Showing posts with label India. Show all posts

पहले बल्ला पटकते थे लेकिन इस बार हार के बाद पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ जमकर ठहाके गए विराट ने

virat-kohli-changed-have-fun-with-pakistani-players-after-defeat

New Delhi: 19 June: कल ICC Champion Trophy में हार के बाद पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया लेकिन भारतीय खिलाडियों पर हार का विल्कुल भी असर नहीं पड़ा, अगर आपने पूरा मैच देखा हो तो याद कीजिये, कोई भी खिलाडी जीतने के लिए खेला ही नहीं, सिर्फ हार्दिक पांड्या को छोड़कर, उन्होंने खुलकर खेलने की कोशिश की तो उन्हें रन-आउट करा दिया गया. हार के बाद देश का सर शर्म से झुक गया, जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुआ, भारतीय टीम हाय हाय के नारे लगाए गए.

मैच हारने के बाद पूरा देश खून के आंसू रो रहा था लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर हार का विल्कुल असर नहीं दिखा, हर बार वे बिना रन बनाए आउट होने पर खुद पर गुस्सा होते थे और बल्ला पटकते थे लेकिन पहली बार आउट होने के बाद चुपचाप चलते बने, यही नहीं मैच हारने के बाद वे पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ जमकर ठहाके लगाए, पाकिस्तानी खिलाडी शोएब मालिक जोक सुना रहे हैं और विराट कोहली और युवराज सिंह ठहाके लगा रहे हैं, आप भी देखें VIDEO.

कल ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों को 180 रनों से हरा दिया, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 158 रनों पर भारत के सभी खिलाडी आउट हो गए, BCCI टीम की हालत इतनी खराब हो गयी कि इनके खिलाडी 50 ओवर भी नहीं खेल सके और सिर्फ 30.3 ओवर पर सभी खिलाडियों की पवेलियन वापसी हो गयी.

भारतीय ने भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए बेच दी पत्नी की कार, अब पछता रहा होगा बेचारा

indian-youth-sold-wife-car-for-india-pakistan-final-match-icc-ct

New Delhi: 19 June: कल ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों को 180 रनों से हरा दिया, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 158 रनों पर भारत के सभी खिलाडी आउट हो गए, BCCI टीम की हालत इतनी खराब हो गयी कि इनके खिलाडी 50 ओवर भी नहीं खेल सके और सिर्फ 30.3 ओवर पर सभी खिलाडियों की पवेलियन वापसी हो गयी.

BCCI टीम की हार से पूरे देश का सर शर्म से झुक गया, जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुआ, भारतीय टीम हाय हाय के नारे लगाए गए, सबसे अधिक निराश एक भारतीय हुआ जिसनें फाइनल मैच देखने के लिए अपनी पत्नी की कार ही बेच दी और ब्रिटेन के ओवल मैदान में जा पहुंचा.

फोटो में एक व्यक्ति बैनर लेकर खड़ा हुआ है जिसमें लिखा हुआ है, मैंने यह मैच देखने के लिए अपनी पत्नी की कार ही बेच दी. अब यह आदमी पछता रहा होगा और पत्नी के ताने अलग से खा रहा होगा. जोश में होश खोने से यही नुकसान होता है, अच्छा होता कि यह आदमी टीवी पर ही मैच देख लेता.

BCCI खिलाडियों पर इतना अभिमान था कि पाकिस्तान को पता नहीं क्या क्या बोल गए ऋषि कपूर, कट गयी नाक

rishi-kapoor-insulted-after-bcci-team-defeat-in-icc-champions-trophy
New Delhi: 19 June: कल ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों को 180 रनों से हरा दिया, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 158 रनों पर भारत के सभी खिलाडी आउट हो गए, BCCI टीम की हालत इतनी खराब हो गयी कि इनके खिलाडी 50 ओवर भी नहीं खेल सके और सिर्फ 30.3 ओवर पर सभी खिलाडियों की पवेलियन वापसी हो गयी.

BCCI टीम की हार से पूरे देश का सर शर्म से झुक गया, जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुआ, भारतीय टीम हाय हाय के नारे लगाए गए, सबसे अधिक शर्मशार फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर हुए क्योंकि इन्हें BCCI खिलाडियों पर बहुत गुमान था, ये सोच रहे थे कि BCCI खिलाडी मैदान पर आते ही पाकिस्तान को धो देंगे लेकिन हुआ उसका विल्कुल उल्टा, पहले तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को आयाराम-गयाराम बना दिया.

ऋषि कपूर भारतीय खिलाडियों पर अभिमान करते हुए दो दिन से ही पाकिस्तान टीम और पाकिस्तानियों को पता नहीं क्या क्या बोल रहे थे, उन्होंने कहा था कि भारत बाप है और पाकिस्तान बेटा, कल बाप अपने बेटे को बताएगा कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है.

