Showing posts with label Haryana. Show all posts

राम रहीम के लिए खुशखबरी, हाई कोर्ट पलट सकती है CBI कोर्ट का फैसला, हो सकते हैं बरी, पढ़ें क्यों

good-news-for-ram-rahim-high-court-may-change-cbi-court-verdict

गुरमीत राम रहीम पर दो महिलाओं ने चिट्ठी लिखकर रेप के आरोप लगा दिये, उनकी ना तो मेडिकल जांच हुई और ना ही कहीं अता पता है, राम रहीम को केवल हव्वा खड़ा करके 20 साल के लिए जेल भेज दिया गया, बाद में मीडिया ने उनके और उनकी दत्तक बेटी के बीच अवैध संबंधों की खबर बनाकर उन्हें बलात्कारी बाबा बता दिया लेकिन अब राम रहीम के लिए इलाहबाद हाई कोर्ट से खुश खबरी आयी है.

राम रहीम के खिलाफ पंचकूला की CBI कोर्ट ने फैसला सुनाया है और जांच भी CBI ने ही की थी, एक ऐसे ही मामले 'अरुषी-हेमराज मर्डर केस' में आज इलाहबाद हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. अरुषी के पिता राजेश तलवार और माता नुपुर तलवार को दोहरे हत्याकांड के आरोप में गाजियाबाद की CBI कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जांच भी CBI ने की थी और चार्जशीट भी CBI ने दायर की थी लेकिन आज CBI कोर्ट के फैसले को बदलकर राजेश तलवार और नुपुर तलवार को बरी कर दिया.

अगर राम रहीम भी आरुषी-हेमराज मर्डर केस को आधार बनाकर हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर करें तो उन्हें भी सभी आरोपों से बरी किया जा सकता है क्योंकि उनके खिलाफ भी कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं, उन्हें सिर्फ दो महिलाओं की चिट्ठियों के आधार पर 20 साल की सजा सुनाई गयी है. आज भी दोनों महिलायें छुपी हुई हैं.

आरुषी-हेमराज का कब हुआ था मर्डर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 मई 2008 को 14 वर्षीय आरुषी तलवार की उसके बेडरूम में हत्या कर दी गयी थी. उसका गला रेत दिया गया था और सर पर गहरे घाव के निशान थे, पुलिस ने पहले उसके दोस्त हेमराज पर शक जताया था लेकिन दूसरे ही दिन उसकी लाश भी छत से बरामद हुई थी. 

पुलिस पहले से ही यह मानकर चल रही थी कि अरुषी के माता पिता ने ही उसकी हत्या की होगी, उन्होंने अपनी जांच में यही लिखा, बाद यह सीबीआई को इस केस जांच करने का आदेश दिया, उन्होंने भी अपनी जांच रिपोर्ट में दोनों को दोषी माना जिसके बाद गाजियाबाद की CBI कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारवार की सजा सुना दी, दोनों को डासना जेल भेज दिया गया.

जेल में रहते हुए उन्होंने फिर से हाई कोर्ट में याचिका डाली, आज इस पर सुनवाई करते हुए दोनों को इस केस से बरी कर दिया गया.

हनीप्रीत इन्सान की पुलिस रिमांड तीन दिन बढ़ी, पूछताछ में सहयोग ना करने का आरोप

honeypreet-insan-police-remand-extended-for-three-more-day

पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजा था लेकिन पुलिस को अभी तक हनीप्रीत से कुछ भी हाथ नहीं लगा है, पुलिस ने आज हनीप्रीत को कोर्ट में पेश किया और उस पर पूछताछ में सहयोग ना करने का आरोप लगाया. पुलिस ने हनीप्रीत की रिमांड 7 दिन और बढ़ाने की मांग की लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन दिनों के लिए रिमांड बढ़ाई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा पुलिस पंचकूला हिंसा में हनीप्रीत के साजिश में शामिल होने का सबूत ढूंढ रही है, पुलिस का कहना है कि हिंसा के लिए डेरा आश्रम में साजिश की गयी थी जिसमें हनीप्रीत भी शामिल थी, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हनीप्रीत को छुपाने में किन लोगों ने सहयोग दिया था और हनीप्रीत किन लोगों के यहाँ रुकी थी. फिलहाल पुलिस खाली हाथ है.

पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने कहा है कि हनीप्रीत इन्सान अभी भी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. अगर हनीप्रीत ने जांच में सहयोग नहीं दिया तो कोर्ट से अनुमति लेकर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनीप्रीत इन्सान पुलिस ने 38 दिनों तक भागती रही थी, उसे 3 अक्टूबर को जीरकपुर के पास पंजाब बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया था. हनीप्रीत बाबा राम रहीम की दत्तक पुत्री है लेकिन दोनों पर अवैध संबंधों के आरोप भी लगे हैं जो हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने लगाए हैं. हनीप्रीत ने इन आरोपों का खंडन किया है और पिता पुत्री के रिश्ते को पवित्र बताया है.

हनीप्रीत ने उगला राज, कहाँ कहाँ रुकी फरारी के दौरान, पढ़ें

honeypreet-revealed-where-she-stayed-druring-farari-from-police

राम रहीम की प्यारी हनी ने अब पुलिसवालों के सामने राज उगलने शुरू कर दिए हैं, पुलिस ने हनीप्रीत से साफ़ साफ़ बोल दिया है कि या तो खुद उगल दो वरना नार्को टेस्ट करवाने पर आपकी अधिक फजीहत होगी. हनीप्रीत ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किये.

उन्होंने बताया कि कानून से भागने समय उन्होंने कुछ समय दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में गुजारे, पुलिस हनीप्रीत को हर उस स्थान पर लेकर जा रही है जहाँ जहाँ हनीप्रीत रुकी थी. कल हनीप्रीत को लेकर पुलिस भटिंडा भी गयी थी वहां पर उन्हें कुछ नहीं मिला क्योंकि घर का दरवाजा बंद करके लोग भाग चुके थे.

honeypreet-insan-exposed-news-in-hindi

आज पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने कहा कि हमारे पास समय कम है लेकिन हम कोर्ट में साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि हनीप्रीत भी पंचकूला हिंसा की साजिश में शामिल थी. फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई अहम सबूत नहीं मिले हैं लेकिन अगर कांग्रेसी नेताओं से हनीप्रीत के रिश्ते का खुलासा हो गया तो पुलिस वालों का काम हो जाएगा.

