Showing posts with label Haryana. Show all posts

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस को ललकारा, हिम्मत है तो चुनाव चिन्ह पर लड़कर दिखाओ MCF चुनाव

krishan-pal-gurjar-challenge-congress-fight-mcf-election-with-symbol

Faridabad, 20 December: चंडीगढ़ में भाजपा की बम्पर जीत से उत्साहित मोदी सरकार में राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस में हिम्मत है अगले महीने होने वाले नगर निगम चुनावों में अपने राष्ट्रीय चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशियों को लड़वाकर दिखाये, यहां भी कांग्रेस का वही हाल होने वाला है जो आज चंडीगढ़ में हुआ है। 

फरीदाबाद में अगले महीने 40 वार्ड पर नगर निगम चुनाव होने वाले हैं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा - सभी 40 वार्डों में एकतरफा बीजेपी के पक्ष में माहौल है। पूरे देश में जितने भी चुनाव हो रहे हैं जनता प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए अपने वोट बीजेपी को दे रही है चाहे चंडीगढ़ हो, मध्य प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो, असम हो या गुजरात हो। 

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बीजेपी तीन चौथाई से भी अधिक अंतर ने नगर निगम चुनाव जीती है और फरीदाबाद में भी इसी तरह का माहौल है, यहाँ भी बीजेपी तीन चौथाई के अंतर से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पक्ष में माहौल देखकर कांग्रेस मुकाबले से भाग रही है, कांग्रेस पूरे देश में अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडती है चाहे कह चंडीगढ़ में हो, गुजरात में हो, महाराष्ट्र में हो, मध्य प्रदेश में हो या असाम में लेकिन फरीदाबाद में उसने अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ने से मना कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में माहौल मोदीमय है, मोदीजी की नीतियों पर जनता लगातार मोहर लगा रही है इसलिए वे चुनाव छोड़कर भाग रहे हैं। मोदी की छवि से कांग्रेस पूरी तरह से डर गयी है। 

प्राइवेट संस्थान के मालिक के घर ED ने छापा मारकर बरामद किये 45 लाख, 42 लाख रुपये के नए नोट

ed-raid-swami-devi-dyal-institutes-owners-house-rs-45-lakh-ceased

Chandigarh, 19 December: नोटबंदी के बाद चोरों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है। आज वित्त मंत्रालय के जांच विभाग Enforcement Directorate (ED) ने चंडीगढ़ में एक प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान 'देवी दयाल इंस्टिट्यूट' के मालिक के घर छापा मारा है, उनके घर से 45 लाख रुपये बरामद किये गए जिसमें से 42 लाख रुपये के नए नोट (2000 रुपये के) थे। 

ED ने कल रेड मारी थी, बरामद किये गए रुपये जब्त कर लिए गए हैं और जांच की जा रही है कि यह रुपये उनके पास कहाँ से आये थे। उस बैंक का भी पता लगाया जा रहा है जिसे इन्हें इतने रुपये दिए थे। 

गुरुग्राम में चोरों की धरपकड़, पुलिस ने 50 लाख रुपये जब्त किए

gurugram-hindi-news-police-ceased-50-crore-black-money

गुरुग्राम, 15 दिसम्बर: गुरुग्राम में लगभग 50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं, जिसमें एक तिहाई 2000 और 500 रुपये के नए नोट हैं। यह राशि दो अलग-अलग जगहों से बरामद की गई। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी। पहले मामले में पुलिस ने गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल प्लाजा पर एक वैन से 40 लाख रुपये बरामद किए और दो लोगों को पकड़ा।

पकड़े गए लोगों ने कहा कि वह उद्योग विहार स्थित एक सुरक्षा फर्म के कर्मचारी हैं और यह सारे पैसे कंपनी के हैं।

पुलिस के अनुसार, 24 लाख रुपये से अधिक की राशि 2000 रुपये के नोट में थी और 500 रुपये के 79 नोट थे। बाकि की राशि मौजूदा छोटे नोटों में थी। 

दूसरे मामले में, गुरुग्राम-पटौदी रोड पर जमालपुर चौक के पास जांच के दौरान एक कार में तीन लोगों से 9.50 लाख रुपये बरामद किए गए। पूरी रकम 2000 और 500 रुपये के नए नोट में थी।

पुलिस के प्रवक्ता उमेश कुमार ने कहा, "दोनों मामलों में पकड़े गए व्यक्तियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद राशि जब्त कर ली गई।"

उन्होंने कहा, "आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।"

अब तक, गुरुग्राम पुलिस दो हफ्तों में 1.49 करोड़ रुपये की राशि जब्त कर चुकी है। लेकिन, केवल दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें एक निजी बैंक का अधिकारी भी शामिल है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री खट्टर ने बसड्डे पर चायवाले को किया हैरान, एकाएक पहुँचकर बोले 'यार चाय पिला'

hindi-news-haryana-cm-manohar-lal-khattar-tea-on-local-shop

करनाल , 15 दिसम्बर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज अचानक एक चाय की दुकान पर पहुंचकर लोगों को हैरान कर दिया। खट्टर ने जैसे ही चाय वाले से कहा 'यार चाय पिला दे' वह हैरान रह गया और फटाफट चाय बनाकर ले आया। 

खट्टर ने लोकल शॉप पर चाय पीने के साथ साथ कैशलेस पेमेंट का का सन्देश भी दिया, वैसे तो चाय वाला पहले से ही कैशलेस पेमेंट ले रहा था और अपने पास कार्ड स्वाइप मशीन लगा रखी थी, खट्टर ने उसे PAYTM से पेमेंट किया। 