पढ़ें, पाकिस्तान को क्या बोला था ऋषि कपूर ने

ऋषि कपूर पाकिस्तान के पीछे उसी दिन पड़ गए थे जब उनकी सेमी-फाइनल में जीत हुई थी - ऋषि ने कहा था, बधाई हो पाकिस्तान, तुम फाइनल में पहुँच गए, आपको नीले कलर में देखकर अच्छा लगा लेकिन अब नीले होने के लिए तैयार हो जाओ, हम आपको नील की तरह साफ़ कर देंगे.
ऋषि कपूर के इस ट्वीट को पाकिस्तानियों ने हाथों हाथ लिया और ऋषि कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया, इसके बाद ऋषि कपूर ने दूसरा ट्वीट किया - PCB, कृपया क्रिकेट टीम भेजना, इससे पहले हॉकी या खो खो टीम भेजी थी क्योंकि 18 जून को तुम्हारा बाप खेलेगा तुम्हारे साथ, LOL (Lough out Loudly).
इसके बाद फिर से पाकिस्तानियों ने ऋषि कपूर को ट्रोल करना और उनपर हँसना शुरू कर दिया तो ऋषि कपूर ने फिर से ट्वीट किया - तुम लोगों को 18 जून को पता चलेगा, जो हँसता है, हँसते हँसते मर जाता है, ओह सॉरी, अंग्रेजी है, तुम क्या समझो इडियट. 
इसके बाद भी पाकिस्तानी लोग ऋषि कपूर से बोलते रहे, हम ही जीतेंगे तो ऋषि कपूर ने कहा - अच्छा छोडो यार, तुम लोग जीतो और हजारों बार जीतो, सिर्फ आतंकवाद फैलाना बंद कर दो यार, मुझे हार मंजूर है, हम प्यार और शान्ति चाहते हैं.
ऋषि कपूर का अभिमान हुआ चूर, हुए शर्मशार 

ऋषि कपूर ने पाकिस्तान के खिलाफ जितने भी ट्वीट किये थे वे सब इसीलिए किये थे क्योंकि इन्हें BCCI खिलाडियों पर बहुत अभिमान था, इन्हें BCCI खिलाडियों पर बहुत भरोसा था लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों की धज्जियाँ उड़ा दी, भारत को बहुत करारी हार मिली. इसके बाद ऋषि कपूर ने फिर से ट्वीट किया - हाँ पाकिस्तान, तुमने हमें हरा दिया, अच्छा खेले, हर क्षेत्र में बढ़िया खेल दिखाया, बहुत बहुत बधाई, मैं अपनी हार मानता हूँ.

फाइनल के टेंशन से बचने के लिए धोनी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बच्चों को खिला रहे हैं, फोटो वायरल

mahendra-singh-dhoni-selfie-with-pakistan-captain-sarfaraz-son

New Delhi: आज ICC Champion Trophy के फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है, दोनों ही टीमों के खिलाडी टेंशन में हैं लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस तनाव से मुक्ति पाने का जुगाड़ निकाल लिया, उन्होंने पाकिस्तान टीम के कैप्टन सरफराज के पास जाकर उनके बच्चे को प्यार-दुलार किया, चूमा-चाटा और सेल्फी लेकर वापस आ गए, अब शायद महेंद्र सिंह धोनी की टेंशन ख़त्म हो गयी होगी, अब शायद वे बढ़िया बैटिंग करके पाकिस्तान की ऐसी तैसी कर डालेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तानी कैप्टन सरफराज के बेटे अब्दुल्ला की फोटो ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रही  है, अब्दुल्ला अभी सिर्फ 4 महीने का है. दोनों की फोटो देखकर भारत और पाकिस्तान की दोस्ती के समर्थक ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इसे दोनों देशों के लिए एक अच्छा सन्देश बता रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का पाकिस्तानी क्रिकेटर के बेटे के साथ सेल्फी खिंचवाकर दोस्ती का सन्देश देना गलत नहीं है, अब देखना यह है कि क्या पाकिस्तान भारत में अपने आतंकवादी भेजना बंद करता है, क्या पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे सैनिकों पर हमले करना बंद करते हैं, क्या कश्मीर से पाकिस्तान की बुरी नजर हटती है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो धोनी का फोटो खिंचाना व्यर्थ जाएगा.

बहुमत नहीं है इसलिए राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षियों के घर जाकर हाथ-पैर जोड़ रहे हैं BJP नेता

venkaiah-naidu-meet-mulayam-singh
New Delhi: राज्य सभा में बहुमत ना होने से बीजेपी को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि अपने मन का राष्ट्रपति चुनने के लिए बीजेपी नेताओं को विपक्षी पार्टियों के नेताओं के घर पर जाकर उनके हाथ पैर जोड़ने पड़ रहे हैं. आज सुबह से ही राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू विपक्षी नेताओं से मिलकर उनसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांग रहे हैं.

आज सुबह राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के घर गए और उनसे राष्ट्रपति पद के लिए सलाह मशवरा करके समर्थन मांगा, इसके बाद बीजेपी नेता सीताराम येचुरी से मिले, फिर डी राजा से मिले, उसके बाद BSP नेता सतीश मिश्रा से मिले और मुलायम सिंह यादव से मिले. सबसे अंत में वेंकैया नायडू ने JDU नेता शरद यादव और सपा नेता राम गोपाल यादव से भी बातचीत की.

बीच में राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू बीजेपी के सीनियर नेताओं लाल कृष्ण आडवानी और मुरली मनोहर जोशी से मिले. ऐसा लगता है कि मुरली मनोहर जोशी को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है फिलहाल बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

सिर्फ BJP शासित राज्यों में किसानों की समस्याएँ दिखाएंगे तभी बढ़ेगी मीडिया की TRP और होगी कमाई

indian-media-raise-farmers-problem-only-in-bjp-ruled-state-for-trp
New Delhi: भारत के ज्यादातर मीडिया देश के लिए नहीं बल्कि अपनी TRP के लिए ख़बरें दिखाते हैं, आजकल बीजेपी का ज़माना है, हर जगह बीजेपी ट्रेंड कर रही है तो ये लोग किसानों की समस्याएँ सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में दिखाते हैं, ऐसा करने से इनकी TRP बढती है और खूब कमाई होती है.

आप खुद सोचिये, जब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान का कोई किसान आत्महत्या करता है तो हमारे देश के मीडिया इसकी Breaking News बनाकर दिखाते हैं लेकिन जब पंजाब, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और बंगाल के किसान आत्महत्या करते हैं तो ये मीडिया के लिए कोई खबर नहीं होती, मीडिया वाले इन राज्यों में किसानों की आत्महत्या की खबर को दबा देते हैं.