अब डेरा की महारानी हनीप्रीत का होगा नार्को टेस्ट, खुल सकती है कांग्रेसी नेताओं की पोल

haryana-police-planning-for-honeypreet-narco-test

दो महीनें पहले हनीप्रीत देना की महारानी हुआ करती थी, राम रहीम के साथ छाया बनकर चलती थी और सभी ऐशो आराम करती थी लेकिन अब वह जेल में पहुँच चुकी है, उसपर देशद्रोह जैसे गंभीर मामले दर्ज किये गए हैं, उसके कांग्रेसी नेताओं से भी संबंधों के आरोप लग रहे हैं, यह भी कहा जा रहा है कि पंजाब के किसी कांग्रेसी नेता ने ही उसे इतने दिनों तक छुपाया था और मीडिया से उसका इंटरव्यू करवाया था.

हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत की 6 दिनों तक पुलिस रिमांड मिली हुई है. पुलिस के पास समय नहीं है, पूछताछ में हनीप्रीत गोल मोल जवाब दे रही है, कल पुलिस उसे बठिंडा के एक ठिकाने पर लेकर गयी जहाँ पर वह कुछ दिनों तक रही थी लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. हनीप्रीत के लोग सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.

अब पुलिस ने भी ठान लिया है कि हनीप्रीत से सच उगलवाकर ही रहेगी इसलिए उसका नार्को टेस्ट कराने की प्लानिंग की जा रही है लेकिन इसके लिए कोर्ट से परमिशन लेना होगा. 

अभी तक जांच में पुलिस को हनीप्रीत के पास से 17 सिमकार्ड बरामद हुए हैं जिसमें से तीन विदेशी सिम भी हैं. SIM बदलकर हनीप्रीत अब तक अपने जानकारों से बात कर रही थी. अब पुलिस SIM CARD पर कॉल किये गए नंबरों की डिटेल निकलवाएगी जिससे पता चल जाएगा कि हनीप्रीत ने किन किन लोगों से बात की है और किस किस आदमी ने हनीप्रीत की मदद की है.

कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद ही कहा कि इस मामले में पंजाब पुलिस का रोल संदिग्ध है, ऐसा लग रहा है कि हनीप्रीत को इतने दिनों तक छुपाने और मीडिया से उसका इंटरव्यू कराने में पुलिस ने साथ दिया था. 

कुल मिलाकर यह मामला दिलचस्प होता जा रहा है, अगर नार्को टेस्ट में पंजाब पुलिस और कांग्रेसी नेताओं का नाम सामने आ गया तो पंजाब पुलिस के साथ साथ कांग्रेसी नेताओं की भी पोल खुल जाएगी.

हनीप्रीत को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भजा गया, पुलिस अब उगलवाएगी कई राज

honeypreet-sent-in-5-day-police-remand-in-panchkula-violence

पंचकूला कोर्ट से हनीप्रीत को करारा झटका लगा है. कोर्ट ने उसे 6 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले हरियाणा पुलिस ने कोर्ट ने 14 दिनों के रिमांड की मांग की, पुलिस की मांग का हनीप्रीत के वकीलों ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि जब कश्मीर में पत्थरबाज पुलिस कर्मियों और सैनिकों के खिलाफ साजिश करके उनपर पत्थर मारते हैं, हिंसा और आगजनी करते हैं तो उनके ऊपर देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया जाता लेकिन डेरा समर्थकों के हाथों में ना डंडे थे, ना हथियार थे, किसी पुलिस कर्मी को कोई चोट नहीं आयी, उसके बाद भी उन पर फायरिंग की गयी और हनीप्रीत पर देशद्रोह का झूठा केस लगा दिया.

पुलिस का कहना था कि हिंसा के लिए 17 अगस्त को डेरा में ही साजिश की गयी थी और उसमें हनीप्रीत भी शामिल थी, उसके इशारे पर ही पंचकूला में हिंसा भड़की और कई लोगों की जान गयी, इसके अलावा हनीप्रीत 38 दिनों तक पुलिस की गिरफ्त से भागती रही, हम इनको उन सभी स्थानों पर ले जाएंगे जहाँ जहाँ ये रही हैं, हम इनसे हर आदमी का नाम उगलवाएँगे जिन्होंने इनकी मदद की है. 

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना जिसके बाद हनीप्रीत को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया. हनीप्रीत पुलिस रिमांड में भेजने का आर्डर सुनकर रोने लगी, उसनें दोनों हाथों को जोड़कर कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूँ, मैं तो कोर्ट में सिर्फ इसलिए गयी थी क्योंकि हमने सोचा था कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा और हम जश्न मनाते हुए वापस लौट आयेंगे. पिताजी की सजा के बाद मैं डिप्रेशन में चली गयी. मेरी जान को भी खतरा था इसलिए मैं भागती रही और कानून सलाह लेती रही. इसके अलावा मैंने कोई गुनाह नहीं किया.

मॉल में चल रहा था ‘गंदा खेल’ पुलिस ने रंगे हाथों पकड़कर 9 महिलाओं, 5 पुरुषों को भेजा जेल

man-hattan-mall-sex-racket-busted-by-dcp-nit-astha-modi-faridabad

फरीदाबाद के एक बड़े मॉल में गन्दा खेल चल रहा था लेकिन फरीदाबाद पुलिस के हाथों ये खेल ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सका. कल शहर के सेक्टर-20 स्थित, मथुरा रोड स्थित मैन-हट्टन मॉल में DCP NIT आस्था मोदी और उनकी टीम ने छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने 14 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया जिसमें 9 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे. सभी लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने इन सभी  ऊपर कल रात्रि में ही मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस के अनुसार यह सभी लड़कियां कई महीनों से मॉल के अंदर ही मसाज पार्लर चला रही थी, मसाज पार्लर तो सिर्फ नाम का था, यह सभी लड़कियां मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के गोरखधंधे को चला रही थी.

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने 9 लड़कियों को हिरासत में लिया है और इनके साथ आपत्तिजनक हालत में मिले 5 लड़कों को भी गिरफ्तार कर लिया फिलहाल पुलिस ने सब के खिलाफ मामला दर्ज कर इनके और साथियों की तलाश शुरू कर दी है| हालांकि अभी पुलिस की गिरफ्त में मसाज पार्लर के मालिक नहीं आ पाए हैं।

पकडे गए युवाओं के नाम- 




  • राजीव पुत्र सुरेंद्र संजय कालोनी फरीदाबाद
  • विशाल पुत्र पोपसिंह भरतपुर राजस्थान
  • गजेंद्र पुत्र थानसिंह प्याला, बल्लबगढ़ फरीदाबाद
  • बाबे पुत्र निरंजन शाहपुर बल्लबगढ़
  • प्रदीप पुत्र रंगलाल राजीव कालोनी बल्लबगढ़