मुख्यमंत्री कल देर रात करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से खाना खाने के बाद शहर में निकले। बस अड्डे के सामने एक दुकान खुली मिली। उन्होंने दुकानदार से चाय बनाने के लिए कहा। उस समय अन्य ग्राहक भी बैठे चाय पी रहे थे। उन्हीं के बीच में बैठकर मुख्यमंत्री ने चाय की चुस्की ली। समस्तीपुर, बिहार के एक व्यक्ति से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने वहां की स्थिति के बारे में पूछा तथा यह भी पूछा कि यहां नोटबंदी से कोई दिक्कत तो नहीं हो रही? इस पर उसने कहा कि सर हमें कोई परेशानी नहीं है। हम तो बहुत खुश हैं। 

सीएम ने चाय पीने के बाद दुकानदार से बिल के बारे में पूछा। दुकानदार ने बताया कि मैं ग्राहकों से पेटीएम या फिर कार्ड स्वाइप के माध्यम से भी पैसे ले रहा हूँ। मुख्यमंत्री ने पूछा - पैसे नकद लोगे या फिर पेटीएम से? दुकानदार ने कहा कि सर जैसे आपकी मर्जी। मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना ई-वॉलेट यानी मोबाइल फोन निकाला और झट से दुकानदार के खाते में अपने पेटीएम के खाते से पैसे डाल दिये तथा पूछा कि आपके पैसे आ गए क्या? उसी वक्त दुकानदार के मोबाइल में मैसेज आया और दुकानदार ने बताया कि सर पैसे आ गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने साथ चाय पी रहे ग्राहकों को बताया कि डैबिट कार्ड, ई-वॉलेट, पेटीएम, आधार लिंकेज, यूएसएसडी और यूएनआई पर अपने लिंकेज अपलोड करके कैशलैस लेन-देन की सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंनेे दुकानदार से कहा कि वे अन्य दुकानदारों भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना सिखाएं। यह कोई मुश्किल काम नहीं है, बस एकाग्रता से ध्यान देने की जरूरत है।     

खुल गयी Axis Bank की पोल तो ग्राहकों ने लगाए 'बैंक मैनेजर चोर है' 'मोदी से धोखा मत करो' के नारे

axis-bank-faridabad-1-n-market-loot-dalali-exposed-demonetisation

Faridabad, 6 December: कल फरीदाबाद के 1 नंबर मार्केट में स्थित एक्सिस बैंक खुलेआम नोटों की दलाली कर रहा था, बैंक में कैश मौजूद था लेकिन ग्राहकों को पैसे देने से मना कर दिया गया था, कई बैंक ग्राहकों ने बाहर आकर बताया कि अन्दर काफी मात्रा में कैश मौजूद है इसके बावजूद भी वे कह रहे हैं कि अब किसी को कैश नहीं देंगे। 

इसके बाद जब ग्राहकों के अंदर गुस्सा पैदा हो गया तो हमारे सामने ही बैंक मैनेजर चोर है, एक्सिस बैंक मुर्दाबाद, मोदी के साथ धोखा मत करो, नोटों की दलाली बंद करो के नारे लगाने शुरू कर दिया। बैंक ग्राहकों ने बताया कि ये बैंक कमीशन लेकर कालेधन को सफ़ेद कर रहा है इसलिए बैंक के आम ग्राहकों को पैसे देने से मना कर देगा है। ग्राहकों को कई कई दिन लाईन में लगने के बाद भी कैश नहीं मिल रहा है। यह नहीं बैंक में ही ATM मौजूद है लेकिन उसमें पैसे कभी  डाले जाते। 

जब बैंक के अधिकारियों ने बाहर हंगामे और नारेबाजी को देखा तो तुरंत ही ATM में कैश डाल दिया और बैंक में भी लोगों को पैसे देना शुरू कर दिया। इसका मतलब था कि बैंक में कैश मौजूद था इसके बावजूद भी ग्राहकों को पैसे देने से मना कर दिया गया था। अगर वो पैसे ग्राहकों को ना दिए जाते तो उन्हें कालेधन के चोरों को दे दिया जाता और उनसे कमीशन ले लिया जाता।

एक्सिस बैंक के लगभग सभी ब्रांच नोटों की दलाली करके कालेधन को सफ़ेद कर रहे हैं, फरीदाबाद के किसी भी ATM में पैसे नहीं डाले जाते, अगर एक्सिस बैंक वाले ATM में पैसा डाल देंगे तो नोटों की दलाली और कालेधन को सफ़ेद कैसे करेंगे, हजारों बैंक मैनेजर अपनी कई कई पीढ़ियों का इंतजाम कर रहे हैं, जमकर लूटखोरी कर रहे हैं, सरकार को जल्द ही सभी एक्सिस बैंकों पर छापेमारी करके इनका हिसाब माँगना चाहिए और इनके सभी बैंक कर्मचारियों की बैंक स्टेटमेंट देखनी चाहिए। अगर सरकार ने इस काम में देरी की तो बहुत ही अधिक मात्रा में कालेधन को सफ़ेद कर दिया जाएगा और देश का सत्यानाश हो जाएगा। 

नोटबंदी से कुछ दिन की समस्या होगी लेकिन भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी ख़त्म होंगे: राजनाथ सिंह

home-minister-rajnath-singh-speak-on-notbandi-demonetization

रेवाड़ी (हरियाणा), 16 नवंबर: केंद्र सरकार के 500 और 1000 रुपये नोट बंद करने के फैसले का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को हरियाणा के इस शहर में कहा कि इस कदम से देश की राजनीति में पवित्रता आएगी साथ ही भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी ख़त्म हो जाएंगे।  

