Showing posts with label India. Show all posts

ISRO ने देशवासियों को दिया न्यू इयर गिफ्ट, सफल्तापोर्वक लांच किया 100वां सैटेलाइट, मारा शतक

isro-sucessful-launched-1000th-sattelite-pslv-c-40-image

श्रीहरिकोटा: इसरो ने देश को आज बहुत बड़ा न्यू इयर गिफ्ट दिया है. नए साल की शुरुआत में ही सफलतापूर्वक 100वां सैटेलाइट लांच करके इसरो ने शतक मार दिया. इसरो ने यह कमाल आज सुबह 9.29 बजे सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से किया.

रिपोर्ट के अनुसार यह सैटेलाइट सातवीं रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट है जिसकी उम्र पांच साल है. यह मौसम की सही जानकारी प्रदान करके प्राकृतिक आपदाओं की पहले से सूचना दे सकता है.

इस सैटेलाइट को लांच करने के लिए इसरो ने PSLV-C40 लांचपैड का इस्तेमाल किया. इस मिशन में एक साथ 31 सैटेलाइट को लांच किया गया जिसमें 3 भारत की थीं और 28 सैटेलाइट अन्य देशों की थीं.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए NSA लेवल की बातचीत, भारत ने किया कन्फर्म, पढ़ें पूरी खबर

india-pakistan-nsa-level-talk-done-on-december-27-in-thailand

नई दिल्ली: पिछले महीनें 27 दिसम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच NSA लेवल की बातचीत हुई थी, यह मीटिंग भारत पाकिस्तान में नहीं बल्कि थाईलैंड में हुई थी. मीडिया बवाल ना मचा दे इसलिए इस मुलाक़ात को छुपाया गया लेकिन आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने खुद इस बार की जानकारी दी और यह भी कहा कि आगे भी दोनों देशों की भलाई के लिए बिना किसी को सूचना दिए ऐसी मीटिंग की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो तीन दिन पहले से मीडिया में इस मुलाक़ात की ख़बरें आने लगी थीं लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी. आज रवीश कुमार ने बताया कि भारत के NSA अजीत डोभाल और पाकिस्तान के NSA नसीर खान जांजुआ के बीच 27 जनवरी को थाईलैंड में सीक्रेट मीटिंग हुई थी.

उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद पर बातचीत हुई थी, भारत ने कहा कि पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में आतंकवाद और सीमा पार से घुसपैठ पर रोक लगानी चाहिए.

रवीश कुमार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच में आतंकवाद पर बातचीत होती रहती है, अगर जरूरत पड़ी तो DGMO और BSF लेवल पर भी बातचीत होगी.

आजतक ने फैलाया झूठ तो मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने जनता से की अपील, झूठी ख़बरों से रहें सावधान

faridabad-mp-krishan-pal-gurjar-appeal-to-aware-of-false-news-aaj-tak

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सांसद और केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने झूठी खबरों से सावधान रहने की अपील की है.

उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें कुछ मीडिया चैनलों ने झूठ फैलाया है जिसमें आज तक न्यूज़ चैनल भी शामिल है. आज तक की झूठी खबर में लिखा है कि - त्योहारों पर ट्रेन का किराया बढ़ाने की तैयारी, तीन जोन ने तैयार किया प्रपोजल. सच यह है कि ट्रेनों का किराया बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं.

इसी तरह से IRCTC के बारे में झूठ फैलाया गया है, कहा गया है कि IRCTC वेबसाइट पर 6 बैंकों के कार्ड एक्सेप्ट नहीं किये जाएंगे. यह खबर भी पूरी तरह गलत है.

इन झूठी खबरों से तंग आकर मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा - मीडिया द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार से सावधान रहें। अब मीडिया पर भरोसा करना बहुत कठिन है।

बॉबी कटारिया से प्रेरणा लेकर युवक ने खोल दी टिकट रिजर्वेशन घोटाले की पोल, शुरू हो गयी क्रांति

youth-exposed-ticket-reservation-scam-in-video-like-bobby-kataria

नई दिल्ली: गुरुग्राम के समाजसेवक और गरीबों के लिए बड़े बड़ों से पंगा लेने वाले बॉबी कटारिया भले ही प्रशासन की बदले की कार्यावाही की वजह से नीमका जेल में पीड़ादायक जिन्दगी जी रहे हैं लेकिन जेल के बाद उनकी वीडियो देख देख कर हजारों लाखों युवक बॉबी कटारिया बन रहे हैं और सिस्टम की बैंड बजा रहे हैं.

बॉबी कटारिया पुलिस प्रशासन के भ्रष्टाचार और मनमानी को देखते ही उनकी लाइव वीडियो बना लेते थे, कहीं घूस लेते हुए लाइव वीडियो बना ली, कभी पुलिस वालों के दारू पीते हुए लाइव वीडियो बना ली, कभी गरीबों को हडकाते हुए वीडियो बना ली, कभी उनकी कुर्सी पर सोते हुए वीडियो बना ली. एक तरह से उन्होने दिल्ली और एनसीआर के पुलिस की नाक में दम कर दिया.

अब पूरे देश के युवक बॉबी कटारिया बनने की कोशिश कर रहे हैं और लाइव वीडियो बनाकर सिस्टम की पोल खोल रहे हैं, एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसनें टिकेट रिजर्वेशन घोटाले की पोल खोली है. युवक टुडे रिजर्वेशन काउंटर पर जाता है तो उसे सीट फुल होने की बात बोलकर टिकट देने से मना कर दिया जाता है लेकिन एजेंट उसी टिकट काउंटर से हर यात्री के 500 एक्स्ट्रा लेकर सीट दिलवा देता है. जिसका मतलब है कि सीटें तो उपलब्ध होती हैं लेकिन काउंटर पर बैठे टिकट काटने वाले कर्मचारी टिकेट नहीं देते हैं और एजेंटों के माध्यम से घूस लेकर सीटें देते हैं. देखें वीडियो.