अब आजतक राम रहीम को नहीं बोलेगा 'बलात्कारी बाबा' सिर्फ दिखाएगा हनीप्रीत के आंसू, पढ़ें क्यों

aaj-tak-honeypreet-deal-fix-now-no-balatkari-baba-ram-rahim

जिस दिन राम रहीम को रेप मामले में दोषी ठहराया गया था उसी दिन से आजतक न्यूज़ चैनल ने राम रहीम को बलात्कारी बाबा बताना शुरू किया था, उसके बाद राम रहीम का जहाँ भी नाम लिखना होता था या बोलना होता था आजतक सिर्फ 'बलात्कारी बाबा राम रहीम' लिखता था. लेकिन अब से आज तक राम रहीम को बलात्कारी बाबा नहीं बोलेगा, अब यह चैनल सिर्फ हनीप्रीत के आंसू दिखाएगा, उसका वह बयान बार बार रिपीट करके दिखाएगा जिसमें वह कह रही है कि मेरे पापा निर्दोष हैं, हम दोनों में कोई गलत संबंध नहीं है, हमने हिंसा नहीं करवाया, कुछ शरारती लोगों ने हिंसा की, मैं तो अपना पापा के साथ गयी थी, वे बेगुनाह हैं, हमें न्याय पर पूरा भरोसा है, मेरे पापा बेगुनाह साबित होंगे, क्योंकि उन्हें सिर्फ दो महिलाओं की चिट्ठी के आधार पर सजा दी गयी है.

मैं गलत नहीं कह रहा हूँ, आज आजतक न्यूज़ चैनल ने सिर्फ यही खबर दिखाई है, एक बार भी राम रहीम के नाम में बलात्कारी बाबा नहीं लिखा, सिर्फ बाबा, या बाबा राम रहीम बोला. अब आज तक के लिए राम रहीम बलात्कारी बाबा नहीं हैं.

ऐसा लगता है कि आज तक और हनीप्रीत के बीच कोई डील हो गयी. आज तक ने चुपचाप हनीप्रीत का इंटरव्यू ले लिया और बलात्कारी बाबा से बलात्कारी हटाकर सिर्फ बाबा राम रहीम और उनकी लाडली बेटी हनीप्रीत का रट लगा रखा है.

हनीप्रीत ने आजतक को ढूँढा, हुई डील

हनीप्रीत का इंटरव्यू लेकर आजतक न्यूज़ चैनल वाले खुद को तीस मार खान समझ रहे हैं, ये कह रहे हैं कि जिसे 7 राज्यों की पुलिस नहीं ढूंढ पायी पायी उसे हमने ढूंढ लिया जबकि सच ये है कि आज तक वालों ने हनीप्रीत को नहीं ढूँढा बल्कि हनीप्रीत और डेरा आश्रम वालों ने खुद आजतक को ढूँढा है और हो सकता है कि राम रहीम और हनीप्रीत को बचाने के लिए आजतक से बहुत बड़ी डील की गयी हो लेकिन यह सब जांच का विषय है.

हनीप्रीत जुटाना चाहती है सहानुभूति

आपको बता दें कि हनीप्रीत खुद ही गिरफ्तार होने से पहले वीडियो के जरिये सहानुभूति जुटाना चाहती थी, कैमरे के सामने आकर रोना चाहती थी, आंसू बहाना चाहती थी ताकि लोग उसे निर्दोष मानें, उसनें राम रहीम को भी निर्दोष बताया. उसे एक मीडिया चैनल चाहिए था जो उसके आंसू पूरे देश वालों को दिखा सके, उसे सबसे आगे आजतक नजर आया और उन्होने आज तक से संपर्क कर लिया, हो सकता है कि आजतक वालों से बहुत बड़ी डील की गयी हो क्योंकि राम रहीम के पास अरबों रुपये हैं.

आज तक के पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने खुद बताया कि हमसे संपर्क करके चंडीगढ़ में एक जगह पर बुलाया गया, उसके बाद हमारे मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए गए, हमें लगा कि आज हम किसी बड़े आतंकवादी का इंटरव्यू लेने जा रहे हैं, हमें गाडी में बैठाकर हमारे सर पर कपड़ा डाल दिया गया. उसके बाद हमें एक सूनसान जगह पर ले जाया गया जहाँ पर एक गाडी में हमने हनीप्रीत का इंटरव्यू लिया.

हनीप्रीत और आजतक दोनों का फायदा 

अब आप बताइये, जब हनीप्रीत की तरफ से खुद ही आजतक वालों से संपर्क किया गया, इनके पत्रकारों को वे लोग खुद ही अपनी गाड़ी से हनीप्रीत के पास ले गए, इनके सर ढक दिए गए, इन्हें वापस भी लाकर छोड़ा गया. तो आज तक ने कैसे हनीप्रीत को ढूंढ लिया. असल बात यह है कि हनीप्रीत ने आज तक को ढूँढा है ताकि रो रो कर अपनी कहानी बता सके और आज तक वाले उसे ब्रेकिंग न्यूज़ बनाकर TRP बढ़ा सकें, इससे दोनों का फायदा होगा, आजतक वालों की TRP बढ़ेगी और इनकी जमकर कमाई होगी, मंहगे मंहगे विज्ञापन मिलेंगे दूसरी तरफ हनीप्रीत को भी रोने धोने और सहानुभूति हासिल करने का एक प्लेटफॉर्म मिल गया.

फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा ATM फ्रॉड गिरोह, पैसे निकालने में मदद करके लूट लेते थे पूरा पैसा

faridabad-police-arrested-atm-fraud-gang-active-in-faridabad

एक तरफ दुनिया हाई टेक हो रही है तो दूसरी तरफ चोर भी हाई टेक होते जा रहे हैं. फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ATM बूथ में भोले भाले लोगों के कार्ड अपने पास रखे फर्जी कार्ड से बदल लेते थे और उसके जाने के बाद उसके खाते से पूरा पैसा साफ़ कर देते थे, ये उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिन्हें ATM ऑपरेट करने या पैसे निकालने की जानकारी नहीं होती थी.

इस गिरोह को पकड़ने के लिए फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश एवं एसीपी क्राइम राजेश चेची के नेतृत्व में कार्य करते हुए निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ एवं उनकी टीम ने इस गिरोह को पकड़ लिया.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह मोटर साइकिल पर सवार होकर ATM के आस-पास घुमते रहते थे, उनकी गैंग का एक आदमी ATM बूथ के अन्दर रहता था, बाकी ATM से बाहर खड़े रहते थे, ये उन लोगों को अपना शिकार बनाते जिन्हें ATM चलाने का ज्ञान नहीं होता था.