नई दिल्ली से करीब 90 किलोमीटर दूर रेवाड़ी में उन्होंने शहीद सम्मान रैली में कहा, "नोट बंदी से कुछ समय के लिए लोगों के सामने समस्या आ सकती है, हो सकता है कि एक महीने के लिए लेकिन यह राजनीति में पवित्रता लाने में मदद करेगी।"

उन्होंने कहा, "आर्थिक असमानता की खाई कम होनी चाहिए। इसी के लिए सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए हैं। यदि किसी राजनीतिक दल ने चंदा एकत्र किया है तो उसे इसके लिए जवाबदेह होना होगा।"

उन्होंने कहा, "हम लोग वह शासन व्यवस्था देने के लिए यहां हैं, जो जनता चाहती है। भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं रहेगी। सरकार इस पर काम कर रही है और यह सरकारी तंत्र के काम पर प्रभाव डालेगा। वे भी भ्रष्ट तरीके अपनाने से परहेज करेंगे।"

केंद्रीय गृहमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में देश की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राजनाथ ने हरियाणा के मेवात जिले में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की इकाइयों के तैनात रखने की भी घोषणा की।

सुषमा स्वराज एम्स में भर्ती, मधुमेह की बिहारी से ग्रस्त

sushma-swaraj-admitted-in-aiims-due-to-diabetes

नई दिल्ली, 7 नवंबर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने कहा कि यहां उनकी अंत:स्त्राविका (एंडोक्राइनोलॉजिकल) संबंधी जांच की जाएगी। सुषमा के स्वास्थ्य की निगरानी करने वाले डाक्टरों ने आईएएनएस से कहा कि वह मधुमेह की मरीज हैं और उन्हें तत्काल अंत:स्त्राविका संबंधी जांच की जरूरत है। 

सुषमा को सोमवार शाम यहां भर्ती किया गया। मंगलवार को अंत:स्त्राविका संबंधी जांच की जाएगी। अगर जांच रिपोर्ट सामान्य आएगी तो उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। 

पिता बोले 'बेटा मैंने सल्फास की गोलियां खा ली हैं’ बेटा आराम से बोला 'कितनी खा लीं पिताजी’

hindi-news-ram-kishan-grewal

New Delhi, 3 November: पूर्व फौजी और कांग्रेसी नेता राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या पर शक जताया जा रहा है, आज उनके गाँव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन उन्होंने कई सवाल अधूरे छोड़ दिए। अब उनके बारे में कई खुलासे हो रहे हैं। उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे एक पक्के कांग्रेसी थे और कांग्रेस की टिकट पर ही वे सरपंच बने थे, एक तरह से कहें तो वे कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में थे। 

जिस दिन उन्होंने आत्महत्या की, जहर की गोलियां खाने के बाद उन्होंने अपने बेटे से बात की। उन्होंने अपने बेटे को बताया कि उन्होंने जहर की गोलियां खा ली हैं और देश के लिए अपनी जान को न्योछावर कर दिया है। 

आम तौर पर देखा जाता है कि अगर फोन पर कोई एक्सीडेंट होने की भी बात बताये तो दूसरी तरफ का आदमी दुखी हो जाता है, वह तुरंत बोलता है, ओह हो.. कैसे हुआ, कहाँ हुआ, मै अभी आता हूँ। लेकिन जब राम किशन ने अपने बेटे को जहर की गोलियां खाने की बात बतायी तो उनका बेटा नार्मल रहा। फोन पर उसे कोई टेंशन नहीं हुई। उसने अपने पिता से यह भी नहीं बोला कि पापा कहाँ हो, मेरे पापा को कोई बचाओ, मै अभी आता हूँ,  उस समय ना तो राम किशन ग्रेवाल को कोई टेंशन थी और ना ही उनके बेटे को, उन्होंने सल्फास की गोलियां खाली थीं लेकिन वे आराम से बोल रहे थे। उनका बेटा ऐसा जाहिर कर रहा था जैसे राम किशन ने सल्फास नहीं बल्कि हाजमोला की गोलियां खाई हों। 

इससे भी आश्चर्यजनक बात यह थी कि जब राम किशन ग्रेवाल बात कर रहे थे तो उनके पास और भी कोई मौजूद था जो उन्हें यह बता रहा था कि क्या बोलना है, राम किशन को जो बताया जा रहा था वे वही बोल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि कोई स्क्रिप्ट पढ़ी जा रही हो। पिता सल्फाश खा चुका था लेकिन बेटा आराम से उनकी बातें सुन रहा था, ऐसा लगता है कि इस आत्महत्या की गहरी साजिश रची गयी हो।

इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि जहर खाने के बार कौन सा बाप अपनी आवाज रिकॉर्ड करेगा और कौन सा बेटा सल्फाश जहर खाने के बाद अपने बाप के साथ फोन पर बातचीत को रिकॉर्ड करेगा, कोई था जो यह बातचीत रिकॉर्ड कर रहा था और उसे पता था कि राम किशन ग्रेवाल की मौत के बाद यह वीडियो काम आएगा। 

दिल्ली में राम किशन की आत्महत्या से केजरीवाल को मिला 'मोदी' के खिलाफ मुद्दा, देंगे 1 करोड़ रुपये

kejriwla-announced-rs-one-crore-rupees-for-ram-kisan-grewal-family

भिवानी (हरियाणा), 3 नवंबर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने की मांग को लेकर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक के परिजनों को गुरुवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। केजरीवाल को राम किशन की आत्महत्या के बाद मोदी के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा मिल गया है इसलिए उन्होंने आज पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे जसवंत की उपस्थिति में यह घोषणा की।

