Showing posts with label India. Show all posts

PM MODI ने लाल किले से दे दिया चीन की धौंस का करारा जवाब, समझ सको तो पढ़कर समझ लो: पढ़ें

independence-day-speech-pm-narendra-modi-strong-reply-to-china

चीन बार बार भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है. कभी अपनी विशाल सेना की धमकी देता है तो कभी अपनी आर्थिक ताकत की धौंस दिखाता है लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लाल किले से चीन को इशारों इशारों में करारा जवाब दे दिया और दुनिया को बता दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं और हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके यह साबित भी किया है.

मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद भारत में देश की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. देश की सेनाएं, हमारे वीर पुरुष, सभी यूनिफार्म फोर्सेज, सिर्फ आर्मी, एयरफोर्स और नेवी नहीं बल्कि सभी यूनिफार्म फोर्सेज को जब जब मौका मिला है उन्होंने अपना करतब और सामर्थ्य दिखाया है. ये हमारे वीर जवान वलिदान की पराकाष्ठा करने में कभी पीछे नहीं रहे. 

मोदी ने कहा कि चाहे नक्सलवाद हो, चाहे आतंकवाद हो, चाहे घुसपैठिये हों और चाहे हमारे भीतर बैठे दुश्मन हों, हमारे सुरक्षाबलों ने वलिदान की पराकाष्ठा की है. मोदी ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो दुनिया को हमारा लोहा मानना पड़ा, हमारे लोगों की ताकत को मानना पड़ा.

मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, आंतरिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, समुंदर हो या सीमा हो, साइबर हो या स्पेस हो, हर प्रकार की सुरक्षा में भारत अपने आप में सामर्थ्यवान है और देश के खिलाफ कुछ भी करने वालों के हौसले पस्त करने के लिए हम तैयार हैं.

मोदी के कहने का मतलब ये था कि भारत पर बुरी नजर डालने वालों को सबक सिखाने के लिए हम तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो हमारे सैनिक वलिदान देने में पीछे नहीं रहेंगे.

लाल किले से PM MODI ने बताया, ये लोग बनेंगे 21वीं सदी के भाग्य विधाता: पढ़ें कौन लोग

pm-narendra-modi-independence-day-speech-who-bhagya-vidhata

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से देश की आजादी की 70वीं वर्षगाँठ मनाई और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मोदी ने आज बताया कि 21 वीं सदी के भाग्य विधाता कौन लोग बनेंगे. मोदी ने कहा कि आने वाली 1 जनवरी 2018 को मैं सामान्य 1 जनवरी नहीं मान रहा हूँ, जिन लोगों ने 21वीं शताब्दी में जन्म लिया है उनके लिए ये एक महत्वपूर्ण वर्ष है. जिन नौजवानों ने 21वीं शताब्दी में जन्म लिया है उनके लिए ये वर्ष ख़ास है क्योंकि वे जब 18 वर्ष के होंगे तो वे 21वीं सदी के भाग्य विधाता होंगे.

मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भाग्य ये नौजवान बनाएँगे जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है और वे अब 18 वर्ष के होने वाले हैं. मैं इन सभी नौजवानों का ह्रदय से सम्मान करता हूँ और उनका अभिनंदन करता हूँ. मैं इनसे कहना चाहता हूँ कि आइये, आप अब 18 वर्ष की दहलीज पर खड़े हैं, देश का भाग्य निर्माण करने का आपको अवसर मिल रहा है, आप लोग देश के विकास में भागीदार बनिए, देश आपको निमंत्रण देता है.

मोदी ने कहा कि हम एक ऐसा न्यू इंडिया बनाना चाहते हैं जो सुरक्षित हो, समृद्ध हो और शक्तिशाली हो. न्यू इंडिया जहाँ हर किसी को समान अवसर उपलब्ध हों. न्यू इंडिया जहाँ आधुनिक विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारत का विश्व में दबदबा हो. स्वतंत्रता संग्राम हम लोगों की भावना से अधिक जुड़ा हुआ है. जब आजादी का आन्दोलन चल रहा था तब एक शिक्षक भी पढ़ाई कराता था, किसान खेती करता था और मजदूर मजदूरी करता था लेकिन वो जो कुछ करता था उसके ह्रदय में ये भाव रहता था कि मैं जो भी काम कर रहा हूँ वो देश की आजादी के लिए कर रहा हूँ. यह भाव ही उस समय बहुत बड़ी ताकत थी. 

मोदी ने कहा कि परिवार में भी रोज आना-जाना पड़ता है, व्यंजन रोज बनते हैं लेकिन वो व्यंजन भगवान के सामने भोग में चढ़ा दिए जाते हैं तो व्यंजन प्रसाद बन जाते हैं, हम परिश्रम करते हैं लेकिन हमें माँ भारती की भव्यता के लिए, विश्व एकता के लिए, देश के लोगों को गरीबी से मुक्त करने के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करना चाहिए.