अपराधियों ने बताया कि जब कोई व्यक्ति ATM से पैसे निकालने के लिए आता था तो अन्दर वाला व्यक्ति उसकी पैसे निकालने में मदद करता था लेकिन उन्हें बातों में उलझाकर उनका कार्ड अपने पास रखे उसी बैंक के कार्ड से बदल लेता था, उसके बाद ये उस व्यक्ति को कहते कि आपका कार्ड खराब हो रहा है. उस व्यक्ति के जाने के बाद ये उसके ATM कार्ड से पैसे निकाल लेते थे.

ATM फ्रॉड के अलावा ये लोग अन्य अपराध भी करते थे, जिस दिन ये ATM से पैसे नहीं लूट पाते थे, उस दिन लूट-पाट और चीना झपटी करते थे.

हरियाणा पुलिस ने बताया, कैसे किया हनीप्रीत को गिरफ्तार, अब क्या करेंगे हनीप्रीत के साथ

how-honeypreet-arrested-by-haryana-police-told-a-s-chawla

गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हनीप्रीत 38 दिनों तक पुलिस से भागती रही लेकिन आज हरियाणा पुलिस की स्पेशल SIT टीम के ACP मुकेश ने जीरकपुर पटियाला रोड पर गिरफ्तार कर लिया. हनीप्रीत के साथ एक और महिला को गिरफ्तार किया गया है, ये लोग इनोवा गाडी में थीं, पुलिस को कहीं से इनके बारे में सुराग लगा और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हरियाणा पुलिस के ACP मुकेश ने गिरफ्तार कर लिया.

पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने मीडिया को बताया कि कल हनीप्रीत को कोर्ट मे पेश करके रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी और उनके 25 तारीख को पंचकूला में हिंसा के बारे में पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि हनीप्रीत 38 दिनों तक जिनके यहाँ भी रही, जिन लोगों ने उनकी मदद की, उन सभी से पूछताछ की जाएगी.

इससे पहले हनीप्रीत का आज तक न्यूज़ चैनल को दिया इंटरव्यू वायरल हो रहा था, पुलिस पर हनीप्रीत को गिरफ्तार करने का भारी दबाव था, हनीप्रीत को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया और हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया क्योंकि राम रहीम का मामला हरियाणा में चल रहा है.

सबसे बड़ी खबर, हनीप्रीत को पुलिस ने किया गिरफ्तार

honeypreet-insan-arrest-by-haryana-police-breaking-news-in-hindi

गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले हनीप्रीत का आज तक न्यूज़ चैनल को दिया इंटरव्यू वायरल हो रहा था, पुलिस पर हनीप्रीत को गिरफ्तार करने का भारी दबाव था, हनीप्रीत को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया और हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया क्योंकि राम रहीम का मामला हरियाणा में चल रहा है.

कहा जा रहा है कि पुलिस हनीप्रीत को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी और उसे सफाई का पूरा मौका देगी. इससे पहले हनीप्रीत दिल्ली में अपने वकील से मिली थी और उससे कानूनी सलाह ली थी. इस सम्बन्ध में दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी डाली गयी थी लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका को रिजेक्ट करते हुए हनीप्रीत को पुलिस के सामने सरेंडर करने और जमानत के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जाने की सलाह दी थी.

इसके बाद हनीप्रीत ने आज तक को इंटरव्यू दिया और खुद को निर्दोष बताया. उन्होने अपने पापा राम रहीम को भी निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि सिर्फ दो महिलाओं की चिट्ठियों के आधार पर मेरे पापा को सजा सूना दी गयी, हजारों महिलाओं की बात नहीं बल्कि दो चिट्ठियों को सच माना गया. मेरे पापा निर्दोष हैं और जल्द ही बेगुनाह साबित होंगे. उसनें गुरमीत राम रहीम के साथ किसी भी अवैध सम्बन्ध से इनकार किया और इसे झूठ बताया.

अरेस्ट किये जा सकते हैं हनीप्रीत का सीक्रेट इंटरव्यू लेने वाले आजतक के कई पत्रकार, पढ़ें क्यों

aaj-tak-journalist-may-be-arrested-for-honeypreet-secret-interview

आज तक के पत्रकारों ने देशद्रोह की आरोपी हनीप्रीत का सीक्रेट इंटरव्यू लिया है. आज तक के बारे में कहा जा रहा है कि जिसे 7 राज्यों की पुलिस नहीं ढूंढ पायी उसे आज तक के पत्रकारों ने ढूंढ लिया. पुलिस को अभी भी हनीप्रीत का कुछ अता पता नहीं है जबकि आज तक के पत्रकारों ने उसे ढूंढ भी लिया, उनका इंटरव्यू भी ले लिया और अब टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़ दिखाकर TRP बढ़ा रहे हैं.

पुलिस के पास अब हनीप्रीत को ढूँढने का सिर्फ एक रास्ता है वह है आज तक के पत्रकारों से उगलवाना. ऐसा करने के लिए आज तक के पत्रकरों को अरेस्ट भी किया जा सकता है और उनके कॉल डिटेल निकाले जा सकते हैं क्योंकि हनीप्रीत ने इन लोगों से जरूर फोन के जरिये संपर्क किया होगा.

आज तक के पत्रकारों को बताना ही पड़ेगा कि उन्होंने हनीप्रीत को कैसे ढूँढा, उनसे कैसे संपर्क किया गया, इंटरव्यू कहाँ पर लिया गया, हनीप्रीत के साथ और कौन कौन थे. 

अगर आजकल में हनीप्रीत ने हरियाणा पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया तो आज तक के पत्रकर बुरे फंस सकते हैं क्योंकि कानून तोड़ने वालों से चुपचाप इंटरव्यू लेना और पुलिस वालों से जानकारी छिपाना भी कानून के खिलाफ है. हाँ अगर आज तक के पत्रकारों को किडनैप करके ले जाया गया होता तो ये बच सकते थे.

आजतक का कमाल, 7 राज्यों की पुलिस नहीं ढूंढ पायी लेकिन आजतक वालों ने हनीप्रीत को ढूंढ लिया

aaj-tak-news-searched-honeypreet-out-but-not-haryana-police

आज तक न्यूज़ चैनल वालों ने कमाल कर दिया है. सात राज्यों की पुलिस अब तक हनीप्रीत को नहीं ढूंढ पायी लेकिन आज तक वालों ने हनीप्रीत को ढूंढ लिया. हनीप्रीत ने आज तक को दिए इंटरव्यू में खुद को और अपने पापा राम रहीम को बेकसूर बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे पापा बेगुनाह हैं और उन्हें आगे न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैं और मेरे पापा कानून और कोर्ट का सम्मान करते हैं और इसीलिए हम लोग कोर्ट में गए थे, हम लोगों ने सोचा था कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा और हम शाम तक घर वापस आ जाएंगे लेकिन जब फैसला मेरे पापा के खिलाफ आया तो हमारा दिमाग काम करना बंद कर दिया, मैं डिप्रेशन में चली गयी.