आप खुद सोचिये, पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 70 किसानों ने आत्महत्या की लेकिन मीडिया ने कभी भी इनकी आत्महत्या की खबर को Breaking News बनाकर नहीं दिखाया, कई मीडिया चैनलों ने तो छोटी खबर भी नहीं बनाया क्योंकि इससे उनकी TRP नहीं बढती.

आप खुद सोचिये, उत्तर प्रदेश में इतनी ताकत है कि अगर यहाँ पर कृषि को बढ़ावा दिया जाता, किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया जाता, 24 घंटे बिजली उपलब्ध की जाती तो अकेला उत्तर प्रदेश पूरे भारत का पेट भर सकता था लेकिन पिछले 10 साल किसान रोते रहे लेकिन मीडिया वाले अपनी ऑंखें बंद करके बैठे रहे. आप बिहार को ही देख लीजिये, वहां पर किसानों को ना तो Minimum Sopport Price मिलता है और ना ही उनकी पैदावार खरीदने के लिए कोई व्यवस्था है, मीडिया ने कभी भी उनकी समस्या नहीं दिखाई क्योंकि वहां पर कांग्रेस, JDU और RJD महागठबंधन की सरकार है.

अगर आप ध्यान दें तो बीजेपी शासित राज्यों में कृषि का विकास कांग्रेस शासित राज्यों ने काफी बेहतर है, मध्य प्रदेश का ही उदाहरण ले लीजिये, जब कांग्रेस की सरकार थी तो कृषि विकास दर 5 फ़ीसदी थी लेकिन शिवराज के आने के बाद पिछले 10 साल से कृषि विकास दर 20 फ़ीसदी है, मध्य प्रदेश में MSP पर किसानों की फसलों की खरीद होती है, सबसे बढ़िया व्यवस्था है, मतलब अन्य राज्यों से मध्य प्रदेश हर मामले में बेहतर है.

कैसे बढती है MEDIA की TRP, कैसे होता है खेल?

दरअसल BJP शासित राज्यों में किसानों की समस्या दिखाने से मीडिया की TRP बढती है और खूब कमाई होती है, देश में जितने धरने, प्रदर्शन, हिंसा, आगजनी और दंगे-फसाद होंगे मीडिया की उतनी TRP बढ़ेगी और उतनी ही कमाई होगी, अगर देश में धरने, प्रदर्शन, हिंसा, आगजनी, और दंगे-फसाद नहीं होते तो मीडिया की TRP नहीं बढती और कमाई भी नहीं होती.

अब मान लीजिये पंजाब में किसी किसान ने आत्महत्या की, वहां पर कांग्रेस की सरकार है, अगर मीडिया यह खबर दिखाएगी तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बीजेपी ना तो इसे बड़ा मुद्दा बनाएगी और ना ही धरना-प्रदर्शन, हिंसा, आगजनी और दंगे-फसाद करेगी. मतलब मामला ठंढे का ठंढा ही रहेगा. जब पंजाब में किसान की आत्महत्या की खबर दिखाने के बाद भी हिंसा-आगजनी, धरना-प्रदर्शन नहीं होगा तो मीडिया को Breaking news नहीं मिलेगी, ना तो TRP बढ़ेगी और ना ही कमाई होगी. इसीलिए यहाँ की ख़बरों को मीडिया वाले खा जाते हैं.

अब मान लो मध्य प्रदेश के किसी किसान ने आत्महत्या की, यहाँ की खबर को मीडिया बार बार Breaking News बनाकर दिखाएगा, दिन भर यही खबर चलती रहेगी, इसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियाँ धरना-आन्दोलन करेंगे, हिंसा-आगजनी करेंगे, मतलब मीडिया एक आत्महत्या की खबर दिखाएगा तो 100 ख़बरें और मिल जाएंगी, दिन भारत आगजनी, हिंसा, दंगे-फसाद की घटनाओं को breaking news बनाकर दिखाया जाएगा, ऐसा करने से मीडिया चैनलों की TRP बढ़ जाती है क्योंकि हर आदमी TV से चिपककर ख़बरें देखता रहता है, मीडिया को मंहगे मंहगे विज्ञापन मिलते हैं, मीडिया की TRP बढती है और खूब कमाई होती है.

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, अब शेयर के दामों की तरह होगा पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव

petrol-diesel-price-reduced-in-india

New Delhi: पेट्रोल-डीजल के दामों को रेगुलेट करने और ग्राहकों को फायदा देने के लिए नए नियम कल से लागू हो जाएंगे, नए नियम के लागू होने से पहले ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी हो गयी है, पेट्रोल 1.12 रुपये जबकि डीजल के दाम 1.24 रुपए प्रति लीटर कम हुए हैं. आज रात 12 बजे के बाद ही नया रेट और नया नियम लागू होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों ने निर्णय लिया है कि अब शेयर के दामों की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम भी रोज घटते बढ़ते रहेंगे, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब भी क्रूड आयल के दामों में बदलाव होगा, हमारे देश भी तुरंत ही बदलाव हो जाएगा ताकि ग्राहकों को तुरंत ही इसका फायदा मिले.

इससे पहले पेट्रोल पंप मालिकों ने इस नियम को लेकर हड़ताल करने का फैसला किया था क्योंकि इससे उन्हें घाटा हो सकता है, इससे पहले जब पेट्रोल-डीजल सस्ता होता था तो वे खरीदकर स्टोर कर लेते थे और पेट्रोल-डीजल मंहगा होने पर पहले से स्टोर किया गया पेट्रोल-डीजल मंहगे दामों में बेचते थे लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे, अब तो रोज खरीदना पड़ेगा और रोज बेचना पड़ेगा, अब जमाखोरी पर लगाम लग जाएगी, इसी बात का विरोध करने के लिए पेट्रोल पंप मालिकों ने हड़ताल करने का फैसला किया था लेकिन सरकार को सख्त देखकर उन्होने हड़ताल वापस ले ली.

