Showing posts with label Haryana. Show all posts

बेटे ने कर दिया ऐसा कारनामा, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला

haryana-bjp-president-subhasha-barala-son-vikas-barala-news
Photo Courtesy Financial Exppress
कहते हैं कि बीजेपी में परिवारवाद नहीं चलता लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है, कहते हैं कि बीजेपी में ऐसे लोगों को पड़े पदों पर बिठाया जाता है जिनके घर में बेटे-बेटी का टेंशन होता है लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है, हरियाणा में सुभाष बराला को अध्यक्ष बनाकर शायद पार्टी ने गलती कर दी क्योंकि उनके बेटे सुभाष बराला ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसकी वजह से सुभाष बराला खुद तो बदनाम हुए ही, बीजेपी को भी बदनाम कर दिया, अब बीजेपी को बलात्कारियों की पार्टी बताया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी को बीजेपी के खिलाफ मुद्दा मिल गया है, इससे भी हैरानी की बात यह है कि बीजेपी ने हरियाणा में बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा दिया है लेकिन उनके पार्टी अध्यक्ष अपने बेटे को यह नारा नहीं समझा पाए और उनके बेटे ने एक बेटी पर धावा बोल दिया और उसका रेप करने की कोशिश की हालाँकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना को रोक दिया और लडकी की इज्जत बचा ली.

क्या कारनामा किया है विकास बराला ने

विकास बराला (उम्र 23) और उसके एक दोस्त ने चंडीगढ़ के पाश इलाके सेक्टर-8 में एक लड़की का पीछा किया, जबरजस्ती उसकी गाड़ी रुकवाई और गाडी के अन्दर जाने की कोशिश की लेकिन खतरे का आभास पाकर लडकी ने चंडीगढ़ पुलिस को फोन कर दिया, चंडीगढ़ पुलिस सबसे मुस्तैद मानी जाती है इसलिए कुछ ही मिनट में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया, मेडिकल जांच के बाद पता चला कि दोनों ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में लडकी की इज्जत लूटना चाहते थे. लडकी के बारे में कहा जा रहा है कि वह सरकार में एक पूर्व वरिष्ठ IAS की बेटी है.

आपको बता दें कि चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश है इसलिए वहां पर हरियाणा सरकार की नहीं चलती, अगर ये लड़के भागकर पंचकूला पहुँच जाते तो ना पुलिस एक्शन लेती और ना ही यह बात मीडिया में लीक होती क्योंकि यह बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे का मामला था लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने तुरंत ही इस मामले को मीडिया में लीक कर दिया ताकि कोई दबाव ना बना पाए. हालांकि बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी.

कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे सुभाष बराला

अब यह बात मीडिया को पता चल चुकी है तो बीजेपी अध्यक्ष और उनके बेटे की पोल खुल रही है, अब ऐसा हो गया है कि सुभाष बराला कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रह गए हैं, सबसे हैरानी की बात यह है कि बीजेपी भक्तों की पार्टी मानी जाती है लेकिन उनका बीटा दारू में टुन्न था. जब बीजेपी अध्यक्ष के बेटे ही दारू में टुन्न होकर लड़कियों की इज्जत पर हाथ डाल रहे हैं तो आप समझ ही सकते हो कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा.

कुछ लोग इस मामले में बीजेपी का पक्ष लेते हुए कह रहे हैं कि लडकी 12 बजे रात में घर से क्यों निकली थी, ऐसे लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि बीजेपी अध्यक्ष के बेटे विकास बराला दारू पीकर 12 बजे क्यों निकले थे, क्या हरियाणा में बाप का राज समझ रखा है कि तुम दारू पीकर किसी भी लडकी की इज्जत पर धावा बोल दोगे.

हरियाणा से खुश होकर नहीं गए अमित शाह, जल्द ही करेंगे सफाई अभियान, खट्टर भी होंगे साफ: पढ़ें

amit-shah-not-happy-with-manohar-lal-khattar-and-bjp-leaders-work

देश के 60 भीसदी भूभाग में बीजेपी की सरकार है, जिन भी राज्यों में बीजेपी की सरकार आती है कम से कम 15 साल रहती है लेकिन हरियाणा के बारे में कहा जा रहा है कि अगली बार बीजेपी की वापसी मुश्किल है और इसकी वजह है बीजेपी नेताओं की कामचोरी, लूट, जनता से दूरी और घमंड.

हाल ही में अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर हरियाणा आये थे लेकिन वे यहाँ से खुश होकर नहीं गए क्योंकि यहाँ पर सरकार से ना तो जनता खुश है, ना ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के जोश है, अमित शाह भी समझ गए हैं कि अगर ऐसे ही रहा तो अगली बार यहाँ पर बीजेपी का पत्ता साफ़ हो जाएगा और पूरी मेहनत बेकार जाएगी. आपको बता दें कि हरियाणा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है, मोदी के दम पर विधायकों की जीत हुई और बीजेपी की बहुमत के साथ सरकार बन गयी लेकिन ये विधायक अच्छा काम करके खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से जनता भी इनसे नाराज है.

हरियाणा के बारे में ट्वीट के जरिये हजारों शिकायतें अमित शाह और मोदी को भेजी जाती हैं, बीजेपी विधायकों और सरकार में मंत्रियों की एक एक रिपोर्ट अमित शाह तक पहुँच रही है, अमति शाह खुद हरियाणा की रिपोर्ट लेने तीन दिवसीय दौरे पर आये थे लेकिन यहाँ से उन्हें ख़ुशी नहीं मिली. इसलिए वे हरियाण के लगभग 90 फ़ीसदी बीजेपी नेताओं से नाराज हैं और इसकी वजह विधायकों की कामचोरी और जनता से दूरी है.

