Showing posts with label Haryana. Show all posts

युवती ने खट्टर से पूछा सवाल, सर सिर्फ स्मार्ट शहरों की लिस्ट में शामिल करेंगे या बनाएंगे भी

cm-manohar-lal-khattar-will-include-panchkula-in-smart-city-list

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पंचकूला शहर वालों को खुशखबरी सुनायी है. उन्होंने कहा कि वह पंचकूला को भी स्मार्ट शहरों की अगली लिस्ट में शामिल करवाना चाहते हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा - पंचकूला को स्मार्ट शहरों की अगली लिस्ट में शामिल करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी, इसमें जनता व नगर निगम का सहयोग भी आवश्यक है.

khattar-make-panchkula-smart-city

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले हरियाणा के हरियाणा और करनाल शहरों को स्मार्ट शहरों की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है. अगर फरीदाबाद की बात करें तो तीन साल बाद भी सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा सके हैं, हर जगह कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं, चोरी, दलाली, कमीशनखोरी, कब्जाखोरी, भ्रष्टाचार चरम पर है, अगर यही रफ़्तार रही तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में 100 साल से भी ऊपर लगेंगे.

यही सब देखकर एक युवती ने मुख्यमंत्री खट्टर से सवाल पूछा - सर सिर्फ स्मार्ट शहरों की लिस्ट में ही शामिल करते रहेंगे या स्मार्ट शहर भी बनायेंगे.

panchkula-smart-city-list

प्रद्युमन का केस लड़ने वाले वकील टेकरीवाल पर दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने किया हमला

sushil-kumar-tekriwal-attacked-by-people-bearing-delhi-police-wardi

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युमन की हत्या का पहला आरोपी बस कंडक्टर अशोक जेल से बाहर आ चुका है। बस कंडक्टर के बाहर आने के बाद पुलिस के ऐसे कई अधिकारियों पर सवाल उठाये जा रहे हैं जिन्होंने कंडक्टर को दोषी बनाया था.

यह केस और खतरनाक होता जा रहा है क्योंकि कल दिल्ली पुलिस की वर्दी पहले कुछ लोगों ने प्रद्युमन हत्याकांड का केस लड़ने वाले वकील टेकरीवाल पर जानलेवा हमला कर दिया. टेकरीवाल को शक है कि है ये हमला उन्ही लोगों ने करवाया है जो वर्तमान में पकडे गए छात्र को बचाना चाहते हैं और कंडक्टर को असली आरोपी बनाकर पुलिस को भी बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

एक जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित परिवार के अधिवक्ता सुशील कुमार टेकरीवाल पर शनिवार रात तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया। हमले में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता टेकरीवाल, पत्नी ममता और पुत्र रूपेन घायल हुए हैं।

हमलावरों ने टेकरीवाल से काफी देर तक मारपीट की और करीब 300 मीटर तक घसीटा। हमलावरों में दो लोग दिल्ली पुलिस की वर्दी में थे। माना जा रहा है कि तीसरा हमलावर भी पुलिसकर्मी ही था। टेकरीवाल ने एक हिंदी अखबार दैनिक जागरण को फोन पर बताया कि रात सवा नौ बजे वह पत्नी ममता और पुत्र रूपेन के साथ होटल अशोका से डिनर करके बाहर निकल रहे थे।

टेकरीवाल के अनुसार हमला करने वाला दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर है क्योंकि उसकी वर्दी पर तीन स्टार अंकित थे। दूसरे पुलिस वाले का नाम अजीम है। संभवतः वह कांस्टेबल था। तीसरा हमलावर सादे कपड़ों में था जिसकी वजह से वह उसे पहचान नहीं सके.

टेकरीवाल ने बताया कि संजीव कुमार यादव ने उन्हें सर्विस रिवाल्वर के बट से पीठ पर कई बार मारा। इतना ही नहीं, उसने उन्हें करीब 300 मीटर तक घसीटा। इस दौरान वह गालियां देते हुए कह रहा था कि तुमने प्रद्युम्न का केस अपने हाथ में क्यों लिया 

टेकरीवाल के अनुसार इन दोनों पुलिस वालों ने पत्नी ममता और बेटे को भी भद्दी-भद्दी गालियां दीं। दोनों पुलिस वालों ने टेकरीवाल से कहा कि तुम्हारी सारी वकालत झाड़ देंगे। अचानक हुए हमले के थोड़ी देर बाद टेकरीवाल जब थोड़ा संभले तो 100 नंबर पर फोन किया। थोड़ी देर बाद पुलिस होटल के पास पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। अपने ऊपर हुए इस अप्रत्याशित हमले से टेकरीवाल सदमे में हैं। फोन पर बात करते हुए उनकी आवाज कांप रही थी।

जाट भी नाराज, राजपूतों को भी किया नाराज, खट्टरजी ठोंककर रहेंगे BJP के ताबूत में अंतिम कील

haryana-cm-khattar-make-rajput-upset-bad-for-bjp-in-haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर काफी जिगरवाले हैं. रिश्क लेने में उनका कोई सानी नहीं है, जातिवाद तो उनके अजेंडे में ही नहीं है इसलिए भले ही अलग अलग समाज के लोग उनसे नाराज हो जाएं लेकिन वह जातिवाद को बढ़ावा नहीं देते. 

हरियाणा में बीजेपी से जाट समाज के लोग नाराज चल रहे हैं, कारण यह है कि जाट लोग बीजेपी से आरक्षण मांग रहे हैं लेकिन बीजेपी वाले उन्हें आरक्षण दे नहीं रहे हैं, एक बार देने का ऐलान किया था तो हाई कोर्ट ने उसपर रोक लगा दी और सर्वे कराने का आदेश दिया. अब जाट लोग फिर से आन्दोलन करने की तैयारी कर रहे हैं.

