Showing posts with label India. Show all posts

सुप्रीम कोर्ट ने सिख विरोधी दंगों पर केंद्र सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट

supreme-court-ask-status-report-of-anti-sikh-riot-kendra-sarkar

नई दिल्ली, 16 जनवरी: सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) से स्थिति रिपोर्ट मांगी है। इस मामले की जांच के लिए 2014 में एसआईटी का गठन किया गया था।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति आर.बानूमती की खंडपीठ ने स्थिति रिपोर्ट मांगी। इस संदर्भ में याचिकाकर्ता एस. गुरलद सिंह कहलोन ने अदालत को बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल पूरी तरह से असफल रहा।

केंद्र सरकार ने इससे पहले अदालत को बताया था कि कुल 221 मामलों में से 21 मामलों की जांच की गई।

अदालत ने मामले की सुनवाई 20 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।

सिर्फ दो रुपये बाकी, मोदी सरकार कर लेगी कांग्रेस सरकार की बराबरी, पेट्रोल पहुंचा 71 पार

hindi-news-petrol-and-diesel-prices-increased-42-paise-1-03-rs

नई दिल्ली, 16 जनवरी: मोदी सरकार जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दामों में पूर्व कांग्रेस सरकार की बराबरी कर लेगी, पेट्रोल के दाम एक बार फिर से बढ़ चुके हैं, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 71.14 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.66 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 77.96 लीटर प्रति लीटर और चेन्नई में 70.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

मोदी सरकार पूर्व कांग्रेस सरकार से केवल 2 रुपये पीछे है और शायद अगली बार पेट्रोल के दामों में वृद्धि करके यह रिकॉर्ड छुवा जा सकता है। 

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन (आईओसी) ने पेट्रोल की कीमतों में 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 1.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जो सोमवार से प्रभावी हो गई। आईओसी ने बयान में कहा, "अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर को देखते हुए ये कीमतें तय की गई हैं।"

इस प्रकार दिल्ली में अब डीजल की कीमत 59.02 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 61.27 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 64.89 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 60.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

हम आरबीआई की स्वायत्तता, स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं : वित्त मंत्रालय

finance-ministry-said-we-respect-rbi-autonomy-and-freedom

नई दिल्ली, 14 जनवरी: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कर्मचारी संघों द्वारा केंद्रीय बैंक के कामकाज में सरकार के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ आवाज उठाने के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वह आरबीआई की स्वायत्तता और स्वतंत्रता का पूर्ण सम्मान करती है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "यह स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि सरकार आरबीआई की स्वायत्तता और स्वतंत्रता का पूर्ण सम्मान करती है।"

बयान में कहा गया है, "सरकार और आरबीआई के बीच जनहित के महत्व के मुद्दों पर कई बार सलाह-मशविरा किया जाता है, जहां ये विचार-विमर्श कानूनन अनिवार्य हैं, वहीं कई बार अनौपचारिक विचार-विमर्श भी किए जाते रहे हैं। कानूनन विचार-विमर्श के साथ परंपरागत तरीके से किए गए कानूनी रूप से गैर अनिवार्य विचार-विमर्श को आरबीआई की स्वायत्तता के उल्लंघन के रूप में नहीं लेना चाहिए।"

आरबीआई के कर्मचारियों ने शुक्रवार को आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल को एक पत्र लिखकर केंद्र सरकार द्वारा उसकी स्वायत्तता में कथित दखल को लेकर चिंता जताई थी। 

इस पत्र में पूछा गया है कि जैसा कि हाल ही में मीडिया रपटों से जानकारी मिली है कि वित्तमंत्री ने एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को करेंसी चेस्ट की निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त किया है। क्या यह सच है?