अब खबर आ रही है कि अमित शाह जल्द ही हरियाणा में सफाई अभियान शुरू करेंगे और कूड़े को साफ़ करेंगे, अगर जरूरत पड़ी को खट्टर को भी साफ़ कर देंगे क्योंकि खट्टर तीन साल बाद भी पुलिस-प्रशासन को कंट्रोल नहीं कर पाए, उनकी बात ना ही पुलिस वाले सुनते हैं और ना ही प्रशसनिक अधिकारी सुनते हैं, अगर ये कहें कि इस वक्त सबसे खराब कानून व्यवस्था हरियाणा की है तो गलत नहीं होगा. जितने भी इमानदार और जांबाज पुलिस अधकारी होते हैं उसे हरियाणा के ही बीजेपी नेता ट्रान्सफर करवा देते हैं, कुछ दिनों पहले फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सुभाष यादव को उनकी इमानदारी और जांबाजी की वजाह से बीजेपी नेताओं ने ही ट्रान्सफर करवा दिया था.

अब खबर आ रही है कि चुनाव से एक साल पहले मुख्यमंत्री खट्टर को हटा दिया जाएगा और हो सकता है कि विधानसभा को पहले ही भंग करके लोकसभा के साथ चुनाव करवा दिया जाए. क्योंकि उस वक्त फिर से मोदी लहर होगी और उस लहर में बीजेपी की फिर से सरकार बन सकती है लेकिन खट्टर को हटाए बिना जीत नहीं मिलेगी क्योंकि आज के समय में खट्टर को ना तो हरियाणा की जनता सीरियसली ले रही है और ना ही पुलिस अधिकारी. यही नहीं नगर निगम और हूडा के अधिकारी भी उनकी एक नहीं सुनते. खट्टर को काफी पहले से ही बदलने की मांग की जा रही है, अगर अमित शाह ने एक्शन नहीं लिया तो हरियाणा हाथ से गया समझो क्योंकि बीजेपी विधायक दोनों हाथों से लूट रहे हैं, सबसे अधिक भ्रष्टाचार सीमेंटेड रोड बनाने में किया जा रहा है, एक महीनें बाद ही बीजेपी नेताओं के बनाए सीमेंटेड रोड टूट रहे हैं. जल्द ही बीजेपी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगने शुरू हो जाएंगी क्योंकि 'चोरी कभी छुप नहीं सकती'.

सूत्रों द्वारा यह भी खबर मिल रही है कि अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 90 फ़ीसदी विधायकों के टिकट काट दिए जाएंगे, ऐसा ही दिल्ली नगर निगम चुनावों में किया गया था, केवल मेहनती और इमानदार विधायकों को ही दोबारा टिकट दिया जाएगा और बाकी को घर बैठकर इनकी बेईमानी, कामचोरी, लूट और भ्रष्टाचार का ईनाम दिया जाएगा, यही नहीं इन सबकी लूट की CBI जांच होगी और सबको जेल भेजा जाएगा.

बहुत मंहगा है टमाटर इसलिए सिर्फ अमित शाह को दिया गया, खट्टर को मिला सिर्फ खीरे का सलाद


कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रोहतक में अपनी पार्टी की एक कार्यकर्त्ता तारा देवी के यहाँ भोजन किया, अमित शाह इस वक्त हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और यहाँ पर पार्टी में जान फूंकने आये हैं. उन्होंने भोजन करने के बाद ट्विटर पर भोजन करते हुए तस्वीर शेयर की, उन्होंने लिखा - रोहतक में हमारी कार्यकर्त्ता तारा देवी जी के याहं भोजन किया. मैं तारा देवी जी एवं उनके परिजनों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूँ.

amit-shah-news-in-hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त भारत में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, टमाटर 60-120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जब लोगों ने अमित शाह की थाली में टमाटर का सलाद देखा तो सबकी नजरें वहीँ चिपक गयीं. हैरानी इस बात की थी कि अमित शाह के बगल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बैठे थे, कुछ अन्य मंत्री भी थे लेकिन उनके पास सिर्फ खीरे का सलाद था वहीँ अमित शाह को सिर्फ टमाटर का सलाद दिया गया था.

अमित शाह को टमाटर खाते देखकर लोगों ने ट्विटर पर फनी प्रतिक्रिया दी, कुछ लोगों ने कहा - सर जी, सलाद में टमाटर भी हैं. एक अन्य ने कहा, सर टमाटर के रेट कम कर दो तो हम भी सलाद में टमाटर खा पाएं, टमाटर के रेट कम नहीं हो रहे हैं. 

bjp-president-amit-shah

मंत्री गुर्जर ने किया खुलासा, मोदी ने क्या कर दिया है जिसकी वजह से विपक्ष इतना परेशान है: पढ़ें

minister-krishan-pal-revealed-why-opposition-angry-of-pm-modi

मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज इस बात का खुलासा किया है कि विपक्ष के लोग मोदी सरकार से किस वजह से परेशान हैं, आखिर मोदी ने ऐसा क्या कर दिया है जिसकी वजह से विपक्ष के नेता इतना चिल्ला रहे हैं और अविश्वसनीय तरीके से हंगामा खड़ा कर रखा है.

मंत्री गुर्जर ने ट्विटर पर एक कार्टून पोस्ट किया है जिसमे मोदी को करप्शन नामक दानव के पैरों पर  हथौड़ा चलाते हुए दिखाया गया है. कार्टून में दिखाया गया है कि मोदी ने जब करप्शन के दानव के पैरों पर हथौड़ा चलाया तो उसकी चोट सोनिया गाँधी, लालू यादव, केजरीवाल, राहुल गाँधी और अन्य विपक्षी नेताओं को भी लगी है इसलिए ये लोग मोदी सरकार के खिलाफ शोर मचा रहे हैं. आप भी देखिये ये ट्वीट और कार्टून.

कांग्रेसी विधायक करण दलाल बोले RSS और पुलिस करवा रहे लड़कियों की दलाली और कटवा रहे हैं चोटी'

karan-dalal-blame-rss-ke-log-katwa-rahe-hain-mahilaon-ki-choti

फरीदाबाद: आज कांग्रेस के पलवल से विधायक करण दलाल ने आरएसएस और हरियाणा पुलिस पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने आज फरीदाबाद के एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि हरियाणा में आरएसएस के लोग महिलाओं की चोटियाँ कटवा रहे हैं ताकि जनता का विकास से ध्यान हट जाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की मदद से आरएसएस के लोग यह काम कर रहे हैं.