जब उनपर देशद्रोह के मामले पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मैं कैसे देशद्रोही हो सकती हूँ, मैं तो अपने पापा के साथ देशभक्ति की बातें करती थी, हम तो देश के लिए जीने मरने की बातें करते थे, हमें देशभक्ति पर कई फ़िल्में बनाईं थी, मैंने आज तक एक चींटी भी नहीं मारी लेकिन मुझपर देशद्रोह का मामला दर्ज करा दिया गया.

उन्होंने कहा कि हनीप्रीत को इस तरह से प्रस्तुत किया गया है कि मुझे खुद भी उस हनीप्रीत से डर लगने लगा है, मैं इतनी डर से आज आगे बढ़ी हूँ कि मेरी मेंटल स्थिति ठीक नहीं है, मैं बता नहीं सकती हूँ कि मेरी क्या हालत है. उन्होंने कहा कि मैं तो एक बेटी होने के नाते उनके साथ कोर्ट में गयी थी, क्या कोर्ट में जाकर मैंने कोई गुनाह कर दिया, कोर्ट में जाने से ही मैं देशद्रोही हो गयी. मुझे परमिशन मिली थी तभी तो मैं वहां पर गयी थी. कुछ शरारती लोगों ने अगर गलत काम कर दिया तो उसके लिए मुझे क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मैंने कहाँ कहा कि तुम लोग दंगे करो, मैं तो वहां पर बोली ही नहीं, कोई भाषण ही नहीं दिया, सजा मिलने के बाद हमारा दिमाग खुद ही डिप्रेशन में चला गयी थी.

राम रहीम के साथ अवैध संबंधों पर बात करते हुए हनीप्रीत ने कहा कि मुझे समझ में ही नहीं आ रहा है कि एक बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को क्यों इतना उछाला जा रहा है, बाप बेटी का रिश्ता तो पवित्र रिश्ता होता है, मेरे डर का यही सबसे बड़ा कारण था कि हनीप्रीत के बारे में क्या बोला जा रहा है, हनीप्रीत यह बताते हुए रो पड़ीं. इन लोगों ने एक बाप-बेटी के रिश्ते को इतना तार तार कर दिया. क्या एक बाप अपनी बेटी के सर पर हाथ नहीं रखता, क्या एक बेटी अपने बाप से प्यार नहीं करती, इन्होने ऐसा क्या देख लिया, इन्हें ऐसा क्या सबूत मिल गया जो इन्होने मेरे पर ये इल्जाम लगाया.

रिपोर्टर ने कहा कि यह इल्जाम तो आपके डेरे के कुछ लोग और खासकर विश्वास गुप्त ने लगाया. इसपर हनीप्रीत ने कहा कि उन्हें कौन जनता है, वो कोई नहीं हैं, उनके बारे में मैं बात ही नहीं करना चाहती.

उन्होंने कहा कि डेरा में नरकंकाल मिलने की बात कही जा रही है क्या नरकंकाल मिला, क्या किसी महिला से आगे आकर मेरे पिता के खिलाफ बयान दिया. सिर्फ दो महिलाओं की चिट्ठी के आधार पर उन्हें गुनहगार ठहरा दिया गया. क्या चिट्ठी के आधार पर ऐसी सजा दी जा सकती है, कोर्ट ने हजारों महिलाओं की बात नहीं सुनी और सिर्फ दो चिट्ठियों के आधार पर मेरे पापा को सजा दे दी, मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

अंत में हनीप्रीत ने कहा कि मैं भी निर्दोष हूँ, मेरे पापा भी निर्दोष हैं, एक दिन जरूर यह सामने आयेगा. मेरा और मेरे पापा का रिश्ता विल्कुल बाप बेटी का पाक रिश्ता है, मैं सबको यह कहना चाहूंगी कि हमारे समाज वाले झूठी बातों पर यकीन ना करें. यह सब बताते हुए हनीप्रीत काफी रो रही थीं, उनकी हालत सही नहीं लग रही थी.

सामने आयी हनीप्रीत, बोली, पापा के साथ नहीं हैं गलत संबंध

honeypreet-said-she-has-not-illegal-relation-with-papa-gurmeet

रेप के दोषी राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत सामने आ गयी है और आज सरेंडर भी करने वाली है लेकिन उसनें आजतक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पापा और मेरे बीच किसी भी तरह के गलत संबंध नहीं हैं, कुछ लोगों द्वारा बाप-बेटी के रिश्ते को तार तार किया गया है, क्या एक पिता अपनी बेटी के सर पर प्यार से हाथ नहीं रख सकता, क्या एक बेटी अपने पिता से प्यार नहीं कर सकती. हम दोनों के बीच गलत अफवाह फैलायी गयी. 

जब हनीप्रीत से उसके पूर्व पति विश्वास गुप्ता के बारे में बात की गयी और उससे कहा कि यह आरोप तो आपके पति ने लगाया है तो उसनें कहा कि मैं विश्वास गुप्ता के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती, जो भी कहा गया है सब झूठ है.

मेरे पापा बेगुनाह हैं: हनीप्रीत

गुरमीत राम रहीम की सजा पर बात करते हुए हनीप्रीत ने कहा कि मेरे पापा बेगुनाह हैं, उनके खिलाफ अफवाह फैलाकर सिर्फ के ख़त के आधार पर उन्हें सजा दे दी गयी, क्या आश्रम में नरकंकाल मिले, क्या आरोप लगाने वाली लड़कियां मिलीं, हजारों लड़कियों की बात नहीं सुनी गयी और सिर्फ एक ख़त के आधार पर उन्हें सजा दे दी गयी. वे बेगुनाह हैं और आने वाले समय में बेगुनाह साबित होंगे, हमें न्याय पर पूरा भरोसा है.

सड़क बनाने में खूब लूट रहे हैं फरीदाबाद के BJP नेता, इसलिए बढती जा रही कांग्रेस की ताकत

faridabad-bjp-leader-looting-congress-power-increasing-hindi-news

फरीदाबाद की जनता ने बीजेपी पार्टी को लोकसभा में भी दिल खोलकर वोट दिए और विधानसभा में भी छह में से तीन सीटें देकर हरियाणा में सरकार बनाने में मदद की, लोकसभा चुनावों में यहाँ के लोकसभा उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर को पांच लाख से भी अधिक वोटों से विजयी बनाया गया था. फरीदाबाद की जनता ने बीजेपी नेताओं को जितना वोट दिया, ये जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, अब शहर में नगर निगम के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, सबसे अधिक पैसा सीमेंटेड सड़कें बनाने में लूटा जा रहा है, सभी सड़कों पर घटिया मैटेरियल मिलाकर सरकार को जमकर चूना लागाया जा रहा है. लगभग सभी बीजेपी विधायक ये काम कर रहे हैं और बडखल विधानसभा में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहा है. बल्लभगढ़ में भी ऐसा ही हो रहा है.

