Showing posts with label India. Show all posts

नीचता की हद पार, आर्मी चीफ बोले, आतंकियों के मददगारों को सिखाएंगे सबक तो कांग्रेस ने किया विरोध

congress-leader-sandeep-dikshit-protest-army-chief-statement
New Delhi, 17 Feb: आजकल राजनीति इतनी गिर गयी है कि कुछ राजनीतिक पार्टियाँ और कुछ नेता नीचता ही हद पार करते हुए कुछ भी बोल देते हैं, ऐसा लगता है कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए देश और देश की सेना का कोई महत्व नहीं है इसलिए सब लोग आर्मी चीफ के उस बयान का विरोध कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि 'आतंकियों के मददगारों से भी सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हें भी आतंकियों का साथी समझकर जरूरत पड़ने पर ठोंक दिया जाएगा'।

कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ के इस बयान का सबसे पहले विरोध किया, उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि कश्मीर में सेना को दखल करने का कोई हक ही नहीं है, कानून व्यवस्था पुलिस का काम है, सेना को जरूरत पड़ने पर सिर्फ पुलिस का सहयोग करना चाहिए और आर्मी चीफ को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए। मतलब वे यह कहना चाहते हैं कि आतंकियों के मददगारों को खीर-पूड़ी खिलानी चाहिए, कमाल है। 

इसके बाद JDU के नेता KC त्यागी का नंबर आया तो उन्होंने भी ऐसा ही बयान दे दिया, उन्होंने कहा कि आर्मी चीफ को ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए। अब आप बताओ इसमें क्या गलत था आखिर वह आदमी तो आतंकियों की मदद कर रहा है, अपने घर में उन्हें रहने देता है, उनके हथियारों की सुरक्षा करता है तो वह भी एक आतंकी जैसा हुआ, ऐसे लोगों को सबक सिखाने में क्या गलत है।

केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने लिया राफेल फाइटर प्लेन में उड़ने का आनंद, बोले, जादुई था

rajiv-pratap-rudy-in-rafale-fighter-plane
Bengaluru, 16 Feb: केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कल राफेल फाइटर प्लेन में उड़ने का आनंद लिया, कल बेंगलुरु में एयर इंडिया एयर शो के मौके पर राजीव प्रताप रूडी ने बेंगलुरु एयरबेस से राफेल में उड़ान भरी और करीब 35 मिनट तक उड़ान का आनंद लिया, उन्होंने लगभग पूरा भारत की परिक्रमा की।

प्लेन से बाहर आकर रूडी ने अपना अनुभव साझा किया, उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट बहुत की कम्फ़र्टेबल है और इसमें उड़ने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। सब कुछ जादुई लग रहा था।

उन्होंने बताया कि यह राफेल फ्लाई-बाई-एयर टेक्नोलॉजी वाला फिफ्थ जेनरेशन का एयरक्राफ्ट है। भारत में ही राफेल का निर्माण किया जाना है, यह एयरक्राफ्ट दसौल्ट एविएशन द्वारा बनाया जा रहा है और इस कंपनी के साथ अनिल अम्बानी की रिलायंस डिफेंस भी साझीदार है। 36 एयरक्राफ्ट की डील 59 हजार लाख करोड़ रुपये में तय हुई है। 

आतंकियों की मदद करने वालों को भी आतंकी मानकर ठोंका जाएगा, आर्मी चीफ ने दिया आदेश: पढ़ें

army-chief-bipin-rawat-news
New Delhi, 16 Feb: भारत के आर्मी चीफ बिपिन रावत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब कश्मीर में आतंकियों की मदद करने वाले हर नागरिक को एंटी नेशनल यानी आतंकियों जैसा ही समझा जाएगा और उसे ठोंकने से परहेज नहीं किया जाएगा, अब जो भी जोग सेना पर पत्थरबाजी करेंगे, पाकिस्तानी झंडे लहरायेंगे, ISIS के झंडे लहरायेंगे, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगायेंगे और आतंकियों को शरण देंगे, सेना इन्हें भी आतंकी मानेगी और कड़ी सजा देगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों की मददगारों के अलावा अगर कोई सेना के ऑपरेशन का विरोध करेगा प्रदर्शन करके कार्यवाही में बाधा डालेगा तो उन्हें भी आतंकी समझा जाएगा। 

ISRO ने पहली बार कर दिया दुनिया का सबसे बड़ा कारनामा, एक साथ भेज दिए 104 उपग्रह

isro-historical-work

श्रीहरिकोटा, 15 फरवरी: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार सुबह एक साथ 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया, ऐसा बड़ा काम आजतक दुनिया में नहीं हुआ था, प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बड़ी उपलब्धि के बाद ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई दी। उपग्रहों का प्रक्षेपण भारतीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिये किया गया। जिन उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया है, उनमें देश का पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काटरेसैट-2 सीरीज भी शामिल है। 44.4 मीटर लंबे और 320 टन वजनी रॉकेट पीएसएलवी-एक्सएल ने सुबह 9.28 बजे आकाश को चीरते हुए उड़ान भरी।

पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काटरेसैट-2 सीरीज का वजन 714 किलोग्राम है।

अन्य उपग्रहों में 101 नैनो उपग्रह हैं, जिनमें से इजरायल, कजाकस्तान, द नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक-एक और अमेरिका के 96 तथा भारत के दो नैनो उपग्रह शामिल हैं।

इन सभी उपग्रहों का कुल वजन लगभग 1,378 किलोग्राम है।

इसरो के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करते हुए आईएएनएस से कहा, "काटरेसैट उपग्रह पृथ्वी अवलोकन उपग्रह के काटरेसैट-2 सीरीज में चौथा उपग्रह है। इस सीरीज के तीन उपग्रह पहले ही पृथ्वी की कक्षा में हैं और दो अन्य का प्रक्षेपण किया जाना है। काटरेसैट-2 सीरीज के सभी छह उपग्रहों को प्रक्षेपित किए जाने के बाद काटरेसैट-3 सीरीज लॉन्च किया जाएगा।"

OMG, राहुल गाँधी ने कांग्रेस के बारे में ही चौंकाने वाला खुलासा कर दिया, देखें VIDEO

rahul-gandhi-exposed-congress-upa-government-biggest-scam
New Delhi, 13 Feb: कहते हैं जब पूत की कुपूत हो तो घर बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता, राहुल गाँधी अंजाने में कांग्रेस के बारे में ही खुलासे कर रहे हैं, वे रैलियों में खुद बताते हैं कि देश के 50 बड़े अमीरों ने 7.10 लाख करोड़ रूपया यानी करीब देश का आधार पैसा लोन ले रखा है और अब ये लोग लोन वापस नहीं करना चाहते, राहुल गाँधी मोदी पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि उन डिफाल्टरों का लोन माफ़ करना चाहते हैं जिन डिफाल्टरों को कांग्रेस ने लोन बांटा था। 

राहुल गाँधी खुद कहते हैं कि मोदी ने पिछले ढाई साल में 1.10 लाख करोड़ रूपया माफ़ कर चुके हैं जो कि गलत है, यह लोन माफ़ नहीं किया गया है बल्कि बट्टे खाटे में डाला गया है जिसका मतलब होता है कि अब ये रुपये व्यापार में नहीं हैं इसलिए इन्हें आर्थिक तंत्र से बाहर मान लिया जाय लेकिन जिन लोगों ने ये पैसे लिए हैं उनकी संपत्तियों को नीलाम करके या किसी अन्य माध्यम से वसूली की जाएगी। राहुल गाँधी इसे लोन माफ़ करना बताते हैं। राहुल आगे कहते हैं कि मोदी जी बचा हुआ 6 लाख करोड़ रूपया भी माफ करना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने नोटबंदी की है। 

यहाँ पर ये ध्यान देने लायक है कि कांग्रेस ने खुद देश के 50 बड़े डिफाल्टरों को 7.10 लाख करोड़ का लोन बांटा था और वो भी देश का करीब आधा रूपया। राहुल गाँधी खुद कहते हैं कि अब ये लोग रूपया लौटाना नहीं चाहते। अब सवाल तो यही उठेगा कि कांग्रेस ने ये लोन बांटे ही क्यों ? एक तरह तो वे कहते हैं कि मोदी अमीरों की सरकार है और दूसरी तरफ वे यह भी खुलासा कर रहे हैं कि कांग्रेस ने देश के 50 बड़े अमीरों को 7.10 लाख करोड़ रूपया बाँट दिया।

अब आप खुद सोचिये, भारत में करीब 20 लाख करोड़ रुपये RBI ने छापे हैं जिसमें से 7.10 लाख करोड़ रुपये कांग्रेस ने विजय माल्या जैसे ऐसे डिफाल्टरों को बाँट दिए जो अब लोन वापस नहीं करना चाहते, वापस इसलिए नहीं करना चाहते। यानी जब मोदी की सरकार आयी तो इनके पास केवल 12.90 लाख करोड़ रुपये ही बचे थे, अब इन रुपयों में देश का विकास कैसे होता इसलिए मोदी ने नोटबंदी करके उन डिफाल्टरों को बैंक में वापस पैसे जमा करने के लिए मजबूर कर दिया। इस वक्त सरकारी खजाने में वापस 20 लाख करोड़ रुपये आ चुके हैं इसलिए नोटबंदी सफल हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष मोदी सरकार ने 21.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पास किया है, जो इस बात का सबूत है कि मोदी सरकार को लूटे गए पैसे मिल चुके हैं लेकिन ये रुपये बैंकों में जमा हैं, अब चोरों से पूछा जाएगा कि भैया ये करोड़ों रुपये जो तुमने बैंक में जमा कराए हैं ये रुपये तुम्हारे पास कहाँ से आये। अगर जवाब ना दे पाए तो पैसे तो जब्त होंगे ही जेल की हवा भी कहानी पड़ेगी। यानी कांग्रेस ने जो खजाना लुटाया था मोदी ने उस खाने को केवल 50 दिन में बैंक में वापस जमा करवा लिया।