बाबुल सुप्रियो बोले, मुझपर अंडे फेंकोगे तो आमलेट बनाकर खा जाऊँगा

babul-supriyo-told-if-you-throw-egg-i-will-make-omlet-and-eat

New Delhi: केंद्रीय राज्य उद्योग मंत्री (Union Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises) बाबुल सुप्रियो इस वक्त उड़ीसा के दौरे पर हैं, कल उनपर बीजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंडे फेंके थे जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, अगर वे लोग मुझपर अंडे फेंकेगे तो मैं उनपर अंडे नहीं फेंकूंगा बल्कि उनके अंडे उठाकर उसका ऑमलेट बनाकर खा जाऊँगा क्योंकि मैं मांसाहारी हूँ. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरे इलाके में तुम्हारी तरफ कोई पत्थर फेंकेगा तो मैं उसकी समाधी बना दूंगा.

उद्योग मंत्री ने जब पत्रकारों ने यह पूछा कि क्या आप अंडे फेंके जाने से भयभीत हैं, क्या आप आगे भी ऐसे हमले का सामने करते रहेंगे तो बाबुल सुप्रियों ने कहा कि मैं ऐसे हमलों से नहीं डरने वाला क्योंकि अगर मुझपर अंडे फेंके जाएंगे तो मैं उनका ऑमलेट बनाकर खा जाऊँगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल बाबुल सुप्रियों ने उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले के औल बाजार का दौरा किया था, उनके साथ केन्द्रीय मंत्री जुएल औराम भी थे, उनकी गाडी पर बीजद और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अंडे फेंके थे, कुछ कांग्रेसी कायकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए.

बाबुल सुप्रियो ने यह भी कहा कि वे पश्चिम बंगाल से आये हैं और वहां के हालत ओड़िसा से बहुत बदतर हैं इसलिए ऐसे हमले करके कोई मुझे डरा नहीं सकता.

शिवसेना ने RSS को BJP से लड़ाने के लिए बनाया जबरजस्त प्लान, BJP को मिटाने का प्लान: पढ़ें क्या?

shivsena-plan-to-divide-rss-bjp-by-president-election-2017
New Delhi: कहने को तो शिवसेना बीजेपी की सहयोगी पार्टी है और NDA गठबंधन में भी शामिल है लेकिन शिवसेना बीजेपी को ख़त्म करने की हर संभव कोशिश कर रही है, शिवसेना जानती है कि बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत आरएसएस है, अगर इस ताकत को छीन लिया जाय या आरएसएस को बीजेपी से अलग कर दिया जाय तो बीजेपी अपने आप ख़त्म हो जाएगी, अगर बीजेपी ख़त्म हो गयी तो मोदी भी अपने आप ख़त्म हो जाएंगे.

शिवसेना इस वक्त कहने को तो बीजेपी के साथ है लेकिन काम कांग्रेस पार्टी के लिए कर रही है, कांग्रेस की तरह शिवसेना भी चाहती है कि 2019 में केंद्र में बीजेपी की हार हो जाए, शिवसेना अभी से हर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का साथ दे रही है, चाहे नोटबंदी का मुद्दा हो या कालेधन पर कार्यवाही का मुद्दा.

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए शिवसेना बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत यानी संघ को बीजेपी से अलग करना चाहती है, इसीलिए एक प्लानिंग के तहत आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम राष्ट्रपति पद के लिए सुझाया गया और शिवसेना अभी भी इस बात पर अड़ी हुई है, गौरतलब ये है कि ना तो मोहन भागवत राष्ट्रपति बनना चाहते हैं और ना ही भारतीय जनता पार्टी उन्हें राष्ट्रपति बनाना चाहती है, मोहन भागवत पहले ही कह चुके हैं कि अगर उन्हें राष्ट्रपति बनाया गया तो भी वे पद ठुकरा देंगे, वे संघ छोड़कर जा ही नहीं सकते.

अब शिवसेना को पता चल गया है कि मोहन भागवत राष्ट्रपति नहीं बन रहे हैं तो उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा है कि आप उन्हें राष्ट्रपति क्यों नहीं बना रहे हैं, आखिर क्या कमीं है उनमें, शिवसेना ने शर्त रखी है कि हम BJP को राष्ट्रपति चुनाव में तभी समर्थन देंगे जब मोहन भागवत को राष्ट्रपति ना बनाने का कारण बताया जाएगा.

शिवसेना सोच रही है कि मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने की उसकी मांग का करोड़ों संघी भी समर्थन करेंगे, अगर बीजेपी मोहन भागवत को  राष्ट्रपति नहीं बनाएगी तो करोड़ों संघी बीजेपी से नाराज हो जाएंगे, ये संघी या तो बीजेपी से अलग हो जाएंगे या शिवसेना में शामिल हो जाएंगे. जब संघ ही नहीं रहेगा तो बीजेपी अपने आप ख़त्म हो जाएगी.

शिवसेना के लिए निराशाजनक बात ये है कि उसकी मांग का ना तो बीजेपी वाले समर्थन कर रहे हैं और ना ही संघी क्योंकि संघी जानते हैं अगर मोहन भागवत संघ से चले जाएंगे तो संघ कमजोर पड़ जाएगा क्योंकि इस वक्त संघ में उनसे बढ़िया लीडर नहीं है.