पहली बार लाल किले पर दिखे बाल-गोपाल, खुश हो गए मोदी: पढ़ें

modi-15-august-speech-happy-ro-see-krishna-kanhaya-in-lal-qila

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से देश की आजादी की 70वीं वर्षगाँठ मनाई और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ से देश को संबोधित भी किया लेकिन आज की ख़ास बात ये थी कि लाल किले पर बच्चों की पहली लाइन में बाल गोपाल यानी कृष्ण कन्हैया और राधाएं बैठी थीं. यह ना सिर्फ देशवासियों के लिये ख़ास था बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी ख़ास था क्योंकि आज भारत में एक साथ दो दो त्यौहार मनाये जा रहे हैं और बाल गोपालों को पहली लाइन में बिठाकर उनका सम्मान किया गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाल गोपालों को देखकर बहुत खुश हो गए. उन्होंने कहा मैं अपने सामने देख रहा हूँ, बहुत बड़ी मात्रा में बाल कन्हैया भी यहाँ पर बैठे हुए हैं, यहाँ पर सुदर्शन चक्रधारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक बैठे हैं. हमारी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत के हम सब धनी हैं. देश की आजादी के लिए, देश की आन बान शान के लिए, देश के गौरव के लिए जिन जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है, यातनाएं झेली हैं, वलिदान दिया है, त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा की है, ऐसे सभी लोगों को मैं लाल किले की प्राचीर से सवा सौ करोड़ देशवासियों की तरफ से शत शत नमन करता हूँ.

अपना भाषण समाप्त करने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाल गोपालों को ही अधिक भाव दिया और उनके साथ फोटो खिंचवाकर जन्माष्ठमी मना ली. देखिये ये फोटो-

pm-narendra-modi-with-krishna-gopal

मोदी ने सभी देशवासियों से माँगा था ID स्पीच के लिए सुझाव तो आनंद शर्मा ने भी भेज दिया: पढ़ें

congress-leader-anand-sharma-gave-modi-input-for-id-speech

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिपेंडेंस डे (ID) स्पीच के लिए सभी देशवासियों से सुझाव मांगे थे. मोदी की बात मानकर कांग्रसी नेता आनंद शर्मा ने भी उन्हें कुछ सुझाव भेज दिए हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी ने खुद सभी देशवासियों ने इनपुट मांगें हैं इसलिए मैंने भी कुछ इनपुट दिए हैं.

आनंद शर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि मोदीजी बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर भी कुछ बात रखें क्योंकि दोनों मुद्दे देश के युवाओं के भविष्य से जुड़े हैं. उन्होने कहा कि मैंने सुझाव दिया है, मोदी जी को आर्थिक मंदी और फॉर्मल और इनफॉर्मल सेक्टर में बढ़ती बेरोजगारी के विषय में जरूर बोलना चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम में सभी देशवासियों ने ID स्पीच के लिए सुझाव मांगे थे, इसके अलावा लोगों को मोबाइल और ईमेल पर सन्देश देकर भी सुझाव मांगे जा रहे हैं. आनंद शर्मा ने भी मौका देखकर चौका मार दिया और ऐसे सुझाव भेज दिए जिसके बारे में बोलना मोदी के लिए मुश्किल होगा.

इस कवि ने चीन-पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए, बाजारों से चाइना गंदगी भगाओ, चीन ख़त्म हो जाएगा

poet-told-how-india-should-defeat-china-in-faridabad

चीन लगातार भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है जबकि चीन भारत में ही बिजनेस करके पैसे कमाता है और उन्हीं पैसों से अपनी सेना को पालता है. चीन शायद भूल गया है कि अगर भारत से उसके सामानों का इस्तेमाल बंद कर दिया तो उसका पेट भरना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि चीन आर्थिक रूप से भारत पर निर्भर हो चुका है.

कल फरीदाबाद में एक काव्य समारोह में एक कवि ने चीन के छक्के छुड़ा दिया और चीन को सबक सिखाने का रास्ते भी बता दिया. कवि ने जबरजस्त कविता सुनाई, आप भी पढ़ें - 

शत्रुओं के हौसलों को पस्त करने के लिए शूर सैनिकों के हौसले बुलंद कर लीजिये 
पाकिस्तानी चीनी लोगों ने बनाया गठजोड़, खूनी गठजोड़ टूटे ये प्रबंध कीजिये
चाइनीज गन्दगी से भरे हैं बाजार सारे, देश में ये पहले दुर्गन्ध दूर कीजिये 
ड्रैगन को सबक सिखाने के लिए पहले चाइनीज माल का प्रयोग बंद कीजिये
भारत वासी भूल ना जाना, 1962 का अपमान, बचा लो अपना हिंदुस्तान
बचा लो अपना हिंदुस्तान, बचा लो अपना हिंदुस्तान

योगी के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है गोरखपुर कांड, मीडिया भी बिक गया लेकिन सच आ गया सामने: पढ़ें

gorakhpur-kand-big-conspiracy-against-yogi-sarkar-but-exposed

ऐसा लगता है कि गोरखपुर कांड योगी सरकार के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है और मीडिया चैनल भी साजिशकर्ताओं के हाथों बिक गए हैं क्योंकि आज सुबह से मीडिया ने जिस तरह से TRP के लिए उल्टी सीधी ख़बरें दिखाईं और योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की उसे देखकर लगा कि मीडिया और टीवी चैनल किसी अजेंडे के तहत ख़बरें दिखा रहे हैं. इन मीडिया चैनलों ने सच का इन्तजार भी करने की कोशिश नहीं की और उल्टी सीधी ख़बरें दिखाकर योगी सरकार, बीजेपी और मोदी को बदनाम करने लगे.