हम भी पेट्रोल का नाम बदलकर गंगाजल कर देंगे, सिनेमाघरों पर छिड़ककर आग लगा देंगे: गोगामेडी

sukhdev-singh-gogamedi-told-we-will-chande-petrol-name-gangajal

जयपुर: संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर भले ही पद्मावत रख दिया गया हो लेकिन राजपूत समाज अब भी फिल्म न रिलीज़ होने पर ऐडा हुआ है. ख़बरों के मुताबिक बता दें की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज़ होगी, इसी बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने बहुत बड़ा बयान  दिया है.

उन्होंने कहा की अगर सेंसर बोर्ड फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर पद्मावत रख देने से ये सोंच रहा है की इतिहास में अब छेड़छाड़ नही हुयी है तो करणी सेना भी तैयार है मुकाबले के लिए, गोगामेडी ने कहा केवल नाम बदलने से बदलाव आ जाता है तो हम पेट्रोल का नाम बदलकर गंगाजल रख देंगें और उसी गंगाजल को सिनेमाहालों में छिड़ककर आग लगा देंगें. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सेंसर बोर्ड पद्मावत फिल्म को पांच बदलाव और U/A सर्टिफिकेट तथा डिस्क्लेमर के साथ रिलीज़ होने की अनुमति दे दी है. लेकिन राजपूत समाज में नाराजगी अब भी बनी हुयी है.

गुरुग्राम पुलिस से उठा युवाओं का भरोसा, अब CBI जांच दिला सकती है बॉबी कटारिया को न्याय, पढ़ें

yuva-ekta-foundation-demand-cbi-enquiry-bobby-kataria-case

गुरुग्राम:  बॉबी कटारिया के ऊपर गुरुग्राम पुलिस जिस तरह से केस पर केस दर्ज करती जा रही है उसे देखकर देश भर के लाखों युवाओं का भरोसा गुरुग्राम पुलिस से उठ चुका है, सबसे ताज्जुब की बात तो ये है कि वे ढूंढ ढूंढकर केस बना रहे हैं, हाल ही में गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया पर हरिजन एक्ट के तहत भी दर्ज कर दिया जबकि जिस वीडियो के आधार पर हरिजन एक्ट का केस लगाया गया उस वीडियो में बॉबी ने कोई जातिसूचक शब्द बोले ही नहीं. 

यह सब देखते हुए बॉबी कटारिया के समर्थक अब CBI जांच की मांग करने लगे हैं, जिस प्रकार से प्रद्युमन मामले में CBI जांच के बाद केस पलट गया था, गुरुग्राम पुलिस की असली सूरत दिख गयी थी, उसी तरह से बॉबी कटारिया मामले में भी गुरुग्राम पुलिस के कई पुलिस अफसर फंस सकते हैं.

आपने देखा होगा कि प्रद्युमन मर्डर केस में मुख्य आरोपी को बचाने के लिए पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को हत्यारा बता दिया था, बाद में अशोक ने बताया कि पुलिस ने मुझे टॉर्चर करके, बिजली के झटके देकर, नशे के इंजेक्शन लगाकर गुनाह कबूलने को कहा, इसीलिए मैंने डरकर गुनाह कबूल कर लिया. अगर इस केस की CBI जांच ना होती तो गुरुग्राम पुलिस अशोक को हत्यारा साबित कर चुकी होगी और निर्दोष अशोक को फांसी हो जाती.

यही सब देखकर युवा एकता मंच के लोग बॉबी कटारिया मामले की भी CBI जांच की मांग कर रहे हैं, लोगों का कहना है की पुलिस ने पर्सनल खुन्नस निकालने के लिए बॉबी पर मामले दर्ज किये हैं, बॉबी के खिलाफ गिरफ्तारी के वक्त पुलिस के पास ना FIR की कॉपी थी और ना ही अरेस्ट वारंट था, बिना अरेस्ट वारंट के पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, 6 दिन के लिए रिमांड पर लिया और उन्हें थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया.

आज युवा एकता मंच के आन्दोलन की अगुवाई करने वाले बीरेंद्र सिंह ने कहा की अब बॉबी कटारिया को कानून ही इन्साफ दिला सकता है, पुलिस-प्रशासन मर चुका है, कोई सुनने वाला नहीं है, युवाओं को एकजुट होने की जरूरत है, पूरे देश में बॉबी कटारिया के खिलाफ हुए जुल्म को पहुंचाने की जरूरत है, हर जिले में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाए, जिलाधिकारियों को मोदी, राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन दिया जाए, इस केस की CBI जांच की मांग की जाए. बैठने से काम नहीं बनेगा. अब सबको बॉबी कटारिया बनकर बॉबी के लिए न्याय माँगना होगा.

बॉबी कटारिया ने बना दिया युवाओं को शेर, पुलिस वाले मांगते हैं पैसा तो बना लेते हैं LIVE VIDEO

youth-made-live-video-traffic-police-ask-bribe-bobby-kataria-effect

नई दिल्ली: गुरुग्राम के दबंग समाजसेवक बॉबी कटारिया भले ही जेल में हैं लेकिन उन्होंने भारत के युवाओं को शेर बना दिया है. पहले युवा पुलिस वालों से डरते थे, पुलिस वाले खुलेआम घूस मांगते थे, ना देने पर वर्दी का रौब दिखाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब अधिकतर युवा पैसे मांगने वाले पुलिस वालों के LIVE VIDEO बना लेते हैं और उसे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. एक वीडियो दिल्ली से आया है  जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस अफसर ने चालान से बचने के लिए युवक से 500 रुपये मांगे तो युवक ने पुलिस वाले की वीडियो बना ली.

युवक ने कहा कि मेरी टैक्सी मेरा ड्राईवर चलाता है. आरसी मेरे नाम पर है. मेरा ड्राईवर गाडी छोड़कर कहीं चला गया और मैं बिना वर्दी के गाड़ी लेने आ गया तो पुलिस वालों ने मेरा चालान काट दिया. नियम के मुताबिक़ आरसी वाला बिना वर्दी के टैक्सी चला सकता है लेकिन पुलिस वाले मेरी बात नहीं मान रहे. मुझसे पहले 500 रुपये घूस मांगे, जब मैंने नहीं दिया तो चालान काट दिया. युवक ने पुलिस अफसर के मुंह पर 500 रुपये घूस मांगने का आरोप लगाकर वीडियो बना लिया.