BJP वाले शिवसेना की बात का इसलिए समर्थन नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे एक तो संघ को कमजोर नहीं देखना चाहते और दूसरा मुस्लिम समुदाय को नाराज नहीं करना चाहते हैं क्योंकि आज विपक्षी पार्टियाँ मुस्लिमों को हिन्दू राष्ट्र के नाम से डरा रही हैं, अगर मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाया गया तो मुस्लिमों को यह बताकर डराया जाएगा कि बीजेपी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहती है, अब भारत से तुम्हें भगा दिया जाएगा.

सोनिया से मिलेंगे बीजेपी नेता, देंगे मोदी का सन्देश

bjp-leader-will-meet-sonia-gandhi-for-president-election

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी के नेता सोनिया गाँधी से मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश देना चाहते हैं, वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है इसलिए आज से ही भारत के 13वें राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, 15 हजार रुपये में कोई भी उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं.

बीजेपी की मजबूरी यह है कि बिना कांग्रेस की मदद के अपने उम्मीदवार को राष्ट्रपति नहीं बना सकते क्योंकि शिवसेना जैसी बीजेपी की सहयोगी पार्टियाँ ब्लैकमेलिंग पर उतर आयी हैं.

अब तक राष्ट्रपति पद के लिए ना तो बीजेपी ने अपने पत्ते खोले हैं और ना ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने, ना तो बीजेपी के पास बहुमत है और ना ही विपक्ष के पास इसलिए दोनों पार्टियाँ उम्मीदवार का नाम घोषित करने में हिचकिचा रही हैं.

बीजेपी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने के लिए तीन लोगों की टीम बनायी है, इस टीम में वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह शामिल हैं, ये लोग सोनिया गाँधी से मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का सन्देश देंगे, बीजेपी चाहती है कि बिना चुनाव कराये एक कॉमन कैंडिडेट का चुनाव कर लिया जाए हालाँकि अभी तक उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है. NDA अपने प्रत्याशी का नाम 23 जून को घोषित करेगी. बीजेपी नेताओं की टीम सीपीआई नेता सीताराम येचुरी से भी मुलाक़ात करेंगे.

भारतीयों को कायर बताने से होगा सलमान को फायदा, उनकी फिल्म Tubelight पाकिस्तान में भी करेगी कमाई

salman-khan-movie-tubelight-will-be-superhit-in-paksitan-read-why
New Delhi: सलमान खान ने भारतीयों को ऐसे ही कायर और डरपोक नहीं बताया है, इसके पीछे सलमान खान का सोचा समझा प्लान है, तनाव के बाद काफी दिनों से पाकिस्तान में कोई भी भारतीय फिल्म रिलीज नहीं हुई है, पाकिस्तानी लोग बॉलीवुड फिल्म देखने के लिए तड़प रहे हैं, जैसे ही कोई भारतीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी वहां की जनता उसे देखने के लिए टूट पड़ेगी और फिल्म की जमकर कमाई होगी, यही सोचकर सलमान खान ने भारत पाकिस्तान पर फिल्म बनाई है और रिलीज से पहले जान बूझकर भारतीयों को कायर बताया है ताकि पाकिस्तान के लोग खुश हो जाँय और सलमान खान की फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने की छूट दे दें, अगर ऐसा हुआ तो सलमान खान पाकिस्तान में जमकर रूपया कमाएंगे.

सलमान खान ने आज भारतीयों को कायर बताते हुए कहा कि भारत में जो भी लोग युद्ध का आदेश देते हैं (यानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आर्मी चीफ बिपिन रावत) इनके हाथों में बन्दूक थामकर सीमा पर भेज दो तो इनके हाथ पैर कांपने लगेंगे और ये एक दिन में पाकिस्तान से बातचीत करने के लिए टेबल पर आ जाएंगे.

सलमान खान का कहें का मतलब है कि मोदी सरकार पाकिस्तान से जान बूझकर बातचीत नहीं कर रही है, अगर मोदी के हाथों में बन्दूक थामकर सीमा पर भेज दें तो मोदी के हाथ पैर कांपने लगेंगे और ये नवाज शरीफ के साथ बातचीत के लिए टेबल पर आ जाएंगे.

सलमान खान शायद भूल गए हैं कि प्रधानमंत्री मोदी खुद दुनिया को चौंकाते हुए पाकिस्तान गए थे और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर गए थे, लेकिन उनके भारत आने के तुरंत बाद पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पठानकोट में आतंकी हमला करवा दिया, भारत ने पाकिस्तान को कई सबूत दिए लेकिन पाकिस्तान ने उसे नकार दिया, इसके कुछ दिनों बाद उड़ी में आतंकी हमला हुआ और हमारे 20 जवानों को मौत के घाट उतार दिया गया, उसके बाद पाकिस्तान को जवाब देते के लिए मोदी सरकार ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने का आदेश दिया.

मोदी सरकार का पकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने का आदेश देना ही सलमान खान को खटक रहा है, आज उन्होने इसी बात पर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि को पाकिस्तान के साथ युद्ध का आदेश देते हैं इन्हें ही सीमा पर भेज दो, इनके यानी मोदी के हाथ पैर कांपने लगेंगे और ये युद्ध छोड़कर बातचीत करने के लिए टेबल पर आ जाएंगे. सलमान कहाँ शायद मोदी को कायर और डरपोक समझते हैं, सलमान खान शायद यह नहीं जानते कि मोदी ने आतंकियों के गढ़ श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था, अगर मोदी कायर होते तो इतनी हिम्मत ना कर पाते.

खैर, सलमान खान के मोदी और आर्मी चीफ को कायर बोलने से उन्हें लाभ जरूर मिलेगा, उनकी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी और वहां पर खूब कमाई करेगी.