खैर अब सच सामने आ रहा है तो मीडिया की भी पोल खुल गयी है. मीडिया वालों का कहना था कि योगी सरकार ने BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी को बकाया राशि नहीं दी जिसकी वजह से उसनें सप्लाई रोक दी और 65 बच्चों की मौत हो गयी इसलिए इस घटना के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है, जी न्यूज़ जैसे मीडिया चैनलों ने तो इसे नरसंहार का नाम देकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की.

आज योगी ने खुद बताया कि ऑक्सीजन सप्लायर ने पेमेंट में लिए 1 अगस्त को पत्र लिखा था, यह पत्र मेडिकल एजुकेशन के DG को 4 अगस्त को भेजा गया और 5 अगस्त को सरकार ने पैसे जारी कर दिए. जब हेल्थ शिक्षा विभाग ने पैसे जारी कर दिए और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कंपनी को पैसे नहीं दिए तो इसमें सरकार की गलती है या प्रिंसिपल की. इसीलिए प्रिंसिपल पर कार्यवाही की गयी है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

अखिलेश यादव और ऑक्सीजन सप्लायर के रिश्ते आए सामने

अगर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कांड की सही से जांच की जाए तो इसमें अखिलेश यादव भी फंस सकते हैं क्योंकि आज स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी के बीच संबंधों का खुलासा किया है. कहा जा रहा है कि इस कंपनी के ऑक्सीजन सप्लाई रोकने से ही BRD मेडिकल कॉलेज में 65 बच्चों की मौत हुई है.

उन्होंने कहा कि सप्लायर की भूमिका की जांच करने के लिए हमें चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है, वे एक हप्ते के अन्दर सप्लायर की भूमिका की जांच करेंगे क्यूंकि इस सप्लायर को 2014 में 8 वर्ष के लिए पिछली अखिलेश सरकार ने ठेका दिया था. हम सप्लायर की जांच कर रहे हैं और नतीजे आने के बाद आपको बताया जाएगा. हो सकता है कि सप्लायर के साथ मिलकर कुछ साजिश की गयी हो.

मोदी के फैसले से बीजेपी समर्थक सहमत, बोले 'कामचोर बीजेपी सांसदों को अगली बार ना दिया जाए टिकट'

social-media-support-narendra-modi-ask-to-cut-bjp-mps-ticket

मोदी सरकार के कार्यकाल में अभी सिर्फ डेढ़ साल बचे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के पास बहुत काम हैं लेकिन समय बहुत कम है, उनके सांसदों को जनता के बीच जाने की जरूरत है, जनता को जागरूक करने और उन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने की जरूरत है लेकिन उन्हें अपने ही सांसदों का सहयोग नहीं मिल रहा है. वे बार बार सांसदों को संसद आने का आदेश देते हैं लेकिन सैकड़ों सांसद उनकी बात मानते ही नहीं और अपनी मौजमस्ती में ब्यस्त रहते हैं. ये सांसद ना तो जनता के बीच जा रहे हैं और ना ही विकास का कोई काम कर रहे हैं.

आपको बता दें कि वर्तमान में कम से कम 200 बीजेपी सांसद ऐसे हैं जो सिर्फ मोदी के नाम पर चुनाव जीते हैं, इन सांसदों का कोई नाम भी नहीं जानता. मोदी ने सोचा था कि जब ये सांसद अच्छे काम करेंगे तो पब्लिक इन्हें खुद ही पहचान जाएगी और अगली बार उन्हें चुनाव जिताने में मेहनत नहीं करनी पड़ेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. सांसद अपनी ही मौज मस्ती में ब्यस्त हैं, ये लोग सोच रहे हैं कि मोदी के नाम से फिर से चुनाव जीत जाएंगे.

ऐसे कामचोर बीजेपी सांसदों के लिए बुरी खबर है क्योंकि बीजेपी सभी सांसदों की रिपोर्ट तैयार कर रही है. मोदी ने ऐलान कर दिया है कि अगर उनकी बात नहीं मांगेंगे तो 2019 में ऐसे लोगों को देख लिया जाएगा, मतलब टिकट काट दिया जाएगा. मोदी ने यह भी कहा कि अब संसद में अमित शाह भी आ गए हैं इसलिए बीजेपी सांसदों की मौज मस्ती बंद हो जाएगी क्योंकि अमित शाह जो काम करते हैं दिल से करते हैं.