कांग्रेसी विधायक दलाल ने आरएसएस पर लड़कियों का अपहरण और दलाली करने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और पलवल से पिछले तीन साल में अगवा हुई लगभग सात सौ लडकियों के पीछे भी आरएसएस के लोग हैं जो पुलिस और जिला प्रशासन की मिलीभगत लड़कियों को करवा रहे हैं और उन्हें धंधे के लिये बेच रहे हैं। लडकियों की तस्करी के पीछे दलाल ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल से संज्ञान लेने की मांग की है।

करण दलाल ने हरियाणा में महिलाओं की चोटी करने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भूतों का काम नहीं है बल्कि देश में महिलाओं और बच्चियों की चोटी आरएसएस वाले कटवा रहे हैं जो कि देश को विकास के मुद्दे से भटका कर अन्य खेलों में लगा कर रखना चाहते हैं। लगातारी कट रही चोटियों के पीछे आरएसएस का हाथ है। उन्होंने कहा कि अगर हमें झूठा साबित करना है तो पुलिस नींद से जागे और चोटियाँ काटने वालों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश करे.

अमित शाह वोले, जो काम गांधीजी नहीं कर पाए वो काम अब दूसरा गाँधी कर रहा है, पढ़ें कौन सा काम

amit-shah-said-rahul-gandhi-doing-that-work-mahatma-could-not

आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुँच गए हैं, उन्होंने रोहतक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार आती है तो देश की विकास दर नीचे चली जाती है लेकिन जब बीजेपी सरकार आती है तो विकास दर हमेशा ऊपर रहती है और हमारी सरकार आने के तीन वर्ष के भीतर ही भारत की विकास दर दुनिया में सबसे अधिक है.

उन्हने कहा कि कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद और वंशवाद चलता है लेकिन हमने देश को परिवारवाद, जातिवाद और तुस्टीकरण की राजनीति से मुक्त करने का काम किया है.

अमित शाह ने राहुल गाँधी की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के बाद महात्मा गाँधी कांग्रेस पार्टी को बिखेरना चाहते थे यानी ख़त्म करना चाहते थे लेकिन वे यह काम नहीं कर पाए, जो काम गांधीजी नहीं कर पाए अब वही काम दूसरा गाँधी यानी राहुल गाँधी कर रहे हैं, वे भी कांग्रेस को ख़त्म कर रहे हैं.

पढ़ें क्या है चोटियों के काटने का मामला, जिसनें मचा दिया हडकंप

gurugram-women-hair-choti-kutting-case-what-is-real-story
तस्वीरें सोशल मीडिया से
नई दिल्ली: दिल्ली सहित हरियाणा और यूपी आस पास में महिलाओं की चोटियाँ कटने की घटना ने हडकंप मचा दिया है. राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में चोटी काटने के एक दो नहीं कई दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। डेढ़ दर्जन के करीब मामले तो गुरुग्राम और फरीदाबाद से सामने आये हैं। एक बड़े अखबार NBT मुताबिक़ फरीदाबाद के सीकरी गांव में एक महिला की चोटी रविवार को कटी है तो फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के हथीन इलाके में कई मामले सामने आ चुके हैं, मलाई गांव में सोमवार दिन में ही नुसरत की पत्नी इनाम की चोटी कट गई। घटना के बाद इनाम बेहोश हो गईं, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बहीन निवासी बच्चू और उसके बड़े भाई भगत सिंह की बेटियों की चोटियां भी कट गईं। ग्रामीणों ने बताया कीर्ति और आरती परिजनों के पास सोई थीं, सोमवार सुबह उठने पर उनकी चोटी कटी हुई थी। इसी गांव में सरोज नाम की महिला की भी रात में सोते समय चोटी काट दी गई।

घटना के बाद सरोज को तेज बुखार चढ़ गया, जिसके बाद सरोज को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी प्रकार गांव कुकर चाटी में शबाना, रुकसीना और इस्लामी की चोटियां कट गईं। रनियाला खुर्द गांव में आमीना नाम की विवाहिता अपने मायके आई हुई थीं। रात को वह पति के साथ चारपाई पर बैठी हुई थीं। इस बीच रात करीब 11 बजे उनकी चोटी कट गई, जिसके बाद वे बेहोश हो गईं। इलाज के लिए आमीना को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गांव खाईका में आजाद की पत्नी अरसिना की भी चोटी कट गई। अरसिना ने बताया कि खाना बनाते समय बिल्ली दिखाई दी, जिसके बाद चोटी कट गई। गांव के सरपंच इकबाल ने बताया की अरसिना घटना के बाद बेहोश हो गईं। हथीन के कई मामले पुलिस के लिए सिर दर्द बने हैं तो गुरुग्राम में भी कई चोटी काटने के मामले सामने आये हैं। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक़ गुड़गांव के राजेंद्रा पार्क और देवीलाल नगर में रविवार रात दो महिलाओं की चोटियां काट दी गईं। तावड़ू में भी 2 महिलाओं की चोटी काटने से गांवों में दहशत का माहौल है। इसके अलावा रेवाड़ी में एक स्टूडेंट समेत 4 की चोटी काट दी गई। हरियाणा के अन्य जिले से भी चोटी काटने की बारदातें सामने आ रहीं हैं। क्या ये अफवाह है या हकीकत पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। 

एक छोटी से कहानी पढ़ें कहीं इस कहानी का चोटी काटने से तो कोई ताल्लुक नहीं है ,एक व्यक्ति दौड़ा हुआ कहीं जा रहा था अचानक किसी पत्थर से टकराकर गिर गया। व्तक्ति कुछ ऐसा गिरा कि उसकी नाक कट गई। कटी नाक लेकर जब वो अपने गांव पहुंचा तो लोग उसे देख हंसने लगे, कुछ लोगों ने पूंछा कि आपकी नाक कैसे कटी तो उस व्यक्ति ने ये न बताकर कि गिरने से कटी है बहाना बना दिया और बोला कि मैंने अपने आप अपनी नाक काटी है क्यू कि जो नाक काटता है उसे भगवान् दीखते हैं और बहुत सारा खजाना देते हैं ,ये बात सुन लोग वहां से चले गए और अगले दिन कई लोगों ने अपनी नाक काट ली लेकिन किसी को न भगवान् मिले न खजाना फिर भी शर्म के मारे वो लोग झूंठ बोलते गए कि हाँ भगवान् मिले हैं और खजाना भी मिला है ,,धीरे-धीरे ये बात आस पास गए गांव में फ़ैल गई और कई गांव के लोगों ने अपनी नाक काट ली, फिर ये अफवाह और दूर तक पहुँची और सैकड़ों लोगों ने नाक काट ली, इस तरह पूरे जिले के लोग नक्कटे हो गए, लगता है बहुत बड़ी शरारत हुई है जिस कारण ये घटनाएं हो रहीं हैं। 
(तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से)