लोग बोले, सलमान खान को बॉर्डर पर खड़ा कर दो, इनके दिमाग से निकल जाएगा पाकिस्तान-प्रेम का भूत

salman-khan-pakistan-prem-will-finish-after-sent-him-border
New Delhi: जब जब सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है उन्हें पाकिस्तान से प्रेम हो जाता है, इतना अधिक प्रेम हो जाता है कि उन्हें भारत के लोग ही बुरे लगने लगते हैं, सलमान खान फिल्म बनाते समय हमेशा ध्यान रखते हैं कि कहीं पाकिस्तान उनसे नाराज ना हो जाए इसलिए फिल्म बनने के बाद वे भारतीयों को उल्टा-सीधा बोलकर पाकिस्तान को खुश करने की कोशिश करते हैं, उनकी फिल्म Tubelight रिलीज होने वाली है इसलिए उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तान को खुश करने की कोशिश की है, शायद अब उनकी फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज होगी और अच्छी खासी कमाई भी करेगी.

आज सलमान खान ने बयान दिया कि भारत में जो लोग पाकिस्तान से युद्ध का आदेश देते हैं उनके ही हाथों में बन्दूक थमा देनी चाहिए, अगर उन्हें बन्दूक देकर सीमा पर खड़ा कर दिया जाय तो उनके हाथ पैर कांपने लगेंगे और वे बातचीत के लिए टेबल पर आ जाएंगे. अगर उनके बयान पर ध्यान दें तो उन्होंने हिंदुस्तान और हिन्दुस्तानियों को डरपोक बताकर बहुत बड़ा अपमान किया है. यही नहीं उन्होंने भारतीय सेना का भी बहुत बड़ा अपमान किया है, उन्हें कायर बताने की कोशिश की है, उन्हें शायद पता नहीं है कि हमारे ही परिवारों से भारतीय सेना में लोग जाते हैं, उनके ही हाथों में बंदूक थमाई जाती है, आज तक हमारे किसी भी फौजी का हाथ पाकिस्तान के डर से नहीं काँपे, उन्होंने हमेशा ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

सलमान खान का बयान सुनकर सोशल मीडिया पर लोग खासे नाराज हैं, लोग बोल रहे हैं कि क्यों ना सलमान खान को ही निहत्था सीमा पर खड़ा कर दिया जाय, जब पाकिस्तानी सैनिक उनपर गोली चलाएंगे, मोर्टार दागेंगे, बम बरसाएंगे तो उनके दिमाग में पाकिस्तान-प्रेम का जो भूत घुसा हुआ है वो निकल जाएगा और उनकी अकल भी ठिकाने आ जाएगी.

यही नहीं, जब पाकिस्तान अपने आतंकियों को भारत में हमला करने के लिए भेजेगा तो सलमान खान को उनके आगे कर दिया जाय, जब उनकी गोलियां सलमान खान के सीने में घुसेंगी तो इनकी अकल ठिकाने आएगी.

सलमान खान को शायद पता नहीं है कि भारत ने पाकिस्तान से कभी युद्ध नहीं चाहा, हमेशा पाकिस्तान ही भारत पर हमला करता आया है, अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच तीन युद्ध हुए हैं और हर युद्ध की शुरुआत पाकिस्तान की तरफ से हुई है, भारत ने हमेशा अपना बचाव करते हुए युद्ध लड़ा है और पकिस्तान को हराया है.

आ रहे हैं 500 रुपये के नए नोट, पढ़ें क्या है नए-पुराने में अंतर

news-rs-500-notes-image

New Delhi: भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज 500 रुपये का नया नोट जारी किया है, नोटबंदी के बाद RBI ने पुराने 500 रुपये के नोटों को पूरी तरह से बदल दिया था लेकिन इस बार नए नोटों में थोड़ा सा बदलाव किया गया है, पहले नोट के दोनों तरह E अक्षर प्रिंट किया गया था तो नए नोट में इसकी जगह A प्रिंट किया गया है. नोट पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल का सिग्नेचर है.

दूसरा बदलाव ये है कि प्रिंट वर्ष 2016 से बदलकर 2017 कर दिया गया है, बाकी का डिजाईन पुराने 500 रुपये के नोट जैसा ही है. देखिये.
new-rs-500-notes-and-old-difference
RBI के अनुसार 500 रुपये के नए नोट जारी किये जा चुके हैं, कुछ ही दिन में बाजार में ये उपलब्ध हो जाएंगे, पुराने नोट चलते रहेंगे और अगर जरूरत हुई तो समय समय पर बदलाव जारी रहेगा ताकि नकली नोट बनाने वालों को कोई मौका ना मिले.

AIIMS MBBS result 2017: आज आएँगे AIIMS में प्रवेश परीक्षा के नतीजे

aiims-result-2017

New Delhi: देश की सबसे बड़ी मेडिकल संस्था AIIMS में प्रवेश के लिए परीक्षा के नतीजे आज बुधवार को घोषित किये जाएंगे, जानकारी के अनुसार नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुबनेश्वर, ऋषिकेश और रायपुर के नतीजे एक साथ घोषित किये जाएंगे.

परीक्षार्थी नतीजे देखने के लिए 6 AIIMS की किसी भी वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं, वेबसाइट के अलावा फोन और ईमेल के जरिये ही रिजल्ट की जानकारी दी जाएगी.