ग्रेवाल के अंतिम संस्कार के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, "हम राम किशन (ग्रेवाल) के परिवार को एक करोड़ रुपया दे रहे हैं। उन्हें हम एक शहीद मानते हैं।"

आप नेता ने कहा कि मंगलवार को अपने परिजनों से कहे ग्रेवाल के अंतिम शब्द यह दर्शाते हैं कि वह एक बहादुर सैनिक थे। वह देश के लिए जिए और देश के लिए ही मरे।

केजरीवाल ने कहा, "पूरा देश 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू करने के लिए लड़ता रहेगा और हम इसे लागू करने के लिए सरकार पर जोर डालेंगे।"

मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को सात घंटे के लिए हिरासत में लिया था। वह ग्रेवाल के परिवार से मिलने की कोशिश कर रहे थे।

जसवंत ने कहा कि पुलिस ने उन्हें तथा परिजनों को मारा और पुलिस थाने ले जाने से पहले उनके साथ गालीगलौच भी की। उन्होंने कहा, "पुलिस ने हमारी बात नहीं सुनी। उन्होंने हमारे साथ हाथापाई और गालीगलौच की।"

पूर्व सैनिक ग्रेवाल के बेटे जसवंत ने कहा कि सरकार को बिना कोई भी देरी किए 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू करना चाहिए ताकि जिस स्थिति से हम गुजरे हैं, उस स्थिति से कोई और न गुजरे।

ग्रेवाल की मौत पर राजनीति करने के बारे में केजरीवाल ने कहा, "हां, हम राजनीति कर रहे हैं। हम सैनिकों के अधिकारों को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं और केंद्र सरकार उन्हें धोखा देने के लिए राजनीति कर रही है।"

ये SIMI के लिए रोते हैं, ग्रेवाल के लिए रोते हैं लेकिन शहीद मंदीप सिंह के लिए नहीं रोते, क्यों?

aap-congress-cry-for-simi-and-ram-kishan-grewal-not-mandeep-singh

New Delhi, 3 November: हमारे देश की राजनीतिक भी क्या खूब है, यहाँ पर सब कुछ वोटबैंक देखकर किया जाता है, हमारे देश के कुछ नेता वोटबैंक देखकर अपना कदम उठाते हैं, हमारे देश में ऐसे ऐसे नेता हैं जो वोटबैंक देखकर SIMI आतंकियों के लिए रोने लगते हैं और आतंकियों का एनकाउंटर करने वाले सिपाहियों के मनोबल को तोड़ते हैं, यही नेता शहीद मंदीप सिंह जिन्होंने पाकिस्तान से लड़ने हुए शहादत दी थी, उनके लिए नहीं रोते क्योंकि अगर वे ऐसा करेंगे तो भारत में रहने वाले पाकिस्तान परस्त उन्हें वोट नहीं देंगे, यही नेता एक ऐसे पूर्व फौजी के लिए रोने लगते हैं जो युद्ध के मुहाने पर खड़े देश के फौजियों का मनोबल तोड़ने के लिए अचानक आत्महत्या कर लेता है। 

अगर आप ध्यान से सोचेंगे तो समझेंगे, अगर राम किशन ग्रेवाल ने केवल पांच हजार रुपये के लिए जानबूझकर आत्महत्या की है तो यह भारतीय सैनिकों के मनोबल को तोड़ने के लिए किया है, अगर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया है तो यह उन लोगों द्वारा किया गया है जो हमारे देश के सैनिकों के मनोबल को तोड़कर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। जिस व्यक्ति ने देश के सैनिकों का मनोबल तोड़कर पाकिस्तान की मदद के लिए आत्महत्या की है उसके अंतिम संस्कार में राहुल गाँधी और केजरीवाल गए लेकिन जिस शहीद मंदीप सिंह, जिन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ते हुए अपनी जान दी थी, पाकिस्तानी सैनिकों ने उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए थे, उनके अंतिम संस्कार में ना तो राहुल गाँधी गए और ना ही केजरीवाल गए। 

इससे साबित होता है कि पूर्व सैनिक को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था और कुछ नेताओं ने अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए राम किशन ग्रेवाल को बलि का बकरा बना दिया। 

यह घटना एक बड़ी साजिश मानी जा रही है और जिस तरह से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इसका सियासी फायदा लेने की कोशिश कर रही हैं उससे संदेह गहरा गया है। 
.
सवाल यह है कि जब रामकिशन अपने साथियों के साथ रक्षामंत्री से मिल कर उन्हें विज्ञप्ति देने जा रहे थे तो रास्ते में ऐसा क्या घटित हुआ कि उन्हें रास्ते में ही जहर खाना पड़ा?
.
मीडिया को भी इसकी तह तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए कि रक्षामंत्री से मिलने के लिए निकला एक व्यक्ति बिना उनसे मिले बिना अपनी बात कहे रास्ते में एकाएक क्यों जहर खाएगा क्या उसे किसी ने इसके लिए उकसाया था उसने सुसाइड नोट खुद लिखा या किसी ने लिखवाया?
.
जिस तरह से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राहुल गा़धी राममनोहर लोहिया अस्पताल में हंगामा बरपा रहे हैं और जिस तरह से आपा के कार्यकर्ता सड़क से सोशल मीडिया तक शोर मचा रहे हैं वह इशारा कर रहा है कि दाल में कुछ न कुछ काला जरूर है?
.
केजरीवाल ने तुरंत इसे मोदी की गुंडागर्दी कहा, उन्होंने इससे पहले ट्वीट भी किया ‘मोदी OROP पर देश से झूठ बोल रहे हैं, यह योजना लागू ही नहीं की गई है, अगर केन्द्र सरकार ने यह योजना लागू की होती तो पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल को खुदकुशी क्यों करनी पड़ती।'

