे गए, कितने घायल हुए सबकी विस्तार से जानकारी दी है यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने, जेलेंस्की ने बताया कि 'रूस के साथ युद्ध में अब तक 3,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गए, जबकि कम से कम 10,000 घायल हो गए, उन्होंने कहा कि यह कहते हुए कि "यह कहना मुश्किल है कि कितने जीवित रहेंगे।"उन्होंने कहा, रुसी सेना की वापसी के बाद यूक्रेनी राजधानी कीव के आसपास के क्षेत्र में 900 से अधिक नागरिकों के शव पाए गए हैं - उनमें से ज्यादातर को गोली मार दी गई थी.

फ़िलहाल यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है, मारियुपोल के दक्षिणी बंदरगाह शहर में भी लड़ाई जारी रही, गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव के अनुसार, उत्तरपूर्वी शहर खार्किव में, एक रिहायशी इलाके में की गई गोलाबारी में 7 महीने के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए। यूक्रेन का दावा है कि रुसी सेना अब नागरिकों को अपना निशाना बना रही है, हालाँकि रूस ने यूक्रेन के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.

मेट्रो में हुए हमलें को न्यूयॉर्क पुलिस ने आतंकी घटना मानने से किया इनकार, बताया 'लोन वुल्फ अटैक'

firing-in-new-york-metro-station

न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में एक मेट्रो स्टेशन पर हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि 13 लोगों के घायल होने की खबर है, शुरुवात में इसी आतंकी घटना कहा जा रहा था लेकिन न्यूयॉर्क पुलिस ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार कर दिया है, पुलिस का मानना है कि यह एक 'लोन वुल्फ अटैक' था, हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहा. हमलें में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कराया गया है.

न्यूयॉर्क पुलिस ने संदिग्ध शूटर को करीब 5 फीट 5 इंच लंबा और 180 पाउंड वजन का आदमी बताया है। पुलिस ने कहा, हमलावर ने अकेले हमलें को अंजाम दिया। हमलावर ने ऐसा क्यों किया, पता लगाने की कोशिश जारी है. हालाँकि हमलावर को पकड़ना पहली प्राथमिकता है, पुलिस के अनुसार, हमलावर नारंगी रंग की टी-शर्ट और गैस मास्क पहनकर आया था. 

घटनास्थल से भयावह दृश्य सामने आये हैं, खून से लथपथ यात्री स्टेशन की फर्श पर लेटे दिखे। कुछ समय के लिए मेट्रो को बंद कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन चली वैसे ही हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फिर ट्रेन से उतरकर भाग गया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दे दी गई है।  

CBI को बड़ी सफलता, नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को Egypt से पकड़कर लाया गया भारत

cbi-arrested-nirav-modi-friends-subhash

भारतीय एजेंसी के हाथों बड़ी सफलता लगी है, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को सीबीआई ने Egypt से गिरफ्तार कर लिया है, उसे मुंबई वापस लाया गया है। पीएनबी धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों के लिए यह एक बड़ी सफलता है. सुभाष शंकर 2018 में केस दर्ज होने के बाद से फरार था। वह काहिरा में छिपा था। एजेंसी को मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और शंकर को गिरफ्तार कर लिया. उसे मुंबई की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी जाएगी।

2018 में, इंटरपोल ने 2 अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के अनुरोध पर नीरव, उसके भाई निशाल मोदी और उसके कर्मचारी सुभाष परब के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इंटरपोल ने चार साल पहले मुंबई की एक विशेष अदालत में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र और वहां के विशेष न्यायाधीश जेसी जगदाले द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

इमरान खान को सताया गिरफ़्तारी का डर, वोटिंग से पहले रखी 3 शर्त

pakistan-pm-imran-khan-news-in-hindi

पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज अहम दिन हैं. क्योंकि नेशनल असेंबली में वोटिंग होनी है. लिहाजा इमरान खान सरकार रहेगी या नहीं, ये तो वोटिंग के बाद ही तय होगा. बता देें कि इमरान को सत्ता बचाने के लिए 172 का जादुई आंकड़ा छूना होगा. वहीं विपक्षी दल ने भी कमर कस ली है. हालाँकि ऐसा लग नहीं रहा है कि इमरान खान की पार्टी बहुमत के करीब पहुँच पाएगी। इसका एहसास इमरान को भी हो गया है.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़, इमरान खान ने नेशनल असेम्ब्ली में वोटिंग से पहले तीन शर्त रख दी है, इमरान खान ने कहा, कहा-'मुझे गिरफ्तार न किया जाए, मेरे मंत्रियों को भी गिरफ्तार नहीं किया जाए, मैं संसद में वोटिंग के लिए हूं तैयार, शाहबाज शरीफ की जगह और कोई PM बने, NAB के तहत केस दर्ज न हो.

इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से स्पीकर असद कैसर ने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकता।

इमरान खान ने की भारत की तारीफ तो खफा हो गईं मरियम नवाज

pak-pm-imran-khan-and-maryam-nawaz-news-in-hindi

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज ने भारत की तारीफ करने पर प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम इमरान को किसी ने नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी ने घर भेजा है। अगर उन्हें भारत इतना पसंद है तो वे पाकिस्तान को छोड़कर वहां क्यों नहीं जाते। वहीं विपक्ष के नेता और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि इमरान खान लोगों से झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता से चिपके रहने वाला व्यक्ति स्वाभिमानी नहीं बल्कि स्वार्थी होता है।

दरअसल, एक दिन पहले इमरान खान ने पाकिस्तानी लोगों को संबोधित करते हुए भारत की शान में गाथाएं पढ़ी थीं. इमरान ने कहा था कि भारत हमारे साथ आजाद हुआ। मुझे भारत से बहुत सम्मान और प्यार मिला है। मुझे बहुत खेद है कि हमने कश्मीर में जो किया है, उसके कारण हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं। भारत एक आत्मविश्वासी समुदाय है, अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत रूस से तेल खरीदने जा रहा है। यूरोपीय संघ के दूतों ने पाकिस्तान को पत्र लिखकर रूस के खिलाफ बयान देने को कहा था। लेकिन, भारत में ऐसा पत्र लिखने की उनमें हिम्मत नहीं थी।

मरियम नवाज ने ट्वीट किया कि पीएम इमरान को उनकी ही पार्टी के अलावा किसी और ने घर नहीं भेजा है। अगर आपको भारत इतना पसंद है तो आप वहां जाकर पाकिस्तान को अकेला क्यों नहीं छोड़ देते। मरियम ने कहा कि भारत के विभिन्न प्रधानमंत्रियों के खिलाफ कुल 27 अविश्वास प्रस्ताव लाए गए हैं और किसी ने भी पीएम इमरान की तरह देश के संविधान का शोषण नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ एक वोट से हार गए और सरकार से इस्तीफा दे दिया, लेकिन इसके विपरीत, आप ही हैं जिन्होंने संविधान और पूरे देश को बंधक बना लिया है।

चीन कह कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल भारत का नहीं है, मगर मोदी सरकार मान नहीं रही: राहुल गाँधी

congress-leader-rahul-gandhi-news-in-hindi

दिल्ली में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की मुलाक़ात हुई, मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत का बंटवारा कर दिया गया है और एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा, भारत को बांटा गया है। भारत पहले एक देश हुआ करता था। अब इसमें अलग-अलग देश बना दिए गए हैं और सबको एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है। जब यह दर्द आएगा तो हिंसा आएगी। अभी मत मानो मेरी बात। 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, जैसे रूस यूक्रेन को कह रहा है कि डोनबास और लुहांस्क आपका नहीं है। उसी तरह से चीन भारत को कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपका नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने फौज वहां बैठा रखी है। जो मॉडल वहां लागू हुआ है, वह यहां भी किया जा सकता है. मगर सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है। अगर सरकार ने सच्चाई को स्वीकार नहीं किया और तैयारियां नहीं की, तो जब मामला खराब होगा, तो आप जवाब नहीं दे पाओगे।

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, भारत के मौज़ूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक़्त कैसा होगा इसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं। जो आने वाला है, वह आप ने अपनी ज़िंदगी में देखा भी नहीं होगा। इस देश को रोज़गार देने वाली रीढ़ की हड्डी(SSI यूनिट) वह टूट गई है, इन्होंने जो यह रीढ़ की हड्डी तोड़ी है, इसका नतीज़ा अगले 2-4 साल के अंदर आएगा और वह नतीज़ा बहुत भयंकर होगा।