Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

लोग करने लगे बॉबी कटारिया को याद, अगर होता आजाद तो बजा देता लूटखोर एशियन अस्पताल का बैंड, पढ़ें

asian-hospital-loot-exposed-people-remembering-bobby-kataria

फरीदाबाद: भगवान ना करे किसी के साथ ऐसा हो, लेकिन ज़रा सोचिये, अगर आपके परिवार का कोई व्यक्ति किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो, अस्पताल वाले आपसे 18 लाख लूट लें और मरीज की जान भी ना बचे, तो आपकी मदद के लिए कौन आएगा. आप मदद के लिए किसकी तरफ देखेंगे. बॉबी कटारिया ऐसा युवक था जो ऐसे मामलों की खबर मिलते ही अस्पताल में पहुँच जाता था और उनके खिलाफ कार्यवाही करवाता था, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल को उसनें इसी तरह से सीज करवाया था हालाँकि दिल्ली सरकार ने उसे फिर से चालू कर दिया.

अब ऐसा ही मामला फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में सामने आया है. फरीदाबाद स्थित एशियन हॉस्पिटल में बुखार से पीड़ित एक गर्भवती महिला की 22 दिन के इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टर इलाज के दौरान ना तो उस महिला को बचा पाए और ना ही पेट में पल रही 7 महीने की बच्ची को. मामला इतने पे नही थमा. अस्पताल वालों ने बुखार से पीड़ित महिला का 22 दिन के इलाज के दौरान 18 लाख रुपये से भी ज्यादा का बिल उसके परिजनों को थमा दिया. अब परिजन अस्पताल के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं.

बॉबी कटारिया को याद करने लगे युवक

अब लोग फिर से बॉबी कटारिया को याद कर रहे हैं लेकिन बॉबी कटारिया प्रशासन और अमीर लोगों के खिलाफ जंग में हार गया और उसे जेल में बंद कर दिया गया.

एशियन की घटना के बाद लोग फिर से बॉबी कटारिया को याद कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि अगर बॉबी कटारिया जेल के अन्दर ना होता तो वह जरूर एशियन अस्पताल में पहुँचता और उसके खिलाफ कार्यवाही करवा देता, गरीब को न्याय जरूर मिलता. कुछ लोग कह रहे हैं कि आज पूरे देश में बॉबी कटारिया जैसे समाजसेवकों की जरूरत है वरना गरीबों की मदद कौन करेगा.

bobby-kataria-real-hero

क्या है एशियन का मामला

रिपोर्ट के अनुसार नाचौली गाँव के रहने वाले सीताराम द्वारा अपनी 20 वर्षीय गर्भवती बेटी श्वेता को 13 दिसंबर को बुखार होने पर एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. तीन चार दिन के इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा महिला के पेट में मर गया है. ऑपरेशन करना पड़ेगा. डॉक्टरों ने शुरु में साढ़े तीन लाख रुपये जमा कराने को कहा. मृतक श्वेता के पिता सीताराम का आरोप है कि डॉक्टर ने रुपया जमा होने के बाद ही ऑपरेशन करने की बात कही और जब तक पैसे जमा नहीं कराए गए तब तक उसका ऑपरेशन नहीं किया.

इसके बाद इलाज के दौरान बिल बढ़ते बढ़ते 18 तक पहुँच गया लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ना तो मेरी बेटी को बचा पाए और ना ही उसके पेट में पल रहे बच्चे को.

इससे पहले गुरुग्राम के फोर्टिस ने ऐसे ही एक मामले में एक बच्चे के परिवार से 15 लाख रुपये लूटे थे, इसके बाद मेदांता अस्पताल ने भी एक बच्चे के इलाज में 16 लाख लूटे थे, दोनों मामलों में बच्चे की जान नहीं बच पाई थी. अब फरीदाबाद में लूट का तीसरा मामला आया है. देखने पर ऐसा लगता है कि अस्पतालों की लूट रोकने में हरियाणा की सरकार नकारा है.

अजय चौधरी बोले, बहुत ज्यादा ताकतवर हैं वे लोग, जिनके खिलाफ बॉबी कटारिया ने उठायी आवाज, पढ़ें

ajay-chaudhary-want-revealed-bobby-kataria-fight-with-very-powerful-people

फरीदाबाद: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया दो दिनों के लिए फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद हैं. उनकी पुलिस रिमांड भले ही ख़त्म हो चुकी है लेकिन नीमका जेल में भी उन्हें बहुत सुरक्षा के बीच रखा गया है, उनके साथ CIA के स्पेशल जवान हमेशा लगे रहते हैं, उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है, यहाँ तक कि उनके परिवार वालों से भी उन्हें नहीं मिलने दिया जा रहा है.