बॉबी कटारिया ने पैदा किये लाखों शेर, और भी निकलेंगे

बॉबी कटारिया पुलिस प्रशासन के भ्रष्टाचार और मनमानी को देखते ही उनकी लाइव वीडियो बना लेते थे, कहीं घूस लेते हुए लाइव वीडियो बना ली, कभी पुलिस वालों के दारू पीते हुए लाइव वीडियो बना ली, कभी गरीबों को हडकाते हुए वीडियो बना ली, कभी उनकी कुर्सी पर सोते हुए वीडियो बना ली. एक तरह से उन्होने दिल्ली और एनसीआर के पुलिस की नाक में दम कर दिया.

अब वही बदला चुकाने के लिए कथित तौर पर गुरुग्राम की पुलिस ने उनपर 6 फर्जी केस दर्ज करके उन्हें जेल में डाल रखा है, इससे पहले उन्हें 8 दिन रिमांड में लेकर थर्ड डिग्री दी गयी, पुलिस ने सोचा होगा कि बॉबी कटारिया की यह हालत देखकर भारत के युवा डर जाएंगे और लाइव वीडियो बनाना छोड़ देंगे लेकिन हुआ उसका विल्कुल उल्टा.

पहले बॉबी कटारिया के हजारों समर्थक थे तो अब लाखों-करोड़ों हो गए हैं, पहले 100-200 लोग वीडियो बनाते होंगे तो अब लाखों लोग वीडियो बनाने लगे हैं, अब पूरे देश में युवा पुलिस थानों में घूम घूम कर उनकी पोल खोल रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. सरकार युवाओं को दबाने में लगी है इसलिए अभी कार्यवाही नहीं कर रही है लेकिन एक ना एक दिन सरकार जरूर जागेगी और लाइव वीडियो पर जरूर कार्यवाही करेगी. पुलिस की गुंडागर्दी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी.

2018 में चीन को पीछे छोड़कर हिंदुस्तान फिर से बन जाएगा विकास दर में नंबर 1: विश्व बैंक

world-bank-predicted-india-gdp-over-cross-china-in-2018-by-modi-gov

नई दिल्ली: हिंदुस्तान के लिए आज विश्व बैंक ने फिर से खुशखबरी सुना दी है. नोटबंदी से पहले भारत दुनिया में सबसे तेज गति से विकास कर रहा था. चीन भी उसके पीछे था. अच्छा मौका देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने दो आर्थिक सुधार किये, उन्हें पता था कि दो दो आर्थिक सुधार करने से विकास दर गिरेगी, देश को झटका लगेगा, लेकिन कुछ समय बाद फिर से रफ़्तार वापस आ जाएगी, देश और भी तेजी से विकास करेगा. मोदी सरकार ने जो सोचा था वही हुआ.

नोटबंदी और GST जैसे आर्थिक सुधारों के बाद भारत की GDP 5.7 फ़ीसदी तक गिर गयी लेकिन अब GDP फिर से पटरी पर आने लगी है. इस समय विकास दर 6.3 फ़ीसदी पर चल रही है.

आज विश्व बैंक ने रिपोर्ट दी है कि भारत में विकास की क्षमता सभी देशों से अधिक है. 2018 में भारत फिर से चीन को पीछे छोड़ देगा और 7.3 फ़ीसदी की विकास दर से विकास करेगा. मतलब 2018 में भारत की GDP फिर से 7.3 हो जाएगी और सब कुछ सही रहा तो अगले लोकसभा चुनाव तक विकास दर फिर से 8 फ़ीसदी तक पहुँच जाएगी.

चीन की घटेगी रफ़्तार, भारत की बढ़ेगी रफ़्तार

विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में चीन की आर्थिक रफ़्तार घटेगी. चीन सिर्फ 6.3 फ़ीसदी की दर से विकास करेगा. वर्तमान में चीन की विकास दर 6.5 - 6.8 फ़ीसदी है.

भंसाली को चांदी के जूते से मारेंगे: लोकेन्द्र सिंह कालवी

we-will-beat-sanjay-leela-bhansali-to-chandi-ka-juta-says-lk-kalvi

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर भले ही पद्मावत कर दिया गया हो लेकिन राजपूत समाज अभी भी फिल्म न रिलीज़ होने पर ऐडा हुआ है. ऐसे में करणी सेना के राष्ट्रीय संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने  कहा की अगर भंसाली की फिल्म पद्मावत  रिलीज़ हुयी तो भंसाली के मुंह पर चांदी का जूता मारेंगें. कालवी ने यह बात एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही है. 

कालवी ने कहा कि 25 जनवरी को फिर उन्हीं तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है. यदि ऐसा हुआ तो कर्फ्यू लगा दिया जाएगा, प्रधानमंत्री और सेंसर बोर्ड गंभीरता से इस बात को समझें, यह जौहर की ज्वाला है. इसको छेड़ोगे तो बहुत कुछ जल जाएगा.

लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान फिल्म बननी शुरू हुई थी, इससे यह भी सवाल उठता है कि इतना पैसा आया कहां से. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पाकिस्तान से भी धमकी मिली है. यह धमकी कराची में उस लोकेशन के आसपास से मिली, जहां दाऊद के होने की बात कही जाती है. आखिर पाकिस्तान की इसमें क्या दिलचस्पी है?

कालवी ने पत्रकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले चार पत्रकारों ने फिल्म देखी थी और ढोल बजाया था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं। अब तीन सदस्यीय प्रिव्यू कमेटी ने फिल्म देखी और कहा कि यह रिलीज नहीं होनी चाहिए. तो सेंसर बोर्ड इसको क्यूँ रिलीज़ कर रहा है. 