Click on below link to see Result
https://www.aiimsexams.org/info/Result_new.html

Nokia 6 Smartphone तोड़ने आ रहा है सभी रिकॉर्ड, Price हुआ लीक

nokia-6-smartphone

New Delhi: Nokia 6 smartphone का रजिस्ट्रेशन अगले महीने 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, Amaxon वेबसाइट पर यह फोन बुक कराया जा सकेगा, आज इस फोन का Price भी Amazon वेबसाइट पर लीक हो गया, यह फोन 14999 रुपये में मिलेगा.

nokia-6-smartphone-price-in-india

Nokia 6 स्मार्टफोन में विशेष बातें
  • 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले
  • 16MP बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा
  • Quad-core processor
  • dual speakers
  • fingerprint sensor
  • Adreno 505 graphics
  • 3GB of RAM
  • 32GB internal storage (expanded up to 128GB using Micro SD cards)

Nokia 6 Full Specifications
nokia-6-full-specifications

देशद्रोहियों ने भरी पड़ी है कांग्रेस पार्टी, वोट के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं: गिरिराज सिंह

minister-giriraj-singh-slams-congress-for-insulting-indian-army
New Delhi: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी को जमकर फटकार लगाते हुए कहा है कि इस पार्टी में देशद्रोही नेता भरे पड़े हैं, आज चाहे संदीप दीक्षित हों, मणिशंकर अय्यर हों, या कोई और हों, ये लोग तभी तक सुरक्षित हैं जबतक भारतीय सेना सीमा पर खड़ी है.

उन्होंने कहा कि ये लोग वोट के लिए गाय काट रहे हैं, सेना को गाली दे रहे हैं, अलगाववादियों से मिल रहे हैं इसलिए हम तो कहते हैं कि संदीप दीक्षित को ही नहीं कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गाँधी को भी माफी मांगनी चाहिए क्योंकि सोनिया गाँधी तो अब साइड में आ गयी हैं.

उन्होंने कहा कि संदीप दीक्षित ने सेना का अपमान किया, मणिशंकर अय्यर कश्मीर गए और अलगाववादियों से मिलकर चले आये, ये किसके इशारे पर हो रहा है. वोट के लिए कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 साल में देश को डुबा दिया.

कैलाश विजयवर्गीय बोले, सभी बच्चे गर्मी की छुट्टियों में नानी के घर जाते हैं, हम भी जाते थे

bjp-leader-kailash-vijayvargiya-told-rahul-gandhi-a-child
New Delhi: राहुल गाँधी हर बार की तरह इस वर्ष भी अपनी नानी से मिलने के लिए इटली जा रहे हैं बस फर्क इतना है कि हर बार बिना बताए ही निकल जाते थे लकिन इस बार बताकर जा रहे हैं, आज उन्होने ट्वीट करके बताया - अपनी नानी और परिवार से मिलने के लिए कुछ दिनों के लिए इटली जा रहा हूँ, मैं उनके साथ कुछ समय बिताकर वापस आऊंगा.
राहुल गाँधी के इटली जाने का समाचार सुनकर बीजेपी नेता ने उनका मजाक बनाते हुए कहा कि हम भी बच्चे थे तो गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल जाते थे.
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गाँधी से आप देश के किसानों की चिंता की अपेक्षा ना करें क्योंकि वो सिर्फ पिकनिक मनाने के लिए राजनीति करते हैं. 

राहुल गाँधी बोले 'जा रहा हूँ इटली, नानी के पास' तो बग्गा बोले 'खूब मलाई खाना और मोटे होकर आना'

rahul-gandhi-going-italy-nani-ke-paas-tajinder-bagga-make-fun
New Delhi: किसान आन्दोलन और गीता उपनिषद की पढ़ाई छोड़कर राहुल गाँधी आज अपने नानी से मिलने के लिए इटली रवाना हो गए, उन्होंने फ्लाईट पकड़ने से पहले ट्वीट किया - अपनी नानी और परिवार से मिलने के लिए कुछ दिनों के लिए इटली जा रहा हूँ, मैं उनके साथ कुछ समय बिताकर वापस आऊंगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गाँधी ऐसे समय में अपनी नानी के पास जा रहे हैं जब कांग्रेस ने बहुत ही बड़े स्तर पर किसान आन्दोलन करने का मन बनाया है, राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी को बीच मंझदार में छोड़कर जा रहे हैं, हालाँकि बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने राहुल के बारे में फनी सन्देश दिया. तजिंदर बग्गा ने ट्विटर पर लिखा - नानी के घर जाऊँगा, खूब मलाई खाऊंगा, मोटा होकर आऊंगा, फिर से धरना कर पाऊंगा.

संबित पात्रा बोले, अगर आर्मी चीफ ‘सड़क के गुंडे’ होते तो अब तक हमारा बन जाता 'टुंडे कवाब' VIDEO

bjp-spokesperson-sambit-patra-slams-congress-insulted-army-chief
New Delhi: आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा कहें पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियों को जमकर फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि अगर सच में हमारी सेना और सेनाध्यक्ष सड़क के गुंडे होते तो अब तक हमारा और आपका टुंडे कवाब बन चूका होता और दुश्मन हमें खा चुके होते.

संबित पात्रा ने कहा कि - कांग्रेस हमसे दुश्मनी करे तो अलग बात है लेकिन कांग्रेस अब हिंदुस्तान और हिंदुस्तान की जनता से दुश्मनी कर रही है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस तरह का बयान कि आर्मी चीफ सड़क के गुंडे की तरह बोल रहे हैं, कोई पूर्व सांसद सोच भी कैसे सकता है.

संबित पात्रा ने कहा कि अगर आर्मी चीफ सड़क के गुंडे होते तो कांग्रेस और संदीप दीक्षित याद रखें, अब तक हम सब टुंडे कवाब की तरह दुश्मनों की भेंट चढ़ चुके होते, ये तो ईश्वरीय रूप धारण करके, अद्वितीय गुंणों के साथ हमारी सेना खड़ी है, जिसकी वजह से आज हम सब सुरक्षित हैं और डिबेट कर रहे हैं.