फरीदाबाद के बीजेपी नेता जितना भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी कर रहे हैं जनता उनसे उतनी ही दूर हो रही है क्योंकि घटिया सीमेंटेड सड़कों ने इनकी पोल खोल दी है, कोई भी नयी सड़क देखकर समझ जाता है कि इनमें घटिया सामग्री मिलाई गयी है. अब जिले में कांग्रेस मजबूत हो रही है. आज कांग्रेस ने बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में किसान और मजदूर रैली का आयोजन जिसमे भीड़ आयी, कल खट्टर दशहरा मैदान में आये थे तो उनको देखने उतनी भीड़ नहीं आयी जितना आज हुड्डा को देखने आयी, इसी से जाहिर हो गया कि कांग्रेस मजबूत हो रही है.

आज रैली में भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि भाजपा जन विरोधी सरकार है, इनके शासन में आम जन को आर्थिक संकट में धकेल दिया है, सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है, इनकी सरकार में सिर्फ अम्बानी और अदानी का भला हो रहा है. आइये हम सब मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकें.

किसानों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान वर्ग के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जो आजादी से पहले भी नहीं थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद कांग्रेस शासनकाल में किसानों को लूट से बचाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित हुआ था, जो समय के साथ बढ़ता भी गया। लेकिन अब भाजपा राज में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसानों की अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बेचनी पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों की इस तरह की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें लामबन्द कर जागरूक करने का काम करती रहेगी। 

उन्होंने कहा कि गत चुनावों में भाजपा नेताओं ने जनता से अच्छे दिनों का वायदा किया था और धरातल पर सरकार कुछ अच्छा नहीं कर पाई तो लोगों को भ्रमित करने के लिए नया पैंतरा फैंक रही है कि वो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 2022 तक इन्तजार करें। कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ जनता भी यह जानना चाहती है कि सरकार 2019 तक क्या करने वाली है ? लोगों के सामने सरकार की तस्वीर यह है कि उसने आमजन के लिए केवल तकलीफें बढ़ाई जबकि अपने चुनिंदा भाजपा के लाडले व्यवसायी घरानों की सम्पत्ति में आश्चर्यजनक बढ़ौतरी का मार्ग प्रशस्त किया। एक वर्ष में मुकेश अम्बानी की सम्पत्ति में 97 हजार करोड़ व गौतम अडानी की सम्पत्ति में 30 हजार करोड़ रूपये का इजाफा इसका जीता जागता उदाहरण है।

रावण को धूल-मिट्टी-रेत में खड़े देखकर खट्टर को आया तरस, मैदान की खूबसूरती के लिए दिए डेढ़ करोड़

cm-manohar-lal-give-rs-derh-crore-for-dussehra-maidan-faridabad

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में मुख्य अतिथि के तौर पर तीर चलाकर रावण का दहन किया लेकिन मैदान पर हर तरफ धूल मिटटी और रेत दिख रही थी, इस मैदान पर लोगों का चलना भी मुश्किल था, इस मैदान में फरीदाबाद के लोग कार चलना सीखते हैं इसलिए मैदान पर रेत और धुल हो चुकी है. हर साल रावण इसी धूल और मिटटी में खड़ा होता है.

इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विजयदशमी समारोह के मुख्य अतिथि थे लेकिन वे रावण की इतनी बड़ी बेइज्जती नहीं देख पाए. आखिरकार रावण लंका का राजा था, उसके पास सोने का महल था लेकिन उसको धूल के गंदे मैदान में जलाया जाना खट्टर को पसंद नहीं आया. उन्होने तुरंत फरीदाबाद प्रशासन को डेढ़ करोड़ रुपये की मदद करके कहा कि इस मैदान को खूबसूरत बनाओ, चारों तरफ चारदीवारी बनाकर इसपर घास लगाओ. यहाँ पर मैदान के चारों तरफ स्टेडियम की भांति सीट, रंगीन लाइट और मखमली घास लगाई जाय ताकि अगली बार रावण को भी उचित मान सम्मान मिल सके क्योंकि राम ने रावण को मारने के बाद कहा था कि तुम्हें भी उतनी ही मान सम्मान मिलेगा जितना मुझे मिलेगा. मरते समय रावण ने जय श्री राम बोलकर अपने पापों को ख़त्म कर दिया था.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से दशहरा मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव-2017 कार्यक्रम के दौरान की। इस दौरान उन्होंने मंच से तीर चलाकर रावण का पुतला दहन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा उत्सव भारत देश में मनाए जाते हैं। ऐसे उत्सवों से देश की एकता और अंखडता की मजबूती की झलक दिखाई पड़ती है। देश के हर भाग में कोई न कोई उत्सव मनाये जाने का कार्यक्रम रहता है। दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। इस पर्व से पूर्व सभी जगहों पर रामलीलाओं का मंचन होता है। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीलाओं का मंचन किया जाता है। अन्याय पर न्याय की विजय के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व पर सभी लोग शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लें।

फरीदाबाद में स्वयंसेवकों ने किया पथसंचलन, आसुरी शक्तियों का विनाश करने का लिया संकल्प

faridabad-rss-swayamsevak-pathsanchalan-on-vijayadashmi-news

फरीदाबाद 30 सितंबर। दशहरा के उपलक्ष पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने स्थापना दिवस के रूप में शस्त्र पूजन किया और उसके उपरांत पथसंचलन किया। जिसमें शामिल हर आयु वर्ग के स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में बैंड की धुन पर कदम ताल करते हुए पंक्तिबद्ध चले। पथसंचलन जिन जिन गलियों से निकला तो चौक चौराहों पर खड़ी महिलाओं एवं सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

विवेकानंद नगर द्वारा बडखल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत कार्यवाह डॉक्टर देव प्रकाश भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू जागरण एव संगठन के माध्यम से आसुरी शक्तियों का विनाश कर रामराज्य की स्थापना कर भारत माता को पुन विश्व गुरू के  सिंहासन पर सुशोभित करना ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एकमात्र लक्ष्य है। धर्म की अधर्म पर सत्य की असत्य पर जीत के रूप में मनाए जाने वाले विजयी दशमी के दिन सन् 1925 में इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघ की स्थापना डॉक्टर हेडगवार जी द्वारा की गई थी। विगत 92 सालों से संघ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

