Showing posts with label India. Show all posts

नामांकन के बाद बोले रामनाथ कोविंद, सभी समर्थक पार्टियों को धन्यवाद, आडवाणी ने भी दिया आशीर्वाद

latest-hindi-news-ramnath-kovind-filed-nomination-for-president
New Delhi, 23 June: आज NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद #RamnathKovind ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दर्ज किया, इस मौके पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के सबसे सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवानी और मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद रामनाथ कोविंद ने सभी समर्थक पार्टियों और नेताओं का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा कि मैं इस पद की Dignity बनाए रखने की कोशिश करेंगे.

सबसे ख़ास बात ये रही कि रामनाथ कोविंद को लाल कृष्ण आडवाणी का भी आशीर्वाद मिल गया है क्योंकि कुछ लोग लाल कृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति उम्मीदवार बताकर बीजेपी में फूट डालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनकी चाल फेल हो गयी क्योंकि बीजेपी के सभी सीनियर नेता भी रामनाथ कोविंद का समर्थन कर रहे हैं.

रामनाथ कोविंद ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए और इसके बीच में जाती, धर्म नहीं आना चाहिए, जानकारी के लिए बता दें कि रामनाथ कोविंद दलित समाज से आते हैं इसलिए उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी दलित नेता की बेटी मीरा यादव को मैदान में उतारा है. यूँ कहें तो, राष्ट्रपति चुनाव दलित बनाम दलित हो गया है.

कांग्रेस ने दलित नेता मीरा कुमार को बनाया विपक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार, मुकाबला बनाया दिलचस्प

mira-kumar-opposition-president-candidate-against-ramnath-kovind

New Delhi, 22 June: कांग्रेस और विपक्षियों  ने भी राष्ट्रपति चुनावों में पूरी ताकत से उतरने का फैसला किया है इसलिए दलित के मुकाबले में उन्होंने भी दलित नेता को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है. आज कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों की बैठक में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना गया, NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की तरह मीरा कुमार भी दलित समाज से हैं इसलिए यह मुकाबला दलित बनाम दलित हो गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस और विपक्ष ने मीरा कुमार को सिर्फ इसलिए राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है ताकि उनकर दलित विरोधी होने का इल्जाम ना लगे क्योंकि NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद दलित हैं, अगर कांग्रेस उनका विरोध करती तो उनपर दलित विरोधी होने का आरोप लगता इसलिए मीरा कपूर को बहुत चालाकी से मैदान में उतारा गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कांग्रेस ने पहले ही मीरा कुमार को मैदान में उतार दिया होता तो बीजेपी को हर हाल में उनका समर्थन करना पड़ता वरना बीजेपी पर एंटी दलित होने का आरोप लगता लेकिन बीजेपी ने अपना उम्मीदवार पहले खड़ा करके बाजी मार ली, इस वक्त NDA के पास 51 फ़ीसदी वोट हैं, अगर तमिलनाडु की AIAMDK भी NDA को समर्थन दे देगी तो रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बन जाएंगे वरना मीरा कुमार के भी राष्ट्रपति चुने जाने के चांसेस होंगे क्योंकि NDA की सहयोगी शिवसेना पर भरोसा नहीं किया जा सकता. हालाँकि शिवसेना ने रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का भरोसा दिया है.

मीरा कुमार का परिचय
  • मीरा कुमार बिहार के महान क्रन्तिकारी बाबू जगजीवन राम की पुत्री हैं
  • पूर्व लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं'
  • 5 बार कांग्रेस पार्टी की तरह से बिहार के सासाराम से सांसद रह चुकी हैं
  • कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं
  • कई देशों में राजदूत रह चुकी हैं

फ्यूचर प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने भी नई दिल्ली में किया योग

future-president-ramnath-kovind-yoga-in-new-delhi-on-iyd-2017
New Delhi, 21 June: आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, देश के अलावा विदेश में भी योग किया जा रहा है, इस मौके पर नई दिल्ली में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत के भविष्य के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी भाग लिया.