हरियाणा आ रहे हैं अमित शाह, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन, गुजरात की तरह कहीं भगदड़ ना मच जाए

amit-shah-haryana-visit-congress-in-trouble

उत्तर प्रदेश का दौरा पूरा करके बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अब हरियाणा आ रहे हैं, कांग्रेस पहले से ही टेंशन में आ गयी है, उसे डर है कि कहीं कांग्रेस पार्टी में भगदड़ ना मच जाए और कांग्रेस विधायक टूट टूट कर बीजेपी में ना चले जाएं, इस वक्त अमित शाह जहाँ जहाँ जा रहे हैं वहीँ भगदड़ मच रही है, कांग्रेस विधायक पहले से ही तैयारी करके बैठे हैं साहब आयें तो हम भी पाला बदलें।

कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि कांग्रेसी विधायकों को कहीं छुपाने की तैयारी चल रही है, जिस तरह से गुजरात के कांग्रेसी विधायकों को बैंगलोर भेज दिया गया उसी तरह से हरियाणा के कांग्रेसी विधायकों को किसी दूसरे स्थान पर भेजने की तैयारी हो रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 2 जुलाई से 4 जुलाई तक तीन दिन के हरियाणा दौरे पर आएँगे, इस दौरान वे करीब 27 बैठकों में शिरकत करेंगे। अमित शाह की नजर उन सीटों पर है जहां पिछली बार बीजेपी को हार मिली थी। 

कुल 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने वर्ष 2014 में 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी।  बाकी की 43 सीटों पर हार मिली थी। अमित शाह इन 43 सीटों पर हार का कारण पता करेंगे जिसके लिए प्रदेश के भाजपा नेताओं से विचार विमर्श करेंगे। अलग-अलग जगहों पर होने वाली लगभग 27 बैठकों में पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।

पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने दिया पेट्रोल पम्पों को आदेश, जो हेलमेट ना पहने उसे ना दो पेट्रोल

faridabad-no-petrol-for-people-without-helmet-order-hanif-qureshi

फरीदाबाद: हरियाण के पुलिस महानिदेशक के आदेश पर आज फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने सभी पेट्रोल पंप मालिको को निर्देश दिए है कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले चालको को पेट्रोल ना दिया जाय। फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ दिनांक 01.08.17 से 15.08.17 तक एक अभियान चलाने का फैसला किया है जिसके तहत बिना हेलमेट के किसी भी नागरिक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा और नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंपों कर कार्यवाही की जाएगी.

हनीफ कुरैशी ने सभी थाना प्रबंधकों एवं चौकी इन्चार्ज को निर्देश दिए है कि वह अपने-अपने इलाके में पेट्रोल पंप मालिकों के साथ मीटिंग करके यह सुनिश्चित करें कि बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल ना दें।

यह अभियान पेट्रोल पम्प मालिको के सहयोग से कल से शुरू किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान का मुख्य कारण बिना हेलमेट के होने वाले हादसों को रोकने का है। बिना हेलमेट के रोजाना कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते है। दुपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है।

पुलिस आयुक्त ने संभी वाहन चालकों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अपनी लेन में चले ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो, जनता से यह भी अपील की गयी है कि पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान को सफल बनाने में फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।

हरियाणा में बड़ी सड़क दुर्घटना, घायलों की सूची जारी

haryana-narnaul-bas-accident-list-of-injured

नारनौल, 30 जुलाई। स्थानीय रेवाड़ी मार्ग स्थित गांव बाछौद नावडी आश्रम के पास रविवार को दो हरियाणा रोडवेज बसों की आमने-सामने की भयंकर टक्कर में चालक रामकिशन वासी बचीनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में दोनों बसों में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ही बसों के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टरों से बस को खींच कर घायलों को निकाला गया वहीं शव को निकालने के लिए लोहे की राड़ से बस की बाडी को तोड़ा गया। घायलों को किसी प्रकार की पुलिस व प्रशासनिक सहायता प्रदान नहीं हो पाई व घायलों को राहगीरों ने ही एंबुलेंसों की सहायता से अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद 10 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

दूसरे बस चालक राजपाल की हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद डिप्टी स्पीकर संतोष यादव व नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव ने अस्पताल का दौरा किया तथा दुर्घटना में हुए घायलों का हालचाल जाना।

रविवार को करीब दोपहर तीन बजे नारनौल डिपो की बस नारनौल से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ  रेवाड़ी की तरफ  से नारनौल की तरफ  आगे-पीछे दो बसे आ रही थी। दोनों ही तरफ  से बसें बाछौद गांव से पार कर नावडी आश्रम के पास पहुंची थी कि रेवाड़ी की तरफ  से आ रही रोडवेज बस के चालक ने बस आगे-आगे चल रही बस को ओवरटेक कर दिया। जिसके चलते नारनौल की तरफ  से रेवाड़ी को जा रही दूसरी रोडवेज बस को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि तेज धमाका हुआ व कुछ सैकेंड के सरनाटे के बाद दोनों बसों से चीख पुकार शुरू हो गई। राहगीरों ने बगैर कुछ सोचे समझे ही गाडिय़ों को बीच सड़क पर छोड़ कर घायलों को निकालने की कोशिश की लेकिन सब बेकार रहीं। हादसे के बाद गांव बाछौद के लोग पहुंच गए लेकिन पुलिस प्रशासन व कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

narnaul-bus-accident

घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जबकि रोडवेज बस के चालक रामकिशन वासी बचीनी को बस की बाड़ी तोड़ कर निकाला तो बहुत देर हो चुकी थी व चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे के चलते सड़क के दोनों तरफ  जाम की स्थिति पैदा हो गई व बमुश्किल से घायलों को ले जा रही एंबुलेंस को निकाला गया।