पत्र में कहा गया है, "अगर यह सच है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और आरबीआई की स्वायत्तता पर हमला है।"

कर्मचारी संघों ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी के बाद आरबीआई की कुप्रंबधन की चौतरफा आलोचना हो रही है, जिससे इसकी छवि को ऐसा नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।

अगर PM MODI बड़े ब्रांड हैं तो हिटलर और मुसोलिनी भी बड़े ब्रांड थे: राहुल गाँधी

rahul-gandhi-told-hitlar-and-musolini-also-big-brand-like-modi

नई दिल्ली, 14 जनवरी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज की टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत बड़े ब्रांड थे। 

गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर विज के वीडियो के साथ जारी एक पोस्ट में कहा, "हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत बड़े ब्रांड थे।"

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर एक नया विवाद पैदा करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी से बड़े ब्रांड हैं।

विज अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अंबाला में मीडियाकर्मियों से कहा कि खादी ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर पर महात्मा गांधी की फोटो की जगह मोदी का फोटो लगाए जाने के बाद अब नोटों पर से भी गांधी की फोटो हटाई जाएगी। 

विज ने कहा, "महात्मा गांधी का ऐसा नाम है, नोट के ऊपर चिपक गया जिस दिन से, नोट का अवमूल्यन हो गया। अच्छा किया है कि गांधी का हटा के मोदी का लगाया है। मोदी ज्यादा बेहतर ब्रांड नाम है और मोदी की फोटो लगने से खादी की 14 प्रतिशत बिक्री बढ़ी है।"

यह पूछे जाने पर कि मोदी सरकार द्वारा जारी किए गए नोटों पर भी महात्मा गांधी के छायाचित्र क्यों छापे जा रहे हैं? विज ने कहा, "हट जाएंगे धीरे धीरे।"

5 दिन पहले सेना के जवान कहे जाते थे 'वीर, बहादुर, हट्टे कट्टे' अब कहे जा रहे 'कमजोर और भुक्खड़'

indian-army-and-bsf-image-spoiled-by-tej-bahadur-and-others

New Delhi, 14 January: आपको शायद पता होगा कि भारतीय जवानों की पहचान ही उनकी लम्बाई, चौड़ाई और ताकत के आधार पर की जाती है, दूर से ही पता चल जाता है कि ये युवक फौजी है इसका कारण यह है कि सेना में बढ़िया खाना दिया जाता है जिसे खाकर हमारे जवान हट्टे कट्टे बन जाते हैं और दूर से ही पहचान लिए जाते हैं, अब आप बताइये अगर सेना के जवानों को बढ़िया खाना ही नहीं दिया जाता तो वे इतने हट्टे कट्टे कैसे रहते हैं, आज तक शायद ही कोई सूखा जवान किसी ने देखा होगा। 

अब तक सेना के जवानों की पहचान लंबाई, चौड़ाई, ताकत और बहादुरी से होती थी लेकिन अब वह जवान भुक्खड़ हो गए हैं, पांच दिन से दुनिया भारत पर हंस रही है और कह रही है कि भारत में सेना के जवानों को बढ़िया खाना ही नहीं दिया जाता, अब हमारे जवान बहादुर से भुक्खड़ हो हो गए हैं। दुनिया भर में भारतीय सेना, CRPF और BSF की हंसी उड़ाई जा रही है। जिन बहादुर जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी उन्हें भुक्खड़ समझा जा रहा है। अगर उन्हें कहना ही नहीं दिया जाता तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसे पराक्रम का काम कैसे कर रहे हैं।

इसका कारण यह है कि तेज बहादुर यादव नामक जवान ने सोशल मीडिया पर VIDEO पोस्ट कर दिया जिसमें कहा था कि सेना और BSF में बढ़िया खाना नहीं मिलता, दाल में हल्दी नहीं डाली जाती, जीरा नहीं डाला जाता, रोटियां जली होती हैं। हो सकता है कि एक दो जगह भ्रष्टाचार हो, हो सकता है कि एक दो जगह एक दो दिन, या एक हफ्ते बढ़िया खाना ना मिला हो। क्या इसका मतलब है कि पूरी दुनिया में भारत को बदनाम कर दिया जाए। क्या इस वजह से जवानों को बहादुर से भुक्खड़ बना दिया जाए।