मोदी के फैसले से सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग सहमत हैं. लोग कह रहे हैं कि हम मोदी जी के फैसले से पूर्ण रूप से सहमत हैं. जो काम ना करे उसका टिकट काट दिया जाना चाहिए. देखिये लोग क्या कह रहे हैं.

social-media-support-narendra-modi

social-media-support-narendra-modi-to-cut-ticket

इन मुस्लिमों ने जीत लिया हिन्दुओं का दिल, लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ, काश ऐसे होते सभी मुसलमान

faridabad-ke-muslimon-ne-jeeta-hinduon-ka-dil-viral-hindi-news

फरीदाबाद के कुछ मुसलामानों ने पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को करारा जवाब देकर और उन्हें पूरी दुनिया के सामने झूठा साबित करके सभी हिन्दुओं का दिल जीत लिया है, लोग जमकर इनकी तारीफ कर रहे हैं और इन्हें सच्चा और देशभक्त मुसलमान बता रहे हैं. कई लोग इन्हें सलाम ठोंक रहे हैं और कह रहे हैं कि काश सभी मुसलमान ऐसे हो जाएं तो देश में ना कहीं दंगे हों और ना फसाद. सभी लोग खुश रहकर जिन्दगी जियेंगे.

faridabad-muslims-praised

मुस्लिमों ने क्या कहा था?

कल फरीदाबाद के कुछ मुस्लिमों ने हामिद अंसारी को झूठा बता दिया. उन्होंने कहा कि किसी ने कुछ भी बोला हो लेकिन हम मुसलमान जितना सुरक्षित इस हिंदुस्तान में हैं उतना किसी भी देश में सुरक्षित नहीं हैं.  मुस्लिमों ने कहा कि आये दिन विदेश के अन्दर शिया सुन्नी में लड़ाई होता है, लोगों में मार काट मची रहती है इसलिए कहीं भी मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं.

मुस्लिमों ने कहा कि हामिद अंसारी का कहना विल्कुल गलत है क्योंकि जब हम सुरक्षित हैं, हमारे साथ जितने भी हिन्दू भाई बहन हैं सब हमारी हिफाजित में लगे हैं तो दूसरों के कहने से क्या होगा, हम दूसरों के कहने से थोड़ी मान लेंगे.

हामिद अंसारी को करारा जवाब देने के बाद मुस्लिमों ने नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद और भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए.



हामिद अंसारी ने क्या कहा था?

दो दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मुस्लिमों की असुरक्षा पर बयान देकर देश का राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया था. अब तक राजनीतिक माहौल गर्म है और इस मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही है. हामिद अंसारी ने अपने बयान में कहा था कि भारत में मुस्लिम परेशान हैं और डर के साए में जी रहे हैं. भीड़ द्वारा बढ़ती हिंसा से मुस्लिमों में घबड़ाहट का माहौल है. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने असहिष्णुता का मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी के सामने भी कई बार उठाया है.

इन मुस्लिमों का जवाब सुनकर शर्म से डूब करेंगे हामिद अंसारी, वाह क्या जवाब दिया है: पढ़ें


दो दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मुस्लिमों की असुरक्षा पर बयान देकर देश का राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया था. अब तक राजनीतिक माहौल गर्म है और इस मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही है. हामिद अंसारी ने अपने बयान में कहा था कि भारत में मुस्लिम परेशान हैं और डर के साए में जी रहे हैं. भीड़ द्वारा बढ़ती हिंसा से मुस्लिमों में घबड़ाहट का माहौल है. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने असहिष्णुता का मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी के सामने भी कई बार उठाया है.

हामिद अंसारी के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है क्योंकि उन्होंने पद पर होते हुए ऐसी कोई चिंता जाहिर नहीं की लेकिन जैसे ही वे कुर्सी ने नीचे आये उन्हें मुस्लिमों की चिंता सताने लगी.

आज फरीदाबाद के कुछ मुस्लिमों ने हामिद अंसारी को झूठा बता दिया. उन्होंने कहा कि किसी ने कुछ भी बोला हो लेकिन हम मुसलमान जितना सुरक्षित इस हिंदुस्तान में हैं उतना किसी भी देश में सुरक्षित नहीं हैं.  मुस्लिमों ने कहा कि आये दिन विदेश के अन्दर शिया सुन्नी में लड़ाई होता है, लोगों में मार काट मची रहती है इसलिए कहीं भी मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं.

मुस्लिमों ने कहा कि हामिद अंसारी का कहना विल्कुल गलत है क्योंकि जब हम सुरक्षित हैं, हमारे साथ जितने भी हिन्दू भाई बहन हैं सब हमारी हिफाजित में लगे हैं तो दूसरों के कहने से क्या होगा, हम दूसरों के कहने से थोड़ी मान लेंगे.

हामिद अंसारी को करारा जवाब देने के बाद मुस्लिमों ने नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद और भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए.

चेयर पर तेज-तर्रार आदमी को देखकर बोले कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा 'हम सब भारत माता की संतान हैं'

anand-sharma-praised-vp-venkaiah-naidu-in-rajya-sabha

आज उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 13वें उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद राज्य सभा की कुर्सी संभाल ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत और धन्यवाद किया और उनकी तारीफ में राज्य सभा में लम्बा चौड़ा भाषण दिया.

कांग्रेसी नेता भी आज बदले बदले नजर आये और वेंकैया नायडू का हाउस चलाने में सहयोग करने का वादा किया, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने उन्हें गरीब और किसान का बेटा बताया साथ ही यह भी कहा कि वे हमेशा से हमारी लोगों की बात सुनते आये हैं,उन्हें आशा है कि आगे भी बोलने और जनता के मुद्दे उठाने का मौका दिया जाएगा.

कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा को भी आज भारत माता की याद आ गयी. उन्होंने कहा कि संसद में जनता के हित में मुद्दे उठाना राजनीतिक पार्टियों का हक है इसलिए हमें आशा है कि सभी लोगों को बोलने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सब भारत माता की संतान हैं लेकिन हो सकता है सोचने का तरीका अलग हो. उन्होंने वेंकैया की तारीफ करते हुए कहा कि आप जमीन से उठकर यहाँ तक पहुंचे हैं और इस पद के काबिल हैं, हम आपका स्वागत करते हैं.

आपको बता दें कि वेंकैया नायडू ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि संसद में अब सिर्फ काम होगा, हंगामा करने वालों को कोई जगह नहीं मिलेगी. अगर चर्चा करनी है तो नियम के तहत करनी होगी, राज्य सभा की कार्यवाही को बाधित करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होने कहा है कि अब वे किसी भी पार्टी में नहीं हैं इसलिए ना तो किसी का पक्ष लेंगे और ना ही किसी को बख्शेंगे.

कांग्रेसी नेता वेंकैया नायडू से इसीलिए डरे हुए हैं, उन्हें पता है कि अब तक वे हंगामा करके राज्य सभा को स्थगित करवा देते थे लेकिन अब वेंकैया नायडू उनकी सुनेंगे नहीं. अब वे हंगामा करेंगे तो उन पर कार्यवाही हो जाएगी क्योंकि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति सब के सब बीजेपी से चुनकर आये हैं.

जोक-शायरी सुनाकर मंत्री रामदास अठावले ने वेंकैया को खूब हंसाया, ठहाके मारकर हँसे सभी MP: पढ़ें

ramdas-athawale-funny-speech-in-rajya-sabbha-venkaiah-naidu

आज उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्य सभा का कार्यभार संभाल दिया. पहले दिन उन्हें सभी सांसदों ने अभिवादन भाषण दिया और उनकी तारीफ की. केन्द्रीय मंत्री और RPI नेता रामदास अठावले ने भी वेंकैया की तारीफ में भाषण दिया लेकिन उन्होंने जोक-शायरी सुनकर लोगों को खूब हंसाया. उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी ठहाके मारकर हंसने लगे.

अठावले ने सुनाई ये शायरी

नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने रचा दिया है इतिहास
क्योंकि वेंकैया जी थे बीजेपी के नेता ख़ास
आपके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा ये अठावले रामदास'
क्योंकि मैं हूँ सच्चा भीमदास
बहुत मुश्किल है ये हाउस को चलाना
बहुत ही कठिन है बीजेपी और कांग्रेस को आपस में मिलाना
लेकिन हर बार मुझे बोलने के लिए बुलाना
वरना आपको मुश्किल होगा हाउस को चलाना

अठावले ने अपने भाषण में भी सांसदों को खूब हंसाया

अठावले की शायरी सुनकर लोग खूब हँसे और अंत में उन्होंने भाषण में भी खूब हंसाया. उन्होंने कहा - मुझे बहुत ख़ुशी है कि एक किसान के बेटे को इतने बड़े पद पर जाने का मौका मिला है. आप एक कार्यकर्ता के रूप में, चाहे वो भारतीय जनसंघ हो, भारतीय जनता पार्टी हो, युवा नेता हो, छात्र नेता हो, आपने अच्छा काम किया. मैं आपको 19 साल से जानता हूँ जब 1998 में मैं पहली बार चुनकर आया था तो मैं उनके साथ था लेकिन मैं अब आपके साथ हूँ, तब से आप ग्रामीण विकास मंत्री रहे, अटल बिहारी सरकार में आप ग्रामोद्योग मंत्री भी रहे और आपका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है. 

अठावले ने कहा कि आप जवाब देने में बहुत तेज हैं और अब आप कुर्सी पर बैठ गए हैं तो अब आपको थोडा थोडा बोलना पड़ेगा, आप यहाँ थे तो आपको बहुत बोलने का मौका मिलता था, आप विपक्ष वालों को चुप बिठाने का काम करते थे और अभी भी आपको हम सबको चुप बिठाने का मौका मिला है लेकिन यहाँ पर हम सब लोग आवाज उठाने के लिए आये हैं. आपको यह हाउस चलाने का अनुभव है क्योंकि आप चार बार यहाँ के सांसद रहे हैं.

अठावले के कहा कि इस हाउस को चलाने के लिए आपको इधर के लोग भी सहयोग देंगे और उधर के लोग भी सहयोग देंगे, अब वो लोग सहयोग देते हैं या नहीं दखते हैं, लेकिन उन्होंने अपने भाषण में सहयोग देने का वादा किया है. वे बाकी सहयोग ना करें तो चलेगा लेकिन सरकार का बिल पास करने के लिये उनका सहयोग चाहिए और मुझे विश्वास है कि वे लोग सहयोग करेंगे क्योंकि उन्होंने बहुत समय तक सरकारी चलाई है और उन्हें लोकतंत्र का ज्ञान है.