देश में बढ़ रही है देशद्रोहियों की संख्या इसलिए राष्ट्रगान पर बदलना पडा सुप्रीम कोर्ट को फैसला

why-supreme-court-change-national-anthem-mandatory-decision

नई दिल्ली: आज से छः महीनें पहले मोदी सरकार की सलाह पर सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी सिनेमाघरों में फिल्म की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान बजाना और खड़े होना अनिवार्य कर दिया था लेकिन आज यह फैसला वापस ले लिया. आज एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना और राष्ट्रगान पर खड़े होना अनिवार्य नहीं है. मतलब खड़े हो तो भी अच्छा, ना खड़े हो तो भी अच्छा, बजाओ तो भी अच्छा, ना बजाओ तो भी कोई बात नहीं.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देशभक्त लोग हैरान हैं लेकिन देशद्रोही खुश हैं. देशभक्तों के अन्दर राष्ट्रगान सुनकर देशभक्ति मजबूत होती थी लेकिन देशद्रोहियों को खड़े होने में शर्म लगती थी. देशद्रोहियों के नेता सुप्रीम के इस फैसले को जबरदस्ती बताते थे. कहते थे कि सिनेमाघर में लोग मौज मस्ती के लिए जाते हैं, राष्ट्रगान बजने में उनका मूंड बिगड़ जाता है. राष्ट्रगान को थोपा नहीं जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने क्यों बदला फैसला

लोग कुछ भी कहें लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सिर्फ इसलिए बदला है क्योंकि देश में देशद्रोहियों की संख्या बढ़ रही है भले ही कुछ राज्यों में इनकी संख्या अधिक हो लेकिन इनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. इन लोगों का और इनके नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट और सरकार पर बहुत प्रेशर कर रखा था, सिनेमाघरों में रोजाना राष्ट्रगान के अपमान के केस दर्ज हो रहे थे, पुलिस का अधिक समय ऐसे लोगों को पकड़ने और कार्यवाही करने में लगता था. देशद्रोही अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे, इसलिए कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के पास गए और इस निर्णय के खिलाफ याचिका डाली, आज इन्हीं याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला वापस ले लिया. अब देशद्रोही बहुत खुश हो रहे होंगे.

सूरजपाल ने पुलिस को लताड़ा, जिग्नेश-खालिद के ऊपर है FIR, फिर भी दिल्ली में किया रैली, क्यों

surajpal-slams-police-for-not-arresting-jignesh-mevani-umar-khalid

गुरुग्राम: सेंसर बोर्ड ने पद्मावती फिल्म को पद्मावत करके पास कर दिया है, फिल्म में 5 बदलाव किये गए हैं, कोई भी कट नहीं लगाया गया है, संजय लीला भंसाली ने फिल्म पद्मावत को 25-26 जनवरी को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. अभी तक राजपूत समाज के लोगों की फिल्म को लेकर नाराजगी ख़त्म नहीं हुई है. इसी बात को लेकर आज राजपूत नेता सूरज पाल अमू ने फिर से प्रतिक्रिया दी और संजय लीला भंसाली के साथ साथ सरकार में बैठे लोगों और सेंसर बोर्ड को भी चेतावनी दी.

सूरजपाल ने पुलिस और प्रशासन को भी लताड़ते हुए कहा कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके बाद भी आपने राजस्थान में हमारे एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया, हम आप लोगों को चेतावनी देना चाहते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं को बिना वजह परेशान ना करें. उनको दुखी ना करें, उनको रोकें ना और उनको टोके ना. हम आपका सहयोग करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि आपने महाराष्ट्र में जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ FIR दर्ज किया और वह दिल्ली के अन्दर प्रेस कांफ्रेंस कर गया, आपने उसे क्यों नहीं पकड़ा, आप लोगों ने उमर खालिद को क्यों खुला छोड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि हम लोग आतंकवादी नहीं हैं तो आप लोग हमारे साथ ऐसा सुलूक कर रहे हैं. हम तो आप लोगों की तरह साधारण लोग हैं और अपने इतिहास को बचाना चाहते हैं. अपनी माँ पद्मावती के इतिहास को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिनका जौहर पूरे हिंदुस्तान में विख्यात है. हम उनके मान सम्मान के लिए लड़ रहे हैं.

मैं बनाऊंगा नेहरु-गाँधी पर फिल्म, दिखाऊंगा 1947 का कत्लेआम, क्या पास करेगा CB: सूरज पाल अमू

surajpal-amu-told-i-will-make-film-on-nehru-gandhi-will-cb-permit

गुरुग्राम: सेंसर बोर्ड ने पद्मावती फिल्म को पद्मावत करके पास कर दिया है, फिल्म में 5 बदलाव किये गए हैं, कोई भी कट नहीं लगाया गया है, संजय लीला भंसाली ने फिल्म पद्मावत को 25-26 जनवरी को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. अभी तक राजपूत समाज के लोगों की फिल्म को लेकर नाराजगी ख़त्म नहीं हुई है. इसी बात को लेकर आज राजपूत नेता सूरज पाल अमू ने फिर से प्रतिक्रिया दी और संजय लीला भंसाली के साथ साथ सरकार में बैठे लोगों और सेंसर बोर्ड को भी चेतावनी दी.

उन्होंने कहा कि सरकार और सेंसर बोर्ड राजपूतों की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो कुछ कहा, हम लोग बर्दास्त करते रहे, लेकिन कल को हम लोगों ने ऐसी फिल्म बनायी तो क्या आप हमें अनुमति देंगे.

उन्होंने कहा कि मैं नेहरु गाँधी के ऊपर फिल्म बनाना चाहता हूँ, मैं तो इतिहास की तरफ नहीं जा रहा हूँ, मैं तो 70 साल की बात कर रहा हूँ. जिन लोगों ने आजादी की लड़ाइयाँ लड़ी, आजादी के बाद 10 लाख लोगों की हत्याएं की गयीं, हम उस पर फिल्म बनाना चाहता हूँ, क्या आप अनुमति देंगे. आप लोग क्यों हमें कुछ भी बोलकर उकसा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम लोग फिल्म का विरोध करेंगे लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे, हर जिले में डीसी को ज्ञापन देंगे, धरना-प्रदर्शन करेंगे. हम लोग उमर खालिद और जम्मू कश्मीर वाला काम करेंगे, हम मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे, हम पुतले फूंकेंगे, हम प्रसून जोशी, भंसाली के पुतले फूंकेंगे. हमारी प्रसून जोशी को भी कहना चाहते हैं कि होश में आ जाओ. गलत काम मत करो, वरना कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार तुम भी होगे.