पाकिस्तानी हीरो 'केजरीवाल' और OROP ना देने वाले कांग्रेसी राहुल गाँधी ने भिवानी में डाला डेरा

rahul-gandhi-and-arvind-kejriwal-reached-bhiwani-for-nautaki-on-orop

नई दिल्ली, 3 नवंबर: पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के हीरो बने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आत्महत्या करने वाले पूर्व फौजी राम किशन ग्रेवाल के घर पहुँच गए हैं, केजरीवाल से पहले 60 साल की सरकार में सैनिकों को OROP ना देने वाले राहुल गाँधी भी राम किशन ग्रेवाल के घर पहुँच चुके थे। 

ये दोनों नेता कल से ही OROP के बारे में हरसंभव झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, सच्चाई यह है कि मोदी सरकार पूर्व सैनिकों को OROP का लाभ दे रही है और बैंक की गलती की वजह से राम किशन को 5000 रुपये की पेंशन कम मिली। उसके बावजूद भी केजरीवाल और राहुल गाँधी झूठ फैला रहे हैं, ये दोनों नेता कह रहे हैं कि मोदी सरकार OROP दे ही नहीं रही है। 

मोदी सरकार ने OROP का लाभ दो किस्तों में देने का फैसला किया और है पहली क़िस्त के 5500 करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं, अगली क़िस्त 6 महीने बाद रिलीज होनी थी लेकिन पूर्व फौजी राम किशन ग्रेवाल 6 महीना का इन्तजार नहीं कर पाए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनके एक दोस्त पूर्व फौजी का कहना है कि राम किशन ग्रेवाल को आत्महत्या करवाया गया है या हो सकता है कि उन्हें जहर खिलाया गया हो। यह काम उन लोगों ने किया है जो लोग OROP के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं। 

राजपूताना राइफल्स के पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल (70) हरियाणा में भिावानी के बमला गांव के निवासी थे। उन्होंने मंगलवार की रात दिल्ली के एक पार्क में वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना लागू किए जाने की कथित मांग को लेकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

केजरीवाल बुधवार को ग्रेवाल के परिवार से मुलाकात के लिए लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज गए थे, जहां पूर्व सैनिक का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। हालांकि यहां केजरीवाल की पूर्व सैनिक के परिजनों से मुलाकात नहीं हो पाई थी, क्योंकि ग्रेवाल के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

केजरीवाल ने जब हिरासत में रखे गए पूर्व सैनिक के परिजनों से मुलाकात की कोशिश की तो उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया और देर रात तक आर.के. पुरम पुलिस थाने में रखा गया।

उन्हें करीब आधी रात को छोड़ा गया।

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "इतिहास खुद को दोहरा रहा है। अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस की आड़ में छिपकर गुंडागर्दी की थी। अब भाजपा सरकार दिल्ली पुलिस की आड़ में छिपकर गुंडागर्दी कर रही है।"

हर हरियाणवी को भ्रूण हत्या ना करने का प्रण लेना चाहिए: मोदी

haryana-swarn-jayanti-modi-appeal-to-not-kill-feticide-from-haryanavi

गुरुग्राम, 1 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा में भ्रूण हत्या की घटनाओं पर चिंता जाहिर की और कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार इसमें कमी लाने में सफल रही है। राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम में हरियाणा की स्थापना की स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के हर व्यक्ति को कन्या शिशु की रक्षा का वचन जरूर लेना चाहिए।

मोदी ने हरियाणा के कई जिलों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की तारीफ की।

मोदी ने कहा, "इस तरह के असाधारण राज्य में कन्या शिशु की गर्भ में हत्या नहीं होनी चाहिए। कन्या शिशु की गर्भ में हत्या को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक अभियान शुरू किया है।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "हरियाणा की बेटियों ने कई अवसरों पर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हरियाणा का हर व्यक्ति आज प्रण ले कि वह कन्या शिशु की रक्षा करेगा।"

शहीद मंदीप सिंह के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि देंगे CM खट्टर, एक को सरकारी नौकरी

cm-khattar-announced-rs-50-lakh-compensation-to-martyr-family

कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 30 अक्टूबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहीद मंदीप सिंह के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 50 लाख रूपए की घोषणा की है साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का भी वादा किया है। खट्टर ने मनदीप की हत्या को आतंकवादियों की कायरतापूर्ण कृत्य बताया।

भारतीय सेना के जवान मनदीप सिंह का रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में उनके गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद मनदीप के शव को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकियों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के माछिल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार की रात 17वीं सिख रेजिमेंट के एक जवान मनदीप शहीद हो गए। वह चंडीगढ़ से करीब 100 किमी दूर कुरुक्षेत्र जिले के अनतेहरी गांव से थे। 

सैंकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं, बच्चे शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लोगों ने मनदीप जिंदाबाद और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए।

शहीद का शव शनिवार को अंबाला लाया गया था, जिसे रविवार को परिवार के हवाले किया गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को मनदीप के परिवार से मिलकर अपना शोक प्रक ट किया। सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस भी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रहे।

शहीद मनदीप के गांव के लोगों ने उनके सम्मान में दिवाली नहीं मनाने की बात कही। अंतेहरी गांव अपने पुरुषों को सेना में भेजने के लिए जाना जाता है।

मनदीप के पिता फूल सिंह ने कहा, "हमें अपने बेटे के बलिदान पर गर्व है। पाकिस्तान को उसके अमानवीय कार्य के लिए सबक सिखाया जाना चाहिए। "

शहीद मनदीप की शादी साल 2014 में हुई थी। उनके पीछे माता-पिता और विधवा पत्नी प्रेरणा हैं, जो हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल हैं।