दोनों बसों में हुई दुर्घटना में ये हुए हादसे में घायल:
  • दयाकिशन पुत्र रतिराम वासी पुरानी मंडी नारनौल
  • 60 वर्षीय संतोष पत्नी हीरा लाल बौचडिया
  • राहुल पुत्र योगेश वासी निवाजनगर 
  • देवेंद्र पुत्र अशोक वासी पुरानी मंडी 
  • सुरेश कुमार पुत्र बाबूलाल वासी रेवाडी मोहल्ला मुलाला वाला 
  • जमना पत्नी गिरधारी लाल वासी पानीपत 
  • ललित पुत्र दयाराम वासी मोहल्ला संघीवाडा नारनौल
  • दीपक पुत्र बिल्लूराम वासी मंडी अटेली वार्ड नंबर छह 
  • जगतवीर पुत्र जयनारायण वासी गोमला परिचालक 
  • सूबेसिंह पुत्र हरफूल वासी चितलांग परिचालक 
  • पिस्ता देवी पत्नी आर भारद्वाज वासी ब्राह्मणवास 
  • आर. भारद्वाज वासी ब्राह्मणवास 
  • 40 वर्षीय कुलदीप पुत्र रघुवीर सिंह नारनौल
  • पवन पुत्र अमीरचंद वासी ढाणी कोजिंदा 
  • राजपाल पुत्र महाबीर वासी बोचडिया चालक 
  • सुधा पत्नी देशराज वासी सातोर राजस्थान 
  • योगेश पुत्र देशराज वासी सातोर राजस्थान 
  • श्रीभगवान पुत्र रंगराव वासी बाछौद 
  • पूजा पुत्री ओमप्रकाश वासी पटीकरा 
  • विपिन शर्मा वासी हुडा सेक्टर जिला बाल कल्याण अधिकारी 
  • 30 वर्षीय प्रीति यादव पुत्री नरेश कुमार गांव रायपुर 
  • रघुबीर सिंह पुत्र छाजुराम वासी ब्राह्मणवास 
  • सोनिया वर्मा पत्नी देवेंद्र कुमार वासी पुरानी मंडी 
  • हिमांशु पुत्र बाबूलाल वासी नारनौल मोहल्ला मिश्रवाड़ा

हरियाणा के सिरसा में पति के इशारे पर पत्नी का गैंगरेप, निर्वस्त्र करके सड़क पर फेंका

haryana-sirsa-gangrape-with-women-with-help-of-her-husband

हरियाणा के सिरसा जिले से एक चौंकाने वाली खबर आयी है, एक महिला का गैंगरेप करके उसे निर्वस्त्र करके सड़क पर फेंक दिया गया, हैरान करने वाली बात ये है कि महिला का गैंगरेप उसके पति, सास और ननद की मदद से किया गया.

पुलिस ने इस गैंगरेप में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही महिला के पति, सास और ननद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनपर FIR दर्ज की गयी है. कल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा.

हरियाणा आने वाले हैं अमित शाह, कांग्रेस को लगा डर, यहाँ भी गिर सकते हैं कई विकेट

bjp-chief-amit-shah-haryana-visit-make-congress-in-tension

चंडीगढ़, 28 जुलाई: हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हरियाणा में तीन दिवसीय दौरे से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री को उनकी पार्टी के विकेट गिरने की चिंता सताने लगी है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा अध्यक्ष के दौरे को लेकर की गई बयानबाजी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि शाह का हरियाणा दौरा हमेशा भाजपा के लिए शुभ रहता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में गुजरात में कांग्रेस की विकेट गिर गई और बिहार में भी भाजपा गठबंधन सत्ता में आ गई है, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री को हरियाणा कांग्रेस की विकेट गिरने की चिंता होने लगी है।

शर्मा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोहतक में तीन दिवसीय दौरा 2, 3 व 4 अगस्त को है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि शाह के इस दौरे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश आएगा.

BREAKING: हरियाणा सरकार ने फटाफट किया 10 IPS अधिकारीयों का तबादला


चण्डीगढ़, 28 जुलाई: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 10 आईपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। हरियाणा पुलिस आवास निगम, पंचकूला के प्रबन्ध निदेशक पी आर देव को राज्य चौकसी ब्यूरो का पुलिस महानिदेशक लगाया गया है।

राज्य चौकसी ब्यूरो, पंचकूला के पुलिस महानिदेशक परमिंदर राय को हरियाणा पुलिस आवास निगम का चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया है।

नागरिक सुरक्षा (एच), चण्डीगढ़ के निदेशक और गृह रक्षा बल के कमांडेंट जनरल राजवंत पाल सिंह को ओएसडी रूल्स, पुलिस मुख्यालय, पंचकूला में लगाया गया है।

एसवीबी के विशेष पुलिस महानिदेशक और भौंडसी परिसर के महानिदेशक बी के सिन्हा को गृह रक्षा बल का कमांडेंट जनरल और नागरिक सुरक्षा (H), चण्डीगढ़ का निदेशक और लगाया गया है।

एडीजीपी, कारागार सुधीर चौधरी को एडीजी, प्रशासन नियुक्त किया गया है।

आईजीपी, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, पंचकूला ए एस चावला को पंचकूला का पुलिस आयुक्त लगाया गया है।