BJP ने हमें इतने दिन आन्दोलन करना सिखाया, लेकिन हमारे आन्दोलन पर ऑंखें बंद हैं: सूरज पाल अमू

surajpal-amu-slams-bjp-leader-modi-sarkar-sangh-on-padmavat

गुरुग्राम: संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर अब पद्मावत कर दिया है और 25-26 जनवरी को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. अभी तक राजपूत समाज के लोगों की फिल्म को लेकर नाराजगी ख़त्म नहीं हुई है. इसी बात को लेकर आज राजपूत नेता सूरज पाल अमू ने फिर से प्रतिक्रिया दी और संजय लीला भंसाली के साथ साथ सरकार में बैठे लोगों को भी चेतावनी दी.

उन्होंने कहा कि हम लोग इस फिल्म का विरोध करेंगे, हमें भी अपनी बात रखने का हक है चाहे सरकार माने या ना माने, राज्य वर्धन सिंह राठौर जी, स्मृति ईरानी जी और भारत सरकार अगर हमारी बात को नहीं सुनती तो निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं गड़बड़ है. या तो भारत सरकार के लोग ये नहीं चाहते कि हम लोग अपनी बातें रखें, अपना पक्ष रखें, या भारतीय जनता पार्टी के जो वरिष्ठ लोग हैं, जिनसे हम लोगों ने आन्दोलन करना सीखा है, जिन लोगों ने हम लोगों को आन्दोलन करना सिखाया है, अगर वे आज हमारे आन्दोलन की भाषा नहीं समझ रहे हैं तो हम उनसे सवाल पूछना चाहते हैं - क्यों हमें इतनी दिनों तक आन्दोलन करना सिखाया, क्यों हमें अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया, अब अन्याय हो रहा है तो आप हमारी बात सुन नहीं रहे हैं.

उन्होंने कहा कि - संघ परिवार के लोगों ने हमें अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया. आज हम जिस पद पर हैं उसके लिए संघ परिवार के लोगों का सहयोग एवं आशीर्वाद रहा है परन्तु आप लोगों ने जो चीजें सिखाई हैं, अब उनको मान नहीं रहे हैं, अब क्या कहें हम लोगों से, कि, आप हमारी नहीं सुन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एक व्यापारी आता है, फिल्म बनाता है, हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और आप उसे फिल्म बनाने और रिलीज करनी की अनुमति देते हैं, मुझे लगता है कि ये हिंदुस्तान के लोगों के साथ धोखा है. मुझे इस बात का दुःख है.

कुछ लोग उमर खालिद और जिग्नेश जैसे लोगों की भाषा समझते हैं, हम जैसों की नहीं: सूरज पाल अमू

surajpal-amu-told-some-people-understand-umar-khalid-jignesh-language

गुरुग्राम: संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर अब पद्मावत कर दिया है और 25-26 जनवरी को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. अभी तक राजपूत समाज के लोगों की फिल्म को लेकर नाराजगी ख़त्म नहीं हुई है. इसी बात को लेकर आज राजपूत नेता सूरज पाल अमू ने फिर से प्रतिक्रिया दी और संजय लीला भंसाली के साथ साथ सरकार में बैठे लोगों को भी चेतावनी दी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारी बातों को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहे हैं, मैंने सुना है कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म की रिलीज फिक्स कर दी है, मुझे लगता है कि सरकार के कानों में जूँ नहीं रेंगी है.

उन्होंने कहा कि - मुझे लगता है कि कुछ लोग हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं. हमने कई बार कहा है कि हमारे सब्र का इम्तिहान ना लें. फिल्म का नाम गलत रखा है, फिल्म को गलत रिलीज कर रहे हैं, सेंसर बोर्ड गलत काम कर रहा है, जब प्रवीण तोगड़िया कह रहे हैं, सूरज पाल अमू कह रहे हैं, अनेकों अनेक राजपूत नेता कह रहे हैं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कह रहे हैं, देश विदेश से हिन्दू लोग कह रहे हैं तो हमारी बातें क्यों नहीं सुनी जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि इन लोगों को हमारी भाषा समझ में नहीं आती, इन लोगों को उमर खालिद और जिग्नेश मेवाणी जैसे लोगों की भाषा समझ में आती है, लेकिन हम ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे, ना ही हम वो काम करेंगे जो उन लोगों ने किया है और ना ही हमें लोकतंत्र में कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार है. हम अपना विरोध प्रकट करेंगे और विरोध प्रकट करने का हमारा हक है.

खुशखबरी, मोदी सरकार ने शुरू की 1 लाख की इनामी प्रतियोगिता, 5 मिनट में मिलेंगे 1 लाख

modi-sarkar-countenanced-prize-1-lakh-for-republic-day-competition

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोदी सरकार एक लाख की इनामी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है इस प्रतियोगिता का मकसद ये है गणतंत्र दिवस का अच्छे तरीके से जश्न मनाया जाय इस प्रतियोगिता में कोई भी हिस्सा ले सकता है, इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए केवल 5 मिनट का समय मिलेगा विजेता को एक लाख और दुसरे स्थान पर रहने वाले को 75 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा सरकार की तरफ से 15-15
हजार के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे 

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऐसे करें आवेदन 

यदि आप भी सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं तो आप को इस वेबसाइट  (http://mygov.in) पर लॉगइन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपके सामने क्विज प्रारंभ होगा। इसमें आपसे कुल 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सवालों का जवाब देने के लिए आपके पास 5 मिनट का समय होगा सभी प्रश्न एक-एक कर दिए जाएंगे। नोट- सभी प्रश्न वीरता पुरस्कार से संबंधित हैं जो प्रतिभागी सभी सवालों के सही उत्तर दिया उसे एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी रात 12 बजे तक कर सकते हैं आपको बता दें की यह प्रतियोगिता 10 जनवरी तक है.