संबित पात्रा ने कहा, मगर याद रखिये, ये पत्थरबाजों को, अलगाववादियों को और नक्सलियों को खुश करने के लिए कांग्रेस हमेशा इस तरह से पैंतरे अपनाती है, कांग्रेसियों ने ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहा था, इनके सबसे बड़े नेता राहुल गाँधी ने सेना के लिए 'खून की दलाली' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. कांग्रेसी नेता संजय निरूपम ने सुबह से लेकर शाम तक पानी पी पीकर बार बार आर्मी चीफ और आर्मी पर हमला किया था और कहा था कि कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ है और DGMO झूठ बोल रहे हैं.

संबित पात्रा ने कहा कि स्वाभाविक है कि सोनिया जी और सोनिया की जो आर्मी है जिसे मैं लश्करे-सोनिया कहता हूँ, इन्होने बार बार हिंदुस्तान के खिलाफ आक्रमण किया है और इन लोगों ने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग हिंदुस्तान की आर्मी के लिए किया है वो गलत है, कुछ दिनों पहले इनके बड़े नेता चिदंबरम ने भी कहा था कि हिंदुस्तान के आर्मी चीफ गलत कर रहे हैं.

मनमोहन सिंह जैसा आर्मी चीफ चाहते हैं कांग्रेसी नेता, इसलिए रास नहीं आ रहे दबंग बिपिन रावत

congress-want-army-chief-like-manmohan-singh-not-bipin-rawat

New Delhi: आप खुद सोचिये जिस पार्टी ने 10 साल तक मनमोहन सिंह जैसे सीधे साधे और कम बोलने वाले नेता को देश का प्रधानमंत्री बनाए रखा, जिसके शासन काल में घोटालों का रिकॉर्ड टूट गया, जिन मनमोहन सिंह के कार्यकाल में पाकिस्तान ने अपने आतंकियों को भेजकर भारत में कई बम धमाके करवाए, ऐसी पार्टी के नेताओं को बिपिन रावत जैसा दबंग सेनाध्यक्ष कैसे रास आएगा. बिपिन रावत आतंकियों को बॉर्डर पर ही ठोंकवा दे रहे हैं, पिछले 3 साल में पाकिस्तान भारत में एक भी बम धमाका नहीं कर पाया, पाकिस्तान और वहां के आतंकियों का जीना हराम हो गया है.

अगर आप ध्यान से सोचें तो समझ जाएंगे कि कांग्रेसियों को बिपिन रावत जैसे दबंग सेनाध्यक्ष क्यों रास नहीं आ रहे हैं, उनके दहाड़ते ही दुश्मन थर थर थर थर कांपने लगते हैं, आर्मी चीफ हमेशा अपने सिपाहियों के साथ खड़े रहते हैं, उनका मनोबल बढाते रहते हैं, उन्होंने जिहादियों का जीना हराम कर दिया है, वे पाकिस्तान को भी खुल्ली चेतावनी देते रहते हैं जिसकी वजह से पाकिस्तान डर जाता है. यही नहीं बिपिन रावत ने ही पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक का प्लान तैयार किया था और उसे सफलतापूर्वक अंजाम भी दे दिया, कांग्रेस नेता ऐसे बहादुर सेनाध्यक्ष को असभ्य बता रहे हैं.

कायदे से कहें तो किसी भी देश के सेनाध्यक्ष में दहाड़ने और दुश्मन को ललकारने की ताकत होनी चाहिए, ऐसा ना करने पर सेना कमजोर मानी जाती है, जिस देश की सेना कमजोर मानी जाती है वह देश भी कमजोर माना जाता है, बिपिन रावत एक मजबूत सेनाध्यक्ष हैं, उनकी ललकार सुनकर दुश्मनों का कलेजा कांप जाता है इसीलिए कांग्रेसियों और वामपंथी नेताओं को बिपिन रावत रास नहीं आ रहे हैं क्योंकि कांग्रेसी नेताओं को मनमोहन सिंह जैसा प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष चाहिए.

भारत के थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत की अगुवाई में हमारी सेना ने पिछले 15 दिनों में 44 पाकिस्तानी आतंकियों को ठोंका है, हर भारतीय को सेनाध्यक्ष बिपिन रावत की कामयाबी पर गर्व होना चाहिए लेकिन कांग्रेसी नेता पाकिस्तान से भी अधिक बौखला गए हैं इसलिए कल कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को सड़क का गुंडा बताकर उनका अपमान करने की कोशिश की है.

संदीप दीक्षित ने कहा कि पाकिस्तान एक ही चीज कर सकता है, वह उलूल जुलूल की हरकतें करके बयानबाजी कर सकता है, मुझे खराब तब लगता है जब हमारे थल सेनाध्यक्ष भी एक सड़क के गुंडे की तरह बयान देते हैं, पाकिस्तान वाले बयान देते हैं तो कोई बात नहीं, वे तो माफिया टाइप के लोग हैं लेकिन हमारे सेनाध्यक्ष ऐसा बयान देते हैं तो मुझे बुरा लगता है क्योंकि हमारे में सभ्यता है, गहराई है, ताकत है, हमारा देश दुनिया के देशों में एक आदर्श देश है, अगर हम भी ऐसी ओछी हरकत करते हैं तो बुरा लगता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे सेनाध्यक्ष बिपिन रावत जितना Educated हैं उतना संदीप दीक्षित की पीढ़ियों में कोई नहीं पढ़ा होगा, वे Mphil और PhD डिग्री होल्डर हैं, इसके बावजूद भी संदीप दीक्षित उन्हें सड़क छाप गुंडा बोल रहे हैं, पिछले 16 दिनों में भारतीय सेना ने 44 पाकिस्तानी आतंकियों को ठोंका है, ऐसा लगता है कि पाकिस्तान से अधिक कांग्रेसी नेता बौखलाए हुए हैं, तभी बौखलाहट में क्या बोलना चाहिए वे भूल गए हैं.