अठावले ने कहा कि वेंकैया जी अगर आप तानकर एक बार खड़े हो जाएंगे तो कांग्रेसी बैठ जाएंगे इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि आप हाउस को अच्छी तरह से चला लेंगे. मैं आपको शुभकामनायें देता हूँ. उनके भाषण के दौरान सांसद खूब हँसे.

जबरजस्त शायरी सुनाकर PM MODI ने कर दिया उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को खुश, लोग बोले, वाह वाह

pm-narendra-modi-speech-shayari-for-venkaiah-naidu-in-rajya-sabha

आज उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 13वें उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद राज्य सभा की कुर्सी संभाल ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत और धन्यवाद किया और उनकी तारीफ में राज्य सभा में लम्बा चौड़ा भाषण दिया और अंत में उनके लिए एक शायरी सुनकर उन्हें खुश कर दिया.

मोदी ने सुनायी ये शायरी, लोग बोले वाह वाह

अमल करो ऐसा अमन में, जहाँ से गुजरें तुम्हारी नजरें उधर से तुम्हें सलाम आये.
(उसी को जोड़ता हुआ मैं कहना चाहूँगा)
अमल करो ऐसा सदन में, जहाँ से गुजरें तुम्हारी नजरें, वहां से तुम्हें सलाम आये.
आपको बहुत बहुत शुभकामनायें.

इससे पहले मोदी ने वेंकैया नायडू ने तारीफ करते हुए कहा कि वे पके पकाए खिलाडी हैं क्योंकि वे 40 वर्षों तक राज्य सभा के सदस्य रहे और हर चीज से वाकिफ हैं. ऐसा कम ही होता है जब कोई इतना अनुभवी नेता राज्य सभा का सभापति बनता है.

उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ लोगों को उन्हें कुर्सी पर देखना अजीब लगे क्योंकि वह कल तक आपके बीच बैठते थे लेकिन आज चेयर पर बैठे हैं. मोदी ने कहा कि वेंकैया नायडू एक किसान के बेटे हैं और नीचे से उठकर ऊपर आए हैं. मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की परियोजना वेंकैया नायडू ने ही बनायी थी और आज उस परियोजना का लाभ पूरे देश को मिल रहा है.

उप-राष्ट्रपति वेंकैया ने ले ली शपथ, अब राज्यसभा में हंगामा करते ही कांग्रेसियों को करेंगे बाहर

venkaiah-naidu-take-oath-as-13th-vise-president-of-india

अब तक राज्य सभा में कांग्रेसी उप-राष्ट्रपति थे, मतलब राज्य सभा के चेयरमैन कांग्रेसी नेता हामिद अंसारी थे इसलिए जब कांग्रेसी सांसद राज्य सभा में हंगामा करते थे तो वे तुरंत ही राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित कर देते थे लेकिन आज बीजेपी के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भारत के 13वें उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली. अब वे राज्य सभा के चेयरमैन हो गए हैं इसलिए कांग्रेसी नेता हामिद अंसारी की जगह राज्य सभा की चेयर पर बैठेंगे.

अब हंगामा करने वाले कांग्रेसी सांसदों के लिए बुरी खबर है क्योंकि वेंकैया नायडू ने पहले ही बता दिया है कि राज्य सभा में हंगामा और शोर शराबा बर्दास्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

उनके कहने का मतलब है कि अब हंगामा होते ही राज्यसभा का काम बंद नहीं किया जाएगा बल्कि हंगामा करने वाले लोगों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाएगा और अगर उन्होंने आगे भी हंगामा किया तो उन्हें हमेशा के लिए राज्य सभा से बर्खास्त भी कर दिया जाएगा क्योंकि अब राज्य सभा में कांग्रेसियों की नहीं चलेगी.

मोदी के नाम से लोगों को लगाता था चूना, CBI ने किया गिरफ्तार, पढ़ें कौन है ये शातिर चोर

jp-singh-arrested-by-cbi-who-cheated-using-modi-name-faridabad

CBI ने फरीदाबाद से एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है तो मोदी का नाम लेकर लोगों को चूना लगाता था और उनसे हजारों लाखों रुपये लूट लेता था. फरीदाबाद में रहने वाले इस शख्स का नाम जेपी सिंह है जो नरेन्द्र मोदी विचार मंच (NMVM) का अध्यक्ष है. CBI ने उसके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. जेपी सिंह ने कई लोगों को ठग लिया है.

CBI के अनुसार जेपी सिंह अपने कई साथियों के साथ मिलकर लोगों ने जबरजस्ती और डराकर चंदा लेता था और खुद को मोदी का आदमी बताता था. मोदी का नाम सुनकर लोग उसे पैसे दे देते थे. जेपी सिंह ने एक वेबसाइट भी बना रखी थी जिसपर मोदी की फोटो लगा रखी था. उसके खिलाफ 120B और 420 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

परेश रावल ने हामिद अंसारी को कहा 'गेट वेल सून': पढ़ें क्यों

paresh-rawal-told-hamid-ansari-get-well-soon-on-muslim-remark

आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फिल्म सुपरस्टार परेश रावल ने हामिद अंसारी को मुस्लिमों की असुरक्षा के मामले पर उन्हें शर्मशार करने वाला जवाब दिया. परेश रावल ने हामिद अंसारी को बीमार बताते हुए कहा 'गेट वेल सून' मतलब जल्दी सही हो जाओ.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हामिद अंसारी ने मुस्लिमों की असुरक्षा की बात कहकर भारत का राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है. कल उन्होंने राज्य सभा टीवी को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि मौजूद समय में देश के मुस्लिम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, मुस्लिमों में निराशा और घबराहट का माहौल है. भीड़ की हिंसा मुस्लिमों में डर पैदा कर रही है.