आईजीपी, एसवीबीपी डा० सीएस राव को आईजीपी, साउथ रेंज रेवाड़ी लगाया गया है।

आईजीपी, साउथ रेंज रेवाड़ी हरदीप सिंह दून को आईजीपी, एचएपी मधुबन लगाया गया है।

डीआईजी, प्रशासन वाई पूर्ण कुमार को डीआईजी सीआईडी लगाया गया है।

डीआईजी, सीआईडी राकेश कुमार आर्य को डीआईजी, प्रशासन लगाया गया है।

फरीदाबाद के बीजेपी नेताओं का काम से अधिक कमाने पर है ध्यान इसलिए गड्ढों में गिर रहे लोग

faridabad-bjp-leaders-mla-parshad-mp-corruption-hindi-news
कहने को तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन रहा है लेकिन दिनों दिन इसकी हालत और खराब होती जा रही है इसका कारण यह है कि यहाँ के बीजेपी नेताओं का ध्यान काम से अधिक कमाने पर है, चुनाव जीते और सरकार बने हुए 3 साल होने को आ रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी विधायक जनता से यह पूछने नहीं आया कि आपको कोई परेशानी तो नहीं है. आज सराय ख्वाजा के एक गड्ढे ने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के साथ साथ फरीदाबाद के बीजेपी नेताओं की भी पोल खोलकर रख दी है, अभी तो मीडिया को सिर्फ एक गड्ढा मिला है, अगर यहाँ के मीडिया को मैनेज ना किया जाए तो यहाँ की सड़कों पर हजारों गड्ढे मिल जाएंगे.

आपको बता दें कि जिस इलाके में गड्ढा मिला है उस क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल हैं जो राज्य के उद्योग मंत्री भी हैं, आप समझ सकते हैं कि उद्योग मंत्री की क्या पॉवर होती है, उसके बाद भी यहाँ का विकास नहीं हो पा गया है, यही नहीं फरीदाबाद से एक संसदीय सचिव और एक केंद्रीय मंत्री भी हैं, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर हरियाणा के दूसरे बड़े नेता माने जाते हैं उसके बाद भी शहर का ये हाल है. 

आपको बता दें कि 7 महीने से फरीदाबाद नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार है उसके बाद भी शहर का ये हाल है, शहर के विकास ना होने की वजह ये है कि यहाँ पर सड़कें जनता के लिए नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए बनाई जा रही हैं, सीमेंटेड सड़कें बनानें में जमकर घोटाला हो रहा है, कमीशन के चक्कर में सड़कों में घटिया सामान लगाया जा रहा है, अच्छे सीमेंट की जगह घटिया सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से दो महीने बाद ही सड़क से सीमेंट बह जाता है और करोड़ों रुपये की सीमेंटेड सड़कें टूटने लगती हैं, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जल्दी ये सड़कें टूट जाँय और ये नेता फिर से सड़कें बनवाकर फिर से कमीशन खा सकें. 

ऐसा नहीं है कि फरीदाबाद में काम नहीं हो रहा है, काम तो हो रहा है लेकिन कमाने के लिए हो रहा है, जहाँ सीवर नहीं है वहां सड़कें बनवा दी जाती हैं, इसके बाद पानी भरने से ये सड़कें फिर टूट जाती हैं, उसके बाद सड़क को तोड़कर सीवर डाला जाता है, उसके बाद फिर से सड़क बनायी जाती है, बार बार सड़कें टूटती हैं और बार बार बनती हैं तो नेताओं को सड़क तोड़ने और बनाने में भी कमीशन मिल जाता है.

बीजेपी विधायकों के तीन साल होंने वाले हैं लेकिन अभी तक शहर में कोई बदलाव नहीं आया है, सिर्फ मथुरा हाईवे पर फ़्लाइओवर को छोड़ दें तो शहर में कोई बदलाव नहीं आया है, अगर सड़कें बन रही हैं तो जल्द टूट भी जा रही हैं, इन सड़कों को कम से कम 15 साल चलनी चाहिए लेकिन 2 महीने में इनके ऊपर से सीमेंट की परत बह जाती है और गिट्टियां निकलने लगती हैं. फरीदाबाद शहर के लोग बीजेपी नेताओं के घोटालों से परेशान हैं, पिछले दो महीनों से धरना प्रदर्शन हो रहा है लेकिन बीजेपी नेताओं के सर में जूँ तक नहीं रेंग रही है.

खट्टर थाली सजाकर करते रहे इन्तजार, चौटाला और कांग्रेसी नहीं पहुंचे दावत खाने: पढ़ें क्यों

inld-and-congress-leaders-boycott-khattar-dinner-yesterday

आज भारत में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है, सभी पार्टियाँ अपने उम्मीदवार को वोट देकर उन्हें राष्ट्रपति बनाने का प्रयास करेंगी, इस बार सिर्फ दो ही उम्मीदवार मैदान में हैं, सत्ता पक्ष की तरफ से रामनाथ कोविंद मैदान में हैं जबकि विपक्ष की तरफ से मीरा कुमार मैदान में हैं.

राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस और इनेलो नेताओं के लिए अपने घर पर रात्रिभोज का आयोजन किया था, उन्होंने सोचा था कांग्रेसी और इनेलो नेता उनके घर पर दावत खाने आयेंगे तो हो सकता है कि NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के लिए कुछ वोट और बढ़ जाएं लेकिन उनकी उम्मीद धरी की धरी रह गयी, कांग्रेसी और इनेलो नेता दावत खाने पहुंचे ही नहीं.

इस रात्रिभोज में कांग्रेसी नेताओं को भी आमंत्रण दिया गया था लेकिन उनके पहले से ही पहुँचने की उम्मीद नहीं थी लेकिन इनेलो ने भी दावत का बहिष्कार कर दिया.

दावत के बहिष्कार का ये कारण बताया जा रहा है कि लगभग दो हप्ते पहले इनेलो नेता अभय चौटाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने गए थे तो उनकी तलाशी ली गयी थी जिसकी वजह से उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया था, उन्होंने उसी दिन कहा था कि अब मैं यहाँ कभी नहीं आऊंगा.

फिलहाल, खट्टर को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इनेलो ने पहले ही NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का भरोसा दिया है. इनेलो नेताओं का कहना है कि हम बीजेपी के उम्मीदवार को नहीं बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन कर रहे हैं. निर्दलीय इसलिए क्योंकि उन्होने बिहार का गवर्नर रहते हुए नामांकन दाखिल किया था. 