अगवानपुर विनय नगर चौक पर तिलपत नगर द्वारा पथसंचलन में उत्तर क्षेत्रिय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। सिंघल ने अपने संबोधन में संघ की स्थापना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जब सभी सच्चाई, स्वच्छता के भाव के साथ चरित्रवान होंगे तभी राम राज्य स्थापित होगा। इसी विचार धारा को लेकर संघ आगे बढ रहा है। विश्व का सबसे बडा स्वयं सेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ है। समाज में सकारात्मक कार्य करने के लिए संगठित होना जरूरी है।

शिवाजी नगर द्वारा त्रिखा कालोनी के पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बल्लभगढ जिला संघ संचालक चंद्रशेखर, विभाग बोद्धिक प्रमुख गोपाल शर्मा उपस्थित रहे। चंद्रशेखर ने अपने संबोधन मेें कहा कि चीनी सामान का बहिष्कार कर हम अपने देश के व्यापार, संस्कृति को खत्म होने से बचा सकते हैं। स्वदेशी अपनाने से जहां हमारा राष्ट्र शक्तिशाली एवं समृद्ध होगा वहीं हमारी भारतीय संस्कृति को बढावा मिलेगा।  

बौद्धिक प्रमुख गोपाल शर्मा ने कहा कि आज हमारे युवाओं को भ्रमित करने की चीन हरसंभव प्रयास कर रहा है। हमे अपनी युवा पीढी को चाईना मोबाइल से बचाना है। चीन हमारे राष्ट्र के गौरव युवाओं को पथभ्रमित कर बहुत बडा नुकसान भारत को पहुंचा रहा है। चाइनीज वस्तुओं को प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होना चाहिए।

सिटी पार्क में जिला बल्लभगढ द्वारा आयोजित पथसंचलन में मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह संतोष जी मौजूद रहे। फरीदाबाद विभाग के फरीदाबाद पूर्वी महानगर, फरीदाबाद पश्चिमी महानगर, बल्लभगढ़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न कार्यक्रम 23 स्थानों पर हुए जिसमें शस्त्र पूजन के उपरांत हुए पथसंचलन में लगभग 3 हजार स्वयं सेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विनोद, जय किशन, राजेश माहेश्वरी, राजेंद्र जैन, राजेंद्र गोयल, चुन्नी लाल गर्ग, संजय अरोड़ा, माधव, सुनील मिश्रा, हरीश गर्ग, जयपाल, जितेंद्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शहर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

फरीदाबाद सेक्टर 7 में स्वयंसेवकों ने किया पथसंचलन और शस्त्र पूजा

faridabad-sector-7-rss-workers-pathsanchalan-shastra-pooja

आज दिनांक 30-9-2017 को सेक्टर-7 ए ब्लॉक के पार्क में संघ का स्थापना दिवस दयानन्द नगर शाखा ने मनाया. इस कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन से हुई इसमें मुख्य वक्ता  के रूप में जमुना प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन धर्म की अधर्म पर जीत के रूप  में मनाया जाता है, यह शस्त्र पूजन पहले से ही चला आ रहा है, ऋषियों ने कहा था कि धर्म की रक्षा  के लिए  शस्त्र  जरूरी हैं.

जमुना प्रसाद ने कहा कि संघ के छह उत्सवों में यह उत्सव बड़ा महत्व का है,  युग - युग में देव-दानव दोनों पृथ्वी पर आते हैं, दानव देश का विनाश करते हैं जबकि देव शक्ति देश को बचाती है. इस देश के दो दानव 1947 में पाकिस्तान एवं 1949 में चीन पैदा हुए, हमें दोनों से लड़ना है और जनता के सहयोग से पूरे जोर से उनका  मुकाबला  करना है. चीन हमारे बाजार को बर्बाद कर रहा है,  हमें उससे कड़ा मुकाबला करना है.

आपको बता दें कि आज का यह पथसंचलन 2. 5  किलोमीटर का था. आरएसएस के स्वयं सेवक जहाँ से भी गए लोगों ने फूलो से वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया इस संचलन में सभी वर्ग के लोग थे.

कार्यक्रम में जयकृष्ण, इंदुशेखर शास्त्री एवं अन्य वरिष्ठ व्यक्ति मुख्य तौर पर  उपस्थित थे.  फरीदाबाद पूर्व महानगर के आठ नगर में भी यह कार्यक्रम मनाया गया. अन्य नगरो में गोविंद, विनोद, राजेश ,उमेश,  पंकज, दीपक, हरीश  मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद थे. इस अवसर पर  स्वयंसेवको की संख्या 788 थी.

हरियाणा के सबसे अच्छे लोगों के शहर फरीदाबाद में दशहरा मनाएंगे CM मनोहर लाल खट्टर

cm-manohar-lal-khattar-will-celebrate-faridabad-dussehra-ground

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सबसे अच्छे लोगों के शहर फरीदाबाद में विजय दशमी का त्यौहार मनाने का निर्णय किया है, इससे पहले उन्हें दशहरा मैदान में आयोजित समारोह का चीफ गेस्ट बनाया गया, उन्हें निमंत्रण दिया है जिसे उन्होंने अस्वीकार नहीं किया और शहर के लोगों को खुश कर दिया. 

आपको बता दें कि फरीदाबाद सबसे अच्छे लोगों का शहर इसलिए है क्योंकि इस शहर में जाट आन्दोलन के समय हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आयी, इसके अलावा हाल ही में राम रहीम प्रकरण में भी शहर विल्कुल शांत रहा, यहाँ पर ऐसी नौबत कभी नहीं आयी जब यहाँ पर इन्टरनेट और टीवी बन करनी पड़े, बिजली गुल करनी पड़े, हाल ही में राम रहीम प्रकरण में राज्य के सभी शहरों में इन्टरनेट सेवायें बंद रहीं लेकिन फरीदाबाद में सब कुछ चलता रहा, यही हालत जाट आन्दोलन के समय थी जब फरीदाबाद एकदम शांत था, इसीलिए फरीदाबाद को सबसे अच्छे लोगों का शहर कहा जाता है.

जैसे ही मनोहर लाल के कार्य्रकम में शामिल होने की अधिकारिक घोषणा की गयी दशहरा मैदान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया, हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है, कई जगह बैरिकेट लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री के लिए मैदान के सामने स्टेज भी बनाया गया है जहाँ पर वे लोगों को संबोधित भी करेंगे.