गमगीन प्रेरणा ने मीडिया से कहा, "हमारा सरकार को पास्तिान को खत्म करने की निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। हम अपने जवानों को इस तरह शहीद नहीं होने दे सकते। "

शहीद जवान इस बार दिवाली अपने परिवार के साथ मनाने वाला था।

भारतीय सेना ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया था। सेना ने कहा कि इसका उचित जवाब दिया जाएगा।

पत्नी ने पुलिस में की शिकायत, पति ने कर दिया मेरा रेप

faridabad-news-wife-blamed-husband-for-rape-fir-registered

Faridabad, 30 October: फरीदाबाद में रेप की एक अनोखी वारदात सामने आयी है जिसमें एक पत्नी ने अपने ही पति पर रेप का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। 

महिला शिकायतकर्ता के अनुसार 'मेरा पति अशरफी शादी के बाद से ही मुझे मारता पीटता है साथ ही तरह तरह से प्रताड़ित भी करता है, इसके अलावा वो मेरे चाल चलन पर भी ऊँगली उठाते हैं, मैंने वर्ष 2014 में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था। उसके बाद से हम दोनों एक ही घर में रहते हैं लेकिन हम दोनों के बीच में शारीरिक रिश्ते नहीं हैं। 

महिला ने बताया की इसी महीने 18 अक्टूबर को मेरे पारी ने मेरे साथ जबरजस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाए, जब मैंने विरोध किया तो मेरी सास ने कहा 'इसे जान से मार दे'।  महिला ने आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। 

खट्टर बने जनता के CM, पांच सड़कों से हटाया टोल टैक्स, लोग खुश

hindi-news-haryana-khattar-sarkar-removed-toll-tax-from-five-roads

चण्डीगढ़, 26 अक्तूबर: कहने में कोई शक नहीं है कि आजकल की सरकारें जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़तीं, कोई बिजली बिल में लूटती हैं तो कोई सर्विस टैक्स में लूटती हैं तो कोई टोल टैक्स में लूटती हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने लूटने का काम छोड़कर राम राज्य की तरफ कदम बढाए हैं, हरियाणा की खट्टर सरकार हरियाणा को टोल टैक्स मुक्त करने का मन बना लिया है, पिछले दो तीन महीनों से कई सड़कों पर टोल टैक्स समाप्त किये जा चुके हैं और आज पांच और सड़कों पर टोल टैक्स समाप्त करने का ऐलान कर दिया। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में पांच टोल प्वाइंट्स को उनके वर्तमान समझौते के समाप्त होने पर बंद करने और अंतरराज्यीय सीमाओं के निकट तीन नए टोल प्वाइंट्स स्थापित करने  के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान की गई।

बंद किए जाने वाले पांच टोल प्वाइंट्स में गुरूग्राम-पटौदी सडक़ (गुरूग्राम के पास किलोमीटर 10 पर) शामिल है जिसका टोल समझौता 12 दिसम्बर, 2017 को समाप्त हो जाएगा।

इसी प्रकार, गुरूग्राम-फारूखनगर-झज्जर सडक़(गुरूग्राम के पास  किलोमीटर 7 पर) का टोल समझौता 27 अगस्त, 2017 को पूरा हो जाएगा।

तीसरे टोल प्वाइंट नेवल-घीड़-गढ़ी बीरबल (किलोमीटर 1 और किलोमीटर 52 पर) का टोल समझौता 30 नवम्बर, 2016 को समाप्त हो जाएगा।

पेहवा-लाडवा-सहारनपुर-हरिद्वार सडक़ (कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के तीसरे गेट से पेहवा किलोमीटर 98 तक के अनुभाग) का टोल समझौता 15 नवम्बर, 2016 को समाप्त हो जाएगा।

इसके अतिरिक्त, करनाल-रम्भा-इन्द्री-लाडवा सडक़ (किलोमीटर 27 पर) का टोल समझौता 17 अक्तूबर, 2016 को समाप्त हो चुका है लेकिन समझौता 15 नवम्बर, 2016 को समाप्त होगा क्योंकि इसके पास एक महीने का विस्तार समय है।

पलवल-जेवर-अलीगढ़ सडक़, जिला महेन्द्रगढ़ में अटेली से खेड़ी सडक़ और जिला महेन्द्रगढ़ में नारनौल-कोरियावास-रामबास सडक़ से राजस्थान सीमा तक सडक़ों की मरम्मत का कार्य पूरा होने के उपरांत तीन नए टोल प्वाइंट्स स्थापित किए जाएंगे।

मायावती की राह पर चल निकले हैं फरीदाबाद के BJP नेता, रूठ रहे हैं BJP के असली कार्यकर्त्ता

faridabad-bjp-leaders-following-mayawati-way-bjp-workers-angry

चंडीगढ़: कहते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यहाँ पर मेहनत करने वालों को आगे बढ़ने का रास्ता जरूर मिलता है वहीँ मायावती के बारे में कहा जाता है कि वह पैसा लेकर टिकट और पद बाँटती हैं, लगता है फरीदाबाद के बीजेपी नेता भी मायावती के रास्ते पर चल निकले हैं क्योंकि यहाँ पर काम करने वालों की नहीं बल्कि पैसे वालों की चलती है, काम करने वाले देखते ही रह जाते हैं और आसमान से नेताओं को उतारकर उनके ऊपर बैठा दिया जाता है। 