हामिद अंसारी की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है क्योंकि 10 साल तक पद भोगने के बाद उन्होंने ऐसा बयान दिया है. मोदी ने भी हामिद अंसारी को आज राज्य सभी में करारा जवाब दिया था लेकिन परेश रावल ने उन्हें अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं हामिद अंसारी के लम्बे और हेल्थी जीवन की कामना करता हूँ इसलिए कृपया जल्दी सही हो जाएं.

paresh-rawal-reply-to-hamid-ansari

मोदी ने बहुत चालाकी से दिया ‘मुस्लिम असुरक्षा’ का जवाब तो सर नीचे करके हंसने लगे हामिद अंसारी

pm-narendra-modi-strong-reply-to-hamid-ansari-on-muslim-issue

उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी कल अपना पद से रिटायर हो रहे हैं लेकिन जाने से पहले उन्होंने एक अलग चर्चा छेड़कर भारत का राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया. कल उन्होंने राज्य सभा टीवी को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि मौजूद समय में देश के मुस्लिम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, मुस्लिमों में निराशा और घबराहट का माहौल है. भीड़ की हिंसा मुस्लिमों में डर पैदा कर रही है.

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें अपने ही ढंग से जवाब दिया. उन्होने हँसते हँसते बड़ी चतुराई से हामिद अंसारी को जवाब दे दिया, हामिद अंसारी भी उनके जवाब को समझ गए और सर झुकाकर हंसने लगे.

उन्होंने कहा कि आपके जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा वेस्ट एशिया से जुड़ा रहा है. उसी दायरे में जिन्दगी के बहुत सारे वर्ष आपके गए, उसी माहौल में, उसी सोच में, उसी डिबेट में, आप ऐसे ही लोगों के बीच में रहे. वहां से रिटायर होने के बाद भी आपका ज्यादातर काम उसी तरह का रहा, आप हमेशा माइनॉरिटी कमीशन में रहे, अलीगढ यूनिवर्सिटी में काम करते रहे इसलिए आपका दायरा वही रहा.

मोदी ने कहा कि पिछले 10 तक आपके ऊपर एक अलग जिम्मा रहा और पूरी तरह से एक एक पल संविधान के ही दायरे में आप बंधे रहे, आपने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास भी किया, हो सकता है आपके भीतर कुछ छटपटाहट रही हो लेकिन आज के बाद आप मुक्त हो जाएंगे तो आपको बोलने से कोई नहीं रोक पाएगा. अब आपको अपनी मुक्ति का आनंद भी रहेगा और आप अपनी मूलभूत सोच के मुताबिक़ काम कर पाएंगे.

साक्षी महाराज का हामिद अंसारी को करारा जवाब 'मुस्लिम तो सुरक्षित हैं, आतंकी सुरक्षित नहीं हैं'

sakshi-maharaj-reply-hamid-ansari-muslim-surakshit-terrorist-not

मुस्लिमों की असुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने विदा हो रहे उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में मुस्लिम जितना सुरक्षित हैं उतना कभी नहीं रहे, हमारे तीन साल के कार्यक्रम में कहीं भी दंगे नहीं हुए, कोई बड़ी साम्प्रदाईक वारदात नहीं हुई.

उन्होने कहा कि मोदी सरकार में सभी मुस्लिम सुरक्षित हैं सिर्फ आतंकवादी सुरक्षित नहीं हैं, आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो रही है इसलिए ऐसे लोगों की असुरक्षा की चिंता हामिद अंसारी को नहीं करनी चाहिए.

साक्षी महाराज ने हामिद अंसारी को फटकारते हुए कहा कि वे 10 साल तक पद पर बैठे रहे तो मुस्लिमों की असुरक्षा का ख्याल नहीं आया लेकिन जैसे ही उन्होंने कुर्सी छोड़ी उन्हें मुस्लिमों की याद आने लगी, उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसे सही नहीं मानते.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राज्य सभा टीवी को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि मौजूद समय में देश के मुस्लिम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, मुस्लिमों में निराशा और घबराहट का माहौल है. भीड़ की हिंसा मुस्लिमों में डर पैदा कर रही है.

तमाम तिकड़म के बाद मिली जीत पर इतराए अहमद पटेल, बोले, मेरी जीत से कांग्रेस को ये फायदा: पढ़ें

ahmed-patel-said-my-victory-will-boost-congress-morale

अहमद पटेल को ऐसे ही जीत नहीं मिली, उन्होंने राज्य सभा में पहुँचने के लिए तमाम तिकड़म किये, अपने 44 विधायकों को बैंगलोर ले गए, 15 दिन तक उन्हें ऐशो आराम करवाया, वापस गुजरात में लाकर उन्हें रिजोर्ट में रखा, चुनाव के एक दिन पहले उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी, चुनाव के दिन भी तमाम तरह के दांव पेंच भिडाये और बीजेपी के दो वोटों को रद्द करवाया, उसके बाद उन्हें मात्र आहे वोटों से जीत मिली.