आज अजय चौधरी बॉबी कटारिया से मिलने के लिए नीमका जेल गए थे लेकिन उन्हें बिना बॉबी कटारिया से मिलाये लौटा दिया गया. अजय चौधरी अपने साथ बॉबी कटारिया के लिए कपडे भी लेकर गए थे लेकिन उन्हें कपडे भी नहीं दिए गए.

अजय चौधरी ने कहा कि जेल के अन्दर कैदी लोग मोबाइल से अपने अपने घरों पर बात करते हैं, ये सबको पता है, रात भर कैदियों के पास मोबाइल होते हैं लेकिन बॉबी कटारिया को मोबाइल से भी बात नहीं करने दिया जा रहा है, मैंने उनसे कहा कि एक बार मुझे मुलाक़ात करने दो, उन्हें कपडे देना है लेकिन उन्होंने मिलने नहीं दिया. बॉबी कटारिया को जेल में भी स्पेशल सेल में रखा गया है. 

उन्होंने कहा कि कोई मीडिया वाला बॉबी कटारिया की खबर नहीं दे रहा है क्योंकि बॉबी ने जिन लोगों के खिलाफ बोला है, वो बहुत ही ताकतवर लोग हैं, उनकी राजनीति में बहुत ऊपर तक पहुँच है, वे इतनी ताकतवर लोग हैं जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. उन्होंने कहा कि मैं ये बात इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि मेरे अन्दर का डर अब निकल चुका है, ज्यादा से ज्यादा वे लोग मुझे गोली मार देंगे. अब मैं अकेला घूम रहा हूँ और जेल भी अकेले ही गया था.

कौन हो सकते हैं वे ताकतवर लोग

बॉबी कटारिया का ऐसा हाल करवाने वालों का नाम इस वीडियो में मिल सकता है. ध्यान से देखें ये वीडियो. यह वीडियो कुछ दिन पहले का है जब बॉबी कटारिया ने कुछ लोगों के खिलाफ आवाज उठायी थी. इसी वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ फरीदाबाद थाने में FIR दर्ज की थी, CIA वालों ने उसे गिरफ्तार किया, 2 दिन की रिमांड ली और अब उसे नीमका जेल में बेहद टाइट सिक्यूरिटी में रखा गया है.

बॉबी कटारिया के समर्थकों के लिए बुरी खबर, फरीदाबाद कोर्ट ने नहीं दी जमानत, पढ़ें क्या है वजह

latest-news-bobby-kataria-bail-application-rejected-by-faridabad-court

फरीदाबाद: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया के समर्थकों के लिए बुरी खबर है, उन्हें फरीदाबाद कोर्ट से जमानत नहीं मिल पायी है, आज उनके वकीलों ने कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी दी जिसे जज साहब ने रिजेक्ट कर दिया. अब बॉबी कटारिया को फिर से नीमका जेल में बंद किया गया है.

आपको बता दें कि अरावली स्कूल मामले में उनपर धारा 506 के अलावा धारा 384 भी लगाई गयी थीं, जिसमें उनपर जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था. जज ने इस आरोप को सही माना और उन्हें जमानत नहीं दी.

अब अगर बॉबी कटारिया को जल्द जमानत चाहिए तो सेशन कोर्ट या हाई कोर्ट में अर्जी देनी पड़ेगी और वहां पर किसी अच्छे वकील के जरिये अपनी बात रखनी पड़ेगी. हाई कोर्ट में उन्हें निश्चित जमानत मिल जाएगी लेकिन उनके समर्थकों को कोशिश करनी पड़ेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी कटारिया ने एक वीडियो में अरावली स्कूल की प्रिंसिपल से एक बच्ची के इलाज के लिए पैसे मांगे थे, बच्ची का अरावली स्कूल की बस से पैर कट गया था, गरीब परिवार इलाज करने में असमर्थ था इसलिए बॉबी उसकी मदद के लिए आगे आ गए.

बॉबी कटारिया की आज तय थी जमानत लेकिन समर्थकों की भीड़ देखकर डर गयी पुलिस, कल आएगी अच्छी खबर

bobby-kataria-bail-confirmed-today-in-faridabad-court-but-not-done-read-why

फरीदाबाद: युवा एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष बॉबी कटारिया की आज फरीदाबाद कोर्ट में जमानत तय थी, उनके खिलाफ ऐसा कोई केस ही नहीं है जिसमें उन्हें जेल भेजा जाय, उनके ऊपर धारा 506, 386 का मामला है जिसमें जमानत निश्चित मिलनी है लेकिन आज एक वजह से उन्हें जमानत नहीं मिल पायी.