हम सोचे थे नानी के घर से बुद्धि बढ़ाकर आयेंगे राहुल गाँधी, लेकिन ये खाली हाथ आ गए: अनिल विज

haryana-sports-miniter-anil-vij-make-fun-of-rahul-gandhi-talent

हरियाणा के खेल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के टैलेंट का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि हिंदुस्तान के लोग उम्मीद कर रहे थे कि राहुल गाँधी अपनी नानी के घर इटली जा रहे हैं तो बुद्धि बढ़ाकर आएँगे, कुछ सीखकर आयेंगे लेकिन वे खाली हाथ आ गए और भारत में आकर अनाप शनाप बयान दे रहे हैं.

अनिल विज ने अपने स्टाइल में कहा 'कि मैं ही नहीं पूरा हिंदुस्तान उम्मीद कर रहा था कि ये बच्चा इटली में अपनी नानी के घर जा रहा है तो कुछ सीखकर आएगा लेकिन ये खाली हाथ आ गया'.

अनिल विज ने कहा कि आज कश्मीर में जो भी समस्या है, चाहे अलगाववाद हो, आतंकवाद हो या हिंसा, ये सभी कांग्रेस की देन हैं, कांग्रेस ने 60 वर्षों तक राज किया, कांग्रेस ने अपने राज में गलत नीतियां बनाईं और सैकड़ों अलगाववादियों को पालते रहे, आज इसी की वजह से कश्मीर में इतनी बड़ी समस्या पैदा हुई है. इन समस्याओं के लिए राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में कश्मीर में आतंकवाद पैदा किया लेकिन मोदी अपने राज में आतंकवाद ख़त्म कर रहे हैं. पिछले 3 साल में 500 से भी अधिक आतंकी मारे गए हैं.

बड़ा सवाल, सीवर तो साफ़ करवा नहीं पा रहे, फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी कैसे बनाएँगे बीजेपी नेता

bjp-mla-seema-trikha-parshad-manoj-naswa-bad-workd-faridabad

फरीदाबाद, 11 जुलाई: फरीदाबाद की जनता फरीदाबाद के नेताओं से एक बड़ा सवाल पूछ रही है, जो नेता सीवर नहीं साफ़ करवा पा रहे हैं वे फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी कैसे बना पाएंगे, जो नेता फरीदाबाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से साफ़-सफाई नहीं करवा पा रहे हैं वे नेता फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी कैसे बना पाएंगे. अब तो नगर निगम में भी बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन गयी है उसके बावजूद भी शहर में ना तो साफ सफाई हो रही है और ना ही कोई ख़ास काम हो रहा है, सीवर की सफाई ना होने के कारण बरसात होते ही सीवर का गन्दा पानी लोगों के घरों में घुसने लगता है और लोगों को गन्दगी में जीना पड़ता है.

लोग बार बार शिकायत करते हैं लेकिन नगर निगम के सफाई कर्मचारी सीवर की सफाई करने आते ही नहीं, एक दो जगह नहीं बल्कि पूरे शहर का यही हाल है, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने काम करना ही बंद कर दिया है और बीजेपी इनता सो रहे हैं.

फरीदाबाद के दो नंबर में कई घरों में सीवर का पानी भर जाता है, यहाँ की विधायक सीमा त्रिखा हैं जबकि पार्षद मनोज नासवा हैं, दोनों ही बीजेपी पार्टी से हैं, इसके अलावा नगर निगम में भी बीजेपी सरकार है लेकिन काम के मामले में ये लोग जीरो हैं, जनता इनसे परेशान है और अगले चुनाव में इन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है.

आपको बता दें कि भारत की 100 स्मार्ट सिटी की लिस्ट में हरियाणा के शहर फरीदाबाद का भी नाम है लेकिन जिस हिसाब से यहाँ का नगर निगम और बीजेपी नेता काम कर रहे हैं उस हिसाब से अगले 200 वर्षों में भी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी नहीं बन पाएगा हाँ ये विधायक जरूर 100-200 करोड़ रुपये डकार जाएंगे. ये नेता स्मार्ट सिटी के नशे में घूम रहे हैं, जमकर पैसे खर्च कर रहे हैं लेकिन ना तो जनता की समस्याएँ ख़त्म हो रही हैं और ना उनके अच्छे दिन आ रहे हैं. फरीदाबाद नगर निगम को फरीदाबाद नरक निगम भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ के सफाई कर्मचारी अपने आप काम करने को तैयार नहीं हैं और कोई इनसे काम करवाने वाला नहीं है, नगर निगम में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला है, कई लोगों ने तो फरीदबाद नगर निगम को तुरंत ही ख़त्म करने की मांग की है.

पकड़ा गया जुनैद मर्डर का मुख्य आरोपी, ये बताया हत्या की वजह

what-was-the-reason-for-junaid-murder

पूरे देश के लोग इस सवाल का इन्तजार कर रहे हैं कि बल्लभगढ़ के पास ट्रेन में आखिर किस बात का झगड़ा हुआ कि जुनैद को चाकू से मार दिया गया, अब मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है तो जल्द ही मामले का खुलासा भी हो जाएगा लेकिन पूछताछ में आरोपी में अपना गुनाह कबूल करने के अलावा हत्या का कारण भी बता दिया है, आज फरीदबाद की रेलवे पुलिस मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश करके जज के सामने उसका बयान दर्ज करवाएगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार झगड़े की वजह ना तो लड़की थी और ना ही बीफ पर चर्चा. झगडा सीट को लेकर ही हुआ था. रेलवे पुलिस के जिला DSP मोहिंदर शर्मा ने बताया कि लड़की और बीफ को लेकर झगड़े की बात सिर्फ अफवाह है, लड़ाई सीट को लेकर ही हुई थी और उसकी हत्या बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर की गयी थी. पुलिस ने फिलहाल मुख्य आरोपी की पहचान को गुप्त रखा है, आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुनैद की हत्या 22 जून को बल्लभगढ़ स्टेशन पर की गयी थी, उस दिन वह दिल्ली से ईद का सामान खरीदकर अपने गाँव जा रहा था. हत्या के बाद लोगों ने कहा था कि ये लोग बीफ खाने की चर्चा कर रहे थे लेकिन पुलिस ने इसे सिर्फ अफवाह बताया है.