ऐसा करके कुछ नेता तो मालामाल हो रहे हैं लेकिन फरीदाबाद में बीजेपी अपनी जमीन खोती जा रही है क्योंकि कार्यकर्ताओं का स्थानीय बीजेपी नेताओं से भरोसा खोता जा रहा है, अगर यही हाल रहा तो अगले चुनावों में प्रचार के लिए नेताओं को पुराने और भरोसेमंद बीजेपी कार्यकर्त्ता नहीं मिलेंगे और खरीदकर की कार्यकर्त्ता लाने पड़ेंगे। 

जब से पूर्व कांग्रेसी नेता जित्ते चौधरी को फरीदाबाद BYJM का जिलाअध्यक्ष बनाया गया है स्थानीय और पुराने बीजेपी कार्यकर्त्ता पार्टी से निराश हो गए हैं, उन्हें लग रहा है कि वे कितना भी मेहनत करें लेकिन फरीदाबाद में वे आगे नहीं बढ़ सकेंगे क्योंकि यहाँ पैसे वालों को पद दिया जा रहा है, यहाँ मेहनत नहीं बल्कि पैसा देखा जा रहा है। पिछले चुनावों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सरकार बनाने के लिए अपनी जी जान लगा दी, उस समय जित्ते चौधरी का कहीं अता पता नहीं था यही नहीं उनकी फोटो कांग्रेस नेताओं के साथ छपती थी लेकिन पिछले हप्ते उन्हें एकाएक BYJM का जिलाधय्क्ष बना दिया गया। 

इस घटना से फरीदाबाद में बवाल मचा है, बीजेपी कार्यकर्त्ता जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पसीना बहाया था उनके होश उड़े हुए हैं, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि यह वही पार्टी है जिसे कार्यकर्ताओं की पार्टी कहा जाता है, उनका कहना है कि फरीदाबाद के बड़े बीजेपी नेता पार्टी को कलंकित कर रहे हैं। 

कई वर्षों ने फरीदाबाद के नेता पसीना बहा रहे हैं, रैलियों में भीड़ इकठ्ठा करते हैं, रैली में आने वालों का बीमा करवाते हैं, चाय समोसे खिलाते हैं, लेकिन जित्ते ने आजतक ऐसा कोई काम नहीं किया है, हो सकता है कि उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया हो, ऐसे में उन्हें BYJM का जिलाध्यक्ष बना सभी की समझ से परे है। 

अगर बीजेपी नेता ऐसे ही मायावती के रास्ते पर चलते रहे तो अगली बार बीजेपी का कोई भी नेता वापसी नहीं कर सकेगा क्योंकि अगली बार बीजेपी सभी युवा और भरोसेमंद कार्यकर्ताओं को खो चुका होगा। 

गुड़गांव: मेट्रो स्टेशन पर महिला को चाकुओं से गोदकर मार दिया

hindi-news-gurugram-women-killed-by-knife-on-metro-station

गुड़गांव, 24 अक्टूबर: गुड़गांव के एक मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को एक महिला पर कई बार चाकू से वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। एम.जी. रोड मेट्रो स्टेशन के गलियारे में सुबह करीब 10 बजे पिंकी (22) पर 25 वर्षीय जितेंद्र ने आठ से दस बार चाकू से वार किया।

केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता मंजीत सिंह ने आईएएनएस से कहा, "यह घटना वहां हुई जहां अक्सर सीआईएसएफ कर्मी तैनात नहीं होते हैं।"

उन्होंने कहा, "आदमी को लोगों ने तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। "

सिंह के अनुसार, पिंकी और जितेंद्र, दोनों गुड़गांव के सेक्टर 18 के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार, महिला का संबंध शिलांग से और आदमी का उत्तर प्रदेश से था। पिंकी ने मानसिंह नाम के एक आदमी से शादी की थी।

AAAP वालों ने कहा 'हम चीनी सामानों का कर रहे हैं बहिष्कार’ गिफ्ट खोला तो निकला ‘मेड इन चाइना'

faridabad-news-aaap-boycotting-china-product-but-given-china-gift

Faridabad, 21 October: पार्टियाँ कितना राजनीतिक दावे करती हैं इसका आज आपको अंदाजा हो जाएगा क्योंकि कुछ लोग जो कहते हैं वे खुस उस चीज को फॉलो नही करते या कभी कभी अनजाने में ही गलती कर बैठते हैं। 

आज नयी पार्टी आपकी अपनी अधिकार पार्टी - AAAP ने गठन के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, इस दौरान पार्टी ने बताया की हमने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए चीनी सामानों के बहिष्कार का अभियान चलाया है और अगले कुछ दिनों में हम घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। 

प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने पत्रकारों को गिफ्ट देकर विदा किया लेकिन जब पत्रकारों ने घर जाकर गिफ्ट खोला तो गिफ्ट ही मेड इन चाइना निकल गया। 

अब सवाल यह उठता है कि जब पार्टी वाले खुस ही मेड इन चाइना सामान खरीदकर लोगों को गिफ्ट दे रहे हैं तो ये लोग देशवासियों ने चीनी सामानों के बहिष्कार का अनुरोध कैसे करेंगे। 

केजरीवाल और AAP के लिए बुरी खबर, भ्रष्टाचार मिटाने, लोगों का अधिकार दिलाने आ गयी एक और AAAP

aaap-convener-deshraj-singh-rana-said-party-to-fight-mcf-election

Faridabad, 21 October: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर है क्योंकि अब उनकी देखा देखी भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करने वाली एक और AAAP पार्टी पैदा हो गयी है लेकिन इस पार्टी के संयोजक देशराज सिंह रना का कहना है कि अन्य पार्टियों की तरह केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी लोगों की उम्मींदों को धोखा दिया है और पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब गयी है इसलिए उन्होने AAP के बीच में एक और A जोड़कर AAAP पार्टी बनायी है जो लोगों के अधिकारों के लिए लड़ेगी और अन्य पार्टियों से अलग बनकर दिखाएगी। 