हमें जानकारी करने पर पता चला है कि पुलिस ने आज बॉबी कटारिया को फिर से रिमांड पर माँगा था लेकिन उन्हें दो दिन की पहले से ही रिमांड मिल चुकी थी, इस धारा में रिमांड पर भेजा ही नहीं जाता ऐसे में दोबारा रिमांड मिलनी नहीं थी.

इसके बाद बॉबी कटारिया को जमानत मिलनी तय थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसके लिए पुलिस ने जज को वजह बतायी कि बाहर बॉबी के हजारों समर्थक मौजूद हैं, इन्हें आज छोड़ने पर हंगामा हो सकता है, इसलिए बॉबी कटारिया को आज जमानत नहीं मिलनी चाहिए. पुलिस ने अपनी बात को साबित करने के लिए बाहर की फोटो और वीडियो भी दिखाई जिसमें उनके समर्थक बॉबी कटारिया जिंदाबाद, युवा एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखे, पुलिस वाले बार बार बॉबी कटारिया के समर्थकों के फोटो खींचकर कोर्ट में पुलिस अधिकारियों को व्हाट्सअप कर रहे थे. यही फोटो अधिकारियों ने जज साहब को दिखा दी.

इसी वजह से जज विवेक अग्रवाल ने अंत में बॉबी कटारिया को जमानत देने का फैसला सुरक्षित रख लिया. उन्होने कल फिर से बॉबी कटारिया को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है और एक दिन के लिए उन्हें नीमका जेल में भेजा है. अब कल बॉबी कटारिया को जमानत मिल सकती है लेकिन अगर कल भी उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी तो शायद जमानत का फैसला एक दो दिन और बढ़ सकता है.

ऐसा नहीं है कि बॉबी कटारिया के समर्थकों ने कोई गलत काम किया, उन्होंने वहां पहुंचकर अच्छा काम किया, लेकिन पुलिस वाले उनकी भीड़ देखकर डर गए, उन्होंने भीड़ की फोटो अन्दर बैठे जज को दिखा दी, दूसरी बात यह है कि बॉबी कटारिया केस की आवाज मोदी, खट्टर तक पहुँच चुकी है, पुलिस की वजह से सरकार की भी किरकिरी हो रही है, इसीलिए पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी को पहले से ही बॉबी को छोड़ने की सख्त हिदायत दी गयी थी. इसीलिए पुलिस ने पहले ही बॉबी को छोड़ने का कार्यक्रम तय कर रखा था. अब कल उन्हें छोड़ दिया जाएगा बशर्ते आज जैसी भीड़ ना इकठ्ठी हो.

एक बात और पता चली है, कल फरीदाबाद कोर्ट में जमानत मिलने के बाद बॉबी कटारिया को पुलिस शकुशल गुरुग्राम ले लाएगी और वहां की पुलिस को सौंपकर वापस आ जाएगी, वहां बॉबी कटारिया पर केस चल रही है जिसमें उन्हें कोर्ट में पेश क्या जाएगा, वहां की पुलिस उनपर या तो मामले को खारिज करेगी, या उसी मामले में उन्हें कोर्ट में पेश करेगी और जुर्म को साबित करेगी. उसके बाद बॉबी कटारिया या तो बाइज्जत बरी होंगे या जमानत लेनी पड़ेगी.

कल फरीदाबाद कोर्ट में होगा गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बॉबी कटारिया की किस्मत का फैसला

bobby-katariya-faridabad-police-remand-end-tomorrow-in-faridabad-court

गुरुग्राम: गुरुग्राम और एनसीआर में गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बॉबी कटारिया की किस्मत का फैसला कल फरीदाबाद की कोर्ट में होगा. बॉबी कटारिया के खिलाफ अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय ने धमकी देते का आरोप लगाया था लेकिन वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि बॉबी कटारिया ने रीमा रॉय को जान से मारने की धमकी नहीं दी थी बल्कि एक दुर्घटना पीड़ित बच्ची के इलाज के पैसे मांगे थे जिसका पैर अरावली स्कूल की बस से टकराकर कट गया था. आप भी देखें वीडियो.



इसी वीडियो के आधार पर बॉबी कटारिया के खिलाफ अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय ने धमकी देने का मामला दर्ज कराया था जो उन्होंने गरीब बच्ची निकिता के इलाज के लिए मांगे थे और स्कूल में आकर पैसे लेने की धमकी दी थी लेकिन इससे पहले की वह फरीदाबाद आ पाते, उन्हें गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करके 6 दिन के रिमांड पर ले लिया और अब वह अरावली स्कूल केस में 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं.

बॉबी कटारिया इस वक्त फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के पास दो दिन की रिमांड पर हैं. बॉबी से पूंछतांछ जारी है. कल उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा जहाँ पर उनकी किस्मत का फैसला होगा.