बड़ी खबर, पकड़ा गया जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी: पढ़ें कहाँ


main-accused-in-junaid-murder-arrested-in-maharashtra-dhule

फरीदाबाद 8 जुलाई: फरीदाबाद बल्लभगढ़ में कुछ दिनों पहले हुए जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, रिपोर्ट के अनुसार यह आरोपी भागकर महाराष्ट्र के धूले में पहुँच गया था लेकिन आज रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आपको याद दिला लें कि जुनैद की हत्या 22 जून को बल्लभगढ़ स्टेशन पर ट्रेन में कर दी गयी थी, इससे पहले दोनों पक्षों में झगडा हुआ था और दोनों ही पक्षों ने अपने अपने लोगों को स्टेशन पर मारपीट करने के लिए बुला लिया था, ट्रेन में दोनों पक्षों में झगडा हुआ और आरोपी पक्ष में से किसी एक ने जुनैद को चाकू मार दिया.

आरोपियों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक़ झगड़े की वजह सीट बतायी जा रही है, 22 जून को जिस दिन जुनैद का मर्डर हुआ था, उस दिन ट्रेन में बहुत भीड़ थी, ओखला स्टेशन पर ही सीट को लेकर से  दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था.

जगह मांगने पर भी जब जुनैद और उनके साथियों ने सीट नहीं दी, यहाँ तक की 50 वर्षीय व्याक्ति को भी सीट नहीं दी तो फ़ूड इंस्पेक्टर को गुस्सा आ गया और उसनें जुनैद को बुरा भला कहना शुरू कर दिया, इसके बाद 50 वर्षीय व्यक्ति ने भी जुनैद और उसके साथियों को बुरा भला कहा. इसके बाद जुनैद के साथियों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया और दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गयी, इसके बाद पीछे खड़ा एक युवक आया और जुनैद को पीटना शुरू कर दिया.

पीटे जाने के बाद जब ट्रेन तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकी तो जुनैद उतरकर दूसरी बोगी में बैठ गया और अपने परिजनों को फोन करके झगडे की जानकारी दी, इसके बाद बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर जुनैद के तीन साथी बोगी में घुसे जिसमें जुनैद का रिश्तेदार शाकीर भी था, वहीँ दूसरी तरफ आरोपी पक्ष के भी 4 साथी बोगी में घुसे, यहाँ पर जुनैद का एक साथी मोहसिन उतर गया ताकि अपने पिता को घटना की जानकारी दे सके.

बल्लभगढ़ स्टेशन से ही दोनों पक्षों में फिर से झगडा शुरू हो गया, इसके बाद जुनैद के रिश्तेदार शाकिर ने आरोपियों को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया, वहीँ आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर जुनैद पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिसके बाद जुनैद की मौके पर ही मौत हो गयी. चाकू मारने वाला युवक अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है, अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

चाकू मारने वाले आरोपी के पकडे जाने के बाद हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझ जाएगी, कुछ दिन पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी का स्केच जारी किया था साथ ही उस पर 2 लाख रुपये का ईनाम भी रखा था.

BJP राज में ही बीजेपी पार्षद को गुंडों ने पीटा, शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस कमिश्नर के पास

bjp-parshad-manoj-naswa-beaten-case

फरीदाबाद: वार्ड-11 के भाजपा पार्षद मनोज नासवा और उसके समर्थक पर हमला करने वालों पर कड़ी कारवाई की मांग को लेकर आज महापौर सुमन बाला के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी से उनके सेक्टर-21C स्थित कार्यालय पर मिला। इस प्रतिनिधिमडल में वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, पार्षद अजय बैंसला, पार्षद मनोज नासवा, पार्षद जितेन्द्र यादव (बिल्लू पहलवान), पार्षद सतीश कुमार, पार्षद सुभाष आहूजा, पार्षद जसंवत सिंह, पार्षद दीपक चौधरी, पार्षद प्रियंका चौधरी, पार्षद सोमलता भड़ाना, पार्षद मुनेश भड़ाना, ममता चौधरी, सुरेन्द अग्रवाल शामिल थे। पार्षद मनोज नासवा ने पुलिस आयुक्त को बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इन गुंडों ने हमारे साथ मारपीट की हिया, इससे पहले भी जब भी कहीं उदघाटन होता था तो यह वहां आकर हंगामा करते थे। 

पार्षद मनोज नासवा ने बताया कि एक बार तो रात को भी एक कार्यक्रम में इन्होनें हमसे बदतमीजी की थी जिसके बारे में उन्हानें उसी रात आपको फोन पर इस बारे में बताया था और आपने भी तत्परता दिखाते हुए इनपर एक्शन लिया था। मनोज नासवा ने बताया कि इन गुंडों के हौसले बुलंद है तभी तो यह आए दिन जनता के चुने हुए एक नुमाईदें को इस तरह बीच बाजार मारपीट पर उतारू हो जाते है इसलिए जबतक इनपर सख्त से सख्त कारवाई नहीं होगी तब तक इनके होश ठिकाने नहीं आएंगें। 

इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह राजीतिक द्वेष का मामला है, पार्षद का काम होता है लोगों के बीच में रहना और उनकी समस्याओं को हल करना यदि ऐसे में इस गुडा़तत्व गुड़ागर्दी करेगें तो पार्षद जनता की भलाई कैसे करेगा। 

इस अवसर पर अजय बैंसला ने कहा कि अगर यह लोग पार्षद के साथ ऐसे पेश आते है तो लोगों के साथ क्या करते होगें इसलिए इनपर जल्द लगाम ना लगाई तो यह शहर में अशांति फैला देगें। इस मौके पर जितेन्द्र यादव ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला स्वंय भी पूर्व पार्षद रह चुका है अगर कोई गिला शिकवा था तो मिलबैठकर उसका समाधान हो सकता था नाकि इस तरह बदमाशी से। पुलिस आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह एक चुने हुए पार्षद से मारपीट करने वालों को जल्द से जल्द उनकी ऐसी करतूत की ऐसी सजा मिलेगी कि वो याद रखेगें।