यह प्रतियोगिता 1 जनवरी से शाम 4 बजे शुरू हो गई है। 10 जनवरी से बाद में इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं हो सकता है। इस प्रतियोगिता के विजेता को नगद पुरस्कार के अलावा और भी कई फायदे होने है.

नोट- प्रतियोगिता में उम्र से कोई मतलब नही है हर उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी.

पहली श्रेणी- 18 साल से ऊपर वाले भाग ले सकते हैं 
दूसरी श्रेणी- 18 साल से कम उम्र वाले भाग ले सकते हैं 

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का मौका

प्रतियोगिता के विजेताओं को 26 जनवरी को दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह और 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट में शामिल होने का अवसर भी दिया जाएगा। यदि आप दिल्ली से बाहर रहते हैं तो आपका दिल्ली में पांच दिन का इंतजाम है और दिल्ली आने-जाने की व्यवस्था के लिए मंत्रालय के डिफेंस की तरफ से किया जाएगा। यात्रा के लिए आप को थर्ड एसी का रेल टिकट दिया जाएगा 18 साल से कम उम्र के प्रतिभागी के एक अभिभावक के लिए भी यह इंतजाम किया जाएगा. (Source: ZeeNews.Com

नोटबंदी के समय हमें 4000 नहीं मिले, भंसाली को 150 करोड़ कहाँ से मिले: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी

sukhdev-singh-gogamedi-blame-sanjay-leela-bhansali-for-anti-india-activities

मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. राजपूत करणी सेना ने एक बार फिर से फिल्म को बैन  करने की मांग की हैं, साथ ही करणी सेना ने U/A सर्टिफिकेट के साथ फिल्म को मंजूरी देने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा है।  

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा - मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूँ इस फिल्म का समर्थन करके और झूठा इतिहास दिखने से उन्हें क्या लाभ मिलेगा, पद्मावती फिल्म को लेकर केंद्र सरकार क्यों चुप बैठी है, उन्होंने बताया कि इसे विदेशी कंपनी वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर ने नोटबंदी के समय पर बनाया था, जिस समय हमें चार हजार मिलना मुश्किल था उस समय भंसाली को 160 से 180 करोड़ कहाँ से मिल गए. भंसाली को डेविड हेडली की मदद से ब्रिटेन में फिल्म दिखाने का सर्टिफिकेट पहले ही  मिल गया है. केंद्र सरकार भंसाली से उनकी देश विरोधी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार करके पूंछताछ क्यों नही करा रही है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते ही सेंसर बोर्ड ने पद्मावती फिल्म को 5 बदलावों के साथ U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दे दी थी, फिल्म का नाम भी बदलकर पद्मावत कर दिया गया है लेकिन करणी सेना इसे स्वीकार नही कर रहा है. सुखदेव सिंह ने यह भी कहा है कि जब समीक्षा के लिए बनाए गए पैनल में फिल्म को दिखाया गया तो अरविंद सिंह और के.के. सिंह ने कहा था कि फिल्म लोगों को आंदोलन के लिए भड़काएगी। इसके बाद भी प्रसून जोशी ने फिल्म के लिए हरी झंडी क्यों दे दी.

फूट फूट कर रो रही बॉबी कटारिया की माँ, मोदी जी, गुरुग्राम पुलिस ने इतना मार दिया कि मेरा बेटा..

bobby-kataria-mother-appeal-pm-modi-to-save-his-son-from-gurugram-police

गुरुग्राम: 2014 जब केंद्र में मोदी की सरकार बनी होगी तो शायद बॉबी कटारिया और उसकी माँ ने भी मोदी के ही नाम पर वोट दिया होगा क्योंकि गुरुग्राम में बीजेपी से कांग्रेस के ही नेता राव इन्द्रजीत सिंह चुनाव लड़ रहे थे, मतलब राव इन्द्रजीत सिंह मौकापरस्ती करके कांग्रेस से टूटकर बीजेपी में आ गए थे और उन्हें गुरुग्राम से बीजेपी से टिकट मिला था. उनकी लाखों वोटों से जीत हुई थी तो जाहिर है कि पूरे देश की तरह गुरुग्राम के लोगों ने भी मोदी का ही नाम देखकर वोट दिया होगा.

मोदी ने कहा था अच्छे दिन आएँगे लेकिन जिस तरह से गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया पर अत्याचार किया उसके बाद मोदीराज में बॉबी कटारिया और उनके परिवार के बुरे दिन आ गए. आज बॉबी कटारिया की माँ ने रो रो कर बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने मेरे बेटे को इतना मार दिया है कि उससे खड़ा ही नहीं हुआ जा रहा है. माँ ने मोदी को वोट दिया था इसलिए वह मोदी के सामने दोनों हाथ जोड़कर गिडगिडा उठीं और फूट फूट कर रोते हुए बॉबी कटारिया को गुरुग्राम पुलिस से बचाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने इतनी बड़ी गलती नहीं की थी, उसनें माफी मांग ली थी, उसके बाद भी उसके साथ पुलिस ने ऐसा सुलूक किया. आपको बता दें कि बॉबी कटारिया ने गुरुग्राम पुलिस के SHO संदीप और धनश्याम को गालियाँ दी थी और उसके दो दिन पहले अरावली स्कूल के मालिक धन सिंह भडाना की पोल खोलने की धमकी दी थी लेकिन दूसरे दिन धन सिंह भडाना से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी उसके बाद भी गुरुग्राम पुलिस ने उसे उठाकर कई धाराएं लगा दीं और 6 दिन रिमांड में लेकर तोड़ दिया.



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी कटारिया को कुछ दिन पहले गुरुग्राम पुलिस ने रात में 11 बजे गिरफ्तार कर लिया. दूसरे दिन कोर्ट में पेश करके 4 दिन के रिमांड पर ले लिया और उसपर पर्स चोरी का आरोप लगा दिया जो किसी को पच नहीं रहा है क्योंकि बॉबी कटारिया अच्छे और समृद्ध परिवार से है ऐसे में वह किसी का पर्स कैसे चोरी कर सकता है. उसके बाद उसे 2 दिन के लिए फिर से रिमांड पर भेज दिया गया. 