एनआईटी फरीदाबाद की डीसीपी आस्था मोदी ने पत्रकारों बातचीत करते हुए बताया की पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है, इस मैदान में जहाँ तीन तरफ से पब्लिक आएगी  वहीँ मैदान के एक तरफ वीआईपी द्वार बनाया जा रहा है जहाँ से सीएम और वीवीआईपी लोग दाखिल होंगे। 

उन्होंने बताया की इसके अलावा मैदान के आस पास की मुख्य सडक़ो पर बेरिकेड्स भी लगाए जा रहे है और उनकी कोशिश रहेगी की आम लोगो को इस त्यौहार को लेकर कोई परेशानी ना आये. उन्होंने जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

गौरतलब है की इस मैदान में करीब पचास हजार लोग हर साल दशहरा देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आते है जिसमे एनआईटी और बडख़ल विधान सभा क्षेत्र के लोग शामिल है।  लेकिन इस बार अचानक सीएम के आने की घोषणा से पुलिस के भी हाथ पाँव फूले हुए है और बहुत ही कम समय में पुलिस को सुरक्षा के इंतजाम करने पड़ रहे है. इस बार सीएम के आने के कारण लोग अपने वाहन मैदान के पास नहीं ले जा पाएंगे और उन्हें इस मैदान तक पहुंचने के लिए पैदल ही आना पडेगा।  

आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब दशहरा का त्यौहार जिला प्रशासन मना रहा है, इससे पहले दशहरा रामलीला कमेटी मनाती थी लेकिन राजनीतिक विवाद की वजह से जिला प्रशासन ने खुद ही दशहरा मनाने और रावण जलाने का निर्णय किया है, पिछले साल विवाद की वजह से इस मैदान में रावण जल ही नहीं पाया था लेकिन इस बार शायद ऐसा नहीं होगा क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद ही समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

एक दिन में राम रहीम अपने भक्तों के साथ सिर्फ खाना खाकर कमाता था 75 लाख रुपये, पढ़ें कैसे

how-gurmeet-ram-rahim-earn-money-from-his-bhakt-best-hindi-news

डेरा सच्चा सौदा के रेपिस्ट बाबा राम रहीम के बार में अभी भी एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं, आज राम रहीम जेल में बंद होकर सिर्फ 20 रुपये दिहाड़ी कमा रहा है लेकिन एक दिन ऐसा भी था जब राम रहीम अपने भक्तों के साथ होटल में बैठकर खाने के लिए 20-25 हजार रुपये वसूलता था और ढाई सौ लोगों के साथ एक ही समय में 75 लाख रुपये कमा लेता था.

राम रहीम के बारे में बताया जा रहा है कि उसनें आश्रम में ऐसा मायाजाल बिछा रखा था कि हर तरफ से पैसा बरसता था. खाने में भी पैसा, पीनें में भी पैसा, छूने में भी पैसा. उसके आश्रम से निकली गुड़ की एक टोकरी भी ढाई करोड़ रुपये की होती थी. देखते ही देखते राम रहीम ने अरबों खरबों रुपये की संपत्ति बना ली लेकिन अब उसकी संपत्तियों के पीछे ED और इनकम टैक्स पड़ चुके हैं.

आज उसकी देशी और विदेशी संपत्ति को लेकर ED ने जांच शुरू कर दी, उसके विदेशी चंदो, चंदा देने वालों और फिल्मों में पैसा लगाने वालों की भी जांच होगी, पता लगाया जाएगा कि विदेश में उसके किन किन लोगों से सम्बन्ध है.

यह भी खबर आ रही है कि डेरा आश्रम में फाइव स्टार होटल के कमरों में ठहरने वालों से एक रात के लिए डेढ़ लाख रुपये वसूले जाते थे, कई लोग विदेश से भी आकर उसके होटल में ठहरते थे, बाहर से आने वालों को राम रहीम की BMW कारें होटल से पिक करके लाती थीं. 

यह भी पता चला है कि राम रहीम अपनी फिल्मों को जब डेरा के थिएटर में लगाता था तो उसकी टिकट कई हजार में होती थी, मतलब वही फिल्म बाहर 100-200 में देख सकते हैं लेकिन डेरा में देखने के लिए हजारों रुपये. राम रहीम एक तरह से पैसा कमाने की मशीन बन चुका था लेकिन अब दो साध्वियों के रेप के गुनाह में उसे 20 साल के लिए जेल में बंद कर दिया गया है जहाँ पर उसे 20 रुपये रोजाना की दिहाड़ी भी दी जा रही है.

ये लड़की बोली, मैं तो खुद मुस्लिम युवक के साथ भाग गयी थी शादी करने, पुलिस वापस लायी फरीदाबाद

faridabad-hindu-girl-bring-back-by-fariabad-police-ran-with-muslim

नई दिल्ली: दो अलग संप्रदाय के युवक-युवती की शादी को लेकर मेरठ में मचे  हंगामे के बाद पुलिस फरीदाबाद से गुमशुदा हुई युवती को मेरठ से फरीदाबाद लेकर आई है।  पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाने में लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज है।  फिलहाल पुलिस ने लड़की का बयान  मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया हैं जहा लड़की ने कबूला है कि वह अपनी मर्जी से मुस्लिम युवक के साथ गयी थी और उसके साथ ही जाना चाहती हूँ. 

दरअसल बुधवार को मेरठ की जिला अदालत में यह युवती एक मुस्लिम युवक के साथ शादी करने के प्रयास कर रही थी जिसके दौरान जमकर हंगामा हुआ था, इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी और वहां जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद जांच हुई तो पता चला कि लड़की फरीदाबाद से भागी है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है.

फरीदाबाद पुलिस के एसीपी शाकिर हुसैन की माने तो पुलिस के पास मेरठ के कंकड़ थाने से फोन आया था और उन्हें बताया गया कि फरीदाबाद की एक लड़की थाने में है। पुलिस ने जब चेक किया तो पता चला की इस लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाने में दर्ज है, जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस वहां गई और लड़की और लड़के को लेकर फरीदाबाद आ गई।   

एसीपी शाकिर हुसैन के मुताबिक उनके यहां 26 सितंबर को इस लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. यह लड़की उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली है और फरीदाबाद में एसजीएम नगर इलाके में अपने चाचा के घर से लापता हो गई थी, इसके चाचा दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं। और पिछले दो सालो से यह  फरीदाबाद में अपने चाचा के पास रह रही थी और यहीं बीए सेकेंड ईयर की  पढ़ाई कर रही है. इस मामले में पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज कराए हैं जिसमें लड़की ने अपनी मर्जी से लड़के के साथ जाना कबूल किया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  वही मेरठ में हुए हंगामे को लेकर पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्यवाही मेरठ पुलिस करेगी, उनके यहां लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज था इसलिए उन्होंने इसे बरामद कर लिया है.  इस मामले में जब लड़की से बात करने की कोशिश की गई तो वह बचती नज़र आई।