देशराज सिंह राणा ने बताया कि उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है और वे फरीदाबाद नगर निगम चुनावों से राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करेंगे और अगर लोगों ने उन्हें वोट दिया तो शहर का मेयर उनके पार्टी से होगा और वे फरीदाबाद के विकास में चार चाँद लगा देंगे। 

उन्होंने कहा कि पूरा फरीदाबाद देख रहा है कि सभी पार्टियाँ विकास के नाम पर केवल वोट लेना चाहती हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद के खाने खिलाने में व्यस्त हो जाती हैं, विकास सभी लोगों का अधिकार है लेकिन लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है इसलिए हमने 'आपकी अपनी अधिकार पार्टी -AAAP बनाकर लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने का फैसला किया है। 

पूर्व कांग्रेसी नेता को BYJM अध्यक्ष बनाकर CM खट्टर ने मोल जी आफत, BJP कार्यकर्त्ता बहुत नाराज

jitender-jitte-appointed-byjm-president-faridabad-bjp-workers-angry

Faridabad 20 October: आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर कांग्रेसी नेता मोदी के बारे में ना जाने कैसी कैसी बातें करते हैं, पता नहीं कितनी आपत्तिजनक बातें करते हैं इसका कारण यह है कि मोदी के आने के बाद कई तरह का भ्रष्टाचार ख़त्म हो गया है जिसकी वजह से भ्रष्टाचार में डूबे कई नेताओं की भी दुकानें बंद हो गयी हैं, शायद इसलिए कांग्रेसी नेता मोदी को PM की कुर्सी पर एक भी मिनट नही देखना चाहते, ऐसे नेताओं ने सोशल मीडिया पर मोदी समर्थक दिन भर लड़ते रहते हैं, अपना दिमाग खराब करते रहते हैं लेकिन अगर ऐसे ही कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में आने के बाद कोई बड़ा पद मिल जाए तो बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिल पर क्या बीतेगी, इसका आप शायद अंदाजा ही लगा सकते हैं। 

फरीदाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं को आजकल ऐसी ही हालत से गुजरना पड़ रहा है, एक ऐसा कांग्रेसी नेता जो हमेशा मोदी और बीजेपी को कोसता रहता था, जमकर ऐसी तैसी करता था, अचानक वह BJP में शामिल हुआ और कुछ ही महीनों बाद उसे BYJM का जिलाध्यक्ष बना दिया गया और जिले के हजारों कार्यकर्ताओं को ठेंगा दिखा दिया गया। हजारों कार्यकर्त्ता पार्टी के साथ इसलिए जुड़े रहते हैं कि शायद उन्हें भी कोई बड़ा पद मिले और उनकी जिन्दगी चमक सके लेकिन अगर ऐसे ही बड़े बड़े पदों पर कांग्रेस से आये नेताओं को बिठाया जाने लगा और बीजेपी कार्यकर्ताओं को ठेंगा दिखाया जाने लगा तो हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा बगावत होना तय है। 

आने वाले समय में फरीदाबाद में ऐसा ही कुछ होने वाला है। जीतेन्द्र उर्फ़ जित्ते 6 महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें अचानक जिला अध्यक्ष बना दिया गया, जिसकी वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है।

पार्टी में बरसों से कार्य कर रहे कर्मठ, जुझारू और ईमानदार कार्यकर्ता भाजयूमों अध्यक्ष पद की दौड़ में थे लेकिन उपरी सेटिंग के चलते एक ऐसे युवा कांग्रेसी नेता को अध्यक्ष बना दिया जो 6 महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुआ था।

जिले के 20 मंडल अध्यक्ष एवं दर्जनभर पदाधिकारी सामूहिक इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं। यदि उक्त नियुक्ति को नही बदला गया तो पार्टी संगठन का पुतला जलाया जाएगा, सडक़ों पर खुलेआम धरने-प्रदर्शन होगें। नाराज युवा मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा से मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

नाम ना छापने की शर्त पर कई कार्यकर्ताओं ने फोन पर उक्त जानकारी दी और कहा कि पार्टी का जिला अध्यक्ष किसी भी काम के नहीं हैं, वे स्वयं कोई निर्णय नही ले पाते ना ही पार्टी के उच्च नेता अध्यक्ष को गंभीरता से लेते हैं। एक ऐसे युवा कांग्रेसी नेता को भाजयूमों का अध्यक्ष बना दिया जो सिर्फ और सिर्फ लाइजनींग का धंधा करता है, जिसे अपने जिले के मंडलों की भी जानकारी नही कि पार्टी के जिले में कितने मंडल हैं। राजनीति में ऐसी सैटिंगबाजी कोई नही बात नही लेकिन अनुशासित एवं कार्यकर्ता की कदर करने वाली पार्टी कहलाने वाली भारतीय जनता पार्टी में ऐसा कुछ होता है तो कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नही रह जाता है।

भाजयूमों के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव द्वारा गुडगांव में आज दोपहर बाद हुई प्रेसवार्ता में सूची जारी की गई जिसमें फरीदाबाद से जितेंद्र उर्फ जित्ते जो कल तक खेड़ी पुल के उपर लगे होर्डिंगों में तिगांव विधायक ललित नागर के खास कार्यकर्ता के रूप में चर्चित रहते थे। तिजेंद्र की नियुक्ति को लेकर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में घमासान मचा हुआ है सभी उच्च नेताओं को पानी पी पीकर कोस रहे हैं जल्द ही बहुत बडा विद्रोह होने की आशंका है?