गुरुग्राम पुलिस के पास 6 दिन रिमांड काटने के बाद उसे फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और 2 दिन की रिमांड पर ले लिया. बॉबी कटारिया ने कोई भी संगीन जुर्म नहीं किया है उसके बाद भी उसे रिमांड में लिया जा रहा है जो किसी को पच नहीं रहा है. अब गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस की तानाशाही की खबर पूरे देश में फ़ैल रही है. फिलहाल बॉबी कटारिया फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद हैं

बड़ा सवाल, क्या बॉबी कटारिया को मिल रही है मैक्स हॉस्पिटल में ताला लगवाने की सजा, पढ़ें जरूर

bobby-kataria-seize-max-hospital-later-arrested-by-gurugram-police

गुरुग्राम: बॉबी कटारिया इस वक्त सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित विषय है, बॉबी इस वक्त फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद हैं, इससे पहले वे गुरुग्राम पुलिस द्वारा 6 दिन की रिमांड पर लिए गए थे, वहां पर कथित रूप से उनके साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया जो सिर्फ आतंकवादियों और बहुत बड़े बड़े अपराधियों के साथ किया जाता है, उसके बाद उन्हें फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया और दो दिन के लिए रिमांड पर लिया गया, दो दिन के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और अब उन्हें नीमका जेल में बंद किया गया है.

यहाँ पर गुरुग्राम पुलिस और फरीदाबाद पुलिस पर बड़े बड़े सवाल उठ रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि आखिर बॉबी कटारिया ने किया क्या था कि गुरुग्राम पुलिस ने उसे बिना FIR और वारंट के गिरफ्तार कर लिया और उसे 6 दिनों तक रिमांड पर लेकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया.

आपको बता दें कि गिरफ्तार किये जाने के दिन बॉबी कटारिया ने गुरुग्राम पुलिस के दो SHO को गालियाँ दी थीं लेकिन इससे पहले पुलिस वालों और बॉबी के बीच अनबन थी जिसकी वजह से बॉबी ने भी इन्हें गालियाँ दी थीं. रात में बॉबी को गिरफ्तार करने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया पर तीन धाराएं लगाई है - 323, 504 और 386. इनमें से 323, 504 बहुत छोटी धाराएं हैं और उसके लिए हैण्ड तो हैण्ड जमानत मिल जाती है, 386 की धारा जबरन वसूली की धारा है, उसके बारे में पुलिस ने कहा है कि उसनें फेसबुक पर अपने NGO का अकाउंट नंबर और पे-टीएम नंबर दिया है. इस आधार पर पुलिस ने जबरन वसूली का केस बना दिया.

क्या किसी बड़ी ताकत ने मीडिया को खरीद लिया

आपको बता दें कि बॉबी कटारिया का मामला बहुत हाई लाइट में चल रहा है लेकिन अब तक किसी भी राष्ट्रीय मीडिया ने बॉबी का हाल चाल नहीं लिया है जबकि गिरफ्तार किये जाने से पहले बॉबी कटारिया के खिलाफ कोई भी आपराधिक केस नहीं था. मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि किसी बड़ी ताकत ने मीडिया को खरीद लिया है इसलिए मीडिया बॉबी की खबर नहीं छाप रहा है.

क्या मैक्स को सीज करने की बॉबी कटारिया को मिल रही है सजा

आपको बता दें कि बॉबी कटारिया ने ही वह आदमी था जिसने मैक्स हॉस्पिटल को सीज कराया, मैक्स हॉस्पिटल में जिस दिन जिन्दा बच्चे को मरा घोषित किये जाने की घटना हुई थी तो 125 करोड़ लोगों में से सिर्फ बॉबी कटारिया वहां पहुंचा था और उसकी मेहनत की वजह से मैक्स हॉस्पिटल सीज हुआ था. अब लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं कि क्या मैक्स हॉस्पिटल ने बदला लेने के लिए गुरुग्राम पुलिस के द्वारा बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करवाया. क्योंकि बॉबी के खिलाफ इस एक्शन के लिए कई पुलिस वालों की नौकरी जा सकती है.

अब सवाल यह है कि क्या गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस मीडिया को खरीद सकती है, लोग बोलेंगे नहीं. तो मीडिया को कौन खरीद सकता है. उत्तर है बहुत बड़ा आदमी. बहुत बड़ा आदमी कौन हो सकता है. कौन बॉबी कटारिया पर इतनी बड़ी कार्यवाही करा सकता है. वही करा सकता है जिसके पास बहुत पैसा हो, बहुत पॉवर हो, जिसका बॉबी कटारिया ने बहुत बड़ा नुकसान कराया हो, जिसकी बॉबी कटारिया की वजह से बदनामी हुई हो. जिसकी राजनीति में बहुत ऊपर तक पहुँच हो.

अब शक सीधा मैक्स हॉस्पिटल की तरफ जा रहा है क्योंकि मैक्स हॉस्पिटल ही पुलिस को खरीद सकता है, सरकार को भी खरीद सकता है, मीडिया को भी खरीद सकता है और कुछ भी करा सकता है. जजों को भी खरीद सकता है, वरना गुरुग्राम के जज इन छोटी धाराओं में बॉबी को 6 दिन की रिमांड में भेजते ही नहीं.

क्या धन सिंह भडाना के खिलाफ बोलना पड़ा मंहगा

एक दूसरे आदमी का नाम आ रहा है जिनका नाम है धन सिंह भडाना, ये अरावली इंटरनेशनल स्कूल के मालिक हैं और बहुत अमीर आदमी हैं, बॉबी ने इनके खिलाफ भी बोला था लेकिन इनसे दूसरे दिन हाथ जोड़कर माफी मांगी थी, माफी मांगे जाने के बाद धन सिंह भड़ाना इतनी बड़ी कार्यवाही नहीं करा सकते लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय की FIR पर बॉबी को फरीदाबाद पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया  और 2 दिन की रिमांड के बाद उन्हें नीमका जेल में बंद किया गया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि बॉबी कटारिया को दोनों ने बीजेपी सरकार की मदद से ऐसी सजा दिलवाई है. फिलहाल कुछ दिनों में सब सामने आ जाएगा लेकन बॉबी के साथ ऐसा बर्ताव किये जाने की वजह से खट्टर सरकार ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. लाखों युवा अब शायद ही खट्टर के नाम पर वोट करें.