इसके अलावा संत रामपाल और गुरमीत राम रहीम के साम्राज्य को भी खट्टर सरकार ने तहस नहस कर दिया उसकी वजह से भी दोनों बाबाओं के लाखों भक्त खट्टर सरकार से नाराज हैं.

इन लोगों के नाराज होने के बाद भी खट्टर सरकार का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता था क्योंकि अन्य सामान्य वर्ग और राजपूत समाज के लोग बीजेपी के साथ थे लेकन कल खट्टर ने राजपूतों का अपमान करके राजपूत समाज को भी नाराज कर दिया.

ऐसा करके हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी है, आज राजपूत नेता सूरजपाल अमू ने खट्टर से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया, अब अधिकतर राजपूत भी खट्टर से नाराज हो गए हैं, निश्चित रूप से मुख्यमंत्री खट्टर का ये कदम हरियाणा में बीजेपी को बहुत कमजोर कर देगा. खट्टर को वैसे भी देश में बीजेपी का सबसे कमजोर मुख्यमंत्री कहा जाता है, उनके कण्ट्रोल में ना तो पुलिस है और ना ही नौकरशाह. अगर वे चाहते तो कुछ देर राजपूत नेताओं से मुलाकात करके उनकी बात सुन सकते थे लेकिन उन्होंने घमंड दिखाते हुए उन्हें समय देने के बावजूद भी मिलने से इनकार कर दिया.

खट्टर ने राजपूत नाराज हो चुके हैं, सोशल मीडिया पर लोगों ने खट्टर के खिलाफ तरह तरह की प्रतिक्रिया दी है, आप भी देखिये लोग क्या लिख रहे हैं.

rajpoot-leader-angry-with-haryana-cm-manohar-lal-khattar

खट्टर द्वारा राजपूतों का अपमान नहीं बर्दास्त कर पाए सूरजपाल अमू, दे दिया BJP से इस्तीफ़ा

suraj-pal-amu-resign-from-bjp-after-khattar-insult-rajpoot-leaders

पहले ऐसा लगता था कि पद्मावती का विरोध बीजेपी नेताओं द्वारा किया जा रहा है और बीजेपी इसका राजनीतिक फायदा लेना चाहती है लेकिन अब पद्मावती बीजेपी पर ही भारी पड़ रही है. कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजस्थान से आये राजपूत नेताओं को समय देने के बावजूद भी मिलने से इनकार कर दिया था, राजपूतों ने इसे अपमान के तौर पर लिया था.

आज इसी अपमान से दुखी होकर 22 वर्षों तक बीजेपी की सेवा करने वाले राजपूत नेता सूरजपाल अमू ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया. सूरजपाल अमू हरियाणा में बीजेपी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर पद पर थे और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे लेकिन हाल ही में उन्होंने पद्मावती विवाद में कूदकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. उन्होंने पद्मावती फिल्म के कलाकारों के सिरों पर 10 करोड़ का ईनाम घोषित करके नियमों का उल्लंघन किया था जिसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था हालाँकि इस नोटिस के बावजूद भी सूरजपाल अमू ने पार्टी में बने रहने की बात की थी.

अमू का संयम कल उस वक्त जवाब दे गया जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजपूत नेताओं से मिलने से इनकार कर दिया, खट्टर के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए सूरजपाल ने कहा - मुख्यमंत्री खट्टर हम लोगों से ऐसा बर्ताव नहीं कर सकते, मैं उनके व्यवहार की निंदा करता हूँ, मैं अब बीजेपी से जुड़ा नहीं रह सकता क्योंकि इन्होने एक तरह से हमारा अपमान किया है.

मोदी की खाल उधेड़ने की बात करने वाले तेज प्रताप यादव को बोले अनिल विज, ये नेता नहीं गुंडे हैं

anil-vij-told-lalu-son-tej-pratap-yadav-ye-neta-nahi-gunde-hain

हरियाणा के कद्दावर मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को गुंडा बताया है, उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता इतने हताश हो चुके हैं कि इनका अपने आप पर कोई नियंत्रण नहीं है, ये नेता गुंडों जैसी भाषा बोलते हैं, असल में ये नेता नहीं बल्कि गुंडे लगते हैं, राजनीति में ऐसी भाषा और शब्दों का इस्तेमाल करना कत्तई उचित नहीं है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने लालू यादव की सुरक्षा कम कर दी थी, उन्हें Z प्लस से Z श्रेणी की सुरक्षा में डाल दिया था, इसी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरे पिता को मारने की साजिश चल रही है, हम नरेन्द्र मोदी को जवाब देंगे, हम नरेन्द्र मोदी की खाल उधेड़वा लेंगे.

आपको बता दें कि इससे कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने ही बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बारे में कहा था कि मैं उनके घर में घुसकर मारूंगा, उनके बेटे की शादी बिगाड़ दूंगा.

आपको बता दें कि उससे भी एक दिन पहले लालू यादव की बेटी राबड़ी देवी ने पीएम मोदी के बारे में कहा था कि बिहार में उनका हाथ और गला काटने वाले बहुत लोग तैयार बैठे हैं, कितने लोगों को जेल में डालोगे.

लालू के परिवार के लोगों के ऐसे बयान सुनकर अनिल विज ने कहा कि ये नेताओं की नहीं बल्कि गुंडों की भाषा है, ये लोग इतने हताश हैं कि शब्दों पर नियंत्रण खो चुके हैं.