इतनी मुश्किल से मिली जीत पर अहमद पटेल अब इतरा रहे हैं, अब वे दिल्ली आ गए हैं. आज उन्होंने कहा कि मेरी जीत से कांग्रेस पार्टी का मनोबल बढेगा. उन्होंने कहा कि इस जीत से सिर्फ मुझे ख़ुशी नहीं है बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी को ख़ुशी है.

उन्होंने कहा कि इस जीत से कांग्रेसी कार्यकर्ता बहुत खुश हैं क्योंकि यह हमारे लोकतंत्र की जीत है. अहमद पटेल को गुजरात राज्य सभा चुनाव में उन्हें 44 वोट मिले थे. उन्हें सिर्फ आधे वोटों के अन्दर से जीत मिली थी.

राज्यसभा से जाते जाते कांग्रेस से वफादारी निभा गए हामिद अंसारी, दे दिया ये बड़ा मुद्दा: पढ़ें

ex-vise-president-hamid-ansari-said-muslims-are-insecure-today

पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी कट्टर कांग्रेसी और मोदी के कट्टर विरोधी माने जाते हैं, आज उन्होंने खुद को कट्टर इस्लामिक भी साबित कर दिया है और उप-राष्ट्रपति पद से विदाई लेते वक्त अपनी पार्टी कांग्रेस को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है. वैसे हामिद अंसारी कई बार पहले भी विवादों में आ चुके हैं, मुस्लिम होने की वजह से उन्होंने कभी भी तिरंगे को सलाम नहीं किया जिसके वजह से उनके कई बार खिंचाई हो चुकी है.

कल हामिद अंसारी ने राज्य सभा टीवी को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि देश के मुस्लिम आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लोग घबड़ाहट में जी रहे हैं. उनके कहने का मतलब था कि मोदी सरकार में मुस्लिमों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है. ऐसा बयान देकर उन्होने कांग्रेस पार्टी को मोदी सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा दिया है.

हामिद अंसारी ने भले ही कांग्रेस को मुद्दा देकर कुर्सी छोड़ी है लेकिन उन्होंने अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं किया. इतने वर्षों तक वे खुद उप-राष्ट्रपति रहे हैं, उनके ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राष्ट्रपति रहे हैं, इन लोगों ने इतने बड़े संवैधानिक पदों पर बैठकर आखिर किया क्या है. मुस्लिमों को इनके रहते हुए क्यों घबड़ाहट महसूस हो रही है, अगर आपको ऐसा लगता था तो आपने कुर्सी क्यों नहीं छोड़ी. कुर्सी छोड़ते ही ऐसे बयान क्यों याद आते हैं.

सभी कलेक्टरों से बोले PM MODI, छोडो आराम, करो ये काम: पढ़ें

pm-namo-modi-ask-collectors-to-aware-people-bhim-and-led-bulbs

प्रधानमंत्री मोदी के पास काम बहुत है लेकिन समय कम बचा है, उनका कार्यकाल 2019 तक ही है, उसके बाद फिर से चुनाव होंगे और जीतने के बाद ही नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन बचे हुए 2 वर्षों में भी मोदी बहुत काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें उस तरह से सहयोग नहीं मिल पा रहा है जैसा मिलना चाहिए, सरकार और प्रशासनिक पदों पर कामचोर और भ्रष्ट अफसर भरे पड़े हैं जो काम नहीं करना चाहते और मुफ्त की सैलरी लेना चाहते हैं.

आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अभी कलेक्टरों को VIDEO कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया और उनसे मादा मांगी. उन्होने कहा कि आप लोग जनता को ज्यादा से जागरूक करें, उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं और खासकर BHIM APP और LED बल्ब के फायदों के बारे में बताएं ताकि जनता सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के साथ साथ खुद के पैसे की बचत कर सके.

उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी कलेक्टर सुनिश्चित करें कि सभी व्यापारी अपने बिजनेस को GST के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराएं और सरकारी तंत्र से जुड़ें. उन्होंने कहा कि आप लोग फाइलों से ही ना चिपके रहें बल्कि फील्ड में जाकर सच्चाई का पता भी करें.

मोदी ने कहा कि सबके साथ से ही सबका विकास होता है इसलिए सबका विकास करने के लिए मुझे आपका भी साथ चाहिए, अगर आप लोग भी देश के विकास में हाथ बंटाना शुरू कर देंगे तो हमारे रास्ते आसान हो जाएंगे, उन्होने सभी अफसरों से 2022 का विज़न प्रस्तुत करने के लिए भी कहा, उन्होने कहा कि आप लोग तय करें कि आप 2022 में अपने जिले को कहाँ देखना चाहते हैं. मोदी ने सभी कलेक्टरों को 15 अगस्त तक उनका 2022 तक विज़न डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने का आग्रह किया है.