सभी गुर्जरों से बोले अन्नी अवाना, बॉबी कटारिया की मदद करो, वो लड़का हीरा है, जातिवाद मत देखो

Annie-Awana-from-noida-support-bobby-kataria-gurugram-police

नॉएडा: बॉबी कटारिया भले ही इस वक्त जेल में हैं लेकिन पूरे देश में उनके समर्थकों की संख्या बढती जा रही है. जो उनके बारे में नहीं जानते थे, अब उनके पुराने वीडियो देख रहे हैं और उनके समर्थक बनते जा रहे हैं, नॉएडा से अन्नी अवाना ने भी उनका समर्थन किया है और उन्हें गरीबों के लिए काम करने वाला हीरो बताया है.

अन्नी अवाना ने एक वीडियो सन्देश में कहा - उन्होंने कहा कि मैं खुद गुज्जर हूँ और सभी गुर्जर भाइयों से कहना चाहता हूँ कि आखिर बॉबी कटारिया ने ऐसा क्या कर दिया है कि सभी गुर्जर भाई उसे बुरा-भला कह रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि एक लड़का हिम्मत करके खड़ा हुआ है, और किसी की हिम्मत तो होती नहीं पुलिस-प्रशासन के खिलाफ बोलने की, वह आम आदमी के लिए प्रशासन से लड़ रहा है. तुमने उसकी रेड मरवा दी बेचारे की. वो इतना बढ़िया आदमी है.

अन्नी अवाना बोले कि हम भी गुर्जर हैं लेकिन बॉबी कटारिया हमारे दिल में हीरो है. तुम लोगों ने पता नहीं उसके साथ क्या करवा दिया. क्या गलत किया था उसनें, थोड़ी बहुत गलत बात बोली थी तो माफी तो मांग ली थी उसनें, जब उसनें माफी मांग ली थी तो उसके साथ इतना गलत काम क्यों हो रहा है. इस मामले को जाति-प्रथा क्यों बनाया जा रहा है. तुम लोगों ने इसे जाति-वाद की लड़ाई बना दी.

उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा - उसकी मदद करो यार, वो लड़का हीरा है, हमारी आँखों में उसके लिए आंसू आ जाते हैं लेकिन हम कुछ कर नहीं पा रहे, हम कुछ करना चाहेंगे तो हमारे अपने ही हमें गाली देंगे, कमेन्ट करेंगे, जातिवाद फैलाएंगे,  तुम गुर्जर ऊजर साइड में हटाओ और उसकी मदद करो.

अन्नी अवाना ने कहा कि बॉबी भाई की हालत बहुत खराब है, गुर्जर जाटन में क्या फर्क है भाई, जाट भाई, गुर्जर भाई एक ही हैं, सबका खून लाल ही है, उस बेचारी लड़की के पाँव खराब हो गए, उसकी जिन्दगी खराब हो गयी, लोग बाग़ उसके लिए बहुत दुवा कर रहे हैं, बॉबी कटारिया ने ऐसा क्या गलत काम किया है, कोई बता सकता है, मान लो भाई ने पुलिस प्रशासन को गुस्से में थोडा बहुत गाली दे दी तो कोई बात नहीं, हर प्रशासन तो एक जैसा नहीं होता ना.

मुस्लिम महिलाओं के लिए बुरी खबर, कांग्रेस ने राज्य सभा में नहीं पास होने दिया ट्रिपल तलाक बिल

congress-avert-triple-talaq-bill-in-rajya-sabha-bad-news-for-muslim-women

नई दिल्ली: दो दिन पहले लोकसभा से मुस्लिम महिलाओं को खुशखबरी मिली थी, मोदी सरकार ने सफलापूर्वक तीन तलाक बिल पास करा दिया था, पूरे देश में मुस्लिम महिलाओं ने दीवाली मनाई थी लेकिन आज राज्य सभा से मुस्लिम महिलाओं के लिए बुरी खबर आ गयी. 

आपको बता दें कि राज्य सभा में कांग्रेस पार्टी का बहुमत है, वहां पर मोदी सरकार का बस नहीं चलता, कल केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राज्य सभा में तीन तलाक बिल पेश किया था, पहले तो कांग्रेस पार्टी ने भीमा कोरेगांव का मुद्दा उठाकर राज्य सभा में हंगामा किया, जब बात नहीं बनी तो उन्होंने बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की ताकि यह बिल लटक जाए.

अब कांग्रेस पार्टी अपनी जिद पर अड़ गयी है, जब तक वह समर्थन नहीं देगी, यह बिल पास नहीं होगा, मोदी सरकार अपने आप से यह बिल पास कर नहीं सकती इसलिए कांग्रेस पार्टी से बार बार बिल के लिए समर्थन माँगा गया लेकिन कांग्रेस एक तरफ तो कहती है कि हम बिल का समर्थन करते हैं लेकिन दूसरी तरफ कहती है कि बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दो ताकि बिल लटक जाए.

अब ना तो इस बिल पर चर्चा हो रही है और ना ही बिल पास हो रहा है, कांग्रेस ने अपनी असली ताकत दिखा दी है, जब तक बीजेपी राज्य सभा में बहुमत में नहीं आएगी तब तक वह अपनी मर्जी से बिल पास नहीं कर पाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार के पास यह बिल पास कराने का सिर्फ दो दिन का समय है, पांच तारीख को संसद का शीतकालीन सत्र ख़त्म हो जाएगा और बिल भी लटक जाएगा।

आज राज्य सभा में तीन तलक पर चार बजे से बहस होगी, चार घंटे तक बहस चलेगी, अगर कांग्रेस ने समर्थन दिया तो बिल पास हो जाएगा लेकिन अगर कांग्रेस ने अपनी जिद नहीं छोड़ी तो बिल पास नहीं हो पाएगा।