रामनाथ कोविंद के साथ बीजेपी नेता और केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल और बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी ने भी योग किया, यह कार्यक्रम NDMC द्वारा आयोजित किया गया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामनाथ कोविंद को NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया है, कई विपक्षी पार्टियों ने भी उन्हें समर्थन दिया है इसलिए अब उनका राष्ट्रपति बनना तय है.

भारी संख्या में लोगों को योग करते देखकर खुश हो गए MODI, बोले, योग करते रहो बीमारियों को भूल जाओ

international-yoga-day-in-ramabai-ambedkar-maidan-lucknow
New Delhi, 21 June: आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमाबाई आबेडकर मैदान में अन्तर्रष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भाग लिया और लाखों लोगों के साथ योगा किया. मोदी ने कहा कि योग करने से ही बीमारियाँ दूर होंगी और मन को शान्ति मिलेगी इसलिए योगा को अपने जीने की आदत बना लेनी चाहिए.

आज का योग दिवस कार्यक्रम इसलिए भी ख़ास बन गया क्योंकि योग करते वक्त लखनऊ में बारिश होने लगी जिसके बाद योग के लिए बिछाई गयी दरी को लोगों ने ओढ़ लिया जिसे देखकर मोदी खुश हो गए, उन्होंने कहा कि आज लखनऊ वालों ने यह भी सिखा दिया कि योग-दरी का कैसे इस्तेमाल किया जाए.

लाखों लोगों को एक साथ योगा करते देखकर मोदी खुश हो गए, उन्होंने कहा कि योगा मन को स्थिर रखता है और किसी भी प्रकार के उतार चढ़ाव के बीच भी स्वस्थ मन के साथ जीने की कला सिखाता है. उन्होंने कहा कि आज मैं लखनऊ के इस विशाल मैदान में हजारों लोगों को देख रहा हूँ जो इस बात का सन्देश दे रहे हैं कि जीवन में योग का तो महत्व है ही लेकिन अगर बारिश आ जाए तो योग-दरी का कैसे उपयोग हो सकता है, ये भी लखनऊ वालों ने दिखा दिया क्योंकि लगातार बारिश के बावजूद भी आप सब यहाँ पर डटे हुए हैं, आपका यह प्रयास सराहनीय है.

बहुत होशियार है कांग्रेस, रामनाथ कोविंद को ‘यह बहाना’ बनाकर देगी राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन

congress-will-support-ramnath-kovind-for-president-post

Patna, June 20: कांग्रेस पार्टी के दिमाग की दाद देनी होगी क्योंकि कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का मन बना लिया है लेकिन एक बहुत ही लाजवाब बहाना बनाया है, कांग्रेस का कहना है कि हम लोग उस व्यक्ति का समर्थन नहीं करेंगे जो BJP की विचारधारा मानता है और हमने कब कहा कि रामनाथ कोविंद बीजेपी की विचारधारा मानते हैं.

कांग्रेस के कहने का मतलब है कि रामनाथ कोविंद भले ही BJP से आये हैं लेकिन वे BJP की विचारधारा नहीं मानते क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा कहा नहीं है. मतलब कांग्रेस की चालाकी देखिये, BJP के उम्मीदवार को यह कहकर समर्थन दे रही है कि वे BJP की विचारधारा नहीं मानते क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया है, वाह कांग्रेसियों कहाँ से लाते हो ये दिमाग.

आज नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में पटना आये गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस उस उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी जो बीजेपी की विचारधारा को मानता हो और हमें लगता है कि रामनाथ कोविंद BJP की विचारधारा नहीं मानते क्योंकि उन्होएँ कभी ऐसा बयान ही नहीं दिया है.

अब आप खुद सोचिये, जो नेता 12 साल तक BJP से राज्य सभा सांसद रहा हो, 30 वर्षों से BJP में रहा हो, BJP के युवा दलित मोर्चा का अध्यक्ष रहा हो वो BJP की विचारधारा नहीं मनाता है तो क्या घास छीलने के लिए 30 साल से पार्टी में है लेकिन कांग्रेस को तो बहाना चाहिए.